2025 में Blog को Promote कैसे करें – पूरी जानकारी

आज के समय में ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान होगा। जिसके कारण जैसे ही किसी के मन ब्लॉगिंग करना ख्याल आता है,लेकिन उसे यह नहीं पता होता है कि Blog को Promote कैसे करें?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जिसके कारण लगातार 4 से 6 महीने तक Blog Post लिखने के बाद भी उनके ब्लॉग पर उस तरह का ट्रैफिक नहीं आता है जैसे वह चाहता है। जिसके कारण वह बहुत ही निराश होते हैं।

जब तक आप अपने नये ब्लॉग को प्रमोट नहीं करेंगे तब तक आपके ब्लॉग पर अच्छा Traffic नहीं आयेगा। एक सर्वे के मुताबिक लगभग 95% ब्लॉगर्स शुरूआत के कुछ ही महीनों में ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं।

क्योंकि वे शुरूआत में नहीं जानते हैं कि Blog Ko Promote Kaise Kare? किसी भी ब्लॉग को Successful बनाने के लिए उसे सही तरीके Promote करना बहुत जरूरी होता है।

अगर आप भी नये ब्लॉगर हैं और आपने अभी हाल ही में अपना ब्लॉग शुरू किया है, तो आपको अपने ब्लॉग सफल बनाने के लिए शुरूआत में उसको Promote करना बहुत जरूरी है। चलिए अब विस्तार से जानते हैं कि आखिर Blog को Promote कैसे करें?

Blog Promotion क्या है?

Blog Ko Promote Kaise Kare, Blog को Promote कैसे करें
Blog Ko Promote Kaise Kare

जब ब्लॉग नया होता है, तो वह शुरूआत में सर्च इंजन में Show नहीं होता है। जिसके कारण ब्लॉग पर ज्यादा Traffic नहीं आता है, लेकिन हमने इसी ब्लॉग पर Traffic बढ़ाने के लिए जो करते हैं। उसे Blog Promotion कहते हैं।

चलिए इसे उदाहरण से समझ ने कि कोशिश करते हैं। जब कंपनियां अपना कोई नया प्रोडक्ट लांच करती हैं या अपने प्रोडक्ट की सेल को बढ़ना चाहती हैं,

तो किसी बड़े अभिनेता से अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करती हैं। जिसके बाद उनके प्रोडक्ट की बिक्री बड़ जाती है। ठीक ऐसा ही Blog Promotion में होता है।

Traffic बढ़ाने के लिए Blog को Promote कैसे करें?

किसी भी नये ब्लॉग को Promote करने के लिए शुरूआत में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। ब्लॉग को प्रोमोट करने के साथ-साथ अपने Content में इतना दम हो जो आपने ब्लॉग पर आने वाले युजर्स को रोक सके।

अगर आपने अपने Readers को ब्लॉग पर रोक रखा, तो समझ लीजिए आपने Blog Promotion का पूरा फायदा उठाया है। और इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर युनिक और हाई क्वालिटी Content Publish करना होगा, यदि आपके Readers को आपका Content पसंद नहीं आता है, तो वह जल्दी ही आपके ब्लॉग को छोड़कर चला जाता है।

चलिए अब जानते हैं वो 15 Tips जिनकी मदद से आप नये ब्लॉग को Promote कर सकते हैं।

#1 – ज्यादा से ज्यादा Article पब्लिश करें

शुरूआत में आप अपने ब्लॉग पर कम समय में अधिक से अधिक आर्टिकल पब्लिश करें, क्योंकि भी ब्लॉग को प्रोमोट का सबसे आसान और कारगर तरीका है।

क्योंकि जब आप नये ब्लॉग पर जितनी अधिक आर्टिकल पब्लिश करोगे, तो सर्च इंजन को उतनी ही जल्दी आपके ब्लॉग के बारे में बता चलेगा। इसके अलावा आपके विजिटर्स को आपके ब्लॉग पर विश्वास बढ़ता है।

आप ब्लॉग बनाने से पहले ही यह Planning कर लें कि आपको पहले महीने में 30+ से अधिक आर्टिकल कैसे लिखने हैं। उसके बाद ही ब्लॉग बनायें। पहले महीने के बाद आप ब्लॉग पर हर महीने 20+ आर्टिकल अवश्य ही लिखें।

#2 – Long Article लिखें

एक सर्च के मुताबिक सभी सर्च इंजन Long Article को ज्यादा अहमित प्रदान करते हैं क्योंकि उन्हे लगाता है कि इन आर्टिकल में Complete Information प्रदान की गई है।

गूगल 2000 शब्दों या 2000 से अधिक शब्दों वालों आर्टिकल को जल्दी रैंक करता है और जब एक बार आपका ब्लॉग टॉप पर रैंक हो जाता है, तो उस Traffic आने लगता है।

#3 – Guest Post लिखें

जब आपके ब्लॉग पर 50+ आर्टिकल हो जायें तब आप ब्लॉग प्रोमोशन के लिए गेस्ट पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं। अगर आप शुरूआत में Guest Post लिखना शुरू कर देंगे।

और जब गेस्ट पोस्ट के जरिए जो भी Readers आपके ब्लॉग पर आयेंगे और आपके ब्लॉग ज्यादा कंटेंट नहीं मिलेगा, तो वे आपका ब्लॉग छोड़कर जा सकते हैं, जिससे आपके ब्लॉग का बाउंस रेट बढ़ेगा, जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग में बुरा प्रभाव पड़ेगा।

इसमें आप अपनी Blogging Niche से संबंधित किसी अन्य ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर तथा उसमें अपने ब्लॉग या Blog Post के लिंक Add कर सकते हैं। जिसकी मदद से उस ब्लॉग के विजिटर्स आपके ब्लॉग पर आ सकते हैं।

#4 – Quora पर Blog को Promote करें

यदि आप कम मेहनत में अपने ब्लॉग को Promote करना चाहते हैं, तो Quora से बेस्ट कोई नही है।  यह एक Forum Website हैं। जहाँ पर लोग अपने सवालों के जवाब तथा दूसरों के सवालों के जवाब देते हैं।

Quora पर आप Gmail ID की मदद से बड़ी आसानी से अपन अकाउंट बना सकते हैं। इसके बाद अपने ब्लॉग की Niche से संबंधित प्रश्नों के जवाब देना शुरू कर दें। इस जवाब में आप Reference के लिए अपनी Blog Post के Link को भी Add कर सकते हैं।

अब जब युजर आपके दिये गये जवाब से थोड़ा बहुत संतुष्ट होगा, तो वह लिंक पर क्लिक करके आपने Blog Post पर पहुंच जायेगा। जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ना शुरू हो जायेगा।

#5 – Wikipedia पर Blog को Promote करें

Wikipedia दुनिया की सबसे बड़ी Q&A Website है। जिस पर हर रोज करोड़ों विजिटर्स आते हैं। आप अपने ब्लॉग को Wikipedia के द्वारा प्रोमोट कर सकते हैं। आप Gmail ID के द्वारा बहुत ही आसानी से Account बना सकते हैं।

इसके बाद आप यहाँ पर अपने ब्लॉग संबंधित आर्टिकल में कुछ और जानकारी Add करके उसमें अपने Anchor Text की मदद से ब्लॉग पोस्ट के लिंक को Add कर सकते हैं। इसके बाद यहाँ से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा।

इसके अलावा आप Wikipedia से अपने ब्लॉग के लिए High Quality Backlink भी प्राप्त कर सकते हैं। आप Wikipedia में जो भी जानकारी Add करते हैं।

वह आर्टिकल से संबंधित और सही होने चाहिए अगर ऐसा नही होगा तो Wikipedia की टीम आपके द्वारा Add की गई जानकारी को Remove कर देगी।

#6 – कमेंट करके ब्लॉग को प्रोमोट करें

आप जिस भी Niche पर आर्टिकल लिखते हैं। उससे संबंधित कम से कम 5 बेस्ट ब्लॉग को सेलेक्ट करें। इसके बाद आप इन ब्लॉग की पोस्ट पर कमेंट करना शुरू कर दें।

अब जब जैसे की ब्लॉग का मालिक आपकी कमेंट को Approve करेगा। वैसे ही आपको वहाँ से No Follow Backlink तथा ट्रैफिक मिलना शुरू हो जायेगा।

आप कमेंट के द्वारा के हफ्ते में सिर्फ एक या दो ही बैंकलिंक बनायें। यदि आप इससे अधिक बैंकलिंक बनाते हैं, तो यह आपके ब्लॉग पर बुरा प्रभाव भी डाल सकती हैं।

#7 – Blog का Cross Promotion करें

इसके लिए आपको कुछ ऐसे Blogger की तलास करनी है। जिनका ब्लॉग आपकी Niche पर ही बना हो। ताकि आपको Targets ऑडियंस मिल सके।

एक बार जब आपको ऐसे ब्लॉग मिल जाएं, तो आप उनसे अपने ब्लॉग के लिए क्रॉस प्रोमोशन के लिए बात कर सकते हैं, इस तरह दोनों ब्लॉगर्स को एक दूसरी की ऑडियंस मिल जायेगी।

मेरी राय में आप इसे तभी करें जब आपके ब्लॉग पर थोड़ा बहुत ट्रैफिक आने लगें, क्योंकि बिना ट्रैफिक के कोई भी ब्लॉगर आपके साथ Cross Promotion नहीं करेगा।

#8 – Blog में Social Share Button Add करें

आपकी ब्लॉग पोस्ट जितनी अधिक शेयर होती है। उसका उतना ही अधिक प्रोमोशन होता है। इसीलिए आप अपने ब्लॉग में Social Share Button अवश्य ही Add करें।

इसका अलावा जब पोस्ट ज्यादा शेयर होती है, तो गूगल सर्च इंजन को लगता है कि इस पोस्ट में ऐसी जानकारी प्रदान की गई है, जो विजिटर्स के लिए लाभदायक है और एक बार जब गूगल को ऐसा लगता है, तो वह आपकी पोस्ट को और अच्छी रैंकिंग प्रदान करता है।

#9 – Social Media से Blog को Promote कैसे करें

Social Media की भी ब्लॉग पर Instant Traffic लाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आप जब भी अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो इसके साथ सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग से संबंधित एकाउंट और पेज जरूर बनायें।

इसके बाद आप जब भी कोई पोस्ट पब्लिश करें, तो Social Media Account जरूर शेयर करें, ऐसा करने से आपकी ब्लॉग पर Instant Traffic आयेगा, जिससे उस पोस्ट के Google Discover में जाने के Chance बहुत ही अधिक हो जाते हैं।

और एक बार जब आपकी पोस्ट गूगल डिस्कवर में चली जाती है, तो उस पर बहुत अधिक ट्रैफिक आने लगता है।

#10 – YouTube के द्वारा Blog को Promote कैसे करें

आप अपने ब्लॉग को प्रोमोट करने के लिए अपने Blog से संबंधित एक YouTube Channel बनायें। जिसे पर वीडियो डालते समय उसके डिस्क्रिप्शन में अपने ब्लॉग के लिंक को Add कर सकते हैं।

यहाँ से Viewer लिंक पर क्लिक करके आपके ब्लॉग पर जा सकते हैं। आप इसकी मदद से अपने ब्लॉग तथा YouTube Channel दोनों को एक साथ Promote कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

YouTube से पैसे कैसे कमाए?

निष्कर्ष – Blog Ko Promote Kaise Kare

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Blog Ko Promote Kaise Kare? के 10 सबसे आसान तरीके बतायें हैं। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को बड़ी आसानी से प्रोमोट कर सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

यदि आपके मन में ब्लॉगिंग से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करें।

इन्हे भी पढ़ें:

FAQ – Blog Ko Promote Kaise Kare

Blog Promotion से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।

Q1 – Blog का Free Promotion कैसे करें?

Blog को आप सोशल मीडिया, Quora, Wikipedia, Social Share Button, Cross Promotion आदि की मदद से Free में Promote कर सकते हैं।

Q2 – क्या Blog का Paid Promotion किया जा सकता है?

जी हाँ! आप ब्लॉग का Paid Promotion कर सकते हैं। हाँ बस इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे।

Q3 – क्या Blog का Paid Promotion करने से कोई नुकसान होता है?

Blog का Paid Promotion करने से आपको Paid Link पर जो भी क्लिक होगा। उसका आपको Revenue नहीं मिलेगा।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

2 thoughts on “2025 में Blog को Promote कैसे करें – पूरी जानकारी”

    • Shyanappa pujari ji: आपको ब्लॉग पर ब्लॉग बनाने से लेकर उससे पैसे कमाने तक की सारी जानकारी मिल जायेगी। आप एक बार उन्हे read कर लीजिए।

      Reply

Leave a Comment

WhatsApp Channel