(डेली ₹3000 कमाए) Online Paise Kaise Kamaye? जाने 35 Best तरीके

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Online Paise Kaise Kamaye: Statista के अनुसार भारत में 2024 तक करीब 120 करोड़ इंटरनेट यूजर्स मौजूद हैं। जिसमें से करीब 2% से भी कम लोग इंटरनेट का सही इस्तेमाल करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं

बाकी के लोग इंटरनेट का इस्तेमाल यूट्यूब वीडियो, फेसबुक रील्स, इंस्टाग्राम रील्स देखने करते हैं। जिससे उनका समय और पैसा दोनों चीजें वर्बाद होती हैं, तो आज आप अपना समय और पैसा ना वर्बाद करके इस लेख को अंत तक पढ़ रहें।

क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से आसान भाषा में बतायेंगे। इन तरीको की मदद से आप भी घर बैठे आसानी से लाखों रुपए कमा सकते है और यह बात मैं यूं ही नहीं कह रहा हूँ क्योंकि मैं खुद घर बैठे प्रतिमाह लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमाता हूँ वो भी ऑनलाइन।

Online Paise Kaise Kamaye
Online Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए मैंने सबसे पहले ब्लॉगिंग की शुरूआत की थी और आपको यह जानकार हैरानी होंगी की ब्लॉगिंग से मेरा पहला Payment 1559 डॉलर का आया था।

जो की भारतीय रुपयों में लगभग 1,30,000 रुपए होते हैं। इस पेमेंट का स्क्रीनशॉट मैंने नीचे Add किया है जिसे आप देख सकते हैं।

My First Blogging Payment
My First Blogging Payment

यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक अच्छे से पढ़ना चाहिए और लेख को पढ़ने के बाद इसमें बताये गये तरीकों में से किसी एक पर काम करना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि सिर्फ आर्टिकल को पढ़ने से कोई पैसे नही कमा सकता है पैसे कमाने के लिए आपको काम भी करना होगा।

कृपया ध्यान दें: यदि आप किसी ऐसे ऐप की तलाश में हैं जिसकी मदद से आप अपना घर खर्च निकाल सकें, तो आपको आज ही Paisa Kamane Wala App पोस्ट को पढ़ना चाहिए। क्योंकि इसमें हमें इसमें भारत 35 Best पैसे कमाने वाले Apps के बारे में बताया है।

आपको जिस भी तरीके से ऑनलाइन पैसे कमाना आसान लगता है आप उस तरीके का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं, तो चलिए ज्यादा समय ना लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

Table of Contents

2024 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

अभी के समय में Online पैसा कमाने के बारे में बहुत ज्यादा सर्च किया जा रहा है और लोग इसकी मदद से पैसा कमाने में भी सफल हो रहे हैं।

मेरी नजर में ऑनलाइन पैसे कमाने की शुरूआत इंटरनेट के आने के कुछ सालों के बाद हो गई थी, लेकिन उस समय इंटरनेट की जानकारी सभी कोई नहीं थी और जिनको थी वो इतना महंगा इंटरनेट खरीद नहीं पाते थे।

लेकिन साल 2015 में Jio के लांच होने के बाद इंटरनेट सभी लोगों के लिए बहुत ही कम कीमत उपलब्ध हो गया था। जिसके बाद लोगों ने ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बहुत तेजी से सीखा और उससे पैसे भी कमाए।

ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में सबसे अधिक तेजी कोरोना काल में हुई जब लोग लॉकडाउन के समय अपने घरों में बिना काम धंधे के बैठे थे। ऐसे में उन्होने अपने घर को चलाने के लिए ऑनलाइन का सहारा लिया था।

जिन लोगों ने ऑनलाइन पैसा मजबूरी में कमाना शुरू किया था आज यह उनके लिए एक शौक बन गया है और यह आपका भी शौक बन सकता है क्योंकि जब एक बार ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू होता है, तो इसकी कोई लिमिट नही होती है।

नीचे मैं आपको Quick Overview Table में संक्षिप्त में बता रहा हूँ कि आप किस तरीकें से प्रतिमाह कितने रुपए ऑनलाइन कमा सकते हैं।

Quick Overview – Online Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में और अधिक जानने से पहले आपको यह जान लेना बहुत जरूरी है कि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए किन-किन चीजों और स्किल की आवश्यकता होती है क्योंकि बिना चीजों तथा स्किल के आप ऑनलाइन पैसे नहीं कमा सकते हैं।

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकेप्रतिमाह संभावित कमाई
Blogging₹80,000 से ₹500,000 प्रतिमाह
YouTube ₹10,000 से ₹500,000 प्रतिमाह
Affiliate Marketing₹10,000 से ₹100,000 प्रतिमाह
URL Short₹10,000 से ₹20,000 प्रतिमाह
Content Writing₹10,000 से ₹30,000 प्रतिमाह
Mobile App₹5,000 से ₹20,000 प्रतिमाह
Drop Shipping Business₹50,000 से ₹100,000 प्रतिमाह
Data Entry₹10,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
Podcast₹10,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
Quora₹10,000 से ₹100,000 प्रतिमाह
Online Paid Survey₹10,000 से ₹15,000 प्रतिमाह
Online Paise Kaise Kamaye

Online पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें

देखिए जब बात पैसे कमाने की होती है, तो आपको किसी ना किसी चीज की आवश्यकता जरूर होती है क्योंकि बिना किसी चीज के आप पैसे नही कमा सकते हैं और जब ऑनलाइन पैसे कमाने की बात हो तो कुछ निम्नलिखित चीजों का होना बहुत जरूरी होता है।

  • Online पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Laptop, Computer या Mobile होना सबसे ज्यादा जरूरी है।
  • इसके बाद एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • Technology और इंटरनेट के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होना भी जरूरी है।
  • आपके पास ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कम से कम एक Skill होना बहुत जरूरी है।
  • सबसे बड़ी बात मेहनत, लग्न और धर्य ये तीनों चीजें ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी हैं। आपको ऊपर बताई गईं सब कुछ चीजें हों अगर ये तीन चीजें नहीं हैं, तो आप कभी-भी ऑनलाइन पैसा नहीं कमा सकते हैं।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के 35 आसान तरीके

अब दोस्तों अगर आप Without Investment ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं। तो यहाँ नीचे हम आपको बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने के 35 तरीकों के बारे में बता रहे हैं। इन तरीकों के जरिये पैसे कमाने के लिए आपको एक भी रुपया इन्वेस्ट नहीं करना पड़ेगा।

#1 – ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

मुझे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग सबसे बेहतरीन और आसान तरीका लगता है इसलिए पैसे कमाने के तरीकों में ब्लॉगिंग को सबसे पहले रखता हूँ।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए सिर्फ और सिर्फ आपको लिखना आना चाहिए। यदि आपको लिखना आता है, तो आप बड़ी आसानी से ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते हैं।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक ब्लॉग बनाना होगा। जिसे आप Blogger या WordPress पर बना सकते हैं।

ब्लॉगर आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं वहीं WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको 2500 से 3000 रुपए प्रतिवर्ष खर्च करने होंगे।

क्योंकि वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक डोमेन नेम और होस्टिंग की आवश्यकता होती है। एक बार जब आपने ब्लॉग पर 30 से 50 High Quality और युनिक आर्टिकल पब्लिश कर लें और आपके ब्लॉग पर थोड़ा बहुत Traffic आना शुरू हो जाये, तो आप उसके बाद गूगल एडसेंस के Apply कर सकते हैं।

जब एक बार आपको गूगल एडसेंस का Approval मिल जायेगा, तो उसके बाद आप ब्लॉगिंग से पैसा कमाना शुरू कर देंगे। यदि आप एक अच्छी Niche पर अच्छे से Work करते हैं, तो आप अपने एक ब्लॉग से प्रतिमाह 1 लाख रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए आप एक बार ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? लेख को जरूर पढ़ें।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
ब्लॉगिंग में क्या काम होता हैब्लॉग बनाकर उस पर नियमित रूप से SEO फ्रेंडली और यूनिक आर्टिकल पब्लिश करना
कितना निवेश करना होता हैब्लॉगर पर फ्री तथा वर्डप्रेस पर ₹3000 (लगभग)
सफलता कितने दिनों में मिल सकती हैलगभग 6 महीने से 1 साल के बीच में
ब्लॉगिंग से कितने तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैंगूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, गेस्ट पोस्ट, स्पोंसर पोस्ट आदि।
प्रतिमाह कितनी कमाई होती है₹5000-₹500000 (लगभग) यह कमाई आपके काम पर निर्भर होती है।
पैसे किस माध्यम से मिलते हैंसीधा बैंक खाते में या Paypal की मदद

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बारे में सीखने के लिए नीचे दी गई यूट्यूब वीडियो को एक बार जरूर देखें:

#2 – YouTube से फ्री में पैसे कैसे कमाए

अभी के समय में शायद ही कोई ऐसा इंटरनेट युजर होगा जो YouTube के बारे में नहीं जानता होगा। इसलिए यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है वहीं यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन Video Platform है। इतनी बड़ी ऑडियंस होने के कारण YouTube से पैसे कमाने के बहुत सारे मौके हैं।

हाँ YouTube से पैसे कमाना थोड़ा कठिन जरूर है, लेकिन जब आप एक बार इससे पैसा कमाना शुरू कर देते हैं, तो आप इससे बड़ी आसानी से प्रतिमाह लाखों रुपए कमा सकते हैं।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक YouTube Channel बनाना होगा। उसके बाद आपको उस पर Short और Long Videos बनाकर डालना होगा।

इसके बाद जब आपके YouTube Channel पर Short Content में पिछले 90 दिनों में 10M Views तथा Long Content में पिछले 365 दिनों में 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटे Watch Time पूरा हो जायेगा, तो उसके बाद वह मोनेटाइज हो जायेगा।

जिसके बाद यूट्यूब चैनल से आपकी कमाई शुरू हो जायेगी। यदि आप यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको इस पर नियमित रूप से काम करना होगा।

जब एक बार आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जायेगा, तो आप इससे प्रतिमाह लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं। यूट्यूब से आप कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए आप एक बार यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए? लेख को जरूर पढ़ें।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए क्या करना प‌ड़ता हैयूट्यूब चैनल बनाकर उस पर नियमित रूप से वीडियो अपलोड करना पड़ता है
यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करेंवीडियो अपलोड करते समय में आपको अच्छे से SEO करना है
यूट्यूब चैनल कब मोनेटाइज होता हैपिछले 365 दिनों में 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटे वॉच टाइम पूरा होने पर
निवेश कितना होता हैयदि आपके पास बजट कम है, तो शुरूआत में कुछ भी नही
यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीकेगूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसर वीडियो, चैनल प्रोमोशन, ब्रांड प्रोमोशन आदि
प्रतिमाह कमाई (लगभग)₹5000-₹500000
पैसे आना कब शुरु होता है6 से 12 महीने में या फिर इससे पहले (आपके काम पर निर्धारित है)
पैसे कैसे मिलते हैंसीधा बैंक खाते में

यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में सीखने के लिए नीचे दी गई यूट्यूब वीडियो को एक बार जरूर देखें:

#3 – URL Short करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

किसी भी URL को Short करके पैसा कमाना ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में सबसे आसान तरीका है। अभी के समय में इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मौजूद हैं, जो फ्री में URL Short करने की सर्विस प्रदान करती हैं।

बस आपको जिस भी URL को Short करना है उसको Copy करके इन वेबसाइट पर Paste करके Short बना लेना है। इसके बाद उस Short URL को सोशल मीडिया पर शेयर कर दें।

इसके बाद जब भी कोई युजर उस लिंक पर क्लिक करके उस Content को देखता है, तो सबसे पहले उसके सामने कुछ सेकेंड का एक Ad Show होगा।

जिसके आपको पैसे मिलते हैं आपके Short URL पर जितने अधिक क्लिक होंगे आपको उतने अधिक पैसे मिलेंगे।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
इसमें क्या काम हैलम्बे और भद्दे दिखने वाले यूआरएल को छोटा करना
कितना निवेश करनाकुछ भी नही
पैसे मिलने में कितना समय लगता हैपहले दिन से
पैसे कैसे मिलते हैंPaypal से बैंक खाते में
महीने की कमाई₹5000-₹10000 प्रतिमाह लगभग
पैसे क्यों मिलते हैंमुख्य कंटेंट से पहले एक विज्ञापन दिखने से

URL Short करके पैसे कमाने के बारे में सीखने के लिए नीचे दी गई यूट्यूब वीडियो को एक बार जरूर देखें:

#4 – एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विस की सेल या उन्हे प्रोमोट करने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम को लांच करती हैं।

कंटेंट क्रिएटर इन्ही एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके इन कंपनियों के प्रोडक्ट या सर्विस सेल या प्रोमोट करके अपना कमीशन कमाते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं होती है।

यदि आपके पास अच्छी खासी टारगेट ऑडियंस है, तो इससे आप प्रतिमाह लाखों रुपए बड़ी आसानी कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको कंटेंट क्रिएट करना होगा। जिसे आप किसी भी प्लेटफॉर्म जैसे YouTube, Blog, Social Media आदि कहीं पर भी पब्लिश कर सकते हैं।

इसके बाद जब आपके कंटेंट पर Views आने लगें। उसके बाद आप अपनी Niche (Topic) से संबंधित किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।

एक बार जब आप एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेते हैं, तो उसके बाद किसी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रोमोट करना चाहते हैं। उसका एक एफिलिएट लिंक क्रिएट कर लें।

जब आपको पास प्रोडक्ट या सर्विस का एफिलिएट लिंक मिल जायेगा, तो उसे आप YouTube, Blog, Social Media आदि पर शेयर कर सकते हैं।

इसके बाद भी कोई युजर उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा, तो उस प्रोडक्ट का निश्चित कमीशन आपको मिल जायेगा। जिसे आप अलग-अलग कई तरीकों से बड़ी आसानी  से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
क्या काम करना होगाएफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उसे प्रोडक्ट को प्रोमोट करना
निवेश कितना होता हैकुछ भी नही
एफिलिएट लिंक को कहाँ शेयर करेंब्लॉग, यूट्यूब वीडियो, सोशल मीडिया
कमाई कैसे होती हैएफिलिएट लिंक से सेल होने पर
कमीशन कितना मिलता है10%-15% (अमेज़न) 50%-200% (क्लिकबैंक)
कमाई कब शुरू होती हैपहले ही दिन से
पैसे कैसे मिलते हैPaypal, बैंक खाते में

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के बारे में सीखने के लिए नीचे दी गई यूट्यूब वीडियो को एक बार जरूर देखें:

#5 – Content writing करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Content writing जब आप किसी अन्य ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखते हैं और उसके बदलें में आपको पैसे मिलते हैं, तो इसे Content writing कहते हैं। यदि आपको लिखना पसंद है, तो आप कटेंट राइटिंग करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

मान लिजिए मैंने किसी Content Writer से 3000 हजार शब्दों का एक आर्टिकल लिखवाया है, जो कि 15 पैसे प्रति शब्द चार्ज करता है, तो मुझे उसे 450 रुपए का पेमेंट करना होगा।

यदि वह एक अच्छा कंटेंट राइटर होगा, तो वह मुझसे इससे भी अधिक पैसे चार्ज करेगा। वहीं English Content Writer इतने शब्दों के आर्टिकल के लिए कम से कम 1500 से 2000 रुपए चार्ज करेगा।

तो अब आप समझ गये होंगे कि आप कटेंट राइटिंग करके प्रतिमाह कितने रुपए कमा सकते हैं। मेरी नजर यदि आप एक अच्छे कंटेंट राइटर हैं, तो आप प्रतिमाह 30000 रुपए तक बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
इसमे क्या काम करना होता हैदूसरों के लिए टेक्स्ट कंटेंट लिखना पड़ता है
कितना निवेश होता हैकुछ भी नहीं
काम कैसे किया जाता हैमोबाइल और लैपटॉप की मदद से
पैसे कितने समय में मिलने लगते हैंपहले ही दिन से आपको पैसे मिलते हैं
प्रतिमाह कितनी कमाई होती है₹15000-₹20000 (लगभग)
पैसे किस तरह मिलते हैंफोन पे, पेटीएम आदि की मदद से सीधा बैंक खाते में
काम करने की विधीफ्रीलांसिंग तथा ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखना

Content Writing से पैसे कमाने के बारे में यूट्यूब गाइड देखें

#6 – Data Entry करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

जैसा की आपको इसकी नाम से ही पता चल रहा होगा कि इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई डाटा मिलेगा। जिसे आपको अच्छे से चार्ट, एक्सेल आदि में लिखना होगा। जिसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे।

Data Entry का काम आपको घर बैठे ऑनलाइन मिल जायेगा। बस इसके लिए आपको LinkedIn पर आपको अपनी खुदकी एक प्रोफाइल बनानी होगी और आपको यह लिखना होगा कि Data Entry का काम करते है।

इसके बाद जिसे भी आपकी जरूर होगी वह आपसे संपर्क कर लेगा। इसके अलावा आप Fiverr जैसे Freelancing वेबसाइट, ऐप पर अपना एकाउंट बनाकर उस Gigs Create कर सकते हैं।

मैं आपके लिए नीचे एक ईमेज शेयर कर रहा हूँ जिसमें आप देख सकते हैं कि Fiverr पर लोग 1 घंटे Data Entry करने के लिए कितने पैसे चार्ज कर सकते हैं।

Fiverr Data Entry Charge
Fiverr Data Entry Charge

Data Entry से आप भी इतना पैसा कमा सकते हैं बस आपको वहाँ तक पहुचने के लिए उतनी ही मेहनत करनी होगी। आप अपनी Skill में जितने अधिक अच्छे आप उतने अधिक पैसे कमायेंगे। इसलिए आप आज से ही अपनी स्किल पर काम करना शूरू कर दें।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
इसमें क्या काम करना होता हैकिसी भी डाटा को चार्ट, एक्सेल आदि में अच्छे से इंटर करना
कितना निवेश करना होगाकुछ भी नही
पैसे कितने समय में मिलते हैंपहले ही दिन से
पैसे कैसे मिलते हैंPaypal, PayTm, बैंक खाते में
काम करने की विधिफ्रीलांसिंग
प्रतिमाह कमाई₹15000-₹20000 (लगभग)

Data Entry से पैसे कमाने के बारे में सीखने के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखें

#7 – Online Paise Kaise Kamaye Apps से

आप दिन में कम से कम 5 से 7 घंटे मोबाइल का इस्तेमाल जरुर करते होंगे, लेकिन कभी आपने विचार किया है कि आप मोबाइल की मदद से पैसा कमा सकते हैं।

आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे मोबाइल एप्लिकेशन मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल करके आप रोजाना के 500 से 1000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

आपको बस इन Apps को अपने मोबाइल में Install करना है और पैसे कमाने की इनकी शर्तों को पूरा करना है। जैसे बहुत सारे ऐप आपको एक सफल रेफरल पर पैसे देंगे, तो कोई ऐप आपको शेयर मार्केट में निवेश करने पर पैसे देंगे।

अब आपको निर्णय लेना है कि आप किस ऐप से पैसा कमाना चाहते हैं, नीचे मैंने आपके लिए कुछ बेहतरीन ऐप की लिस्ट तैयार की है। जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं।

App NameApp NameApp Name
MPL ProCash KaroTaskbucks App
ShareChat AppFiverr Freelance AppFieWin App
MeeshoQureka QuizTelegram
Google PayBig Time CashUpstox India
Paytm MobileDream 11Big Cash Live
Pocket MoneyGromoZupee Gold
HobiGamesMy11CircleGoogle Opinion Rewards
SkillClashOnecode AppSikka Pro App
WinZo GoldStrikerTrue Balance
WonGo appSwagbucksTeen Patti Gold
Top 30 Paisa Kamane Wala App 2024

#8 – Drop Shipping Business से पैसे कमायें

शायद आप Drop Shipping के बारे में पहली बार सुन रहे होंगे और समझ से थोड़ा परे हो, लेकिन यह बहुत आसान है। क्योंकि इसमें आपको Product बनाने तथा Inventory Store की जरूरत नही पड़ती है।

Drop Shipping में आप किसी ऐसे प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट में List कर सकते हैं। जिसे आप दूसरी वेबसाइट से कम कीमत में खरीद सकते हैं तथा अपना प्रोफिट कमाकर से डिलीवर सकें।

Drop Shipping में आप केवल बीच में रहकर थर्ड पार्टी की तरह काम करते हैं। और प्रोफिट आपके बैंक अकाउंट में आता रहता है। आप WhatsApp Business App, Instagram आदि पर भी Drop Shipping करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

एक्सपर्ट की माने तो भारते में ड्रॉपशिपिंग का भविष्य बहुत ही अच्छा होने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में यह मार्केट 2028 तक $5 बिलियन डॉलर तक पहुंच जायेगा, जो कि 2022 में सिर्फ $1 बिलियन डॉलर ही था।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
इसमे क्या करना प‌ड़ता हैदूसरी वेबसाइट के प्रोडक्ट Shopify Store पर अधिक पैसे में बेचना
कितना निवेश होगा₹1500 (लगभग)
कमाई कितने दिनों में शुरू हो जाती है15-30 दिनों में
पैसे कैसे मिलते हैंसीधे बैंक खाते में
प्रतिमाह कितना कमा सकते हैं₹30000-₹50000 (लगभग)
काम किससे कर सकते हैमोबाइल या लैपटॉप

Drop Shipping से पैसे कमाने के बारे में सीखने के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखें

#9 – पोडकास्ट बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए

यदि आपकी Voice अच्छी है, तो Podcast की मदद से बहुत सारा Online पैसा कमा सकते हैं क्योंकि Podcast में लोगों को अभी के समय में ज्यादा क्रेज नहीं है।

लेकिन इसका Future बहुत ही ज्यादा Bright होने वाला है। जिसके कारण आपको इसमें जल्दी सफलता मिल जायेगी।

प्रोडकास्ट आपको एक ब्लॉग पोस्ट या किसी यूट्यूब वीडियो की स्क्रिप्ट की तरह ही समझें, बस इसमें आपको इस लिखे हुए कंटेंट को Voice में कर्वट करना होता है।

अभी के समय में बहुत से लोग YouTube पर Podcast डालकर बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं। यदि आपकी Voice अच्छी नहीं है, तो भी आपको उदास होने की आवश्यकता नहीं है।

क्योंकि AI ने इसे भी बहुत आसान बना दिया है। इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी AI Voice जेनरेटर वेबसाइट हैं, जो आपके द्वारा दिए गये कंटेंट को Voice में कंवर्ट कर देती हैं।

आप महान लोगों की बुक्स की समरी बनाकर उन्हे Pocket Fm, KukuFm जैसे प्लेटफॉर्म पर List करके पैसे कमा सकते हैं या फिर आप मोटिवेशनल वीडियों बनाकर उन्हे YouTube पर डालकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
क्या काम करना हैबुक्स, मोटीवेशन स्पीच, महान हस्तियों के Quotes पर पॉडकास्ट बनाना
कौन-कौन काम कर सकता हैजिनकी आवाज अच्छी है
कमाई कैसे होगीविज्ञापन, स्पोंसरशिप आदि
पैसे कैसे मिलेंगेसीधा बैंक खाते में
निवेश₹3000 लगभग
प्रतिमाह कमाई₹50000-₹60000 लगभग

पॉडकास्ट से पैसे कमाने के बारे में सीखने के लिए नीचे दी गई यूट्यूब वीडियो को एक बार जरूर देखें:

#10 – Quora से Online Paise Kaise Kamaye

Quora दुनिया की सबसे बड़ी Q&A वेबसाइट है। वहीं वेबसाइट की रैंकिंग की बाद करें, तो ये दुनिया की 81वीं सबसे बड़ी वेबसाइट है। जिस पर महीने के मिलियंस लोग अपने सवालों के जवाब पाते हैं तथा दूसरें के सवालों के जवाब देते हैं।

आप Quora पर लोगों के सवालों के जवाब देकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि जब कोई उत्तर देता है, तो उसके साथ एक विज्ञापन Show होता है। जिसके उसको पैसे मिलते हैं।

इसके अलावा आप Quora की मदद से अपने ब्लॉग तथा YouTube Channel पर Traffic बढ़ाकर भी पैसे कमा सकते हैं। इतना ही क्वोरा पर 3 से 4 घंटे काम करके आप रोजाना 300 से 400 रुपए बड़े आराम से कमा सकते हैं।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
क्या करना होगालोगों के सवालों के जवाब देने तथा अपने प्रश्न करना
कौन-कौन पैसे कमा सकता हैजिसको किसी भी बिषय में लिखना पसंद है
निवेश कितना होता हैकुछ भी नही
पैसे कमाने के तरीकेQuora Monetization, Affiliate Marketing, E-Book Selling.
डेली की कमाई₹500-₹800 (लगभग)
पैसे कैसे मिलेंगेसीधा बैंक खाते में

क्वोरा से पैसे कमाने के बारे में सीखने के लिए नीचे दी गई यूट्यूब वीडियो को एक बार जरूर देखें:

#11 – ऑनलाइन सर्वे पूरे करके पैसे कमाए

आप ऑनलाइन सर्वे को पूरा करके भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता भी नही होती है।

इंटरनेट पर Swagbucks, Surveymonkey, Usurveysites जैसे बहुत सारी बेबसाइट हैं, जो ऑनलाइन सर्वे पूरा करने पर $2.50 से $25 तक का पेमेंट करती हैं।

इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इन्हे आप अपने मोबाइल की मदद से भी कर सकते हैं। आप इन सर्वों को टीवी देखते देखते या फिर पोडकास्ट सुनते-सुनते भी कर सकते हैं।

आप अपने खाली समय में इन सर्वे को पूरा करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। हमने आपको नीचे कुछ वेबसाइट दी हैं जिन पर ऑनलाइन सर्वे पूरा करके पैसा कमा सकते हैं।

  • https://www.surveymonkey.com
  • http://www.usurveysites.com
  • https://www.voxpopme.com
महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
इसमें क्या काम करना पढ़ता हैछोटे-छोटे टास्क को पूरा करना
पैसे कमाने के लिए कितना निवेश करना पड़ता हैइसमें आपको एक भी पैसा निवेश नहीं करना
प्रतिमाह कमाई₹10000-₹15000 (लगभग)
पैसे कैसे मिलते हैंPaypal, PayTm के द्वारा सीधा बैंक खाते में
कमाई कितने दिनों में शुरू होती हैपहले दिन से
काम कहाँ करना हैऑनलाइन सर्वे वेबसाइट तथा ऐप पर

#12 – HDFC Financial Consultant बनकर ऑनलाइन पैसे कमाए

आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की HDFC Financial Consultant एक ऐसा जॉब हैं , जो भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक HDFC Bank के तरफ से आता हैं।

यह जॉब उन लोगो के लिए बहुत बढ़िया हैं , जो अपने मोबाइल का USE करके ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं , आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस जॉब में आपको दुसरे लोगो को HDFC Bank का Insurance Sell करना होता है , जिससे आपकी कमीशन के रूप में Earning होती हैं।

ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं दोस्तों , की इस जॉब को पाने के लिए आपको ऑफलाइन किसी HDFC Bank के ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन भरना होगा।

बल्कि आप इस जॉब के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , और इस जॉब को करके आप घर बैठे ₹16000 से ₹25,000 तक की कमाई कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
जॉब का नामHDFC Financial Consultant
इसमें क्या काम करना पड़ता हैलोगों को HDFC के बीमा बेचना है
पैसे कब मिलने लगते हैंएक महीने के बाद
प्रतिमाह कमाई₹15000-₹25000 (लगभग)
शैक्षिक योग्यता12वीं पास
पैसे कैसे मिलते हैंसीधा बैंक खाते में

नीचे दिया गया यूट्यूब वीडियो देखें

#13 – फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

आप फेसबुक से भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. जब से फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर Ads दिखाना शुरू कर दिया है। तब से ही लोगों ने इससे काफी सारा पैसा कमाया है। मैं फेसबुक से लगभग हर महीने 500 डॉलर तक कमाता हूँ।

फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यहाँ पर आपको किसी ऐसे टॉपिक पर एक पेज बनाना होगा। जिस पर दी हुई जानकरी यूजर्स को पसंद आये और आपके पेज पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगे।

अब दोस्तों फेसबुक के जरिए ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको कौन कौन सी चीजों की जरूरत पड़ेगी, इसके बारे में आप यहां नीचे दिए गए पॉइंट को पढ़कर समझ सकते हैं। 

  • एक बढ़िया मोबाइल फोन ( जिसका कैमरा अच्छा हो )
  • एक फेसबुक पेज
  • एक Niches, जिस पर आप वीडियो बना सके 
  • फेसबुक पेज पर 10k फॉलोअर्स तथा 6 लाख मिनट का Watch Time।

इसके अलावा दोस्तों Facebook से पैसे कमाने के कुछ Third Party तरीके भी हैं , जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

इन तरीकों में Affiliate Marketing, Sponsorship और App Refer & Earn जैसे तरीके भी शामिल हैं। फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी जानने के लिए इस लेख को अवश्य पढ़ें।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
क्या करना होगाफेसबुक पेज और ग्रुप बनाकर उस पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करना होगा
कौन-कौन पैसे कमा सकता हैकोई भी जो काम कर सकता है
निवेश कितना करना होगाएक भी पैसा नही
पैसे कमाने के तरीकेफेसबुक विज्ञापन, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसरशिप
पैसे कैसे मिलेंगेसीधा बैंक खाते में
कमाई कितने दिनों में शुरू होगीलगभग 6 महीने में
प्रतिमाह कमाई$500 लगभग

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बारे में सीखने के लिए नीचे दी गई यूट्यूब वीडियो को एक बार जरूर देखें:

#14 – ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाइए

अगर आपको Photography का सौख हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं।

जिसके जरिये आप अपने खीचे गए PHOTO को ऑनलाइन Sell करके महीने के ₹25000 तक की कमाई बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।

अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं , की आखिर कोई व्यक्ति पैसे देकर हमारे फोटो को क्यों खरीदेगा वो फ्री में गूगल से भी तो डाउनलोड कर सकता हैं।

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की आज के समय में जितने भी Media Publication House या YouTuber हैं , उनको जब अपने Videos में किसी Photo को लगाना होता हैं।

तो वो ऐसे ही गूगल से डाउनलोड नहीं करते हैं , उनको किसी वेबसाइट से फोटो को खरीदना होता हैं , अगर वो हमारे जैसे ही गूगल से डाउनलोड करके Image का USE करेंगे , तो उनके कंपनी या चैनल पर Copyright आ सकता हैं।

बस यही कारण हैं , की आज के समय में सभी Media Publication House के साथ साथ YouTuber भी अपने Videos के लिए Photos को खरीदते हैं।

Photo बेचकर पैसे कैसे कमाने के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए आप एक बार फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए? लेख को जरूर Read करें।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
क्या करना होगाफोटो क्लिक करके वेबसाइट पर सेल करना
कौन-कौन पैसा कमा सकता हैजो भी अच्छी फोटो क्लिक करके एडिट कर सकता है
निवेश कितना होगाएक पैसा भी नहीं
पैसे कैसे मिलेगासीधा बैंक खाते में
कमाई शुरू होने में कितना समय लगेगाआपके काम पर निर्भर करता है
डेली की कमाई₹500-₹1000 लगभग

फोटो बेचकर पैसे कमाने के बारे में सीखने के लिए नीचे दी गई यूट्यूब वीडियो को एक बार जरूर देखें:

#15 – कैप्चा सोल्व करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

आपने बहुत सी ऐसी वेबसाइट देखी होंगी जो कुछ करने या वेबसाइट में  Enter करने के लिए कैप्चा सोल्व करती है। इसकी मदद से वो यह परिक्षण करती हैं कि आप इंसान हैं रोबोट तो नहीं।

इसके आपको इमेज, नंबर आदि कुछ भी मिल सकता है। लेकिन क्या आप चाहते हैं कि आप कैप्चा सोल्व करके बहुत सारा ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं

क्योंकि अभी के समय में Internet पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं। कैप्चा सोल्व करने के पैसे देती हैं। बस इसके लिए आपके पास मोबाइल, ईमेल और एक बैंक एकाउंट होना चाहिए।

आप इसकी मदद से महीने के 10000 से 20000 रूपये बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपने मित्रों को Add करके और अधिक पैसा कमा सकते हैं।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
क्या काम करना हैवेबसाइटों पर कैप्च सोल्व करना है
कौन-कौन कर सकता हैकोई भी
निवेशकुछ भी नही
पैसे कैसे मिलते हैंPaypal, बैंक खाते में
कमाई कितने दिनों में शुरू होती हैपहले दिन से
प्रतिमाह कमाई ₹10000-₹15000 लगभग

#16 – Crypto Currency से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

अभी के समय में यदि आप कम समय में अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको एक बार क्रिप्टोकरेंसी की तरफ रुख जरुर करना चाहिए।

क्योंकि वर्तमान में बहुत सारे लोग इसकी मदद से लाखों रुपए प्रतिमाह बड़े आराम से कमा रहे हैं। लेकिन इसके लिए आपको क्रिप्टोकरेंसी तथा Trading के बारे में अच्छा खासा होना बहुत जरूरी है।

यदि आपको ट्रेडिंग और क्रिप्टोकरेंसी की नॉलेज है, तो आज से ही इससे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। वहीं यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं हैं,

तो आप इसमें आपना कदम ना रखें, क्योंकि इसमें व्यक्ति जितनी जल्दी अमीर बनाता है वह जानकारी ना होने के कारण गरीब भी उतनी ही जल्दी बन जाता है।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
क्या करना होगाक्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग
पैसे कौन कमा सकता हैजो भी ट्रेडिंग कर सकता है
निवेशजितना आप कर सकते हैं
कमाई कितने दिनों में शुरू होगीपहले दिन से
पैसे कैसे मिलेगासीधा बैंक खाते में
प्रतिमाह कमाई₹10000-₹100000

#17 – ऑनलाइन कोचिंग पढ़कर पैसे कमाए

यदि आप एक Teacher हैं, तो आप ऑनलाइन पढ़कर बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं। एक ऑनलाइन Teacher कभी भी और कहीं भी पढ़ा सकता है। और घर बैठे पैस कमा सकता है।

जब दुनिया में कोरोन वायरस फैला तब से ऑनलाइन पढ़ाई बहुत ज्यादा होने लगी है। जिसके कारण ऑनलाइन टीचर की भी मांग बढ़ गयी है और आप इसका फायदा उठा सकते हैं।

अगर आप एक टीचर हैं, तो आज ही ऑनलाइन पढ़ाना शुरू कर दें और घर बैठे पैसे कमायें। इसके लिए आप यूट्यूब पर पढ़ाई से संबंधित अपना एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।

इसके बाद आप उस पर नियमित रूप से वीडियो बनाकर डालते रहें और एक बार जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जायेगा। तो उससे आपकी कमाई शुरू हो जायेगी।

इसके अलावा भी इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट और ऐप हैं, जहाँ पर ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाने के बदले में अच्छे खासे पैसे मिलते हैं। जिन्ह आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
क्या काम करना होगाऑनलाइन कोचिंग पढ़ानी है
कौन कर सकता हैजिसको कोचिंग पढ़ाना आता है
पैसे कैसे मिलेंगेसीधा बैंक खाते में
कमाई प्रतिमाह₹15000-₹30000 लगभग
कमाई शुरूपहले महीने से

#18 – व्हाट्सएप चैनल से पैसे कैसे कमाए

व्हाट्सएप चैनल की मदद से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप चैनल पर लगातार कुछ महीनों तक एक ही Niche पर कंटेंट Publish करना है।

व्हाट्सएप का इस्तेमाल लगभग एक इंटरनेट यूजर करता है, इसलिए आपको इस अपने फॉलोअर्स बढ़ाने में अधिक समय नहीं लगेगा। बस आपके कंटेंट में दम होना चाहिए। जिसे देखकर लोग आपको फॉलो करें।

जिससे की धीरे-धीरे आपकी अच्छी खासी Audience बन जाये। इसके बाद आप Affiliate Marketing, स्पोंसर्ड Posts, Paid Subscriptions आदि की मदद से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

WhatsApp चैनल से पैसे कैसे कमाए?

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
क्या काम करना हैव्हाट्सएप चैनल बनाकर उस पर अच्छा कंटेंट डालें
निवेशकुछ भी नहीं
कौन-कौन पैसे कमा सकता हैकोई भी
पैसे कमाने के तरीकेएफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसरशिप
पैसे कैसे मिलेंगेसीधा बैंक खाते में
कमाई कितने दोनों में शुरू होगीलगभग 3 महीने में
प्रतिमाह कमाई₹5000-₹100000

#19 – Online Paise Kaise Kamaye Mobile Se

आज के समय में मोबाइल सबके पास मौजूद होता है। इंटरनेट पर बहुत से ऐसे मोबाइल ऐप हैं जिसके द्वारा आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

बस इसके लिए आपको कुछ ऐसे मोबाइल ऐप्स लिस्ट तैयार करनी होगी जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं। इन ऐप्स के नियम को अपनाकर आप इन पर काम करके कुछ समय काम करके रुपये कमा सकते हैं।

आप मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, रेफर & अर्न आदि तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में अधिक जानकारी हाँसिल करने के लिए आप एक बार मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए लेख को अवश्य पढ़ें।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
क्या करना होगाब्लॉगिंग, एफिलिएट मर्केटिंग, कंटेंट राइटिंग इत्यादि
निवेशकुछ भी नहीं
पैसे कमाने के तरीकेगूगल एडसेंस, स्पोंसरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग
पैसे कमाने में कितना समय लगता है पहले दिन से
प्रतिमाह कमाई₹10000-₹100000
पैसे कैसे मिलेंगेसीधा बैंक खाते में

#20 – ऐप डिजाइनिंग के द्वारा ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

अगर आपको Coding यह ऐप Development का अच्छा खासा ज्ञान है, तो आपको ऐप बनाकर भी काफी सारा पैसा कमा सकते हो। बस इसके लिए आपको ऐसे एप को बनाना होगा जो Unique, Useful और User-friendly होना चाहिए।

इसके बाद आप उस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर में Public करके लोगों को Download करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। इसके बाद अपने ऐप से कई माध्यमों के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

Ads: आप अपने ऐप पर Ads लगा सकते हैं। जिस पर कोई यूजर्स Click करेगा वहां से आपको पैसे मिलेंगे।

In-ऐप Purchases: आप अपने इस कुछ ऐसा कंटेंट या Features रखें जो प्रीमियम हो। जिसके के लिए यूजर्स को पैसे देने पड़ें।

Subscriptions: आप अपने ऐप को As-a-service के भी रूप में प्रोमोट कर सकते हैं। जिसके लिए आप हर महीने या साल में एक फीस चार्ज कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
क्या करना होता हैएक ऐप बनाना होगा
कौन कर सकता हैहर वो व्यक्ति जिसे कोडिंग आती है
निवेशकरना होगा, लेकिन आप फ्री में शुरूआत कर सकते हैं
कमाई शुरू होने में कितना समय लगता हैलगभग 3 से 6 महीने
पैसे कमाने के तरीकेAdsense, Admob, Affiliate Marketing, Paid Premotion आदि
प्रतिमाह कमाई₹5000-₹200000 लगभग
पैसे कैसे मिलते हैंसीधा आपके बैंक खाते में

#21 – वीडियो एडिटिंग करके Internet Se Paise Kaise Kamaye

आज के समय में Internet पर लोगों को पढ़ने से ज्यादा वीडियो देखना पसंद आता है। जिसके कारण वीडियो एडिटिंग की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। Internet पर बहुत सी कम्पनियां आपको मिल जायेंगी जो वीडियो एडिटिंग के लिए काफी मोटा पैसा देती हैं।

अगर आपको वीडियो एडिटिंग में रूचि है तो आप यूट्यूब पर देखकर वीडियो एडिटिंग सीख सकते हैं। इसके बाद आप फाइबर के साथ वीडियो एडिटिंग का काम शुरू कर सकते हैं।

इसके अलावा किसी लोकल न्यूज के लिए भी वीडियो एडिटिंग का जॉब कर सकते हैं। वहां से भी आपको अच्छी खासी सैलरी मिल सकती है।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
क्या करना होगावीडियो एडिट करनी है
कौन कर सकता हैजिसको वीडियो एडिंग आती है
किसके लिए काम करना हैFiver जैसे फ्रीलांसिंग वेबसाइट तथा यूट्यूबर के लिए
कमाई प्रतिमाह₹20000-₹50000 लगभग
पैसे कैसे मिलेंगेबैंक खाते में
कमाई शुरू होने में समयपहले दिन से

#22 – Display Ads दिखकर पैसे कमाए

Display Ads, Google AdSense के समान ही होते हैं, सिवाय इसके कि पाठक को पैसे कमाने के लिए आपके विज्ञापन पर क्लिक करने की आवश्यकता नहीं होती है।

Display Ads को Billboards के रूप में सोचें जो राजमार्ग के किनारे के बजाय आपकी वेबसाइट पर हैं.

Display Ads के साथ, आपके विज्ञापनों को देखे जाने की संख्या के आधार पर आपको भुगतान मिलता है, चाहे कुछ भी हो. इस कारण से, समय के साथ आपकी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बढ़ने पर ये विज्ञापन आपके लिए बेहतर काम करेंगे।

#23 – स्पोंसर्ड सोशल शेयर्स

किसी ब्लॉग पर स्पोंसर्ड Posts की तरह, स्पोंसर्ड Social Shares भी होते हैं, कंपनी आपको सोशल मीडिया पर उनके बारे में पोस्ट करने के लिए भुगतान करती है।

यह फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हो सकता है। बस इसके लिए आपके सोशल मीडिया पर अच्छे खासे followers होने चाहिए।

मैं इसमें ज़्यादा कुछ नहीं करता, लेकिन मेरी पत्नी को तस्वीरें पोस्ट करने और फ़र्निचर, गलीचे और बच्चों के कपड़े जैसी चीज़ों के बारे में बात करने के लिए कुछ मोटी रकम मिलती है।

मेरे लिए यह लगभग हास्यास्पद है कि आप कितना पैसा कमा सकते हैं, और यह आश्चर्य की बात है कि लोग किस प्रकार की चीज़ों के लिए भुगतान करेंगे।

#24 – व्हाट्सएप से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

आप व्हाट्सएप से भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने दिमांग को थोड़ा सा इस्तेमाल करना होगा। व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए आपको बस ही उत्पाद या सेवा खोजने की जरूरत है जिसे व्हाट्सएप के माध्यम से विपणन किया जा सके।

व्हाट्सएप से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। जिनमे से एक सरल तरीका है व्हाट्सएप ग्रुप, आप एक व्हाट्सएप ग्रुप को बनाएं। इसके आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर युनिक कटेंट पब्लिश करें।

जब आपके व्हाट्सएप ग्रुप पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाए, उसके बाद आप एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बनाकर उसे व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

इसके बाद जैसे ही कोई युजर उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे। बैसे ही उसका एफिलिएट कमीशन आपको मिल जायेगा। इस तरह आप व्हाट्सएप के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

व्हाट्सएप से पैसे कमाने के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए आप व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए? लेख को जरूर पढ़ें।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
क्या करना हैव्हाट्सएप चैनल और ग्रुप बनाकर कंटेंट पब्लिश करें
कौन-कौन पैसे कमा सकताकोई भी
निवेशकुछ भी नहीं
पैसे कमाने के तरीकेएफिलिएट मार्केटिंग, पेड प्रोमोशन, स्पोंसरशिप
प्रतिमाह कमाई₹20000-₹50000
पैसे कैसे मिलेंगेसीधा बैंक खाते में
कमाई कितने दिनों में शुरु होगी3 से 6 महीने

WhatsApp से पैसे कमाने के बारे में सीखने के लिए नीचे दी गई यूट्यूब वीडियो को एक बार जरूर देखें:

#25 – इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

इंस्टाग्राम आज के समय में पैसे कमाने का बहुत बड़ा जरिया बनाता जा रहा है। यहाँ पर आप किसी ऐसे Niche को चुने जो लोगो के बीच काफी पोपुलर हो। जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद करें।

इसके बाद आपको इंस्टाग्राम पर पेज बनाना होगा। यहाँ पर आप रेगुलर Reels, Posts को शेयर करें। जिसके बाद आपके पेज पर अच्छे खासे लाइक, कमेन्ट और फॉलो आने लगेंगे।

जैसे ही आपके पेज पर Followers की संख्या हजारों में होगी। वैसे ही आपको Product प्रोमोशन, Page प्रोमोशन, स्पोंसर्ड वीडियो तथा किसी का ऐड अपने पेज पर चलाने के पैसे मिलाने लगेंगे।

इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी जानने के लिए इस लेख को अवश्य पढ़ें।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
क्या करना हैइंस्टाग्राम पेज बनाकर कंटेंट पब्लिश करें
कौन-कौन पैसे कमा सकताकोई भी
निवेशकुछ भी नहीं
पैसे कमाने के तरीकेएफिलिएट मार्केटिंग, पेड प्रोमोशन, स्पोंसरशिप
प्रतिमाह कमाई₹20000-₹50000
पैसे कैसे मिलेंगेसीधा बैंक खाते में
कमाई कितने दिनों में शुरु होगी3 से 6 महीने

Instagram से पैसे कमाने के बारे में सीखने के लिए नीचे दी गई यूट्यूब वीडियो को एक बार जरूर देखें:

#26 – वीडियो देखकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

यदि आपको कुछ भी ऐसा काम नहीं आता है। जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकें, तो आप यह सोचकर बिल्कुल भी हैरान ना हो क्योंकि वर्तमान में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे ऐसे तरीके हैं।

जिनमें आप बिना कुछ करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। आपको मोबाइल पर वीडियो देखना आता है।

जी हाँ! जरूर आता होगा क्योंकि यह काम सभी स्मार्टफोन युजर्स को आता है। आप मोबाइल की मदद से वीडियो देखकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

वीडियो देखकर आप रोजाना के ₹200 तक बढ़े आराम से कमा सकते हैं। जिन्हे आप UPI की मदद से बड़ी आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

नीचे हम आपको एक टैबल प्रदान कर रहे हैं। जिसमें मौजूद ऐप पर वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है

App NameApp Name
mGamerTaskbucks
TickVideb
Watch Ads & Earn Money Wingo
Pluto AppGivvy Shorts App 
Earn Redeem CodeClipclaps
Vidmate CashCashpanda
Pocket MoneyStato
PaidWorkmRewards
Hipi ShortAdstub

नीचे दी गई यूट्यूब वीडियो को एक बार जरूर देखें:

#28 – गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए

यदि आपको खेलना पसंद है, तो यह आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प बन सकता है। क्योंकि वर्तमान में इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे ऐप पर हैं। जिन पर आप गेम खेलकर प्रतिमाह लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।

वहीं यदि आपको पब्जी, फ्री फायर जैसे बैटलग्राउंड गेम खेलना पसंद है और आप इसमें अच्छे खिलाड़ी तो आप यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करके भी पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब पर कमाए गये पैसे सीधा आपके बैंक खाते में आते हैं तथा ऐप पर गेम खेलकर कमाए गए पैसे को आप UPI की मदद से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

ऐसे कौन-कौन से ऐप हैं। जिन पर गेम खेलने के लिए पैसे मिलते हैं। यह जानने के लिए एक बार नीचे दी गई सारणी को जरूर देखें।

