Auto Blogging Kya Hai और 2024 में Auto Blogging कैसे करें – पूरी जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका अपने ब्लॉग HindiMe Kamaye के और बेहतरीन लेख में इसमें आज आप सीखें कि Auto Blogging Kya Hai, Auto Blogging कैसे करें इसके अलावा आप जानेंगे की Auto Blogging करने के फायदे और नुकसान क्या होता है।

मेरा इस लेख को लिखना उद्देशय सिर्फ इतना है कि आप Auto Blogging के बारे में जान सकें। क्योंकि मैं हमेशा ही Auto ब्लॉगिंग करने की सलाह नही देता हूँ।

तो चलिए ज्यादा समय न खराब करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख Auto Blogging Kya Hai पर।

Auto Blogging Kya Hai (Auto Blogging क्या है?)

Auto Blogging Kya Hai
Auto Blogging Kya Hai

Auto ब्लॉगिंग जैसा की नाम से की पता चल रहा है कि Auto ब्लॉगिंग क्या है। यह एक AI वेस्ड सिस्टम है। इसकी मदद से कोई भी ब्लॉगर अपने ब्लॉग में पर बिना लिखे ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करवा सकता है।

बस इसके लिए आपको अपने ब्लॉग में Auto ब्लॉगिंग का सेटअप अच्छे से करना होगा। इसके बाद आपके ब्लॉग में बिना लिखे ही अपने ब्लॉग पोस्ट पब्लिश होते रहते हैं।

इसके उदाहरण से समझे, मान लीजिए आप Auto ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो आप किसी ऐसे फेमस ब्लॉग का RSS Feed का उपयोग करेंगे।

जो नियमित रूप से अपने ब्लॉग में आर्टिकल पब्लिश करता है। इसके बाद जैसे ही इस ब्लॉग पर कोई नया आर्टिकल पब्लिश होगा। (जिसके RSS Feed का उपयोग आपने ब्लॉग में किया था) वैसे ही वह आर्टिकल Automatically आपके ब्लॉग में पब्लिश हो जायेगी।

अगर आप अपने ब्लॉग में Auto ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो आपको किसी Automatic Third Party सॉफ्टवेयर अथवा प्लगइन का उपयोग करना होगा।

इसको Setup करने के बाद आप इसके द्वारा लिखे हुए आर्टिकल को यूनिक बनाने के लिए उसे Modify भी कर सकते हैं।

इसके अलावा आपके आर्टिकल को कॉपीराइट से बचाने के यह सॉफ्टवेयर उस वेबसाइट अथवा ब्लॉग का Credit भी Automatically जोड़ देता है।

Auto ब्लॉगिंग की मदद से आप आर्टिकल लिखने की झंझट से मुक्त हो जाते हो। बस यहाँ पर आपको ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए On Page SEO और Off Page SEO ध्यान देने की जरूर पढ़ती है।

Auto ब्लॉगिंग के लिए आवश्यक चीजें

Auto ब्लॉगिंग करने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता पढ़ेगी। जिन्हे हम नीचे जानेंगे।

सबसे पहले आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए, जो कि Blogger.com अथवा WordPress किसी पर बना सकते हैं।

आपके पास उस ब्लॉग का RSS Feed का URL होना चाहिए। जिसकी पोस्ट आपने अपने ब्लॉग में पब्लिश करना चाहते हैं। गूगल की मदद से आप उस ब्लॉग का RSS Feed URL निकाल सकते हैं।

Auto Blogging कैसे करें?

Auto ब्लॉगिंग करने के लिए आपको एक Automatic प्लगइन का उपयोग कर सकते हैं। आप जिस भी तरह से अपने ब्लॉग में पोस्ट पब्लिश करना चाहते हैं।

उसका अपने हिसाब से सेटअप कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको Blogger और WordPress पर Auto ब्लॉगिंग करने के लिए कैसे सेटअप करना होगा। इसका पूरा प्रोसेस Step by Step आपको बताने वाले हैं।

Note – आप जिस भी ब्लॉग में Auto ब्लॉगिंग करना चाहता है। उसका AdSense Account नया बनायें। आप अपने प्रमुख ब्लॉग में उसे बिल्कुल भी ना जोड़े।

अगर आप ब्लॉगर पर ब्लॉग पर Auto ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप एक नई ईमेल ID से ही अपना ब्लॉग बनायें।

क्योंकि भविष्य में कभी गूगल आपके Auto ब्लॉगिंग वाले ब्लॉग को Penalize करके ब्लॉग कर दे, तो आपके अन्य ब्लॉग्स पर इसका कोई असर न हो।

Blogger पर Auto Blogging कैसे करें?

अगर आप ब्लॉगर पर Auto ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको IFTTT वेबसाइट का उपयोग करना होगा।

इसके लिए सबसे पहले आपको IFTTT वेबसाइट पर जाकर अपनी Gmail ID से Sign Up करना होगा। इस वेबसाइट पर Sign Up करने के लिए आप Facebook, Email अथवा Apple Account का भी उपयोग कर सकते हैं।

Sign Up करने के बाद Dashboard पर क्लिक करने के बाद आपको My Applets पर क्लिक करना होगा।

Blogger पर Auto Blogging कैसे करें

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा। जिसमें आपको New Applets पर क्लिक करना होगा।

Blogger पर Auto Blogging कैसे करें

इसके बाद आगे आपको “If +this Then That” में नीले रंग से लिखे +this पर क्लिक करना होगा।

Blogger पर Auto Blogging कैसे करें

+This पर क्लिक करते हैं आपके सामने Choose A Service का ऑप्शन आयेगा। जिसमें आपको अपने Blogging Platform (Blogger & WordPress) का चयन करना होगा।

अब आपके अपने ब्लॉग के टॉपिक का चयन करना होगा। इसके बाद आपको कनेक्ट बटन क्लिक करना होगा।

इतना करने के बाद आपको Choose Trigger को Select करना होगा।

अब आपको अपने ब्लॉग अथवा वेबसाइट का चयन करना होगा। इसके लिए आपको अपने Gmail Account की Permission को Allow करना होगा।

अब आपके सामने वो सारे ब्लॉग आ जायेंगे जितने आपने उस Gmail Account से बनायें होंगे। इन सब में से आपको बस उसी ब्लॉग का चयन करना है। जिस पर आप Auto ब्लॉगिंग करना चाहते हैं।

इतना करते ही आपके सामने Create A Post का Option आयेगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

अब आपको Category को चयन करने के लिए कहा जायेगा। इसमें आप इस Category का चयन करें। जिसमें आप Auto ब्लॉगिंग करना चाहते हैं। इसके लिए आप किसी अन्य ब्लॉग के RSS Feed का उपयोग करके Automatic Post Publish करवा सकते हैं।

इसके बाद आपको Create Action पर क्लिक करना होगा।

अब अंत में आप जैसे ही Finish बटन पर क्लिक करते हैं। वैसे ही ब्लॉगर में आपकी Auto ब्लॉगिंग का सेटअप पूरा हो जाता है।  इसके बाद आप अपने Blogger.com पर ब्लॉग पर Auto Blogging कर सकते हो।

WordPress पर Auto Blogging कैसे करें?

WordPress पर Auto ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक वर्डप्रेस होना चाहिए। इसके लिए आपने डोमेन नेम तथा होस्टिंग खरीदकर अपने ब्लॉग को सेटअप कर लिया होगा।

WordPress पर Auto ब्लॉगिंग करने के लिए आपको एक प्लइगन की आवश्यकता पड़ेगी। जिसका नाम WP RSS Aggregator है।

यह प्लगइन प्रीमियम और फ्री दोनों रूप में उपलब्ध है। लेकिन अगर आप अच्छी तरह से Auto ब्लॉगिंग चाहते हैं, तो इसके लिए Paid वर्जन का ही इस्तेमाल करें।

हम इस लेख में इसके Paid वर्जन का उपयोग करने वाले हैं, तो आईए जानते हैं कि WordPress पर Auto ब्लॉगिंग कैसे करें।

सबसे पहले आपको इस प्लगइन को अपने वर्डप्रेस के डैशबॉर्ड में Install करके Active करना होगा। आपकी प्लगइन जैसे ही Active हो जायेगी। वैसे ही आपकी स्क्रीन में बायीं तरफ Menu में RSS Aggregator दिखाई देने लगेगा।

WordPress पर Auto Blogging कैसे करें

इसके बाद आपको RSS Aggregator पर जाकर Add New पर क्लिक करना होगा।

इतना करते ही आपके सामने एक नया पेज Open होगा जिसमें आपको Title और उस ब्लॉग का RSS Feed URL  ड़ालना जिसके आर्टिकल आप अपने ब्लॉग में पब्लिश करवाना चाहते हैं।

अब आपको स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे आना होगा जहाँ पर आपको “Feed to Post- General” का सेक्शन मिलेगा। यहाँ पर आप उस आर्टिकल को किस तरह अपने ब्लॉग में पब्लिश करना चाहते हैं। इसका सेटअप कर सकते हैं।

WordPress पर Auto Blogging कैसे करें

अगर आप By Default ही अपने ब्लॉग में आर्टिकल पब्लिश करना चाहते हैं, तो उसका भी चयन कर सकते हैं। इसके बाद आप बाद में Edit कर सकते हैं।

लेकिन यहाँ पर आपको “Fource Full Content” पर अवश्य ही क्लिक करना होगा। इससे इस प्लगइन को इस बात की अनुमति मिल जायेगी कि वह उस आर्टिकल का पूरा Content आपके ब्लॉग पर पब्लिश करें।

इसके बाद Next, Option “Feed to Post- Image” में आपको वो सारे ऑप्शन मिल जायेंगे। जिनकी मदद से आप उस आर्टिकल में जितनी भी Image का उपयोग हुआ है।

उन्हे किसी साइज में आपके आर्टिकल में लगाना है। इसके अलावा आप कौन सी Image ओ featured image के रूप में लगाना चाहते हैं।

WordPress पर Auto Blogging कैसे करें

अगर आप किसी भी ऐसे कीवर्ड या टैग से मेल खाते हुए Content को जोड़ना या हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप keyword filter ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं। आप अपनी अवश्यकता अनुसार और भी कई Feed Source Page बना सकते हैं।

इतना सब करने के बाद आप Publish Feed पर क्लिक करके इसे पब्लिश कर सकते हैं। इतना करते ही आपने जिस भी ब्लॉग का RSS Feed URL अपने ब्लॉग में डाला है। वह जैसे ही कोई नया आर्टिकल लिखेगा वैसे ही Automatic उसका आर्टिकल आपने ब्लॉग पर पब्लिश हो जायेगा।

Auto Blogging करने के फायदे क्या हैं?

Auto ब्लॉगिंग करने के बहुत ही कम फायदे हैं। जिन्हे में नीचे लेख को पढ़कर जान सकते हैं।

  • इसमें आपको आपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने की झंझट नही होती है।
  • Auto Blogging उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद जिनके पास आर्टिकल लिखने का समय नहीं होता है।
  • बिना मेहनत किये हुए ब्लॉग प्रतिदिन आर्टिकल पब्लिश होते रहते हैं।
  • इसकी मदद से आप पैसे भी कमा सकते हैं लेकिन उतने नहीं जितने खुद आर्टिकल लिखकर पैसे कमाये जा सकते हैं।
  • Auto Blogging करने से आपको इतना समय मिल जाता है कि आप अपने आर्टिकल को रोजाना सोशल मीडिया पर शेयर कर सकें। जिससे आपको अच्छा खासा ट्रैफिक भी मिल जायेगा।

Auto Blogging करने के नुकसान क्या हैं?

ब्लॉगिंग करने के फायदे बहुत कम हैं लेकिन उसकी उपेक्षा में नुकसान बहुत ही ज्यादा हैं, तो अगर आप Auto Blogging करना चाहते हैं, तो नीचे दिये हुए नुकसानोंको एक बार अवश्य ही पढ़ लें।

  • जैसे ही आपके यूजर्स को यह पता चलता है कि आपके ब्लॉग का आर्टिकल किसी दूसरे ब्लॉग से कॉपी किया हुआ है, तो वह आपके ब्लॉग पर आना बंद कर देता है। इसके आपके ट्रैफिक में भारी आ जायेगी।
  • Auto Blogging करने से Google कभी भी आपके ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक नही करेगा। जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आयेगा।
  • अगर गूगल को यह पता चल जाता है कि आप आर्टिकल कॉपी है, तो वह आपके ब्लॉग को Penalize भी कर सकता है। जिसके बाद आप कितनी भी मेहनत क्यों न कर लें। आपको ब्लॉग गूगल में कभी-कभी रैंक नही करेंगा।
  • आपके ब्लॉग पर Copyright Claim का खतरा हमेशा ही बना रहता है।
  • अगर आप ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो Auto Blogging का बिल्कुल भी प्रयोग न करें। क्योंकि इससे आपको Google AdSense Approval नही मिलेगा।
  • इसके अलावा बहुत से ऐसे Ad network हैं जो Auto Blogging को सपोर्ट नही करते हैं।
  • अगर आप Auto Blogging करते हैं, युजर्स और सर्च इंजन की नजर में आपके ब्लॉग की Value बिल्कुल भी नहीं होगी।
  • Auto Blogging आपको बहुत कम समय के लिए सफल बन सकते हैं।
  • अगर आप ब्लॉगर पर Auto Blogging करते हैं गूगल आपके Account को ही बंद कर सकता है।
  • मेरी राय में अगर आप Auto Blogging से जितन ज्यादा बचकर रहेंगे। उतना ज्यादा आपके ब्लॉगिंग कैरियर के लिए सही साबित होगा।

Auto Blogging करनी चाहिए या नही

यह सबसे महत्वपूर्ण सवाल है। इसका जवाब भी मैं आपके ही ऊपर छोड़ रहा हूँ। मेरी राय में अगर आप ब्लॉगिंग को कैरियर के रूप में देख रहे हैं,

तो Auto Blogging का उपयोग न करें। क्योंकि इसका उपयोग करने से आप सालों तक अपने ब्लॉग पर आर्टिकल पब्लिश करते रहेगे लेकिन इससे पैसा नहीं कमा पायेंगे।

अगर आप किसी काम में ज्यादा व्यस्त है, और आपके पास आर्टिकल लिखने का समय में नही तो आप किसी व्यक्ति को अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए रख सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे।

अगर आप यह भी नही कर सकते हैं, तो धीरे-धीरे खुद ही आर्टिकल लिखना शुरु करें और अंत मैं अगर आप से यह भी नहीं हो पाता है, तो आप Blogging छोड़ दें। लेकिन मेरी राय में Auto Blogging का प्रयोग अपने ब्लॉग में बिल्कुल भी न करें।

Auto Blogging करने के लिए यूट्यूब वीडियो गाइड

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

निष्कर्ष – Auto Blogging Kya Hai

आज के इस लेख में अपना सीखा की “Auto Blogging Kya Hai” और Auto Blogging कैसे करें? वहीं आपने इस लेख में इसके फायदे और नुकसान के बारे में जाना।

मुझे आशा है कि अगर आपने इस लेख को मन से पढ़ा होगा, तो Auto Blogging से संबंधित जितने भी सवाल हैं। उनके उत्तर आपको मिल गये होंगे।

अगर इस लेख से आपकी कुछ भी मदद हुई हो इसे अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। इससे उनकी और मेरी दोनों लोगों की मदद हो जायेगी।

इसके अलावा अगर आप ब्लॉगिंग अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो मेरे इस ब्लॉग बने रहें। क्योंकि हम इस ब्लॉग पर ब्लॉगिंग से संबंधित ही सभी आर्टिकल पब्लिश करते हैं।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment