Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye: आज एक समय में भारत में लभगग 100 मिलियन लोग ऐसे जो स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। इनमें से ज्यादातर लोग Instagram का इस्तेमाल करते हैं।
Instagram Reels की मदद से पैसे कमाना आज बहुत तेजी से प्रसिद्ध हो रहा है। आज के समय में Instagram अब एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सिर्फ फोटो और वीडियो शेयर करने का माध्यम ही नहीं है, बल्कि यहां लोग अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर और दर्शकों का ध्यान खींचकर अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं।
Instagram ने साल 2020 में Reels को लांच किया था। जिसमें यूजर्स छोटे-छोटे वीडियो बना सकते हैं। आज इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि अब बड़े-बड़े Brand और कंपनियाँ अपने विज्ञापन और प्रमोशन के लिए Instagram Influencer का सहारा लेती हैं।
Instagram की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि दुनिया के टॉप 15 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में यह सातवें नंबर पर आता है।
वर्तमान में लोग शॉर्ट वीडियो को बहुत ज्यादा ही पसंद कर रहे हैं और जिसका फायदा आपको उठना चाहिए क्योंकि शॉर्ट वीडियो में बहुत ही अधिक Views आते हैं।
जिसका मुख्य कारण है कि आप जो भी रील्स, इंस्टाग्राम पर ड़ालते हैं। इंस्टाग्राम के साथ-साथ फेसबुक पर पब्लिश होती है और यह तो आपको पता ही है कि आज के समय में दुनिया भर में फेसबुक के सबसे ज्यादा युजर्स हैं।
तो यदि आप Instagram Reels से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आज के इस लेख को आपको अंत तक अच्छे से पढ़ना होगा क्योंकि आज के इस लेख में आप Instagram Reels क्या है? Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye?, reel se paise kaise kamaye, reels se paise kaise kamaye आदि सब के बारे में विस्तार से जानेंगे।
😁😁😁अति आवश्यक सूचना: दोस्तों जब आप शुरुआत में Instagram Reels बनाते हैं तब आपको घर वालों तथा पड़ोस वालों के ताने सुनने को मिलेंगे, लेकिन जब आप एक बार इसमें सफलता हासिल कर लेंगे तब यही लोग आपसे रिश्ता जोड़ने लगेंगे, इसलिए आपको जो भी करना है वह आपको खुद करना है, आपको किसीकी बातों का ध्यान न देकर सिर्फ अपने Goal पर फोकस करना है।
Table of Contents
Instagram Reel क्या है? (What is Instagram Reel?)

इंस्टाग्राम ने साल 2020 में Instagram Reels को लांच किया था। यह एक Shorts Video फीचर है। जिसकी मदद से आप 15 से 1 मिनट तक के समय तथा 9:16 अनुपात का वीडियो बना सकते हैं।
आज के समय में इस तरह का Content बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इसकी मदद से Content Creator किसी भी Niche पर Shorts वीडियो बना सकते हैं।
आप इंस्टाग्राम पर उपलब्ध Creative Shoot और Tool का उपयोग करके इंस्टाग्राम रील्स बना सकते हैं और अपना व्यक्तिगत या किसी भी कंपनी का ब्रांड बना सकते हैं।
चलिए दोस्तों Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए जानने से पहले यह जान लेते हैं कि आखिर Instagram Reels कैसे बनाएं?
Instagram Reels कैसे बनाएं?
दोस्तों Instagram Reels बनाना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको मेरे द्वारा बताई गई निम्नलिखित Steps को फॉलो करना होगा, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।
Step#1 – सबसे पहले अपने फोन में Instagram App को Open करें और नीचे दिए गए ‘+’ आइकन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको ‘Reels’ का Option मिलेगा, जिस पर आपको Tap कर देना है।
Step#2 – दोस्तों वीडियो बनाने के लिए आप रिकॉर्ड बटन (गोलाकार बटन) को दबाएं और छोड़ें। आप एक बार में पूरी Reel Record कर सकते हैं या छोटे-छोटे Clips को जोड़ सकते हैं। दोस्तों Reels की Time Limit 15 से 90 सेकंड तक हो सकती है, इसलिए आपको समय का ध्यान रखना होगा।
Step#3 – Reels को Attractive और Creative बनाने के लिए आप उसमें म्यूजिक को भी Add कर सकते हैं, इसके लिए आपको “Audio” के Option पर Click करना है। यहां से आप इंस्टाग्राम की लाइब्रेरी से Trending Songs को Select कर सकते हैं। या फिर आप चाहें तो खुद का Voiceover भी Add कर सकते हैं।
Step#4 – अगर आपको वीडियो का कोई Part Slow या Fast करना चाहते हैं, तो Speed Option से वीडियो की स्पीड को Adjust कर सकते हैं।
Step#5 – अपनी Reel को और भी Attractive बनाने के लिए आप Filter और Effect को भी Add कर सकते हैं। इंस्टाग्राम में कई Trending Effects होते हैं, जिनसे वीडियो में मजेदार ट्विस्ट आ जाता है।
Step#6 – अगर आप बिना किसी की मदद के खुद वीडियो बनाना चाहते हैं, तो टाइमर सेट कर सकते हैं। इससे आपको वीडियो रिकॉर्ड करने से पहले थोड़ा समय मिल जाएगा और आप आराम से पोज कर सकते हैं।
Step#7 – वीडियो को Interested बनाने के लिए आप उसमें Text, Emoji या Stickers को भी Add कर सकते हैं। इससे आपका वीडियो देखने में और भी Attractive लगेगा।
Step#8 – वीडियो बनाने के बाद, इसे पोस्ट करने से पहले एक Caption जरूर लिखें और हैशटैग भी Add करें। इसके बाद ‘शेयर’ बटन पर Tap कर दें।
बधाई हो दोस्तों इतना करते ही आपकी इंस्टाग्राम रील बनाकर शेयर हो जाएगी, इसके बाद आपकी यह रील आपके फॉलोअर को दिखने लगेगी।
Instagram Reels बनाकर पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों यह बात आपको अच्छे से समझ आ जानी चाहिए कि आप ऐसे ही नहीं Instagram Reels बनाकर पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपके पास अच्छा कंटेंट के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण Steps को भी Follow करना होता है।
जिनके बारे में हम आपको यहाँ नीचे आसान भाषा में बताएंगे।
अपने Instagram Account को Professional Account में Switch करें
दोस्तों Instagram Reels बनाकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Personal Instagram Account को Professional Account में Switch करना होगा।
दोस्तों आमतौर पर जब भी कोई यूजर अपना नया Instagram Account बनाता है, तो वह शुरुआत में Personal Account ही होता है, जिसे बाद में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको Professional Account में Switch करना पड़ता है।
Instagram पर प्रोफेशनल अकाउंट कैसे बदलें?
अब यदि आपको इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट बदलना नहीं आता है, तो आप नीचे मेरे द्वारा बताए गए तरीके को फॉलो कर सकते हैं।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलने के लिए सबसे पहले आप अपनी Profile में जाना होगा।
इसके बाद ऊपर दाएं तरफ 3 लाइन पर क्लिक करें। इतना करने के बाद आपको Settings and privacy मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।
अब सेटिंग्स में नीचे जाकर ‘Account type and tools’ पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको “Switch to Professional Account” का ऑप्शन मिलेगा, अब आपको उस पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप से इंस्टाग्राम आपसे पूछेगा कि आप किस प्रकार का प्रोफेशनल अकाउंट बनाना चाहते हैं – Creator या Business।
- अगर आप Influencer, Artist, Content Creator हैं, तो Creator को Select करें।
- वहीं अगर आप Business Shop, Service Provider हैं, तो Business को Select करें।
अपनी प्रोफाइल की पहचान के लिए एक कैटेगरी को Select करें, जैसे कि Artist, Blogger, या Content Creator।
अब इंस्टाग्राम आपको प्रोफाइल सेटअप करने के कुछ स्टेप्स दिखाएगा। इन्हें आप चाहें तो बाद में भी सेटअप कर सकते हैं।
दोस्तों सभी Step को अच्छे से पूरा करने के बाद, “Done” के बटन पर Click करें।
बधाई हो इतना करते ही आपका Instagram Account, प्रोफेशनल अकाउंट में बदल जाता है।
Reels के लिए Niche Select करें
दोस्तों यदि आप सच में Instagram Reels बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको Reels बनाने के लिए एक Niche को Select करना होगा। जैसे Health, Travel, Food, Make Mon Money Online, Dance, Song इत्यादि।
आप इंस्टाग्राम पर उसी Niche पर Reels बनाएं, जिसमें आपको ज्यादा जानकारी हो। दोस्तों जब आप एक ही Niche पर Instagram Reels बनाते हैं, तो आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस बन जाती है।
जब आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस मौजूद होती है, तब आप Affiliate Marketing, Sponsorship Online Course Selling, Paid Promotion आदि बहुत तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
Top 10 Instagram Reels Niches
- Comedy
- Dance
- Business
- Travelling
- Finance
- Motivation
- Food and Recipe
- Computer Education
- Fitness and Health
- Beauty
High Quality Reel बनाएं
दोस्तों आज के समय में यदि आप Video Content में जल्दी और आसानी से सफलता पाना चाहते हैं, तो आपके Video Content की Quality अच्छी होनी चाहिए।
जब आपके वीडियो की क्वालिटी अच्छी होगी तो उसे लोग ज्यादा पसंद करेंगे। ऐसे में आपके Reels पर ज्यादा लाइक, शेयर और कमेंट आएंगे। सोशल मीडिया पर किसी भी Reels को वायरल होने के लिए इन तीनों चीजों की आवश्यकता पड़ती है।
High Quality Reel बनाने के लिए आप अपने Topic के बारे में यूट्यूब तथा गूगल पर अच्छे से रिसर्च करें, जब आप पूरी तरह से संतुष्ट हो जाए तभी आप अपनी रियल क्रिएट करें। इस तरह आप एक हाई क्वालिटी रील बना सकते हैं।
Daily Reels बनाएं
दोस्तों सोशल मीडिया पर सफलता पाने के लिए आपको उस पर नियमित रूप से काम करना होगा, क्योंकि इनका एल्गोरिथम कुछ इसी तरीके से ही काम करता है। यदि आप काम छोड़ छोड़ कर करते हैं, तो आप सोशल मीडिया पर कभी भी सफलता नहीं पा पाएंगे।
इंस्टाग्राम पर आप डेली कम से कम एक Reel जरूर बनाएं, यदि आपके पास ज्यादा समय है, तो आप रोजाना दो या तीन Reel बनाएं। आप डेली रियल अपलोड करने के लिए अपने फ्री टाइम में Reels बनाते रहे। आप गूगल तथा यूट्यूब से एक साथ सैकड़ो Reels के Ideas ले सकते हैं जिन पर आप रोज एक-एक Reels बनाते रहे।
Instagram पर 10000 Followers पूरे करें
दोस्तों हेडिंग पढ़कर आप परेशान ना हो कि जब आपके इंस्टाग्राम पर 10000 Followers पूरे होंगे तभी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा पाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं है आप इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स होने पर भी पैसे कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं और सभी तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10000 फॉलोअर होना जरूरी है।
वैसे आज के समय में इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10000 फॉलोअर्स करना कोई बड़ी बात नहीं है, यदि आप एक अच्छा कंटेंट डालते हैं, तो कुछ ही महीने में इंस्टाग्राम पर आपके 10000 फॉलोवर्स पूरे हो जाएंगे।
Instagram Reels से पैसे कमाना शुरू करें
दोस्तों जब आप ऊपर बताए गए सारे तरीकों को फॉलो कर लेते हैं और आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2000 से 10000 तक फॉलोअर्स हो जाते हैं।
तब आप इंस्टाग्राम पर रील्स से पैसे कमाना शुरू कर देते हैं, इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर पैसे कमाने के तरीकों के बारे में हमने आपको नीचे विस्तार से बताया है जिन्हें आप एक बार जरूर पढ़ें।
Quick Overview – Instagram Reels से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में
Instagram Reels से पैसे कमाने के तरीके | प्रतिमाह होने वाली कमाई |
---|---|
Dropshipping | ₹20000 से ₹50000 |
Brand Promotion | ₹5000 से ₹25000 |
Affiliate Marketing | ₹3000 से ₹45000 |
E-Book Selling | ₹5500 से ₹40000 |
Badges | ₹3000 से ₹15000 |
Logo Sponsorship | ₹2000 से ₹10000 |
Brand collaborations | ₹5000 से ₹15000 |
Online Course | ₹25000 से ₹50000 |
Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye (10 तरीके)
बहुत से लोग पूछ्ते हैं कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye इसी सवाल का जवाब देने के लिए मैंने इस लेख को लिखा है, इस लेख में मैने नीचे 10 ऐसे तरीके बतायें हैं जो इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाने में आपकी मदद करेंगे, तो आईए जानते हैं इनके बारे में.
#1 – Affiliate Marketing की मदद से Instagram Reels से पैसे कमाए
दोस्तों आप इंस्टाग्राम रील के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग से भी अच्छी खासी Earing कर सकते हैं। अब यदि आपको Affiliate Marketing के बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो आप एक बार मेरे ब्लॉग पर मौजूद एफिलिएट मार्केटिंग क्या है आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
एफिलिएट मार्केटिंग बिल्कुल किसी प्रोडक्ट को प्रमोशन करने जैसा है, लेकिन इसकी मदद से आप पैसे तभी कमा सकते हैं जब कोई भी युजर्स आपके द्वारा लिक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है।
एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी एफिलिएट प्रोग्राम जैसे ( अमेज़न एसोसिएट , फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम , क्लिकबैंक आदि) को ज्वाइन करना होगा।
इसके बाद आपको अपनी Niche के अनुसार प्रोडक्ट को सलेक्ट करके उनके एफिलिएट लिंक को अपनी इंस्टाग्राम रील अथवा Bio में डालना होगा।
इसके जैसे ही कोई युजर उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है बैसे ही आपको आपका कमीशन मिल जाता है।
अगर आपके Instagram पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से इंस्टाग्राम रील से लाखों रुपये महीने कमा सकते हैं।
#2 – Logo Sponsorship लेकर Instagram Reels से पैसे कमाए
आज के समय में छोटे-छोटे इंस्टाग्राम रील क्रिएटर Logo Sponsorship की मदद से हर महीने ₹5000 से लेकर ₹10000 तक बड़े आराम से कमा लेते हैं।
दोस्तों यदि आपके भी Instagram Reels पर 100K से अधिक Views आते हैं तो आप भी Logo Sponsorship लेकर महीने के ₹10000 तक आराम से कमा सकते हैं।
यदि आप Logo Sponsorship का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह एक प्रकार की स्पॉन्सरशिप होती है।
जिसमें आपको Company के Logo को अपने Reels वीडियो में लगाना होता है। तथा कंपनी के लिंक को कमेंट में Pin करना होता है।
यदि आप Reels देखते हैं, तो आपने कई Reels में Batting App का लोगो लगा हुआ देखा होगा, यह Logo Logo Sponsorship लेकर ही लगाये जाते हैं। इसे और अच्छे से समझने के लिए आप एक बार नीचे दी गई रील्स स्क्रीनशॉट को जरूर देखें।
#3 – Brand collaborations करके Instagram Reels से पैसे कमाईए
यदि आप एक अच्छे इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर बनना चाहते हैं तो आपके लिए Brand Collaborations तथा Promotion बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यह स्पोंन्सोरेड कंटेंट की तरह ही होता है। बस इसमें आप जिस भी चीज पर स्टोरीज , रील्स , और पोस्ट्स बनाते हैं। उसके आपको पैसे नहीं मिलते हैं। पैसों के बदल में वह चीज ही मिल जाती है।
यह बिल्कुल वस्तु विनिमय प्रणाली की तरह काम करता है। ब्रांड आपको रिव्यु और प्रमोट करने के लिए अपने मुफ़्त प्रोडक्ट भेज सकते हैं।
जैसे की आप किसी मोबाइल का रिव्यु और प्रमोट करते है, तो ब्रांड आपके पास मोबाइल भेज देता है। जिसे बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं।
यदि आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं, तो बड़े-बड़े ब्रांड आपको अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट रिव्यू करने के लिए भेजेंगे, जिन्हें बेच करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
#4 – Dropshipping Business से पैसे कमाए
यदि आप Instagram Reels से बिना पैसे निवेश करके अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू कर देना चाहिए।
क्योंकि वर्तमान में ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो Instagram Reels की मदद से बिना एक भी पैसा खर्च करके Dropshipping Business के मदद से हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं।
दोस्तों इस बिजनेस के सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको ना तो Product बनाना पड़ेगा और ना ही Product को Store करना पड़ेगा। इस बिजनेस में आपको Supplier से Product को सस्ते दामों में खरीद कर उसे महंगे दामों में बेचना होता है।
Instagram Reels से Dropshipping Business कैसे करें?
दोस्तों यदि आप Instagram Reels के द्वारा Dropshipping Business शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना एक Shopify Store बनाना होगा, इसके अलावा आपको Store में Winning Product को Add करना होगा।
दोस्तों Winning Product एक ऐसा प्रोडक्ट होता है, जिससे अधिक से अधिक लोग पसंद करते हैं। जब किसी प्रोडक्ट को लोग अधिक पसंद करते हैं, तब आप उससे ज्यादा पैसों में भी Sale सकते हैं।
अब दोस्तों अगर आपको Winning Product Find करना नहीं आता है, तो आप एक बार नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।
जब आपको अपना Winning Product मिल जाए तब आप उसके Supplier को IndiaMart, Roposo, Meesho जैसे वेबसाइट से खोज लेना है।
जब आपको Winning Product का Supplier मिल जाए, तब आप Product को अपने Store पर Add करके Online कर दें, इसके बाद आपको अपने Instagram Bio में अपने Shopify Store का लिंक Add कर देना है।
इसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट से संबंधित इंस्टाग्राम रील्स बनानी है, अब जब लोगों को वह प्रोडक्ट पसंद आएगा तो वह आपके इंस्टाग्राम बायो में जाकर उसे प्रोडक्ट को खरीदेंगे।
मन कर चलिए आपका Winning Product सप्लायर से आपको ₹800 में मिल रहा है, जिसे आप ₹1200 में बेच रहे हैं।
इस तरह आप एक प्रोडक्ट सेल होने पर ₹400 का कमीशन कमा रहे हैं यदि आप महीने में 30 प्रोडक्ट भी सेल कर देते हैं, तो आप हर महीने Dropshipping Business की मदद से बड़ी आसानी से ₹12000 तक कमा सकते हैं।
#5 – अपने खुद के प्रोडक्ट बेचकर इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमायें
अन्य ब्रांडों को प्रमोट के साथ-साथ, आप इंस्टाग्राम पर अपना खुद का बिज़नेस भी बना सकते हैं, जिसको आप रील्स की मदद से प्रमोट कर सकते हैं और बेच सकते हैं।
आप या तो अपना खुद का ऑनलाइन या ऑफलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, और इसे अपने फॉलोवर्स के बीच प्रमोट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम बिज़नेस अकाउंट बनाकर और प्रोडक्ट कैटलॉग बनाकर शुरुआत कर सकते हैं। अब, आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रोडक्ट्स को टैग कर सकते हैं।
जिस पर क्लिक करके आपके दर्शक सीधे इंस्टाग्राम शॉप से प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। इसकी मदद से आप लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं।
#6 – Badges की मदद से पैसे कमायें
जब भी आप इंस्टाग्राम पर लाइव आते हैं तो इस फीचर की मदद से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं क्योंकि ऐसे में आपके फॉलोअर आपको सपोर्ट करने के लिए Badges को खरीदते हैं।
जैसे ही युजर Badges को खरीदता है, तो आपकी स्क्रीन पर उसके दिल का दिखाई देने लगता है।
अपने कमाई के देखने के लिए आप लाइव वीडियो के दौरान ‘View’ पर क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा, यदि आप अपना Badges काउंट जानना चाहते हैं, तो Badge सेटिंग्स पर जाएं। इसके बाद आपको badge फीचर को चालू करना होगा।
#7 – E-book बेचकर Instagram Reels से पैसे कमाए
दोस्तों ई-बुक के बारे में आप अच्छे से जानते होंगे यदि नहीं जानते हैं, तो आप एक बार E-book क्या है और E-book से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
दोस्तों ई-बुक एक प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक बुक होती है। जिसे पढ़ने के लिए आपको मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट जैसे डिवाइस की जरूरत पड़ेगी। इसे आप जब चाहे तब आसानी से पढ़ सकते हैं।
वर्तमान में ई-बुक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं, इसलिए अगर आप एक लेखक हैं, तो आप अपनी एक ई-बुक लिखकर उसे ऑनलाइन बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं जहां पर आप अपनी ई-बुक Sell कर सकते हैं। जैसे Amazon Kindle, Google Play Book आदि।
आप अपनी ई-बुक को प्रमोट करने के लिए Instagram Reels का इस्तेमाल कर सकते हैं, मन कर चलिए यदि आपकी Reels Viral हो जाती है, तो आपकी ईबुक की सेल बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएगी। जिससे आपकी अच्छी खासी अर्निंग हो जाएगी।
#8 – इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बेचकर पैसे कमायें
अगर आप इंस्टाग्राम रील्स बनाने का बहुत अच्छा ज्ञान है, तो आप ट्रैंडिग टॉपिक पर रील्स का बंडल बनाकर उसे सेल कर सकते हैं।
जैसे कि आज के समय में AI पर बेस्ड बहुत से रील इंस्टाग्राम पर बन रहे हैं। अगर आप इस ट्रैंडिंग टॉपिक पर रील्स का बंडल बनाकर बेचते हैं, तो आप इससे बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि आज के समय में इंस्टाग्राम पर हर कोई बहुत जल्दी फेमस होना चाहता है। जिसके कारण ज्यादा लोग आपका यह रील बंडल खरीदेंगे। और उतने ज्यादा आपके पैसे बनेंगे।
इन्हे भी पढ़ें:
#9 – Refer & Earn Program से पैसे कमाए
दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में इंटरनेट पर सर्च करते हैं, तो आपने Refer & Earn Program के बारे में जरूर पढ़ा होगा। वर्तमान में इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट और App मौजूद हैं, जो जल्दी से लोकप्रिय पाने के लिए रेफर एंड अर्न प्रोग्राम चलते हैं।
आपको ऐसे ही कई ऐप को Join कर के उनके Refer Link को अपने Instagram Reels के कमेंट में Pin कर देना है और हां आपको उसी ऐप से संबंधित Instagram Reel बनानी है जिसका रिफेरल लिंक आप कमेंट में Pin कर रहे हैं।
दोस्तों ऐसा करने से आपके रिफेरल लिंक के द्वारा अधिक से अधिक ऐप डाउनलोड होंगे, जिससे आप रेफरल एंड अर्न प्रोग्राम की मदद से हर महीने ₹5000 से लेकर ₹20000 तक आराम से कमा सकते हैं।
#10 – Online Course बेचकर पैसे कमाए
दोस्तों यदि आप किसी बिषय में एक्सपर्ट हैं, तो आप उस विषय से संबंधित अपना एक ऑनलाइन कोर्स बना सकते हैं। जिसे आप Instagram Reels की मदद से बचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
आज के समय में Online Course की बहुत ही ज्यादा Demand बढ़ गई है, ऐसे में अगर आपके पास कोई अच्छी डिजिटल Skill। है जैसे ब्लॉगिंग, कंटेंट राइटिंग, Facebook Ads, Instagram Account Grow, YouTube Channel Fast Grow कैसे करें, आदि है तो आप उससे संबंधित अपना एक कोर्स बना सकते हैं।
यदि आपका कोर्स लोगों को पसंद आता है तो आप उसकी मदद से हर महीने लाखों रुपए बहुत ही आराम से कमा सकते हैं वर्तमान में हर कोई ऑनलाइन जल्दी सफलता पाना चाहता है जिसके कारण वे ऑनलाइन कोर्स खरीदने हैं। यदि आप अपने ऑनलाइन कोर्स में अच्छी वैल्यू प्रदान करते हैं, तो उसे बहुत सारे लोग खरीदेंगे।
Instagram रील से पैसे कमाने की कुछ इम्पोर्टेन्ट टिप्स
इंस्टाग्राम रील से बहुत सारा पैसा कमाने मैं आपको कुछ इम्पोर्टेन्ट टिप्स बताने जा रहा हूँ, जो निम्नलिखित हैं।
- इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए हमेशा ट्रैंड को फॉलो करें।
- ट्रैंड को फॉलो करने के साथ-साथ हमें original और वैल्युएबल कंटेंट का निर्माण करें।
- इंस्टाग्राम पर बहुत से ऐसे युजर्स हैं जो सुन नहीं सकते हैं। उनके लिए अपनी रील में कैप्शन को बंद करें और स्क्रीन पर टेक्स्ट को जोड़ें।
- अगर आप किसी ऐसी रील का उपयोग कर रहे हैं, जो पहले ही किसी ऐप पड़ी थी, तो उसका वाटरमार्क को हटा दें।
- रील्स में कॉल टू एक्शन को ऐड करना ना भूले।
- अपनी प्रोफ़ाइल फ़ीड की रीच बढ़ाने के लिए हमेशा उसमें रील्स को जोड़ें।
- एक ऐसी Niche का चयन करें जो आपके लिए लाभदायक हो उसमें अपनी टारगेट audience का निर्माण करें।
- अगर आप अपनी audience बढ़ाना चाहते हैं, तो अपनी रील्स में कम-से-कम तीन 3 से 5 हैशटैग्स को जोड़ें।
- इंस्टाग्राम लाइब्रेरी या ओरिजिनल ऑडियो से ट्रेंडिंग संगीत जोड़ें।
- अगर आप इंस्टग्राम पर बहुत तेजी से अपनी audience बढ़ाना चाहते हैं, तो रील्स के माध्य्म से अपनी story को शेयर करें।
ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:
- Gromo App से पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- Quora से पैसे कैसे कमाए?
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp चैनल से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कैसे कमाए?
- Navi App से पैसे कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 500 रुपए कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 1000 रुपए कैसे कमाए?
- Pinterest से पैसे कैसे कमाए?
- LinkedIn से पैसे कैसे कमाए?
निष्कर्ष – Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye? के 10 बेहतरीन तरीकों के बारे में विस्तार से आसान भाषा में समझाया है।
मुझे आशा है अगर आपने इस लेख को अच्छी तरह से पढ़ा होगा तो आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा।
अगर फिर भी इस बिषय के बारे में आपके मन में कोई सवाल है, तो आप हम से कमेंट करके पूछ सकते हैं। इसके अलावा अगर इस पोस्ट से आपकी कुछ भी मदद हुई हो तो इसे अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।
FAQ – Instagram Par Reels Se Paise Kaise Kamaye
इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के बारे में सीखने के लिए लोग गूगल पर निम्नलिखित प्रश्न सर्च करते हैं।
भारत में इंस्टाग्राम इन्फेलुन्सर कितने रुपये कमाते हैं?
अगर आपके इंस्टग्राम पर 10K या उससे अधिक फॉलोअर्स हैं, तो आप प्रति पेड पोस्ट के लिए कम-से-कम 6500 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं। वहीं बड़ी हस्तियां जिनके फॉलोअर्स लाखों में हैं। वह अपने इंस्टग्राम पर एक पेड पोस्ट के लिए लाखों रुपये चार्ज करते हैं।
इंस्टाग्राम कितना पैसा देता है?
अगर आपके फॉलोअर्स 5k-10k के बीच हैं, तो आप औसतन ₹6,500/- कमा सकते हैं। यह राशि फ़ॉलोअर्स की संख्या, रीच और engagement के आधार पर बदलती रहती है। हालाँकि, इंस्टाग्राम IGTV विज्ञापनों और लाइव बैज का उपयोग करके आपके content से कमाई करके आपको पैसे देता है।
इंस्टाग्राम पर कमाई कैसे करें?
इंस्टाग्राम से कमाई करने के लिए आपको निम्नलिखित सेटिंग करनी होगी।
1. बिज़नेस खाते पर स्विच करें.
2. ‘Creator’ पर जाएं और ‘Apply for monetization’पर क्लिक करें। आप इंस्टाग्राम पर क्रिएटर सेक्शन में ही अपना मोनेटाइजेशन स्टेटस देख सकते हैं।
Instagram Reel Viral कैसे करें?
दोस्तों Instagram Reel Viral करने के लिए आपको हाई क्वालिटी कंटेंट बनाना होगा, इसके अलावा जब आप रियल को पब्लिश करें, तब आप कैप्शन तथा हैशटैग का इस्तेमाल जरूर करें, ऐसा करने से आपकी इंस्टाग्राम रियल हो सकती है।
Reels Dekhkar Paisa Kamane Wala Apps
दोस्तों वर्तमान में ऐसे बहुत सारे पैसा कमाने वाला ऐप है जिन पर आप Real देखकर पैसे कमा सकते हैं, यदि आप Reels देखकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप एक बार वीडियो देखकर पैसा कैसे कमाए लेख को जरूर पढ़ें।
Disclaimer – दोस्तों इस लेख में उल्लेखित कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।
Thank you for checking my account details