Facebook Se Paise Kaise Kamaye, fb Se Paise Kaise Kamaye: Facebook आज के समय में एक ऐसा Social Media प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर एक व्यक्ति करता है, लेकिन उनमें से ज्यादातर लोग यह नहीं जानते हैं कि फेसबुक सोशल मीडिया के साथ एक पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाली वेबसाइट है।
और जो लोग जानते हैं वो Facebook के जरिए ऑनलाइन अच्छा खासा पैसा कमाते हैं या फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में वह अक्सर गूगल में फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? सर्च करते रहते हैं।
यदि आप भी घर बैठे फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आज के इस लेख से आपकी वह खोज पूरी होने बाली है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके (facebook se paise kamane ka tarika) बताने वाला हूँ, यदि आप फेसबुक से पैसे कमाने के लिए इच्छुक हैं, तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Facebook दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसके App को अभी तक दुनिया भर में 500 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
इस संख्या को देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि अभी के समय में फेसबुक पैसा कमाने का कितना बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है।
बस आपको इसका इस्तेमाल सही से करना आना चाहिए जो कि मैं आपको इस लेख में बताऊंगा, तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि फेसबुक से पैसा कैसे कमाए?
Table of Contents
Facebook क्या है?
फेसबुक से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने से पहले आपको फेसबुक के बारे में थोड़ा बहुत जान लेना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे आपको फेसबुक से पैसे कमाने में मदद मिलेगी।
फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है क्योंकि इस पर महीने के सबसे ज्यादा Active Users मौजूद रहते हैं।
फेसबुक पर हर महीने 2.5 बिलियन से भी अधिक यूजर एक्टिव रहते हैं। भारत में फेसबुक की लोकप्रिय का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि भारत में इसके Active युजर्स की संख्या 24.01 करोड़ से पार है।
युजर्स की संख्या के मामले में भारत पहले स्थान पर है जबकि अमेरिका 24 करोड़ Active युजर्स के साथ दूसरे नंबर पर आता है।
इतनी बड़ी ऑडियंस होने के कारण फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत ज्यादा मौके उपलब्ध हैं। फेसबुक की बात करें तो यह एक अमेरिकी सोशल मीडिया ऐप के साथ एक फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप भी है।
जिसे 4 फरवरी 2004 को Mark Zuckerberg में लॉन्च किया था। शुरुआत में इसका नाम The Facebook लेकिन एक साल के बाद 2005 में उसका नाम बदलकर फेसबुक रख दिया था।
फेसबुक की मदद से आप घर बैठे दुनिया भर में किसी भी व्यक्ति के साथ संपर्क में रह सकते हैं, इसकी मदद से आप Massage, Voice Call, Video Call आदि दुनियाभर में कहीं पर मौजूद अपने मित्र के साथ कर सकते हैं।
चलिए अब Quick Overview में संक्षिप्त में फेसबुक के बारे में थोड़ा बहुत नीचे दी गई Table में जान लेते हैं।
Quick Overview – फेसबुक से पैसा कैसे कमाए
महत्वपूर्ण प्वाइंट | जानकारी |
ऐप का नाम | |
ऐप का साइज़ | 68MB |
ऐप कितनी बार डाउनलोड हुआ | 500+ करोड़ |
ऐप की रेटिंग | 4.3 out of 5 |
निवेश कितना होगा | एक भी पैसा नहीं |
डेली की कमाई | ₹2500-₹3000 |
पैसे किस माध्यम से मिलेंगे | बैंक खाता |
क्या ऐप सुरक्षित है | 100 फीसदी |
ऐप को डाउनलोड करें | गू प्ले स्टोर से डाउनलोड करें |
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी आपको यह भी जानना बहुत जरूरी है, क्योंकि किसी भी चीज में सफलता पाने के लिए सबसे पहले उसकी Planning करनी होती है।
और उसी प्लानिंग में हमें यह पता चल जाता है कि हम जो भी कार्य करने वाले हैं उसमें सफलता पाने के लिए हमें किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी।
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होगी।
- Smart Phone – जिसकी मदद से आप फेसबुक का इस्तेमाल करेंगे और अपना Content बनायेंगे।
- Internet – इंटरनेट की मदद से आप फेसबुक पर अपना Content Upload करेंगे।
- Niche (Topic) – आप फेसबुक पर किस टॉपिक से संबंधित अपना कटेंट डालेंगे।
- Bank Account – फेसबुक पर कमाए गये पैसे को लेने के लिए आपके पास एक बैंक खाता बहुत जरुरी है।
इन सब चीजों की मदद से आप फेसबुक से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं, तो चलिए अब जानते हैं कि फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाए?
फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाए?
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपका फेसबुक पर अकाउंट होना जरूरी है, यदि आपको नहीं पता है कि फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाए, तो मेरे द्वारा नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करके बड़ी आसानी से फेसबुक पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।
Step#1 – फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में Facebook.com लिखकर सर्च करना है। इसके बाद आपके सामने पहले स्थान पर फेसबुक की ऑफीशियल वेबसाइट आ जायेगी। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
Step#2 – इतना करने के बाद आपके सामने फेसबुक का Log in पेज आ जायेगा। जिसमें आपको Create New Account वाले बटन पर क्लिक करना है।
Step#3 – इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे निम्नलिखित जानकारी मांगी जायेगी।
- First Name
- Last Name
- Phone Number/Email Address
- Gender
- Date Of Birth
- New Password आदि
इन सारी चीजों को सही-सही भरने के बाद Sign Up पर क्लिक करें।
Step#4 – अब आपका अकाउंट वेरीफाई करने के लिए आपको आपके मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर OTP आयेगा। जिन्हे Enter करके आप अपने मोबाइल नंबर और Email को वेरीफाई कर लेना है।
Step#5 – बधाई हो! इतना करते ही आपका फेसबुक अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है। आप अपने फेसबुक अकाउंट की प्रोफाइल फोटो, कवर फोटो, Bio आदि को Profile Setting पर क्लिक करके Edit कर सकते हैं।
एक बार फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाने के बाद अब फेसबुक से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानते हैं।
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए के 17 आसान तरीके
facebook se paise kamane ka tarika | हर महीने होने वाली संभावित कमाई |
फेसबुक पेज से पैसे कमाए | ₹30,000 – ₹1,00,000 |
फेसबुक रील्स से पैसे कमाए | ₹20,000 – ₹50,000 |
Refer & Earn Program से पैसे कमाए | ₹10,000 – ₹18,000 |
Influencer बनकर पैसे कमाए | ₹30,000 – ₹1,50,000 |
Affiliate Marketing से पैसे कमाए | ₹10,000 – ₹1,00,000 |
Paid Promotion करके पैसे कमाए | ₹5,000 – ₹45,000 |
In-Stream Ads से पैसे कमाए | ₹8,000 – ₹24,000 |
Facebook Marketplace से पैसे कमाए | ₹6,000 – ₹19,000 |
Fan subscription से पैसे कमाए | ₹5,000 – ₹15,000 |
PPC Network के द्वारा पैसे कमाए | ₹4,000 – ₹9,500 |
Freelancing करके पैसे कमाए | ₹15,000 – ₹25,000 |
Short Link से पैसे कमाए | ₹6,500 – ₹10,000 |
Online Course बेचकर पैसे कमाए | ₹15,000 – ₹35000 |
Facebook Page बेचकर पैसे कमाए | ₹10,000 – ₹45,000 |
Disclaimer – दोस्तों इस लेख में उल्लेखित कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।
अभी के समय में फेसबुक से कोई भी पैसा कमा सकता है, हाँ इससे पैसे कमाने के लिए आपको अच्छे से प्लानिंग करके काम करना होगा। यदि आपको तकनीकी का इतना ज्ञान नहीं भी है,
तो भी आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। हां फेसबुक से पैसा कमाना उतना आसान भी नहीं है जितना शायद आपको लग रहा होगा।
क्योंकि इसमें कोई ऐसी शॉर्टकट ट्रिक नहीं है जिसकी मदद से आप रात और रात पैसे कमाने लगें, फेसबुक पर आपको महीनों अच्छे से काम करना होगा। उसके बाद आप यहां से पैसे कमाना शुरू कर देंगे।
हम आपको 17 ऐसे तरीके बताएं जिनकी मदद से आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। आप इनमें से अपनी Skill के हिसाब से कोई तरीका चुन सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं फेसबुक से पैसे कैसे कमाए तरीकों के बारे में।
#1 – Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye
फेसबुक पेज, फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है। फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपको लगभग 6 महीने तक एक Niche पर पोस्ट शेयर करनी होंगी।
ऐसा करने से आपके पेज पर अच्छी खासी टारगेट ऑडियंस बन जायेगी। उसके बाद निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल करके फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं।
- फेसबुक पेज पर Sponsor Post पब्लिश करके पैसे कमाए।
- अपने फेसबुक को बेचकर पैसे कमाए।
- यदि आपका कोई खुदका प्रोडक्ट है, तो आप उसे फेसबुक पेज पर बेच सकते हैं।
- अपना Online Course फेसबुक पेज पर बेच सकते हैं।
- Affiliate Product या Services को फेसबुक पेज पर बेच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Facebook Page को Monetize कैसे करें – पूरी जानकारी
#2 – Refer & Earn के द्वारा फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
अभी के समय में Google Play Store पर बहुत सारे ऐसे Apps हैं अपनी डाउनलोड बढ़ाने के लिए रोफरल प्रोग्राम चलते हैं जिसमें वो एक सफल रेफरल अच्छा खासा पैसा देते हैं।
आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल और फेसबुक पेज पर ऐसे ही Apps के रेफरल लिंक शेयर कर सकते हैं। इसके बाद ही कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए लिंक की मदद से उस App पर साइन अप करेगा, तो सफल रेफरल होने आपको पैसे मिल जायेंगे।
रेफरल की मदद से पैसे कमाने के लिए आप Phonepe, Google Pay, Winzo, Upstox, Groww, Gromo आदि ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये रेफरल पर बहुत अच्छा पैसा देते हैं।
यदि आपके फेसबुक पेज पर आपकी अच्छी खासी ऑडियंस बन जाती हैं, तो आप अकेले Refer & Earn से प्रतिदिन 1000 से 2000 रुपए कमा सकते हैं।
इन्हे भी पढ़ें:
- PhonePe से पैसे कैसे कमाए?
- PayTm से पैसे कैसे कमाए?
- प्रोबो एप से पैसे कैसे कमाए?
- रोजधन से पैसे कैसे कमाए?
- CashKaro से पैसे कैसे कमाए?
#3 – Influencer बनकर फेसबुक से पैसा कैसे कमाए
सोशल मीडिया Influencer अभी के समय में फेसबुक से बहुत अधिक पैसा कमाते हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके पास अच्छी खासी ऑडियंस होती है। जिसके कारण बहुत सारे ब्रांड अपने Product को Promote करने के लिए उन्हे पैसे देते हैं।
आप भी Influencer बनकर Facebook से पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए सबसे आपको फेसबुक पर अपने फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ना और ऐसा आप तभी कर सकते हैं।
जब आप नियमित रुप से अपने फेसबुक पेज पर अच्छा-अच्छा Content Create करके Upload करेंगे।
#4 – Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Affiliate marketing अभी के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत ही आसान और पॉपुलर तरीका बन चुका है। हाँ एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास थोड़ी बहुत ऑडियंस का होना जरूरी है।
क्योंकि तभी तो आपके द्वारा शेयर किए गये एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदेगा। जिसे आप प्रोमोट कर रहे हैं।
अभी के समय में आप फेसबुक का इस्तेमाल करके एफिलिएट मार्केटिंग बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि फेसबुक पर आपको काफी कम समय में अच्छी खासी ऑडियंस मिल जाती है।
अब यदि आपको Affiliate Marketing के बारे में नहीं पता है, तो मैं आपको बताता हूँ।
इस डिजिटल दुनिया में बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विस की सेल बढ़ाने के लिए Affiliate Program को लांच करती हैं।
जिसके बाद Content Creator इन एफिलिएट प्रोग्राम को Join करते हैं और जिस भी प्रोडक्ट को प्रोमोट करना चाहते हैं उसका एक Affiliate Link Create कर लेते हैं।
जिसके बाद वे उस लिंक को अपने Content के साथ अपनी ऑडियंस के बीच शेयर कर देते हैं। अब जब भी कोई युजर उस लिंक पर क्लिक कर उस प्रोडक्ट को खरीदता है।
तो उसका निश्चित Affiliate कमीशन उस Content Creator को मिल जाता है। अभी के समय में बड़े-बड़े ब्लॉगर, Youtuber और सोशल मीडिया Influencer एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से प्रतिमाह लाखों रुपए कमा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
#5 – Paid Promotion करके पैसे कमाए
आप फेसबुक पर ब्रांड या किसी के फेसबुक पेज का Paid Promotion कर सकते हैं। ऐसा करने से आप फेसबुक से अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं।
हाँलाकि ब्रांड या फेसबुक के मालिक आकर्षित करने के लिए जरूरी है आपके फेसबुक पेज पर फॉलोअर्स की संख्या पर्याप्त होनी चाहिए।
कई ब्रांड आपको रेफरल के आधार पर तो कई ब्रांड आपको प्रोडक्ट की Sell पर आपको Payment करेंगे। अभी के समय में बहुत फेसबुक युजर जिनके पास अच्छी खासी ऑडियंस है वो Paid Promotion की मदद से लाखों रुपए महीने के कमाते हैं।
#6 – Brand Collaboration program Join करके पैसे कमाए
आप फेसबुक के ब्रांड कोलेबोरेशन प्रोग्राम को ज्वाइन करके भी फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको ब्रांड कोलेबोरेशन प्रोग्राम Joining की Term & Condition को पूरा करना होगा।
इस Condition में आपको आपने फेसबुक पेज 1000 फॉलोअर्स और पिछले 60 दिनों में 15000 पोस्ट इंगेजमेंट या 180000 मिनट Watch Time पूरा करना होगा।
एक बार जब आप अपने फेसबुक पेज इस Condition को पूरा कर लेते हैं, तो आपका फेसबुक पेज ब्रांड कोलेबोरेशन प्रोग्राम को ज्वाइन करके उससे पैसे कमाने के लिए सक्रिय हो जाता है।
#7 – In-Stream Ads के द्वारा फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
यदि आपको Video Content बनाना पसंद और उसे आप फेसबुक पर अपलोड करना facebook ads se paise kaise kamaye जानना चाहते हैं, तो इसमें फेसबुक का In-Stream Ads आपकी मदद कर सकता है।
क्योंकि ये Ads जब एक बार आपके Video Content दिखना शुरू हो जाते हैं, तो फेसबुक से आपकी अच्छी खासी कमाई शुरू हो जाती है।
फेसबुक के In-Stream Ads 4 प्रकार के होते हैं। जिसमें प्री-रोल विज्ञापन वीडियो शुरू होने से पहले दिखाई देते है। मिड-रोल विज्ञापन Video के बीच में, इमेज विज्ञापन जो वीडियो के नीचे तथा सबसे आखिर पोस्ट-रोल विज्ञापन वीडियो समाप्त होने के बाद दिखाई देता है।
- Facebook In-Stream Ads On करने के लिए आपको निम्नलिखित Condition को पूरा करना होगा।
- आपके फेसबुक पेज पर 10000 फॉलोअर्स होने चाहिए।
- आपका Video Content 1 मिनट से लंबा होना चाहिए।
- आपके फेसबुक पेज पिछले 60 दिनों में 60000 मिनट Watch Time पूरा होना चाहिए।
- आपके फेसबुक पेज कम से कम 5 Active Video होना चाहिए।
एक बार जब फेसबुक पेज इन सभी Condition को पूरा कर लेता है, तो वह In-Stream Ads के लिए Eligible हो जाता है।
#8 – Facebook Marketplace से पैसे कमाए
Facebook Marketplace फेसबुक से पैसे कमाने का यह सबसे आसान और फास्ट तरीका है क्योंकि इस पर आपको ज्यादा कुछ काम करने की आवश्यकता नहीं होती है और हाँ इससे पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की खास योग्यता की जरूरत नहीं होती है।
बस आप जिस प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं उसे आपको Facebook Marketplace पर लिस्ट करना है। इसके लिए आपको Facebook Marketplace में Create new Listing ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके आपको उस प्रोडक्ट की ईमेज, जानकारी और उसकी कीमत Enter करनी है।
Facebook Marketplace पूरी तरह से फ्री है। इस पर अपना प्रोडक्ट लिस्ट करने के लिए आपसे किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लगता है। एक बार जब आप अपना प्रोडक्ट लिस्ट कर देते हैं।
तो वह बहुत कम समय में लाखों लोगों के पास पहुंच जाता है। अब जो भी व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए इच्छुक होता है वह खरीद लेता है। ऐसा करने से Facebook Marketplace से आपकी कमाई शुरू हो जाती है।
#9 – Fan subscription से पैसे कमाए
फेसबुक पर आप Invite Only Program की मदद से भी पैसा कमा सकते हैं क्योंकि यह प्रोग्राम अपने युजर्स को Premium Content या फिर उन्हे लाइव स्ट्रीम Add करके पैसे कमाने की सुविधा प्रदान करता है।
हालांकि इस प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको Apply करना होगा और जब आप इस प्रोग्राम के लिए Eligible हो जायेंगे, तो आपका यह Active हो जायेगा और आप इसकी मदद से पैसे कमा सकते हैं।
#10 – Contests के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाए
फेसबुक पर समय समय कई Competitions, Contests और Giveaways होते रहते हैं जो कि पूरी तरह से Free होते हैं।
आपको इनमे भाग लेने के लिए बस Page को Like करना, एक पोस्ट पब्लिस करना या फिर कमेंट करना पड़ता है और इतना करने में आपको कुछ समय भी नहीं लगेगा।
यहाँ पर हर बार ईनाम नही जीतते हैं, लेकिन यदि महीने दो तीन बार भी कोई ईनाम जीत जाते हैं, तो थोड़ा सा काम करके रसोई के गैजेट या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे पुरस्कार जीतने कोई बुरी बात नहीं है।
कभी-कभी यह इन Contests विनर को Amazon gift cards जैसे ईनाम मिलते हैं और हम सभी जानते हैं कि यह एक बहुत बढ़िया उपहार है क्योंकि आप Amazon पर कुछ भी खरीद सकते हैं।
अब शायद आप परेशान हो रहे होंगे कि फ्री में फेसबुक पर कौन Competitions, Contests और Giveaways करता होगा, तो मैं आपको ब्रांड अपने प्रोडक्ट की जगरुकता बढ़ाने तथा बहुत युजर्स अपने फेसबुक पेज फॉलोअर्स, लाइक, कमेंट, शेयर बढ़ाने के लिए इस प्रकार के Contests लाते हैं।
#11 – Freelancing करके फेसबुक से पैसा कैसे कमाए
आप फेसबुक की मदद से फ्रीलांसिंग करके पैसा कमा सकते हैं। जब आप किसी के लिए कोई काम करते हैं और वह उसके बदले में आपको पैसे देता है।
इस प्रोसेस को Freelancing कहा जाता है। फेसबुक पर आपको बहुत सारे ऐसे ग्रुप और पेज मिल जायेंगे जो क्लाइंट को Freelancing की सर्विस प्रदान करते हैं।
आपको इन्ही ग्रुप को ज्वाइन कर लेना है। इसके बाद आप जिस काम में एक्सपर्ट हैं। उससे सबंधित अपने क्लाइंट को तलाश कर उसके लिए काम कर सकते हैं और उसके लिए अपने फीस चार्ज कर सकते हैं।
आप फेसबुक से जुडकर कंटेंट राइटिंग, विडिओ एडिटिंग आदि बहुत से काम कर सकते हैं।
#12 – PPC Network के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाए
अभी के समय में इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मौजूद हैं। जो अपने युजर्स को PPC यानी कि Pay Per क्लिक की सुविधा प्रदान करती हैं। अच्छे से रिसर्च करने के बाद आपको ऐसी ही कुछ वेबसाइटों पर साइन अप कर लेना है।
इसके बाद इस वेबसाइट पर आपको जो भी Content मिलेगा। उसे आपको अपने फेसबुक पर शेयर कर देना है। इसके जब भी कोई युजर आपके उस लिंक पर क्लिक करेगा, तो उसके बदले में आपको पैसा मिलेगा।
आप ऐसा समझिए आपके उस लिंक जितने अधिक क्लिक आयेंगे आप उतने अधिक पैसे कमायेंगे। PPC की मदद से पैसे कमाने के लिए आप Viral9, Revcontent जैसे वेबसाइट को Join कर सकते हैं।
#13 – PPD के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाए
PPD प्रोग्राम PPC प्रोग्राम की तरह की काम करता है, लेकिन इस प्रोग्राम में क्लिक नही बल्कि डाउनलोड के पैसे मिलते हैं। PPD के द्वारा पैसे कमाने के लिए आप निम्नलिखित में से किसी भी वेबसाइट को ट्राई करके पैसा कमा सकते हैं।
- Upload-4-ever
- ShareCash
- DollerUpload
#14 – Facebook Page बेचकर पैसे कमाए
दोस्तों fb page se paise kaise kamaye का एक तरीका है फेसबुक पेज बेचकर पैसे कमाना, लेकिन ऐसा आप तभी कर सकते हैं जब आप फेसबुक पेज को Groww करने एक्सपर्ट बन जाते हैं।
क्योंकि आज के समय में Facebook Page को Grow करने तथा उसे पैसे कमाने के लिए बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है। जिसके कारण अक्सर लोग मैदान छोड़कर भाग जाते हैं।
लेकिन यदि आप Grow Facebook Page बेचेंगे, तो इसके आपको अच्छे खासे पैसे मिल जायेंगे। अभी के समय बहुत सारे लोग ऐसा कर भी रहे हैं।
#15 – Online Course बेचकर फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
आज के डिजिटल युग में हर कोई जिसको तकनीक का ज्ञान है वह ऑनलाइन अपनी अच्छी पकड़ बनाना चाहता है इसलिए युजर जिस भी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है।
तो अधिकतर नये युजर Online Course खरीदते हैं। इसलिए यदि आप किसी क्षेत्र जैसे Instagram, YouTube, Blogging आदि में Expert तो उसका Course बनाकर उसे Facebook पर बेच सकते हैं और फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।
#16 – Facebook Reels से पैसे कमाए
पिछ्लें कुछ सालों से Internet User शॉर्ट Content को ज्यादा पसंद कर रहा है। Short Content को इतनी अधिक Popularity देने में Tik Tok का बहुत बड़ा योगदान था।
लेकिन टिकटॉक के बैन होने के बाद Facebook, Instagram, YouTube आदि इसका बहुत फायदा उठाया और इसकी सारी Audience अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर ली।
अभी के समय में Facebook Reels बहुत ज्यादा पसंद की जा रही हैं जिसे कारण बहुत सारे लोग facebook reel se paise kaise kamaye के बारे में जानना चाहते हैं।
अगर आप भी फेसबुक रील्स की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप अपने अकाउंट पर आज से ही फेसबुक रील्स बनाकर अपलोड करना शुरू कर दें क्योंक फेसबुक Content Creator को अपना Content Monetize की अनुमति भी देता है। इसलिए आप Facebook Reels की मदद से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
#17 – Short Link के द्वारा फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
आप Short Link के द्वारा भी Facebook से पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको किसी Short Link वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा।
इसके बाद आप किसी भी URL को इस वेबसाइट की मदद से Short करके उसे अपने फेसबुक पेज और ग्रुप शेयर कर सकते हैं।
इसके बाद जब भी कोई युजर उस लिंक पर क्लिक करता है, तो उसके सामने एक विज्ञापन दिखाई देता है, इसी विज्ञापन के आपको पैसे मिलते हैं।
आप Short Link की मदद से लाखों नहीं, तो हजारों रुपये महीने के कमा सकते हैं। यदि आपकी अच्छी खासी Audience है, तो आप लाखों भी कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: URL Shorter से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी
Facebook से पैसे कमाने के फायदे
फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे फायदे होते हैं जो कि निम्नलिखित हैं।
- फेसबुक की मदद से आप बिना निवेश के पैसे कमा सकते हैं। जो कि फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे बड़ा फायदा होता है।
- जब आप फेसबुक से पैसे कमाते हैं, तो आप पूरी तरह से आजाद होते हैं क्योंकि यहाँ पर काम करने के लिए आप से कोई नहीं कहेगा।
- आप फेसबुक पर कहीं भी और कभी भी काम कर सकते हैं। जिसके कारण आप पूरी तरह से घूमने फिरने के लिए आजाद होते हैं।
- फेसबुक की मदद से आप महीने के लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको अच्छे Work करना होगा।
- फेसबुक पर आप बहुत कम समय में अच्छी खासी ऑडियंस बना सकते हैं। जिसका फायदा आपको फेसबुक से पैसे कमाने में मिलता है।
ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:
- Gromo App से पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Quora से पैसे कैसे कमाए?
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp चैनल से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कैसे कमाए?
- Navi App से पैसे कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 500 रुपए कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 1000 रुपए कैसे कमाए?
- पैसा जीतने वाला गेम
- पैसा कमाने वाला बबल शूटर गेम
- पेटीएम कैश कमाने वाला ऐप
- वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप
- गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप
निष्कर्ष – Facebook Se Paise Kaise Kamaye
आज के इस लेख फेसबुक से पैसा कैसे कमाए? में हमने आपको फेसबुक से पैसे कमाने के शानदार 17 तरीकों के बारे में आसान भाषा में बताया है ताकि आप भी फेसबुक की मदद से घर बैठे पैसा कमा सकें।
यदि फेसबुक से संबंधित आपके पास कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।
मुझे आशा है कि आज का लेख फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। इससे वो भी इस लेख को पढ़कर फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में सीख सकें।
यदि आप पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं , तो मेरी राय में आपको इस ब्लॉग पर बार-बार आते रहना चाहिए। क्योंकि मैं और मेरी टीम इस ब्लॉग पर पैसे कमाने से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते रहते हैं। जो पैसे कमाने में आपकी पूरी मदद करेंगे।
FAQ – Facebook Se Paise Kaise Kamaye
Facebook से पैसे कमाने संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।
Q1 – Facebook से पैसा कमाने में कितना Time लगता है?
आपको फेसबुक से पैसा कमाने में कितना समय लगेगा यह आपकी Niche और आपके काम करने पर निर्भर करता है। यदि आप एक अच्छी सी Niche पर लगातार 6 महीने तक Hard Work करते हैं, तो आप फेसबुक से लगभग 6 महीने में पैसा कमाना शुरू कर देंगे।
Q2 – Facebook से प्रतिदिन $100 कैसे कमाए?
अभी के समय में फेसबुक से हर रोज $100 कमाना कोई कठिन काम नहीं है। आप Affiliate Marketing की मदद से फेसबुक से डेली के 100 डॉलर कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस होना बहुत जरूरी है।
Q3 – Facebook से पैसे कमाने के लिए कितने Views की आवश्यकता होती है?
Facebook In-Stream Ads की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको पिछले 60 दिनों में 600000 मिनट के Watch Time की आवश्यकता होती है।
Q4 – Facebook पर 1000 Views के कितने पैसे मिलते हैं?
Facebook पर जब आपका कंटेंट मोनेटाइज हो जाता है, तो आपको 1000 Views के लगभग $10 मिलते हैं। जो भारतीय रुपए में 833 के करीब होते हैं।
Q5 – क्या फेसबुक रील्स के पैसे देता है?
जी हाँ! फेसबुक रील्स के लिए Payment करता है। फेसबुक रील्स की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको अपने रील्स पर पिछले 30 दिनों में 1000 Views लाने होते हैं।
Q6 – फेसबुक पर हर दिन $500 पैसे कैसे कमाए?
फेसबुक पर हर दिन $500 डॉलर कमाने के लिए आपको फेसबुक पेज उस पर अपने द्वारा बनाया गया unique video content upload करना होगा, ऐसा करने से एक समय बाद आपके फेसबुक पेज पर 5000 फॉलोअर्स हो जाएंगे, तब आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं, एक बार जब आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जाएगा, तब आपकी फेसबुक से कमाई शुरू हो जाएगी, यदि आपके फेसबुक पेज पर वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज आते हैं, तो आप एक दिन में $500 तक कमा सकते हैं।
Q7 – क्या फेसबुक पैसा देता है?
जी हां! 100% फेसबुक पैसा देता है लेकिन इसके लिए आपको फेसबुक पर अपना खुद का वीडियो कंटेंट बनाकर अपलोड करना होगा।
Q8 – फेसबुक से पैसा कैसे मिलता है?
जब आप फेसबुक पर पेज बनाकर अपना वीडियो कंटेंट अपलोड करते हैं तब 5000 फॉलोअर्स पूरा होने के बाद आपका पेज मोनेटाइज हो जाता है, उसके बाद जैसे ही आपके वॉलेट में minimum withdrawal amount होता है, बैसे ही हर महीने की 21 से 25 तरीख के बीच में फेसबुक आपके दिए गए बैंक अकाउंट में आपका पैसा ट्रांसफर कर देता है।
Disclaimer – दोस्तों इस लेख में उल्लेखित कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।