Google Map Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों अगर आप घूमने का शौक रखते हैं तो अपने Google Map का नाम जरूर सुना होगा जो की गूगल द्वारा ही बनाया गया एक लोकेशन देखने वाला ऐप है इसके माध्यम से आप किसी भी जगह को अपने मोबाइल में देख सकते हैं।
और अगर किसी अनजान जगह जाना हो तो भी गूगल मैप की मदद से वहां जा सकते हैं लेकिन क्या आप Google Map से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं इसके बारे में जानते हैं।
अगर नहीं जानते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है इस पोस्ट मैं गूगल मैप के बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ जैसे गूगल मैप क्या है, गूगल मैप में अकाउंट कैसे बनायें आदि सभी के बारे में बताया हूँ।
तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और गूगल मैप से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते हैं।
Table of Contents
Google Map क्या है?

Google Map गूगल द्वारा ही बनाया गया एक ऐप है या सॉफ्टवेयर है जिसके जरिये हम किसी भी लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं और उसके बारे में पूरी जानकारी हाशिल कर सकते हैं।
गूगल मैप सैटेलाइट इमेजरी, स्ट्रीट मैप, सड़कों के 360-डिग्री पैनोरमिक विजुअल, रियल टाइम ट्रैफ़िक की स्थिति और पैदल, कार, साइकिल या पब्लिक ट्रांसपोटेशन सभी प्रकार यात्रा करने के लिए रास्ता दिखाता है।
जिससे अगर आप कोई जगह नहीं देखें हैं तो भी आप गूगल मैप की मदद से बहुत आसानी से उस जगह तक पहुंच सकते हैं और इसके अलावा अगर किसी Business या Company को इसमें सर्च करके उसके सभी लोकेशन को देख सकते हैं।
जैसे अगर आप किसी नई जगह गए हैं और उसके लिए आप “Best Restorent Near Me” लिखकर सर्च करते हैं तो आपके अगल बगल जितने भी रेस्टोरेंट होंगे सब दिख जायेंगे और उसमे सभी फैसिलिटी कीमत भी दिख जाएगी।
Google Map को Lars और Jens द्वारा 2004 में बनाया था किसी भी अनजान जगह तक पहुंचने में लोगो की गूगल मैप से सहायता जिसके कारण आज के समय में यह बहुत पॉपुलर हो गया है।
Google Map डाउनलोड कैसे करें?
गूगल मैप तो सभी फोन में पहले से ही डाउनलोड रहता है बस आपको इसमें अकाउंट बनाकर इसका उपयोग करने की जरूरत होती है अगर फिर आपके फोन में गूगल मैप नहीं है तो सबसे पहले आप अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलें।
अब उसके सर्च बार में आप google map लिखकर सर्च करें अब सबसे ऊपर ही आपको गूगल मैप दिख जायेगा उसमे आप इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें क्लिक करते ही गूगल मैप आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगा।
Google Map से पैसे कैसे कमाएं?
चलिए अब इस पोस्ट के मुख्य पॉइंट पर चलते हैं और गूगल मैप से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में जानते हैं वैसे तो गूगल मैप में कोई भी पैसा का ऑप्शन नहीं होता है लेकिन फिर भी गूगल मैप की मदद से अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिसके बारे में मैं नीचे पूरा विस्तार से बताया हूँ…
#1 – Local Guide बनकर पैसे कमाएं
गूगल मैप आप Local Guider बनकर पैसे कमा सकते हैं अगर आप हमेशा नयी जगह घूमने का सौख रखते हैं तो यह तरीका आपके बेहतर साबित हो सकता है इसके लिए जब किसी नयी जगह घूमने जाते हैं उसके बारे में आप Reviews और Image अपलोड करें।
इसके लिए आपको गूगल द्वारा Rewards मिलते हैं क्योंकि जब आप उस जगह के बारे में सही जानकारी Reviews और Image को शेयर करते हैं तो गूगल को उसके बारे में updates जानकारी मिलती है जिसके कारण आपको गूगल द्वारा इनाम मिलते हैं।
इसके लिए आपको गूगल मैप में अकाउंट बनाने की जरूरत होती है और उसमे अपने अनुभव को शेयर करना होता है जिससे आपको ज्यादा इनाम मिलेगा।
#2 – Business लिस्ट करके पैसे कमाएं
Google Map में अपना Business या किसी क्लाइंट का Business Add करके उससे पैसे कमा सकते हैं जैसा की मैं आपको ऊपर बता दिया हूँ की जब कोई ब्यक्ति नयी जगह घूमने जाता है और उसको गूगल मैप Near me कुछ ऐसे लिखकर सर्च करता है।
तो उसके पास में जितने भी Business होते हैं सब दिख जाते हैं तो जितने भी Business गूगल मैप में लिस्ट होते हैं उनकी Service ज्यादा Sale होती है अगर आपका भी कुछ इस प्रकार का Business है तो उसको आप गूगल मैप में लिस्ट करके अपनी Sales बढ़ा सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं।
अगर आपका कोई इस प्रकार का Business नहीं है और आपको गूगल मैप में किसी भी Business को लिस्ट करने की स्किल आती है तो इसके लिए Fiverr और Upwork Gig बनायें जहाँ से बहुत से क्लाइंट अपने Business को गूगल मैप में लिस्ट करने के लिए Order करेंगे वहां से उनके Business को गूगल मैप में लिस्ट करके पैसे चार्ज कर सकते हैं।
#3 – Reviews देकर पैसे कमाएं
गूगल मैप में Reviews देकर भी पैसा कमा सकते हैं आज के समय में देखा जाय तो कोई भी व्यक्ति किसी भी सामान को खरीदने पहले उसका Reviews देखते हैं जिसको यूजर द्वारा ज्यादा Reviews और Rating मिली होती है उसी प्रोडक्ट को लोग खरीदते हैं।
इसीलिए बहुत कंपनी जिसका Business गूगल मैप में पहले से लिस्ट होता है वो कंपनी अपने Business के बारे में अच्छा Reviews पाने के लिए व्यक्ति को खोजती है जो उनके Business से Regarding अच्छा Reviews देते हैं तो उनको उन कंपनी द्वारा पैसे मिलते हैं।
Fiverr और Upwork जैसे प्लेटफॉर्म गूगल मैप में किसी भी Business को बढ़ाने के लिए Service बेची जाती है तो ऐसे में आप Fiverr आप Gig बनाकर Reviews बढ़ाने का काम शुरू कर सकते हैं।
#4 – SEO करके पैसे कमाएं
जिस भी प्रकार से गूगल में अपनी वेबसाइट की Ranking बढ़ाने के लिए उसका SEO किया जाता है फिर वेबसाइट गूगल में रैंक करती है उसकी Sales बढ़ती है उसी प्रकार से गूगल मैप में किसी भी Business को टॉप पर रैंक करने के लिए उसका SEO किया जाता है।
जिससे जब कोई ब्यक्ति गूगल मैप में कोई कीवर्ड सर्च करता है तो उसका business सबसे ऊपर रैंक करता है और सबसे ऊपर रैंक करने के कारण उसकी Sales भी बढ़ती है तो ऐसे में अगर आपका कोई Business गूगल मैप में add है।
तो उसका SEO आप करें ताकि आपका Business Google Map में टॉप पर रैंक करे आपकी Sales बढ़ें या तो Fiverr और Upwork पर Google Map Business SEO की Service भी बेच सकते हैं।
Google Map में अकाउंट कैसे बनायें?
गूगल मैप से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानने के बाद चलिए अब Google Map में अकाउंट कैसे बनायें इसके बारे में जानते हैं, क्योंकि मैं गूगल मैप से पैसे कमाने के जितने भी तरीके बताया हूँ उन सभी तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपको गूगल मैप में अकाउंट बनाने की जरूरत होती है जिसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप गूगल मैप ऐप को खोलें।
- अब उसमे आपको Sign In का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके फोन में जितने भी गूगल अकाउंट होंगे सब दिख जायेंगे तो जिससे भी आप अकाउंट बनाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- फिर आपसे कुछ Permission पूछी जाएगी उसको Allow करें और Continue बटन पर क्लिक करें जिसके बाद गूगल मैप में आपका अकाउंट बन जायेगा।
Google Map में Local Guider कैसे बनें?
ऊपर मैं आपको गूगल मैप से पैसे कमाने के लिए local guider के बारे में बताया हूँ तो चलिए गूगल मैप में Local Guider कैसे बने इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं जिसके लिए नीचे इन प्रोसेस को देखें।
- सबसे पहले आप गूगल मैप को खोलें और उसमे Login करें।
- अब उसमे प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जिसमे आपको Local Guide का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- फिर उसमे आपको Join Local Guide के ऑप्शन पर क्लिक करके Next बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपसे आपके बारे में कुछ जानकारी पूछी जाएगी उसको सही से भरें और नीचे Start वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जिस भी जगह के बारे में आप जानकरी देना चाहते हैं उसके बारे में Image, Reviews आदि के माध्यम से जानकारी दे।
- फिर गूगल द्वारा आपको इनाम मिलेंगे लेकिन ध्यान रहे की उसको आप विथड्रॉ नहीं कर सकते हैं बल्कि गूगल के ही किसी प्रोडक्ट को खरीदते समय छूट पा सकते हैं।
Google Map में Business लिस्ट कैसे करें?
चलिए अब गूगल मैप में बिज़नेस लिस्ट कैसे करें इसके बारे में जानते हैं क्योंकि जब इसके बारे में जानते रहेंगे तभी आप गूगल मैप में Business List करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए नीचे इन स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप गूगल मैप को खोलें।
- उसमे आप प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद आपको Google My Business का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपको Add Business का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें उसके बाद आप अपने बिज़नेस का नाम केटेगरी आदि सभी जानकारी को भरें।
- इसके गूगल मैप में आपका बिज़नेस जुड़ जायेगा बाद आप अपने बिज़नेस की सभी जानकारी जैसे खुलने का समय बंद होने का समय आदि Update कर सकते हैं।
इन्हे भी पढ़ें –
- ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कैसे कमाए?
- 2025 में बैंक से पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Quora से पैसे कैसे कमाए?
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp चैनल से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कैसे कमाए?
- Navi App से पैसे कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 500 रुपए कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 1000 रुपए कैसे कमाए?
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?
- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए
- पैसा जीतने वाला ऐप
निष्कर्ष – Google Map Se Paise Kaise Kamaye
तो दोस्तों आपको Google Map से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकारी कैसी लगी इसमें गूगल मैप से रिलेटेड जैसे गूगल मैप क्या है, गूगल मैप में अकाउंट कैसे बनायें, गूगल मैप से पैसे कैसे कमाएं आदि सभी के बारे में बताया हूँ।
अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं मैं जल्दी ही आपके कमेंट का रिप्लाई देने की कोशिश करूँगा।
अगर आपको इस पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।
FAQ – Google Map Se Paise Kaise Kamaye
Local Guider क्या होता है?
गूगल मैप में Local Guider वो होते हैं जो किसी भी जगह के बारे में Reviews और Image के माध्यम से जानकारी शेयर करते है।
क्या मैं Google Map से पैसा कमा सकता हूँ?
जी हाँ! आप गूगल मैप से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए मैं इस पोस्ट में गूगल मैप से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हु जिससे आप गूगल मैप से पैसा कमा सकते हैं।
क्या Google Map एक भारतीय कंपनी है?
नहीं गूगल एक भारतीय कंपनी नहीं है, बल्कि गूगल एक अमेरिकी कंपनी है।
गूगल मैप में Business प्रमोट कैसे करें?
गूगल में किसी भी बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए उसमे अपने बिज़नेस को लिस्ट करें और अच्छे Reviews लाएं।