गेम खेलकर पैसे कमाने के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए आप एक बार गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए? आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

App NameApp NameApp Name
WinzoDream11MPL
My11CricleZupee GoldLudo Supreme Gold
Rush AppFieWinRummy Circle
Skill ClashBigcash GameZupee Gold
FanclashHowzatGamezy
Paytm First GameTeen Patti GoldPokerBaazi
Ace2ThreeMoney BubbleLudo Hind

नीचे दी गई यूट्यूब वीडियो को एक बार जरूर देखें:

#29 – ग्रोमो ऐप से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

वर्तमान में इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे पैसा कमाने वाला ऐप हैं। जिनकी मदद से आप डेली के ₹1000-₹2000 तक बढ़े आराम से कमा सकते हैं।

ऐसा ही एक ऐप ग्रोमो है, जो कि भारत का नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप है। जिस पर आपको बहुत सारे फाइनेंसियल प्रोडक्ट मिल जायेंगे।

जिन्हे सेल करके आप आप बड़े आराम से महीने का ₹80 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। प्रोडक्ट बेचने से मेरा मतलब यह है कि मान लिजिए किसी व्यक्ति को अपना बैंक खाता खुलवाना है,

तो आप इस ऐप की मदद से उसका खाता AU बैंक में खुलवा सकते हैं। जब उसका अकाउंट सक्सेफुल खुल जायेगा, तो आपको 1300 रुपए कमीशन के रूप में मिलेंगे।

ग्रोमो पर आपको निम्नलिखित कुछ प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं।

  • बैंक खाता खोलना
  • क्रेडिट कार्ड दिलवाना
  • डीमैट अकाउंट खोलना
  • लोन
  • बीमा आदि

आप इन्ही प्रोडक्ट को सेल करके ग्रोमो से पैसे कमा सकते हैं और अधिक जानकारी पाने के लिए आप एक बार इस ऐप को डाउनलोड करें। ग्रोमो ऐप से पैसे कैसे कमाए? लेख को एक बार जरूर पढ़ें।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
क्या काम करना हैग्रोमो पर मौजूद फाइनेंसियल प्रोडक्ट को सेल करना है
कौन कर सकता हैकोई भी
निवेशएक भी पैसा नही
पैसे कमाने में कितना समय लगता हैपहले दिन से
कमाई करने के तरीकेरेफर और प्रोडक्ट सेलिंग
पैसे कैसे मिलेंगेसीधा बैंक खाते में
प्रतिमाह कमाई₹30000-₹50000 (लगभग)

नीचे दी गई यूट्यूब वीडियो को एक बार जरूर देखें:

#30 – टेलीग्राम के द्वारा ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

टेलीग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं, लेकिन इसमें से सबसे अच्छा Loot Deals का चैनल बनाकर पैसे कमाना। आपने सोशल मीडिया पर कभी-कभी लूट डील्स चैनल का विज्ञापन जरूर देखा होगा।

जिसमें वह लोगों का बताता है कि मुझे ₹10000 के जूत सिर्फ ₹2000 रुपए में मिल गये हैं। इसके अलावा रेडमी का ₹15000 का फोन फिल्पकर्ट पर मात्र ₹8000 में मिल गया है और यदि आप ऐसी ही डील पाना चाहते हैं, तो इस चैनल या ग्रुप को ज्वाइन करें।

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको भी ऐसी ही Loot Deals वाले चैनल और ग्रुप को Create करना है। इसके बाद आप किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को अपने चैनल पर डालें।

इसके बाद जब भी उस एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदेगा, तो कमीशन के रूप में आपको पैसे मिलेंगे। आज समय में बहुत सारे लोग Loot Deals पर टेलीग्राम चैनल बनाकर महीने लाखों रुपए बड़े आराम से कमा रहे हैं।

Telegram से पैसे कमाने के बारे में और विस्तार से जानने के लिए आप एक बार टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए? लेख को जरूर पढ़ें:

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
क्या करना है टेलीग्राम चैनल और ग्रुप बनाकर कंटेंट पब्लिश करें
कौन-कौन पैसे कमा सकताकोई भी
निवेशकुछ भी नहीं
पैसे कमाने के तरीकेएफिलिएट मार्केटिंग, पेड प्रोमोशन, स्पोंसरशिप
प्रतिमाह कमाई ₹20000-₹50000
पैसे कैसे मिलेंगेसीधा बैंक खाते में
कमाई कितने दिनों में शुरु होगी3 से 6 महीने

नीचे दी गई यूट्यूब वीडियो को एक बार जरूर देखें:

#31 – TaskBucks से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

TaskBucks एक ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप है। जिस पर गेम खेलकर, छोटे-छोटे टास्क तथा ऑनलाइन सर्वे पूरा करके तथा वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं।

2014 में लांच किए गये इस ऐप पर वर्तमान में 40 मिलियन से भी डाउनलोड हो चुका है। इस ऐप पर मौजूद सर्वे, टास्क और रेफर के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं।

इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इस पर अपना अकाउंट बनाकर आप इससे पैसे कमा सकते हैं और हाँ इस ऐप पर कमाए गये पैसे को आप PayTm की मदद से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
पैसे कौन कमा सकता कोई भी स्मार्टफोन युजर
निवेशबिल्कुल भी नहीं
पैसे कमाने के तरीकेसर्वे पूरा करके, रेफर करके, गेम खेलकर आदि
एक महीने में कितने कमा सकते हैं₹10000-₹12000 लगभग
पैसे किस माध्यम से मिलते हैंपेटीएम वॉलेट में
कमाई शुरू होने में कितना समय लगता हैपहले या दूसरे दिन से पैसे आने लगते हैं

नीचे दी गई यूट्यूब वीडियो को एक बार जरूर देखें:

#32 – Winzo से पैसे कैसे कमाए

यदि आपको गेम खेलना पसंद है तो आप अपने इस शौक से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, जी हां मैं सच कह रहा हूं विंजो एक ऐसा पैसे कमाने वाला गेम है। जिस पर आप रोजाना गेम खेल कर ₹1000 से ₹2000 के बीच में कमा सकते हैं।

विंजो पर मौजूद लूडो, बबल शूटर आदि गेम खेल कर पैसे कमाए जा सकते हैं। यदि आप कुछ भी किए बिना ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं।

तो आपको एक बार विंजो एप का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, क्योंकि मैं खुद इस ऐप की मदद से एक महीने में ₹10000 से ₹15000 के बीच कमाई की है।

विंजो एप पर गेम खेल कर पैसे कमाने के लिए आप नीचे दिए गए डाउनलोड पर बटन पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करें। उसके बाद आप इस पर अपना अकाउंट बनाएं और पैसे कमाना शुरू करें।

विंजो एप पर आपको 200 से भी अधिक गेम खेलने के लिए मिल जाते हैं। जब आप इस ऐप पर पहली बार साइन अप करते हैं तो आपको ₹25 का फ्री बोनस प्राप्त होता है।

वही आप इस ऐप को रेफर करके प्रत्येक सफल रेफरल पर ₹25 तक प्राप्त सकते हैं। धीरे-धीरे जब आपके रेफरल की संख्या अधिक हो जाती है तब आपको प्रत्येक रेफरल पर ₹50 से ₹100 तक मिलने लगते हैं।

Winzo ऐप से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनके बारे में जानने के लिए आपको विंजो ऐप से पैसे कैसे कमाए? लेख को एक बार जरूर पढ़ें।

इसे भी पढ़ें: Ludo से पैसे कैसे कमाए?

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
कौन-कौन पैसे कमा सकताकोई भी
निवेशहाँ
पैसे कमाने के तरीकेगेम खेलकर, रेफर करके
डेली कमाई₹200-₹500
पैसे कैसे मिलेंगेUPI, Bank Account
कमाई कितने दिनों में शुरु होगीपहले दिन से

#33 – Probo App से पैसे कैसे कमाए

यदि आपके पास इतना बजट नहीं है कि आप कोई लेपटॉप खरीद सकें, और इसीलिए आप निराश है कि आप ऑनलाइन पैसे नहीं कमा सकते आप अपनी निराशा दूर करें।

क्योंकि प्रोबो एक ऐसा एप्लीकेशन है। जिसका इस्तेमाल आप मोबाइल से करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। यदि आप इस ऐप का नाम पहली बार सुन रहा है,

तो चिंता ना करें हम आपको इसके बारे में बताएंगे। यह एक ओपिनियन ट्रेडिंग एप है। जिस पर आपसे क्रिकेट, यूट्यूब, क्रिप्टो करेंसी, न्यूज़, मौसम आदि बहुत सारी केटेगरी से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। 

जिनके जवाब आपको हां और ना में देने होते हैं। यदि आपके द्वारा दिया गया उत्तर सही होता है, तो आपको इसके बदले में रुपए मिलते हैं। यह ऐप एक सफल रेफरल पर ₹200 तक देता है।

इस ऐप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना लेना है। उसके बाद आपको जिस भी कैटेगरी में अधिक जानकारी है।

उस कैटिगरी को सेलेक्ट करके उनके सवालों के जवाब देना शुरू करें। यदि आपका द्वारा दिया गया जवाब सही होता है तो आपको उसके बदले में पैसे मिलेंगे। 

प्रोबो ऐप से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है इसके बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए आप एक बार प्रोबो ऐप से पैसे कैसे कमाए लेख को जरूर पढ़ें।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
कौन-कौन पैसे कमा सकताकोई भी
निवेशहाँ
पैसे कमाने के तरीकेOpinion Trending और Probo App को रेफर करना होगा
डेली कमाई₹400-₹600
पैसे कैसे मिलेंगेUPI, Bank Account
कमाई कितने दिनों में शुरु होगीपहले दिन से

नीचे दी गई यूट्यूब वीडियो को एक बार जरूर देखें:

#34 – शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके पैसे कमाए

अगर आपको शेयर मार्केट में इंटरेस्ट है और इसमें ट्रेडिंग करने के बारे में आपको नॉलेज है तो आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

वर्तमान में शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान हो गया है क्योंकि अभी के समय में इतने सारे ऐप आ गए हैं जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं।

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आप Upstox, 5Paisa, Angel One आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। शेयर मार्केट के ट्रेडर्स प्रतिमाह लाखों में रुपए कमाते हैं।

महत्वपूर्ण प्वाइंटजानकारी
कौन कर सकता हैजिसको शेयर मार्केट की नॉलेज है और उसे ट्रेडिंग करनी आती है
निवेशहाँ
कमाई कब शूरू होती है पहले दिन से
पैसे कैसे मिलते हैंसीधा बैंक खाते में
कमाई प्रतिमाह₹10000-₹100000 लगभग

नीचे दी गई यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं

#35 – Millionaire Track के द्वारा इंटरनेट से पैसे कमाइए

यह एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म हैं जहाँ पर बहुत सारे डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स मौजूद है। यदि आप यहां पर अपना अकाउंट क्रिएट करके इन कोर्स को दूसरे लोगों में सेल करते हैं, तो आपको 90% तक का एफिलिएट कमीशन मिल सकता है।

वर्तमान में अधिकतर इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर जो Make Money से संबंधित कंटेंट क्रिएट करते हैं। उनकी कमाई का मुख्य स्रोत Millionaire Track ही है।

क्योंकि वह यहीं से डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स के एफिलिएट लिंक को शेयर करते हैं। उनके लिंक से प्रोडक्ट सेल होने पर उन्हें 90% तक का कमीशन मिलता है।

Millionaire Track से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यहां पर एक डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को खरीदना होगा ऐसा करते ही यहां पर आपका एफिलिएट आईडी बनाकर तैयार हो जाता है।

एक बार जब आपका एफिलिएट आईडी बन जाता है, तो आप यहां पर मौजूद प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। Millionaire Track से पैसे कमाने के बारे में और अधिक जानने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को एक बार जरूर देखें।

ध्यान दें: आज के इस पोस्ट में हमने आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के 35 तरीकों के बारे में बताया है और ऑनलाइन पैसे कमाने के इतने ही तरीके नहीं। हम लगातार नये-नये तरीकों के बारे में रिसर्च करके आपको इस लेख में बताते रहेंगे।

ऑनलाइन पैसे कमाने के फायदे क्या हैं?

देखिए पैसे कमाने के बहुत सारे फायदे होते हैं क्योंकि आज के समय में अच्छी तरह से जीवन यापन करने के लिए इसकी बहुत जरूरत होती है। वहीं ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे फायदे होते हैं, जो कि निम्नलिखित हैं।

  • आप ऑनलाइन अनलिमिटड पैसे कमा सकते हैं, मतलब आप महीने में लाखों रुपए कमा सकते हैं।
  • ऑनलाइन पैसे कमाते समय आप खुदके बॉस होते हैं क्योंकि यहाँ पर आपसे कोई ऑर्डर नही करता है।
  • आप पार्ट टाइम में काम करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
  • जब आप ऑनलाइन काम करते हैं, तो आप उसे कभी और कहीं भी ऑपरेट कर सकते हैं।
  • जब आप ऑनलाइन पैसे कमाते हैं, तो आपके बारे में काफी कम समय में बहुत सारे लोग जान जाते हैं।

निर्ष्कष – Online Free Me Paise Kaise Kamaye

आज के इस लेख में हमने आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के 35 बेहतरीन तरीकों के बारे में बहुत अच्छी तरीके से बताया है। जिनकी मदद से आप घर बैठे Online पैसे कमा सकते हैं।

यदि ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो आप अपना सवाल मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।

यदि यह लेख आपको पसंद आया है, तो आप इसे अपनी मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। जिससे वो भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकें।

अंत में सबसे महत्वपूर्ण बात “सिर्फ मेहनत करके आप अमीर नहीं बन सकते अगर ऐसा होता, तो रिक्शा चलाने वाला दुनिया में सबसे अमीर आदमी होता है।”

क्योंकि वह सबसे ज्यादा मेहनत करता है। इसलिए आपको आज से एक Smart work शुरू कर देना चाहिए। ताकि आप सोते समय भी पैसा कमा सकें।

FAQ – Free Me Online Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित अक्सर लोगों के दिमांग में निम्नलिखित सवाल चलते हैं।

Online पैसे कमाने के लिए कौन-कौन से तरीके हैं?

आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं। फिलहाल हमने इस आर्टिकल में 35 तरीकों को बताया है। जिनमें आप किसी एक तरीके पर लगातार 6 महीने तक काम कर पैसे कमा सकते हैं।

Online पैसे कमाने के लिए कौन-कौन सी चीजें जरूरी है?

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास Laptop, Internet कनेक्शन, जरूरी Skill और महत्वपूर्ण मेहनत, लग्न और धैर्य होना बहुत जरूरी है।

Online पैसे कमाने के क्या फायदे होते हैं?

Online पैसे कमाने के बहुत सारे फायदे होते हैं, जैसे आप घर बैठे पैसे कमाते हैं आपको पैसे कमाने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना होता है, आप खुद के बॉस होते हैं आपसे कोई Order नहीं कर सकता है। आप घर बैठे बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। जिससे आप कुछ भी कर सकते हैं।

क्या Internet से पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ! बिल्कुल यह संभव है, आप Internet से 100% पैसे कमा सकते हैं और भी बहुत सारा जितना आपने सोचा भी नहीं होगा, लेकिन इसके लिए आपको वो स्किल आना जरूरी है। जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकें।

ऑनलाइन कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

2024 में ऑनलाइन आप जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं। इसकी कोई लिमिट नहीं है। आप ऑनलाइन जितनी अधिक मेहनत करेंगे। आप उतना अधिक पैसे कमाएंगे।

क्या ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए पैसे निवेश करने पड़ते हैं?

जी हाँ! बहुत सारे ऐसे तरीके हैं। जिनकी मदद से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको कुछ पैसे निवेश करने पढ़ें। उदाहरण के लिए आप शेयर मार्केट को ले सकते हैं।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment