Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye: साल 2020 में जब से दुनिया ने कोरोना जैसे खतरनाक महामारी झेला है। तब से अक्सर लोगों के मन में कई सवाल चल रहे हैं जैसे घर बैठे पैसे कैसे कमाए, गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए, मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए, महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए, घर बैठे पैसे कैसे कमाए महिलाएं, गूगल घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
क्योंकि इस महामारी में प्रवासियों को देश विदेश में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा अभी के समय में कंपटीशन भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है।
और ऊपर से यह बढ़ती महंगाई Middle Class Family को घर चलाने में दिक्कत दे रही है। Chegg India के अनुसार वर्तमान में एक भारतीय की Average Monthly Salary 47000 रुपए है।
लेकिन जहां तक मुझे लगता है सच्चाई इसके विपरीत है क्योंकि आज के समय में एक भारतीय ₹10000 से लेकर ₹15000 के बीच की सैलरी पाने के लिए बहुत परेशानी उठा रहा है।
और यह बात मैं यूं ही नहीं कह रहा हूं आप अपने आसपास या अपनी फैमिली में ही किसी को देख लीजिए अगर उसके सरकारी नौकरी नहीं है या उनके पास कोई High Paying Skill नहीं है तो उन्हें ₹15000 तक की सैलरी वाली नौकरी पाना भी मुश्किल हो जाता है।
दोस्तों अगर आप भी Middle Class Family से आते हैं और अक्सर आपके घर में Finance की Problem होती रहती है, तो हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं यदि आप इन तरीकों पर काम करते हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में आपकी Finance Problem खत्म हो जाएगी।
दोस्तों यदि आप घर बैठे पैसे कैसे कमाए के बारे में सीखना चाहते हैं, तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। इसमें हम आपको घर बैठे पैसे कमाने के ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों के बारे में बतायेंगे। जिनकी मदद से आप आसानी से घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
तो चलिए ज्यादा समय ना लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख 2024 में घर बैठे पैसे कैसे कमाए? पर और घर बैठे पैसे कमाने का तरीका जानते हैं।
😜😜😜जरा इधर ध्यान दीजिए – दोस्तों क्या आपके पास सिर्फ मोबाइल है जिस पर आप फ्री में दिन रात गेम खेलते रहते हैं, तो आज से आपको फ्री में गेम नहीं खेलना है आप ब्लॉग पर मौजूद पैसा कमाने वाला गेम को पढ़कर आज से ही गेम खेल कर पैसे कमाना शुरू करें।
Table of Contents
2024 में घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
2024 में घर बैठे पैसे कमाने के आपको बहुत सारे तरीके मिल जायेंगे बस उनके बारे में आपको पता होना चाहिए। इन तरीकों में से कुछ तरीके ऐसे भी जिनसे पैसे कमाने के लिए आपको उनके बारे में सीखना होगा। उसके बाद आप उनकी मदद से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
यदि आप एक हाउसवाइफ या स्टूडेंट हैं, तो भी आप इन तरीकों की मदद से पैसा कमा सकते हैं और हाँ सबसे अच्छी बात आप इन कामों को बिना पैसा निवेश करके कर सकते हैं, तो है ना कितनी अच्छी बात।
👉👉👉आवश्यक सूचना: हमने इस आर्टिकल में जितने भी तरीके बताए हैं जिनकी मदद से आप भी मेरी तरह बहुत सारे लोग महीने के 50 से 80 हजार रुपए की कमाई आसानी से कर रहे हैं और यह कमाई आप भी कर सकते हैं, बस आपको इनमें से किसी एक तरीके पर लगातार 6 महीने तक कठिन परिश्रम करना है। उसके बाद आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।
घर बैठे पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?
घर बैठे कमाई करने के लिए आपको बहुत ही कम साधनों की आवश्यकता पढ़ता है। आपको जिन साधनों की आवश्यकता होंगी उसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है।
- लैपटॉप/कम्प्यूटर होना चाहिए
- लैपटॉप चलाने की स्किल होनी चाहिए
- एक अच्छा स्मार्टफोन
- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
- एक बैंक अकाउंट
यदि आपके पास ये सारी चीजें हैं, तो आप इनकी मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसे बड़ी आसानी से कमा सकते हैं और हाँ यदि इनमें से आपके पास लैपटॉप/कम्प्यूटर नहीं है, तो भी आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
संक्षिप्त जानकारी: घर बैठे पैसे कैसे कमाए
अब हम आपको नीचे संक्षिप्त जानकारी में घर बैठे पैसे कमाने के तरीके तथा उनसे होने वाली संभावित कमाई के बारे में बतायेंगे। जिनके बारे में हम नीचे आपको विस्तार से बतायेंगे।
घर बैठे पैसे कमाने के तरीके | हर महीने कमाई |
Blogging से घर बठे पैसे कमाए | ₹50,000 से ₹80,000 |
यूट्यूब से घर बैठे पैसे कमाए | ₹10,000 से ₹500,000 |
एफिलिएट मार्केटिंग से घर बैठे पैसे कमाए | ₹5,000 से ₹100,000 |
URL Short से घर पर रहकर पैसे कमाए | ₹7,000 से ₹15,000 |
कंटेंट राइटिंग करके घर बैठे पैसे कमाए | ₹9,500 से ₹30,000 |
Gromo App से घर बैठे पैसे कमाए | ₹5,000 से ₹25,000 |
Freelancing से घर बैठे पैसे कमाए | ₹15,000 से ₹55,000 |
Data Entry के द्वारा घर बैठे पैसे कमाए | ₹8,000 से ₹37,000 |
Facebook से घर बैठे पैसे कमाए | ₹16,000 से ₹45,000 |
Quora से घर बैठे पैसे कमाए | ₹7,500 से ₹18,000 |
Online Survey से घर बैठे पैसे कमाए | ₹4,500 से ₹13,000 |
ध्यान रहे हम इस लेख में इन तरीकों से होने वाली कमाई में बता रहे हैं, वो पूरी तरह से संभावित है और आपके कार्य पर निर्भर करती है। यदि आप इन तरीकों से अधिक पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको अधिक मेहनत करनी होगी।
2024 में घर बैठे पैसे कैसे कमाए के 16 ऑनलाइन तरीके
अब हम आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके तथा उनसे होने वाली कमाई के बारे में विस्तार से बतायेंगे। यदि सच में पूरी तरह से सीरियस हैं घर बैठे पैसे कमाने के लिए तो आपको इनमें से किसी भी तरीके पर लगातार 6 महीने के तक कठिन परिश्रम करना है।
इसके बाद सफलता आपके कदम चूमेंगी और ऐसा ना हो, तो मेरा नाम बदल देना, तो चलिए अब इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।
✋✋✋जरा रुकिए :- यदि आप एक स्टूडेंट या हाउसवाइफ हैं और अपनी पढ़ाई या घर के काम के साथ-साथ पैसे कमाना चाहते हैं और निवेश करने के लिए आपके पास पैसे नहीं हैं, तो आप एक बार बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? लेख को जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख में 25 ऐसे तरीके बताए हैं जिनकी मदद से आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं।
#1 – डाटा एंट्री करके घर बैठे पैसे कमाए
डाटा एंट्री घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत ही बेहतरीन और सरल तरीका है और सभी के समय में बहुत से स्टूडेंट तथा हाउसवाइफ डाटा एंट्री का जॉब करते हैं और अपनी तथा अपने परिवार को फाइनेंसियली स्ट्रांग करते हैं।
यदि आप दिन में 4 से 6 घंटे भी डाटा एंट्री का काम करते हैं, तो आप प्रतिमाह 10 से 20 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
डाटा एंट्री जॉब में आपको जानकारी मिलती है। उसे आपको एक्सेल शीट्स में अच्छे से टाइप करना होता है। ताकि कोई उस जानकारी को आसानी से समझ सके।
डाटा एंट्री जॉब में आपको निम्नलिखित काम मिल सकते हैं।
- कस्टमर का रिकॉर्ड बनाना
- Employee का सैलरी सीट बनाना
- पेज टाइपिंग का काम
- मार्केटिंग कपनियों का डाटा इक्कठा करना
यदि आपको एक्सेल का अच्छा खासा ज्ञान है, तो आप अपने जॉब के साथ-साथ डाटा एंट्री का भी काम कर सकते हैं। आपको डाटा एंट्री का काम Fiverr.com, Upwork.com, Freelancer.com आदि पर मिल जायेगा। आप इन वेबसाइट पर As A सेलर के रूप में रजिस्टर करके अपनी Gigs बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
महत्वपूर्ण प्वाइंट | जानकारी |
इसमें क्या काम करना होता है | किसी भी डाटा को चार्ट, एक्सेल आदि में अच्छे से इंटर करना |
कितना निवेश करना होगा | कुछ भी नही |
पैसे कितने समय में मिलते हैं | पहले ही दिन से |
पैसे कैसे मिलते हैं | Paypal, PayTm, बैंक खाते में |
काम करने की विधि | फ्रीलांसिंग |
प्रतिमाह कमाई | ₹15000-₹20000 (लगभग) |
Data Entry से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
अगर आप डाटा एंट्री का काम करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Fiverr, Upwork, और Freelancer जैसी वेबसाइट्स पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
इन वेबसाइट्स पर जाकर एक Seller अकाउंट बनाएं। अपने प्रोफाइल में यह लिखें कि आप क्या-क्या काम कर सकते हैं और इसके लिए कितना चार्ज करेंगे।
अपनी प्रोफाइल को सही से भरें, जैसे: अच्छी प्रोफाइल फोटो लगाएं तथा अपने काम का अनुभव और कौशल (skills) लिखें।
डाटा एंट्री में ज्यादातर काम Excel पर होता है। आप यह काम अपने लैपटॉप या मोबाइल से भी कर सकते हैं। दोस्तों अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है, तो आप Excel ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आप डाटा एंट्री नियमित और अच्छे से काम करेंगे, तो हर महीने ₹20,000 से ₹30,000 तक कमा सकते हैं।
#2 – फेसबुक से घर बैठे पैसे कमाए
आप रील्स देखने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आप इसके इस्तेमाल से पैसे भी कमा सकते है। क्योंकि वर्तमान समय में भारत काफी लोग फेसबुक की मदद से प्रतिमाह घर बैठे पैसे कमा रहे हैं।
बस इसके लिए आपको फेसबुक का इस्तेमाल सही तरीके से करना होगा। सबसे पहले आपको जिस भी विषय पर अच्छी खासी जानकारी है। उससे संबंधित एक पेज बनाएं। उसके बाद आप अपने फेसबुक पेज पर रील बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने फेसबुक पेज को यूट्यूब चैनल की तरह मोनेटाइज कर सकते है। इतना ही जब आपके आपके फेसबुक पेज पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जायेंगे तब आप स्पोंसरशिप, पेड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग आदि की भी मदद से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
यदि आप विस्तार से सीखना चाहते हैं कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए तो आप इस ब्लॉग के आर्टिकल 2024 में फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? को जरूर पढ़ें इस लेख में हमने आपको फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके बताए हैं। जिनकी मदद से आप फेसबुक से लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
महत्वपूर्ण प्वाइंट | जानकारी |
क्या करना होगा | फेसबुक पेज और ग्रुप बनाकर उस पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करना होगा |
कौन-कौन पैसे कमा सकता है | कोई भी जो काम कर सकता है |
निवेश कितना करना होगा | एक भी पैसा नही |
पैसे कमाने के तरीके | फेसबुक विज्ञापन, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसरशिप |
पैसे कैसे मिलेंगे | सीधा बैंक खाते में |
कमाई कितने दिनों में शुरू होगी | लगभग 6 महीने में |
प्रतिमाह कमाई | $500 लगभग |
फेसबुक से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
2024 में फेसबुक घर बैठे पैसे कमाने का तरीका बहुत ही आसान बन गया है, फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप फेसबुक पर अपना Professional Page Create कर लें।
अब आप अपने इस फेसबुक पेज पर नियमित रूप से Post, Reels तथा फोटो शेयर करें। एक बार जब आपका फेसबुक पेज, Facebook Page Monetization की सभी टर्म एंड कंडीशन को पूरा कर लेगा, तो उसके बाद आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जाएगा।
जिससे फेसबुक से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी, दोस्तों फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के बहुत सारे विकल्प देता है। आज के समय में आप किसी भी सोशल मीडिया की अपेक्षा फेसबुक से बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं।
यदि आप फेसबुक पर अच्छे से काम करते हैं तो आप यहां से हर महीने $500 तक बहुत ही आराम से कमा सकते हैं यह पैसा सीधा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
#3 – फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाए
फ्रीलांसिंग घर बैठे पैसे कमाने का एक तरीका है। इसमें आप दूसरों के लिए घर बैठे ऑनलाइन काम करते हैं और उसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं।
जिस तरह आप कोई ऑफलाइन काम जैसे पेंटिंग करते हैं और उसके बाद आपको पैसे मिलते हैं। ठीके इसी तरह ऑनलाइन काम करके भी पैसे मिलते हैं।
बस फ्रीलांसिंग करने के लिए आपके पास डिजिटल स्किल जैसे- डाटा एंट्री , वेब डिज़ाइनग , ग्राफ़िक डिज़ाइनग , कंटेंट राइटिंग आदि का होना जरूर है।
यदि आपको ऐसी कोई स्किल आती है, तो आप फ्रीलांसिंग की मदद से प्रतिमाह 15 से 80 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
अभी के समय में आप Fiverr.com, Upwork.com, Freelancer.com आदि वेबसाइटों पर फ्रीलांसिंग काम कर सकते हैं। वहीं यदि आप अपने काम में प्रोफेशनल हैं, तो आप इस तरह की सर्विस प्रोवाइड करने के लिए अपनी एक वेबसाइट भी बना सकते हैं।
महत्वपूर्ण बिंदू | जानकरी |
घर बैठे पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा | अपनी डिजिटल Skill को Online Sell करना होगा |
कितना पैसा लगेगा | एक भी पैसा नहीं |
किससे कर सकते हैं | मोबाइल या लैपटॉप दोनो से |
डेली की कमाई | 2000 से लेकर 3000 तक |
पैसे कैसे मिलेंगे | सीधा बैंक खाते में या PayPal के द्वारा |
फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए?
आप फ्रीलांसिंग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कोई डिजिटल Skill होना जरूरी है। फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाने के लिए आपको Fiverr.com, Upwork.com, Freelancer.com अपना एक अकाउंट बनाना होगा।
आप जब अपना अकाउंट बनाएं तो उसमें आप जो भी काम प्रोवाइड करते हैं, उसके बारे में सारी जानकारी Enter करें। आप अपने सभी Work के Gigs बनाएं, शुरुआत में आप अपने काम का चार्ज कम ही रखें, इससे आपको जल्दी क्लाइंट मिल जाएंगे।
एक बार जब आपका काम क्लाइंट को पसंद आएगा, तो वह आगे से आपसे कुछ ज्यादा पैसे में भी काम करवा लेगा, आप फ्रीलांसिंग की मदद से हर महीने ₹15000 से लेकर 80000 रुपए तक आराम से कमा सकते हैं।
#4 – कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए
यदि आपको लिखना पसंद है, तो आप अपने मोबाइल की मदद से ब्लॉगर्स के लिए कंटेंट राइटिंग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
जब आप किसी के लिए तथा किसी को समझाने के लिए कोई कंटेंट लिखते हैं, तो उसे कंटेंट राइटिंग कहा जाता है। माना लीजिए यदि मैं कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाना चाहता हूँ, तो यह आर्टिकल किसी ब्लॉगर के लिए लिखूंगा, तो वह मुझे प्रति WPP (Word Per Pay) के हिसाब से पेमेंट करेगा।
आप जितना अच्छा और बड़े आर्टिकल लिखेंगे, तो आप कंटेंट राइटिंग से उतने अधिक पैसे कमायेंगे। इसलिए अब हम आपको बताते हैं कि कंटेंट राइटिंग कहां करना है।
अभी के समय में ज्यादातर ब्लॉगर को कंटेंट राइटर की आवश्यकता होती है और आप उनकी इस आवश्यकता को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।
शुरुआत में आपको कंटेंट राइटिंग में कम पैसे मिलते हैं, लेकिन जैसे जैसे आर्टिकल लिखने में आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है बैसे-बैसे आपको अधिक पैसे मिलने लगते हैं।
महत्वपूर्ण बिंदू | जानकारी |
क्या करना होगा | ब्लॉग, वेबसाइट या क्लाइंट के लिए आर्टिकल लिखने होंगे |
किस भाषा में लिख सकते हैं | आपको जो भाषा आती है उसमें कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं। |
पैसे कमाने में कितना समय लगता है | आप पहले ही दिन से पैसे कमा सकते हैं |
पैसे कैसे मिलेंगे | सीधा बैंक खाते में या PayPal के द्वारा |
हर महीना कमाई | ₹30000 (लगभग) |
कंटेंट राइटिंग किससे कर सकते हैं | मोबाइल और लैपटॉप दोनों से कर सकते हैं |
Content Writing से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
दोस्तों अब अगर आपके मन में सवाल आ रहा है कि कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए तो मैं आपको बताता हूं, Content राइटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले लिखना आना चाहिए।
Content Writing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी ब्लॉग या वेबसाइट के मालिक से संपर्क करना होगा, और उन्हें बताना होगा कि आपको कंटेंट राइटिंग का कितने सालों का एक्सपीरियंस है और आप उनके लिए SEO Friendly Article लिख सकते हैं, जो की गूगल में टॉप पर रैंक करेगा।
इसके अलावा आप अपने द्वारा लिखे गए आर्टिकल के सैंपल भी उन्हें भेज सकते हैं, जब उन्हें आपका काम पसंद आएगा तो वे आपके मैसेज का रिप्लाई करेंगे, और जब आपको काम मिल जाए तब आप उनसे प्रति आर्टिकल या प्रति शब्द के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं।
दोस्तों इसके अलावा आप Fiverr.com, Upwork.com, Freelancer.com जैसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना कर कंटेंट राइटर का काम कर सकते हैं। इन वेबसाइट पर आपकी कंटेंट राइटर के रूप में अच्छी खासी कमाई हो सकती है।
दोस्तों आप जब भी कंटेंट राइटिंग का काम करें, तो एक बेहतर आर्टिकल लिखने की कोशिश करें, आप आर्टिकल में किसी भी प्रकार का कोई AI तथा कॉपी कंटेंट का इस्तेमाल न करें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको पेमेंट के साथ-साथ काम भी नहीं मिलेगा।
अगर आप कंटेंट राइटिंग से बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप पूरी ईमानदारी से काम करें। कंटेंट राइटिंग से आप हर महीने ₹30000 तक बहुत ही आराम से कमा सकते हैं।
#5 – Instagram Reels बनाकर घर बैठे पैसे कमाए
आज के समय में इंस्टाग्राम घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना का एक बहुत बड़ा तरीका बन गया है। क्योंकि अभी के ज्यादातर सोशल मीडिया इन्फेलुसर इंस्टाग्राम से ही आते हैं।
दुनिया इस समय शॉर्ट्स कंटेंट को बहुत ज्यादा पसंद कर रही है और आप इसका फायदा इंस्टाग्राम रील्स बनाकर उठा सकते हैं। इसकी मदद से आप घर बैठे वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
यदि आप ऐसा करते हैं, तो इंस्टाग्राम आपके लिए घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत बढ़िया प्लेटफार्म बन जायेगा।
यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ बहुत बेहतरीन ड़ालते हैं, तो वह बहुत तेजी से ग्रो करेगा और जब एक बार आपके अकाउंट पर एक लाख भी फॉलोअर्स हो जाते हैं,
तो इंस्टाग्राम की मदद से 20 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं और इतना ही नहीं यदि आप इस पर अच्छे से काम करते हैं, तो अकेले इंस्टाग्राम से महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको अपने अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करना होगा। उसके बाद उस पर रील्स , पोस्ट्स , स्टोरी आदि सब कुछ अपलोड कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण बिंदू | जानकारी |
इंस्टाग्राम से घर बैठे पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा | इंस्टाग्राम पेज बनाकर उस पर Reels अपलोड करना |
कितना निवेश होगा | कुछ भी नहीं |
पैसे कमाने के तरीके | Dropshipping, Brand Promotion, Affiliate Marketing, Logo Sponsorship आदि |
हर महीने कमाई | ₹20000 से लेकर ₹100000 तक या उससे अधिक |
कमाई कितने दिनों में शुरू होगी | 6 महीने या 1 साल आपके काम पर निर्भर |
पैसा कैसे मिलेगा | PayPal, UPI या सीधा बैंक खाते में |
Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए
Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप इंस्टाग्राम पर अपना है एक पेज बनाया, इस पेज को आपको Professional Page में Switch कर लेना होगा।
इसके बाद आपको अपने इस पेज पर नियमित रूप से Reels बनाकर अपलोड करनी होगी, दोस्तों आप एक ही Niche यानी कि Topic पर Reels बनाकर अपलोड करें।
