(डेली ₹3000 कमाए) Blog को Monetize कैसे करें? जाने 10 Best तरीके

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Blog Ko Monetize Kaise Kare: यदि आपके पास ब्लॉग है और आप उसकी मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उसे मोनेटाइज करना होगा।

वर्तमान में किसी भी ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे तरीके मौजूद हैं। बस आपके ब्लॉग पर थोड़ा बहुत ट्रैफिक आना चाहिए।

यदि आप चिंतित हैं कि आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कैसे करें तो आप इस बात की चिंता करना छोड़ दें क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको ब्लॉग को मोनेटाइज करने के कई तरीकों के बारे में बताएं।

Blog Ko Monetize Kaise Kare
Blog Ko Monetize Kaise Kare

अभी के समय में ब्लॉगिंग ऑनलाइन पैसा कमाने का एक बहुत ही पावरफुल तरीका है इसकी मदद से आप घर बैठे महीने के लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

तो चलिए ज्यादा समय न गवाए हुई जानने की कोशिश करते हैं कि ब्लॉग को मोनेटाइज कैसे करें।

Table of Contents

Blog को Monetize कैसे करें?

अभी के समय में ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए कई सारे विकल्प मौजूद हैं, लेकिन ज्यादातर नए ब्लॉगर से गूगल ऐडसेंस के ही बारे में जानते हैं हमेशा आर्टिकल में आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं।

ध्यान रहे इन तरीकों से आप तभी अपने ब्लॉक को मोनेटाइज कर सकते हैं जब आपके ब्लॉक पर थोड़ा बहुत ऑर्गेनिक ट्रैफिक आता होगा।

तो ब्लॉग को मोनेटाइज करने से पहले अपने ब्लॉग ट्रैफिक लायें। आपके ब्लॉग पर कम से 100 Views आने लगेंगे तभी आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।

#1 – गूगल एडसेंस से Blog को Monetize कैसे करें?

आज के समय में सभी ब्लॉगर अपने ब्लॉग को Monetize करने के लिए सबसे पहले गूगल एडसेंस का ही इस्तेमाल करते हैं।

क्योंकि गूगल एडसेंस दुनिया के सबसे बड़े गूगल सर्च काएक CPC आधारित Ad Network है। जिसकी मदद से कंटेंट पब्लिशर अपने Blog या वेबसाइट में Ads दिखाकर पैसे कमाते हैं।

गूगल एडसेंस की मदद से ब्लॉग को मोनेटाइज करने के आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग 25 से 30 युनिक आर्टिकल पब्लिश करने होंगे।

इसके बाद जब ब्लॉग पर लगभग 100 या उससे अधिक Views रोजाना के आने लगें तब आप Google AdSense के लिए अप्लाइ कर सकते हैं। यदि सब सही रहता है, तो 7 से 10 दिनों में आपको इसका अप्रूवल मिल जाता है।

यदि आपके ब्लॉग पर सारा काम गूगल गाइडलाइन के अनुसार होगा, तो आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा। जिसके आप अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस की मदद से Ads दिखाकर पैसे कमा सकते हैं।

एक बार जब आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाये तो निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करने अपने ब्लॉग को आसानी से मोनेटाइज कर सकते हैं।

  • Step#1 – सबसे पहले आपको अपने गूगल एडसेंस Account को Log in करें ।
  • Step#2 – इसके बाद Home के Three Line चिन्ह पर क्लिक करें।
  • Step#3 – अब आपके सामने मेनू में Ads पर क्लिक करना है।
  • Step#4 – इसके बाद आपको नीचे दिखना देखना है जहाँ पर आपको आपके ब्लॉग का नाम दिख रहा होगा। उसके सामने आखिर में आपको पेंसिल चिन्ह पर क्लिक करना है।
  • Step#5 – इतना करने के बाद आपके सामने एक नई Window Open होगी। जिसमें आपको Auto Ads को Enable करके Apply on Site पर क्लिक करें।

इतना करते ही गूगल एडसेंस की मदद से आपका ब्लॉग मोनेटाइज हो जाता है।

#2 – एफिलिएट मार्केटिंग से Blog को Monetize कैसे करें?

आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग इंडस्ट्री बहुत तेजी से Grow कर रही है। जिसका कारण यह है कि इसे कोई भी बड़ी आसानी से करके एफिलिएट मार्केटिंग  से पैसे कमा सकता है।

ब्लॉग को Monetize करने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग बहुत अच्छा तरीका है क्योंकि आज के समय में बड़े-बड़े ब्लॉगर एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से महीने के लाखों रूपये कमा रहे हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग में आप उस कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रोमोट करते हैं, जो कंपनी आपके Blogging Niche से संबंधित है और Affiliate Program प्रदान करती है।

इसमें आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस के Link को अपने ब्लॉग में ऐसी जगह Add करना होता है। जहाँ से उस ज्यादा विजिटर की नजर पड़े। जिससे Link पर ज्यादा क्लिक और प्रोडक्ट पर सेल मिल सके।

एफिलिएट मार्केटिंग में कई-कई कंपनियां 200% तक कमीशन देती है, तो अब आप सोचिये कि एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसे कमाया जा सकता है।

एफिलिएट मार्केटिंग से ब्लॉग को Monetize करने के लिए आपको Hostinger, Amazon, Flipkart, GoDaddy, Clickbank, Cj.com आदि Affiliate प्रोग्राम को Join करना होगा।

इसके बाद आप इनके प्रोडक्ट या सर्विस के Affiliate Link को अपने ब्लॉग में Add करके Blog को Monetize कर सकते हैं।

#3 – अन्य ऐड नेटवर्क के द्वारा Blog को Monetize कैसे करें?

आज के समय में गूगल एडसेंस की Policy बहुत सख्य हो गई हैं। जिसके कारण इसमें आसानी से अप्रूवल नही मिलता है। जिसके कारण अक्सर नये ब्लॉगर अपनी हिम्मत हार जाते हैं और Blogging छोड़ देते हैं।

यदि आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो आप बिल्कुल भी निराश न हों क्योंकि गूगल एडसेंस के अलावा भी कई ऐसे Ad Network हैं। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को बड़ी आसानी से मोनेटाइज कर सकते हैं।

कुछ निम्नलिखित Other Ad Network जिनकी मदद से अपने ब्लॉग को Monetize करें।

  • Media.net
  • Ezoic
  • Sovren
  • Pop Ads
  • Propeller Ads

आप इनमे से किसी भी एक Ad Networkका अप्रोवल ले सकते हैं और वो भी आसानी से मिल जायेगा। जिसके बाद आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं।

#4 – बैकलिंक बेचकर Blog को Monetize कैसे करें?

यदि आप ब्लॉग को मोनेटाइज करके तुरंत पैसा कमाना चाहते हैं, तो अपने ब्लॉग को बैकलिंक को बेच सकते हैं। आज के समय में Blog की रैंकिंग और अथॉरिटी बनाने के लिए बैकलिंक बहुत जरूरी होते हैं।

जिसके कारण बैकलिंक किसी भी की रैंक करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिसके कारण बहुत से ब्लॉगर ऐसे ब्लॉग की तलाश जिसकी Page अथॉरिटी और Domain अथॉरिटी दोनो अच्छी होती है।

क्योंकि जब किसी ब्लॉग से Do-Follow बैकलिंक मिलता है, तो उससे Link Juice पास होता है। इससे ब्लॉग की भी DA और PA बढ़ जाती है। जिसको बैकलिंक मिलता है। इसीलिए Blog के मालिक बैकलिंक के बदल में अच्छी रकम देते हैं।

यदि आप Blog का DA, PA अच्छा है और आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा Organic ट्रैफिक आ रहा है, तो आप बैकलिंक बेचकर अपने Blog को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं।

बैकलिंक बेचने के लिए आपको कुछ भी नहीं करना होगा। जिसको भी बैकलिंक की जरूरत होगी वो खुद ही आपसे संपर्क करेगा। किसी भी ब्लॉग को बैकलिंक देने से पहले आपको नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखना है।

  • आपको ऐसी वेबसाइट को बैकलिंक देना है जिसपर मौजूद गूगल की गाइडलांस का पालन नही करता है।
  • किसी एक वेबसाइट या Blog को ज्यादा बैकलिंक न दें।
  • अपने ब्लॉग से संबंधित वेबसाइट को ही बैकलिंक दें।
  • स्पैमी वेबसाइट को कभी भी बैकलिंक न दें। क्योंकि इस गूगल आपको भी Penalize कर सकता है।
  • New वेबसाइट को बैकलिंक न दें।

#5 – स्पोंसरशिप से ब्लॉग को मोनेटाइज कैसे करें?

जब आपके Blog पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगेगा तब आप स्पोंसरशिप की मदद से अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं। क्योंकि तब आप से कई सारी कंपनियां, ब्रांड आदि आपसे स्पोंसरशिप के लिए संपर्क कर सकते हैं।

स्पोंसरशिप की मदद से आसानी से बहुत पैसा कमा सकते हैं क्योंकि इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के की आवश्यकता नहीं होती है। जब आप किसी ब्रांड का प्रमोशन करते हैं।

तो उसके बदले में आपको अच्छे खासे पैसे देंगे। कंपनियां स्पोंसरशिप में Post लिखकर देती हैं जिन्हे आपको अपने ब्लॉग पब्लिश करना होता है।

फिर कंपनियां आपके Blog में Direct Ad Space खरीदती हैं। आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक और अथॉरिटी के हिसाब से कंपनी से पैस चार्ज कर सकते हैं।

#6 – सर्विस बेचकर Blog को Monetize कैसे करें?

ब्लॉगिंग करते-करते समय के साथ आप बहुत सारी डिजिटल स्किल सीख जाते हैं। जिन्हे आप अपने ब्लॉग पर बेच सकते हैं और ऐसा करने मे आपको परेशानी भी नहीं होगी।

क्योंकि आपके रीडर्स ही आपके क्लाइंट बन जायेंगे। जिनकी मदद से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

#7 – कोर्स बेचकर ब्लॉग को मोनेटाइज कैसे करें?

डिजिटल युग की शुरूआत हो चुकी है और इसमें लोग घर बैठे Online Course खरीदकर सीखना या पढ़ना चाहते हैं।

इसलिए आपको भी एक अच्छा सा कोर्स बनाकर उसे अपने ब्लॉग पर बेचना चाहिए। जिसकी मदद से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

#8 – गेस्ट पोस्ट से Blog को Monetize कैसे करें?

गेस्ट पोस्ट के द्वारा ब्लॉग को मोनेटाइज करना बहुत ही आसान है। इसमें आपको ज्यादा कुछ करना भी नहीं पड़ता है। आपको बस दूसरे ब्लॉगर की लिखी Post को अपने Blog में पब्लिश करना है और उसके बदले में आप उससे अपने ब्लॉग के ट्रैफिक और अथॉरिटी के अनुसार पैसे चार्ज करते हैं।

जब आपके ब्लॉग का ट्रैफिक और अथॉरिटी अच्छा होगा, तो कई ब्लॉगर आपसे बैकलिंक पाने के लिए Guest Post का सहारा लेने हैं।

इसमें वो आपको एक युनिक और High Quality कंटेंट लिखकर देते हैं। जिसे आपको अपने ब्लॉग में पब्लिश करना होता हैऔर बदले में उन्हे एक बैकलिंक देना होगा।

#9 – डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर Blog को Monetize कैसे करें?

आप अपने ब्लॉग पर डिजिटल प्रोडक्ट को बेचकर उसे मोनेटाइज कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास पहले से कोई डिजिटल प्रोडक्ट होना चाहिए या फिर आप उसे बना सकते हैं।

यदि आप चाहते हैं कि आपका डिजिटल प्रोडक्ट अधिक सेल हो तो आप उसे ऐसा बनाये जिससे आपके विजिटर्स की समस्या का समाधान हो सके।

#10 – डायरेक्ट विज्ञापन से Blog को मोनेटाइज करें

जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगेगा तब आप अपने ब्लॉग को Direct Advertisement की मदद से मोनेटाइज कर सकते हैं।

इसमें कंपनियां आप से संपर्क करके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखने के बदले में आपको पैसे देंगी।

Blog से पैसे कैसे कमाए?

Blog से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और फेमस तरीका है गूगल एडसेंस आप इसकी मदद से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

बस इसके लिए आपको गूगल की Policy को फॉलो करना होता है। इसके बाद आपके ब्लॉग पर जितना अधिक ट्रैफिक आयेगा। आप इससे उतना अधिक पैसा कमायेंगे।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

निष्कर्ष – Blog Ko Monetize Kaise Kare

आज के इस आर्टिकल Blog Ko Monetize Kaise Kare? में हमने आपको 10 आसान तरीके बताये हैं जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को आसानी से मोनेटाइज करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

यदि आपको इसमें को समस्या आ रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके वेझिझक पूछ सकते हैं। ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में विस्तार से सीखने के लिए आप इस ब्लॉग पर बने रहें।

FAQ – Blog Ko Monetize Kaise Kare

ब्लॉग को मोनेटाइज करके बारे में सीखने के लिए अक्सर लोग गूगल पर निम्नलिखित सवालों को सर्च करते हैं।

Q1 – एक ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए कितने व्यूज चाहिए?

किसी ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए व्यूज की कोई संख्या मायने नहीं रखती है। आपके ब्लॉग पर जितने अधिक व्यूज आयेंगे आप उससे उतने अधिक पैसे कमायेंगे।

Q2 – ब्लॉग को मोनेटाइज करने में कितना Time लगता है?

ब्लॉग को मोनेटाइज करना आपके काम पर निर्भर करता है। आप चाहें तो उसे 1 महीने में मोनेटाइज कर सकते हैं।

Q3 – Blog को Monetize करने के लिए 3 सबसे टॉप Ad Network कौन से हैं?

Blog को Monetize करने के लिए 3 सबसे टॉप Ad Network, गूगल एडसेंस, Adsetera, Media.net हैं।

Q4 – Blog को Monetize करने के लिएसबसे टॉप Ad Network कौन सा है?

Blog को Monetize करने के लिए सबसे टॉप Ad Network गूगल एडसेंस है।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Telegram Channel