ClickBank Kya Hai: क्लिक बैंक से पैसे कैसे कमाए? (डेली ₹3000 कमाए)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

ClickBank Kya Hai: यदि आप इंटरनेट पर Online पैसा कैसे कमाए? के बारे में सर्च करते हैं, तो आपने कभी ना कभी क्लिक बैंक के बारे में जरूर पढ़ा या सुना होगा।

ClickBank Kya Hai
ClickBank Kya Hai

क्योंकि यह एक Affiliate Program है और दुनिया में सबसे ज्यादा एफिलिएट कमीशन देता है। जिसके कारण हर Bloggers या YouTubers इसके बारे में बात करते हैं। यदि आपने इसके बारे में नहीं सुना है, तो आप चिंता न करें।

क्योंकि आज का यह लेख क्लिक बैंक के ऊपर ही होने वाला है। जिसमें आप क्लिक बैंक क्या है? क्लिक बैंक कैसे काम करता है? क्लिक बैंक Join कैसे करें? क्लिक बैंक से पैसे कैसे कमायें? आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे। इसलिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

क्लिक बैंक एक एफिलिएट प्रोग्राम है, जहां पर आप अपना अकाउंट बनाकर इसके Product को Promote करके कमीशन के रूप में आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप क्लिक बैंक पर अपने प्रोडक्ट बेच भी सकते हैं।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं क्लिक बैंक क्या है? क्लिक बैंक से पैसे कैसे कमायें?

क्लिक बैंक क्या है? (ClickBank Kya Hai)

क्लिक बैंक से पहले आपको थोड़ा Affiliate Marketing के बारे में जानना चाहिए तभी आप क्लिक बैंक को आसानी से समझ जायेंगे।

Affiliate Marketing में आप एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उसके Product को Promote करते हैं और जब आपके उस Affiliate Link से Product Sell होता है, तो कमीशन के रूप में कमीशन मिलता है।

इसे और आसान भाषा में समझें माना आपने Flipkart के Affiliate Program को Join करके उसके जिस प्रोडक्ट को Promote है।

उसकी कीमत 5000 रूपये तथा उसका Affiliate कमीशन 10% है, तो ऐसे में आपको प्रोडक्ट की सफल Sell पर आपको 500 रूपये कमीशन के रूप में मिलेंगे।

अब आपको क्लिक बैंक अच्छे से समझ में आ जायेगा। क्लिक बैंक एक Global ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तथा Affiliate Marketplace है। जिसे साल 1998 में लांच किया गया था।

यहाँ पर आप Physical और Digital Product को Promote करके तथा अपने Product इस पर Add करके पैसे कमा सकते हैं।

क्लिक बैंक पर आपको 281 से भी अधिक ऐसे Category मिल जायेंगी। जिनके Product को Promote करके पैसे कमा सकते हैं।

क्लिक बैंक पर आपको एक प्रोडक्ट पर 30% से 90% तक का कमीशन मिलता है। इतना कमीशन किसी भी Affiliate Marketplace पर नहीं मिलता है। जिसके कारण ये दुनिया का सबसे पॉपुलर एफिलिएट प्रोग्राम है।

क्लिक बैंक पर आपको तुरंत Approval मिल जाता है। इसके बाद जैसे ही आपके Account में $50 हो जाते हैं। क्लिक बैंक इस पेमेंट को हर बुधवार Release कर देता है।

इसे भी पढ़ें: एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

क्लिक बैंक पर Account कैसे बनायें?

क्लिक बैंक पर Account बनाने से पहले आप यह तय करना की आप किस उद्देश्य को पूरा करने के लिए उस पर अकाउंट बना रहे हैं, क्योंकि क्लिक बैंक पर दो प्रकार के अकाउंट बनते हैं। एक Affiliate अकाउंट और दूसरा Vendor अकाउंट।

यदि आप क्लिक बैंक के प्रोडक्ट को Promote करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो एफिलिएट अकाउंट बनाएं। वहीं यदि आपके पास कोई Digital या Physical Product है, तो आप क्लिक बैंक पर As A Vendor अकाउंट बनायें। जिसके बाद आप यहाँ पर अपने प्रोडक्ट को List कर सकते हैं।

क्लिक बैंक पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। बस इसके लिए आप मेरे द्वारा बताई गई निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें।

इसमें हमने आपको Step by Step बताया है कि आप कैसे क्लिक बैंक पर अपना अकाउंट बना सकते हैं, तो चलिए जानते हैं क्लिक बैंक पर Account कैसे बनायें?

Step#1 – क्लिक बैंक पर Account बनाने के लिए आप सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक बैंक पर जायें।

Step#2 – इसके बाद आप किस उद्देश्य के लिए अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं। Affiliate Start Hare या Sellers Start Hare पर क्लिक करें।

clickbank
clickbank

Step#3 – अब आप से क्लिक बैंक के बारे में Experience मांगा जायेगा। जिसे आपको Skip कर देना है।

Step#4 – इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको अच्छे से निम्नलिखित जानकारी Fill करनी होगी।

  • अपने देश का नाम
  • अपना First और Last Name Enter करें
  • अपना Mobile Number दर्ज करें
  • अपनी Email Id दर्ज करें
  • और अंत में एक Strong पासवर्ड Enter करें।
  • इसके बाद आपको क्लिक बैंक की टर्म और कंडिशन को Accept करके Join क्लिक बैंक पर क्लिक करना है।

Step#5 – इसके बाद आप से ट्रेनिंग के लिए पूछा जायेगा। यदि आप ट्रेनिंग लेना चाहते हैं, तो Yes पर क्लिक करें नहीं तो No पर क्लिक करें। आप जैसे ही Yes पर क्लिक करेंगे बैसे ही आपके सामने के Video प्ले होगा। जिस देखकर आप ट्रेनिंग ले सकते हैं।

Step#6 – इतना करने के बाद आपको अपनी Profile को Complete करना है। इसके लिए आपको Complete My Profile पर क्लिक करना है। जिसमें आपको निम्नलिखित जानकारी को भरना है।

  • अपना पूरा Address Enter करें।
  • Payee Name में आपको अपना नाम Enter करना है, जो आपके बैंक Account में है।
  • I Want में Promote Product As a Affiliate का चयन करें, क्योंकि आपने Affiliate Marketing के लिए अपना Account बनाया है।
  • My Company Annual Revenue में $0 – $25K को सेलेक्ट करें।
  • इन सारी जानकारी को भरने के बाद एक बार चेक करके Save पर क्लिक करें।

बधाई हो! इतना करते है ही क्लिक बैंक पर आपका सफलतापूर्वक Account बन जाता है।

Step#7 – इसके बाद आपको क्लिक बैंक में आपको अपना Payment Account बनाना होगा। इसके लिए आपको सबसे ऊपर Dashboard Icon पर क्लिक करके Create Account पर क्लिक करना है।

Step#8 – इसमें आपको Account Type में Affiliate (Promote Product) को Select करना है तथा Nickname में कुछ भी नाम Enter करें।

Step#9 – इतना भरने के बाद Create Account पर क्लिक करें। इसके बाद आप सीधा Affiliate Marketplace में पहुंच जायेंगे।

Step#10 – अब आपको अंत में अपनी बैंक अकाउंट को Add करना है। इसके लिए आप Account Setting पर क्लिक करें और Payment Information में सारी जानकारी सही-सही भरें। आप डायरेक्ट डिपोजिट को सेलेक्ट करके अपनी बैंक की सारी जानकारी भरकर Save पर क्लिक करें।

बधाई हो! आपका क्लिक बैंक पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। अब आप यहाँ से इसके प्रोडोक्ट को प्रोमोट करके पैसे कमा सकते हैं।

क्लिक बैंक पर Affiliate Link बनाना बहुत ही आसान है। यदि आपको आसानी नहीं लगता है, तो आप मेरे द्वारा बताई गई निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें।

Step#1 – सबसे पहले क्लिक बैंक में अपने एकाउंट को Log in करें।

Step#2 – इसके बाद Dashboard में बायीं तरफ मौजूद Affiliate Marketplace पर क्लिक करें।

