2024 में Meesho से पैसे कैसे कमाए – फ्री में डेली ₹1500 कमाए

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Meesho Se Paise Kaise Kamaye – क्या आप किसी ऐसे पैसा कमाने वाला एप की तलाश में हैं। जिनकी मदद से आप घर बैठे आसानी से ₹1000-₹2000 कमा सकें

तो समझ लिजिए आज आपकी यह तलाश पूरी हो गई है। बस आपको इस लेख मीशो से पैसे कैसे कमाए को अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि इसमें हम आपको Meesho App के बारे में बताने वाले हैं।

भले ही आप मीशो ऐप के बारे में पहले जानते होंगे, लेकिन आप यह जानकार हैरान हो जायेंगे कि मीशो से शॉपिंग के साथ-साथ आप कई तरीकों के द्वारा मोबाइल की से मदद ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं।

Meesho एक बहुत ही अच्छा बिना एक भी पैसा निवेश करके पैसे कमाने वाला एप है। आसान भाषा में समझें तो मीशो से पैसे कमाने के लिए आपका एक भी पैसा खर्च नहीं होगा।

तो चलिए अब हम बिना किसी देरी के इस पोस्ट Meesho App Se Paise Kaise Kamaye को शुरू करते हैं, और सबसे पहले हम यह जानते हैं, की आखिर Meesho App क्या है,और यह किस तरह से काम करता है।

Table of Contents

Meesho App क्या है? (Meesho App In Hindi)

2024 में Meesho Se Paise Kaise Kamaye - फ्री में डेली ₹1000 कमाए
2024 में Meesho से पैसे कैसे कमाए – फ्री में डेली ₹1000 कमाए

Meesho एक ऑनलाइन Shopping और सबसे बड़ा Reselling Platform है, जो शॉपिंग के साथ-साथ लोगों को बिना किसी निवेश के घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका भी देता है।

यह Platform खासकर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन निवेश करने के लिए उनके पास ज्यादा पैसे नहीं होते हैं।

Meesho के जरिए आप कपड़े, जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम डेकोर जैसे प्रोडक्ट्स को अपने सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Facebook और Instagram पर शेयर करके उनमें अपना मार्जिन Add करके बेच सकते हैं।

इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। सबसे पहले, आपको Meesho ऐप डाउनलोड करके उसमें अकाउंट बनाना होता है।

इसके बाद आप मीशो पर मौजूद प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़कर उसे कहीं पर भी बेच सकते हैं। जब कोई ग्राहक उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो Meesho उसकी डिलीवरी और Payment Processing का सारा काम संभालता है।

एक बार जब Product सफलता पूर्वक Delivery हो जाता है, तो आपके द्वारा सेट किया गया मार्जिन आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। Meesho के द्वारा कोई पैसे कमा सता है, फिर चाहे स्टूडेंट, Housewife या फिर आप Job करते हैं।

खैर हम आगे आपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताएँगे की आखिर किस प्रकार आप Meesho पर Reselling और Selling का काम करके पैसे कमा सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम यहाँ Meesho App के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं।

Overview Details – Meesho Se Paise Kaise Kamaye

महत्वपूर्ण बिंदूजानकारी
App NameMeesho
CategoryReselling App
Rating4.5
Size12MB
Download50Cr+
Income/Month₹20000-₹30000
Money TransferBank Account
Meesho App Overview Details

एक बार मीशो की Overview Details देखने के बाद अब जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर मीशो काम कैसे करता है? तो चलिए जानते हैं इसके बारे में

Meesho काम कैसे करता है?

जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूं, कि मीशो एक Reselling App है। अगर आपको Reselling का मतलब नहीं पता है, तो मैं आपको बता दूं की Reselling में आपको किसी सामान को दोबारा बेचना होता है।

इसे आप नीचे दिए गए उदाहरण के द्वारा अच्छे से समझ सकते हैं। यदि आप इस उदाहरण को समझ लेते हैं, तो समझ लीजिए कि आपको यह भी पता चल जाएगा कि आखिर मीशो कैसे काम करता है।

इसके अलावा आप मीशो से अधिक पैसा कमाना भी सीख जाएंगे। Reselling, Meesho से पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है, क्योंकि इसकी मदद से आप सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

मान लीजिए मीशो पर एक Mixer को Resell करना चाहते हैं। जिसका Price ₹1500 है, तो आपको इसमें जितना Margin जोड़ना है आप जोड़ सकते हैं। (जितने में ग्राहक प्रोडक्ट को खरीद सके)

अब इसके बाद आपको उस Product को बेचने के लिए ग्राहकों को तलाशना होगा। इसलिए आप उस प्रोडक्ट के Link को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें।

तो अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए Mixer को आपके Price में खरीदना चाहता है, तो आपको अब उस व्यक्ति से उसके घर का पूरा Address ले लेना है।

इसके बाद आप Meesho App में जाकर उस व्यक्ति के लिए Mixer का Order उसके दिए गये Delivery Address पर लगाना है। अब Address की जानकारी को भरकर अब आपको पेमेंट करने के लिए आगे बढ़ना है।

यहाँ आप चाहे तो Payment में Cash On Delivery का भी ऑप्शन चुन सकते हैं। अब Payment के सेक्शन में ही आपको Resell The Order का ऑप्शन मिल जायेगा। बस आपको इसी Option पर क्लिक करके Finale Price को लिख देना है।

Mixer का Real Price ₹1500 का है, लेकिन आप उसे ₹2000 में बेचना चाहता हैं, तो आपको Final Price में ₹2000 लिखकर Order को Confirm करना होगा।

इसके Meesho Delivery Boy उस Mixer को आपके दिए गये Address पर Delivery करके आपने जितना भी Margin Add किया था, वो मीशो डिलीवरी बॉय आपके Customer से ले लेगा ।

Product Delivery के 7 दिन बाद Meesho आपके द्वारा Add किए गये Margin को आपके बैंक खाते में Credit कर देता है। अब शायद आपको समझ में आ गया होगा कि आखिर मीशो कैसे काम करता है।

Meesho App को कैसे डाउनलोड करें?

Meesho App Download
  • Meesho App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपने Play Store को Open करना होगा।
  • इसके बाद आपको Search Bar में Meesho लिखकर सर्च करना होगा।
  • अब आपके सामने Meesho App आ जायेगा। जिस पर आपको Click कर देना है।
  • इसके बाद आपको Install के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इतना करते ही Meesho App आपके मोबाइल में Install हो जायेगा।

आप इस प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से अपने मोबाइल में मीशो ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Meesho पर प्रोफाइल कैसे बनाएं?

मीशो का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। यदि आपको नहीं पता है कि Meesho पर प्रोफाइल कैसे बनाएं? तो आपनी नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करें।

Meesho Par Account Kaise Banaye
  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Meesho App को Download करें या फिर इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जायेंगे।
  • App को Open करें, जहाँ पर आपको भाषा Select करने का Option मिलेगा। यहाँ पर आप अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें।
  • इसके बाद आप नीचे Account के Option पर Click करें।
  • इतना करने के बाद आपको Sign Up का एक बटन मिलेगा। जिस पर आपको Click करना होगा।
  • अब से आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जायेगा। जिसे Enter करके Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा। जिसे Enter करके आपको Verify पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, पता, पिन कोड़ आदि जानकारी प्रदान करनी है।

इतन सब करते ही Meesho पर आपकी प्रोफाइल बनकर तैयार हो जाती है।

2024 में Messho App से पैसे कैसे कमाए?

मुझसे पता है कि आप मीशो से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में जानने के लिए इस लेख को पढ़ रहे हैं, तो मैं आपको बता दूं कि Meesho एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म है। जिस पर आप अपना Store बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह सप्लायर को एक भी पैसा कमीशन नहीं देता है। यानि आप इस Platform बिना पैसे के अपने Product बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा आप मीशो पर मौजूद प्रोडक्ट को बेचकर, मीशो को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। यदि आप मीशो पर अच्छे से काम करते हैं, तो आप इसकी मदद से हर महीने ₹20000 से ₹50000 आराम से कमा सकते हैं।

मीशो से पैसे कमाने के तरीके

अब हम आपको Meesho से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में Step By Step बताने जा रहे हैं।आपको बताते चले की इस पोस्ट में हम मीशो से पैसे कमाने के जितने भी तरीको के बारे में बताने जा रहे हैं वो 100% रियल है।

जिसके द्वारा आप घर बैठे मीशो पर काम करके आसानी से ₹20000 से ₹50000 कमा सकते हैं, तो चलिए अब हम मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए 2024 के बारे में जान लेते हैं।

#1 – Meesho पर खुद का Store बनाकर पैसे कमाए

Meesho से पैसे कमाना का पहला तरीका है। इस पर अपने खुदके प्रोडक्ट बेचना, जो की बहुत ही आसान है। अगर आप छोटे व्यापारी या दुकानदार हैं, तो अपने प्रोडक्ट को आप बिना किसी सप्लायर कमीशन के मीशो पर बेच सकते हैं।

Meesho पर Product बेचकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक Meesho Seller Account बनाना होगा।

इसके बाद आप मीशो पर जितने प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं, उन्हे एक-एक करके अपने सेलर अकाउंट पर List करें। इतना करते ही आपके Product मीशो पर ऑनलाइन दिखना शुरू हो जायेंगे।

अब जब कोई व्यक्ति आपको प्रोडक्ट को खरीदता है, तो मीशो का डिलीवरी बॉय आपके पास वो समान लेने आएगा।

एक बार जब आपका Product Successful Delivery हो जाता है, तो मीशो आपके समान का पैसा आपके बैंक अकाउंट में डाल देता हैं और इस प्रकार आप मीशो से पैसे कमा सकते हैं।

हलांकि आप अपने Product को Amazon, Flipkart जैसे की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी बेच सकते हैं, लेकिन ये वेबसाइट आपसे कमाई का कुछ प्रतिशत कमीशन लेती हैं, लेकिन मीशो पर आप 0% कमीशन पर अपने समान को ऑनलाइन बेच सकते हैं।

मीशो पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो

Meesho पर अपना Store बनाने के फायदे क्या हैं?

मीशो पर आपको सामान बेचने के बहुत सारे फायदे मिल जाते हैं। जिन्हे आप एक बार नीचे देख सकते हैं।

  • Meesho पर अपना छोटा सा छोटा Product बेच सकते हैं।
  • Meesho पर आप 0% कमीशन पर अपना सामना बेच सकते हैं।
  • मीशो पर समान बेचने पर Customer के पास Product की पैकिंग पर आपकी दुकान का नाम पहुंचता है।
  • इसमें आपको Product खुद डिलीवर नहीं करना होता।
  • इससे आपका Product को अधिक लोग खरीद पाएंगे।
  • आप अपने कमाई को Increase कर सकते हैं ।

#2 – Product को Resell करके पैसे कमाए

यदि आपको रीसेलिंग की अच्छी खासी जानकारी है, तो आप मीशो पर मौजूद प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़कर उसे रीसेल करके पैसे कमा सकते हैं।

Reselling में आपको सिर्फ Customer तलाश करते हैं, जो आपके द्वारा मार्जिन Add किए गये प्रोडक्ट को खरीद लें। बाकी का सारा काम प्रोडक्ट डिलिवर, Payment Receive करना आदि सारा काम मीशो खुद की करता है।

एक बार जब प्रोडक्ट सफलता पूर्वक डिलीवर होता है, तो उसके 7 दिन बाद मीशो आपके द्वारा Add किए गये मार्जिन को आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर देता है।

इस तरह आप आप मीशो के किसी प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़कर उसे Resell करके पैसे कमा सकते हैं। आज के समय में लोग मीशो पर Reselling हर महीने ₹20000-₹30000 बड़े आराम से कमा रहे हैं।

मीशो के प्रोडक्ट में मार्जिन जोड़कर पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो

Meesho के Product में Margin कैसे जोड़े?

अब यदि आप मीशो पर रीसेलिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको प्रोडक्ट को मार्जिन Add करना आना चाहिए और ऐसा करने के लिए आप नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम आप उस Product को Select करें जिसे आप मीशो से Resell करना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको Add to Cart पर Option पर Click करना होगा।
  • अब आप Product Size और Quantity को तय करें।
  • इतना करने के बाद आप Meesho App को Open करके Meesho Cart Manager पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Payment Method को Select करके आप Cash To Collect From Customers पर क्लिक करें।
  • अब आपको Add Final Price में Real Price + Margin को Add करना है।
  • इसके बाद आप Customer के द्वारा दिए गये Address पर Order को Place कर देना है

इस तरह आप मीशो पर Product में Margin जोड़कर Reselling करके पैसे कमा सकते हैं।

#3 – Meesho App को रेफर करके पैसे कमाए

मीशो एप से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। मीशो ऐप को रेफर करके पैसे कमाना। Meesho रेफर एंड अर्न प्रोग्राम चलता है।

जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति इसके ऐप को रेफर करके पैसे कमा सकता है। आपके Refer Link से जो भी मीशो को Join करेगा।

आपको लाइफटाइम तक उसकी खरीदारी का कमीशन मिलेगा। यानी कि आप मीशो को रेफर करके आप लाइफ टाइम तक पैसे कमा सकते हैं।

यदि आप मीशो एप पर रेफर करके अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होगा। ताकि आपसे अधिक लोग जुड़ सकें आप अधिक पैसे कमा सके। 

इसके अलावा मीशो एक सफल पर ₹200 से ₹300 तक का बोनस भी देता है। यदि आपके 1 दिन में 10 सफल रेफरल भी हो जाते हैं, तो भी आप इसकी मदद से ₹2000 से ₹3000 तक आराम से रोजाना कमा सकते हैं। 

इसके अलावा इसके Star प्रोग्राम को ज्वाइन करके अपनी income और बढ़ा सकते हैं। इसकी मदद से जब आप किसी नए मीशो सेलर का रजिस्टर करेंगे, तो आपको उसकी बिक्री के हिसाब से कमीशन मिलेगा। आप यहाँ पर इसका Payout Structure भी देख सकते हैं।

#4 – Meesho में Packing का काम करके पैसे कमाए

अगर आप एक महिला है और आप किसी ऐसे Part Time या Full Time Job की तलाश में जिसमें आपको अधिक मेहनत ना करनी पड़े, तो आप Meesho में Packing का काम कर सकती हैं।

क्योंकि मीशो प्रोडक्ट की पैकिंग, लेवलिंग आदि के लिए लेबर को Hire करती है। बस इसके लिए आपको अपने नजदीकी मीशो ऑफिस में जाकर संपर्क करना होगा।

यदि आपको यह काम मिल जाता है, तो आप हर महीने ₹10000-₹15000 आराम से कमा सकती हैं।

#5 – Meesho Delivery Boy बनकर पैसे कमाए

आज के समय में जितनी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां चल रही हैं, वो सब Delivery Boy के दम पर चल रही हैं, तो फिर भी मीशो किस खेत की मूली है।

Meesho के ऑफिस गांव, शहरों में मौजूद हैं, जहाँ से Customer के Product के घर तक डिलीवर किए जाते हैं, यह एक Delivery Boy करता है और यह काम आप भी मीशो में Delivery Boy बनकर सकते हैं।

जिसमें आप रोजाना कुछ घंटे मीशो के प्रोडक्ट को Customer के घर तक डिलीवर कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। वर्तमान में एक Meesho Delivery Boy आसानी से हर महीने ₹10000-₹15000 कमाता है।

अगर आपको नहीं पता की मीशो डिलीवरी बॉय कैसे बने तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं हैं, क्योंकि हमने एक पोस्ट में मीशो डिलीवरी बॉय कैसे बनते हैं के बारे में पूरी जानकारी दी हैं। जिसे पढ़कर आप आसानी के साथ मीशो में Delivery Boy बन सकते हैं।

#6 – Meesho में जॉब करके मीशो से पैसे कमाए

मीशो से पैसे कमाने के लिए आप मीशो कंपनी में जॉब कर सकते हैं तथा इसके लिए आप https://meesho.io/पर ऑनलाइन ही अपने मोबाइल फ़ोन से Apply कर सकते हैं।

मीशो कंपनी में आपको शुरुआती सैलरी ₹25000/- से लेकर ₹35000/- मिल सकती है। मीशो में अनुभव बढ़ने के साथ साथ कर्मचारी की सैलरी भी बढ़ती है।

आप मीशो में निम्नलिखित जॉब के लिए Apply कर सकते हैं।

  • Design Manager
  • Product Manager
  • Manager User Research
  • Senior Manager Designer
  • Delivery Service Manager
  • Associate Business Manager
  • Meesho Manager Superstore
  • Software Developer And Data Management

मीशो में जॉब कैसे पाए? इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आप एक बार इस लेख को जरूर पढ़ें:

#7 – Meesho Affiliate Marketing से पैसे कमाए

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में दिलचस्पी रखते हैं, तो आपने कभी ना कभी मार्केटिंग मार्केटिंग का नाम जरूर सुना होगा। अगर ऐसा है, तो आपको यह भी पता होगा कि आप इससे कितना पैसा कमा सकते हैं।

अगर आपके पास कोई ऐसा Digital Asset जिस पर आप फैशन, मोबाइल रिव्यू या कुछ भी ऐसा Content डालने जिसके प्रोडक्ट मीशो पर मिलते हैं, तो आप मीशो के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके Product के Affiliate Link को शेयर करके भी पैसे कमाते हैं।

एक बार जब व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक पर प्रोडक्ट खरीदेगा, तो मीशो की तरफ से आपको एफिलिफट कमीशन मिलेगा।

यदि आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस है, तो आप मीशो एफिलिएट प्रोग्राम से हर महीने ₹30000-₹50000 तक कमा सकते हैं।

Meesho से ज्यादा पैसे कमाने के लिए क्या करना चाहिए

यदि आप मीशो से अधिक पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपके पास अधिक ऑडियंस होना जरूरी है और उसके लिए आपको Digital Asset जैसे Blog, Facebook Page, Instagram Page, YouTube Channel आदि बनाने होंगे।

जिन पर आपको मीशो के प्रोडक्ट के रिव्यू का Content बनाकर अपलोड करना होगा। इसके बाद आप Meesho के उसी प्रोडक्ट के Price में अपना Margin जोड़ कर उसके लिंक को अपने YouTube Channel, Facebook Page, Blog पर शेयर कर सकते हैं।

इससे अधिक मात्रा में लोग आपके शेयर किये गए Link के माध्यम से उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे जिससे आपकी ज्यादा कमाई होगी और इस तरह आप Meesho से अधिक पैसे कमा सकते हैं।

मीशो से पैसे कैसे कमाए / गाइड विडियो

निष्कर्ष – Meesho App Se Paise Kaise Kamaye

आज की इस पोस्ट में हमने Meesho Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जाना हैं, मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको मीशो से पैसे कैसे कमाए 2024 के बारे में पूरी जानकरी देने की कोशिश की हैं।

अगर आप इस पोस्ट में बताये गए तरीको को अपनाते हैं, तो आप आसानी से मीशो पर काम करके महीने के ₹20000 से ₹35000 कमा सकते हैं।

मुझे उम्मीद है आज का लेख आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इसे सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के अवश्य शेयर करें। ताकि वो भी मीशो की मदद से घर बैठे पैसे कमा सके।

इन्हे भी पढ़ें:

FAQ : Meesho App Se Paise Kaise Kamaye

मीशों से पैसे कमाने से संबंधित अक्सर लोग गूगल पर निम्नलिखित प्रश्नों को सर्च करते हैं।

क्या मैं मीशो से पैसा कमा सकता हूं?

जी हाँ! आप ही नहीं हर कोई मीशों पर Reselling करके महीने के ₹20000 से ₹35000 तक कमा सकते हैं। लेकिन के लिए आपको ग्राहक तलाशने होंगे।

मीशो पर कितना कमा सकते हैं?

मीशों पर कोई भी जिसे थोड़ा बहुत तकनीकी ज्ञान है हर महीने ₹20000 से ₹35000 तक आराम से कमा सकते हैं।

क्या मीशो से महिलाएं भी पैसे कमा सकती हैं?

जी हां! मीशों से महिलाएं भी पैसे कमा सकती हैं। इसके लिए वो मीशो पर रीसेलिंग कर सकती हैं, मीशो की रेफर करके पैसे कमा सकती हैं। इसके अलावा महिलाएं पैसे कमाने के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमारा पोस्ट महिलाएं पैसे कैसे कमाए को पढ़ सकती हैं।

क्या मीशो सच में पैसे देता है?

हाँ मीशो आपको असली के पैसे देता हैं जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में भी बड़े ही सरलता के साथ मांगा सकते हैं।

मीशो पर बेचकर मैं कितना कमा सकता हूं?

आप मीशो मीशो पर अपना प्रोडक्ट बेचकर महीने के ₹30,000 से लेकर ₹50,000 तक की कमाई बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं।

क्या मीशो safe है?

जी हाँ! Meesho 100% Safe है। इस पर आप बिना चिंता के शॉपिंग के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं।

Meesho पर प्रोडक्ट की क्वालिटी कैसी होती है?

मैं यहाँ पर अपना ऑपेनियन दे रहा हूँ मैं जो प्रोडक्ट अमेज़न से मंगवाया, वही प्रोडक्ट मीशो से भी मंगवाया। मुझे मीशो और अमेज़न के प्रोडक्ट की क्वालिटी में फर्क दिखा। अमेज़न की अपेक्षा मीशो के प्रोक्डट की क्वालिटी थोड़ी Down थी।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment