Paise Jitne Wala Game – पिछले कुछ सालों से online gaming industry ने लोगों के लिए घर बैठे आराम से पैसे कमाने के बहुत सारे अवसर पैदा कर दिए हैं, जिसके कारण लोग अब पैसा कमाने के लिए गूगल पर Online Paisa Kamane Wala Game, Paisa Jitne Wala Game, Free Me Paisa Kamane Wala Game आदि के बारे में search करते रहते हैं।
यदि आप भी यही Search करते हुए, मेरे इस आर्टिकल तक पहुंचे हैं, तो समझ लीजिए आज आप जो पाना चाहते हैं, वह आपको इस लेख में मिल जाएगा।
पैसे कमाने वाला गेम के जरिए पैसे कमाना अब कोई नई बात नहीं रह गई है, बहुत सारे Gamers, गेम खेलकर पिछले काफी सालों से अच्छी खासी Earning कर रहे हैं।
इन Paisa Wala Game के जरिए खिलाडी Real में असली पैसा जीतते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास गेम खेलने की Skill होना भी बेहद जरूरी है अगर आपको गेम खेलने की जानकारी नहीं है, तो आप पहले अच्छे से गेम खेलना सीखे, क्योंकि यह सभी गेम Skill Based होते हैं।
यहां पर आप पैसे जीत भी सकते हैं तथा पैसे हार भी सकते हैं, इसलिए आप जो भी गेम खेलें, उसे अपने जोखिम पर खेलें, मैं सिर्फ आपको सही जानकारी प्रदान करने की कोशिश कर रहा हूं।
अगर आप पैसा कमाने वाला गेम और पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में लगातार जानकारी पाते रहना चाहते हैं, तो आप मेरे WhatsApp Group को Join कर ले, क्योंकि हम उस पर समय-समय पर Work From Home Job तथा पैसे कमाने से संबंधित जानकारी शेयर करते रहते हैं, तो चलिए अब अपने में मुद्दे Paise Jitne Wala Game पर चलते हैं और उनके बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।
Table of Contents
Online Paise Kamane Ke Tarike
आज के समय में लगभग का हर किसी के पास smartphone और internet मौजूद है और यह दोनों चीज आपके पास भी मौजूद होंगी, आप इन्हीं चीजों का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। पिछले कुछ सालों से ऐसे बहुत सारे App आ गए हैं, जो घर बैठे छोटे-मोटे काम करने गेम खेलने तथा Online Survey पूरा करके पैसे कमाने का मौका देते हैं।
हालांकि आप इनके जरिए अमीर, तो नहीं बन सकते हैं, लेकिन आप अपने Free Time को सही जगह पर लगाकर Extra Income कर सकते हैं। दोस्तों फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप 2024 की सबसे अच्छी बात यह है कि आप यहां पर बिना एक भी पैसा खर्च किए हुए, घर बैठे Earning कर सकते हैं। तो चलिए अब विस्तार पूर्वक जानते हैं इन पैसे जीतने वाला गेम के बारे में।
#1 – MPL Ludo
MPL एक रियल पैसा जीतने वाला ऐप है, जिस पर 9 करोड़ से अधिक active users गेम खेल कर पैसा जीतते हैं ,यह एक बहुत ही प्रसिद्ध Ludo game भी है, जिस पर आपको 2 और 4 Players खेलने के लिए मिल जाते हैं।
इस गेम के जरिए पैसा जीतने के लिए आपको अपने competitor को हारना पड़ता है। वहीं MPL पर आपको Ludo के तीन variant मिल जाते हैं पहले Ludo Win दूसरा Ludo Dice और तीसरा Ludo 2 Dice।
MPL पर आप लूडो खेल कर Real Cash जीत सकते हैं, इस ऐप पर आप रोजाना ₹1000 से लेकर ₹1,00,000 तक जीत सकते हैं, जिन्हें आप Paytm तथा अन्य UPI Payment के जरिए अपने बैंक खाते में बड़ी आसानी से transfer कर सकते हैं।
MPL गेम पर Registration कैसे करें?
MPL App पर registration करना बहुत ही आसान है, इसके लिए सबसे पहले आपको MPL को अपने मोबाइल में download कर लेना है और इसके लिए आप इसे Google Play Store के द्वारा download कर सकते हैं।
इसके बाद जब यह ऐप आपके मोबाइल में download हो जाए तब ऐप को open करके sign up पर click करें। अब आप अपने mobile number तथा Gmail ID की मदद से इस पर अपना अकाउंट बनाएं।
आप जैसे ही इस पर अपना account बनाएंगे, वैसे ही आपको इस ऐप पर आपको sign up bonus मिल जाएगा, जिसका इस्तेमाल करके आप इस पर मौजूद गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
#2 – PlayerzPot (Paisa Kamane Wala Game)
PlayerzPot एक ऐसा पैसा कमाने वाला गेम है, जो कि भारत में Fantasy Sports के शौकीनों के बीच में बहुत तेजी से popular हो रहा है। इस ऐप पर आपको cricket, Kabaddi, football, hockey जैसे बहुत सारे गेम मिल जाते हैं, जिन पर आप अपने fantasy team बनाकर लाखों रुपए तक जीत सकते हैं।
Fantasy team बनाने के लिए आपको दोनों टीमों में से 11 players को select करके अपनी एक अच्छी Team बनानी होती है। अगर आपके द्वारा select किया गया खिलाडी real में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आपकी टीम की ranking अच्छी होती है।
जिससे आप पैसे जीतने के बाद करीब पहुंच जाते हैं, यदि आपकी टीम number 1 पर आती है, तो आप यहां पर एक करोड रुपए भी जीत सकते हैं।
जब आप इस ऐप पर पहली बार registration करते हैं, तब आपको ₹100 का sign up bonus दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल करके आप इस ऐप पर गेम खेल कर रोजाना 5 करोड रुपए तक जीत सकते हैं, वर्तमान में यह गेम Fantasy sport Gamers के लिए आकर्षक बनता जा रहा है।
इस गेम का इस्तेमाल आप निसंकोच कर सकते हैं, क्योंकि यह पूरी तरीके से सुरक्षित है, जो legal standard के तहत काम करता है।
जब आप इस ऐप को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करते हैं, तब इसमें आपको referral bonus भी मिलता है, यदि कोई आपके referral link से join होता है तब। इस ऐप के अभी तक डेढ़ करोड़ से भी अधिक active user मौजूद है, जिन्होंने इसे 4.7/5 की रेटिंग दी है।
PlayerzPot Paisa Wala Game डाउनलोड कैसे करें
PlayerzPot ऐप को download करने के लिए आपको इसकी official website पर जाना होगा, जहां पर आपको homepage में download app का option मिल जाएगा गेम को download करने के लिए आप उस पर click कर दें।
अभी यह ऐप download होना शुरू हो जाएगा, डाउनलोड होने के बाद यह ऐप आपको file में मिलेगा, जिस पर click करने के बाद आपको setting में जाकर Unknown Sources को Enable करना होगा।
इसके बाद ही यह ऐप आपके मोबाइल में Install होगा। इतना करने के कुछ सेकेंड के बाद PlayerzPot आपके मोबाइल में Install हो जाएगा इसके बाद आप इस पर अपना अकाउंट बनाकर इस पर मौजूद गेम खेल कर पैसे जीत सकते हैं।
#3 – Winzo
Winzo भारत का सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम है, जहां पर आपको 100 से भी अधिक अलग-अलग गेम मिल जाते हैं, जो आपको गेम खेल कर असली पैसा जीतने का मौका देते है। इस ऐप पर आपको Rummy ,Poker जैसे कlassical game के साथ-साथ teen patti और Ludo जैसे बहुत ही प्रसिद्ध गेम खेलने का मजा मिल जाता है।
Winzo पर आप दुनिया भर के खिलाड़ियों के साथ गेम खेलने का मौका मिलता है, Winzo पर अधिक पैसा कमाने के लिए आप इसे अपने दोस्तों के साथ refer कर सकते हैं, इसके अलावा Winzo पर रोजाना tournament चलते रहते हैं, जिनमें भाग लेकर आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं
अगर आप किसी ऐसे पैसा कमाने वाला गेम की तलाश में है, जो आपको ज्यादा पैसा कमाने का मौका दे, तो मेरी राय में आप Winzo App का इस्तेमाल जरूर करें, क्योंकि इसके जरिए आप रोजाना गेम खेल कर ₹1000 से लेकर ₹2000 तक बड़े आराम से कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: – Winzo App से पैसे कैसे कमाए?
Winzo App को डाउनलोड कैसे करें
Winzo App आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा, इसलिए आपको ऐसे इसकी official website से download करना होगा। इसके लिए आप Google Chrome में download winzo app लिखकर सर्च कर सकते हैं।
आप गूगल सर्च में पहले ही वेबसाइट पर click करते ही आपको home page पर डाउनलोड winzo app का option मिल जाएगा, जिस पर click करके आप इस ऐप को download कर सकते हैं।
इसके बाद आप winzo पर अपने mobile number के जरिए registration करें, जब यहां पर आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा, तब आपको ₹100 का welcome bonus मिलेगा, जिनका इस्तेमाल करके आप इस ऐप पर गेम खेल कर पैसा जीत सकते हैं।
यह एक बहुत ही trusted real paise jitne wala game है, जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, कि अभी तक इसको 10 milian से अधिक Android user download कर चुके हैं, वहीं उन्होंने इसे 4.⅗ की rating दी है।
#4 – Dream11
Dream11 भारत का सबसे बड़ा fantasy spot platform है, जहां पर आपको fantasy cricket, hockey, football, Kabaddi, basketball जैसे बहुत सारे गेम मिल जाते हैं, जिनमे आप अपनी fantasy team बनाकर एक करोड़ तक रुपए रोजाना कमा सकते हैं।
फेंटेसी टीम बनाने के लिए आपको दोनों टीमों में से अपने 11 खिलाड़ी select करने होते हैं, जब आपके द्वारा select किए गए खिलाड़ी असली में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आपकी fantasy team की रैंकिंग improve होती है, जिससे आप पैसे जीतने के करीब पहुंचते हैं, यदि आपके fantasy team एक नंबर पर आती है, तो आप dream11 के जरिए एक करोड रुपए जीत जाते हैं।
मेरी नजर में dream11 आज के समय में सबसे ज्यादा पैसा जीतने वाला गेम बन चुका है, हालांकि यहां पर पैसे जितना थोड़ा जोखिम भरा होता है, इसलिए आप पूरी तरीके से अपना research करके ही इस ऐप के जरिए पैसे कमाना शुरू करें।
इस ऐप का promotion बहुत सारे बड़े-बड़े भारतीय क्रिकेटरों ने किया है, इसलिए यह एक विश्वसनीय ऐप है, जिसका इस्तेमाल आप निसंकोच कर सकते हैं।
इसे भी – Dream11 से पैसे कैसे कमाए?
Dream11 पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Dream11 पर रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है, सबसे पहले आप Google Play Store के जरिए इस ऐप को अपने मोबाइल में download कर लें, इसके बाद आप इसे open करें और अपना मोबाइल नंबर Enter करके sign up करें।
जब आप इस ऐप पर पहली बार registration करेंगे, तब आपको ₹50 का sign up bonus मिलता है, registration करने के बाद आप यहां पर अपना PAN card लगाकर KYC पूरा कर लें, KYC पूरा करने के बाद आप अपना बैंक अकाउंट भी Add कर दें, क्योंकि आप इस ऐप के जरिए जो भी पैसा कमाएंगे, वह सीधा आपके बैंक खाते में transfer कर दिया जाएगा।
#5 – Rummy Circle
Rummy Circle भारत में Rummy खेलने वालों के बीच में बहुत तेजी से popular होने वाला गेम है, यह एक ऐसा मजेदार card game है, जो दो या दो से अधिक लोगों के बीच में खेला जाता है, जिसमें आपको अपने card को तीन या उससे ज्यादा Set में लगाना होता है।
Rummy circle एक बहुत ही अच्छा Paisa Kamane Wala Online Game है, जहां पर आप Point Rummy, Pool Rummy और भी बहुत सारे tournament में भाग लेकर रोजाना ₹700 उससे अधिक असली पैसा जीत सकते हैं।
इस ऐप पर आपको registration करने पर sign up bonus मिलता है, जिसे आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल के जरिए कर सकते हैं। यह एक skill Besad गेम है, यानी कि आपकी कमाई का दारोमदार आपके Rummy खेलने की Skill पर निर्भर करता है।
दोस्तों इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि आप इस पर कमाए गए पैसों को अपने बैंक खाते या UPI के जरिए निकाल सकते हैं। यह गेम जोखिम भरा हो सकता है इसलिए आप इसे अपनी जिम्मेदारी पर ही खेले।
Rummy circle game पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Rummy circle game पर रजिस्ट्रेशन करना बड़ा ही आसान है, सबसे पहले आप इस ऐप को download करें, इसके लिए आप इसकी official website पर जा सकते हैं, एक बार जब यह आपके मोबाइल में download हो जाए तब आप उसे open करके sign up पर click करें।
अब आपके सामने mobile number और Gmail ID Enter करने का option आएगा, जहां पर email IDकरके आप अपना अच्छा सा password बना लें, इसके बाद आप App के सभी निर्देश का पालन करते हुए, अपना sign up bonus प्राप्त करें, जिसके जरिए आप Rummy खेल कर पैसा जीत सकते हैं।
#6 – Gamezy
Gamezy वर्तमान में एक बहुत ही लोकप्रिय Online Paise Kamane Wala Game है। जिस पर आपको fantasy cricket, quiz और भी बहुत सारे गेम खेल कर पैसा जीतने का मौका मिल जाता है।
इस ऐप पर पहली बार registration करने पर आपको ₹50 का Sign Up प्रदान किया जाता है, जिसका इस्तेमाल आप तुरंत इस ऐप में Fantasy Cricket टीम बनाकर पैसा कमाने के लिए कर सकते हैं।
आपकी Fantasy Team के खिलाड़ी यदि real में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उसके आधार पर आपके पैसे जीतने के मौके बनते हैं, इस ऐप पर rapper करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं यह ऐप एक successful referral होने पर ₹100 देता है।
इस ऐप पर आप अपने दोस्तों के साथ टीम बनाकर और भी अधिक पैसा कमा सकते हैं, आज के समय में बहुत सारे लोग हैं, जो Gamezy के जरिए रोजाना ₹1000 से लेकर 1500 रुपए तक की कमाई कर रहे हैं। इस ऐप पर आप अपनी Skill का इस्तेमाल करके गेम खेल कर आनंद उठाने के साथ-साथ पैसा भी कमा सकते हैं।
Gamezy से कम से कम कितना Withdrawal कर सकते हैं?
दोस्तों आप Gamezy पर कमाए गए पैसों को एक click में withdrawal कर सकते हैं जब आप इस ऐप पर ₹25 तक कमा लें, तब आप उन्हें UPI के जरिए अपने बैंक खाते में transfer कर सकते हैं।
इस ऐप के जरिए आप कम से कम ₹25 तथा अधिक से अधिक 2 लाख रुपए तक एक ही बार में अपने बैंक खाते में मंगवा सकते हैं। इस गेम में आपको वित्तीय जोखिम का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए आप इसे अपनी जिम्मेदारी पर ही खेले।
#7 – FastWin
FastWin एक अनोखा और रोमांचक new paise jitne wala game है, जिस पर आप रंगों का सही prediction करके पैसे कमा सकते हैं, जब आप इस ऐप पर पहली बार registration करते हैं तब आपको welcome bonus के रूप में ₹40 प्रदान किए जाते हैं। जिनके जरिए आप इस गेम में colour prediction करके पैसे जीत सकते हैं, यह पैसा कमाने वाला ऐप के साथ-साथ एक पैसा कमाने वाली वेबसाइट भी है।
इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ सही अनुमान लगाना होता है, अगर आपका अनुमान सही लग जाता है, तो आपके पैसे दो गुने हो जाते हैं। इस ऐप पर आपको बहुत मजेदार गेम मिलते हैं, जिन्हें खेल कर आप अपनी कमाई को और अधिक बढ़ा सकते हैं, इसके अलावा इस गेम में अधिक पैसा कमाने के लिए आप इसे अपने रिश्तेदारी और दोस्तों में शेयर कर सकते हैं, क्योंकि इस पर हर एक referral पर ₹40 तक का बोनस मिलता है।
इतना ही नहीं जब आप इस ऐप पर पहली बार पैसे upload करते हैं, तो यहां पर आपको 100% का cashback मिलता है, यानी कि अगर आप यहां पर ₹100 upload करते हैं, तो आपको ₹100 extra दिए जाएंगे, कुल मिलाकर आपके wallet में ₹200 add होंगे। यह एक बहुत ही मनोरंजक और रोमांचक gaming platform है, जो आपको गेम खेलने में मजा देने के साथ-साथ पैसा कमाने का अवसर भी देता है।
FastWin से पैसे कैसे Withdrawal करें?
FastWin के जरिए कमाई गए पैसों को आप बहुत ही आराम से अपने बैंक खाते में Withdrawal कर सकते हैं, यहां पर कमाया गया पैसा सीधा आपके बैंक खाते में transfer किया जाता है।
इसके लिए आपको अपनी Profile में अपना Bank Account Number, IFSC Code आदि सारी जानकारी अच्छे से भर देनी है।
एक बार जब आप अपने Account की सारी जानकारी अच्छे से भर दें तब आप, इसमें कमाए गए पैसों को एक Click में अपने बैंक खाते में निकाल सकते हैं, यहां से पैसे निकालना बहुत ही तेज और सुरक्षित होता है।
#8 – PokerBaazi
PokerBaazi भारत का सबसे ज्यादा पैसे जीतने वाला गेम है, अगर आपको खेलने के शौकीन है, तो आप इस ऐप को एक बार जरूर Try करें, क्योंकि इस पर आपको टैक्सास होल्डम, ओमाहा जैसे बहुत सारे Poko गेम मिल जाते हैं।
यहां से पैसे कमाने के लिए आप Entry Fees देकर मैच खेल सकते हैं, जीतने पर आपको अधिक पैसा दिया जाता है, इसके अलावा आप इस गेम पर चलने वाले tournament में भी खेल कर पैसे कमा सकते हैं, इतना ही नहीं आप इस App पर Set and go जैसे format गेम भी खेल सकते हैं।
यह ऐप Poko गेम खेलने के लिए पूरी तरीके से सुरक्षित है, जिस पर आप पहली बार register करेंगे, तब आपको ₹100 का bonus मिलेगा, इसके अलावा यदि आप इस ऐप को अपने दोस्तों में रेफर करेंगे तो आप ₹50 का बोनस प्राप्त करेंगे।
PokerBaazi पर Account कैसे Add करें
PokerBaazi ऐप को अपने मोबाइल में Download करने के बाद यहां पर आपको अपना Account बना लेना है, इसके बाद आपको Profile में जाकर Bank Account के Option पर Click करना होगा।
यहां पर आप अपने Bank के सारे detail जैसे बैंक का नाम, account holder का नाम, IFSC Code और Account Number सारी जानकारी अच्छे से fill up करके Save कर दें।
अब आप जब भी गेम खेल कर पैसे कमाए तो आप उन्हें बहुत आसानी से एक Click के जरिए अपने इसी बैंक खाते में Transfer कर सकते हैं।
#9 – Gamezop
Gamezop एक शानदार gaming platform है, जहां पर आपको ₹2,500 से अधिक गेम मिल जाते हैं, जिन्हें खेल कर आप मनोरंजन के साथ-साथ पैसा भी कमा सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप Paytm Cash कमाते हैं।
इसलिए आप इसे Paytm Cash Kamane Wala App भी कर सकते हैं, इस गेम के जरिए आप रोजाना ₹100 से लेकर ₹2000 तक की कमाई कर सकते हैं।
इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर आप अपने tournament खुद बना सकते हैं और उनके तहत आप 5% से लेकर 10% तक का Commission कमा सकते हैं, अगर आपको लग रहा है कि इस ऐप में मौजूद tournament में अधिक competitor हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं।
Gamezop पर आपको City cricket, dad and sleep, slide light Tower, ludo with friends, memory match जैसे बहुत सारे शानदार और मनोरंजन के मिल जाते हैं।
Gamezop पर registration कैसे करें
Gamezop पर registration करने के लिए आपको इस सबसे पहले अपने mobile में downlaod कर लेना, इसके बाद आप यहां पर अपने mobile number और Gmail ID की मदद से registration करें।
इस ऐप पर पहली बार registration करने पर आपको ₹50 का bonus मिलता है, आप उन्हें पैसों का इस्तेमाल करके इस ऐप पर गेम खेल कर पैसे जीत सकते हैं, यहां पर कमाए गए पैसों को आप UPI, Paytm के जरिए अपने बैंक खाते में Transfer कर सकते हैं।
#10 – Winzy – Online Paise Kamane Wala Game
Winzy एक शानदार पैसा जीतने वाला गेम है जिस पर आपको quiz और गेम खेलने का मौका मिल जाता है, यदि आपको गेम खेलने और quiz में भाग लेने का शौक है, तो यह गेम आपके लिए पैसे कमाने का एक आदर्श गेम बन सकता है।
इस ऐप पर registration करना बड़ा ही आसान है, इसके बाद यहां पर आपको sign up bonus मिलता है, जिसका इस्तेमाल करके आप इस पर मौजूद गेम को खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
यदि आप गेम नहीं खेलना चाहते हैं, तो आप इस ऐप पर कोई में सही जवाब देकर reward कमा सकते हैं, जिन्हें आप बाद में पैसों में redeem करके बैंक खाते में transfer कर सकते हैं, यदि आप इस ऐप के जरिए अधिक पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ refer करें क्योंकि यह ऐप एक सफर referral पर ₹50 देता है।
इस ऐप में आपको पैसे withdrawal करने के बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं, जिनमें UPI, Paytm, bank account अकाउंट शामिल है, इससे अकाउंट में पैसे निकालना बहुत सुरक्षित और आसान है।
Winzy ऐप को download कैसे करें
दोस्तों यह ऐप आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा, तो आप चिंता बिल्कुल ना करें, क्योंकि ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप इसकी official website पर जाकर इसे download कर सकते हैं।
एक बार जब ऐप download हो जाए तब आप अपने mobile number के जरिए इस पर registration पूरा करें, जब आप यहां पर पहली बार registration करेंगे, तब आपको ₹30 का sign up bonus दिया जाता है, जिनके जरिए आप यहां पर पैसे कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
हमने आपको आज के लेख में 10 पैसे जीतने वाले गेम के बारे में बताया है, आप इन ऐप पर रोजाना गेम खेल कर ₹700 से लेकर ₹1000 तक की कमाई कर सकते हैं।
मुझे पूरा भरोसा है आज का यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा, अगर ऐसा है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि वह भी इन पैसा जीतने वाला गेम के जारी है घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सके।
इसके अलावा पैसे कमाने से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप मुझसे तुरंत कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
आपने बहुत ही अच्छी जानकारी शेयर की है।
thanku!
Y
Rajkkj
E