Freelancing Se Paise Kaise Kamaye – Top 10 Freelancing Websites से हर महीने लाखों कमाए

Freelancing Kya Hai, Freelancing Se Paise Kaise Kamaye: यदि आप नौकरी करते हैं और उसे छोड़कर Freelancer बनकर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो आज की यह पोस्ट आपके लिए होने वाली है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप अपनी Skill और Talent के दम पर Freelancer बनकर पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि आज के समय में करोड़ों लोग ऐसा कर रहे हैं और फ्रीलांसिंग से ढ़ेर सारा पैसा कमा रहे हैं। आज के समय में भारत में बहुत से ऐसे नौजवान हैं।

जो अपनी नौकरी से परेशान हैं और नौकरी छोड़ना चाहते हैं, लेकिन पैसा कमाने का दूसरा रास्ता न होने के कारण वे नौकरी नहीं छोड़ पाते हैं।

अगर आप भी उन्ही लोगों में से हैं, जो अपनी नौकरी छोड़ना चाहते हैं या फिर नौकरी करना नहीं चाहते हैं, तो आपके लिए फ्रीलांसिंग बहुत ही बेहतर रहेगी। अगर आप फ्रीलांसिंग को लेकर सीरियस हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Freelancing Kya Hai, Freelancing Se Paise Kaise Kamaye?

Table of Contents

Freelancing क्या है? (What is Freelancing in Hindi)

Freelancing से पैसे कैसे कमाए - Top 10 वेबसाइट से हर महीने लाखों कमाए, Freelancing Se Paise Kaise Kamaye
Freelancing से पैसे कैसे कमाए – Top 10 वेबसाइट से हर महीने लाखों कमाए

जब कोई अन्य व्यक्ति आपकी Skill के लिए पैसे देता है, तो उसे फ्रीलांसिंग कहा जाता है। फ्रीलांसिंग को आप इस उदाहरण से अच्छे समझ सकते हैं। माना कि आपके पास Content Writing की Skill हैं।

और आपके अपने जॉब के बाद किसी ब्लॉग/वेबसाइट या किसी व्यक्ति के लिए Content लिखते हैं और बदले में आपको पैसे देते हैं। इसे ही फ्रीलांसिं गया फ्रीलांसिंग Job कहा जाता है।

फ्रीलांसिंग में आप अलग-अलग कम्पनियां और लोगों के लिए काम करते हैं। इसमें आप किसी एक साथ बंधें नहीं होते हैं।

इसमें आप अपने Clients तलाशते हैं और उनके लिए काम करते हैं। एक क्लाइंट का पूरा उन्हे के बाद दूसरे क्लाइंट का पूरा करते हैं। फ्रीलांसिंग में ऐसे ही काम का सिलसिला चलता रहता है।

समय के साथ जैसे-जैसे आप फ्रीलांसिंग करते रहते हैं वैसे-वैसे आपके अंदर Skill में सुधार होता है और नई Skill आती हैं। फ्रीलांसिंग एक Skill Based Job होता है। जिसमें आप अपनी स्किल और हुनर से पैसे कमाते हैं।

Freelancer किसे कहते है?

जब कोई व्यक्ति किसी कम्पनी से जुड़कर नही बल्कि अपने Skill बेचकर पैसे कमाता है, तो व्यक्ति को Freelancer कहा जाता है। और Freelancer किसी दूसरे के लिए जो भी काम करता है उसे फ्रीलांसिंग कहा जाता है।

फ्रीलांसिंग करने के लिए आपके पास अच्छी Skill का होना बहुत जरूरी है। जिसमें आप माहिर बनकर ढ़ेर सारा पैसा कमा सकते हैं। चलिए अब आगे जानते हैं कि Freelancer कैसे बनें?

Freelancer कैसे बनें?

चलिए अब सवाल आता है कि फ्रीलांसर कैसे बने, इसके अलावा फ्रीलांसर बनने के लिए आपके पास क्या-क्या मौजूद होना चाहिए।

सबसे पहले तो आपको यह समझना होगा कि एक Freelancer सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं काम करता है, वह offline ही अपने client से मिलकर काम करता है, इसलिए आपको Online के साथ-साथ offline भी पूरी तरीके से तैयार रहना होगा।

क्योंकि आपको online clients की अपेक्षा offline clients से अधिक पैसे मिल जाते हैं और ऐसा इसलिए है, क्योंकि एक ऑनलाइन क्लाइंट बहुत सारे freelancer को इंटरनेट के जरिए find कर लेता है।

इसके अलावा अगर आपके पास निम्नलिखित चीज हैं, तो आप एक अच्छे freelancer बन सकते हैं

freelancer बनने के लिए आपके पास एक अच्छी skill का होना जरूरी है, जिसकी आज के समय में demand होनी चाहिए। अगर आपके पास कोई skill नहीं है तो आप YouTube के जरिए कोई digital skill सीखने ले।

अगर आपके पास कोई ऐसी skill है जिसे आप दे सकते हैं, तो आप अपने लिए एक अच्छा सा platform select जहां से आप freelancing शुरू कर सकें।

उसके बाद आप अपनी profile बनाएं उसमें आप contact करने का भी option दें, जिससे कोई व्यक्ति आपसे काम करने के लिए contact कर सके।

आप अपने द्वारा किए गए project की जानकारी अपने profile में जरूर डालें, जिससे आपको clients मिलने में आसानी होगी और जब आपको client मिलने लगे हैं, तब आप समय पर उनका काम करके उन्हें delivery कर दें।

अगर आप यह सभी काम अच्छे से करते रहे, तो आने वाले समय में आप एक अच्छे freelancer बन जाएंगे, freelancing के जरिए आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Freelancing Job कैसे करें?

यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि फ्रीलांसिंग क्या है? अब आगे हम फ्रीलांसिंग Job के बारे में जानेंगे।

सबसे पहले तो अगर आप Freelancer बनना चाहते हैं, तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि आप कि काम में माहिर हैं उसके पहचानना आपके लिए बहुत जरूरी है।

ऐसा कौन सा काम जिसे करने में आपको मज़ा आता है। वह काम आपको इतना ज्यादा पसंद हो जिसे आप फ्री में भी कर सकते हैं।

इसके बाद आपनी उस Skill पर काम करने की जरूरी है। जैसे उसके बारे में और सीखें, रिसर्च करें। जिससे आप अपनी Skill में माहिर बन सकें। आप अपनी Skill में इतने माहिर बन जायें। जिससे आप अपने Clients का काम सस्ता और बढ़िया करके दे सकें।

फ्रीलांसिंग Job करने के लिए और अपने हुनर को और बेहतर बनाने के लिए आपको कुछ चीजें की आवश्यकता पढ़ेगी। फ्रीलांसिंग आपके काम पर निर्भर करती है, लेकिन ज्यादा फ्रीलांसिंग Online ही होती है।

इसके लिए आपको निम्नलिखित नीचों की आवश्यकता होगी।

  • Computer या Laptop
  • Internet Connection
  • Smartphone
  • Email ID
  • Bank Account
  • Clients से ऑनलाइन पैसे लेने के लिए आप Paypal, Account, Instamojo Account, Payoneer आदि का उपयोग कर सकते हैं।

Freelancing Job कैसे और कहाँ मिलेगा?

यहाँ तक पढ़ने के बाद अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि फ्रीलांसिंग Job कैसे और कहाँ मिलेगा? तो चलिए जानते हैं इसके भी बारे में।

आपकी फ्रीलांसिंग Job दो तरीकों से मिल सकता है। जिसमें से पहला आपकी पहचान और दूसरा फ्रीलांसिंग Websites।

आपकी पहचान जितनी अच्छी और आपका Network जितना बड़ा होगा। आपको उतने अधिक Clients मिलने के Chance होते हैं।

वहीं दूसरे तरीके में आपको इंटरनेट पर बहुत सी बहुत सी फ्रीलांसिंग Websites मिल जायेगी। जो आपके लिए Clients तलाश करेंगी। यह वेबसाइट्स Clients और आपके बीच एक बिचौलिया का काम करती हैं।

इन फ्रीलांसिंग Websitesपर Freelancer और Clients दोनो रजिस्टर्ड होते हैं। यहाँ पर Clientsअपने काम की Request डालते हैं और Freelancer उस कामको करने के लिए Apply करते हैं।

इसके बाद Clients को आपके काम और दाम पसंद आयेंगे, तो वे आपको काम करने के लिए Hire करेंगे और काम पूरा होने के बाद Client आपको पैसे देता है।

Freelancing से पैसे कैसे कमाए – टॉप 5 तरीके

फ्रीलांसिंग में ऐसे बहुत से हुनर हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। जैसे प्रोग्रामिंग, वेब डिजाइनिंग आदि काम आप घर बैठे कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की जरूर होगी।

आप Digital Marketing सीखकर फ्रीलांसिंग से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है।

फ्रीलांसिंग करने के लिए निम्नलिखित बहुत से काम हैं, जिन्हे आप घर बैठे कर सकते हैं।

#1 – Content Writing और Content Creation

अगर आप एक लेखक है और आपको लिखना अच्छा लगता है, तो आप Freelancing के जरिए घर बैठे Content Writing करके पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा आप Content Creation, Video Creation करके भी रोजाना की कमाई कर सकते हैं।

आज के समय में इंटरनेट पर आपको ऐसी बहुत सारी Freelancing वेबसाइट मिल जाएंगे, जिनके जरिए आपको यह काम बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं।

इंटरनेट पर Blogging का Craze बहुत तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण Content Writer की मांग बढ़ती जा रही है, Content Writing करने के लिए आपको 10 पैसे प्रतिशत से लेकर 20 पैसे प्रतिशत तक पेमेंट किया जाता है, यदि आप English में Content Writing करते हैं, तो आपको इससे भी अधिक Payment मिलता है।

कंटेंट राइटिंग के लिए आवश्यक स्किललिखने की कला, रिसर्च करें, SEO की नॉलेज, भाषा का ज्ञान, क्रिएटिव शैली आदि।
कंटेंट राइटिंग के लिए टॉप वेबसाइटContent Whale, Media Shower, I Writer, Just World, Freelancer.com
कंटेंट राइटिंग में आपके लिए हेल्पफुल टूलGrammarly, Scrivener, Hemingway Editor etc.
कंटेंट राइटिंग से आप कितना कमा सकते हैं?हर महीने ₹20000 से लेकर ₹30000 तक

#2 – Video Editing से पैसे कमाए

यदि आप अच्छे से Video Editing कर लेते हैं तो आप घर बैठे वीडियो एडिटिंग करके Freelancing के जरिए अच्छे पैसे कमा सकते हैं, इस काम में आपको एक साधारण से देखने वाली Image या Video को Attractive और High Quality वाला होता है।

वीडियो एडिटिंग करने के लिए आपको Premier Pro, Photoshop जैसे बहुत सारे Video Editing Software मिल जाएंगे, जिनकी मदद से आप बहुत ही ज्यादा आसानी से Video Editing का काम कर सकते हैं।

वीडियो एडिटिंग में आपको Photo, Graphics, Visual Effect, Voice, Music, Voice Effect, Colour Correction आदि सारे काम अच्छे से आने चाहिए। यदि आप एक बेहतरीन Video Editor है, तो यह काम आपके लिए पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया बन सकता है।

वीडियो एडिटिंग के लिए जरूरी स्किलवीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की पूरी नॉलेज, Video Resolution, Frame, वीडियो का फ्लो,  Creativity आदि।
बतौर वीडियो एडिटिंग काम करने के लिए बेस्ट वेबसाइटUpwork, Fiverr, Freelancer, Toptal etc.
वीडियो एडिटिंग करने के लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयरPremier Pro, After Effect, Photoshop, Canva, Kinemaster, Filmora etc.
वीडियो एडिटिंग से कितना कमा सकते हैंहर महीने ₹30000 से लेकर ₹50000 तक

#3 – Graphic Designing करके पैसे कमाए

अगर आप पोस्टर, बैनर, लोगो डिजाइनिंग आदि सारे काम कर लेते हैं और आपको ग्राफिक डिजाइनिंग की अच्छी खासी नॉलेज है, तो आप घर बैठे फ्रीलांसिंग ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करके भी पैसे कमा सकते हैं।

आपने देखा होगा आज के समय में जितनी भी कंपनियां हैं वह अपने ब्रांड या प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए पोस्टर बैनर लोगों बनाती हैं और यहीं पर एक Graphic डिजाइनर को काम मिलता है।

Graphic Designing के लिए जरूरी स्किलPhotoshop, Canva, Corel Draw, InDesign की नॉलेज, बेहतर Communication, Creativity, AI की जानकारी आदि।
बतौर Graphic Designing काम करने के लिए बेस्ट वेबसाइट99designs, PeoplePerHour, DesignCrowd, Toptal, Behance etc.
Graphic Designing करने के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयरPremier Pro, After Effect, Photoshop, Canva, Corel Draw, InDesign etc.
Graphic Designing से कितना कमा सकते हैंहर महीने ₹15000 से लेकर ₹25000 तक

#4 – SEO (Search Engine Optimization)

SEO एक ऐसी तकनीक होती है, जिसके द्वारा आप अपने कंटेंट को किसी भी प्लेटफार्म पर रैंक करवाते हैं, अगर आप Video Content Creator करते हैं और उस यूट्यूब पर अपलोड करते हैं, तो उसे यूट्यूब पर रैंक करने के लिए आपको SEO करना होगा।

वहीं अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं, तो आपको अपनी Blog Post को रैंक करने के लिए उसका अच्छे से On Page और Off Page SEO करना होगा। अब अगर आप एक सीईओ एक्सपर्ट हैं तो आप अपनी इस सर्विस को फ्रीलांसिंग के जरिए बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं।

SEO के लिए जरूरी स्किलTrending Keyword, Keyword Research, Interlinking, External Linking, Site Audit आदि।
SEO पर काम करने के लिए बेस्ट वेबसाइटUpwork, Fiverr, Freelancer, Toptal, Guru.com etc.
SEO करने के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयरAshref, SEMrush, Moz, Screaming, Frog SEO Spider etc.
SEO से कितना कमा सकते हैंहर महीने ₹25000 से लेकर ₹40000 तक

#5 – Voice Over करके पैसे कमाए

Voice Over भी एक ऐसा जरिया है जिसे आप फ्रीलांसिंग के तहत करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपकी आवाज अच्छी होनी चाहिए और आपको मिमिक्री करने का शौक होना चाहिए।

वॉइस ओवर करने के लिए आप किसी भी पड़े यूट्यूब चैनल, पॉडकास्ट में काम करके पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा आप अपनी ऑडियो बुक भी बना कर पैसे कमा सकते हैं।

Voice Over के लिए जरूरी स्किलअच्छी आवाज, बोलने का तरीका, क्रिएटिविटी आदि।
Voice Over पर काम करने के लिए बेस्ट वेबसाइटVoice.com, Voice123, Upwork, Fiverr, Freelancer, Toptal, Guru.com etc.
Voice Over करने के लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयरमाइक्रोफोन, Audacity, Pro Tools आदि
Voice Over से कितना कमा सकते हैंहर महीने ₹15000 से लेकर ₹20000 तक

इन वेबसाइट से हर महीने कमाए लाखों रुपए

हम आपको नीचे 8 ऐसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं, जिन पर आप फ्रीलांसिंग करके हर महीने लाखों रुपए तक कमा सकते हैं, तो चलिए इस वेबसाइट के बारे में जानते हैं।

#1 – Upwork से Freelancing करके पैसे कमाए

Upwork दुनिया की सबसे बेहतरीन Freelancing वेबसाइट में से एक है, जहां पर आप अपनी skill के हिसाब से ऑनलाइन Freelancing करके घर बैठे कमाई कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर आपको skill से संबंधित बहुत सारे clients मिल जाएंगे, Upwork से Freelancing करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी एक अच्छी सी profile बनानी होगी।

इसके बाद आपको अपनी उन सभी digital skill की जानकारी देनी होगी, जिनकी आप online service दे सकते हैं, इसके बाद धीरे-धीरे आपको Upwork पर clients मिलना शुरू करें, Upwork पर आपको सभी skill से संबंधित clients मिल जाते हैं, जिनका काम करके आप अपनी कमाई कर सकते हैं।

#2 – Fiverr से Freelancing करके पैसे कमाए

Fiverr एक ऑनलाइन freelancing platform है, जिस पर आप अपनी digital skill की gig बनाकर clients को offer कर सकते हैं, यहां पर हर एक gig शुरुआत $5 से होती है।

इसके अलावा आप अपने अनुसार service का charge का setup कर सकते हैं, fiver से पैसे कमाने के लिए यहां पर आप अपनी एक अच्छी सी profile बनाएं।

जिसमें आप अपनी skill की पूरी जानकारी अच्छे से दें, इसके अलावा अपने जिंदगी clients का काम किया है, उनका screenshot अपनी profile में जरूर add करें ऐसा करने से client का आपके ऊपर भरोसा पड़ता है।

आप Fiverr की मदद से content writing, web designing, video editing, logo designing, script writing, social media manager आदि बहुत सारी skill पर काम करके अच्छी खासी income कमा सकते हैं।

जब भी कोई client आपकी gig का order place करता है, तो ऐसे में Fiverr द्वारा Pay किए गए पैसे अपने पास रख लेता है, और जब आप client का order deliver कर देते हो, तो उसके बाद जब client को सबको सही लगता है, तब Fiverr अपना Commission काट कर आपके पैसे आपके Fiverr wallet में Add कर देता है।

जिन्हें आप PayPal के द्वारा अपने बैंक खाते में transfer कर सकते हैं Fiverr पर यदि आपके wallet $1 भी है तो भी आप उसे अपने account में निकाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: – Fiverr से पैसे कैसे कमाए?

#3 – Freelancer से Freelancing करके पैसे कमाए

अगर आप फ्रीलांसिंग से पैसा कमाना चाहते हैं, तो Freelancer एक बेहतरीन online platform है। यह वेबसाइट Fiverr की तरह काम करती है, जहां आप अपनी skill के आधार पर काम करके पैसे कमा सकते हैं।

Freelancer पर आप ग्राफिक डिजाइनिंग, वेबसाइट डेवलपमेंट, कंटेंट राइटिंग, SEO जैसे काम कर सकते हैं। अगर आप एक beginner हैं, तो यह platform आपके लिए अच्छा विकल्प है। यहां से आप घर बैठे अच्छी income generate कर सकते हैं और अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

#4 – Toptal से Freelancing करके पैसे कमाए

Toptal पर Freelancing करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले यहाँ पर आपको आवेदन करके उनकी screening process पास करें। यह process difficult होती है और इसमें आपके skill का test और interview शामिल होते हैं। screening पास करने के बाद, आपकी profile approved हो जाएगी।

Approval मिलने पर, एक attractive और engaging profile तैयार करें। अपनी profile में अपनी expert, experience, और project work को शामिल करें ताकि clients को आपकी eligibility का पता चल सके।

Toptal आपके skill के अनुसार clients से आपको contact करता है। जब आपको कोई project मिले, तो अपनी fees पर client के साथ बातचीत करें और project पर काम शुरू करें।

अपने काम को हमेशा high quality का रखें ताकि आप अपनी साख (Prestige) मजबूत कर सकें। इससे भविष्य में आपको और बेहतर projects मिल सकते हैं।

Toptal आपकी billing और payment process को संभालता है, जिससे आपको अपने काम पर focus करने में मदद मिलती है। इस platform पर काम करके आप घर बैठे ही अच्छी income कमा सकते हैं।

#5 – Guru से Freelancing करके पैसे कमाए

Guru पर Freelancing से पैसे कमाने के लिए, सबसे पहले Guru की websites पर sign up करें और एक attractive profile बनाएं। अपनी profile में अपने skill, experience, और Last works को अच्छी तरह से दिखाएँ ताकि clients को आप पर भरोसा हो।

इसके बाद, Guru पर अपनी विशेषज्ञता से मेल खाने वाली job listing को तलाश करें, उन project को select करें, जो आपके skill के अनुसार हों और हर product के लिए एक customized, proposal Summit करें। proposal में यह बताएं कि आप उस काम को कैसे करेंगे और आपके काम की क्या खासियत है।

जब कोई clients आपकी proposal में रुचि दिखाए, तो project की details, payment term और समय सीमा पर बातचीत करें। एक बार सभी शर्तों पर सहमति बन जाने के बाद, आप उसके लिए काम शुरू करें।

हमेशा समय पर और high quality का काम करें, ताकि आपकी profile पर good review और rating मिलें। इससे भविष्य में आपको और project मिलने के मौके बढ़ जाएंगे।

Guru आपकी payment process को भी आसान बनाता है, जिससे आप अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। इस platform पर सही तरीके से काम करके आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

#6 – PeoplePerHour से Freelancing करके पैसे कमाए

PeoplePerHour एक ऐसा freelancing platform है, जहां आप freelancing करके घंटे के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं। इस platform पर काम शुरू करने के लिए, सबसे पहले sign up करें और एक profile बनाएं। जब भी आप अपनी profile में अपने skill, experience और portfolio को अच्छे से Enter करें, ताकि clients आपके द्वारा किए गये काम को समझ सके।

profile बनाने के बाद,आप PeoplePerHour पर अपनी skill से संबंधित job को सर्च करें, उन project को चुनें, जो आपके skill के अनुसार हों और clients को एक customized Proposal सबमिट करें। इसके बाद जिस किसी clients को आपका Proposal पसंद आयेगा, तो वह आपसे संपर्क करता है।

जिसमें वह आप से project की डिटेल्स और payment पर चर्चा करेगा। एक बार सहमति बनने के बाद, तय समय पर काम पूरा करें और client को सौंप दें।

PeoplePerHour पर आपका काम जितना अच्छा होगा, उतने ही ज्यादा clients आपको भविष्य में hire करेंगे। यह platform एक शानदार तरीका है, घर बैठे freelancing से अच्छी कमाई करने का।

#7 – Truelancer से Freelancing करके पैसे कमाए

Truelancer एक freelancing website है, जो freelancer और clients एक साथ जोड़ती है, जहाँ पर आपको graphic designing, software development, writing, web development, social media marketing, digital marketing जैसे कई काम करने के अवसर मिलते हैं।

Truelancer पर काम शुरू करने के लिए, सबसे पहले अपनी skill से संबंधित एक account बनाएं। आप अपनी profile में अपने skill और experience को अच्छे से दिखाएँ, ताकि clients को आपके बारे में पूरी जानकारी मिल सके।

Platform पर उपलब्ध job listing को browse करें और उन project को select करें, जो आपकी skill से संबंधित हों, हर project के लिए एक customized Proposal सबमिट करें। इसमें यह बताएं कि आप client की ज़रूरतों को कैसे पूरा करेंगे और क्यों आप उनके project के लिए सही व्यक्ति हैं।

जब कोई client आपके प्रस्ताव को स्वीकार करता है, तो तय समय सीमा में काम पूरा करें और quality का ध्यान रखें। अच्छा काम करने से आपकी profile पर positive review मिलेंगे, जो भविष्य में अधिक project पाने में मदद करेंगे।

Truelancer आपको घर बैठे काम करने और एक passive income कमाने का मौका देता है। यह freelancing शुरू करने के लिए एक बेहतरीन platform है।

यहां पर हमने आपको 8 ऐसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट के बारे में बताया है जिन पर आप अपना अकाउंट बनाकर घर बैठे फ्रीलांसिंग करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, यदि आपके पास कोई ऐसी demanded digital skill है जिसकी आज के समय में बहुत ही अधिक मांग है तो यह सभी वेबसाइट हैं आपके लिए passive income कमाने का source बन सकती हैं।

Top 10+ Best Freelancing Job Websites in Hindi

इतना पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गये होंगे कि Freelancing Kya Hai? अब हम आपको उन Top 10+ Best Freelancing Job Websites के नाम बतायेंगे जिस पर फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

  • Fiverr
  • Toptal
  • Peopelhour
  • Freelancer
  • Upwork
  • Fiverr
  • Freelancer.com
  • Guru.com
  • Envato
  • Simplyhired
  • Craigslist
  • 99designs

Freelancing के फायदे

फ्रीलांसिंग करने के निम्नलिखित फायदे होते हैं।

  • फ्रीलांसिंग में आप खुद के बॉस होते हैं। इसमें काम करने के लिए आपसे कोई Order नहीं करेगा। यह फ्रीलांसिंग का सबसे बड़ा फायदा है।
  • आप घर बैठे फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
  • फ्रीलांसिंग आप अपने समयानुसार कर सकते हैं।
  • अगर Clients को आपका काम पसंद आता है, तो फ्रीलांसिंग से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़े:

निष्कर्ष – Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

आज के इस लेख में हमने आपको freelancing kya hai और freelancing se paise Kaise kamaye के बारे में सरल भाषा में और विस्तार से बताया है। ताकि आप फ्रीलांसिंग के बारे में आसानी से समझकर घर बैठे फ्रीलांसिंग करके अच्छी खासी कमाई कर सकें।

अगर फ्रीलांसिंग से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। ताकि वह भी घर बैठे फ्रीलांसिंग के जरिए अच्छी खासी income generate कर सकें।

FAQ – Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

फ्रीलांसिंग तथा उससे जॉब्स के बारे में लोगों गूगल पर निम्नलिखित प्रश्नों को सर्च करते हैं।

Freelancer किसे कहा जाता है?

घर बैठे अपनी Skill की मदद से किसी कम्पनी का काम करने वाले व्यक्ति को Freelancer कहा जाता है।

फ्रीलांसिंग क्या है?

जब कोई व्यक्ति घर बैठे अपनी Skill के माध्यम से किसी कम्पनी काम करता है, और पैसे कमाता है, तो उसे फ्रीलांसिंग कहा जाता है।

फ्रीलांसिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?

आप फ्रीलांसिंग से हर महीने के 50 से 60 रुपये कमा सकते हैं। आपकी Skill के हिसाब से ये पैसे कम और ज्यादा भी हो सकते हैं।

फ्रीलांसिंग से Payment कैसे प्राप्त करें?

फ्रीलांसिंग से Payment प्राप्त करने के लिए आप वेबसाइट, एप्लिकेशन और बैंक अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं।

क्या फ्रीलांसिंग करने के लिए अपना ब्लॉग/वेबसाइट बनाना जरूरी है?

जी नही! ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। लेकिन अगर आप अपनी फ्रीलांसिंग को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप वेबसाइट बना सकते हैं।

फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए?

फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास किसी भी प्रकार की कोई एक digital skill होना जरूरी है, अगर आपके पास कोई digital skill जैसे content writing, SEO, Web developer, graphic designing, web designing आदि कुछ भी है, तब आप मेरे द्वारा इस लेख में बताई गई फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर रजिस्टर करके फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते हैं।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Channel