Google Se Paise Kaise Kamaye: जाने गूगल से पैसे कैसे कमाए के 15 Best तरीके

Google Se Paise Kaise Kamaye: अभी के समय में पैसा कमाना कितना जरूरी हो गया है वो भी आपनी जरूरत से ज्यादा, यह आप बहुत अच्छे से समझ गये होंगे।

इसीलिए आप गूगल या YouTube में लगातार गूगल से पैसे कैसे कमाए? के तरीकों के बारे में सर्च करते हैं, ताकि आप भी गूगल से पैसे कमा सकें।

यदि यह सच है, तो आज आपकी यह खोज पूरी होने वाली है क्योंकि आज का हमारा यह लेख गूगल से पैसे कमाने पर ही आधारित है। बस आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना है और इस लेख में जो भी तरीके बतायेंगे।

उनमें से किसी एक तरीके पर आगे 6 महीने के तक बहुत कठिन परिश्रम करना है। उसके बाद ऐसा समय आयेगा जब आप गूगल से पैसा कमा शुरू कर देंगे।

अभी के समय में Google ने पैसे कमाने के लिए युजर्स को बहुत सारे तरीके और Apps के लिए पेश किए हैं। जिनकी मदद से कोई व्यक्ति महीने के हजारों-लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमा सकता है।

लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत और समय को निवेश करना होगा। इसके अलावा आपको धैर्य भी बनाए रखना होगा क्योंकि किसी भी काम करके पैसे कमाने के लिए आपको कठीन परिश्रम के साथ धैर्य रखना जरूरी हो जाता है।

यदि आप Hard Work कर सकते हैं, तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको गूगल से पैसे कैसे कमाए? के 15 तरीकों के विस्तार से सरल भाषा में बतायेंगे।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि 2024 में Google से पैसे कैसे कमाए?

Table of Contents

Google क्या है? (What is Google in Hindi)

गूगल से पैसे कैसे कमाए
गूगल से पैसे कैसे कमाए

Google आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। जिसे साल 1998 में Stanford University के Students Larry Page और Sergey Brin ने मिलकर बनाया था। अभी Sundar Pichai इसके गूगल के CEO हैं।

साल 2023 में सभी सर्च में इंजन में गूगल की सर्च हिस्सेदारी 92.82% थी। वहीं इसके पास 40 बिलियन से भी अधिक Index वेबपेज हैं जिन्हे यह पलक झपके ही आपके सामने खोजकर लेकर आता है।

गूगल इन वेबसाइटों को Index करने के लिए सबसे अधिक SEO को महत्व देता है। यदि आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट है, तो आपको एसईओ पर अधिक ध्यान देना होगा।

गूगल की कमाई का सबसे बड़ा और मुख्य सोर्स Advertising Program है। गूगल सर्च इंजन लोगों के द्वारा सर्च की गई Queries का सही Result उन्हे प्रदान करना है।

गूगल से पैसे कमाने के बारे में जानने के लिए आपको पोस्ट को आगे पढ़ते रहना चाहिए।

Quick Overview – Google Se Paise Kaise Kamaye

गूगल से पैसे कैसे कमाए? यह जानने से पहले आपको गूगल से पैसे कमाने वाले तरीकों से प्रतिमाह होने वाली कमाई के बारे में जान लेते हैं। जिससे आपको मोटा-मोटा अंदाजा लग जायेगा कि आप हर महिने गूगल से कितने पैसे कमा सकते हैं।

Google से पैसे कमाने के तरीकेप्रतिमाह होने वाली संभावित कमाई
Google Job₹50,000 से ₹1,50,000 प्रतिमाह
Google AdSense₹10,000 से ₹10,0000 प्रतिमाह
Blogger₹15,000 से ₹10,0000 प्रतिमाह
YouTube₹20,000 से ₹80,0000 प्रतिमाह
Google Play Store₹5000 से ₹10,000 प्रतिमाह
Admob₹18,000 से ₹90,000 प्रतिमाह
Google Taskmate  ₹3000 से ₹40,000 प्रतिमाह
Google Pay₹2500 से ₹9000 प्रतिमाह
Google AdWord₹24,000 से ₹95,000 प्रतिमाह
Google Map₹2500 से ₹6000 प्रतिमाह
Google Opinion Reward₹100 से ₹5000 तक का Play Rewards
Google Classroom₹10,000 से ₹55,000 प्रतिमाह
Google Play Book₹3000 से ₹65,000 प्रतिमाह
Google Analytics₹4000 से ₹25,000 प्रतिमाह
गूगल से पैसे कैसे कमाए?

2024 में गूगल से पैसे कैसे कमाए? (Google Se Paise Kaise Kamaye)

अभी के समय में इंटरनेट पर आपको बहुत सारे ऐसे तरीके देखने को मिल जायेंगे जो आपको गूगल से पैसे कमाने के बारे में बताते हैं, लेकिन उनमें से कुछ तरीक सही तो बहुत सारे गलते भी होते हैं।

लेकिन आज के इस लेख हम आपको गूगल से पैसे कमाने के उन तरीकों के बारे में बतायेंगे जो पूरी तरह से सही हैं और आप उनकी मदद से पैसे भी कमा सकते हैं।

यदि आप भी इन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं और अच्छी तरह से काम करते हैं, तो आप प्रतिमाह 80 हजार से 1 लाख रुपए तक बड़ी आसानी से कमा सकते हैं मेरी तरह।

महत्वपूर्ण सूचना: यदि आप घर बैठे गांव में पैसा कमाने चाहते हैं, तो आपको एक बार इस ब्लॉग के गांव में पैसे कैसे कमाए? आर्टिकल को जरूर पढ़ें। इस लेख में आपको गांव में पैसे कमाने की बहुत सारी जानकारी मिलेगी और मुझे उम्मीद है यदि आप मेरे बताये गये तरीकों को फॉलो करेंगे, तो आप मेरी तरह गांव में घर बैठे महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

#1 – Google में Job करके पैसा कमाए

यदि आपके पास Computer Science की डिग्री है, तो आप गूगल में Job करने के लिए Apply कर सकते हैं। यदि आपको गूगल में नौकरी मिल जाती है।

तो आप महीने की 50 हजार 1.50 लाख रुपए की सैलरी मिल सकती हैं और हाँ एक और सबसे अच्छी बात आपको गूगल में Job करने के लिए अमेरिका, कनाड़ा, जापान, इंग्लैंड, जर्मनी आदि देशों में जाना नहीं होगा।

क्योंकि गूगल ने भारत में चार शहरों  गुड़गांव, बैंगलोर. हैदराबाद और मुंबई ऑफिस खोल रखें हैं इसलिए यदि आप भारतीय हैं, तो आपको इन्ही किसी ऑफिस में काम मिल जायेगा।

वर्तमान में बहुत से युवा हैं, जो गूगल में जॉब करके महीने की अच्छी खासी सैलरी पा रहे हैं। गूगल जॉब 2024 में गूगल से पैसे कमाने का यह एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है।

Google में जॉब कैसे पायें?

#2 – गूगल एडसेंस के द्वारा Google से पैसे कमाए

Google AdSense यदि आप इंटरनेट की दुनिया में अभी नए-नए हैं, तो शायद आप गूगल एडसेंस का नाम पहली बार सुन रहे होंगे, तो मैं आपको बता दूं कि Google AdSense, Google गूगल का ही एक Product है।

Google ने इसे पूरी तरह Content Creator को लाभ पहुचाने के लिए Launch किया था। जिसकी मदद से कोई भी कंटेंट क्रिएटर अपने Content को Monetize करके पैसा कमा सकता है। बस इसके लिए कंटेंट क्रिएटर को कुछ शर्तों को पूरा करना होता है।

जैसे यदि आप Video Content बनाकर उसे YouTube पर अपलोड करते हैं, तो गूगल एडसेंस का Approval पाने के लिए आपको अपने YouTube Account पर पिछले 365 दिनों में 500 सब्सक्राइबर तथा 3000 घंटे Watch Time इसके अलावा YouTube Shorts पर पिछले 90 में 3 मिलियन Views पूरे करने होंगे।

यदि आप Blog बनाकर गूगल एडसेंस से पैसा कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपना एक ब्लॉग बनाना होगा जैसे की यह मेरा एक ब्लॉग है। इसके बाद आपको अपने ब्लॉग पर 20 से 25 अच्छे-अच्छे हाई क्वालिटी वाले आर्टिकल पब्लिश करने हैं।

और जब आपके ब्लॉग पर थोड़ा बहुत Traffic आने लगे उसके बाद गूगल एडेंसस के लिए Apply कर सकते हैं। इसके बाद जब आपको इसका अप्रूवल मिल जायेगा, तो आपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखकर गूगल से पैसे कमा सकते हैं।

दुनियाभर के बहुत सारे YouTuber और Blogger, Google AdSense की मदद से लाखों रुपए प्रतिमाह कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको धैर्य के साथ कठिन परिश्रम करना होगा।

#3 – Admob के द्वारा गूगल से पैसे कमाए

गूगल एडसेंस की तरह AdMob भी गूगल का एक पैसा कमाने वाला Product है। जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति पैसा कमा सकता है जिसके पास उसका खुदका App हो क्योंकि जिस तरह गूगल एडसेंस कंटेंट को मोनेटाइज करता है।

ठीक उसी तरह Admob App को मोनेटाइज करता है। यदि आप Admob की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपना एक App बनाना होगा या फिर आप उसे किसी से बनबा सकते हैं।

आज के समय में स्मार्टफोन की मांग कितनी ज्यादा बढ़ गई है। जिसके कारण इंसान की हर एक जरूर को पूरा करने के लिए अलग-अलग App भी बन रहे हैं और जिसके बारे बहुत सारे लोग अपना App बनाकर AdMob की मदद पैसा कमा रहे हैं।

यदि आप भी AdMob की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको भी इन्ही के तरह अपना एक ऐप बनाना होगा उसके बाद आप भी AdMob की मदद से पैसा कमा सकते हैं।

यदि आपको ऐप बनाना नहीं आता है, तो आप एक Android App Developer की मदद से अपना App बना सकते हैं। जिसके बाद उसे गूगल प्ले Store में Upload करके पैसा कमा सकते हैं।

#4 – Blogger के द्वारा Google से पैसे कमाए

यदि आप एक स्टूडेंट, हाउसवाइफ या लेखक हैं और घर बैठे पैसे कमाने के लिए किसी काम के तलाश में हैं, तो मैं आपको ब्लॉगिंग करने की सलाह दूंगा वो भी पुरी तरह से फ्री में क्यों झटका लगा ना।

आप Blogger पर अपना ब्लॉग बनाकर फ्री में ब्लॉगिंग करके घर बैठे आसानी से प्रतिमाह 50 से 80 हजार रुपए कमा सकते हैं। Blogger, Google का एक फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। जिस पर आप बड़ी आसानी से फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

बैसे अभी के समय में इंटरनेट पर WordPress और Blogger दो सबसे बेहतरीन Blogging Platform हैं, जिन पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

यदि आप WordPress पर ब्लॉग बनाते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पढ़ते हैं वहीं Blogger पर आप अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरूआत फ्री में शुरू कर सकते हैं।

Blogger पर अपना ब्लॉग बनाने के लिए आपको Blogger.com पर जानना होगा। ब्लॉग बनाने के बाद आपको उस पर 20 से 30 युनिक आर्टिकल पब्लिश करने हैं।

जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा, तो उसके बाद आप Google AdSense, Affiliate Marketing, Guest Post, Backlink Selling आदि की मदद से पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा भी बहुत तरीके हैं जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।

#5 – YouTube के द्वारा Google से पैसे कमाए

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा Internet User होगा जो YouTube के बारे में नहीं जानता होगा। YouTube भी गूगल के अंतर्गत आता है वहीं यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन Video प्लेटफॉर्म है।

जावेद करीम, चार्ड हुरले और स्टीव चैन ने साल 2005 में YouTube को बनाया था। जिसके बाद जब आगे चलकर YouTube पॉपुलर हो गया, तो इसे गूगल ने खरीद लिया था।

जिसके कारण अब यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट बन गया है। जिस पर आपना YouTube Channel बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

यदि आप YouTube से पैसा कमाने चाहते हैं, तो आपको अपने YouTube Channel पर Short या Long Content Create करके डालना होगा।

जिसके बाद जब आपके YouTube Channel पर Long Content में पिछले 365 दिनों में 500 Subscribers और 3000 Hour Watch Time तथा Shorts Video पर पिछले 90 दिनों में 3 मिलियन Views हो जायेंगे, तो उसके बाद YouTube से आपकी कमाई शुरू हो जायेगी।

#6 – Google Adwords (अब Google Ads) के द्वारा पैसे कमाए

Google Adwords जो कि अब Google Ads के नाम से जानना जाता है। गूगल एड्स का इस्तेमाल Youtube जैसे बहुत से प्लेटफार्म पर Ads चलाने के लिए किया जाता है, जो कि पैसे कमाने के बहुत सारे अवसर प्रदान करता है।

हालांकि इसमें शुरूआत में आपको थोड़े बहुत पैसे निवेश करने की आवश्यकता होगी। जब आप अपने किसी प्रोडक्ट या सर्विस का विज्ञापन चलाते हैं, तो इंटरनेट युजर्स के पास यदि वह आपके प्रोडक्ट को लेकर Interested होंगे, तो वह आपके प्रोडक्ट या सर्विस को Buy करेंगे जिससे आप पैसे कमाएंगे।

यदि विज्ञापन चलाने के लिए आपके पास कोई प्रोडक्ट नहीं है, तो आप Google Ads को अच्छी तरीके से सीख करके Freelancing की सर्विस अपने क्लाइंट को प्रदान कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि अभी के समय में अधिकतर Brand अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए YouTube जैसे बहुत सारे प्लेटफार्म पर विज्ञापन चलते हैं और इन विज्ञापन को अच्छे से Setup करने के लिए वो ऐसे बंदे को Hire करते हैं। जिन्हे गूगल एड्स का इस्तेमाल अच्छे से आता है।

यदि आपको गूगल एड्स अच्छी तरीके से आता है तो यह काम आपको मिल सकता है। यदि आप दिन में 2 घंटे भी गूगल एड्स को सिखाते हैं तो अगले एक महीने में गूगल एड्स को बहुत अच्छी तरीके से सीख सकते हैं, जो भविष्य में आपके लिए पैसे कमाने का बहुत अच्छा साधन बन सकता है।

#7 – Google Opinion Reward से पैसा कमाए

Google Opinion Reward गूगल का एक पैसा कमाने वाला है। जो कि लगभग पूरी तरह से Google Task Mate की तरह युजर्स को छोटे-छोटे सर्वे पूरा करने के बदले में पैसा देता है।

हाँलाकि आप Google Opinion Reward पर कमाए गये पैसों को गूगल टास्क मेट की तरह अपने बैंक खाते में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। आप गूगल ओपिनियन रिवार्ड पर कमाए गये पैसों को गूगल प्ले स्टोर पर खर्च कर सकते हैं।

गूगल ओपिनियन रिवार्ड की मदद से पैसे कमाना उन Gamers के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है, जो प्ले स्टोर पर गेम खेलने के लिए रिडीम कोड खरीदते हैं और पैसों का भुगतान करते हैं।

यदि आप गूगल ओपिनियन रिवार्ड ऐप मदद से पैसा कमाते हैं, तो रिडीम कोड खरीदने के लिए पैसों का भुगतान अपने बैंक खाते से ना करके इस ऐप से कमाए गए पैसों से कर सकते हैं।

यदि आप एक गेमर हैं, तो यह ऐप आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।

#8 – Google Classroom से पैसे कमाए

Google Classroom, गूगल का एक Online शिक्षा प्रबंधन और Collaboration प्लेटफॉर्म है। जिसे गूगल ने 12 अगस्त 2014 को लांच किया था। गूगल ने इसे शिक्षार्थियों और शिक्षको के लिए सुविधाओं को एक साथ लाने के लिए बनाये है।

इस ऐप की मदद से Teachers अपने Students को Assignments Assign कर सकते हैं। उनके साथ Content शेयर कर सकते हैं और अपने स्टूडेंट के Progress को Track कर सकते हैं।

स्टूडेंट अपने Assignments को पूरा उसे इसी ऐप Submit कर सकते हैं। यदि आप एक Teacher हैं, तो आप Google Classroom पर अपने Students को शिक्षा प्रदान करके पैसा कमा सकते हैं।

#9 – Google Play Book के द्वारा गूगल से पैसा कमाए

गूगल से पैसा कमाने का एक बहुत ही आसान तरीका है गूगल प्ले बुक App है। जिसे आप Google Play Store से Download कर सकते हैं।

इस ऐप पर आप अपनी ई-बुक को अपलोड करके उसकी अपनी इच्छानुसार दाम निर्धारित करके पैसे कमा सकते हैं।

इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपकी ई-बुक को खरीदेगा वैसे ही इस ऐप से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। यदि आप चाहते हैं कि अपकी ई-बुक की बिक्री ज्यादा हो, तो आप उसे अच्छी तरीके से लिखें। जब आप ऐसा करेंगे तो आपकी पुस्तक को लोग अच्छी राइटिंग और रिव्यू देंगे।

बिक्री बढ़ाने के लिए मेरी राय में आप शुरुआत में अपनी ई-बुक का Price थोड़ा कम ही रखें। जिससे कि लोग उसे खरीद सके। एक बार जब आपकी ई-बुक को अच्छे रिव्यू मिल जाते हैं, तो लोग उसे थोड़े ज्यादा दाम में भी खरीद लेंगे।

जिस तरह से लोग यूट्यूब और ब्लॉगिंग से पैसे कमाते हैं, ठीक उसी तरह आप Google Play Book पर अपनी ई-बुक बेचकर पैसे पैसा कमा सकते हैं।

आपको जिस भी विषय में अच्छी नॉलेज है आप उस बिषय पर अपनी ई-बुक लिख सकते हैं और उसे गूगल प्ले बुक पर लिस्ट करके गूगल से पैसा कमा सकते हैं।

#10 – Google Analytics के द्वारा पैसा कमाए

Google Analytics, Google से पैसे कमाना का एक और बेहतरीन प्रोडक्ट है। जिसे गूगल ने 14 नवंबर 2005 को लांच किया था।

गूगल का यह प्रोडक्ट आपके लिए बहुत सारा पैसा कमाने वाला ऐप बन सकता है, लेकिन इसके लिए आपको इसे अच्छे से सीखना होगा।

क्योंकि इसकी मदद से वेबसाइट के Traffic करके उसे Analyze किया जाता है। जिसकी मदद से आप ब्लॉग या वेबसाइट पर आने वाले Visitors को Behavior जैसे कि ब्लॉग या वेबसाइट पर किस तरह से पहुंचे, उनकी लोकेशन क्या है, वो किस पर Visit किए हैं और वो आपके ब्लॉग पर पर कितने समय तक रुके आदि सबको अच्छे से समझ सकते हैं।

इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के Performance को Monitor कर सकते हैं जैसे कि आपके ब्लॉग/वेबसाइट के Visitor किस तरह से आपके कंटेंट को Consume करते हैं, आपके ब्लॉग/वेबसाइट का कौन सा पेज सबसे ज्यादा पॉपुलर है या आपकी कौन सी मार्केटिंग Campaigns Effective है।

इस तरह की Insights के द्वारा आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट को Improve कर सकते हैं और अपने गोल को प्राप्त करने के लिए नई-नई रणनीति बना सकते हैं और अपने ब्लॉग/वेबसाइट से अधिक पैसा कमा सकते हैं।

अब यदि आपके पास ब्लॉग/वेबसाइट नहीं हैं, तो आप इसे अच्छे सीखकर अपनी सर्विस दूसरों को देकर पैसा कमा सकते हैं क्योंकि Google Analytics इतना आसान नहीं जिसे हर कोई आसानी से सीख सके।

इसलिए बहुत सारी कंपनियां और ब्लॉगर Google Analytics को अच्छे से समझ के किसी ना किसी को Hire करते हैं और जिसके लिए वो अच्छा Payment करते हैं।

#11 – Task Mate के द्वारा गूगल से पैसे कमाए

Google Task Mate एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो युजर्स को छोटे-छोटे Task और Surveys पूरा करने पर पैसा देता है। यह भी एक गूगल का ही प्रोडक्ट है जिसे गूगल ने अपने प्रोडक्ट और सर्विस को बेहतर करने के लिए बनाया है।

क्योंकि गूगल इसकी मदद से जो भी Task या Surveys लाता है। उसकी मदद से वह Valuable Data एकत्रित करता है और उसी के आधार पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस में सुधार करता है।

जब भी युजर इस ऐप पर किसी Task या सर्वे को पूरा करता है, तो उसके बदले में गूगल उसे रिवार्ड के रुप में पैसे देता है, जो वह बड़ी आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर भी कर सकता है।

#12 – Google Pay से पैसे कमाए

Google Pay के डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है। जिसे गूगल 19 सितम्बर 2011 को लांच किया था। इस प्लेटफॉर्म की मदद से युजर ऑनलाइन पेमेंट जैसे Bill Payment, Money Transfers, मोबाइल रिचार्ज, फास्ट टैग रिचार्ज आदि के लिए करते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल और टेबलेट में कर सकते हैं।

Google Pay पूरी तरह से सुरक्षित और बहुत ही लोकप्रिय Application है। इस ऐप की मदद से आप रेफरल बोनस और कैशबैक से महीने भर की पॉकेट मनी बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं।

Google Pay एक सफल रेफरल 201 तक देता है। यदि आप महीने में 30 सफल रेफरल भी करते हैं, तो आप 6000 रुपए बड़ी आसानी कमा सकते हैं।

#13 – Google Play Store से पैसे कमाए

यदि आप गूगल से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको गूगल प्ले स्टोर से जरूर पैसे कमाना चाहिए। जहाँ से मुझे लगता है ऑनलाइन पैसे कमाने वाला हर एक व्यक्ति Google Play Store से पैसे जरूर कमाता है।

Google Play Store हर एक एंड्रॉइड फोन में मौजूद होता है और इस पर बहुत सारे पैसा कमाने वाले ऐप और गेम मौजूद हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप मोबाइल से पैसा कमा सकते हैं।

इसके अलावा यदि आपके पास कोई युनीक Idea है। जिस पर एक ऐप बनाया जा सकता है, तो आप उस अपना ऐप बनायें या फिर आप उसे App Developer की मदद से बनवा सकते हैं।

जब आपका ऐप बनकर तैयार हो जाये, तो उसे आप गूगल प्ले स्टोर में अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद आप ऐप विज्ञापन दिखाकर तथा अपनी प्रीमियम सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं।

यदि आपका ऐप बहुत ज्यादा बेहतर हुआ, तो आप उसकी मदद से महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Google Play Store से पैसा कमाने के लिए आप एक बार निम्नलिखित पैसा कमाने वाला ऐप को Try कर सकते हैं।

Meesho Dream 11Cash Karo
 MPL Pro  TelegramFieWin App
SkillClashZupee GoldSikka Pro App
 WinZo GoldWonGo appTeen Patti Gold
 ShareChat App Big Cash Live Taskbucks App
Paisa Kamane Wala App

#14 – गूगल मैप से पैसा कमाए

यदि आप एक एंड्रॉएड स्मार्ट फोन युजर हैं, तो आपने कभी ना कभी Google Map का इस्तेमाल जरूर किया होगा। Map जिसे हिंदी में मानचित्र कहा जाता है। जिसकी मदद से व्यक्ति अपनी आस-पास या दुनियाभर की चीजों का पता लगाता है।

आप गूगल मैप की मदद से पैसा कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको इसमें किसी का भी स्थान Add करना आना चाहिए। माना लिजिए कोई दुकानदार गूगल मैप पर अपनी दुकान को Add करना चाहता है, तो ऐसा करने के लिए आप उससे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

इसके अलावा कोई भी व्यक्ति Google Map स्थानीय गाइड प्रोग्राम का सदस्य भी बन सकता है। जिसमें वह दूसरों की जानकारी Add कर सकता है, Add किए गये विवरण में सुधार कर सकता है, Photo Add कर सकता है, Review कर सकता है।

जब व्यक्ति ये सारे काम अच्छे से करता है, तो गूगल की तरफ से उसे Reward मिलता है। जिसकी मदद से शॉपिंग ऐप पर खरीदारी करके उन्हे Clam कर सकता है। कोई भी व्यक्ति Google Map स्थानीय गाइड प्रोग्राम को ज्वाइन करके गूगल से पैसा कमा सकता है।

#15 – Google Meet से पैसे कमाए

Google Meet एक वीडियो Conferencing Platform है जिसे गूगल ने 9 मार्च 2017 को लांच किया था। इसकी मदद से आप एक साथ 250 लोगों के साथ High-Quality Video कॉलिंग कर सकते हैं।

आप इसकी मदद से अपने Live Workshop, Paid Training देखकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। यदि आप में ऐसी कोई स्किल है जिसकी आज के समय में डिमांड हो, तो आप ऐसा करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Google Meet को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपनी Gmail ID से अकाउंट बना सकते हैं। अब आप New Meeting पर क्लिक करके एक Meeting Create करें।

इसके बाद आप जिन-जिन लोगों को मीटिंग में Add करना चाहते हैं। उनके पास उस मीटिंग लिंक को शेयर करके उन्हे अपनी सर्विस देकर आर्निंग कर सकते हैं।

गूगल के कुछ महत्वपूर्ण फैक्ट्स (Google Facts in Hindi)

Textmetrics.com के मुताबिक गूगल के कुछ महत्वपूर्ण फैक्ट्स जिन्हे एक बार आपको जानना बहुत जरूरी है।

  • Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, जो दुनिता के सभी सर्च इंजन का 92.82% सर्च एक शेयर करता है।
  • आप Google पर कुछ भी सर्च करते हैं, तो वो पलक झपकते ही आपके सामने आ जाता है। ऐसा इसलिए होता है कि क्योंकि अभी के समय में गूगल के पास 40 बिलियन से सभी अधिक Index Webpage मौजूद हैं।
  • Google पर Daily 9 Billion से अधिक Search होते हैं।
  • Google का पुराना नाम Backrub था।
  • गूगल सर्च Technique को PageRank कहा जाता है।
  • 16 अगस्त 2013 को गूगल 5 मिनट के लिए उपलब्ध नहीं था। उस समय पूरी दुनिया में इंटरनेट उपयोग में 40% की कमी आई थी।
  • Google पर लगभग 92% सर्च अकेले मोबाइल से आता है।
  • Google.com डोमेन  5 सितम्बर 1997 को रजिस्टर किया गया था।
  • अभी समय में गूगल होमपेज दुनिया भर में 80 भाषाओं में मौजूद है।

FAQ – Google Se Paise Kaise Kamaye

Google से पैसे कमाने के लिए लोग अक्सर निम्नलिखित प्रश्नों को सर्च करते हैं।

Q1 – क्या मैं गूगल से पैसे कमा सकता हूँ?

जी हाँ! आप मेरे द्वारा इस लेख में बताये गये तरीकों की मदद से 100 फीसदी पैसा कमा सकते हैं।

Q2 – बिना पैसे के गूगल से पैसे कैसे कमाए?

इस लेख में हमने आपको जितने भी तरीके बताये हैं। उनमें से अधिकतर तरीकों में आप गूगल में विना निवेश के पैसे कमा सकते हैं।

Q3 – क्या घर बैठे गूगल से पैसा कमा सकते हैं?

जी हाँ घर बैठे गूगल से पैसा कमाया जा सकता है। इसके लिए आप ब्लॉगिंग, फ्रीलांसिंग, वेब डिजाइनिंग, Content Writing आदि कर सकते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – गूगल से पैसा कैसे कमाए

आज के इस लेख Google Se Paise Kaise Kamaye? में हमने आपको गूगल से पैसे कमाने के 15 बहतरीन तरीकों के बारे में विस्तार से आसान भाषा में बताया है ताकि आप पैसे कमाने के लिए अपना घर छोड़कर बाहर ना जायें और घर बैठे ही प्रतिमाह लाखों रुपए कमा सकें।

यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट कर पूछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी पूरी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज का लेख गूगल से पैसे कैसे कमाए? आपको  बेहद अच्छा लगा होगा। यदि इस लेख से आपकी किसी भी प्रकार की मदद हुई हो तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। ताकि वो भी गूगल की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकें।

Share To:

Ashish Kumar इस ब्लॉग के Founder हैं, जो कि Professional Blogger हैं, इस ब्लॉग पर आपको Online और Offline पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी। जिसकी मदद से आप भी पैसे कमा सकते हैं। Blogging या Make Money से संबंधित आपका कोई सवाल है, तो आप बेझिझक पूछ सकते हैं।

Leave a Comment