2025 में Dream11 से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye – Dream11 से पैसे कमाने का तरीका आज के समय में लोगों के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। यह एक फ़ैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप है, जिस पर आप क्रिकेट, फ़ुटबॉल और कई अन्य खेलों की टीम बनाकर खेल में हिस्सा ले सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर आपकी बनाई गई टीम असली मैच में बेहतर प्रदर्शन करती है, तो आप नकद इनाम जीत सकते हैं। हालांकि, Dream11 पर पैसे कमाने के लिए सही रणनीति, खेल की समझ, और खिलाड़ियों के प्रदर्शन का सटीक आकलन करना बहुत ज़रूरी होता है।

यह सिर्फ़ एक गेम नहीं बल्कि एक कौशल-आधारित प्लेटफ़ॉर्म है, जहां सही चयन और खेल के गहरे ज्ञान के साथ आप अपनी Sports Skill को पैसे में बदल सकते हैं।

आज के इस लेख में हम आपको dream11 ऐप को डाउनलोड करने से लेकर उस पर अकाउंट बनाने तथा पैसे कमाने की सारी जानकारी विस्तार से बताएंगे।

इन्हे भी पढ़ें:

Table of Contents

Dream11 क्या है?

2025 में Dream11 से पैसे कैसे कमाए - पूरी जानकारी, Dream11 Se Paise Kaise Kamaye
2025 में Dream11 से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी

Dream11 भारत का सबसे ज्यादा पॉपुलर Fantasy गेम Application है जिस पर आप क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल तथा हॉकी जैसे बहुत सारे गेम पर अपनी Fantasy Team बनाकर पैसे कमा सकते हैं। सही मायने में आज के समय में dream11 भारत का सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप है

यदि आपको नहीं पता है कि Fantasy Team क्या होता है, तो मैं आपको बता दूं कि दुनिया भर में जितने भी प्रकार के खेल जैसे Cricket, Football, Hockey आदि होते हैं।

तो इनमें लोग Fantasy ऐप पर अपनी टीम बनाकर भाग लेते हैं। अब जब उनके द्वारा बनाई गई Fantasy Team के अच्छे Points होते हैं, तो वह जीत जाते हैं।

इन Fantasy ऐप पर आपको टीम बनाने के लिए दोनों Teams में से 11 Players को Select करना होता है। यदि आपके द्वारा Select किए गए खिलाडी Real मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

तो आपकी Fantasy Team की रैंकिंग बढ़ती है, जिससे आप पैसे जीतने के करीब पहुंच जाते हैं, लेकिन अगर आपके द्वारा Select किए गए खिलाड़ी Real मैच में खराब प्रदर्शन करते हैं, तो आपकी Fantasy Team की रैंकिंग Down हो जाती है। जिससे आप पैसे जीतने से काफी दूर हो जाते हैं।

Fantasy Team बनाते समय आपको हमेशा ऐसे Players को Select करना होता है, जिनसे आपको उम्मीद होती है कि आज के मैच में वे अच्छा प्रर्दशन करेंगे।

Quick Overview: Dream11 Kya Hai

Main PointDetails
App NameDream11
CategoryFantasy Application
App Size52MB
Rating4.4 out of 5
Total Users16Cr+ Active Users
Daily Earning₹1000 – ₹3000
Download LinkDownload Dream11 App
Refer CodeAKSLM40MN
Money TransferBank Account
Dream11 Kya Hai

Fantasy Team का उदाहरण समझिए

मानकर चलिए भारत का मैच किसी टीम के साथ हो रहा है, तो यदि आप इस मैच की ड्रीम 11 टीम बनाना चाहते हैं, तो आप दोनों टीमों के खिलाड़ियों से अपनी एक 11 खिलाड़ियों की टीम बना सकते हैं।

अब आपके द्बारा चुने गये खिलाड़ी अगर रीयल क्रिकेट मैच में अच्छा खेलता हैं। तो आपके Dream11 में आपकी टीम की रैंकिंग बढ़ जाती है।

इसके अलावा आपके द्वारा सेलेक्ट किए हुए अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो आपकी ड्रीम 11 टीम की रैंकिंग कम हो जाती है। और आपकी टीम ईनाम पाने की Range बाहर हो जाती है।

वर्तमान में सभी Fantasy Application की तरह से काम करते हैं, लेकिन ड्रीम 11 का नाम सबसे पहले आता है। इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि अप्रैल 2019 में इस ऐप को Unicorn Club में Entry दी गई थी और ड्रीम 11 भारत की पहली इसी कंपनी जिसनें Unicorn Club Entry ली।

Power Of Dream11 – वर्तमान में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो dream11 पर अपनी टीम बनाकर रातों-रात करोड़पति बने हैं। इन्हीं में से एक हैं बिहार के देवेंद्र यादव जिनका इंटरव्यू हमने नीचे दिया है। आप देख कर इससे कुछ सीख सकते हैं।

Dream11 winner:- बिहार में सबसे ज्यादा करोड़पति बनने वाला जिला।

Dream11 App को कैसे डाउनलोड करें?

चलिए अब जान लेते हैं कि Dream11 App को डाउनलोड कैसे करें? क्योंकि आप जब तक इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड नहीं करेंगे तब तक आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

आप Dream11 को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं, इसके अलावा हमने नीचे Dream11 App का डाउनलोड लिंक दिया है। जिस पर क्लिक करके भी आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा यदि किसी समस्या के कारण आपके मोबाइल में Dream11, गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं हो रहा है, तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Dream11 App Download Kaise Kare

जब आप Dream11 के वेबसाइट पर जायेंगे तो वहां पर आपको App Download का Option मिल जायेगा। जिसपर क्लिक करके आप Dream11 को बड़े ही आसानी से अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

Dream11 पर अकाउंट कैसे बनाए?

Dream11 को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद अब बारी आती है, इस पर अपना अकाउंट बनाने की यदि आपको Dream11 पर अपना अकाउंट बनाना नहीं आता है।

तो आप मेरे द्वारा बताई गई निम्नलिखित स्टेप को पूरा करके Dream11 पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।

Step#1 – यदि आपने Dream11 को इसकी ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड किया है, तो आपको इसे अपने मोबाइल में Install करना होगा, App को Install करने के बाद इसे Open करें।

Step#2 – इसके बाद आपको भाषा Select करने का Option मिलेगा जहां पर आपको English. Hindi और Kannada भाषाओं का Option मिल जाएगा। आप अपनी पसंदीदा भाषा को Select करके Continue के Option पर Click करें।

Dream11 Par Account Kaise Banaye

Step#3 – Continue पर Click करने के बाद अब आपको Register का एक Option मिलेगा। जिस पर आपको Click नहीं करना है। बल्कि आपको उसके नीचे Invited By A Friend के Option पर Click करना है ऐसा करने से आपको Dream11 की तरफ से Bonus के रूप में कुछ Amount मिलेगा।

Step#4 – अब इसके बाद आपको सबसे ऊपर हमारा Invite Code AKSLM40MN को डाल देना है। इसके बाद आपको अपना Mobile Number Enter करना है। अब आपको नीचे आकर Register के Option पर Click कर देना है।

Dream11 Par Account Kaise Banaye 1

Step#5 – अब आपके मोबाइल नंबर पर Dream11 की तरफ से 6 अंकों की एक ओटीपी भेजी जाएगी। जिसे आपको Enter करना है, इतना करते ही आपका Dream11 अकाउंट Successfully बनकर तैयार हो जाता है।

Dream11 Par Account Kaise Banaye 1

इन्हे भी पढ़ें:

Dream 11 से ‍पैसे कैसे कमाए? (Dream11 Se Paise Kaise Kamaye)

वर्तमान में आपको Dream11 से पैसे कमाने के दो तरीके मिल जाते हैं। पहले तरीके में आपको Dream11 पर अपनी Fantasy Team बनानी होगी तो वहीं दूसरे तरीके में आप Dream11 ऐप को Refer करके पैसे कमा सकते हैं।

यदि आपको Dream11 के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो आपको इन दोनों तरीकों से पैसे कमाने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होगी। इसलिए हम आपको इनके बारे में नीचे विस्तार पूर्वक Step by Step बताने वाले हैं।

#1 – Team बनाकर Dream11 से पैसे कमाए

Team बनाकर Dream11 से पैसे कमाए

यह Dream11 से पैसे कमाने का पहला और सबसे अच्छा तरीका है। जिसमें आपको Dream11 पर चल रहे बहुत सारे स्पोर्ट्स मैचों में अपनी Fantasy Team बनानी होगी।

Dream11 एप पर हर समय दुनिया भर में चल रहे स्पोर्ट्स मैचों के Contest चलते रहते हैं, बस आपको जिस भी Sport में ज्यादा रुचि और उसके बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप कुछ Entry Fees देकर अपनी एक अच्छी Fantasy Team बना सकते हैं।

अब इसके बाद आपके ने जो भी Players को सेलेक्ट किया है। अगर वह Real Match में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आपके द्वारा बनाई गई Fantasy Team के Virtual Player की Ranking बढ़ती है।

और अगर आपकी Ranking बाकी मेंबर से अच्छी हो जाती हैं, तो आप Dream11 से लाखों यहाँ तक की करोड़ो रूपए जीत जाते है।

#2 – Dream 11 App को Refer करके पैसे कमाए

दोस्तों अब हम आपको बताएंगे Dream11 से पैसे कमाने के दूसरे तरीके के बारे में और यह दूसरा तरीका है Dream11 ऐप को रेफर करके पैसे कमाना।

जी हां मैं बिल्कुल सही कह रहा हूं आप Dream11 ऐप को Refer करके रोजाना के ₹500 तक आराम से कमा सकते हैं। लेकिन आपको नहीं पता है यह कैसे होगा, तो इसके लिए आपको लेख को नीचे तक पढ़ते रहना होगा।

Dream11 ऐप को रेफर करके कमाए गए पैसों की मदद से आप इस पर अपनी Fantasy Team बना सकते हैं, इन पैसों को आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।

Dream 11 पर रेफर करके पैसे कमाए

Dream11 ऐप को रेफर करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको ऐप को Open करके Left Side पर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है।

Dream 11 पर रेफर करके पैसे कमाए 1

इसके बाद आपको Refer & Earn का मिलेगा जिस पर आपको Click करके, अपने Dream11 App के रेफर लिंक और कोड को Social Media के जरिये दूसरे लोगो में Share कर देना है।

अब जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए Dream11 के लिंक पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करता है, तथा उस पर अपना अकाउंट बनाते समय आपके Invite Code का इस्तेमाल करता है।

तथा इसके बाद वह अपनी Fantasy Team बनाकर किसी Contest में भाग लेता है, वैसे ही आपके Dream11 वॉलेट में ₹500 आ जाएंगे। जिनका इस्तेमाल करके आप Dream11 पर अपनी Fantasy Team बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:

Dream11 पर टीम कैसे बनाए?

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप Dream11 से अधिक पैसा तभी कमा सकते हैं। जब आप Dream11 पर अपनी टीम बनाते हैं, तो यदि आपके मन में यह सवाल चल रहा है कि Dream11 पर टीम कैसे बनाएं, तो उसका जवाब आपको नीचे मिलने वाला है।

Dream11 पर टीम बनना बहुत ही आसान और कोई भी इस पर बड़ी आसानी से अपनी टीम बना सकता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप Dream11 पर ऐसी टीम कैसे बना सकते हैं, जो आपको इससे पैसे कमा सकती है।

Cricket, Football में 11 के लिए Players भाग लेते हैं तथा कबड्डी में 7 Players को Select किया जाता है।

Dream11 में टीम बनाने के लिए सबसे पहले आप Dream11 App को Open करें। इसके बाद आप जिस भी Sports में अपनी टीम बनना चाहते हैं उसको Select करें।

अब आप उस Sports में चल रहे किस Match में अपनी टीमे बनाकर Contest में भाग लेना चाहते हैं। उसको Select करें। इसके बाद आपको Create team का Option मिल जाएगा जिस पर आपको Click कर देना है।

अब आपके सामने उस मैच में खेलने वाले दोनों टीमों के खिलाड़ी दिख जाएंगे। आप जिस भी खिलाड़ी को सेलेक्ट करना चाहते हैं, उसके नाम के ऊपर क्लिक कर दें वह आपकी टीम में शामिल हो जाएगा।

यदि आप सेलेक्ट किए गए खिलाड़ी को अपनी टीम से हटाना चाहते हैं, तो आप उस पर दोबारा क्लिक कर दें इतना करते ही वह खिलाड़ी आपकी टीम से हट जाएगा।

जब आप अपनी टीम में 11 खिलाड़ी को Select कर लें, तब आप कंटिन्यू पर Click करना है, इसके बाद आपको अपनी टीम के कप्तान तथा उप कप्तान को Select करना है।

एक बार जब आप अपने टीम के कप्तान तथा उप कप्तान को Select कर लें। तब आप Save पर Click करें इतना करते ही Dream11 पर आपकी टीम बनाकर तैयार हो जाती है।

अब यदि आप Dream11 पर अपनी टीम बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Contest के Option पर जाना होगा।

जहां पर आप अपने द्वारा बनाई गई टीम को Contest में Join कर सकते हैं। इसके बाद यदि आपके द्वारा बनाई गई टीम नंबर 1 पर आती है, तो आप Dream11 से 1 करोड रुपए जीत जाएंगे।

Dream 11 पर गेम कैसे खेले?

दोस्तों Dream11 पर गेम खेलना बड़ा ही आसान है। एक बार जब आप इस पर अपना अकाउंट बना लेते हैं, तो इस पर गेम खेलने के लिए आपको dream11 ऐप को अपने मोबाइल में Open करना होगा।

इसके बाद आपके सामने Dream11 पर चल रहे सभी Sports के मैच आ जाएंगे। आपको जिस भी खेल में दिलचस्पी है, आप उसको सेलेक्ट कर सकते हैं।

अब आप उस Sport में चल रहे अपने पसंदीदा मैच को भी सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आप मेरे द्वारा बताए गए टीम बनाने के तरीके को Follow करके अपनी टीम बना सकते हैं।

इसके बाद आपको Contest का एक Option मिलेगा जिस पर आपको Click करना है। यहां पर आपको कई सारे Contest मिल जाएंगे।

जिन पर Click करके आप अपनी टीम को Join कर सकते हैं, इसके बाद आप My Contest के Option पर Click करके मैच में अपनी टीम की रैंकिंग को देख सकते हैं।

Dream11 पर Points कैसे मिलते हैं?

Dream11 पर खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर Points मिलते हैं। यदि आपके द्वारा Select किया गया खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है, तो उसे Extra Points मिलते हैं, लेकिन इसके विपरीत अगर आपके द्वारा Select किया गया खिलाड़ी खराब प्रदर्शन करता है, तो उसके पॉइंट्स काट लिए यानी कि उसके पॉइंट (-) कर दिए जाते हैं।

इसके अलावा टीम में कप्तान को 2 गुने तथा उप कप्तान को डेढ़ गुना Points मिलते हैं। उदाहरण के लिए मान लीजिए अगर एक 6 मारने पर खिलाड़ी को 10 Points मिलते हैं, तो कप्तान को 20 तथा तथा उप कप्तान को 15 Points मिलेंगे।

Dream11 पर कितने Points पर कितने पैसे मिलते हैं?

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Dream11 पर पॉइंट्स के पैसे नहीं मिलते हैं, लेकिन हां अगर आपकी टीम के पॉइंट अच्छे होते हैं, तो उसकी रैंकिंग अच्छी होती है और जिसके आधार पर आपको पैसे मिलते हैं। आप यहाँ नीचे देख सकते हैं की कितने Run बनने पर कितने Point मिलते हैं |

1 RUN2 Point
4 Run ( चौंका )1 Point
6 Run2 Point

Dream11 से पैसे कैसे निकाले?

अब सवाल आता है कि जीते गए पैसे Dream11 से कैसे निकाले? तो आप चिंता बिल्कुल भी ना करें। आपको इसका भी जवाब मिल जाएगा। आप Dream11 पर एक बार में ₹50 से एक करोड़ रुपए तक निकल सकते हैं।

Step#1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Dream11 ऐप को ओपन करें, इसके बाद Left Side में प्रोफाइल के Icon पर Click करें।

Step#2 – अब आपको My Balance का एक Option मिलेगा, जिस पर आपको Click कर देना है।

Step#3 – उसके बाद आपको Withdraw instantly के Option पर Click करना है।

Step#4 – अब आप कितने पैसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं, उस Amount को Enter करके Withdraw now के Option पर Click करें।

Step#5 – इतना करते ही कुछ मिनट में आपके द्वारा ट्रांसफर किया गया पैसा आपके बैंक खाते में आ जाता है।

Dream 11 में जीतने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा? – Dream11 Tips

यदि आप Dream 11 पर अपनी टीम बनाकर पैसे जीतना चाहते हैं, तो आपको हमेशा सोच समझ कर एक अच्छी टीम बनानी होगी। तभी जाकर आप dream11 पर पैसे जीत पाएंगे।

Dream11 1 दिन में कितना कमाता है?

आपको जानकार हैरानी होगी कि dream11 एक दिन में 2 करोड़ से 3 करोड़ रुपए तक कमाता है।

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye / Guide Video

Dream 11 Se Paise Kaise Kamaye 2025

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आपको Dream11 Se Paise Kaise Kamaye के बारे में A 2 Z सारी जानकारी विस्तार पूर्वक दी है। इस पोस्ट में हमने पूरी कोशिश की है एक Cricket और Sports Lover को Dream11 App के बारे में बेहतरीन जानकारी दे सकूँ।

ताकि आप अपने अनुभव का इस्तेमाल करके Dream11 पर एक अच्छी टीम बनाकर पैसे कमा सकें, Dream11 से पैसे कमाने के लिए करोड़ों के Contest होते हैं यदि आप अच्छी टीम बनाते हैं, तो आप भी पैसे कमा सकते हैं।

Dream11 पर आप पैसे कमाने के साथ-साथ अपने पैसे गंवा भी सकते हैं, इसलिए आप इस पर अपनी पूरी सोच समझ कर ही टीम बनाएं इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल अपनी Risk पर ही करें।

मुझे आशा है आज का लेख आपको बहुत पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

वही Dream11 से संबंधित आपके मन में यदि किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

इन्हे भी पढ़ें:

FAQ – Dream11 Se Paise Kaise Kamaye

आप नीचे dream11 से पैसे कैसे कमाए से संबंधित कुछ प्रश्न और उत्तर को भी पढ़ सकते हैं, जिन्हें अक्सर लोग गूगल में सर्च करते हैं।

Dream11 पर एक Refer के कितने पैसे मिलते हैं?

Dream11 पर आपको एक सफल रेफरल पर 500 रुपए मिलते हैं लेकिन आपको यह पैसे तभी मिलेंगे जब आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति Dream11 पर पैसे लगाकर अपनी टीम बनाता है।

Dream11 में मैच रद्द हो जाने पर पैसे मिलेंगे क्या?

जब भी मैच किस समस्या के कारण रद्द हो जाता है, तो dream11 पर आपके लगाए गए पैसे दो से तीन घंटे में वॉलेट में वापस आ जाते हैं।

क्या Dream11 सच में पैसा देता है?

जी हाँ! Dram11 एक 100% Real Earning Apps हैं, जो आपको सच में पैसे देता हैं जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में भी मांगा सकते हैं।

कैसे Dream11 में 1 रैंक प्राप्त करने के लिए?

इसके लिए आपको Player को सोच समझ कर चुनना होगा, इसके साथ हर एक Steps पर आपको समझदारी के साथ खेलना पड़ेगा।

क्या ड्रीम 11 पर लोग सच में 1 करोड़ रुपए जीतते हैं?

हाँ ये बिलकुल सही बात हैं, इस T20 Match के दौरान ने ही मेरे एक क़रीबी दोस्त ने एक बड़ी रकम Dram11 से जीती हैं।

Dream11 में grand League क्या है?

Dream11 में Grand League उस League को कहते हैं जिसमे आप कम पैसे को लगाकर लाखों रूपए जीत सकते हैं, इसकी Entry Fees काफी कम होती हैं, जिसके कारण लाखों लोग इस League में शामिल होते हैं जिसके कारण आपका मुकाबला लाखों लोगो से होता हैं, इस लीग में First Rank लाना बहुत मुश्किल होता हैं।

ड्रीम 11 कैसे जीते?

Dream11 जीतने के लिए आपको अच्छे से रिसर्च करके एक बढ़िया टीम बनानी होगी। मैच शुरू होने से पहले आपको यह देखना होगा कि जो खिलाड़ी खेल रहे हैं। उन्होंने पिछले कुछ मैचों में कैसा प्रदर्शन किया है? आप उनमें से अच्छे-अच्छे खिलाड़ी को Select करें। ऐसा करने पर ही आप dream11 जीत सकते हैं।

Disclaimer – दोस्तों इस लेख में बताई गई कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।

मेरा नाम Vishal Kumar है और मैं पिछले 3 सालों से Content Writing का काम कर रहा हूँ। HindiMeKamaye ब्लॉग पर मैं आपको बिजनेस आईडिया, वर्क फ्रोम होम, पैसे कैसे कमाए आदि बिषयों पर जानकारी प्रदान करुंगा।

Leave a Comment

WhatsApp Channel