Step#3 – अब सामने एक पेज खुलेगा। जैसे की नीचे दी गई ईमेज में दिख रहा है। इसमें आपको बहुत सारी केटेगरी मिल जायेंगी। आप जिस भी केटेगरी के प्रोडक्ट को प्रोमोट करना चाहते हैं। उसको Select करें।

Step#4 – इसके बाद आपके सामने उस केटेगरी से संबंधित बहुत सारे Product आ जायेंगे। आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रोमोट करना चाहते हैं। उसके सामने लिखें Promote पर क्लिक करें।

Step#5 – इतना करते ही आपके सामने एक Pop up Window खुलेगी। जिसमें आपको Account Nickname डालकर Generate Hoplink पर क्लिक करना है।

बधाई हो! इस प्रोसेस को पूरा करते ही क्लिक बैंक पर Affiliate Link बनकर तैयार हो जाता है। जिसे आप Copy करके अपने ब्लॉग, YouTube Channel, Facebook, Instagram आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से Promote कर सकते हैं।

क्लिक बैंक के Product को कहाँ Promote करें?

Affiliate Marketing या क्लिक बैंक के लिए ये सबसे महत्वपूर्ण सवाल है क्लिक बैंक के Product को कहाँ Promote करें? इस सवाल का जवाब आपको नीचे मिल जायेगा। बस आप इस लेख को लगातार पढ़ते रहें।

#1 – Blog

Affiliate Marketing या क्लिक बैंक के प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए सबसे बढ़िया स्थान एक Blog होता है। आप क्लिक बैंक के प्रोडक्ट का Banner बनाकर अपने ब्लॉग के Home Page तथा Blog Post के बीच में Add कर सकते हैं।

या फिर आप इस प्रोडक्ट पर एक Review Article लिख सकते हैं और उसमें उस प्रोडक्ट के Affiliate Link को Add कर सकते हैं। अभी के समय में बहुत से ब्लॉगर ऐसा करके लाखों रूपये महीने के कमा रहे हैं।

#2 – YouTube

YouTube, क्लिक बैंक के प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए एक बहुत सही जगह है, क्योंकि आज के समय में YouTube पर बहुत ज्यादा Traffic है।

जिसके कारण ये दुनिया की दूसरी सबसे अधिक सर्च की जाने वाली वेबसाइट बन गई है। जिसकी मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से प्रोमोट कर सकते हैं।

#3 – Social Media

आज के समय में Social Media की Power से कौन परचित नहीं। आप इसका फायदा अपने क्लिक बैंक के प्रोडक्ट को प्रोमोट करके उठा सकते हैं।

आपको Social Media से बहुत सारे Sell मिल सकते हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर आपको हर केटेगरी की Audience मिल जायेगी।

#4 – Paid Advertisement

यदि आपके पास बजट है, तो Google, Facebook जैसे प्लेटफॉर्म पर Paid Advertisement की मदद से क्लिक बैंक के प्रोडक्ट को प्रोमोट करते हैं। इसके लिए आपको Landing Page की आवश्यकता होगी।

क्लिक बैंक से पैसे कैसे कमायें? (ClickBank Se Paise Kaise Kamaye)

क्लिक बैंक से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। बस आप मेरे द्वारा बताई गई निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें।

Step#1 – सबसे पहले आपको अपने क्लिक बैंक अकाउंट को Log in करके Affiliate Marketplace पर क्लिक करना है।

Step#2 – इसके बाद आपको बायीं तरफ बहुत सारी Category मिल जायेंगी। जिनके प्रोडक्ट को आप प्रोमोट कर सकते हैं।

Step#3 – लेकिन यहाँ पर आपको अपनी Niche से संबंधित केटेगरी के प्रोडक्ट को ही प्रोमोट करना है। जिससे आपको अधिक Sell मिलने के Chance होंगे।

Step#4 – इसके बाद आप जिस प्रोडक्ट को प्रोमोट करने वाले हैं। उसके बारे में अच्छे से Research करें।

Step#5 – अब प्रोडक्ट के Affiliate Link को प्राप्त करें।

Step#6 – इसके बाद आपको उस Affiliate Link को अपने ब्लॉग, YouTube, सोशल मीडिया अथवा Paid Advertisement की मदद से प्रोमोट करें।

