2025 में Blog Kaise Banaye – रोजाना ₹3,500 तक कमाए

Blog Kaise Banaye: आज के समय में बहुत से लोग घर बैठे Online पैसा कमाना चाहते हैं। जिसके कारण वे गूगल में सर्च करते रहते हैं कि Blog कैसे बनाए? Blogging से पैसे कैसे कमाए? YouTube से पैसे कैसे कमाए और भी बहुत कुछ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ऐसा ही करते हैं, तो आप बिल्कुल सही लेख पर हैं क्योंकि आज इस लेख में हम ब्लॉग बनाने से लेकर ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए तक सारा Cover करने वाले हैं। आप बस इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें।

अभी के समय में Online पैसे कमाने के दो बहुत ही बेहतरीन और पॉपुलर तरीके हैं। पहला Blogging और दूसरा YouTube। आप गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेकर इनसे पैसे कमा सकते हैं।

आप अपना ब्लॉग बनाकर अपना ज्ञान लोगों के बीच इंटरनेट पर शेयर करके पैसा और इज्जत कमा सकते हैं। बस आपके पास कोई अच्छा Content Idea होना चाहिए।

वैसे तो एक ब्लॉग बनाना और उस ब्लॉग से पैसे कमाने का प्रोसेस बहुत लम्बा होता है जिसमें कुछ इनवेस्टमेंट के साथ समय भी लगता है ये सबसे छोटा और आसान तरीका है जिसे आप मुश्किल से आधा घण्टे से भी कम समय में अपना खुद का Earning ब्लॉग बना सकते है।

तो अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाए और पैसे कैसे कमाए के तरीके जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढे इसमें हम बिस्तार से जानकारी देगे तो चलिए जानते है इसके बारे में

Table of Contents

ब्लॉग क्या होता है?

2025 में Blog Kaise Banaye - रोजाना ₹3,500 तक कमाए
2025 में Blog Kaise Banaye – रोजाना ₹3,500 तक कमाए

ब्लॉग बनाना से पहले आपको उसके बारे में जान लेना बहुत बेहतर रहेगा। ब्लॉग को आप एक डायरी समझ सकते हैं। बस इस डायरी और आपके पास मौजूद डायरी में फर्क सिर्फ इतना होता है।

कि यह एक ऑनलाइन डायरी होती है और आपके मौजूद ऑफलाइन डायरी होती है। जिसे  लोगों अपना ज्ञान, विचार, अनुभव और राय को इंटरनेट की मदद से दुनिया भर में शेयर करते हैं और घर बैठे इससे कमाई करते हैं।

ब्लॉग उदाहरण के लिए – आप Google में सर्च जो कुछ भी सर्च करते है अब जो रिजल्ट मिलेगा वो किसी ब्लॉग का ही होगा जिसे पढ़कर आप अपने प्रश्न का उत्तर पा सकते है जैसे – इस समय आप जो पोस्ट पढ़ रहे है यह एक Blog है इसी को ब्लॉग कहते है।

अगर अब भी आपको ये समझ नही आया कि ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या होता है तो इसके लिए आप हमारा यही ब्लॉग देख सकते है इससे बड़ा आपको ब्लॉग का उदाहरण नही मिल सकता है।

Blog बनाने के लिए जरूरी चीजें

ब्लॉग बनाकर उससे कमाई करने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीजों का होना बहुत जरूरी है।

  • Laptop अथवा Computer
  • Internet Connection
  • Doman Name
  • Hosting
  • पैन कार्ड, बैंक खाता
  • Skill सबसे जरूरी

2024 में Blog Kaise Banaye? (ब्लॉग कैसे बनायें)

2024 आते-आते ब्लॉगिंग में Competition बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, इसलिए यदि आप ब्लॉग बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको एक सफल ब्लॉगर बनाने के लिए पहले से ही Planning करनी होगी। ब्लॉगिंग में ऐसी बहुत सी चीजों की जानकारी इकठ्ठी करनी होगी।

इसके अलावा आपको रोज नया कुछ सीखते रहना होगा, जिससे आप लोगों को कुछ नया सिखा सकें। ऐसा करने से आपके Blog पर अच्छा खासा Organic Traffic आयेगा और आप एक Successful Blogger बन सकते हैं।

अंत में सबसे खास महत्वपूर्ण बात आप अपने Blog के लिए सही Topic का चुनाव करें। Blog के लिए Topic का सही चुनाव ही आपको Blogging की दुनिया में काफी ऊंचाई तक ले जा सकता है। आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

#1 – गोल का चयन करें

ब्लॉग बनाने या ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले आपको अपना उद्देश्य Goal Select करना बहुत जरूरी है। इसके अलावा आप अपने उद्देश्य के बारे में क्लियर होना बहुत जरूरी है। जितना क्लियर आपका गोल होगा प्लानिंग करने में उतनी आसानी होगी।

अधिकतर लोगों का ब्लॉग से बहुत अधिक कमाई करने का गोल होता है। यदि आपका भी यही गोल है, तो आपको इस पर अठिग रहना होगा। अगर आप एक सफल ब्लॉगर बनाना चाहते हैं, तो यह प्लानिंग आपके काम आयेगी।

#2 – ब्लॉग के लिए सही Niche का चयन करें

Blog बनाने का विचार ज्यादातर लोगों को Internet पर किसी Blog का Traffic या महीने की Earning Report देख कर ही आता है। ऐसे में लोग जिस Niche पर दूसरों को Blogging करते देखते हैं।

इसके बाद वो सोचते हैं कि यही टॉपिक काफी Popular और बेहतरीन है और इसी Topic में काफी पैसा है। जिसके कारण ज्यादातर Blogger उसी को अपना Blogging Niche चुन लेते हैं।

लेकिन शायद यह बात जानकार आपको बड़ी हैरानी होगी कि इसी सोच के साथ जो लोगो Blogging में अपना करियर की शुरुआत करते हैं। उनमें से 90% Blogger बुरी तरह फेल होते हैं और थक हार कर ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं।

इसीलिए अगर आप 2024 में अपना एक नया Blog शुरू करना चाहते हैं, जो आप अपने ब्लॉग पर बहुत सारा Organic Traffic लाकर लाखों रूपये महीने के कमा सकते हैं। हाँ आपकी यह कमाई आपके द्वारा चयन की गई Niche पर निर्भर करती है।

अब मैं आपको आज के समय में Blogging के लिए Top 30 Trending Niche के बारे में बताऊंगा। जिसकी पूरी लिस्ट नीचे है – इनमें से किस टॉपिक पर आप अपना ब्लॉग बनायेंगे हमें कमेंट करके जरूर बतायें

ArtsBusiness TipsBlogging Tips
EntertainmentMarketing ManagementWeb Designing Tutorials
PhotographyProject ManagementJob Tips
Coaching New Program and SkillsStock Market and Mutual Funds ReviewsSaving and Investment
Autos & VehiclesBeauty & FitnessBooks & Literature
Food & DrinkGamesHealth
Hobbies & LeisureHome & GardenLaw & Government
NewsOnline CommunitiesPeople & Society
Pets & AnimalsReferenceScience
ShoppingSportsTravel
Blog Kaise Banaye

#3 – कम से कम 30 आर्टिकल लिखें

दोस्तों एक बार Niche Select करने के बाद आपको अपना Blog बनाने से पहले उस Niche पर कम से कम 30 या 50 आर्टिकल लिख लेने हैं।

ऐसा करने से आपका Blog तेजी से Grow करेगा इसके अलावा आपके आर्टिकल Regular पढ़ते रहेंगे, जिससे आपके ब्लॉग पर गैप नहीं होगा। जब आपके पास इतने आर्टिकल मौजूद हूं तभी आप Next Step को Follow करें।

#4 – एक ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म चुनें

ब्लॉगिंग में सफलता पाने के लिए सही प्लेटफार्म का चुनाव करना सबसे अहम होता है, क्योकि इंटरनेट पर ब्लॉग बनाने के बहुत सारे ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म मौजूद है। अब यहाँ पर आपको देखना होगा उनमें से आपके लिए कौन सा Blogging प्लेटफार्म सही रहेगा।

वर्तमान समय में इंटरनेट पर दो बहुत ही प्रसिद्ध ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। जिसमें से आप किसी एक पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

इसमें से ब्लॉगर पूरी तरह से मुफ्त है, तो वहीं वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको कुछ पैसे निवेश करने होंगे। गूगल पर आपको जितने ब्लॉग दिखते है उनमें से लगभग 95% ब्लॉग इन्ही दो प्लेटफार्म पर बनाए गये हैं।

Blogger – ब्लॉगर गूगल का ही प्रोडक्ट है, जो आपको बिल्कुल फ्री ब्लॉग बनाने की सुविधा देता है। इसकी सिक्योर्टी बहुत अच्छी होती है। यहाँ पर आपको एक ब्लॉग बनाने के लिए सिर्फ एक की जीमेल आईडी की जरूरत होती है।

WordPress – ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए यह सबसे पापुलर तरीको में से एक है। गूगल पर आपको जितने भी Blog या Website दिखते है उनमें 43% इसी प्लेटफार्म पर बनाये गये है।

इसमें भी आपको दो तरह के ब्लॉग बनाने को मिलते है Free और Paid, वर्डप्रेस की दो साइट है wordpress.com और wordpress.org जिसमें एक फ्री है दूसरे पर पैसे लगाकर ब्लॉग बनाया जाता है।

wordpress.com पर आप एक फ्री ब्लॉग बना सकते है लेकिन सिर्फ एक साल के लिए इसके बाद आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ते हैं यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपका ब्लॉग चला जाता है।

wordpress.org पूरी तरह से पैड है। इस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको Domain और Hosting को खरीदने के लिए पैसे निवेश करने पड़ते हैं। जिसके लिए कम से कम आज के समय में 2500 रूपये खर्च करने होंगे। पैसा कमाना वाला ब्लॉग बनाने के लिए यह बहुत ही छोटी अमाउंट है।

#5 – ब्लॉग का नाम आकर्षक चुनें

आपको आपने ब्लॉग के लिए एक आकर्षक और जल्दी याद होने वाले नाम का चयन करना चाहिए। आपके ब्लॉग का नाम आपकी ब्लॉगिंग Niche से संबंधित होना चाहिए इससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग में मदद होगी।

जब आप एक ऐसे डोमेन नेम को select करते हैं जो attractive होता है जिसे याद रखने में आसानी होती है तो आपके पास लंबे समय तक users आते रहते हैं, क्योंकि ऐसे में उनको आपका domain name याद बना रहता है, जिसके जरिए वह सीधा आपके ब्लॉग पर आ जाते हैं।

#6 – डोमेन नेम खरीदें

अब आपने जो ब्लॉग नाम का चयन किया है उसी से एक Domain Name खरीदना होगा वैसे तो आप Blogger पर बिना डोमेन खरीदे ब्लॉग बना सकते है, लेकिन डोमेन नेम खरीदनी जरूरी है, क्योकि Blogger पर आपको फ्री Subdomain मिलता Main Domain नही मिलता है।

आज के समय में इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी hosting कंपनियां हैं, जो hosting के साथ domain name भी फ्री में देती है, इसके अलावा यदि आपकी hosting company आपको फ्री में domain name नहीं दे रही है तो आप नीचे दिया गया आर्टिकल पढ़कर डोमेन नेम खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : – डोमेन नेम कैसे खरीदें?

#7 – Blog का Setup करें

आज के समय में इंटरनेट पर Blog बनाने के बहुत सारे platform मौजूद हैं और इन प्लेटफार्म पर Blog को setup करने के अलग-अलग तरीके मौजूद हैं, हम आपको इस लेख में blogger तथा WordPress पर blog का setup करने के बारे में बताएंगे।

दोस्तों WordPress के जरिए आप एक प्रोफेशनल blog का setup कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होते हैं। इसके विपरीत ब्लॉगर पर आप फ्री में अपना ब्लॉक बना सकते हैं लेकिन ब्लॉगर पर आपको सीमित सुविधा मिलती हैं।

#8- Lightweight और Mobile Friendly Theme चुनें

एक बार जब आपका blog अच्छे से setup हो जाए, तब आप अपने blog को design करने के लिए एक lightweight और mobile friendly थीम को select करें, क्योंकि ऐसा करने से आपके blog की speed अच्छी रहेगी, जो की Googleमें आपके blog को rank करने में मदद करेगी।

generatepress आज के समय में बहुत ही बेहतरीन lightweight और mobile friendly थीम है, ज्यादातर blogger इसी theme का इस्तेमाल करते हैं, यह थीम आपको free और paid दोनों version में मिल जाती है।

#9 – ब्लॉग को Customize करें

एक बार जब आप अपने blog पर अच्छी सी theme select कर लें, तब आपको अपने blog को customise करना होगा, इसमें आप अपने blog के main menu, side bar, footbar अदि बहुत सारी चीजों को अच्छे से customise करते हैं।

आप अपने blog को जितना अच्छा customise करेंगे आपके blog पर आने वाले users का experience उतना बेहतर रहेगा और किसी भी blog को popular बनाने में User experience बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए आप अपने blog को अच्छे से customise करें।

#10 – Blog को Google search console में submit करें

अब आप अपने Blog को Google search console में submit करें ऐसा करने से Google को जल्दी ही पता चल जाएगा कि आपने blog बनाया है, अगर आप अपने blog को Google search console में submit नहीं करेंगे,

तो काफी समय बाद गूगल को पता चलेगा कि आपने blog बनाया है, इसके अलावा blog को Google search console में सबमिट करने से आपको blog में बहुत सारे Error आने पर सूचना मिल जाती है, जिन्हें आप fix कर सकते हैं।

#11 – First Post Publish करें

Blog लिखने के लिए आपने जिस Topic पर blog बनाया है उस topic से संबंधित कुछ keyword निकालना होगा और उन पर अच्छे research करके उसके ऊपर blog post लिखना होगा।

जिसमें आप उस keyword के बारे में पूरी जानकारी लिखेगे जिसमें heading, subheading देना, Image और Video लगाना internal linking, external linking, करना जैसे बहुत से काम होते है।

blog पर first article लिखने के लिए “Create New Post” पर click करें और अपनी पहली blog post लिखें।

जब आप post लिख लेते है, तो उसमें video, photo आदि लगाने के बाद अच्छे से SEO करके आपको Publish के Option पर Click करके इस post को publish कर देना है।

#12 – ब्लॉग को Promote करें

एक बार जब आप अपने blog पर Artical लिखकर Publish कर दें, तो उसके बाद आपको अपने ब्लॉग को प्रोमोट करना होगा, क्योंकि शुरूआत में आपका ब्लॉग रैंक नहीं करता है, उस सोशल मीडिया पर शेयर करके उस पर Traffic लाया जाता है।

यदि आपको यह जानकारी नहीं है कि ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं और ब्लॉग को प्रोमोट कैसे करें, तो आप नीचे दिए गये आर्टिकल को एक बार जरूर पढ़ें।

इसे भी पढ़ें: –

Blogger Par Free Blog Kaise Banaye?

अगर आप free में अपना blog बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप blogger platform का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन मेरी राय में अगर आप blogging को as a career के रूप में देख रहे हैं, तो आप blogger पर अपना फ्री ब्लॉग ना बनाएं, ब्लॉगर पर आप कम से कम अपना custom domain name खरीद कर ही blog बनाएं।

क्योंकि जब आप blogger पर पूरी तरीके से free blog बनाते हैं, तब आपको यहां पर subdomain मिलता है, जो की blogspot.com के साथ आता है। आप इस subdomain के साथ सालों तक काम करते रहेंगे, लेकिन आपको ब्लागिंग में कभी सफलता नहीं मिलेगी।

वैसे ब्लॉगर पर free blog बनाने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

Step#1 – Blogger.com पर जायें

दोस्तों blogger पर free blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी official website blogger.com पर जाना होगा, इसके लिए आप google में blogger लिखकर सर्च कर सकते हैं।

इसके बाद आपके सामने blogger.com  की वेबसाइट आ जाएगी, जिस पर आपको click कर देना है। या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके सीधा blogger.com की website पर जा सकते हैं।

Step#2 – Sign Up करें

अब आपको यहां पर अपना Account बनाने के लिए एक Sign Up का Option दिखाई देगा, जिस पर आपको click कर देना है, इसके बाद आपको अपनी Gmail ID और Password के जरिए, इस पर Sign Up करना है। 

Step#3 – Create Blog पर Click करें

एक बार जब आप Blogger पर sign up कर लेते हैं, तब आपको Create Blog का Option दिखाई देने लगता है, अपना blog बनाने के लिए आपको create blog के option पर click करना है।

Step#4 – अपने ब्लॉग का नाम डाले

अब आपको अपने blog का नाम देना होगा, जिस तरह हमने अपने blog का नाम tekhindi दिया है, ठीक उसी तरह आप अपने blog का नाम देकर next पर click करें। आप अपने blog का नाम हमेशा यूनिक ही रखें।

Step#5 –  Blog का URL डालें

Blog का नाम Select करने के बाद अब आपको अपने Blog का URL बनाना होगा, इसके लिए आपने जो भी अपने Blog का नाम Select किया है, उसे URL में डाल सकते हैं, इसके बाद Next पर Click करें।

Step#6 –  Blog Writer का नाम डाले

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपके Blog Writer का नाम डालना होगा, आपका यह नाम उन readers को दिखाई देगा, जो आपके blog पर आकर article पढ़ेंगे, आप यहां पर जो चाहे वो नाम डाल सकते हैं, लेकिन मेरी राय में आप यहां पर अपना ही नाम डालें, इतना करने के बाद अंत में finish पर click करें।

बधाई हो! इतना करते ही ब्लॉगर पर आपका फ्री ब्लॉगर बनकर तैयार हो जाता है। दोस्तों यदि आप नहीं चाहते हैं कि आपके ब्लॉग का URL blogspot.com डोमेन नेम के साथ खुले तो आप अपना कस्टम डोमेन नेम खरीद लें।

WordPress Par Blog Kaise Banaye?

वर्डप्रेस दुनिया का सबसे प्रसिद्ध ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके कारण इस पर ब्लॉग बनाना थोड़ा सा महंगा होता है। जी हाँ इस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको 2 से 3 हजार रुपए खर्च करने होंगे। क्योंकि इस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको अलग से एक डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदनी होगी।

यहाँ पर एक बात आपको समझ में आ गई होगी कि वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी।

आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छी और सस्ती होस्टिंग और डोमेन कहाँ से खरीदे सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं।

Step#1 – डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदें

वर्तमान समय में इंटरनेट पर डोमेन नेम और होस्टिंग सेल करनी वाली बहुत सारी कंपनियां मौजूद हैं। जहाँ पर आप बड़ी आसानी से उन्हे खरीद सकते हैं।

लेकिन इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरी डोमेन नेम और होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनियों के नाम बतायेंगे जहाँ से आप वेझिझक इन्हे खरीद सकते हैं इसमें आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।

यदि निम्नलिखित होस्टिंग कंपनियों से होस्टिंग खरीदते हैं, तो आपको इनके साथ एक साल के लिए डोमेन नेम फ्री में मिलता है।

  • Hostinger
  • Greengeek
  • A2 Hosting
  • Bluehost
  • Hosting Mella

वहीं यदि आप सिर्फ डोमेन नेम खरीदना चाहते हैं, तो BigRock, NameCheep, GoDaddy जैसे वेबसाइटों से खरीद सकते हैं।

Step#2 –होस्टिंग पर वर्डप्रेस कैसे इंस्टाल करें?

मान लिजिए आपने होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदी है, तो अब आपका खाता होस्टिंगर पर बन गया है। इसके बाद आपको अपनी होस्टिंग पर वर्डप्रेस को इंस्टाल करना होगा।

Step#1 – वर्डप्रेस पर होस्टिंग इंस्टाल करने के लिए सबसे पहले आपको होस्टिंगर में hPanel को लॉग इन करके वेबसाइट्स ऑप्शन पर क्लिक करें।

Blog Kaise Banaye
Blog Kaise Banaye

Step#2 – इसके बाद यदि आपने होस्टिंग से डोमेन खरीदे या फ्री में मिला है, तो आप नीचे दिये गये डोमेन नेम के पास मैनेज पर क्लिक करें, लेकिन यदि आपके कहीं और से डोमेन नाम खरीदा है, तो स्टार्ट न्यू वेबसाइट पर क्लिक करना है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपको अपने डोमेन नेम और होस्टिंग को आप कनेक्ट करना होगा।

Step#3 – इतना करने के बाद आपको वर्डप्रेस को सेलेक्ट करना होगा। और नीचे सेट up लॉगिन में आपको ईमेल एड्रेस और पासवर्ड भी डालना होगा।

Step#4 – अब आपको जनरेट पर क्लिक करना होगा। यहाँ पर सबसे महत्वपूर्ण बात आपने अभी जो भी ईमेल और पासवर्ड डाला है उसको हमेशा याद रखना इसी का इस्तेमाल करके आप अपने वेबसाइट के डैशबोर्ड को एक्सेस कर पाओगे।

Step#5 – जनरेट पर क्लिक करते ही एक छोटी सी प्रोसेस होगी, इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको दो नेमसर्वर मिलेंगे, जिन्हे आपको कॉपी करना है। दोनों नेमसर्वर को एक साथ कॉपी नहीं करना है।

Blog Kaise Banaye

Step#6 – अब आपको अपने GoDaddy खाता को लॉग इन करना है, (यदि आपने GoDaddy से अपना डोमेन नेम खरीदा है) फिर आपको डोमेन नाम पर क्लिक करना है।

Step#7 – डोमेन पर क्लिक करने के बाद आपको मैनेज DNS का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

Step#8 – अब आपको थोड़ा नीचे जाने पर नेमसर्वर का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद आपको चेंज नेमसर्वर पर क्लिक करना होगा और अब आपको होस्टिंगर पर दिए दोनों नेमसर्वर को यहाँ पर पेस्ट करना होगा।

नेमसर्वर को बदलने में 72 घंटों का समय लग सकता है। इसके बाद, आप अपने ब्लॉग में लॉग इन या विजिट कर सकते हैं ऐसा करते ही आपका ब्लॉग ओपन होने लग जाएगा।

Note: यदि आपने डोमेन नेम किसी अन्य वेबसाइट से खरीदा है, तो आपको नेमसर्वर को बदलना होगा।

बधाई हो! इतना करते ही आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाता है। अब आपको अपने ब्लॉग का सेटअप करना होगा। इसके लिए आप मेरे द्वारा नीचे बतायी गई प्रोसेस को फॉलो करें।

Step#3 – ब्लॉग का सेटअप करें

अब आप अपने डोमेन नाम को किसी भी ब्राउज़र ड़ालकर देख सकते हैं। आपकी वेबसाइट खुलने लगी होगी लेकिन इस समय आपकी वेबसाइट एक दम नार्मल सी दिख रही होगी। अपनी वेबसाइट को अच्छा बनाने के लिए आपको इसमें कुछ चीजें करनी होंगी।

Step#1 – सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट के डैशबोर्ड में इंटर होना के लिए अपने ब्राउज़र में अपना डोमेन नाम के साथ wp-admin लिखना होगा जैसे कि :- “www.Yourdomain.com/wp-admin”

Step#2 – इसके बाद इंटर करते ही आपके ब्राउज़र पर एक छोटी सी नई विंडोज खुलेगी। जिसमें आपको ईमेल Id और पासवर्ड ड़ालना होगा। जो आपने होस्टिंगर में वर्डप्रेस को इनस्टॉल करते समय डाला था।

अब आपका डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा। अब आपको इसमें कुछ बेसिक सेटिंग्स करनी पड़ेगी।

1 – ब्लॉग का टाइटल और टैगलाइन बदलें

वर्डप्रेस को इनस्टॉल करने के बाद आपको अपने ब्लॉग का टाइटल और टैगलाइन बदलना पड़ेगा। इसके लिए आपको सेटिंग्स >> जनरल पर जाना होगा। यहां पर आपको ब्लॉग का टाइटल और टैगलाइन दिखाई देगा।

जिसे आपको बदलना है। इसके बाद आपको सेव पर क्लिक करना होगा। आपके ब्लॉग का टाइटल और टैगलाइन बदल जायेगा।

2 – अपना टाइम जोन सेट करें

इसके बाद आपको अपने ब्लॉग का टाइम जोन सेट करना पड़ेगा। टाइम जोन के सेट करने से फायदा यह कि आप जब भी किसी पोस्ट को शेड्यूल करें। तो वे आपके टाइम जोन के अनुसार लाइव हों।

टाइम जोन को सेट करने के लिए आपको सेटिंग्स >> जनरल पर जाने के बाद टाइम जोन पर जाना होगा।

3 – पहले से मौजूद पोस्ट, पेज और कमेंट को डिलीट करें

वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के बाद यह आपको पोस्ट, पेज और कमेंट जैसी डेमो कंटेंट देता है। जिन्हे आपको डिलीट करना पड़ेगा।

इसके लिए आपको पोस्ट्स >> आल पोस्ट्स में जाने के बाद डिफ़ॉल्ट “हेलो वर्ल्ड ” पोस्ट को डिलीट करना होगा।

वहीं इसी तरह पेजेज >> आल पेजेज पर क्लिक करें फिर डिफ़ॉल्ट “सैंपल पेज ” पेज को डिलीट करें।

और अंत में “कमैंट्स ” पर क्लिक करें और डेमो कमेंट को डिलीट करें।

4 – ब्लॉग का परमालिंक्स स्ट्रक्चर बदलें

अपने ब्लॉग को सक्सेसफुल बनाने के लिए ब्लॉग का परमालिंक्स स्ट्रक्चर बदला बहुत जरूरी है। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सेटिंग होती है। वर्डप्रेस का डिफ़ॉल्ट परमालिंक्स स्ट्रक्चर SEO फ्रेंडली नहीं होता है जो ऐसा दिखाई देता है।

https://hindimekamaye.com/123

इसको SEO फ्रेंडली बनाने के लिए आपको सेटिंग्स >> परमालिंक्स पर जाने के बाद पोस्ट नाम परमालिंक पर क्लिक करें और फिर सेव Changes बटन पर क्लिक करें।

अब ऐसा दिखेगा https://hindimekamaye.com/blog-kaise-banaye

5 – वर्डप्रेस थीम इनस्टॉल करें

वर्डप्रेस आपको डिफ़ॉल्ट थीम (ट्वेंटी Nineteen) देता है। यह थीम काफी अच्छा है लेकिन मैं आपको लाइटवेट और Well-coding थीम का उपयोग करने की सलाह दूंगा।

क्योंकि लाइटवेट और Well-coding थीम का उपयोग करने से आपकी वेबसाइट धीमी नहीं पड़ती है। जिससे आपको अच्छा ट्राफिक मिलता है।

वर्डप्रेस थीम इनस्टॉल करने के लिए आपको Appearance >> Theme पर जाने के बाद आपको ऐड थीम पर क्लिक करना होगा और अब सर्च बॉक्स में जनरेटप्रेस लिख कर के सर्च कर देना है।

अब आपको इनस्टॉल पर क्लिक करके थीम को इनस्टॉल करना है। इस थीम को अपने ब्लॉग पर लगाने के लिए आपको एक्टिवटे पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यह थीम आपके ब्लॉग पर सक्सेसफुल्ली लग जायेगी।

6 – Inactive वर्डप्रेस थीमस /प्लगिन को डिलीट करें

अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को धीमा होने से बचाने के लिए आपको इंएक्टिव थीमस /प्लगिन को डिलीट करना होगा।

इसके लिए आपको Appearance >> Themes पर जाना होगा, यहाँ पर आपको सारी इंएक्टिव थीमस को डिलीट करना है।

ठीक इसी तरह आपको प्लगिन पर जाकर सारी इंएक्टिव प्लगिन को डिलीट करना है।

7 – Favicon सेट करें

फ़ेविकॉन एक छोटा आइकन है जो विज़िटर के ब्राउज़र के एड्रेस बार में दिखाई देता है। यह आपके ब्रांड को प्रोफेशनल और विश्वसनीय बनाता है।

इसके अलावा, जब कोई यूजर आपकी साइट को अपने ब्राउज़र में बुकमार्क करता है, तो आपकी साइट का फ़ेविकॉन दिखाई देता है।

फ़ेविकॉन सेट करने के लिए आपको Appearance >> Customize पर क्लिक करने के बाद आपको साइट आइडेंटिटी क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको साइट आइकॉन एक ऑप्शन मिलेगा जिसे ही फ़ेविकॉन कहते हैं।

8 – साइटमैप सबमिट करें

अपने ब्लॉग के लिए एक Sitemap बनाएं। साइटमैप बनाने के बाद, गूगल सर्च कॉसोल डैशबोर्ड में ‘Sitemap’ आप्शन पर क्लिक करें, फिर साइटमैप के URL के Last Part (sitemap_index.xml) को पेस्ट करें और Submit बटन पर क्लिक करें।

9 – Robot.txt File बनायें

Robots.txt एक टेक्स्ट फ़ाइल है जिसे वेबमास्टर्स सर्च इंजन क्रॉलर (आमतौर पर सर्च इंजन रोबोट) को यह निर्देश देने के लिए बनाते हैं कि उनकी वेबसाइटों पर Pages को कैसे क्रॉल किया जाए।

Robots.txt File बनाने के लिए आप SEO प्लगइन का उपयोग कर सकते हैं। क्योंकि लगभग सभी SEO प्लगइन में Robots.txt File बनाने की सुविधा होती है।

10 – SSL Certificate Install करें

SSL Certificate आपकी साइट को HTTP से HTTPS में Convert करता है और HTTPS एक Ranking फैक्टर है। इसलिए वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के बाद यह सबसे महत्वपूर्ण सेटिंग है।

ब्लॉग में SSL Certificate को इस्टाल करने के लिए आपको Hostinger hpanal >> Security >>SSL Manager पर क्लिक करना है।

अब हमे SSL Manager के निचे वाले Option HTTPS Enforce वाले Option में जाकर उसको Enable कर देना है। इतना करते ही आपका SSL Certificate ब्लॉग पर इंस्टाल हो जाता है।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

निष्कर्ष – Blog Kaise Banaye

आशा करता हूँ ये जानकारी Blog Kaise Banaye आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगी। जिससे आप ये डिसाइड कर पायेंगे कि आपको किस प्लेटफार्म पर ब्लॉग बनाना चाहिए दोस्तो इसमें कोई दो राय नही की इन तीनो में वर्डप्रेस पर होस्टिंग खरीद कर ब्लॉग बनाना ज्यादा बेहतर है।

लेकिन फिर भी आपके पास बजट नही तो आप Blogger पर फ्री के साथ जा सकते है लेकिन इसमें भी मेरी राय है कम से कम Domain जरूर खरीद लें।

जिससे आपको बाद परेशानी न हो, ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट जरूर बतायें आपके कमेंट से हमें अपने पोस्ट को और बेहतर बनाने में मदद मिलती है।

FAQ – Blog Kaise Banaye

Blog बनाने से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – क्या मैं फ्री में ब्लॉग बना सकता हूँ?

जी हाँ! आप फ्री ब्लॉग बना सकते हैं। इसके लिए आप Blogger.com तथा WordPress.com ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q2 – एक Blog बनाने में कितना खर्चा आता है?

यदि आप के प्रोफेशनल ब्लॉग बनाते हैं, तो साल के 3500 से 4000 रूपये खर्च करने पड़ सकते हैं।

Q3 – क्या Blog बनाने के लिए Domain Name खरीदना जरूरी है?

ऐसा जरूरी नहीं है कि ब्लॉग बनाने के लिए आप डोमेन नेम खरीदें। आप सबडोमेन की मदद से Blogger पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

Q4 – Blogging से कितने पैसे कमाये जा सकते हैं?

ब्लॉगिंग से आप हजारों से लाखों रुपए कमा सकते हैं। इसमें पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं होती है।

Q5 – क्या मेरे लिए 2024 में ब्लॉग बनाना सही साबित होगा?

जी हाँ! आप 2024 में ब्लॉग बनाकर इससे बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि अभी ऐसा नहीं है कि ब्लॉगिंग डेड हो गई है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Channel