2025 में YouTube Se Paise Kaise Kamaye – इन तरीकों से डेली ₹3,000 तक कमाए

YouTube Se Paise Kaie Kamaye – YouTube का नाम सुनते ही लागों के मन में से लाखों रुपए कमाने के ख्याल आने लगते हैं और आना भी क्यों नहीं चहिए क्योंकि अभी के समय में हजारों लाखों YouTuber इसकी मदद से Online प्रतिमाह लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमाते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यदि आप Creative और वीडियो बनाने के शौकीन है तथा आप इससे घर बैठे पैसे कमाने के लिए इच्छुक हैं, तो आपको आज इस लेख YouTube से पैसे कैसे कमाए? को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस लेख में हम आपको इससे पैसे कमाने की सभी Tricks और उसकी शर्तों के बारे में A to Z पूरी जानकारी देने वाले हैं। तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?

Table of Contents

YouTube क्या है?

2025 में YouTube Se Paise Kaise Kamaye - इन तरीकों से डेली ₹3,000 तक कमाए
2025 में YouTube Se Paise Kaise Kamaye – इन तरीकों से डेली ₹3,000 तक कमाए

यूट्यूब अभी के समय में गूगल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है वहीं दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म है।

जिसे साल 2005 में पेपैल के तीन अधिकारी चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने बनाया था। जिसके बाद नवंबर 2006 में गूगल ने इसे 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर खरीद लिया था।

इस पर पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को अपलोड़ किया गया था। अभी के समय में यह दुनियाभर में 80 भाषाओं में मौजूद है।

एक्टिव युजर्स की बात करें तो इस पर 2.7 बिलियन एक्टिव युजर्स मौजूद हैं वही सिर्फ भारत में इस पर सबसे अधिक 462 मिलियन एक्टिव युजर्स हैं दूसरे नंबर पर अमेरिका के इस 239 मिलियन एक्टिव युजर्स मौजूद हैं।

इस पर हर दिन 1 बिलियन घंटे से भी अधिक कंटेंट देखा जाता है। अब इस बात से आप समझ गये होंगे कि YouTube से पैसे कमाने के लिए कितनी सारी ऑडियंस मौजूद है।

Quick Overview – youtube par paise kaise kamaye

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
ऐप का नामYouTube
ऐप का साइज़40MB
ऐप कितनी बार डाउनलोड हुआ1000+ करोड़
ऐप की रेटिंग4. out of 5
निवेश कितना होगाएक भी पैसा नहीं
डेली की कमाई₹2500-₹3000
पैसे किस माध्यम से मिलेंगेबैंक खाता
क्या ऐप सुरक्षित है100 %
ऐप को डाउनलोड करेंगू प्ले स्टोर से डाउनलोड करें
youtube par paise kaise kamaye

यूट्यूब वीडियों अपलोड करने के लिए किन चीज की जरूरत होगी?

एक वीडियो शूट करके उसे यूट्यूब पर अपलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की जरूर होगी।

कैमरा या स्मार्टफोन : वीडियो शूट करने के लिए आपको इन दोनों में से किसी एक की अवश्यकता जरूर पड़ेगी आप अपने बजट के हिसाब से किसी एक चीज का चुनाव कर सकते हैं।

माइक : यदि आप अपने वीडियो में अच्छी आवाज चाहते हैं, तो आपको एक माइक खरीदना होगा जो कि बहुत जरूरी है क्योंकि जब आपकी वीडियों में आवाज क्लियर नहीं होगी, तो लोग आपकी वीडियो को पसंद नही करेंगे।

लाइट : यह एक ऐसी चीजे जो आपके वीडियों को बहुत अच्छा या बुरा बना सकती है। यदि आप इसका इस्तेमाल करते हैं, तो आपका वीडियो ही अच्छा लगेगा यदि नहीं करते हैं, तो आपको वीडियों बहुत बुरा लेगा। इसलिए आपको एक अच्छी लाइट जरूर खरीदनी चाहिए।

लैपटॉप या कम्प्यूटर : वीडियो एडिट तथा उसे अपलोड करने के लिए आपको दोनों में से किसी एक चीज की आवश्यकता होगी। यदि आपके पास अच्छा मोबाइल है, तो शुरूआत में आप उससे भी काम चला सकते हैं।

वीडियो एडिट सॉफ्टवेयर : यदि आप वीडियो को बिना एडिट करके डालते हैं, तो उस पर बहुत कम Views आयेंगे। इसलिए आपको अपने वीडियो को एडिट करके अपलोड करना होगा। इसके लिए आपको एक वीडियो एडिट सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी। अभी के समय में इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे ऐप मौजूद हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से वीडियो एडिट कर सकते हैं।

इंटरनेट कनेक्शन : वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करने के लिए आपको इंटरनेट की भी आवश्यकता होगी।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए नियम और शर्तें क्या हैं?

देखिए ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको कुछ नियम और शर्तों को पूरा करना पड़ता है। उसी तरह यूट्यूब की मोनेटाइज पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए आपको निम्नलिखित नियम और शर्तों को पूरा करना पड़ता है।

  • आपके युट्यूब चैनल पर पिछले 365 दिनों में 1000 सब्सक्राइबर्स और 4 हजार घंटे वाच टाइम होने चाहिए।
  • यूट्यूब शॉर्ट्स पर पिछले 90 दिनों में 10 लाख व्यू होना जरूरी है।
  • चैनल पर किसी भी प्रकार की कोई कॉपी राइट या कॉम्यूनिटी स्टेंटर्ड स्ट्राइक नही होनी चाहिए।

आपका चैनल यूट्यूब की सभी शर्तों को फॉलो करें।

YouTube से पैसे कमाने की शुरुआत कैसे करें?

दोस्तों यदि आपको भी ऐसा लगता है कि यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सिर्फ एक YouTube Channel की जरूरत होती है, तो आप बिल्कुल गलत है।

क्योंकि आज के समय में हर कोई एक सफल YouTuber बनने का सपना लेकर यूट्यूब पर अपना Channel बनता है, लेकिन उनमें से सभी एक सफल YouTuber नहीं बन पाते हैं जबकि उन सभी के पास एक YouTube Channel होता है।

बहुत सारे नए YouTuber तो कुछ महीने ही काम करके यूट्यूब छोड़ देते हैं, क्योंकि शुरुआत में उन्हें उनके मन के मुताबिक Result नहीं मिलता है, इसलिए सच में अगर आप 2024 में एक सफल यूट्यूब बनाकर लाखों रुपए महीना कमाना चाहते हैं, तो आपको यूट्यूब पर एक Planning के साथ काम करना होगा।

हम आपको नीचे Step By Step बताएंगे कि आपको किस Planning के तहत YouTube पर काम करना है।

#1 – Video बनाने के लिए Niche Select करें

दोस्तों जब आपको कहीं पर पहुंचना होता है और यदि आपके पास उस जगह का Address पहले से मौजूद होता है, तो आप उस स्थान पर बहुत ही आसानी से पहुंच जाते हैं।

लेकिन जब आपके पास उसे स्थान का Address नहीं होता है, तब आपको वहां पर पहुंचने में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, ठीक इसी तरह एक सफल YouTuber बनने के लिए आपको यह पता होना बेहद जरूरी है कि आप किस Niche पर काम करेंगे।

तो इसलिए आपको यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए एक अच्छा सा Niche सेलेक्ट कर लेना है, दोस्तों आप नीचे अपने Interest के हिसाब से भी Select कर सकते हैं, ऐसा करने से आप यूट्यूब वीडियो बनाने में Bore नहीं होंगे, जिसके कारण आप यूट्यूब पर लंबे समय तक आनंदित होकर काम कर सकते हैं। दोस्तों इसके अलावा आप ट्रेंडिंग Niche पर भी अपने वीडियो बना सकते हैं।

#2 – अपना यूट्यूब चैनल बनाएं

दोस्तों अब आपको अपनी Niche से संबंधित अपना एक YouTube Channel बनाना होगा, आप जब भी अपना यूट्यूब चैनल बना है तो उसका नाम अपने Niche से संबंधित ही रखें।

ऐसा करने से आपकी ऑडियंस को Clear Message मिल जाएगा कि आप किस Niche पर अपना यूट्यूब वीडियो बनाते हैं इससे आपकी अच्छी खासी Target Audience बन जाएगी, जो यूट्यूब से पैसा कमाने में आपकी मदद करेगी।

चलिए अब नीचे संक्षिप्त में जान लेते हैं कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?

यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाए

अपना यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस करना होगा। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Step#1 – सर्वप्रथम YouTube की वेबसाइट या उसके ऐप को Open करें तथा अपनी उस Gmail ID से Log In करें। जिससे आप अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं।

YouTube Channel Kaise Banaye

Step#2 – एक बार जब आप इसमें लॉग इन हो जायेंगे, तो दायें तरफ कोने में आपको जीमैल की प्रोफाइल ईमेज दिखने लगेगी। जिस पर आपको क्लिक करना है।

आप जैसे ही उस ईमेल पर क्लिक करते हैं बैसे ही बायें तरफ आपको कुछ मैनु दिखाने देंगे। जिसमे आपको Your Channel पर क्लिक कर देना है।

Step#3 – अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कस्टमाइज चैनल पर टैब करना है तथा करने के बाद आप अपने चैनल को कस्टमाइज करने के लिए तैयार हो जाते हैं।

YouTube Channel Kaise Banaye

Step#4 – अब यूट्यूब आपको यूट्यूब स्टूडियो पर रीडायरेक्ट कर देगा। जिसमें आपको अपने चैनल की प्रोफाइल ईमेज, कवर ईमेज, चैनल नाम को एडिट करके Edit पर क्लिक करना है।

इतना करने के बाद आपके सामने नया पेज ऑपन होगा। जिसमें आपको निम्नलिखित ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

  • Layout – आप अपने द्वारा अपलोड़ किये गये वीडियों को किस तरह Subscriber को दिखाना चाहते हैं। उसे यहाँ से मैनेज कर सकते हैं
  • Branding – इसमें आप यूट्यूब चैनल की प्रोफाइल पिक्चर, बैनर ईमेज और वीडियों वाटरमार्क को Add कर सकते हैं।
  • Basic Info – इसमें आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम, हैंडल, डिस्क्रिप्शन, चैनल यूआरएल, सोशल मीडिया प्रोफाइल लिंक, संपर्क आदि चीजों को Add कर सकते हैं।

आप जैसे ही इन सारी सेटिंग को सही से पूरा करते हैं वैसे ही आपको यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो जाता है। इसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।

#3 – High Quality Video बनाकर अपलोड करें

दोस्तों एक बार जब आप अपना यूट्यूब चैनल बना लेते हैं उसके बाद आपको उस पर है High Quality Video, Professional Looking Thumbnail बनकार अपलोड करना है। 

यहां High Quality कहने का मेरा मतलब यह है कि आपको ऐसा वीडियो बनाकर अपलोड करना है, जो आपके Competitor को पीछे छोड़ सके।

दोस्तों एक High Quality वीडियो बनाने के लिए आप निम्नलिखित Step को फॉलो कर सकते हैं।

  • दोस्तों वीडियो में आप अपनी Voice को Attractive और Noise Free रखें।
  • Good Looking Video Edit करें।
  • YouTube SEO को अच्छे से सीखे और उसका इस्तेमाल करें।

इतना सब करने से आपका एक हाई क्वालिटी वीडियो बनाकर तैयार हो जाएगा।

#4 – 1000 Subscriber और 4000 घंटे Watch Time पूरा करें

दोस्तों यूट्यूब पर ऐसे ही नहीं कोई पैसे कमाना लगता है, यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए इसकी कुछ नियम और शर्तें होती हैं, जिन्हें आपको पूरा करना होता है।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर पिछले 365 दिनों में 1000 सब्सक्राइबर तथा सभी वीडियो का Watch Time 4000 घंटे होना चाहिए।

जब आप यूट्यूब के Task को पूरा कर लेते हैं, तब आपका चैनल YouTube Partner Program के जरिए मोनेटाइज कर दिया जाता है, जिससे यूट्यूब से आपकी Earning शुरू हो जाती है। 

#5 – Video Viral करके नीचे बताए गए तरीकों से पैसे कमाए

दोस्तों बहुत सारे ऐसे YouTuber हैं जिनका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है, लेकिन उसके बावजूद भी यूट्यूब से अच्छे खासे पैसे नहीं कमा पाते हैं, जिसका मुख्य कारण यह है कि उनके यूट्यूब चैनल पर उतने अधिक Views नहीं आते हैं जिससे वह अधिक पैसे कमा सकें।

ऐसे में आपको अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज लाने के लिए अपने यूट्यूब वीडियो को वायरल करना होगा। यूट्यूब वीडियो वायरल करने के लिए आप ट्रेंडिंग म्यूजिक तथा ट्रेनिंग टॉपिक पर वीडियो बना सकते हैं।

इसके अलावा यूट्यूब वीडियो वायरल करने के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए आप एक बार नीचे दिए गए लेख यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें? को जरूर पढ़ें।

यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए – YouTube Se Paise Kaise Kamaye

एक बार यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आप उस पर नियमित रूप से वीडियो अपलोड करते रहें। इसके बाद जब आपके चैनल पर व्यूज आने लगें, तो आप निम्नलिखित तरीकों की मदद से यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीकेहर महीने संभावित कमाई
Affiliate Marketing से पैसे कमाए₹10,000 से ₹100,000 तक
Sponsorship से पैसे कमाए₹10,000 से ₹80,000 तक
Google AdSense से पैसे कमाए₹5,000 से ₹100,000 तक
Freelancing से पैसे कमाए₹8,000 से ₹25,000 तक
URL Shortener से पैसे कमाए₹10,000 से ₹15,000 तक
Refer And Earn से पैसे कमाए₹10,000 से ₹16,000 तक
Online Course बेचकर पैसे कमाए₹10,000 से ₹100,000 तक
Superchat से पैसे कमाए₹10,000 से ₹25,000 तक
Brand Ambassador बनकर पैसे कमाए₹5,000 से ₹100,000 तक
Channel Membership से पैसे कमाए₹10,000 से ₹100,000 तक
YouTube Channel बेचकर पैसे कमाए₹30,000 से ₹100,000 तक
Promote Another Channel करके पैसे कमाए₹20,000 से ₹65,000 तक
Crowdfunding के जरिए पैसे कमाए₹10,000 से ₹35,000 तक
youtube se paise kaise kamaye

#1 – Google AdSense से यूट्यूब से पैसे कमाए

Google AdSense, यूट्यूब से पैसे कमाने का यह बहुत ही पॉवरफुल और फेमस तरीका है। जिसकी मदद से बहुत सारे यूट्यूबर महीने के लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमाते हैं। जब आप यूट्यूब की मोनेटाइज पॉलिशी को पूरा कर लेते हैं, तो आपकी इससे कमाई शुरू हो जाती है।

Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आपके YouTube Channel पर पिछले 365 दिनों में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वाच टाइम होना बहुत जरूरी है। इसके बाद आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा

यूट्यूब पर गूगल ऐडसेंस के जरिए आपके Video पर 1000 Views आने पर लगभग $3 से लेकर $5 तक मिलते हैं, जितने अधिक आपके वीडियो पर Views आएंगे आप यूट्यूब पर गूगल ऐडसेंस के जरिए उतने अधिक पैसे कमाएंगे

एक बार जब आपके गूगल ऐडसेंस अकाउंट में $100 हो जाएंगे तब आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं, यूट्यूब यह पैसे हर महीने की 21 तारीख को आपके बैंक खाते में रिलीज कर देता है।

मेरी राय में आपको अपने यूट्यूब चैनल पर अच्छे-अच्छे वीडियो बनाकर अपलोड करने होंगे, यदि आप लगातार ऐसा करते रहेंगे, तो आप यूट्यूब की मदद से हर महीने बहुत सारी कमाई कर सकते हैं।

#2 – Affiliate Marketing से पैसे कमाए

अभी के समय में एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत बेहतरीन तरीका बन चुका है। इसकी मदद से प्रतिमाह लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी Niche से संबंधित एक Affiliate Program को Join करना होगा, अगर आप अपने YouTube channel पर Tech से संबंधित videos बनाकर upload करते हैं, तो आप Amazon affiliate program या Flipkart affiliate program को Join कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप digital product जैसे software आदि से संबंधित video बनाते हैं, तो आप clickbank जैसे affiliate program को join कर सकते हैं।

आज के समय में clickbank सबसे ज्यादा Commission देने वाला affiliate program है। इसके बाद आप जिस भी product या service को promote करके Commission कमाना चाहते हैं उसका एक affiliate link बना लें।

इसके बाद आप उसे प्रोडक्ट का review करके उसके एफिलिएट लिंक को अपने वीडियो के description में जोड़ सकते हैं।

इसके बाद जब भी किसी व्यक्ति को वह प्रोडक्ट पसंद आयेगा। तो वीडियो के description में मौजूद लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीद लेगा। जब वह ऐसा करेगा, तो उस प्रोडक्ट का निश्चित affiliate Commission आपको मिल जायेगा।

#3 – Sponsorship से पैसे कमाए

Sponsorship वीडियो बनाना, YouTube से पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा विकल्प है, लेकिन इसके लिए आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे खास से subscriber होने के साथ-साथ आपकी वीडियो पर Views, Like, Comment और Share आने चाहिए।

एक बार जब आपके YouTube channel पर ऐसा होने लगेगा तब आपसे बहुत सारी companies और brand अपने product का promotion करवाने के लिए आपसे संपर्क करेंगी।

इसके बाद जब आप उनके product का review करके अपने चैनल पर upload करेंगे, तो उसके बदले में वे आपको अच्छे खासे पैसे देंगे। इस प्रक्रिया को sponsorship कहा जाता है।

आपके YouTube channel पर जितने अधिक subscribers होंगे आप sponsorship के जरिए उतने अधिक पैसे कमा पाएंगे और ऐसा आप तभी कर पाएंगे जब आप अपने YouTube channel पर unique और original content upload करेंगे।

#4 – Refer & Earn से पैसे कमाए

Refer & Earn अभी के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका बनता जा रहा है, क्योंकि वर्तमान में ऐसे बहुत सारे पैसे कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाली वेबसाइट आ गई हैं, जोकि Refer & Earn Program के तहत पैसा कमाने का मौका प्रदान करते हैं।

आपको ऐसे ही कुछ वेबसाइट और ऐप को Join कर लेना है, उसके बाद जब भी आप अपना यूट्यूब वीडियो बनाएं तो अप के referral link को वीडियो के description में Add कर दें।

इसके बाद जब भी कोई आपके दिए गए referral link के जरिए उसे ऐप को download करेगा या उसे वेबसाइट को join करेगा तो एक सफल referral होने पर आपको referral bonus दिया जाएगा।

अगर आपके YouTube channel पर अच्छे खासे subscribe हैं जिसके कारण आपके वीडियो पर बहुत सारे Views आते हैं तो आप Refer & Earn के जरिए YouTube से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

#5 – Channel Promotion करके पैसे कमाए

आप यूट्यूब चैनल को promote करके भी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन आप ऐसा तभी कर सकते हैं। जब आपके channel पर ज्यादा subscribers होंगे और इन्हे बढ़ाने के लिए आपको नियमित रूप से अपने चैनल पर वीडियो video करने होंगे।

YouTube पर दूसरे चैनल को promote करके कमाई का एक शानदार तरीका हो सकता है। अपने YouTube channel पर किसी अन्य चैनल को दिखाकर, आप उनकी video और content पर ज्यादा traffic भेज सकते हैं, जिससे उन्हें नए viewers और subscribers मिलने में मदद मिलती है।

इसके बदले में, वह channel आपको promote के लिए payment करेगा या आपके द्वारा भेजे गए traffic से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा देगा। इस काम को सफल बनाने के लिए जरूरी है कि आप ऐसा channel चुनें जो आपके content और viewers के साथ मेल खाता हो। इससे आपके viewers को यह Promote करवाने वाले चैनल के लिए फायदेमंद होगा

साथ ही, यदि प्रचार के लिए आपको पैसे मिल रहे हैं, तो इसे अपने दर्शकों को ईमानदारी से बताना जरूरी है। इससे आपकी विश्वसनीयता बनी रहेगी।

कुल मिलाकर, YouTube पर दूसरे चैनल का प्रचार करना दोनों के लिए फायदेमंद है और यह आपकी कमाई बढ़ाने का एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। इन सुझावों का पालन करके आप YouTube से अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं।

#6 – Super chat और super sticker से पैसे कमाए

Super chat, YouTube की दिए गए content creatorको एक सौगात है, जिसमें वह अपने Live वीडियो में भी पैसे कमा सकते हैं, आपने यूट्यूब वीडियो के कमेंट में देखा होगा कि सब्सक्राइबर अपने कमेंट को ऊपर दिखने के लिए बहुत कुछ करते हैं।

इसी कड़ी में वह Super chat और super sticker भी दे देते हैं। जिससे आप उनकी कमेंट को सबसे ऊपर दिखा दें।

Super chat और super sticker की मदद से यूट्यूब चैनल के मालिक बहुत अच्छी कमाई होती है। यूट्यूब से पैसे कमाने का यह एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है।

लेकिन इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत ही अच्छा कंटेंट अपलोड करना होगा। जिससे वे खुश होकर आपको Super chat और super sticker दे सकें।

#7 – YouTube membership से पैसे कमाए

YouTube Premium YouTube की एक paid membership service है, जो exclusive content, ads free streaming और कई अन्य सुविधाओं का आनंद लेने का मौका देती है, जो free user के लिए उपलब्ध नहीं होती।

एक content creator के तौर पर, आप YouTube के advertisement program के जरिए अपने video पर दिखाए जाने वाले advertisement से होने वाली कमाई का हिस्सा प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन अगर आप YouTube Premium viewers के लिए important content तैयार करते हैं, तो आप extra income कर सकते हैं।

YouTube Premium के member हर महीने एक face का payment करते हैं, और YouTube उस income का एक हिस्सा इन creator के साथ share करता है। यह creators को अपने content को नए तरीकों से monetize करने और एक बड़े rivers group तक पहुंचने का शानदार मौका प्रदान करता है।

अगर आप attractive और high quality content बनाते हैं, जो YouTube Premium users को पसंद आए, तो यह आपके काम से पैसे कमाने का एक बेहतरीन जरिया बन सकता है।

#8 – Freelancing से पैसे कमाए

अगर आप Freelancing करते हैं, तो आप यूट्यूब की मदद से Freelancing करके भी अधिक कमाई कर सकते हैं

लेकिन इसके लिए आपके पास कोई digital skill जैसे वेब डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, वीडियो एडिंटिंग आदि होना चाहिए।

जिन्हें आप यूट्यूब पर provide करके पैसे कमा सकते हैं,क्योंकि आज के समय में इस प्रकार की सर्विस की बहुत अधिक डिमांड है।

जिसका मुख्य कारण है कि अब हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है। जिसके कारण वे इन सर्विसों को खरीदते हैं। अभी के समय में बहुत सारे यूट्यूबर ऐसा करके पैसे कमा रहे हैं। आप मेरे द्वारा बताये गये इन तरीकों की मदद से यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।

#9 – Crowdfunding से पैसे कमाए

Crowdfunding आज के समय में Projects और Ventures के लिए पैसा कमाने का एक लोकप्रिय तरीका बन गया है। YouTube Creators भी अपने चैनल से कमाई करने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Crowdfunding के जरिए creator अपने viewers और subscribers से मदद मांग सकते हैं, जैसे कि quality content बनाने, new project खरीदने आदि के लिए पैसों की मदद मांग सकते हैं।

Patreon, Kickstarter और GoFundMe जैसे प्लेटफॉर्म ने इस process को काफी आसान बना दिया है। ये Platform creators को अपने followers से सीधा सहयोग पाने का माध्यम प्रदान करते हैं।

इसके जरिए, creators न केवल अपने वफादार viewers से पैसा कमा सकते हैं, बल्कि उनके लिए attractive और high quality content भी बनाना जारी रख सकते हैं।

हालांकि, यह जरूरी है कि creators Crowdfunding का उपयोग करते समय ईमानदारी बनाए रखें और यह सुनिश्चित करें कि उनकी content viewers के लिए प्रामाणिक और उपयोगी बनी रहे।

YouTube एक ऐसा मंच है जहां creator अपने skill दिखाकर एक मजबूत community बना सकते हैं। लेकिन attractive और engaging content बनाने के लिए समय, मेहनत और महंगे उपकरण या software की जरूरत होती है। यही वह जगह है जहां Crowdfunding मददगार साबित होती है। यह creators को उनके project के लिए fund जुटाने और high quality content बनाने का अवसर देती है।

Crowdfunding का सही उपयोग करके, YouTube creators अपनी income बढ़ा सकते हैं और viewers को good experience प्रदान कर सकते हैं।

#10 – Brand Ambassador बनकर पैसे कमाए

YouTube creators के लिए अपने channel से income करने का एक तेजी से famous बनने का तरीका Brand Ambassador बनना है। Brand Ambassador के रूप में, YouTubers अपने viewers के बीच किसी product या service को promote करते हैं और उस brand से कमाई भी करते हैं।

Brand Ambassador बनने के लिए, creators को अपनी एक strong पहचान बनानी होती है और अपने field में खुद को एक प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में स्थापित करना होता है। इसके साथ ही, उन्हें उस product या service के benefit को इस तरह पेश करना आना चाहिए कि वह उनके Viewers को पसंद आए और उनके साथ जुड़ सके।

Brands के साथ partnership करने से, YouTube creators सिर्फ पैसे कमाने तक सीमित नहीं रहते, बल्कि उन्हें ज्यादा पहचान, विश्वसनीयता और अपने viewers और brand के साथ लंबे समय तक चलने वाला relation बनाने का मौका मिलता है।

YouTube पर Brand Ambassador बनना एक शानदार business model साबित हो सकता है। इसकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि creator अपने viewers के साथ मजबूत और प्रामाणिक संबंध कैसे बना पाते हैं।

इसके लिए, creators को अपने viewers की पसंद और रुचियों को अच्छी तरह समझना होगा। यह समझ उन्हें सही product या service चुनने में मदद करती है, जिससे न केवल उनके viewers को फायदा होता है, बल्कि creator की कमाई भी बढ़ती है।

#11 – YouTube Channel बेचकर पैसे कमाए

दोस्तों, आजकल YouTube channel बनाकर और उसे बेचकर पैसे कमाने का तरीका काफी लोकप्रिय हो गया है। जब आप एक YouTube channel बनाकर उससे income कर सकते हैं, तो आप चाहें तो कई YouTube channel बनाकर उन्हें बेचकर भी income generate कर सकते हैं।

आजकल बहुत से लोग और कंपनियां ऐसे YouTube चैनल खरीद रहे हैं जिनके पास पहले से subscribers और अच्छी reach हो। अगर आपके चैनल पर AdSense Approved है, तो उसकी कीमत और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

YouTube चैनल की कीमत उसके subscribers, views और quality content के आधार पर तय होती है। यह कीमत लाखों रुपये से लेकर करोड़ों रुपये तक हो सकती है। बड़ी कंपनियां अक्सर ऐसे चैनल खरीदती हैं ताकि उन्हें अपने business को बढ़ाने और promotion के लिए इस्तेमाल कर सकें।

इस तरीके से, आप YouTube channel बेचकर न सिर्फ खुद पैसे कमा सकते हैं बल्कि दूसरी कंपनियों के लिए भी उनकी Marketing को आसान बना सकते हैं। यह YouTube से कमाई का एक शानदार विकल्प बन गया है।

#12 – Online Course बेचकर पैसे कमाए

आजकल बहुत से लोग YouTube के बारे में सीखना चाहते हैं और YouTuber बनकर पैसे कमाना चाहते हैं। अगर आप खुद एक YouTuber हैं, तो आप आसानी से YouTube से जुड़ा कोई course बना सकते हैं और उसे बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

YouTube पर कई तरह के course की मांग है, जैसे SEO सीखने का Course, Video बनाने का course, या YouTube channel start करने का course। जिस चीज में आपको अच्छी जानकारी हो, उस पर एक ऐसा Course बनाइए जो लोगों के लिए उपयोगी हो और उनकी मदद कर सके।

आजकल कई YouTuber यही कर रहे हैं क्योंकि इस तरह के Course की मांग काफी ज्यादा है। आपको बस एक बार कोर्स तैयार करना है, फिर इसके बारे में एक वीडियो बनाकर अपने Channel पर शेयर करना है। लोग आपके चैनल पर आएंगे, Course खरीदेंगे और इससे आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है।

यह तरीका न केवल आपको पैसे कमाने में मदद करेगा, बल्कि दूसरों को सिखाने और उनकी मदद करने का एक शानदार मौका भी है।

#13 – URL Shortener से पैसे कमाए

आप URL Shortener के जरिए भी आप YouTube चैनल से कमाई कर सकते हैं, और इसमें आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पढेगी। आपको बस अपने video के description में short link को Add करना होता है, इसके बाद यह short link आपको लंबे समय तक कमाई करता रहेगा।

URL Shortener से पैसे कमाने के लिए आपको एक अच्छी URL Shortener वेबसाइट्स Join करना होगा। इन वेबसाइट के जरिए आप किसी लिंक को short करके उसे अपने video के description में Add कर सकते हैं। जब लोग आपके इस link पर Click करेंगे, तो आपको उसके बदले पैसे मिलेंगे।

आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपके Link पर कितने लोग click करते हैं। जितने ज्यादा click होंगे, आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी, क्योंकि यहां आपको प्रति क्लिक के आधार पर पैसा मिलता है।

URL Shortener वेबसाइट्स के बारे में अगर आप नहीं जानते, तो यह ऐसी sites होती हैं जो बड़े URL को छोटा करने का काम करती हैं। साथ ही, इन short किए गए link पर 10 सेकंड का advertisement भी जोड़ा जाता है।

जब कोई व्यक्ति इस Short link पर क्लिक करता है, तो उसे सबसे पहले 10 सेकंड का advertisement दिखाया जाता है और उसके बाद असली Link खुलता है। इसी advertisement को दिखाने के लिए आपको पैसे मिलते हैं।

इस आसान तरीके से, आप अपने YouTube चैनल के जरिए बिना ज्यादा मेहनत किए अच्छी कमाई कर सकते हैं।

यूट्यूब से कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब से कितने पैसे मिलते हैं? इस सवाल का जवाब दे पाना थोड़ा कठिन है क्योंकि YouTube पर हर category पर अलग-अलग पैसे मिलते हैं, किसी category पर अधिक पैसे मिलते हैं तो किसी category पर कम पैसा मिलते हैं।

अब यह आपकी category पर निर्भर करता है कि आप किस कैटेगरी पर काम कर रहे हैं तो आपको उसी हिसाब से यूट्यूब से पैसे मिलेंगे।

इसके अलावा आपके वीडियो किस देश में अधिक देखे जा रहे हैं, उसी हिसाब से भी कमाई में फर्क पड़ता है, जैसे अगर आपके वीडियो भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश या नेपाल में अधिक देखे जाते हैं, तो आपको यूट्यूब से कम पैसे मिलेंगे।

वही आपके यूट्यूब वीडियो अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस जैसे देश में देखे जाते हैं तो आपको यूट्यूब से अधिक पैसे मिलेंगे। दोस्तों औसतन यूट्यूब से 1000 Views पर $2 से $5 के बीच में मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें: URL Shortener से पैसे कैसे कमाए?

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

निष्कर्ष – YouTube Se Paise Kaise Kamaye

आज के इस लेख YouTube Se Paise Kaise Kamaye? में हमने आपको 13 ऐसे तरीकों के बारे में बताया है। जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब से पैसे कमाने संबंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम हर संभव आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

मुझे उम्मीद है कि आज का लेख यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। ताकि वो भी इस लेख को पढ़कर यूट्यूब से पैसे कमा सकें।

FAQ – youtube channel se paise kaise kamaye

अक्सर युजर यूट्यूब से पैसे कमाने से पहले गूगल पर निम्नलिखित Q&A सर्च करते हैं।

Q1 – यूट्यूब पैसे कैसे देता है?

यूट्यूब आपको गूगल एडसेंस, यूट्यूब सुपर चैट, सुपर स्टीकर और मेंबरशिप की मदद से पैसे कमाने का मौका देता है।

Q2 – भारत का नंबर 1 यूट्यूबर कौन सा है?

अभी के समय में कैरी मिनाटी भारत का नंबर वन यूट्यूबर है।

Q3 – सीपीएम क्या है?

सीपीएम का मतलब प्रति हजार विज्ञापन इंप्रेशन होता है। सीपीएम का फुलफॉर्म Cost Per Thousand Ads Impression होता है।

Q4 – यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब सब्सक्राइबर के पैसे नहीं देता है। फिर चाहे आपके चैनल 1000 या 1 मिलियन सब्सक्राइबर ही क्यों ना हों।

Q5 – यूट्यूब पैसे कब देता है?

जब आपके चैनल पर 500 सब्सक्राइबर और 3000 हजार घंटे वाच टाइम पूरा हो जाता है, तो यूट्यूब आपको गूगल एडसेंस की मदद से पैसे देने लगता है।

Q6 – YouTube से पैसे कैसे कमाए?

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों को फॉलो कर सकते हैं इसमें हमने जितने भी पैसे कमाए हैं आप उनकी मदद से यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

Q7 – यूट्यूब से कितने पैसे कमाते हैं?

यूट्यूब से आप हर महीने ₹10000 से लेकर लाखों रुपए तक की कमाई कर सकते हैं लेकिन यह कमाई आपके काम पर निर्भर करती है आप जैसा काम करेंगे वैसा यूट्यूब से पैसा कमाएंगे।

Q8 – google youtube se paise kaise kamaye?

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाना होगा इसके बाद आपको उस पर नियमित रूप से वीडियो अपलोड करने होंगे, जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइब बात 4 घंटे बाद टाइम पूरे हो जाएंगे तब आप यूट्यूब से पैसा कमाना शुरू कर देंगे।

Q9 – यूट्यूब पैसे कब और कैसे देता है?

जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटे पास टाइम पूरे हो जाते हैं, तब यूट्यूब आपको पैसे देने लगता है, अब सवाल है यूट्यूब पैसे कैसे देता है, यूट्यूब हर महीने की 21 तारीख को आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में पैसे देता है।

Q10 – youtube short se paise kaise kamaye?

यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कमाने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड करने होंगे जब आपके शॉर्ट वीडियो पर पिछले 90 दिनों में 3 मिलियन से अधिक व्यूज आ जाएंगे तब यूट्यूब आपके चैनल को मोनेटाइज कर देगा इसके जरिए आप यूट्यूब शॉर्ट से पैसा कमाना शुरू कर देंगे|

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Channel