Squadstack App क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए – कॉल करके डेली ₹500 कमाए

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Squadstack App से पैसे कैसे कमाए: आप रात दिन अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर बात करते रहते हैं और आपको क्या मिलता है बाबा जी का ठुल्लू, लेकिन यह सोचकर आप चिंता बिल्कुल भी ना करें।

क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में बताने वाले हैं जिस की मदद से आप Telecalling का Job करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं

हम जिस App के बारे में आपको बताने वाले हैं उसका नाम Squadstack है। इस ऐप की मदद से आप ₹10000 प्रति महीने बड़े आराम से कमा सकते हैं। 

Squadstack App क्या है और पैसे कैसे कमाए - कॉल करके डेली ₹500 कमाए
Squadstack App क्या है और पैसे कैसे कमाए – कॉल करके डेली ₹500 कमाए

भले शायद आप इस ऐप का नाम पहली बार सुन रहे हों, लेकिन इस ऐप के बारे में आज के समय में हर कोई जानता है।

इस ऐप की मदद से आप घर बैठे दूसरी कंपनियों के Customer केयर का जॉब कर सकते हैं। 

अब यदि आप चाहते हैं कि सिर्फ मोबाइल का इस्तेमाल करके 2024 में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए जाएं, तो आपको एक बार Squadstack App का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

फ्री में रील्स देखना बंद करें: क्या आपको रील्स देखना पसंद है, तो उसे आज की देखना बंद कर दें क्योंकि इससे आपका समय और पैसा दोनों चीजें वर्बाद होती हैं, लेकिन इसके वाबजूद भी आपको रील्स देखना देखना है, तो आप वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप पर रील्स देखकर पैसे कमाए।

आपको नहीं पता है कि Squadstack App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस लेख में हम आपको Squadstack के बारे विस्तार से बताने वाले हैं।

Table of Contents

Squadstack App क्या है?

SquadStack App
SquadStack App

Squadstack एक रियल पैसा कमाने वाला ऐप है। जिसकी मदद से आप घर बैठे कॉलिंग का जॉब करके पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप पर आपको प्रत्येक कॉल पर ₹10 से ₹12 तक मिलते हैं। 

इस पर आपको Customer का मोबाइल नंबर पर दिया जाता है। जिस पर कॉल करके आपको उन्हें कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में जानकारी प्रदान करना है। जिसके लिए Squadstack आपको पैसे देता है।

आप दिन में जितने अधिक कस्टमर से कॉल करेंगे आप उतने अधिक पैसे कमाएंगे। इस ऐप की मदद से आप जॉब करके प्रति महीने 18000 रुपए से ₹20000 तक बड़े आराम से कमा सकते हैं।

आपको किस कस्टमर को किस कंपनी या सर्विस के बारे में बताना है, उसकी सारी जानकारी आपको Squadstack App पहले ही दे देगा।

Quick Overview: Squadstack App Se Paise Kaise Kamaye

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
ऐप का नामSquadstack Apps
ऐप का साइज़23MB
ऐप कितनी बार डाउनलोड हुआ10+ लाख
ऐप की रेटिंग4 out of 5
निवेश कितना होगाएक भी पैसा नहीं
डेली की कमाई₹500-₹700
कमाई शुरू होने में कितना समय लगता हैपहले दिन से कमाई शुरु हो जाती है
पैसे किस माध्यम से मिलेंगेबैंक खाता
क्या ऐप सुरक्षित है100 फीसदी
ऐप को डाउनलोड करेंगूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें

Squadstack App कैसे काम करता है?

Squadstack App रियल पैसा कमाने वाला ऐप है, जो ऐसी कंपनियों के साथ मिलकर काम करता है जिनका खुद का कॉल सेंटर नहीं होता है या कॉल सेंटर बनाने के लिए उनके पास बजट नहीं होता है।

इसके बावजूद वह अपने कस्टमर को अच्छा प्रोडक्ट और सर्विस प्रदान करना चाहती है। इसीलिए जब भी उनके पास किसी कस्टमर की कोई Enquiry आती है, तो वह उन्हें Squadstack App के पास भेज देती हैं।

उसके बाद हमारे और आप जैसे लोग घर बैठे Squadstack App की मदद से इन कंपनियों के Customer Care का काम करते हैं। उसके बदले में हमें और आपको प्रति कॉल पर ₹10 से ₹15 के हिसाब से मिलते हैं।

Squadstack App को डाउनलोड कैसे करें?

Squadstack App को आप बहुत ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 

इसके अलावा आप नीचे दिए गए बटन Download Squadstack App बटन क्लिक करके भी इस ऐप को डाउनलोड करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

वर्तमान में यह Squadstack App एंड्राइड यूजर के लिए मौजूद है, इसे अभी आईफोन के लिए उपलब्ध नहीं किया गया है।

Squadstack App पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं?

Squadstack App पर Calling का Job करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप पर अपना Account बनाना होगा। 

Squadstack App पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं इसके बारे में हमने पूरी जानकारी नीचे प्रदान की है, यदि आप इस App का इस्तेमाल करके पैसे कमाने के लिए इच्छुक है, तो नीचे बताई गई प्रोसेस को Follow करके अपना Account बना सकते हैं।

#1 – ऐप को Open करके Get Started पर क्लिक करें

नीचे दी गई इमेज को देखें, जब आप पहली बार इस ऐप को डाउनलोड करके ओपन करेंगे। तब आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस देखने को मिलेगा।

Squadstack app join

आपको अपना अकाउंट बनाने के लिए सर्वप्रथम Get Started पर क्लिक करना होगा।

#2 – मोबाइल नंबर Enter करें 

जब आप Get Started पर क्लिक करेंगे तो आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, जिसे Enter करके Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#3 – OTP दर्ज करें 

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों की ओटीपी आएगी, आपका मोबाइल नंबर पर यह ओटीपी Squadstack App की तरफ से भेजी जाएगी। 

Squadstack app join 1

आपको इस ओटीपी को Enter करके Verify ऑप्शन पर Click कर देना है। इतना करते ही Squadstack App पर आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बंद कर तैयार हो जाता है। 

इसके बाद आप इस ऐप पर Tele calling जॉब के लिए Apply कर सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

Squadstack App से घर बैठे Tele calling जॉब कैसे करें? (Squadstack Work from Home)

Squadstack App पर अकाउंट बनाने के बाद अब बात आती है कि इस पर टेली कॉलिंग का जॉब करके पैसे कैसे कमाए जाए।

तो उसकी भी चिंता आप बिल्कुल भी ना करें क्योंकि इसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताने वाले हैं। 

#1 – Squadstack App को Open करके Introduction को समझे

Squadstack App पर Tele calling का जॉब करके पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित 4 स्टेप्स को पूरा करना होगा।

  • Introduction to Squadstack 
  • Create your profiles
  • Speech Assessment 
  • Training

Squadstack ऐप पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक छोटा सा वीडियो Introduction देखना होगा इसे देखे बिना आप आगे की Steps को पूरा नहीं कर सकते हैं।

#2 – Create your profiles (अपना अकाउंट बनाएं)

एक बार वीडियो Introduction पूरे होने के बाद आपको अपना प्रोफाइल बनाना होगा। 

Squadstack app join 2

आपको अपनी प्रोफाइल में बेसिक जानकारी जैसे नाम Gender, DOB आदि जानकारी को सही-सही भरना है।

#3 – Speech Assessment को पूरा करें 

एक बार अच्छे से प्रोफाइल बनाने के बाद आपको Squadstack ऐप पर Speech Assessment को पूरा करना होगा।

इसके लिए आपको अपनी आवाज को 8 मिनट तक रिकॉर्ड करके सबमिट करना होगा। आपको अपनी आवाज इस अंदाज में रिकॉर्ड करनी है जिस अंदाज में कस्टमर केयर वाले आपसे बात करते हैं।

चलिए इसे आपको हम अपना उदाहरण देकर समझते हैं।

  • नमस्कार सर, मैं Upstox से Ashish Kumar बात कर रहा हूं, मैं आपकी किस प्रकार से मदद कर सकता हूं।
  • Good Evening सर मैं Ashish Kumar किस प्रकार से आपकी मदद कर सकता हूं।

आप अपनी Voice को रिकॉर्ड करने के बाद उसे दो-तीन बार सुनाएं। जब आपको आपकी Voice सुनने में अच्छी लगे तभी Term & Conditions को Accept करके नीचे दिए गए Next बटन पर क्लिक करें। 

यदि आपको आपकी Voice अच्छी नहीं लग रही है, तो आप उसे दोबारा से फिर रिकॉर्ड करें। Next पर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ बेसिक प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके उत्तर आपको बोलकर ही देने हैं। 

इतना करने के बाद आपका Speech Assessment पूरा हो जाएगा, जो की Verify होने के लिए Under Review में चला जाएगा। 

आपकी Voice Verify होने के बाद इस Section पर Passed का Marks लग जाएगा।

#4 – अब Training को पूरा करें 

जब एक बार आपका Speech Assessment का Selection Passed हो जाएगा तब आपको इस ऐप पर Training को Complete करना होगा।

ध्यान रहे आप ट्रेनिंग को तभी पूरा कर सकते हैं जब आपका Speech Assessment का Selection Passed हो जाएगा।

इस Training मैं आपको सिखाया जाएगा कि आप इस ऐप की मदद से Telecalling का काम कैसे करेंगे।

आपको कस्टमर से किस तरीके से बात करनी है। आपकी जो भी ट्रेनिंग होगी वह पूरी तरीके से फ्री होगी। इसके लिए आपको एक भी पैसा नहीं देना होगा।

इसे भी पढ़ें:

#5 – घर बैठे Telecalling का जॉब करें 

एक बार जब अच्छे से आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी तो आप इस ऐप पर टेली कॉलिंग का जॉब करके पैसे कमाना शुरू कर देंगे।

आपको किस व्यक्ति से किस प्रकार की बात करनी है उसकी सारी जानकारी आपको इसी ऐप पर उपलब्ध करा दी जाएगी। 

आपको जिस भी व्यक्ति से बात करनी होती है उस Call को पूरा करने के लिए आपको जितने पैसे मिलेंगे, वह पहले ही दिखा दिए जाते हैं।

इससे आपको कॉल करने से पहले ही पता चल जाता है कि इस Call पर आपको कितने पैसे मिलेंगे। आपको कस्टमर से क्या बात करनी है इसकी आपको स्क्रिप्ट मिल जाएगी

एक बार आप स्क्रिप्ट में लिखी गई बातें कस्टमर को अच्छे से समझा कर कॉल खत्म कर लेते हैं, तो उस Calling Task Amount आपके Squadstack App के वॉलेट में Add हो जाता है।

जहां से आप जब चाहे तब अपने पैसों को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Squadstack App से कितना पैसा कमा सकते हैं?

Squadstack App से पैसा कमाना आपके हाथ में है आप इस पर जितना अधिक समय काम करेंगे आप उतना अधिक पैसा कमाएंगे। 

मान लीजिए आप इस ऐप पर 4 घंटे प्रतिदिन काम करते हैं तो आपको हर महीने 14400 रुपए मिलेंगे। इस ऐप पर काम करके आप कितने घंटे में कितने रुपए प्रति महीने कमाएंगे। उसकी सारणी मैंने नीचे आपको प्रदान की है जिसे आप एक बार देख सकते हैं।

प्रति दिन कितने घंटे कामप्रतिमाह कमाई
1 घंटा₹3,600
2 घंटा₹7,200
3 घंटा₹10,800
4 घंटा₹14,400
5 घंटा₹18,000
6 घंटा₹21,600
7 घंटा₹25,200
8 घंटा₹28,800
9 घंटा₹32,400
10 घंटा₹36,000

Squadstack App पर Telecalling जॉब करने के फायदे क्या हैं?

Squadstack App पर Telecalling जॉब करने के आपको बहुत सारे फायदे देखने को मिलेंगे, जो कि नीचे दिए गए हैं। 

  • आप इस पर कभी भी कहीं से भी काम कर सकते हैं। 
  • इस पर काम करने की आपकी पूरी आजादी होती है, इसका कोई मैनेजर नहीं है। 
  • इस पर आपको सर्वश्रेष्ठ सलाहकार मिल जाते हैं जो आपको आगे बढ़ाने सीखने और आपका सर्वश्रेष्ठ Version बनाने में आपकी मदद करते हैं।
  • आपके पास जब समय हो तब इस पर काम कर सकते हैं। 
  • इस पर पैसे बैंक में ट्रांसफर करने की कोई लिमिट नहीं है। 
  • आप 24*7 घंटे कभी भी अपना पेमेंट बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • यदि आप इस पर अधिक काम करते हैं, तो आपको उसका बोनस मिलता है जिसे आप लीडर बोर्ड में देख सकते हैं।
  • आपके काम के आधार पर इस पर आपके जीवन साथी तथा दो बच्चों और आपको ₹200000 का हेल्थ बीमा भी प्रदान किया जाता है।

Squadstack App से पैसे कमाने की यूट्यूब वीडियो गाइड

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

निष्कर्ष – Squadstack App से पैसे कैसे कमाए

आज के इस लेख Squadstack App Se Paise Kaise Kamaye में हमने आपको Squadstack App तथा उससे पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। 

मेरा मानना है कि यह आपके लिए एक अच्छा पैसा कमाने वाला ऐप साबित हो सकता है। जिसकी मदद से आप टेली कॉलिंग का जब घर बैठे करके पैसे कमा सकते हैं। 

यदि आज का लेख आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, ताकि वह भी टेलीकॉलिंग का जॉब करके घर बैठे पैसे कमा सकें। 

और किसी पैसा कमाने वाले ऐप के बारे में जानकारी पाने के लिए आप इस ब्लॉग पर बने रहे हैं कि हम इस ब्लॉग पर पैसे कमाने से संबंधित ही आर्टिकल पब्लिश करते हैं।

FAQ – SquadStack App Kya Hai 

Squadstack App से पैसे कमाने से संबंधित अक्सर लोग गूगल पर नीचे दिए गए प्रश्नों को सर्च करते हैं यदि आपका भी कोई प्रश्न है तो आप यहां से अपना उत्तर का सकते हैं। 

Q1 – Squadstack App के पार्टनर ब्रांड कौन-कौन से हैं? 

वर्तमान समय में Squadstack App के पार्टनर ब्रांड Upstox, Delhivery, Classplus, Razorpay हैं ।

Q2 – मैं Squadstack App से प्रतिमाह कितने रुपए कमा सकता हूं?

यदि आप Squadstack App पर चार घंटे काम करते हैं, तो आप प्रतिमाह 14400 रुपए तथा यदि आप 8 घंटे काम करते हैं, तो आप इस ऐप की मदद से 28800 रुपए प्रतिमाह कमा सकते हैं।

Q3 – Squadstack App पर टेली कॉलर कितने प्रकार के होते हैं? 

Squadstack App पर टेलीकॉलर दो प्रकार के होते हैं। पहला ऑन डिमांड कॉलर्स तथा दूसरा डेडीकेटेड कॉलर्स।

Q4 – Squadstack App का कस्टमर केयर क्या है? 

Squadstack App पर संपर्क करने के लिए आपको support.partners@squadstack.com पर ईमेल करना होगा।

Q5 – Squadstack App Real or Fake

Squadstack App 100% रियल ऐप है जिस पर वर्क फ्रॉम होम टेलीकॉलिंग का जॉब मिलता है।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment