आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए या Online Paise Kaise Kamaye? आज के समय में ज्यादातर लोगों का एक ही लक्ष्य रहता है ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना, इसके लिए आपको मार्केट में बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाते हैं।
लेकिन अगर आप घर बैठे बैठे इंटरनेट का प्रयोग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको पैसे कमाने के तरीके खोजने में काफी परेशानी आ सकती है।
आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम आपके सामने यह आर्टिकल प्रस्तुत कर रहे हैं, अगर आपने यह आर्टिकल आखिर तक ध्यान से पढ़ा, तो आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके खोजने के लिए किसी अन्य आर्टिकल में नहीं जाना पड़ेगा।
यह आर्टिकल बेरोजगार लोगों के लिए तो काफी फायदेमंद साबित होने वाला है, तो चलिए बिना किसी देरी के इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए के बारे में जान लेते हैं।
Table of Contents
Internet क्या है?
इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए यह जानने से पहले आपके लिए यह जान लेना बेहद जरूरी है कि इंटरनेट क्या है, क्योंकि तभी आप इसका सही से इस्तेमाल कर पाएंगे। इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क जाल है, जो की पूरी दुनिया में फैला हुआ है जिसे हिंदी में अंतर जाल कहा जाता है।
इंटरनेट छोटे-छोटे कई नेटवर्कों के समूह के द्वारा बनता है, इसीलिए इसे नेटवर्कों का नेटवर्क भी कहा जाता है। इंटरनेट के जरिए दुनिया भर के कंप्यूटर आपस में जुड़े रहते हैं।
इंटरनेट एक वाइड एरिया नेटवर्क होता है जिसके जरिए डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जाता है। इंटरनेट का पूरा नाम Interconnected Network होता है जिसकी मदद से आप दुनिया भर के किसी भी कोने से अपनी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
1 जनवरी सन 1983 को Vint Cerf और Bob Kahn मैं इंटरनेट का आविष्कार किया था इसलिए इन्हें इंटरनेट का जनक भी कहा जाता है। चलिए अब जानते हैं इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।
इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?
देखिए इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ चीजों का होना बेहद जरूरी है, सिर्फ ऐसा ही नहीं कि आपके पास इंटरनेट है और आप इसकी मदद से पैसे कमा सकते हैं।
- लैपटॉप या मोबाइल
- इंटरनेट कनेक्शन
- पैन कार्ड
- डिजिटल स्किल
- धैर्य
- कठिन परिश्रम
यदि आपके पास यह सारी चीज मौजूद हैं तो आप बहुत ही आसानी से इंटरनेट से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए – Online Paise Kaise Kamaye 2025
अगर आप इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाएंगे, भारत में लाखों लोग इंटरनेट का प्रयोग करके पैसे कमाना चाहते हैं।
यही कारण है कि मार्केट में इंटरनेट से पैसे कमाने के फर्जी तरीके भी उपलब्ध हैं जिनका मकसद सिर्फ और सिर्फ लोगों को लूटने का होता है, ऐसे में अगर आप बिना किसी आर्थिक नुकसान के पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित तरीकों का प्रयोग करना चाहिए-
Internet Se Online Paise Kaise Kamaye (तरीके) | इंटरनेट से कितना कमा सकते हैं? महीने में |
ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसे कमाए | ₹50000 से ₹200000 तक |
यूट्यूब चैनल बनाकर इंटरनेट से पैसे कमाए | ₹100000 से 5 लाख रुपए तक |
फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाए | ₹25000 से लेकर 35000 रुपए तक |
ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाए | ₹20000 से लेकर 45000 रुपए तक |
क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करके पैसे कमाए | ₹50000 से लेकर 80000 रुपए तक |
कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए | ₹21000 से लेकर 25000 तक |
इंस्टाग्राम रील बनाकर पैसे कमाए | ₹35000 से लेकर 42000 तक |
प्रोडक्ट रीसेल करके पैसे कमाए | ₹80000 तक कमाए |
ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाए | ₹9000 से लेकर 15000 तक |
Dream11 से ऑनलाइन पैसे कमाए | ₹49 से लेकर लाखों रुपए तक |
फोटो बेच कर पैसे कमाए | ₹20000 से लेकर ₹30000 तक |
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके पैसे कमाए | ₹50000 से लेकर 75000 तक |
रेफर एंड अर्न ऐप से पैसे कमाए | ₹12000 से लेकर 18000 रुपए तक |
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए | ₹15000 से लेकर ₹100000 तक |
कैप्चा सॉल्व करके पैसे कमाए | ₹7000 से लेकर ₹12000 तक |
#1 – बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाकर इंटरनेट से पैसे कमाए
अगर आप इंटरनेट से पैसे कमाने के इच्छुक हैं तो बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने का तरीका अपना सकते हैं, इसके लिए आपको पहले किसी लोकप्रिय टीचिंग प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाना होगा।
उदहारण के तौर पर आप Unacademy, Byju’s, Doubtnut, Udemy आदि का प्रयोग कर सकते हैं, यह तरीका खासतौर पर अध्यापकों या उन लोगों के लिए अधिक फायदेमंद है जो पढ़ाने में रुचि रखते हैं।
हालांकि अगर आपके पास फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, या किसी खास विषय के बारे में जानकारी है तो बच्चों को YouTube पर पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते हैं।
इस तरीके से आपको कोई ट्यूशन फीस तो नहीं मिलेगी लेकिन ऐडसेंस के माध्यम से आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाएगी, समय के साथ साथ आपका चैनल ग्रो होता जाएगा और आपके लिए कमाई के अनेक रस्ते खुल जाएंगे।
इसके अलावा आप बच्चों को ऑनलाइन कोर्स बेचकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, शुरुआत में आपको अपना कोर्स सिर्फ ₹100 से ₹200 में लॉन्च करना होगा, ऐसे में अगर आपका यह कोर्स दिन में 5 से 10 बच्चे भी खरीद लेते हैं।
तो महीने में आपकी कमाई ₹15 हजार से ₹20 हजार आसानी से हो जाएगी, कहने का तात्पर्य है कि आज के समय में अगर आप बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाते हैं इससे बच्चों के साथ साथ आपका भी फायदा होगा।
Best Online Teaching Platform In India
- Byju’s
- Unacademy
- Vedantu
- Toppr
- Simplilearn
- Skillshare
- Khan Academy
- Coursera
- Teachmint
#2 – Instagram Reels बनाकर इंटरनेट से पैसे कमाए
अगर आप घर बैठे बैठे इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Instagram Reels बनाना भी एक अच्छा विकल्प है, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
हालांकि जब तक आपकी इंस्टाग्राम रील वायरल नहीं होती है तब तक आपको समय का निवेश करना पड़ सकता है, ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी Reel जल्दी से वायरल हो तो आपको क्वालिटी कंटेंट बनने पर ध्यान देना होगा।
कुछ लोग जल्द से वायरल होने के लिए ट्रेडिंग म्यूजिक पर Reels बनाते हैं, वहीं कुछ लोगों को अपने कंटेंट पर पूरा भरोसा होता है, अगर आपकी एक भी Reel Viral हो गई तो आपके अकाउंट पर रातों रात लाखों फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे।
उसके बाद आप पैड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, रेफर एंड अर्न, सब्सक्रिप्शन आदि तरीकों से पैसे कमा पाएंगे, इंस्टाग्राम रील्स बनाकर आप औसतन ₹40 हजार प्रति माह आसानी से कमा सकते हैं।
आज के समय में लाखों रुपए कमाने के लिए काफी ज्यादा मात्रा में इंस्टाग्राम रील्स बनाई जा रही हैं, शुरुआत में लोग मनोरंजन के लिए Reels बनाते थे लेकिन आज के समय में यह पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका बन गया है।
इंस्टाग्राम रील्स से आप कितने पैसे कमाएंगे यह पूरी तरह से आपकी फॉलोअर्स संख्या पर निर्भर करता है, इंस्टाग्राम रील्स बनाकर आप लोगों के बीच एक लोकप्रिय Social Media Influencer बन सकते हैं।
#3 – Freelancing करके इंटरनेट से पैसे कमाए
अगर आप इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका खोज रहे हैं तो Freelancing भी एक अच्छा विकल्प है, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, लोगो डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग आदि स्किल्स का होना आवश्यक है।
अगर आप किसी न किसी स्किल की अच्छी खासी जानकारी रखते हैं तो आपको किसी लोकप्रिय फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अकाउंट बना लेना है।
उदहारण के तौर पर आप Upwork, Freelancer, Fiverr आदि का प्रयोग कर सकते हैं, उसके बाद आपको बड़ी बड़ी कंपनियों और क्रिएटर्स से संपर्क करना होगा और उन्हें बताना होगा कि आप एक स्किल्ड व्यक्ति हैं ।
जो उनके प्रोजेक्ट्स पूरे करने में मदद कर सकते हैं, हो सकता है कि शुरुआत में आपको कम क्लाइंट्स मिले लेकिन जैसे जैसे आपको अनुभव होगा कंपनियां खुद चलकर आपके पास आएंगी।
अगर आपको किसी खास स्किल की अच्छी खासी जानकारी है तो आप फ्रीलांसिंग से औसतन ₹20 हजार प्रति आसानी से कमा सकते हैं, हालांकि आप चाहें तो इससे अधिक पैसे भी कमा सकते हैं।
लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस कंपनी या क्लाइंट के लिए कार्य कर रहे हैं, फ्रीलांसिंग से आप जितने भी पैसे कमाते हैं वह डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट, PayPal Account, या UPI के जरिए क्रेडिट कर दिए जाते हैं।
Best Freelancing Platform in 2025
- Upwork
- Fiverr
- Freelancer
- Toptal
- Guru
#4 – Products Resell करके इंटरनेट से पैसे कमाए
अगर आपके पास सोशल मीडिया, ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो Products Resell करके पैसे कमाना एक बेहतरीन विकल्प है।
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको एक भी पैसे का खर्चा नहीं आता है, हालांकि आपको रेसलिंग एप्स जैसे कि Shop101, Meesho, GlowRoad आदि पर अकाउंट बनाना होता है।
अकाउंट बना लेने के बाद आपको सोशल मीडिया, ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के माध्यम से कंपनियों के प्रोडक्ट्स को बेचना होगा।
यहां पर आपके लिंक के माध्यम से जितनी अधिक मात्रा में खरीदारी होगी कंपनियों की तरफ से आपको उतना ही अधिक कमीशन मिलेगा, इस तरीके से आप औसतन ₹20 हजार से ₹40 प्रति माह आसानी से कमा सकते हैं।
कहने का तात्पर्य है कि प्रोडक्ट्स रिसेल से अधिक पैसे कमाने के लिए आपके पास एक बड़ा यूजरबेस होना आवश्यक है, इस तरीके से पैसे कमाने में आपको एक भी पैसे का खर्चा नहीं आएगा।
ऐसे में आपको आज से ही प्रोडक्ट्स रिसेल का बिजनेस शुरू कर देना चाहिए, चूंकि इस बिजनेस में आसानी से पैसे बन जाते हैं यही कारण है कि आजकल ज्यादातर लोग पैसे कमाने के लिए इसी तरीके को अपना रहे हैं।
Best Reselling Platform in India
- Meesho
- GlowRoad
- Shop101
- GoPigeon
- Ankur
#5 – Online Surveys पूरे करके इंटरनेट से पैसे कमाए
इंटरनेट से पैसे कमाने के मामले में Online Surveys का तरीका अपनाना भी एक अच्छा विकल्प है, आज के समय में आपको मार्केट में अनेक कंपनियां देखने को मिल जाएंगी।
जो अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस को बेहतर बनाने के लिए Online Surveys लाती रहती हैं, आपको बस किसी लोकप्रिय सर्वे एप का इस्तेमाल करके इन Surveys को पूरा करना होता है।
उदहारण के तौर पर आप Taskbucks, Swagbucks, ySense, Google Opinion Rewards आदि एप्स का प्रयोग कर सकते हैं, आमतौर पर यह Surveys काफी आसान होते हैं।
जिन्हें पूरा करने के लिए आपको बस 10 से 15 मिनट का समय लगता है, ऐसे में आप जितने अधिक Surveys में भाग लेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी, हालांकि इस तरीके से आप औसतन ₹15 हजार प्रति माह आसानी से कमा सकते हैं।
Best Online Surveys Website in 2025
- Swagbucks
- InboxDollars
- Pinecone Research
- Toluna
- LifePoints
- YouGov
- Survey Junkie
- MyPoints
- Branded Surveys
- Valued Opinions
#6 – Content Writing करके इंटरनेट से पैसे कमाए
अगर आप इंटरनेट का प्रयोग करके घर बैठे बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो Content Writing भी एक अच्छा विकल्प है, हालांकि इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास लिखने की कला होनी चाहिए।
आज के समय में पैसे कमाने का यह तरीका खासतौर पर हाउसवाइफ महिलाओं और छात्रों के लिए काफी कारगर साबित होता है, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आप खुद की वेबसाइट बना सकते हैं,
या चाहें तो Guest Post Writing का तरीका भी अपना सकते हैं, हो सकता है कि शुरुआत में आपको कम पैसों में कंटेंट लिखना पड़े लेकिन जैसे जैसे आपको अनुभव होगा वैसे वैसे आपकी कमाई में इजाफा होता जाएगा।
एक बार आपको इस क्षेत्र में अच्छा खासा अनुभव हो गया तो आप इसे फ्रीलांसिंग के तौर पर भी कर सकते हैं, अगर आप इंग्लिश में कंटेंट लिखेंगे तो हिन्दी की तुलना में आप अधिक पैसे कमा सकते हैं।
Content Writing कहाँ पर करें
- दूसरों के ब्लॉग पर
- Fiverr
- Upwork
- Freelancer
#7 – Dream 11 पर फैंटेसी टीम बनाकर पैसे कमाए
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में रुचि रखते हैं तो आपने कभी न कभी Dream 11 के बारे में जरूर सुना होगा, यह एक बहुत ही लोकप्रिय Fantasy Paisa Kamane Wala App है।
जहां आप क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, हॉकी आदि की फैंटेसी टीम बनाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं, हालांकि आपको बता दें Dream 11 पर मुख्य रूप से क्रिकेट की फैंटेसी टीम बनाई जाती है।
आज के समय में आपको मार्केट में जितने भी फैंटेसी एप्स देखने को मिलते हैं उनमें सबसे अधिक लोकप्रिय Dream 11 ही है, इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि Dream 11 भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य स्पॉन्सर भी है।
मौजूदा समय में ड्रीम 11 को 2 करोड़ से भी अधिक यूजर्स इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में अगर आप ड्रीम 11 से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको फैंटेसी स्किल्स की जानकारी होना आवश्यक है।
#8 – Trading करके इंटरनेट से पैसे कमाए
अगर आप इंटरनेट से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका खोज रहे हैं तो Trading करना आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है, इस तरीके से पैसे कमाने की खास बात है कि यहां पर आप कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
हालांकि इसके लिए आपको निवेश करने की जरूरत पड़ेगी, ट्रेडिंग के लिए आप जितना अधिक निवेश करेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी।
लेकिन आपको बता दें ट्रेडिंग से पैसे कमाना उतना भी आसान नहीं है क्योंकि आपको इस बात का पूरा आइडिया होना चाहिए कि आपको कौनसी कंपनी बेहतर रिटर्न दे सकता है।
Trading के क्षेत्र में कमाई ही अधिक नहीं है बल्कि रिस्क भी काफी ज्यादा है, ऐसे में आपको शेयर्स का बेहतर तरीके से एनालिसिस करना होगा।
इसके लिए आप किसी ट्रेडर दोस्त की सहायता ले सकते हैं, वहीं निजी तौर पर ट्रेडिंग को समझने में आपको काफी समय लग सकता है।
आप चाहें तो यूट्यूब पर उपलब्ध फ्री Videos या Courses के जरिए भी ट्रेडिंग के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं, ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए आपको जेनुइन एप्स का ही प्रयोग करना चाहिए जैसे कि Upstox, Zerodha, Groww, Angel One आदि।
Best Trading Apps In India
- Zerodha Kite
- Upstox Pro
- Groww
- Angel One
- 5Paisa
- ICICI Direct
- Paytm Money
- Edelweiss
- FYERS
- Alice Blue
#9 – Photos बेचकर इंटरनेट से पैसे कमाए
इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आप Online Photos Sell करने का तरीका भी अपना सकते हैं, हालांकि इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको फोटोग्राफी स्किल्स आनी चाहिए।
ऐसे में अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो पहले फोटो सेलिंग वेबसाइट्स पर जाकर अकाउंट बना लेना है, उदहारण के तौर पर आप Shutterstock, iStock Photo, Big Stock Photo आदि वेबसाइट्स का प्रयोग कर सकते हैं।
अकाउंट बना लेने के बाद आपको यहां क्वालिटी फोटोज अपलोड करनी होगी, उसके बाद लोगों के द्वारा आपकी Photos जितनी अधिक मात्रा में डाउनलोड की जाएंगी आपको कंपनियों की तरफ से उतना ही अधिक कमीशन मिलेगा।
ऑनलाइन फोटोज बेचकर आप औसतन ₹15 हजार प्रति माह आसानी से कमा सकते हैं, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको एक अच्छा कैमरा भी खरीदना होगा।
Best Photo Selling Website in India
- Shutterstock
- Adobe Stock
- Alamy
- 500px
- Etsy
#10 – YouTube Channel बनाकर इंटरनेट से पैसे कमाए
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में थोड़ी बहुत भी रुचि रखते हैं तो आप YouTube के बारे में तो जानते ही होंगे, यह एक बहुत ही लोकप्रिय है वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिसका प्रयोग करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको अपनी पसंदीदा Niche में YouTube Channel बना लेना है, उसके बाद आपको यहां अच्छी अच्छी Videos बनाकर अपलोड करनी होगी।
जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1 हजार सब्सक्राइबर्स और 4 हजार घंटे का वॉचटाइम पूरा हो जाएगा तो उसके बाद आपका चैनल Monetize हो जाएगा।
अगर आपकी Videos पर अधिक Views आते हैं तो आप Adsense के साथ साथ स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग, पैड प्रमोशन, रेफर एंड अर्न, चैनल मेंबरशिप आदि तरीकों से पैसे कमा पाएंगे, YouTube पर आप औसतन ₹8000 से लेकर ₹1 लाख प्रति माह कमा सकते हैं।
Best YouTube Channel Niche in 2025
- AI & Automation
- Personal Finance & Investing
- Health & Biohacking
- Tech Reviews & Gadgets
- Online Business & Freelancing
- Gaming & Esports
- Self-Improvement & Productivity
- Travel & Digital Nomad Lifestyle
- Short-Form Content & Trends
- DIY & How-To Tutorials
इन्हे भी पढ़ें –
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
- यूट्यूब शॉर्ट से पैसा कैसे कमाए?
- यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाएं?
- यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए?
- यूट्यूब वीडियो को वायरल कैसे करें?
#11 – Refer And Earn Apps का प्रयोग करके इंटरनेट से पैसे कमाए
अगर आप इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते हैं तो Refer And Earn Apps का तरीका भी अपना सकते हैं, आज के समय में यह पैसे कमाने के मामले में सबसे आसान तरीकों में से एक है।
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास सोशल मीडिया, ब्लॉग, या यूट्यूब चैनल पर एक बड़ा यूजरबेस होना चाहिए, ऐसे में अगर आपके पास पहले से ही एक बड़ा यूजरबेस है तो आपको ऐसे एप्स को खोजना होगा जो Refer And Earn का अधिक पैसा देते हो।
मार्केट में आपको रेफर एंड अर्न एप्स की कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन बात है जेनुइन रियल पैसे कमाने वाला ऐप की इसलिए आप MPL, Google Pay, PhonePe, Dream 11, Winzo, Navi आदि एप्स का प्रयोग कर सकते हैं।
इन सभी एप्स में आपको Refer And Earn के औसतन ₹100 से ₹500 देखने को मिल जाएंगे, आपको बस इन एप्स में अकाउंट बनाकर लोगों के साथ अपना Referral Link शेयर करना है।
उसके बाद आपके रेफरल लिंक से जितने अधिक मात्रा में Sign Up होंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी, आज के समय में ज्यादातर क्रिएटर्स या सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Refer And Earn Apps का ही सहारा लेते हैं।
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ एक स्मार्टफोन की आवश्यकता है, अगर आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप इस तरीके से महीने के ₹30 हजार आसानी से कमा लेंगे।
Best Refer And Earn Apps in India
- Google Pay
- Paytm Money
- Amazon Pay
- CRED
- PhonePe
- Upstox
- IIFL Securities
- Meesho
- Swiggy
- Zupee
#12 – Affiliate Marketing करके इंटरनेट से पैसे कमाए
इंटरनेट से पैसे कमाने के मामले में Affiliate Marketing भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको पहले किसी लोकप्रिय कंपनी का Affiliate Program Join कर लेना है।
उदहारण के तौर पर आप Amazon, Clickbank, CashKaro, Shopify आदि का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं।
यहां पर आपको अपने एफिलिएट लिंक के माध्यम से बड़ी बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना होता है, यहां पर आप अपने Affiliate Link के माध्यम से जितनी अधिक मात्रा में प्रोडक्ट्स को बेचेंगे।
कंपनियों की तरफ से आपको उतना ही अधिक कमीशन मिलेगा, अगर आप लोगों को उपयोगी प्रोडक्ट्स बेचने का प्रयास करेंगे तो आपके प्रोडक्ट्स की बिक्री अधिक होगी।
कहने का तात्पर्य है कि आपको लोगों की पसंद और लोकप्रियता के हिसाब से प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करना होगा, एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको किसी खास डिग्री की नहीं बल्कि एक बड़े यूजरबेस की आवश्यकता होती है।
ऐसे में अगर आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स उपलब्ध हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से ₹25 हजार प्रति माह आसानी से कमा सकते हैं।
Best Affiliate Marketing Platform
- Amazon Associates
- ShareASale
- CJ Affiliate
- Rakuten Advertising
- ClickBank
- Impact
- PartnerStack
- eBay Partner Network
#13 – Blogging करके इंटरनेट से पैसे कमाए
अगर आप इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका खोज रहे हैं तो Blogging आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है, इस तरीके की खास बात है कि आप घर बैठे बैठे पैसे तो कमाएंगे ही साथ ही में आप अपने विचारों और अनुभव को दूसरे लोगों के समक्ष रख सकते हैं।
रही बात ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाने की तो इसके लिए आपको Blogger या वर्डप्रेस की सहायता से Blog बनाना होगा उसके बाद आपको यहां सेलेक्ट की गई Niche के अंतर्गत क्वालिटी कंटेंट अपलोड करना होगा।
उसके बाद जैसे जैसे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा वैसे वैसे आपकी कमाई होती रहेगी, एक बार आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लग गया तो आप ऐडसेंस के साथ साथ स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग, रेफर एंड अर्न आदि तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं।
Blogging से आप औसतन ₹30 हजार प्रति माह आसानी से कमा सकते हैं, हो सकता है कि शुरुआत में आपके ब्लॉग पर अधिक ट्रैफिक न आए लेकिन आपको मेहनत करते रहना है।
यहां पर ज्यादातर वही लोग सफल हो पाते हैं तो कई मुश्किलें आने के बाद भी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में डेट रहते हैं, ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदनी होती है जिसके लिए आपको ₹3 हजार का निवेश करना होगा।
Best Blogging Platform
- WordPress.org
- Blogger
- Medium
- Wix
- Ghost
- Substack
- Squarespace
#14 – Captcha Solve करके इंटरनेट से पैसा कमाए
अगर आपके मन में यह विचार आता है कि आसानी से इंटरनेट के द्वारा Online Paise Kaise Kamaye Without Investment तो Captcha सॉल्व करने का विकल्प आपके लिए बहुत ही सही रहेगा, क्योंकि यह एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको अपनी जेब से एक भी पैसा नहीं लगाना पड़ेगा और इससे पैसे कमाना भी बहुत ही आसान है।
कैप्चा एक प्रकार का Test होता है, जो वेबसाइट को यह पहचान में मदद करता है कि आप एक व्यक्ति हैं या फिर रोबोट। इस Test में आपको अलग-अलग प्रकार की पहेलियां सुलझाने के लिए दी जाती हैं, जिसे रोबोट नहीं सुलझा सकते हैं लेकिन मनुष्य सुलझा सकते हैं।
इसमें आपको इमेज में दिखने वाले Text और Number को सही तरीके से नीचे दिए गए बॉक्स में लिखना पड़ता है, जब आप यह कर सफलतापूर्वक कर लेते हैं तब वेबसाइट को पता चल जाता है कि आप एक व्यक्ति हैं और अपने परीक्षा पास कर लिए जिसके तहत आपको कैप्चा सॉल्व करने के लिए पैसे दिए जाते हैं।
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास इंटरनेट, स्मार्टफोन , ईमेल आईडी के साथ-साथ पैसे लेने के लिए बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
यदि आप किसी अच्छी कैप्चा सॉल्व वेबसाइट पर कैप्चा सॉल्व करते हैं, तो आप इसके जरिए हर महीने ₹10000 से लेकर ₹20000 तक की कमाई कर सकते हैं जिसे आप बहुत ही आसानी से अपने बैंक खाते में भी मंगवा सकते हैं।
Best Captcha Solve Website/App
- 2Captcha
- Captchatypers
- Kolotibablo
- Megatypers
- AZcaptcha
- Best captcha solver
- Fasttypers
- hCaptcha
- Capsolver.com
#15 – क्रिप्टो ट्रेडिंग करके इंटरनेट से पैसा कमाए
यदि आप ट्रेंडिंग करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं, तो आप एक बार क्रिप्टो में ट्रेडिंग करके देख लीजिए, आपको पता चल जाएगा कि ट्रेडिंग करके ऑनलाइन कितना पैसा कमाया जा सकता है।
लेकिन एक बात का ध्यान रखें अगर आपको क्रिप्टो ट्रेडिंग की Knowledge है तभी आप इसमें ट्रेडिंग करें नहीं तो यहां पर आपके पैसे जाने का डर रहता है।
Cripto Trading से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें कम कीमत में Cryptocoin को खरीदना होता है तथा जब उसकी कीमत बढ़ जाती है तब उसे Sale करके अपना Profit कमाया जाता है।
जब भी आप किसी Cryptocoin को खरीदें उसके बारे में Research अच्छे से कर लें, क्योंकि ऐसा करने से आपका Lose होने का Chance कम हो जाता है। इसके अलावा आप सिर्फ ऐसे क्रिप्टो एक्सचेंज को सेलेक्ट करें जो की कम Fees Charge करता हो तथा वह पूरी तरीके से सुरक्षित हो।
Cryptocurrency से पैसे कमाने के बारे में विस्तार पूर्वक जानने के लिए आप एक बार Blog पर मौजूद क्रिप्टोकरंसी से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल को जरूर पढ़ें, क्योंकि इस आर्टिकल में हमने क्रिप्टोकरंसी से संबंधित सारी जानकारी Cover करने की कोशिश की है।
Best Crypto Exchanges in India
- CoinDCX
- ZebPay
- Paxful
- Binance
- Unocoin
- Coinswitch
- WazirX
निष्कर्ष – Internet Se Paise Kaise Kamaye 2025
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको Internet से पैसे कैसे कमाए तथा Online Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, अगर आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों का प्रयोग करते हैं।
तो हम गारंटी के साथ कह सकते हैं कि आप महीने में ₹20 हजार से ₹40 हजार आसानी से कमा लेंगे, ऊपर बताए गए तरीकों की खास बात है कि आप घर पर रहकर ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
हालांकि अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ नहीं आया है या आप किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे।
अंत में अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इंटरनेट से पैसे कमाने की महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाए।
FAQ – Online Paise Kaise Kamaye Without Investment
क्या सच में इंटरनेट से पैसा कमाया जा सकता है?
जी हां 100% इंटरनेट की मदद से पैसा कमाया जा सकता है लेकिन आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इंटरनेट से पैसा कमाने के बारे में सुनते ही इसे फ्रॉड कहने लगते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप ब्लॉगिंग, कंटेंट राइटिंग, फ्रीलांसिंग, डिजिटल मार्केटिंग आदि बहुत तरीकों से इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
इंटरनेट से मुफ्त में पैसे कैसे कमाए?
आज के समय में बिना पैसे लगाए Online Paise Kamane Ka Tarika जैसे ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, यूट्यूब चैनल शुरू करके, ऑनलाइन गेम खेल कर आदि मौजूद हैं। इन सभी तरीकों के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको अपनी जेब से एक भी पैसा नहीं लगाना पड़ेगा, बस आप इसमें से किसी एक तरीके पर लगातार काम करते रहे एक समय बाद आप इनके जरिए अच्छे पैसे कमाना शुरू कर देंगे।
रोज इंटरनेट से ₹1000 कैसे कमाए?
यदि आप इंटरनेट के जरिए रोजाना ₹1000 कमाना चाहते हैं तो आप अपवर्तन फाइबर और फ्रीलांसर जैसी वेबसाइट पर फ्रीलांसिंग का काम करके पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा आप कंटेंट राइटिंग करके रोजाना ₹1000 कमा सकते हैं, वही आप ब्लॉगिंग करके, एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी रोजाना ₹1000 तक आसानी से कमा सकते हैं।
क्या मैं घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमा सकता हूं?
जी हां आप घर बैठे इंटरनेट की मदद से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास कोई डिजिटल स्किल जैसे कंटेंट राइटिंग, ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, वीडियो एडिटिंग आदि होना जरूरी है। आप इन Skill की मदद से खुद का काम शुरू कर सकते हैं या फिर फ्रीलांसिंग के जरिए लोगों के लिए काम करके पैसे कमा सकते हैं।
इंटरनेट से कितना कमा सकते हैं महीने में
यदि आपके पास कोई अच्छी डिजिटल Skill है और आप उस पर नियमित रूप से काम करते हैं, तो आप इंटरनेट की मदद से हर महीने ₹50000 से लेकर 80000 रुपए तक बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं, हालांकि आपकी यह कमाई आपके काम करने पर निर्भर करती है|
क्या इंटरनेट से पैसा कमाना Safe है?
जी हां! इंटरनेट से पैसा कमाना कुछ तरीकों में 100% Safe से है, तथा कुछ तरीको हमें Safe नहीं है, इसलिए आप इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए एक Safe और सुरक्षित तरीके को ही Select करें।
Disclaimer – दोस्तों इस लेख में उल्लेखित कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।