Photo Bech Kar Paise Kaise Kamaye: क्या आपको फोटोग्राफी का शौक है और आप फोटो बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप इसकी चिंता बिल्कुल भी ना करें।
क्योंकि आज हम आप लोग को बताने वाले हैं कि आप Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए और इससे पैसे कमाने के तरीके क्या हैं?
अधिकतर लोगों को फोटोग्राफी में करियर नजर नहीं आता है, लेकिन यह सरासर गलत है। आज के डिजिटल युग में फोटोग्राफी एक अच्छा करियर बन सकता है यदि आप एक अच्छे फोटोग्राफर हैं।
तो यदि आप अच्छी फोटो Click करते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ऑनलाइन पैसा कमाने का एक तरीका मिल जाएगा।
जिसकी Skill आपके पास पहले से ही मौजूद है। बस आपको उसका सही तरीके से इस्तेमाल करके पैसे कमाना आना चाहिए।
तो चलिए ज्यादा देरी न करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं की Photography Se Paise Kaise Kamaye?
Photography क्या है?
Photography मे कोई व्यक्ति अपने आसपास के चीजों या शादी, विवाह और इन्हीं के जैसे Function में जाकर उनकी अच्छी Photo खींचता है और जो व्यक्ति फोटो को शूट करने का काम करता है, इसी काम को हम फोटोग्राफी करना कहते हैं।
लेकिन ऐसा नहीं कि फोटोग्राफर सिर्फ शादी विवाह में जाकर ही फोटो को खींचता हैं। दरअसल फोटोग्राफर भी कई प्रकार के होते हैं। जिन फोटोग्राफर को हम अपने शादी विवाह में देखते हैं उन्हें फोटोग्राफी के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है।
हालांकि इनमें से कुछ फोटोग्राफर को फोटोग्राफी का कला बहुत अच्छे तरीके से आता है। लेकिन ये लोगो का फोटोग्राफी का चार्ज इतना ज्यादा होता है। कि इन्हें कोई आम आदमी हायर नहीं कर सकता है।
ये फोटोग्राफर बड़े बड़े लोग जैसे बॉलीवुड एक्टर, बिजनेसमैन के घर के शादियों में ही फोटो को खींचने जाते हैं।
Photo बेचकर पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज
Photo बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं।
- Camara/Smartphone
- Internet
- Photography Skill
- Bank Account
- Photo Editing
- Hard Work
- Patience etc.
चलिए अब Quick Overview में सक्षिप्त जान लाते हैं कि Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए?
Quick Overview: Photo Bech Kar Paise Kaise Kamaye
महत्वपूर्ण बिंदू | जानकारी |
क्या काम करना है | अच्छी-अच्छी फोटो क्लिक करके वेबसाइट पर सेल करना |
कौन कर सकता | जिसको फोटोग्राफी का शौक है और जो अच्छी फोटो क्लिक करता है |
निवेश कितना होगा | यदि आपके पास मोबाइल तो कुछ भी नही |
कमाई शुरू होने में कितना समय लगता | ज्यादा से ज्यादा 7 दिन |
प्रतिमाह कमाई | ₹50000 |
पैसे कैसे मिलेंगे | PayPal/Bank Account |
Professional Photographer कैसे बनें?
जब आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर होंगे तभी आप फोटो बेचकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि कोई आपकी फोटो तभी खरीदेगा जब उसमें कुछ प्रोफेशनल होगा।
इसलिए आपको प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनना बहुत जरूरी है। आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर तभी बन सकते हैं जब आपको फोटोग्राफी करने का शौक हो।
प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के लिए आप कोई ऑनलाइन फोटोग्राफी का कोर्स खरीद सकते हैं जिसमें आपको Basic से Advance Level तक की फोटोग्राफी सिखाई जाएगी।
इसके अलावा आप YouTube पर भी फोटोग्राफी सीख सकते हैं। जिस पर आपको बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे। जिसमें आपको सिखाया जाएगा कि आप एक अच्छी फोटो कैसे Click कर सकते हैं।
Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए?
हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप फोटो बेचकर अपनी Skill से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
#1 – News Company को फोटो Sell करके पैसे कमाए
अभी के समय में अधिकतर फोटोग्राफर पर अपनी फोटो को न्यूज़ कंपनी को बेचकर सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं।
दुनिया भर की न्यूज़ कंपनियों को अपनी एजेंसी चलाने के लिए वीडियो के बाद फोटो की सबसे ज्यादा जरूरत होती है और उन्हें यह फोटो फोटोग्राफर के द्वारा ही मिलते हैं। इसके बदले में वह अच्छे खासे पैसे देती हैं।
आप इन न्यूज़ कंपनियों में Job करके अच्छी खासी सैलरी पासकते हैं। अब यदि आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि इन कंपनियों में आप को Photography का काम कैसे मिलेगा तो मैं आपको बता दूंगा इसके दो तरीके हैं।
पहले तरीके में आप इन News Company के ऑफिस में जाकर Photography के काम के लिए पूछ सकते हैं। वहीं दूसरे तरीके में आप इन News Company की करियर वेबसाइट पर जाकर फोटोग्राफी जॉब के लिए Apply कर सकते हैं।
इसके अलावा आप न्यूज़ कंपनियों के सोशल मीडिया हैंडल और ईमेल पर मैसेज Send करके फोटोग्राफी के जॉब के लिए पूछताछ कर सकते हैं।
#2 – Shutterstock पर फोटो बेचकर पैसे कमाए
अभी के समय में फोटो बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Shutterstock सबसे बेहतरीन Website है। यह एक अमेरिकी वेबसाइट है जिसकी शुरुआत साल 2003 में न्यूयॉर्क शहर में हुई थी।
Shutterstock पर वर्तमान में 200 मिलियन से अधिक फोटो तथा 10 मिलियन से अधिक वीडियो क्लिप तथा बैकग्राउंड म्यूजिक मौजूद हैं। वहीं Shutterstock अपने कंट्रीब्यूटर्स को 500 मिलियन डॉलर से अधिक का पेमेंट भी कर चुका है।
वर्तमान में स्मार्टफोन में इतने अच्छे कैमरे मौजूद हैं। जिसकी मदद से लोग DSLR Camera की तरह इमेज Click करते हैं और इसीलिए Shutterstock का App भी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो गया है।
Shutterstock से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर अपना एक कंट्रीब्यूट अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको उसकी गाइडलाइंस के अनुसार फोटो अपलोड करना होता है।
इसके बाद जब भी कोई आपकी फोटो को खरीदना है, तो आपको उसके पैसे वॉलेट में मिल जाते हैं। Shutterstock आपको फोटो Sell होने पर उसका 60% देता है।
आप Shutterstock से एक बार में कम से कम 35 डॉलर तथा अधिक से अधिक 2000 डॉलर तक निकल सकते हैं।
Shutterstock पर फोटो भेज कर पैसे कमाए की यूट्यूब वीडियो गाइड
#3 – खुद का Website बनाकर फोटोग्राफी से पैसे कमाए
यदि आपके पास थोड़ा बहुत बजट है, तो आप अपनी खुद की Photo Website वेबसाइट बनाकर उस पर अपनी फोटो भेज कर पैसे कमा सकते हैं।
यदि आज आप ऐसा करते हैं और अच्छे से फोटो Click करके अपनी वेबसाइट पर Upload करते हैं, तो आने वाले समय में आपकी यह वेबसाइट आपका Brand भी बन सकती है।
और यह बात मैं यूं ही नहीं कह रहा हूं मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी जी के अंदर एक Photographer की Skill थी, लेकिन उन्हें इसमें अधिक पैसा नजर नहीं आया।
इसके लिए उन्होंने Image Bazar नाम की एक वेबसाइट बनाई। जिस पर उन्होंने कई फोटोग्राफर को Hire करके इमेज Upload करना शुरू कर दिया।
आप जानकर हैरान होंगे कि आज उनकी वेबसाइट की नेटवर्क 30 करोड़ है। यदि आप अच्छे से वर्क करते हैं, तो आने वाले समय में आप अपनी वेबसाइट से बहुत अधिक पैसे कमा सकते हैं।
आपको वेबसाइट बनाने की नॉलेज नहीं है, तो आप इसके लिए किसी वेबसाइट Developer को Hire कर सकते हैं। वह आपके लिए एक Photo Selling वेबसाइट Create कर देगा।
#4 – ImagesBazar.com पर Photo बेचकर पैसे कमाए
भारत की सबसे बडी Image Selling वेबसाइट Image Bazar की शुरुआत साल 2006 में प्रसिद्ध Motivation Speaker “Sandeep Maheshwari ” जी ने की है।
अगर आप फोटो को बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो Image Bazar Website आपके लिए एक Best Option हो सकती है।
आप इस वेबसाइट पर अपने द्वारा Click गए Image को बेचकर अपने Photography की कला से महीने के ₹50000 अधिक कमा सकते हैं।
Image Bazar पर फोटो बेचने के लिए आपको इनकी Official Website www.imagesbazaar.com/contributor पर जाकर Photo Selling से संबंधित criteria को पढ़कर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। जिसके बाद आप आज से ही Photo Uploading का काम कर सकते हैं।
Image Bazar पर आपको एक ईमेज सेलिंग पर 50% का कमीशन मिलता है। जिसे आप मिनिमम Withdrawal बैलेंस होने पर अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
#5 – Adobe Stock पर Image बेचकर पैसे कमाए
Adobe Stock फोटो बेच कर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफार्म है। यह एक अमेरिकी कंपनी है जो फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी सॉफ्टवेयर बनती है।
इस प्लेटफार्म पर फोटो बचने के लिए सर्वप्रथम इस पर आपको अपना एक Account बनाना होगा। जिसके बाद आपको अपने द्वारा Click की गई Image को Upload करना होता है।
इसके बाद जब भी आपकी कोई Image Sell होती है, तो आपको 33% कमीशन मिलता है। आप इस Adobe Stock पर जो भी पैसे कमाते हैं, उन्हें आप Paypal की मदद से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Adobe Stock पर आपको $25 का मिनिमम Payout मिलता है। यदि आपके वॉलेट में इससे कम डॉलर हैं, तो आप उन्हें अपने बैंक खाते में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।
#6 – Studio Open करके पैसे कमाए
फोटोग्राफी से पैसा कमाने का सबसे तरीका आसान तरीका है कि आप अपना खुद का एक स्टूडियो Open कर ले। इसमें जब आप दूसरों की इमेज Click करेंगे, तो उसके बदले में वह आपको पैसे देंगे।
इस तरीके से आपका छोटा-मोटा बिजनेस शुरू हो जाएगा, वहीं इसके साथ-साथ आपको Image Click करने की अच्छी Skill भी आ जाएगी।
आप अपने स्टूडियो को बड़े शहर जैसे मुंबई, दिल्ली आदि में खोलने की कोशिश करें। ताकि आपके पास प्रोफेशनल लोग फोटो खिंचवाने आए।
इस तरह आपका स्टूडियो का Brand बहुत ही आसानी से बन जाएगा। क्योंकि जब तक आपका कोई Brand नहीं बनेगा तब तक आप फोटोग्राफी से अधिक पैसा नहीं कमा पाएंगे।
क्योंकि अभी के समय में फोटोग्राफी तो बहुत लोग कहते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही लोग बड़े बड़े बिजनेसमैन और बॉलीवुड सेलिब्रिटी के किसी Function में फोटो खींचने जाते हैं,
जब आप अपना Brand बना लेंगे तो आपको बड़े बड़े लोगो के तरफ से Photography का काम मिलने लगेगा, जिससे आप अपने Photography की Skill से महीने के लाखों रूपए कमा पाएंगे |
#7 – Alamy पर फोटो बेचकर पैसे कमाए
फोटो बेच कर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह एक बहुत अच्छी वेबसाइट है जिसे साल 1999 में लॉन्च किया गया था। इस वेबसाइट पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में फोटो बेचे और खरीदे जाते हैं।
इस वेबसाइट पर फोटो अपलोड करके पैसे कमाने के लिए आपको इस वेबसाइट पर कंट्रीब्यूट अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Sign Up करना होगा।
इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपके द्वारा Upload की गई फोटो को Approve होना पड़ेगा और यह तभी होगा जब आपकी इमेज की क्वालिटी अच्छी होगी।
जब एक बार आपकी फोटो Sell होती है, तो आपको उसका 50% कमीशन मिलता है। आप इस वेबसाइट पर जितने अधिक फोटो Upload करेंगे आप उतना अधिक पैसा कमाएंगे।
#8 – Istock पर Image Upload करके पैसे कमाए
Istock भी Image बेचकर पैसा कमाने वाली वेबसाइट है। जिस पर मौजूद फोटो, वीडियो और ग्राफिक्स बहुत ही अच्छी क्वालिटी के होते हैं। जिन्हें इस्तेमाल करने के लिए लाखों यूजर्स खरीदते हैं।
इस वेबसाइट पर Image चने के लिए आप फ्री में अपना अकाउंट बन सकते हैं। जब आप यहां पर अपना Account बनाते हैं, तो आपको कुछ बेसिक जानकारी तथा डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होता है। उसके बाद यहां पर आप अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं।
एक बार अच्छे से Profile बनाने के बाद आप यहां पर अपने द्वारा Click की गई Image को Upload कर सकते हैं।
इसके बाद जैसे ही कोई आपकी इमेज को खरीदेगा उसका पैसा आपके वॉलेट में Add हो जाता है। जिसे आप PayPal की मदद से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
#9 – Stocksy पर Image Sell करके पैसे कमाए
वर्तमान में Stocksy Image Sell होने पर सबसे अधिक कमीशन देती है। इस वेबसाइट पर आपकी एक इमेज Sell होने पर आपको 50% से 75% तक का कमीशन मिलता है।
इस वेबसाइट पर इमेज Sell करने के लिए आपको कंपटीशन बहुत ही काम मिलेगा। क्योंकि अभी यह एक नई वेबसाइट है जिसके कारण इसको इस्तेमाल करने वालों की संख्या बहुत कम है।
इस वेबसाइट पर आप एक इमेज सेल करके ₹1000 से ₹2000 तक बड़े आराम से कमा सकते हैं। वहीं इसके अलावा यदि आपको फोटो एडिटिंग आती है, तो आप इस पर फोटो एडिटिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं।
Stocksy पर कमाए गए पैसों को आप PayPal की मदद से अपने बैंक खाते में बड़े आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
#10 – Big Stock Photo पर Image Sell करके पैसे कमाए
फोटो बेच कर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह एक बहुत ही लोकप्रिय और विश्वसनीय वेबसाइट है। इसकी शुरुआत आज से 18 साल पहले हुई थी।
यदि आप एक फोटोग्राफर हैं और आपको फोटो Click करना पसंद है, तो आप इस वेबसाइट पर अपने फोटो अपलोड करें अच्छे से पैसे कमा सकते हैं।
इस वेबसाइट पर आपको मिनिमम Payout $30 का मिलता है। जब आपके अकाउंट में इतने डॉलर हो जाए तब आप PayPal की मदद से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके अलावा भी बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जिनकी मदद से आप फोटो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
- Unsplash
- 123RF
- Dreamstime
- 500px
- Crestock
- Clashot
- Snapwire
- Photoshelter
- Etsy
- Foap etc.
#11 – Instagram पर Photo Sell करके पैसे कमाए
आप इंस्टाग्राम पर भी इमेज बेच कर के पैसे कमा सकते हैं। आप इस से अन्य वेबसाइट की तुलना में अधिक पैसे कमा सकते हैं क्योंकि इसका इस्तेमाल दुनिया भर में 1 बिलियन से भी अधिक लोग करते हैं।
आप इंस्टाग्राम पर फोटो बेच कर पैसे कैसे कमाएंगे, उसकी प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है। यदि आप इंस्टाग्राम पर फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए इच्छुक हैं, तो आप किस प्रक्रिया को फॉलो करें।
- आप सर्वप्रथम इंस्टाग्राम पर अपना एक प्रोफेशनल अकाउंट बनाएं।
- आप उसका नाम यूनिक रखें जो कि बाद में आपका ब्रांड भी बन सके।
- अब आप उस पर नियमित रूप से हाई क्वालिटी इमेज अपलोड करें।
- आप जब भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमेज अपलोड करें तो उसमें वाटर मार्क Logo लगाना ना भूले।
- लगातार ऐसा करने से एक समय बाद का अकाउंट प्रसिद्ध हो जाएगा। जिस पर फॉलोवर की संख्या अच्छी खासी हो जाएगी।
- अब जिस किसी को भी आपकी इमेज पसंद आएगी, तो वह आपको Approach करेगा। इस तरह आप इंस्टाग्राम पर इमेज सेल करके महीने के लिए लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
- इंस्टाग्राम पर फोटो बेच कर पैसे कमाने की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको किसी को किसी भी प्रकार का कोई कमीशन नहीं देना आप जो भी पैसा कमाएंगे वह सारा कुछ आपका होगा।
आप इस प्रक्रिया को फॉलो करके इंस्टाग्राम पर इमेज बेच कर पैसे कमा सकते हैं।
Photo बेचकर पैसे कमाने की यूट्यूब वीडियो गाइड
Photo बेचकर पैसे कमाने के लिए Best Apps
यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो आप यह सोचकर बिल्कुल भी निराश ना हो कि अब आप फोटो बेच कर पैसे कैसे कमाएंगे, क्योंकि आज के समय में बहुत सारे ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन भी मौजूद हैं।
जिन पर आप अपने द्वारा Click की गई फोटो को अपलोड करके उनके Sell होने पर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। हम आपको नीचे उन Apps List दे रहे हैं।
- Foap -sell photos & videos
- EyeEm -Sell Your Photos
- Shutterstock Contributor
- Dreamstime- Sell Your Photos
- Clashot – Take Pics, Make Money
- iStock By Getty Images
- Shutterstock
फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए कुछ टिप्स
मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहा हूं जो फोटो बेचकर पैसे कमाने में आपकी बहुत मदद करने वाले हैं, तो आपको इन्हें जरूर फॉलो करना चाहिए।
- अधिक से अधिक फोटो सेलिंग प्लेटफॉर्म पर अपने फोटो अपलोड करें।
- अपनी इमेज की क्वालिटी बहुत ही अच्छी रखें।
- आप इमेज Sell करते हैं इसका प्रमोशन करें, क्योंकि किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए यह बहुत जरूरी होता है।
- फोटो सेलिंग करके पैसे कमाने के लिए आपको एक अच्छी Niche सेलेक्ट करनी होगी।
Best Photo कैसे Click करें?
फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप एक अच्छी फोटो Click करें। हम आपको नीचे कुछ टिप्स देंगे जो आपको एक अच्छी फोटो Click करने में मदद करेंगे।
- फोटो क्लिक करने के लिए हमेशा ग्रिड लाइन का इस्तेमाल करें।
- फ्लैशलाइट का इस्तेमाल न के बराबर करें।
- कैमरे में मौजूद अधिकतर फीचर्स का इस्तेमाल करें।
- Light पर फोकस करें जिससे आप एक अच्छी इमेज Click कर सकें।
- फोटो Click करते समय Zoom ना करें।
- यदि आप मोबाइल से फोटो Click करते हैं, तो उसे इस तरह Fix करें कि वह बिल्कुल भी ना हिले।
ये लेख भी पढ़ें:
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- Facebook से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए?
- रोज 1000 रुपए कैसे कमाए?
- रोज 500 रुपए कैसे कमाए?
- Student पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
निष्कर्ष: Photo Bech Kar Paise Kaise Kamaye
आज के इस लेख Photography से पैसे कैसे कमाए में हमने आपको ऑनलाइन फोटो बेच कर पैसे कमाने के बारे में सारी जानकारी विस्तार से दी है।
यदि आप पोस्ट में बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके अपने द्वारा क्लिक किए गए इमेज को सेल करते हैं तो आप प्रति महीने ₹50000 तक बड़े आराम से कमा सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि आज की पोस्ट Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए आपको पसंद आई होगी अगर ऐसा है, तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों तथा फैमिली के साथ अवश्य शेयर करें। ताकि वह भी इस पोस्ट की मदद से कुछ पैसे कमाना शुरू कर सकें।
यदि इस विषय से संबंधित आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
FAQ – Photography Se Paise Kaise Kamaye
फोटो बेचकर पैसे कमाने से संबंधित अक्सर लोग गूगल पर निम्नलिखित प्रश्नों को सर्च करते हैं।
Q1 – Photography से पैसे कैसे कमाए?
आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़कर इसमें बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके फोटोग्राफी से प्रति महीने ₹50000 तक कमा सकते हैं।
Q2 – फोटोग्राफी से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
यदि आप एक अच्छे फोटोग्राफर हैं, तो आप फोटोग्राफी से हर महीने ₹50000 से लाखों रुपए बड़े आराम से कमा सकते हैं।
Q3 – मोबाइल के द्वारा फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए?
यदि आपके पास मौजूद मोबाइल की कैमरा क्वालिटी अच्छी है, तो आप अच्छी फोटो क्लिक करके उन्हें इस आर्टिकल में बताई गई वेबसाइट तथा ऐप पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
Q4 – फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए App?
आप अपने मोबाइल में Shutterstock App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके तथा इस पर Contributor Account बनाकर अपने द्वारा Click की गई इमेज को Upload करके तथा उनके Sell होने पर पैसे कमा सकते हैं।
Q5 – ऑनलाइन फोटो कैसे बेचे?
वर्तमान में ऑनलाइन फोटो बेचना बहुत ही आसान है। बस आपकी इमेज की क्वालिटी अच्छी होना चाहिए। फिर आप इस आर्टिकल में बताई गई वेबसाइट और ऐप पर अपना अकाउंट बनाकर अपनी इमेज को अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद जिस भी किसी को आपकी इमेज पसंद आएगी तो वह उसे खरीद लेगा।