ऐसा करने से आपकी अच्छी खासी टारगेट ऑडियंस बन जाएगी, जिसकी मदद से आप Instagram Reels के द्वारा आसानी से पैसे कमा पाएंगे।
एक बार जब आपके इंस्टाग्राम पेज पर 10000 या उससे अधिक फॉलोअर हो जाएंगे तब आपको प्रमोशन मिलना शुरू हो जाएगा, वर्तमान में सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर प्रमोशन की मदद से अच्छी खासी कमाई करते हैं।
यदि आपके इंस्टाग्राम पेज पर अच्छे खासे फॉलोअर हो जाते हैं तो आप इंस्टाग्राम रियल से हर महीने ₹30000 से लेकर 80000 रुपए तक आराम से कमा सकते हैं।
🖐🖐🖐कृपया इधर ध्यान दें – कब तक आप दूसरों की Reels देख-देखकर उन्हे पैसा कमवायेंगे कभी तो अपनी Reel बनाकर पैसे कमाए और इसमें आपकी मदद करेगा मेरे ब्लॉग पर मौजूद Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए? आर्टिकल, तो आप आज की इस आर्टिकल को Instagram Reels से पैसे कमाना शुरू करें।
#6 – Gromo App से घर बैठे पैसे कमाए
ग्रोमो एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप में आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती है। आपको बस इस ऐप पर मौजूद सर्विस को फ्री में सेल करके पैसे कमाना है।
मान लीजिए किसी व्यक्ति को AU बैंक में अपना खाता खुलवाना है और यदि आपका उसका खाता ग्रोमो ऐप की मदद से खोलते हैं, तो इसके लिए आपको 1300 रुपए का कमीशन मिलेगा।
इसी तरह आप इस ऐप की मदद से किसी का क्रेडिट कार्ड बनाते हैं, तो इसके लिए भी आपको पैसे मिलेंगे। वहीं यदि आप इस ऐप को अपनी दोस्तों के साथ शेयर करते हैं, तो आपको उसकी पहली सेल पर 100 रुपए तथा उसके कमीशन का 5% कमीशन लाइफटाइम मिलेगा।
यदि आप ग्रोमो ऐप की मदद से डेली के एक खाता और एक क्रेडिट कार्ड बनाते हैं, तो आप बड़ी आसानी से प्रतिमाह 50 से 80 हजार रुपए कमा सकते हैं। मैं खुद भी ग्रोमो ऐप की मदद से रोज 1000 रुपए कमाता हूँ।
इसे भी पढ़ें:
#7 – Blogging से घर बैठे पैसे कमाए
अगर आप किसी विषय में एक्सपर्ट है तो आप अपना ब्लॉग बनाकर उस पर आर्टिकल लिखकर इंटरनेट की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। यदि आपके पास सिर्फ और सिर्फ मोबाइल है तो भी आप उसकी मदद से ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
ब्लॉग को आप अपनी डायरी की तरह समझ सकते हैं। जिस तरह आप डायरी में अपनी जानकारी नोट करते हैं। उसी तरह आप ब्लॉग पर अपनी जानकारी शेयर करते हैं और पैसे कमाते हैं।
एक व्यक्ति ब्लॉग पर जो भी गतिविधी करता है उसे ब्लॉगिंग तथा उस व्यक्ति को ब्लॉगर कहा जाता है। देश-विदेश में बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर हैं जो सिर्फ ब्लॉगिंग करके घर बैठे आसानी से कमाई कर रहे हैं।
अभी के समय में ब्लॉगर.कॉम तथा वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने के लिए दो बहुत ही बेहतरीन ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हैं। ब्लॉगर पर सबडोमेन के साथ अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं, तो वहीं वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको 3 से 4 हजार रुपए निवेश करने होंगे।
आप नीचे बताए तरीकों को फॉलो करके अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत कर सकते हैं और घर बैठे इससे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
- सही ब्लॉगिंग Niche (टॉपिक ) का चयन करें
- अच्छा सा डोमेन नेम खरीदें
- अच्छे ब्लॉगिंग प्लेटफार्म को सेलेक्ट करें
- होस्टिंग खरीदें
- डोमेन नेम और होस्टिंग को कनेक्ट करें
- ब्लॉग आ सेटअप करें
- कीवर्ड रिसर्च करें
- SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखें
- ब्लॉग को सोशल मीडिया पर प्रमोट करें
- ब्लॉग को मोनेटाइज करें
इसके बाद आपके ब्लॉग से कमाई शुरू हो जायेगी। आप एक ब्लॉग से घर बैठे 10 से 50 हजार रुपए प्रतिमाह कमा सकते हैं। हालांकि ब्लॉग से होने वाली यह संभावित है। आप अपनी मेहनत के अनुसार इससे कम या अधिक कमाई कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण प्वाइंट | जानकारी |
Blogging कैसे शुरू करें | एक ब्लॉग बनाए, उस पर नियमित रूप से SEO Friendly और युनिक आर्टिकल पब्लिश करें |
कितना खर्च होगा | ब्लॉगर पर फ्री तथा वर्डप्रेस पर ₹3000 (लगभग) |
पैसे कितने दिन में आते हैं | लगभग 180 से 365 दिनों में |
Blogging से कितने दिनों में पैसे कमा सकते हैं | Google AdSense, Affiliate Marketing, Guest Post, Sponsor Post etc. |
हर महीने कमाई | ₹5000-₹80000 (लगभग) यह कमाई आपके काम पर निर्भर होती है। |
पैसे कैसे मिलेंगे | सीधा बैंक खाते में या Paypal की मदद |
Blogging से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक ब्लॉग बनाना होगा, Blog बनाने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस Niche पर ब्लॉगिंग करना चाहते हैं।
जब आप अपनी पसंद की Niche पर काम करेंगे, तो आप ब्लागिंग में आर्टिकल लिखते समय Bore नहीं होंगे, जिससे आप लंबे समय तक ब्लॉगिंग कर पाएंगे।
एक बार जब आप अपना ब्लोग बनाकर सेटअप कर ले, तब आप उस पर नियमित रूप से SEO Friendly और यूनिक आर्टिकल पब्लिश करें और जब आपके ब्लॉग पर 30 या उससे अधिक यूनिक आर्टिकल पब्लिश हो जाए, तब आप गूगल ऐडसेंस के लिए Apply कर सकते हैं।
मेरी राय में जब आपके ब्लॉग पर थोड़ा बहुत ट्रैफिक आने लगे तभी आप गूगल ऐडसेंस के लिए Apply करें, क्योंकि जब तक आपके Blog पर ट्रैफिक नहीं होगा, तब तक आप Google AdSense से पैसे नहीं कमा सकते हैं, फिर चाहे आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल क्यों ना मिल जाए।
एक बार जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगेगा तब आप ब्लॉगिंग से कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
🖐🖐🖐कृपया इधर ध्यान दें: दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग की Blogging Category पर जाकर ब्लॉगिंग के बारे में विस्तार से सीख सकते हैं, इसके अलावा ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए जानने के लिए आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
#8 – YouTube से घर बैठे पैसा कमाए
आज के समय में यूट्यूब के बारे में कौन नहीं जानता है और साल 2015 के बाद से इसने भारत में कितने करोड़पति दिए हैं ये भी किसी से छिपा नहीं है। इसी वजह से आज हर कोई युट्यूबर बनकर लाखों रुपए कमाना चाहता है।
आप यूट्यूब पर भी ब्लॉगिंग की तरह ही अपने पसंदीदा टॉपिक पर वीडियो बनाकर डाल सकते हैं। यूट्यूब पर मुफ्त में आपना चैनल बनाकर इस पर कार्य करके कमाई कर सकते हैं।
जब एक बार यूट्यूब मोनेटाइजेस टर्म & कंडीशन ( बड़े वीडियो पर पिछले 365 दिनों में 500 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम तथा शॉर्ट कंटेंट पर पिछले 90 दिनों में 3 मिलियन व्यूज) को पूरा कर लेते हैं, तो इससे आपकी कमाई शुरू हो जाती है। आप यूट्यूब की मदद से प्रतिमाह 20 हजार से 5 लाख तक रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
महत्वपूर्ण प्वाइंट | जानकारी |
यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ता है | यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर नियमित रूप से वीडियो अपलोड करना पड़ता है |
यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें | वीडियो अपलोड करते समय में आपको अच्छे से SEO करना है |
यूट्यूब चैनल कब मोनेटाइज होता है | पिछले 365 दिनों में 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटे वॉच टाइम पूरा होने पर |
निवेश कितना होता है | कुछ भी नहीं |
यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके | गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसर वीडियो, चैनल प्रोमोशन, ब्रांड प्रोमोशन आदि |
प्रतिमाह कमाई (लगभग) | ₹5000-₹100000 (लगभग) |
पैसे आना कब शुरु होता है | 6 से 12 महीने में या फिर इससे पहले (आपके काम पर निर्धारित है) |
पैसे कैसे मिलते हैं | सीधा बैंक खाते में |
यूट्यूब से घर बैठ पैसे कैसे कमाए
अगर आपको यूट्यूब से पैसे कमाना है तो आपको अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा, जिस पर आप Shorts तथा Long वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं।
वर्तमान में आप शॉर्ट वीडियो बनाकर यूट्यूब पर बहुत तेजी से Grow किया जा सकता है, यह शॉर्ट वीडियो आपके यूट्यूब चैनल पर Views तथा सब्सक्राइबर लाने में आपकी मदद करेंगे।
एक बार जब आपके यूट्यूब चैनल पर पिछले 365 दिनों में 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटा Watch Time पूरा हो जाएगा तब आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कर दिया जाएगा।
आप यूट्यूब से गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसर वीडियो, चैनल प्रोमोशन, ब्रांड प्रोमोशन आदि तारीको से पैसे कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:
#9 – Refer & Earn ऐप की मदद से पैसे कमाए
घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप रेफर एंड अर्न प्रोग्राम चलने वाले एक की भी मदद ले सकते हैं क्योंकि वर्तमान समय में इंटरनेट पर सैकड़ो ऐसे हैं जो अपनी डाउनलोड बढ़ाने के लिए रेफर एंड अर्न का प्रोग्राम चलते हैं।
इस प्रकार के ऐप एक सफल रेफेररल पर 500 रुपए तक देते हैं। आप ऐसे ही 8 से 10 Refer & Earn को ज्वाइन करके उनके रेफरल लिंक को सोशल मीडिया अथवा अपनी फैमिली और दोस्तों के बीच शेयर करके रेफर की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
इसके बाद जब कोई युजर आपके उस रेफरल लिंक पर क्लिक करके उस ऐप को ज्वाइन करेगा, तो उसके बाद आपको सफल रेफरल पर आपको राशि मिल जायेगी।
यहाँ पर आपको जो पैसे मिलते हैं वो उसी ऐप के अकाउंट में जाते हैं। जिन्हे आप आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
#10 – टेलीग्राम से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
टेलीग्राम एक बहुत ही बेहतरीन तुरंत संदेश भेजने वाला ऐप है। आप इसका इस्तेमाल घर बैठे पैसे कमाने के लिए कर सकते है।
इसके लिए सबसे पहले आपको टेलीग्राम पर अपना एक चैनल या ग्रुप बनाना होगा। इसके बाद आप उस पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करें। एक बार जब आपके टेलीग्राम ग्रुप या टेलीग्राम चैनल पर अच्छे खासे फॉलोवर्स हो जायेंगे।
उसके बाद आप एफिलिएट मार्केटिंग , पेड प्रमोशन , मेम्बरशिप , डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर आदि तरीकों का इस्तेमाल करके लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं।
टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए हाई क्वालिटी और युनिक कंटेंट पब्लिश करना बहुत जरूरी है। आप टेलीग्राम का इस्तेमाल करके लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं।
यदि आप टेलीग्राम से पैसे कमाने के बारे में सीखना चाहते हैं, तो आपसे कहूंगा कि आप एक बार टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए? लेख को जरूर पढ़ें।
इस लेख में आपको कई तरीके मिलेंगे। जिनकी मदद से आप टेलीग्राम से महीने 50 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।
#11 – क्वोरा से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
घर बैठे पैसे कमाने के लिए कोरा आपके लिए बहुत बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि अभी के समय में यह दुनिया की सबसे बड़ी क्वेश्चन एंड आंसर वेबसाइट है।
और आप इस पर लोगों के सवालों के जवाब देकर तथा अपने सवालों के उत्तर प्रकार पैसे कमा सकते हैं बस यहां पर आपको ऐसे सवालों के जवाब देने हैं।
जिन्हें अधिकतर लोग देखना चाहते हैं तथा आपके लोगों से ऐसे सवाल करने हैं जिनके उत्तर ज्यादातर लोग देखना चाहते हैं आपके प्रश्न और उत्तर पर जितने अधिक व्यूज आएंगे आप इसे उतने अधिक कमाई करेंगे।
यदि आपको Q&A आते हैं, तो आप क्वोरा से घर बैठे महीने के कम से कम से 15 से 20 हजार रुपए तो बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।
अभी के समय में क्वारा से पैसे कमा सकते हैं। अभी के समय में क्वारा से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, लेकिन क्वारा से पैसे कमने का ऑफिसियल तरीका क्वोरा स्पेस है।
जिस तरह आप ब्लॉग और यूट्यूब पर अपने कंटेंट पर Ads दिखाकर पैसे कमाते हैं, ठीक उसी तरह क्वोरा स्पेस पर Ads दिखाकर पैसे कमाए जानते हैं।
और इसकी सबसे अच्छी बात यह कि क्वोरा स्पेस को मोनेटाइज करने के लिए आपको किसी भी प्रकार कोई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें:
#12 – स्क्वाडस्टैक ऐप से पैसे कमाए
यदि आप घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं, तो मेरी राय में आपको अभी अपने फोन में स्क्वाडस्टैक ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
क्योंकि स्क्वाडस्टैक एक ऐसा ऐप हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे कालिंग का जॉब पा सकते हैं। इसके बाद आप प्रति कॉल 6 से 10 रुपए कमा सकते हैं।
दरअसल इस ऐप की ऐसी बहुत सारी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप है। जो घर बैठे कॉलिंग का जॉब देती हैं। क्योंकि अभी के समय में बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं, जिनका खुदका कॉल सेंटर नहीं होता है या वो अपना कॉल सेंटर खोलना नही चाहती हैं।
ऐसे में अपने कस्टमर की समस्या का समाधान करने के लिए स्क्वाडस्टैक ऐप के साथ पार्टनरशिप करती हैं। इसके बाद हम और आप जैसे लोग स्क्वाडस्टैक ऐप की मदद से कालिंग का जॉब करके उन कंपनियों के युजर से बात करते हैं और घर बैठे पैसे कमाते हैं।
इसे भी पढ़ें:
#13 – Affiliate Marketing से घर बैठे पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केट घर बैठे पैसे कमाने का आज के समय में सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है, क्योंकि इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती है। जी हां! बस आप जिस भी प्लेटफार्म पर एफिलिएट मार्केटिंग करेंगे उसपर अच्छा खासा ट्रैफिक आना चाहिए।
जैसे यदि आप एक यूट्यूबर या ब्लॉगर हैं और आपके यूट्यूब चैनल और ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है, आप अपने टॉपिक से संबंधित एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट को यहाँ पर प्रोमोट करके पैसे कमा सकते हैं।
आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं। उसके एफिलिएट लिंक को क्रिएट करके अपने सोशल मीडिया अकाउंट, ब्लॉग या यूट्यूब वीडियो आदि में Add करना है। इसके बाद आपको अपने रीडर और व्यूअर को उसे प्रोडक्ट के बारे में बताना होगा।
जब आपके रीडर और व्यूवर्स उसे प्रोडक्ट को खरीदने के लिए इच्छुक होंगे तो उसे लिंक पर क्लिक करके उसे प्रोडक्ट को खरीद लेंगे ऐसा करने से उसे प्रोडक्ट का एफिलिएट कमिशन आपको मिल जाएगा।
वर्तमान समय में कई ऐसे यूट्यूब पर और ब्लागर हैं जो एफिलिएट मार्केटिंग करके घर बैठे सालाना करोड़ों रुपए की कमाई कर रहे हैं।
आज के समय में क्लिक बैंक एक ऐसा एफिलिएट प्रोग्राम है जो एक प्रोडक्ट की सफल सीलिंग पर 200% तक का एफिलिएट कमीशन देता है। आप अभी एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करके और बहुता सारा पैसा कमाना Start करें।
महत्वपूर्ण बिंदू | जानकारी |
Affiliate Marketing में क्या करना होगा | Affiliate Program जो Join करके उसके Product को Promote करना |
Investment कितना होगा | कुछ भी नहीं |
Affiliate Link कहाँ शेयर करें | Blog, Social Media, YouTube Channel etc. |
हर महीने कमाई | ₹50,000 से ₹150,000 (लगभग) |
कमाई कितने दिनों में शुरू होगी | पहले दिन से (टैफिक के अनुसार) |
पैसे कैसे मिलेंगे | PayPal या सीधा बैंक खाते में |
Affiliate Marketing से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
आज के समय में जितने भी बड़े-बड़े यूट्यूबर, ब्लॉगर, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अगर किसी भी तरीके से सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं तो वह है एफिलिएट मार्केटिंग। जी हां मैं बिल्कुल सही कह रहा हूं, आप एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से हर महीने ₹500000 तक आराम से कमा सकते हैं, अगर आपके पास आपकी अच्छी खासी ऑडियंस है।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने में आपकी ऑडियंस आने की ट्रैफिक आपकी मदद करता है, क्योंकि जब यही आपके पास होगा तभी आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग से घर बैठे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास कोई डिजिटल एसेट होना जरूरी है, दोस्तों डिजिटल एसेट से मेरा मतलब यह है आपके पास ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया पेज मौजूद हो, इसके अलावा उस पर आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स भी होना चाहिए।
अगर आपके पास इनमें से कोई भी चीज नहीं है, तो आज ही आप इन पर काम करना शुरू कर दें, आप कोई ब्लॉग बनाकर उस पर नियमित रूप से आर्टिकल पब्लिश करें। इसके बाद धीरे-धीरे आपकी ऑडियंस बनना शुरू हो जाएगी।
एक बार जब आपकी ऑडियंस बन जाए तब आप अपनी Niche से संबंधित एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करके उसके Affiliate Link को अपने ब्लॉग में शेयर कर सकते हैं।
इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति उस Link पर क्लिक करके प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदेगा, तो उसके बदले में आपको एफिलिएट कमिशन मिलेगा। वर्तमान में एफिलिएट प्रोग्राम 8% से लेकर 200% तक का एफिलिएट कमिशन देते हैं। अगर आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस होंगे तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
#14 – मीशो ऐप से पैसे कमाए
आप मीशो ऐप की मदद घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। मीशो अपने युजर्स को पैसे कमाने के लिए रिसलिंग का ऑप्शन देता है।
जिसके जरिए आप मीशों के प्रोडक्टों को ऑनलाइन प्रोमोट करके उसमें अपना मार्जिन Add करके सेल कर सकते हैं।
इसके बाद जब भी कोई युजर आपके प्रोडक्ट लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपके द्वारा Add किया गया मार्जिन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।
और हाँ इसमें आपको ना तो ऑर्डर लेना होता है और ना ही डिलीवरी करनी होती है। आप मीशो ऐप की मदद से रिसलिंग करके प्रतिमाह 30 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: 2024 में Meesho से पैसे कैसे कमाए – फ्री में डेली ₹1500 कमाए
#15 – URL शॉर्टनर की मदद से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
यदि आप बहुत कम काम करके महीने के 15 से 20 हजार रुपए कमाना चाहते हैं वो भी अपने मोबाइल की मदद से तो आपके लिए URL शॉर्टनर का काम बहुत ही सही रहेगा।
अभी के समय में इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं। जिनकी मदद से आप किसी भी URL को शॉर्ट बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
इसमें होता यह है कि जब आप वेबसाइट की मदद से किसी URL को शॉर्ट्स करते हैं, तो उस URL में वेबसाइट एक विज्ञापन जोड़ देती है।
इसके बाद जब कोई युजर उस लिंक पर क्लिक करता है, तो Main कंटेंट से पहले उसे 10 सेकेंड का एक विज्ञापन दिखाई देता है और इसी विज्ञापन के आपको पैसे मिलते हैं।
यदि आप किसी वायरल कंटेंट के URL को शॉर्ट करके उसे अपने व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगाते हैं, तो उस बहुत सारे व्यूज आयेंगे। जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: URL Shortener से पैसे कैसे कमाए?
#16 – ऑनलाइन पेड सर्वे के द्वारा घर बैठे पैसे कैसे कमाए
आप ऑनलाइन पेड सर्वे करके घर से पैसा कमा सकते हैं, लेकिन बहुत अधिक कमाई की उम्मीद न करें। क्योंकि अधिकतर सर्वे साइटें अधिक पेमेंट की पेशकश नहीं करती हैं, और कई साइटें नकद कैश की तुलना में उपहार कार्ड अर्जित करने के लिए अधिक उपयोगी होती हैं।
कुछ अधिक लोकप्रिय सर्वेक्षण साइटों में स्वागबुक्स और सर्वे Junkie शामिल हैं। आप इन वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्वे की मदद से प्रतिमाह 10 से 20 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: सर्वे करके पैसे कैसे कमाए?
घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (ऑफलाइन तरीके)
इस आर्टिकल में अभी तक हमने घर बैठे पैसे कैसे कमाए के 16 ऑनलाइन तरीकों के बारे में बताया है अब हम आपको कुछ ऐसे भी तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप ऑफलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि वर्तमान समय में बहुत से ऐसे व्यक्ति और महिलाएं हैं जिनको तकनीकी का इतना ज्यादा ज्ञान नहीं है जिसके कारण वह ऑनलाइन पैसे नहीं कमा सकते हैं मेरे द्वारा इन ऑफलाइन तरीकों की मदद से वह घर बैठे कमाई सकते हैं।
#17 – Etsy पर सामना सेल करके पैसे कमाए
क्या आपको लकड़ी का काम, आभूषण बनाने, कढ़ाई या मिट्टी के बर्तन बनाने का शौक है? तो आप अपने द्वारा बनाये गये प्रोडक्ट को Etsy वेबसाइट पर बेच सकते हैं।
क्योंकि यह अभी के समय में घरेलू सामान, कला और नैकनैक बेचने वाले कारीगरों के लिए पसंदीदा साइट है।
Etsy के अनुसार, कंपनी के पास 95 मिलियन Active खरीदार हैं, और 2022 में माल की बिक्री में $13 बिलियन से अधिक की कमाई की। यदि आप एक अच्छे शिल्पकार हैं, तो आप आसानी घर बैठे 30 से 40 हजार की कमाई कर सकते हैं।
#18 – ब्यूटी पार्लर खोलकर घर बैठे पैसे कैसे कमाए
यदि आप एक महिला या लड़की हैं और अपने पैरों पर खड़ी होना चाहिए हैं, तो अपना खुद का एक ब्यूटी पार्लर ओपन कर सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकती हैं और यह बात तो आपके अच्छे से पता होगी कि लड़कियां कितना अधिक मैकअप करती हैं। जिसका फायदा आप ब्यूटी पार्लर खोलकर उठा सकती हैं।
बस ब्यूटी पार्लर खोलने से पहले आपको थोड़ा बहुत इसके बारे में सीखना होगा। इसके बाद आप भी इससे महीने के 30 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं। इसके बारे में और अधिक विस्तार से जानने के लिए आप एक बार नीचे दिए गये वीडियो को जरूर देखें।
#19 – घर पर कोचिंग पढ़ाकर पैसे कमाए
यदि आप एक टीचर हैं या आपको पढ़ाना अच्छा लगता हैं, तो आप घर पर बच्चों को कोचिंग पढ़ाकर प्रतिमाह 20 से 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट की भी आवश्यकता नहीं होगी।
वर्तमान समय में अच्छे अंक लाने के लिए ज्यादातर सभी बच्चे कोचिंग सेंटर में जाकर पढ़ाई करते हैं यदि आप एक अच्छे टीचर हैं तो आप के पास बहुत सारे बच्चे पढ़ने आएंगे जिससे आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी।
आप विश्वास नही करेंगे मेरा दोस्त कोचिंग पढ़ाकर महीने के 50 से 60 हजार रुपए बड़ी आसानी से कमाता है क्योंकि वह कम्पटीशन की कोचिंग पढ़ता है। वर्तमान समय में ज्यादातर बच्चे कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं।
एक-एक कंपटीशन क्लास की फीस 500 से 1000 रुपए प्रतिमाह होती है। इस हिसाब से आप 50 बच्चों में भी प्रतिमाह 40 से 50 रुपए कमा सकते हैं।
#20 – मछली पालन करके पैसे कमाए
यदि आप घर बैठे बहुत अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए मछली पालन का काम बहुत ही बेहतरीन रहेगा और मैं यह बात आपसे अपने पूरे अनुभव के साथ कह रहा हूँ।
और मुझे यह अनुभव मेरे दोस्त से आया है। जिसका नाम सुहेल है। सुहेल मछली पालन का बिजनेस पिछले कई सालों से कर रहा है और सालना लगभग 5 से 7 लाख रुपए का प्रोफिट कमाता है।
यदि आप मछली पालन का बिजनेस करना चाहते हैं, तो इसमें राज्य सरकार आपकी मदद करेगी और मछली पालन में आपको सब्सिडी देगी। आप मछली पालन से लेकर उससे होने वाली कमाई के बारे में नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं।
👉👉👉कृपया ध्यान दें – हमने यहाँ पर आपको घर बैठे पैसे कमाने के 20 ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके बताये हैं। जिनकी मदद से आप महीने के हजारों से लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं। चूंकि आपने यहाँ तक लेख को पढ़ने में इतनी मेहनत की है, तो आपको इसके फायदों के बारे में भी जान लेना बहुत जरूर है, तो चलिए जानते हैं। इनके बारे में।
मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों आज का समय में ऐसे बहुत सारे काम मौजूद हैं जिन्हें आप अपने घर बैठे मोबाइल की मदद से कर सकते हैं। यदि आप मोबाइल की मदद से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं।
तो इसके लिए आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं, अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और भी इसके अलावा बहुत सारे काम है जिन्हें आप अपने मोबाइल से करके पैसे कमा सकते हैं।
मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में और अधिक विस्तार से जानने के लिए आप मेरे ब्लॉग पर मौजूद मोबाइल से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल को एक बार जरूर पढ़ें। जिसमें हमने मोबाइल से पैसे कमाने के 21 तारीकों को के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है, जो मोबाइल से पैसे कमाने में आपकी मदद करेंगे।
घर बैठे पैसे कमाने के फायदे
घर बैठे पैसे कमाने के कई फायदे होते हैं, जिनमें से कुछ बारे में हमने आपको नीचे बताया है।
- जब आप घर बैठे खुद का कार्य करके पैसे कमाते हैं तो ऐसे में आपसे कोई सवाल जवाब नहीं करता है। यानी कि इस स्थिति में आप खुद के बॉस बन जाते हैं।
- यदि प्रतिमाह लाखों की कमाई करने का आपका सपना है तो आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए क्योंकि ऑनलाइन पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं होती है।
- आप बहुत कम निवेश करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
- आप पार्ट टाइम या फुल टाइम किसी भी प्रकार से ऑनलाइन पैसे काम सकते हैं।
- जब आप घर रहकर पैसे कमाते हैं, तो आपके पास अधिक समय होता है। इसलिए आप एक साथ कई और भी काम कर सकते हैं।
- जब आप घर बैठे काम करते हैं, तो आप पूरी तरह से आजाद होते हैं यानि आप जब चाहें तब ब्रेक ले सकते हैं।
- सबसे बड़ा फायदा आप अपने परिवार के पास रहकर पैसे कमाते हैं।
ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:
- Gromo App से पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Quora से पैसे कैसे कमाए?
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp चैनल से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कैसे कमाए?
- Navi App से पैसे कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 500 रुपए कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 1000 रुपए कैसे कमाए?
- गाना सुनकर पैसा कमाने वाला ऐप
- बबल शूटर पैसा कमाने वाला गेम
- Ludo से पैसे कैसे कमाए?
- Ads देखकर पैसे कैसे कमाए?
निष्कर्ष – Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
आज के इस लेख घर बैठे पैसे कैसे कमाए में हमने आपको 20 ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके बताए हैं। जिनकी मदद से आप घर बैठे आसानी लाखों रुपए महीने कमा सकते हैं।
आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आप इनमें से किस तरीके से घर बैठे जिससे हम उसमें आपकी थोड़ी बहुत मदद कर सकें।
मुझे पूरी उम्मीद है कि आज का लेख घर बैठे पैसे कैसे कमाए? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को आपने मित्रों के साथ शेयर करें ताकि वो भी घर बैठे पैसे कमा सकें।
और सबसे अंत में महत्वपूर्ण बात अभी के समय में पैसा कमाना बहुत जरूरी है, तो यादि आप ब्लॉगिंग तथा यूट्यूब में से किसी भी तरीके पर लगातार 6 महीने तक कठिन परिश्रम करने से आपकी कमाई शुरू हो सकती है।
FAQ – Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
घर बैठे पैसे कमाने से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले Q&A निम्नलिखित हैं।
Q1 – महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
महिलाएं घर बैठे पैसे कमाने के लिए ब्यूटी पार्लर, जनरल स्टोर आदि का बिजनेस करके पैसे कमा सकती हैं। इसके अलावा यदि उन्हे टेक्नोलॉजी का ज्ञान है, तो वे घर बैठे ऑनलाइन पैसे भी कमा सकती हैं।
Q2 – मैं घर बैठे प्रतिमाह कितने रुपए कमा सकता हूँ?
घर बैठे पैसे कमाने की कोई लिमिट नही है। बस आप जैसी मेहनत करते हैं बैसे पैसे कमायेंगे।
Q3 – घर बैठे पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?
यदि आप बिना अपना चेहरा दिखाकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो ब्लॉगिंग घर बैठे पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। ब्लॉगिंग करके आप प्रतिमाह 30000 से ₹50000 की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
Q4 – क्या घर बैठे पैसे कमाने के लिए इंटरनेट जरूरी है?
यदि आप घर बैठे ऑनलाइन तरीकों की मदद से पैसे कमाते हैं, तो आपको इंटरनेट की आवश्यकता होगी, लेकिन यदि आप ऑफलाइन तरीकों की मदद से पैसे कमाते हैं, तो आपको इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होगी।
Q5 – क्या घर बैठे पैसे कमाने के लिए निवेश जरूरी है?
घर बैठे पैसे कमाने के लिए हमने जो तरीके आपको बताये हैं उनमें से मात्र 10% तरीकों में आपको निवेश की आवश्यकता होगी।
google ghar baithe paise kaise kamaye
घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल, डाटा डाटा, एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इन तरीकों की मदद से हर महीने ₹50000 तक आराम से कमा सकते हैं।
ghar baithe paise kaise kamaye mobile se
यदि आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने चाहते हैं, तो आप ब्लॉगिंग करते हैं या फिर पैसा कमाने वाला गेम और पैसा कमाने वाला एप से पैसे का सकते हैं।
गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
गांव में घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप ऑनलाइन ब्लॉगिंग, कंटेंट राइटिंग, यूट्यूब चैनल फ्रीलांसिंग, रेसलिंग बिजनेस का काम करके पैसे कमा सकते हैं वहीं ऑफलाइन पैसे कमाने के लिए आप पानी पुरी, चाय की टपरी, मछली पालन, ब्यूटी पार्लर आदि बहुत सारे काम करके भी पैसे कमा सकते हैं। गांव में पैसे कमाने के लिए विस्तार से जानने के लिए आप गांव में पैसे कैसे कमाए?
Disclaimer – दोस्तों इस लेख में उल्लेखित कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।