Step#7 – अब जैसे ही कोई युजर आपके उस Affiliate Link पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा। बैसे की कमीशन के रूप में आपको पैसे मिलेंगे। क्लिक बैंक से ऐसे ही पैसे कमाये जाते हैं।

Step#8 – इसके बाद आपके अकाउंट में जैसे ही $50 हो जायेंगे बैसे ही ClickBack को बैसे हर बुधवार को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है।

आप मेरे द्वारा इस प्रोसेस को फॉलो करके क्लिक बैंक से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

ClickBank से पैसे कमाने की यूट्यूब वीडियो गाइड

क्लिक बैंक के फायदे क्या हैं?

क्लिक बैंक के इतने सारे फायदे हैं जिसके कारण यह दुनिया का सबसे अच्छे Affiliate Marketplace हैं। इसके कुछ महत्वपूर्ण फायदे निम्नलिखित हैं।

  • क्लिक बैंक में आपको Account बनाते ही Approval मिल जाता है।
  • यहाँ पर आपको बहुत सारी Category मिल जाती हैं। आप जिनके Physical और Digital प्रोडक्ट को Promote कर सकते हैं।
  • आप बड़ी आसानी किसी भी प्रोडक्ट के Affiliate Link को Generate करके उसे प्रोमोट कर सकते हैं।
  • किसी भी Affiliate Program से ज्यादा कमीशन मिलता है। यहाँ पर आपको 30% से 90% तक का कमीशन देखने को मिलता है।
  • इस में आपकी पूरी आजादी है। आप जब चाहें जैसे चाहें जिस स्थान चाहें वहाँ से काम कर सकते हैं।
  • आपको Product को Promote करने के बहुत सारे Promotion Tool मिल जाते हैं। जैसे Email Swipe, Ads Copy, Banner, Review Article आदि।
  • Product को Find करना बहुत ही आसान है।
  • हर सात दिनों यानि कि हर बुधावर को पैसे आपके बैंक अकाउंट में Release कर देता है।

क्लिक बैंक के नुकसान क्या हैं?

जब किसी चीज में बहुत ज्यादा फायदे होते हैं, तो उसमें कुछ नुकसान भी होते हैं। ठीक इसी तरह क्लिक बैंक में कुछ नुकसान होते हैं, जो निम्नलिखित हैं।

  • यदि आप क्लिक बैंक में किसी भी प्रोडक्ट को उसकी गाइडलाइन के विरूद्ध प्रोमोट करते हैं, तो इससे आपके Account Disable हो सकते है।
  • प्रोडक्ट भारत में बहुत कम Sale होते हैं। जिसके कारण आपके बाहर के देशों को Target करना होगा।
  • पहला Payout करने के लिए आपको 5 Sale Complete करने होंगे।
  • इस पर बहुत सारे लोगों का Account नहीं बनता है।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

निष्कर्ष  – ClickBank Kya Hai

आज के इस लेख ClickBank Kya Hai में हमने आपको क्लिक बैंक पर Account कैसे बनायें? ClickBank Se Paise Kaise Kamaye? आदि के बारे में विस्तार से सरल भाषा में बताया है। यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आप का लेख क्लिक बैंक क्या है और क्लिक बैंक से पैसे कैसे कमायें? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

FAQ – ClickBank Se Paise Kaise Kamaye

क्लिक बैंक से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – क्लिक बैंक से कितने पैसे कमाये जा सकते हैं?

आप क्लिक बैंक से $1 – $10000 महीने के कमा सकते हैं, लेकिन यह कमा आपके काम पर निर्भर करती है।

Q2 – क्लिक बैंक से Payment कैसे प्राप्त करें?

आप जब अपना क्लिक बैंक अकाउंट बनाते हैं, तो वहाँ पर आपको Payment सेलेक्ट करना होता है। आप उसमें से जिस भी माध्यम को सेलेक्ट करेंगे क्लिक बैंक उसी माध्यम से आपको Payment करेगा।

Q3 – क्लिक बैंक पैसे कम Release करता है?

क्लिक बैंक हर सप्ताह बुधवार को आपके सारे पैसे आपके बैंक अकाउंट में Release कर देता है।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment