Upstox Kya Hai और 2024 में Upstox से पैसे कैसे कमाए – हर महीने लाखों कमाईए

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Upstox Kya Hai, Upstox Se Paise Kaise Kamaye: नमस्कार दोस्तों! आज के डिजिटल युग में समय-समय पर मार्केट में बहुत सारे पैसा कमाने वाले ऐप आते रहते हैं। जिनमें आप थोड़े बहुत से इन्वेस्टमेंट इस्तेमाल करके आप घर बैठे आसानी से लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।

दोस्तों यदि आप भी घर बैठे कुछ पैसे निवेश करके महीने की अच्छे खासी कमाई करना चाहते हैं, तो आपको आज की इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना चाहिए क्योंकि हम आपको इस लेख में Earning Application Upstox के बारे में बताने वाले हैं।

मुझे पूरा भरोसा है, यदि आप इंटरनेट पर शेयर मार्केट से संबंधित किसी कंटेंट को सर्च करते होंगे या यूट्यूब पर कोई वीडियो देखा होगा, तो आपने कभी ना कभी Upstox App का नाम जरुर सुनो होगा।

हम आपको इस आर्टिकल में Upstox Kya Hai और Upstox Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित नीचे दी गई सारी Information विस्तार पूर्वक देने वाले हैं।

जैसे की –

Upstox क्या है?

Upstox से पैसे कैसे कमाए?

Upstox से कितना पैसा कमा सकते हैं?

Upstox से पैसे कैसे निकाले?

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर Upstox का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाए? तो चलिए शुरू करते हैं…..

Table of Contents

Upstox क्या है?

Upstox Kya Hai और Upstox से पैसे कैसे कमाए - हर महीने लाखों कमाईए
Upstox Kya Hai और Upstox से पैसे कैसे कमाए – हर महीने लाखों कमाईए

Upstox एक रियल पैसा कमाने वाला ऐप है। जिस पर आप शेयर मार्केट तथा म्युचुअल फंड में थोड़ा बहुत पैसा निवेश करके अपना प्रॉफिट कमा सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप इस ऐप पर बिना पैसे के भी पैसे कमाना चाहते हैं, तो उसके लिए आप इस ऐप को Refer करके पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों इस ऐप पर एक सफल रेफरल के बदले में ₹500 तक मिलते हैं, इतना ही नहीं समय-समय पर इस ऐप आपको इससे भी ज्यादा रुपए भी मिलते हैं।

आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी कि आज के समय में जितने भी Trader मोबाइल से Trading करते हैं, उनमें से 60% से भी अधिक Trader Upstox App का इस्तेमाल करते हैं।

दोस्तों Upstox Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से जानने से पहले एक बार Upstox App का Quick Overview देख लेते हैं।

Quick Overview – Upstox Kya Hai

Upstox App
Main PointDetails
ऐप का नामUpstox App
ऐप का साइज42 MB
कुल डाउनलोडलगभग 1 करोड़ से ज्यादा गूगल प्ले स्टोर से
ऐप की रेटिंग4.5 गूगल प्ले स्टोर पर
पैसे कमाने के तरीकेशेयर मार्केट में इन्वेस्ट, Mutual Fund में इन्वेस्ट, रेफर करके पैसा कमाना
रेफरल अमाउंट₹500 या उससे ज्यादा
डाउनलोड Upstox App Download

रुको-रुको – क्या आप अधिकतर समय मोबाइल पर Instagram तथा YouTube पर Reals Video देखते रहते हैं, तो आप आज से ही यह सब करना बंद कर दें, क्योंकि आज के समय में बहुत सारे ऐसे ऐप हैं, जो वीडियो देखने के बदले में पैसे देते हैं, यदि आपको नहीं पता है, तो आप हमारी पोस्ट वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप को जरूर पढ़ें।

Upstox में डीमैट अकाउंट के लिए आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों आपको यह भी जान लेना बेहद जरूरी है कि Upstox पर अपना डिमैट अकाउंट Open करने के लिए आपको किन-किन आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Address Proof
  • Bank Proof
  • Income Proof
  • Scan Signature

Upstox में Account कैसे बनाए?

यदि अभी तक आपने Upstox पर अपना डिमैट अकाउंट नहीं बनाया है, तो आप चिंता बिल्कुल भी ना करें, क्योंकि इस पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है।

आप मेरे द्वारा नीचे बताई गई प्रोसेस को Step by Step फॉलो करके आप Upstox पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।

Step#1 – सबसे पहले आप Download Upstox App पर क्लिक करके इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले।

Step#2 – आप अपने मोबाइल में Upstox ऐप को Open करके इसकी सारी Permission को Allow करें।

Step#3 – अब आपको Open a Free Account पर Click करके अपना Email या Mobile Number इंटर करके OTP प्राप्त कर लेना है।

Step#4 – इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर तथा जन्म तिथी को इंटर करके Next पर क्लिक करना है।

Step#5 – अब आपसे जो भी जानकारी मांगी जाए आपको उसे सही-सही इंटर करना है।

Step#6 – इसके बाद आपको Trading Preferences और Account प्रकार को Select कर लेना है। इसका मतलब यह है कि अगर आप Trading के लिए Account बनाना चाहते हैं, तो आप सीधा ही उसी Option को Select कर सकते हैं। इसके बाद आप Leverage Plan Option में Basic Select करके Next पर Click पर करें।

Step#7 – अब आपको नए पेज में बैंक की जानकारी देनी होगी, इसमें आपको अपने बैंक की पासबुक अपलोड करनी पड़ेगी। ससके बाद आपको अपने सिग्नेचर तथा यदि आप Commodity और Trade कर रहे हैं, तो आपको Income Document को अपलोड करना होगा।

Step#8 – इसके बाद आपको Address Proof में अपने आधार कार्ड की फ्रंट तथा बैक फोटो अपलोड करनी होगी, इसके अलावा आपको अपने पैन कार्ड तथा अपने खुद की भी Image Scan करके अपलोड करनी होगी।

Step#9 – अब आपको अपना अकाउंट वेरीफाई करना होगा इसके लिए आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, पहले ऑप्शन में आपको E-sign With Aadhar Card OTP तथा दूसरे ऑप्शन में I Will Courier the Form का ऑप्शन मिलेगा।

Step#10 – दोस्तों यदि आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लगा है तो E-sign With Aadhar Card OTP को Select करें। ऐसा करने से आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आप इंटर करके अपने अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हैं।

बधाई हो! इतना करते ही Upstox पर आपका डिमैट अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है, अब आप Upstox पर ट्रेडिंग करके कमाई कर सकते हैं।

2024 में Upstox से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों आज के समय में Upstox से पैसे कमाने के कुल 6 तरीके मौजूद है, इन 6 तरीकों के नाम कुछ इस प्रकार हैं।

💰 Share Market में पैसा लगाकर पैसे कमाए 

💰 Upstox को रेफर करके पैसे कमाए

💰 Mutual Fund में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए

💰 IPO में निवेश करके पैसे कमाईए

💰 Gold में निवेश करके पैसे कमाए

💰 Upstox Partner Program से पैसे कमाए

दोस्तों अब हम आपको इन तरीकों से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से बताएंगे कि कैसे आप Upstox पर इन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

#1 – Share Market में पैसा Invest करके पैसे कमाइए

दोस्तों Upstox से पैसा कमाने का सबसे पहला तरीका है कि शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करके पैसा कमाया जाए। आप Upstox पर भारतीय कंपनी के शेयर ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल कंपनियों के शेयर भी खरीद सकते हैं।

इसके बाद जब भी मार्केट ऊपर जाएगा तब आपके शेयर का Price बढ़ेगा और जब आपको लगे कि आपको अच्छा खास Profit मिल रहा है, तब आप अपने शेयर को बेचकर अपना Profit कमा सकते हैं।

चलिए अब इसे एक उदाहरण के द्वारा समझाने की कोशिश करते हैं कि आप अपने पैसे को Upstox में शेयर मार्केट में निवेश करके अपना Profit कैसे कमा सकते हैं।

मान लीजिए कि मैंने साल 2021 में SBI Bank के 1000 शेयर खरीदे थे और उस समय उसके एक Share का Price ₹279.40 था।

SBI Share Price
SBI Share Price

जिस हिसाब से हमने 2021 में एसबीआई बैंक के शेयर खरीदने में कुल मिलाकर 1000*279 के हिसाब से ₹279400.00 खर्च किया था।

SBI Share Price 23 nov 2024
SBI Share Price 23 Nov 2024

मान लीजिए अब यानी की 23 नवंबर 2024 को SBI Bank का Price ₹814 हो गया है। अब अगर हम वह 1000 एसबीआई बैंक के शेयर बेचते हैं, तो अब हमे उन 1000*814 के ₹814000 मिलेंगे।

यानी कि जो प्राइस मैने साल 2021 में इन्वेस्ट किया था, वह अब जाकर 2024 में लगभग-लगभग चार गुना हो जाएगा।

दोस्तों, आप सोच रहे होंगे कि क्या Upstox के जरिए शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए हमें सालों तक इंतजार करना होगा? इसका जवाब है नहीं।

आज के समय में कई लोग Intraday Trading करते हैं। इसमें वे सुबह किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं और उसी दिन शाम को बेच देते हैं। इस तरीके से वे या तो मुनाफा कमा लेते हैं या कभी-कभी नुकसान भी झेलते हैं।

हालांकि, अगर आप Upstox या किसी अन्य ऐप के जरिए शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं, तो हमेशा सलाह दी जाती है कि आप लंबे समय तक निवेश करें। लंबे समय में शेयर मार्केट से अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना होती है।

लेकिन अगर आप रोज़ाना पैसा कमाने का प्लान बना रहे हैं, तो Intraday Trading आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। इसमें आपको मार्केट की अच्छी समझ और सही रणनीति की जरूरत होगी।

अगर आपको Intraday Trading या शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो चिंता मत कीजिए। आप गाइड वीडियो या अन्य संसाधनों का सहारा लेकर इसे आसानी से सीख सकते हैं और अपने निवेश को बेहतर बना सकते हैं।

#2 Upstox को रेफर करके पैसे कमाइए

सच कहूं तो मेरी नजर में Upstox App एक बेहतरीन ऐप है, जिससे आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप के जरिए हर रेफरल पर आपको ₹500 तक की कमाई हो सकती है।

कुछ समय पहले Upstox एक रेफरल पर ₹1200 तक देता था, लेकिन अब यह राशि घटकर ₹500 हो गई है।

रेफर करके पैसे कैसे कमाएं?

सबसे पहले आपको अपना रेफरल लिंक अपने दोस्तों या जान-पहचान वालों के साथ शेयर करना होगा।

जब कोई व्यक्ति आपके लिंक पर क्लिक करके Upstox ऐप के जरिए अपना Demat Account खोलता है, तो आपको ₹300 मिलते हैं।

इसके बाद, जब वह व्यक्ति Upstox के माध्यम से Stock या Mutual Fund में निवेश करता है, तो आपको बाकी के ₹200 मिलते हैं।

इस तरीके से आप सिर्फ अपने लिंक को शेयर करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आपके Friend Circle में ज्यादा लोग हैं।

तो यह आपके लिए पैसे कमाने का एक शानदार मौका हो सकता है। बस रेफरल लिंक शेयर करें और Upstox के जरिए अपने दोस्तों को भी निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करें।

#3 – Mutual Fund में इन्वेस्ट करके पैसे कमाइए

अगर आप Investing के बारे में थोड़ा भी जानते हैं, तो आपने Mutual Fund का नाम जरूर सुना होगा। लेकिन अगर यह नाम आपके लिए नया है, तो चलिए इसे सरल भाषा में समझते हैं।

Mutual Fund उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जिन्हें समझ नहीं आता कि अपने पैसे को किस शेयर में लगाना चाहिए।

जब आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, तो खुद ही किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं। लेकिन Mutual Fund में, आप अपने पैसे को किसी Mutual Fund कंपनी को देते हैं। इसके बाद उस कंपनी के विशेषज्ञ (Experts) आपके पैसे को अलग-अलग कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं।

जैसे ही निवेश से मुनाफा होता है, वह कंपनी अपनी फीस काटकर बाकी का पैसा आपको लौटा देती है। इस तरह, Mutual Fund का फायदा यह है कि आपके पैसे को संभालने और सही जगह निवेश करने का काम अनुभवी लोग करते हैं।

हालांकि, ध्यान रखने वाली बात यह है कि Mutual Fund पैसे कमाने का शॉर्टकट तरीका नहीं है। इससे मुनाफा कमाने में समय लगता है। आपको कम से कम कुछ महीने या सालों तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

Mutual Fund में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपके निवेश को अलग-अलग जगह लगाकर जोखिम को कम करता है। Upstox जैसे प्लेटफॉर्म पर आप आसानी से Mutual Fund में निवेश कर सकते हैं और अपनी वित्तीय यात्रा शुरू कर सकते हैं।

अगर आप धैर्य के साथ निवेश करेंगे, तो लंबे समय में Mutual Fund से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। यह तरीका उन लोगों के लिए सबसे सही है, जो नियमित रूप से पैसे निवेश करना चाहते हैं और भविष्य में बड़ा रिटर्न पाना चाहते हैं।

#4 – IPO में निवेश करके पैसे कमाईए

दोस्तों Upstox में निवेश करने के लिए IPO भी एक बढ़िया विकल्प मिल जाता है, जिसमें पैसे निवेश करके आप अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको IPO में अपना पैसा निवेश करना होगा, यदि आप IPO में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Upstox को ऐप को ओपन करना होगा।

इसके बाद आपको नीचे Invest का ऑप्शन दिखाई देगा, जब आप इस Option पर क्लिक करेंगे, तब आपको IPO का Option मिल जाएगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने वर्तमान में चल रहे सारे IPO आ जाएंगे, यही से आप भविष्य में आने वाले IPO भी देख सकते हैं।

दोस्तों अब आप किसी भी IPO के लिए Apply कर सकते हैं, यदि आपके द्वारा अप्लाई किए गए IPO का Allotment हो जाता है, तो आप उसकी मदद से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों यह Upstox से पैसे कैसे कमाए का एक बहुत ही अच्छा तरीका है।

उदाहरण – दोस्तों मान कर चलिए आपने किसी IPO में Apply किया है, जिसमें आपने ₹20000 जमा किए हैं यानी कि निवेश की हैं, और यदि आपको यह IPO मिल जाता है, तो आप इसके शेयर प्राइस से ₹2000 से लेकर ₹10000 तक आराम से कमा सकते हैं।

#5 – Gold में निवेश करके पैसे कमाए

इस दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं, जो Risk नहीं लेना चाहते हैं, यदि आप भी उन्हीं लोगों में है, तो आपको Gold में निवेश करना चाहिए।

जी हां! आज के समय में गोल्ड में निवेश करना सबसे Safe है, इसमें आपका पैसा कभी भी काम नहीं होगा, इसमें समय के साथ लगातार आपका पैसा बढ़ता रहेगा।

दोस्तों सबसे अच्छी बात है कि आप Upstox App की मदद से गोल्ड में निवेश करके अपना प्रॉफिट कमा सकते हैं, Upstox पर आपको 24 कैरेट का Pure सोना मिलता है।

जिसे आप चाहे तो अपने घर पर भी मंगा सकते हैं या फिर आप उसे ऑनलाइन बेच कर अपना प्रॉफिट कमा सकते हैं।

आज के समय में कम रिस्क में अधिक प्रॉफिट कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका गोल्ड में निवेश करना है जिसे आपको एक बार जरूर करना चाहिए।

#6 – Upstox Partner Program से पैसे कमाए

दोस्तों यदि आप अपने द्वारा रेफर किए गए लिंक से जुड़े व्यक्ति से Lifetime कमाई करना चाहते हैं, तो आपको Upstox Partner Program को ज्वाइन कर लेना चाहिए।

Upstox का Partner Program पूरी तरह से रेफर एंड अर्न प्रोग्राम की तरह ही काम करता है, लेकिन इसमें आपके लिंक से जो भी व्यक्ति Join होगा उससे आपको Lifetime कमाई होगी।

हालांकि दोस्तों Upstox Partner Program को ज्वाइन करने के लिए आपसे कुछ फीस लगेगी, इसके लिए आपको ₹499 की फीस देनी होगी।

समय-समय पर Upstox Partner Program की फीस कम या ज्यादा होती रहती है। यदि आप इस पर नजर बनाए रखें तो आपको यह पार्टनर प्रोग्राम 0 रुपए में भी मिल सकता है।

Upstox Partner Program को Join करने के लिए आपको Join Now पर क्लिक करना होगा।

Upstox Partner Program Join

इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों के साथ तथा Fees Pay करके यहां पर अपना एक अकाउंट बना लेना है। आपका यह अकाउंट तीन से चार दिनों में Upstox की टीम वेरीफाई कर देगी।

इसके बाद आपको आपका डैशबोर्ड मिल जाएगा, जहां पर आपको एक रेफरल लिंक मिलेगा, जिसे शेयर करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

एक बार जब इस डैश बोर्ड में आपका मिनिमम पे आउट बैलेंस हो जाएगा, तब आप अपना बैंक अकाउंट Add करके उसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

कृपया ध्यान दीजिए – दोस्तों हमने आपको यहां पर Upstox से पैसे कमाने के 6 तरीकों के बारे में बताया है, चलिए अब जान लेते हैं कि आप

Upstox से कितना कमा सकते हैं?

Upstox से आप कितना पैसा कमा सकते हैं, यह पूरी तरह से आपकी Investing Strategy पर निर्भर करता है। अगर आप सही रिसर्च करके अच्छी कंपनियों या म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

मैंने कई ऐसे Traders देखे हैं, जो Upstox ऐप का इस्तेमाल करके Intraday Trading से हर दिन 20 हजार रुपये तक की कमाई कर लेते हैं।

लेकिन ध्यान रहे, Intraday Trading में हमेशा मुनाफा ही होगा, यह जरूरी नहीं है। कभी-कभी आपको भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है।

अगर आप सोच रहे हैं कि Upstox के जरिए कितना पैसा कमा सकते हैं, तो इसका सीधा जवाब यह है कि इससे कमाई की कोई सीमा नहीं है। यह पूरी तरह आपके अनुभव, रणनीति और मार्केट को समझने की क्षमता पर निर्भर करता है।

हां, यह जरूर ध्यान रखें कि निवेश में धैर्य और सही प्लानिंग जरूरी है। अगर आप मार्केट को समझकर स्मार्ट तरीके से काम करेंगे, तो Upstox के जरिए बड़ी कमाई कर सकते हैं। लेकिन जल्दबाजी या बिना जानकारी के निवेश करने पर नुकसान भी हो सकता है।

इसलिए Upstox का सही इस्तेमाल करें और निवेश से पैसे कमाने का यह शानदार मौका अपनाएं।

Groww App Vs Upstox कौन सा अच्छा है?

मेरी नजर में Groww App का इस्तेमाल Upstox App से बेहतर है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि Groww App के जरिए Demat Account खोलना 100% फ्री है, जबकि Upstox App में कई बार Account Opening Fees देनी पड़ती है।

Groww App का एक और फायदा यह है कि इसका Account Opening Process बहुत ही आसान और तेज है। इसके जरिए आप कम से कम डिटेल्स देकर आसानी से अपना Demat Account बना सकते हैं।

वहीं, Upstox App में अकाउंट खोलते समय आपसे ज्यादा डिटेल्स मांगी जाती हैं, जो कई लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल या समय लेने वाला हो सकता है।

Groww App खासतौर पर नए निवेशकों के लिए बहुत उपयोगी है, क्योंकि इसका इंटरफेस सरल और उपयोग में आसान है। वहीं, Upstox App में कई एडवांस फीचर्स जरूर हैं, लेकिन यह नए यूजर्स के लिए थोड़ा जटिल हो सकता है।

इसलिए, अगर आप बिना किसी झंझट के फ्री में Demat Account खोलना चाहते हैं और एक आसान प्लेटफॉर्म की तलाश में हैं, तो Groww App आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।

Upstox App का रेफरल लिंक

दोस्तों, यहां हम आपको Upstox App का रेफरल लिंक दे रहे हैं। अगर आप इस लिंक के जरिए Upstox App डाउनलोड करते हैं और अपना Demat Account बनाते हैं, तो हमें इसका रेफरल अमाउंट मिलेगा।

अगर आप हमें फाइनेंशियल सपोर्ट करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा तरीका हो सकता है। आपको बस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है और Upstox App को डाउनलोड करना है। इसके बाद आप आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं।

यह न सिर्फ हमें सपोर्ट करेगा, बल्कि आपके लिए भी फायदेमंद होगा, क्योंकि Upstox एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है जहां आप शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, IPO आदि में निवेश कर सकते हैं।

तो दोस्तों, अगर आप हमारी मदद करना चाहते हैं और साथ ही अपना निवेश सफर शुरू करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और Upstox App का लाभ उठाएं। आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है। 😊

Upstox से पैसे कैसे निकाले?

दोस्तों Upstox में पैसा दो स्थानों पर Add होता है, एक जगह पर आपके द्वारा इन्वेस्ट किया गया पैसा Add होता है, तो वहीं दूसरी जगह पर आपने जो भी पैसा रेफर करके कमाया होता है वह Add होता है।

और दोनों तरह का पैसा निकालने के लिए आपको अलग-अलग Process को Follow करना होगा, जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं।

सबसे पहले हम आप को आपके द्वारा Invest किया गया पैसा कैसे निकालते हैं उसके बारे में बताएंगे।

सर्वप्रथम आप Upstox App को Open करके Profile के Icon पर Click करना है।

इसके बाद आप Fund के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए ।

Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करके , अपना Withdrawal Amount डाले

इसके बाद Continue Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए ।

इसके बाद 24 घंटे के अंदर अंदर आपका Fund आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा ।

चलिए अब हम समझते हैं, कि आखिर आप Upstox से कमाए गए Referral Earning को अपने बैंक अकाउंट में कैसे निकाल सकते हैं।

सबसे पहले अपने प्रोफाइल में जाइए

Reward के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए

अब Referral Wallet के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए

अब Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करके , अपना Withdrawal Amount डाले।

अब अमाउंट डालने के बाद Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

अब आपके Upstox Referral का पैसा 4 से 5 दिनों के अंदर अंदर आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा ।

तो दोस्तों यहां पर हमने आपको Upstox App से पैसे निकालने का बारे में अच्छे से बता दिया हैं।

Upstox के फायदे और नुकसान

दोस्तों आज के समय में हर चीज के फायदे और नुकसान होते हैं, ठीक Upstox में भी आपको कुछ फायदे मिलेंगे तो कुछ नुकसान भी देखने को मिलेंगे, चलिए जानते हैं Upstox के फायदे और नुकसान क्या है?

फायदेनुकसान
कम ब्रोकरेज फीसअकाउंट ओपनिंग फीस (कभी-कभी लगती है)
फ्री म्यूचुअल फंड निवेशमार्जिन ट्रेडिंग सीमित
यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेसकस्टमर सपोर्ट धीमा
अलग-अलग निवेश विकल्पसिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म
पेपरलेस अकाउंट ओपनिंगजटिल फीचर्स (नए यूजर्स के लिए)
SEBI द्वारा रजिस्टर्डलिमिटेड बैंक लिंकिंग
रियल-टाइम डेटाडिविडेंड अपडेट में देरी
रेफरल प्रोग्रामहाई इंटरनेट डिपेंडेंसी

यह भी पढ़े:

निष्कर्ष

तो दोस्तों, Upstox App के जरिए आप कुल 6 तरीके से पैसे कमा सकते हैं। Upstox के जरिए आप अपने पैसे को शेयर मार्केट में निवेश करके मुनाफा कमा सकते हैं। यह तरीका उन लोगों के लिए है जो मार्केट को समझते हैं और लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं।

दूसरा तरीका है अपने पैसे को Mutual Fund में निवेश करना। यह उन लोगों के लिए सही है जो सीधे शेयर में निवेश नहीं करना चाहते और अपने पैसे को विशेषज्ञों के जरिए निवेशित करना पसंद करते हैं।

तीसरा और आसान तरीका है Upstox को रेफर करके पैसे कमाना। जब आप किसी को अपना रेफरल लिंक भेजते हैं और वह Upstox पर अकाउंट खोलता है, तो आपको रेफरल अमाउंट मिलता है। इसके अलावा भी हमने और तीन तरीके बताए हैं जिन्हें पढ़कर आप पैसे कमा सकते हैं।

हमने इस पोस्ट में Upstox से पैसे कमाने के इन 6 तरीकों की पूरी जानकारी दी है। लेकिन अगर आपके मन में Upstox से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे। 😊

FAQ – Upstox Se Paise Kaise Kamaye

इसके अलावा आप यहां नीचे Upstox Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित कुछ FAQ को पढ़िए , जिसे लोगों के द्वारा अक्सर पूछा जाता है।

Upstox क्या है?

Upstox एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो आपको शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, IPO, और अन्य वित्तीय साधनों में निवेश और ट्रेडिंग की सुविधा देता है।

Upstox से पैसे कमाने के मुख्य तरीके क्या हैं?

शेयर मार्केट में निवेश
म्यूचुअल फंड में निवेश
Upstox को रेफर करके पैसे कमाना

क्या Upstox पर अकाउंट खोलना फ्री है?

Upstox पर कभी-कभी अकाउंट खोलने के लिए फीस लगती है, लेकिन समय-समय पर ऑफर के तहत यह 100% फ्री भी हो सकता है।

क्या Upstox पर शेयर खरीदने और बेचने में चार्ज लगता है?

हां, Upstox पर ट्रेडिंग के दौरान ब्रोकरेज चार्ज और अन्य टैक्स लगते हैं। हालांकि, इसकी फीस बहुत कम है।

Intraday Trading से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

Intraday Trading में शेयर को एक ही दिन में खरीदकर बेच दिया जाता है। सही रणनीति और रिसर्च से आप रोजाना मुनाफा कमा सकते हैं।

क्या Upstox पर Mutual Fund में निवेश फ्री है?

हां, Upstox पर म्यूचुअल फंड में निवेश करना 100% फ्री है।

Upstox का रेफरल प्रोग्राम क्या है?

आप अपने दोस्तों को Upstox रेफर करके प्रति रेफरल ₹500 तक कमा सकते हैं। इसमें ₹300 अकाउंट खोलने पर और ₹200 निवेश करने पर मिलते हैं।

क्या Upstox से नुकसान होने का जोखिम है?

हां, अगर आप बिना रिसर्च या समझ के निवेश करते हैं, तो आपको नुकसान हो सकता है। इसलिए सही जानकारी के साथ निवेश करें।

क्या Upstox सुरक्षित है?

हां, Upstox SEBI से रजिस्टर्ड है और डेटा सुरक्षा के लिए उच्च तकनीक का इस्तेमाल करता है।

क्या नए निवेशक Upstox का उपयोग कर सकते हैं?

हां, Upstox का इंटरफेस आसान है, और यह नए निवेशकों के लिए भी उपयुक्त है। इसमें सीखने के लिए गाइड और टूल्स भी उपलब्ध हैं।

Upstox के जरिए डिमैट अकाउंट खोलने का क्या Fees है?

Upstox डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आपसे कभी कभी ₹249 का One Time Fees लेता हैं, लेकिन अधिकतर टाइम आप बिल्कुल फ्री में इसके जरिए अपना डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

Disclaimer – दोस्तों इस लेख में उल्लेखित कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment