URL Shortener से पैसे कैसे कमाए – जाने 5 Best तरीके और डेली ₹500 कमाए

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye : यदि आप बहुत कम मेहनत करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, तो वर्तमान में आपको बहुत सारे पैसा कमाने वाला ऐप और पैसा कमाने वाला गेम देखने को मिल जाते हैं। जिनकी मदद से आप मोबाइल का इस्तेमाल करके घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

इतना ही नहीं इंटरनेट पर आपको बहुत सारी ऐसी वेबसाइट्स भी मिल जाती हैं, जिनकी मदद से आप पैसा कमा सकते हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी ही पैसा कमाने वाली वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

हम आपको इस पोस्ट में URL Shortener से पैसे कमाने के बारे में बताने वाले हैं। लेकिन उससे पहले आपको थोड़ा बहुत URL के बारे में जान लेना चाहिए। किसी भी वेबपेज के Address को URL कहा जाता है।

  • URL – https://hindimekamaye .com/blog-kaise-banaye/
  • URL – https://hindimekamaye.com/blog-banane-ke-liye-kya-karna-hoga-chaliye-jante-hai/

अब आप देख सकते है की पहला URL Short हैं। जो देखने में बहुत ही अच्छा और पढ़ने आसान है, लेकिन वहीं दूसरा URL काफी बड़ा है और देखने में भी कुछ सही नहीं लग रहा हैं और इसी URL को छोटा करके आप पैसे कमा सकते हैं, चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।

URL Shortener क्या है?

URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye
URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye

URL Shortener एक ऐसा टूल है जो Long URL को छोटा करके उसे आसान बना देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि URL Shortener से पैसे भी कमाए जा सकते हैं? जी हां, यह एक बेहद आसान और मजेदार तरीका है, जिससे आप बिना ज्यादा मेहनत के भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

URL Shortener से पैसे कमाने का तरीका सीधा है। सबसे पहले, आपको किसी ऐसे प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ना होता है जो URL को शॉर्ट करने के साथ-साथ पैसे कमाने का मौका देता है, जैसे कि Bitly, Shorte.st, आदि।

इन वेबसाइटों पर आप अपने Long URL को Short करके उसे सोशल मीडिया, ब्लॉग, या किसी भी जगह पर शेयर करते हैं। जब भी कोई उस शॉर्ट लिंक पर क्लिक करता है, तो उसे पहले एक विज्ञापन दिखाया जाता है और उसके बाद असली वेबसाइट पर भेज दिया जाता है। किसी विज्ञापन को देखने के बदले में आपको पैसे मिलते हैं।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास पहले से सोशल मीडिया पर अच्छे फॉलोअर्स हैं या आप ब्लॉग, वेबसाइट, या फोरम पर एक्टिव हैं, तो आपकी कमाई के चांस और भी बढ़ जाते हैं।

URL Shortener से पैसे कमाने के लिए आपको बस इतना करना है कि शॉर्ट लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है। जितने ज्यादा लोग आपके लिंक पर क्लिक करेंगे, उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। यह तरीका खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो पार्ट-टाइम में घर से कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमाना चाहते हैं।

URL Shortener कैसे काम करता है?

URL Shortener के बारे में समझने के बाद अब समझ हैं कि URL Shortener कैसे काम करता हैं और आप किस प्रकार URL Shortener से पैसे कैसे कमाए? चलिए जानते हैं।

जब आप किसी URL Shortener टूल की मदद से Long URL को Short URL में Convert करते हैं, तो वह टूल URL को शॉर्ट बनाते समय में Main Content से पहले एक 10 सेकेंड का विज्ञापन Add कर देता है।

इसके बाद जब आप इस URL को कहीं पर शेयर करते हैं, तो उसके बाद जब भी कोई व्यक्ति उस URL पर क्लिक करता है, तो उसके सामने Main Content से पहले एक 10 सेकेंड का Ads चलता है और URL Shortener वेबसाइट इसी Ads के आपको पैसे मिलते हैं।

आपके URL पर जितने अधिक Click होंगे आपको उतने अधिक पैसे मिलेंगे। वर्तमान में बहुत सारी URL Shortener वेबसाइट हैं, जो 1000 Click पर $7 से $20 तक देती हैं।

URL Shortener कैसे काम करता है

आप ऊपर दी गई ईमेज को देखकर समझ सकते हैं कि आप URL Shortener कैसे काम करता है।

URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye

अब जब आप यह जान गए हैं की URL Shortener क्या हैं तथा ये कैसे काम करता है चलिए अब हम यह जानते हैं की ऐसे कौन कौन से तरीके जिसके मदद से हम URL Shortener के द्वारा पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब हम URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना शुरू करते हैं।

#1 – Blogging के द्वारा URL Shortener से पैसे कमाए

आप ब्लॉगिंग के द्वारा URL Shortener से बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आप ब्लॉगिंग करते हैं, तो आपको बता ही होगा इसमें Internal Linking कितना महत्वपूर्ण होता है और आपनी ब्लॉग पोस्ट में अपनी पुरानी पोस्ट के Link Add करते होंगे।

लेकिन आप उसी Normal URL को ही Interlink करते होंगे, लेकिन यहाँ हम ऐसा कर सकते हैं हम अपने हर एक Internal Linking के URL को URL Shortener Website के द्वारा गुजार सकते हैं।

इससे होगा यह की जब भी कोई यूजर इंटरनल लिंकिंग वाले यूआरएल को Open करेगा तो सबसे पहले उसको URL Shortener Website पर जाकर कुछ Ads देखना होगा, तथा उसके बाद ही वो Main Web page पर जायेगा।

इससे आपकी जो भी कमी होगी वो URL Shortener Website के Dashboard में Show होगी जहाँ से आप अपने बैंक अकाउंट में उन सारे पैसे को Credit कर सकते हैं।

#2 – YouTube के द्वारा URL Shortener से पैसे कमाए

आपने देखा होगा की बहुत सारे YouTuber अपने Videos के Deprecation Box में तरह तरह के link देते हैं। ये link YouTuber किसी App को डाउनलोड करने या किसी वेबसाइट पर जाने के लिए देते हैं।

और अगर आप भी एक YouTuber हैं और आप भी ऐसा करते हैं, तो आपको बता दे की इस तरीके के इस्तेमाल से URL Shortener से पैसे नहीं कमा सकते है।

अगर आप भी एक YouTuber हैं और YouTube की मदद से URL Shortener के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप अपने विडियो के Deprecation Box जो भी लिंक दे।

उसे पहले URL Shortener Website के मदद से Short Link बना ले इसके बाद जब भी कोई User आपके दिए गए link पर क्लिक कर के किसी वेबसाइट या app को डाउनलोड करना चाहेगा, तो उसे उसके पहले कुछ Ads दिखाई पड़ेगी जिससे URL Shortener Website तथा आपकी कमी होगी।

#3 – WhatsApp Channel के द्वारा URL Shortener से पैसे कमाए

WhatsApp Channel ऑनलाइन पैसे कमाने के एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। URL Shortener के द्वारा, आप सभी को मालूम ही होगा की हम WhatsApp Channel में कई सारे YouTube Videos, Facebook Profile, Instagram Profile Girl Link, शेयर करते रहते हैं जिसे ग्रुप में शामिल लोग खूब पसंद करते हैं।

URL Shortener के द्वारा Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आप WhatsApp Channel में link को शेयर करने से पहले उसे URL Shortener के द्वारा Short कर ले।

इससे होगा यह की जब भी कोई व्यक्ति आपके शेयर किये गए link को खोलेगा तो उसे पहले Ads Show होगी जिससे आपकी कमाई होती हैं।

#4 – Facebook Group के द्वारा URL Shortener से पैसे कमाए

दुनिया में हर एक इंटरनेट युजर फेसबुक का इस्तेमाल जरूर करता है, तो उस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फेसबुक पर कितने की अधिक ऑडियंस मौजूद है और इस बात का फायदा URL Shortener से पैसे कमाकर उठा सकते हैं।

इसके लिए आपको फेसबुक पर कुछ ग्रुप ज्वाइन करने होंगे। जिन पर आप अपने शॉर्ट URL शेयर कर सकें। इसके बाद जैसे ही कोई आपके उस URL पर क्लिक करेगा। बैसे ही आपकी कमाई शुरू हो जायेगी।

इस तरह आप फेसबुक ग्रुप के द्वारा URL Shortener से हर महीने ₹15000 से ₹20000 आराम से कमा सकते हैं।

#5 – Telegram के द्वारा URL Shortener से पैसे कमाए

हम Telegram के माध्यम से भी URL Shortener के द्वारा बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं, क्योंकि हम अपने Telegram से जुड़े दोस्तो के पास हमेशा किसी ना किसी वेबपेज का लिंक हमेशा भेजते रहते है।

हम इस लिंक को पहले URL Shortener Website के द्वारा Short करके भेज सकते हैं, इसके बाद जब भी कोई Telegram युजर हमारे शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करेगा तो उसे सबसे पहले Ads दिखेगी जिससे हामारी कमाई होगी।

लेकिन इसके लिए आपको अपना एक टेलीग्राम चैनल बनाना होगा और आपके जब उस टेलीग्राम चैनल पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जायेंगे। तब आप Telegram का उपयोग करके URL Shortener से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए?

#6 – Quora के द्वारा URL Shortner के माध्यम से पैसे कमाए

Quora एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट हैं, जिसपर आप कोई भी सवाल पूछ सकते है या किसी भी सवाल के जवाब को दे सकते हैं।

इसमें लगभग महीने के 100 मिलियन के आसपास Active User हैं, जिससे अगर आप इतने सारे लोगो का इस्तेमाल करते है तो URL Shortening के माध्यम से अच्छा पैसे बाना सकते हैं।

इसके लिए आपको Quora पर अपना अकाउंट बनाकर लोगों के सवालों के जवाब देने होंगे। आप अपने जवाब के साथ अपने शॉर्ट URL को भी Add कर सकते हैं।

अब जब भी व्यक्ति आपके दिए गये उत्तर से संतुष्ट होगा, तो वह आपके दिए गये URL पर भी क्लिक करेगा। जिससे आपकी कमाई होगी।

इसे भी पढ़ें: Quora से पैसे कैसे कमाए?

Best URL Shortener Website in Hindi

अब हम आपको कुछ Best URL Shortener Website के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसपर आप अपने लिंक को छोटा बना सकते हैं और साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं।

#1 – Shorte.le

अगर आप किसी बड़े यूआरएल को छोटा करना चाहते हैं तो Shorte.le आपके लिए Best URL Shortener Website हो सकता है। इस वेबसाइट का यूजर इंटरफेस बिल्कुल सरल हैं जिससे कोई भी यूजर आसानी से समझ जाता है।

अपने यूआरएल को छोटा करने के साथ साथ आप Shorte.le से पैसे भी कमा सकते हैं, इसके लिए आपको इस URL Shortener के माध्यम से अपने यूआरएल को शॉर्ट करना होगा, तथा इसके बाद Short Link को अपने तमाम दोस्तो में शेयर करना होगा। इसके बाद जब भी कोई आदमी उस लिंक पर क्लिक करेगा तो उसे सबसे पहले ads दिखाई पड़ेंगे जिससे आपकी कमाई होगी। अगर आपके शॉर्टनर लिंक पर 1000 View आता है।

तो इसके लिए आपको $8 से $12 मिलते हैं इस तरह आप URL Shortener Website Shorte.le से पैसे कमा सकते हैं। तथा इससे आप जो भी पैसे कमाते हैं उसे PayPal के माध्यम से सीधे अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं।

#2 – Bitly

यह आज के समय की सबसे Best URL Shortener वेबसाइट्स में से एक है। जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी Long URL को Short करके उससे पैसे कमा सकते हैं।

इस वेबसाइट पर आप 10 लिंक और 2 QR Code Free में जनरेट कर सकते हैं। यदि आप इसका प्रीमियम वर्जन लेते हैं, तो इसमें आपको बहुत सारे अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इस वेबसाइट पर आपको 1000 Views के बदल में $8-$12 तक भी मिलते हैं। जिन्हे आप PayPal की मदद से बहुत आसानी से अपने बैंक खाते में मंगा सकते हैं।

#3 – Adf.ly

अगर आप किसी यूआरएल को छोटा करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो Adf.ly आपके लिए बेस्ट यूआरएल शार्टनर वेबसाइट हो सकता है। Adf.ly URL Shortener Website से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस URL Shortener Website में अपना अकाउंट बनाना होगा।

इसके बाद आप किसी भी Link को शॉर्ट करके उसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं, जब भी कोई यूजर आपके Links पर क्लिक करता हैं, तो उसे सबसे पहले कुछ Ads दिखाई पड़ती है।

जिससे Adf.ly URL Shortener Website की कमाई होती हैं जिसमें से कुछ पैसे वो आपको से देता हैं, इससे कमाए हुए पैसे को आप PayPal के माध्यम से सीधे अपने बैंक अकाउंट मांगा सकते हैं। Adf.ly, URL Shortener Website आपको 1000 View पर $7 से $10 देता है।

#4 – short.am

इस वेबसाइट पर आप किसी भी URL को कुछ सेकेंड में Short URL में Convert कर सकते हैं। इस वेबसाइट की सबसे खास बात यह है कि इस पर आपको कम Views पए भी अच्छे खासे पैसे मिलते हैं।

जिन्हे आप बिना परेशानी के PayPal की मदद से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। यदि आपके पास कम ऑडियंस है, तो यह वेबसाइट आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।

#5 – Lnkiy

इस वेबसाइट पर आसानी से अपने URL को Short करके उसे आराम से Track भी कर सकते हैं। यह एक फ्री URL Shortener वेबसाइट है। जिस पर अपने URL को शॉर्ट करके उसे कस्टमाइज और ऑप्टिमाइज कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर URL Short बनाने के साथ अपने ब्रांडेस डोमेन को भी Add कर सकते हैं। यहाँ पर आपको अपनी शॉर्ट के लिए QR Code जनरेट करने की सुविधा फ्री में मिलती है। इस वेबसाइट पर आपको 1 हजार क्लिक के बदल में $7-$10 तक मिलते हैं।

#6 – Za.Gi

यह एक बेहतरीन URL Shortener Websites है जहां पर आप बहुत कम समय में अपने किसी भी Long URL को Short URL में Convert करके पैसे कमा सकते हैं।

इस वेबसाइट पर कमाए गये पैसों को आप बिना परेशानी के PayPal के माध्यम से सीधे अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर हैं, यदि आपके Shortener Link पर 1000 View आता है तो यह आपको इसके बदले आपको $10 देता है।

कुछ अन्य URL Shortener Websites जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।

Guide Video : URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सारी जानकारी विस्तार पूर्वक दी है। ताकि आप URL Shortener की मदद से पैसे कमा सकें।

यदि इस जानकारी से आपका कुछ फायदा हुआ हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। ताकि वो URL Shortener वेबसाइट का इस्तेमाल करके इससे पैसे कमा सकें।

इसके अलावा यदि URL Shortener Kya Hai से सबंधित आपका कोई भी सवाल हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द से आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

FAQ – URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye

URL Shortener से पैसे कमाने के बारे में अक्सर लोग गूगल पर निम्नलिखित प्रश्नों को सर्च करते हैं।

Q1 – URL Shortener क्या है?

URL Shortener एक ऐसा टूल या वेबसाइट होता है। जिसके द्वारा हम किसी बड़े यूआरएल को Short यानि छोटा करते हैं। आपने देखा होगा कि कुछ यूआरएल आवश्यकता से अधिक बड़े होते हैं इन्हें URL Shortener Website द्वारा छोटा किया जाता है।

Q2 – URL Shortenar कितना पैसा कमाते है?

अगर आपके Short किए गए लिंक पर 1000 View आ जाता है तो अब इससे आसानी से $8 से $10 कमा सकते हैं।

Q3 – सबसे ज्यादा भुगतान करने वाला यूआरएल शॉर्टनर क्या है?

सबसे ज्यादा भुगतान करने वाला यूआरएल शॉर्टनर Shorte.le हैं जो करीब 1000 View पर $10 देता हैं।

Q4 – क्या URL Shortener Safe है?

जो लोग URL Shortener की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं, उनके लिए यह 100% सेफ होता है, लेकिन जो Short URL पर क्लिक करते हैं। उनके लिए यह थोड़ा Unsafe हो सकता है।

मेरा नाम Vishal Kumar है और मैं पिछले 3 सालों से Content Writing का काम कर रहा हूँ। HindiMeKamaye ब्लॉग पर मैं आपको बिजनेस आईडिया, वर्क फ्रोम होम, पैसे कैसे कमाए आदि बिषयों पर जानकारी प्रदान करुंगा।

Leave a Comment