[Free] मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – फटाफट इन तरीकों को फॉलो करें, मोबाइल से होगी डेली ₹2,500 तक कमाई

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Mobile Se Paise Kaise Kamaye, मोबाइल से पैसा कैसे कमाए: क्या आपके पास मोबाइल है? जी हाँ! 100 फीसदी आपके पास मोबाइल होगा।

क्योंकि तभी तो आप मोबाइल से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने के लिए इस लेख को मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? को पढ़ रहे हैं।

यदि ऐसा है, तो आप इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आपको मोबाइल से पैसा कमाने के तरीकों के साथ-साथ मोबाइल से संबंधित कुछ ऐसे Facts बतायेंगे। जो आपको मोबाइल से पैसे कमाने के लिए और ज्यादा उत्साहित करेंगे।

statista.com के अनुसार भारत में 2024 पूरा होते-होते 1080.95 मिलियन स्मार्टफोन युजर्स हो जायेंगे। वहीं Times of India रिपोर्ट के मुताबिक India में एक स्मार्टफोन युजर प्रतिदिन Average 5.2 घंटे मोबाइल का इस्तेमाल करता है।

अब शायद आपको समझ में आ गया होगा कि भारत में किस स्तर पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा आपको एक बात और जानकार बड़ी हैरानी होगी कि इन से 10% स्मार्टफोन युजर भी मोबाइल की मदद से पैसा नही कमाते हैं।

यदि आप भी उन्ही स्मार्टफोन युजर्स में से हैं, जो दिन में 5.2 घंटे स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं वो भी YouTube Shorts, Instagram Reels या Story देखने के लिए।

अगर ऐसा है, तो आपको आज से ही अपनी इस आदत में सुधार लाना होगा और आप अपने इस कीमती समय को मोबाइल से free mein paise kaise kamaye सीखने लगाना चाहिए।

तो चलिए अब हम आपका ज्यादा समय लेते हुए सीधा लेकर चलते हैं अपने लेख और आपको विस्तार से बताने की कोशिश करेंगे कि 2024 में mobile phone se paise kaise kamaye? मेरी तरह फ्री में।

Table of Contents

2024 में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – (Mobile Se Paise Kaise Kamaye)

[Free] मोबाइल से पैसे कैसे कमाए - फटाफट इन तरीकों को फॉलो करें, मोबाइल से होगी डेली ₹2,500 तक कमाई

जब आप घर से बाहर निकलते हैं या फिर किसी फंक्शन में जाते होंगे, तो आप लगभग जितने भी व्यक्तियों को देखते हैं। उन सभी के पास उनका खुदका स्मार्टफोन जरूर देखा होगा, फिर चाहें आप शहर या गांव किसी भी जगह पर हों।

लेकिन इसमें से 10 फीसदी भी ऐसे लोग नहीं होते हैं, जो अपने मोबाइल से पैसे कमाते हैं, वहीं बाकी के सभी लोग इस बात से अंजान होते हैं कि वो अपने मोबाइल की मदद से प्रतिमाह 10 हजार से 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

बस आपको मोबाइल से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए। जिनके बारे में हम आपको इस लेख में बतायेंगे।

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें क्या हैं?

मोबाइल से पैसा कमाने के तरीकों के बारे में जानने से पहले आपको एक बार मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आवश्यक चीजों के बारे में जान लेना बहुत जरूरी हैं, तो चलिए इनके बारे में भी जान लेते हैं।

  • SmartPhone
  • Internet Connection
  • Account Number, Phonepe, Google Pay (Payment पाने के लिए )
  • ID Card (Pan Card, Voter Id, Aadhaar Card etc)
  • कठिन परिश्रम और धैर्य

Quick Overview – Mobile Se Paisa Kaise Kamaye

मोबाइल से पैसे कमाने का तरीकापैसे कमाने की संभावित राशि
Blogging से पैसे कमाए₹1,000 से ₹100,000
YouTube से पैसे कमाए₹5,000 से ₹100,000
Affiliate Marketing से पैसे कमाए₹5,000 से ₹100,000
Content writing करके पैसे कमाए₹1,000 से ₹30,000
गेम खेलकर पैसे कमाए₹1,000 से ₹1,00,000
ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाए₹1,000 से ₹30,000
Fiverr से पैसे कमाए₹1,000 से ₹50,000
Refer & Earn App से पैसे कमाए₹1,000 से ₹20,000
Facebook से पैसे कमाए₹1,000 से ₹100,000
Instagram से पैसे कमाए₹1,000 से ₹100,000
Telegram से पैसे से पैसे कमाए₹1,000 से ₹50,000
Video देखकर पैसे कमाए₹1,000 से ₹6,000
Share Market Trading से पैसे कमाए₹1,000 से ₹100,000 से भी अधिक
Sell Images करके पैसे कमाए₹1,000 से ₹50,000
WhatsApp से पैसे कमाए₹1,000 से ₹50,000
EarnKaro App से पैसे कमाए₹1,000 से ₹10,000
Quora से पैसे कमाए₹1,000 से ₹100,000
mobile se paise kamane ka tarika

Disclaimer – दोस्तों इस लेख में उल्लेखित कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।

2024 में घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – जाने 20 आसान तरीके

पिछले कुछ सालों से भारत में मोबाइल से पैसा कमाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है और यह सब साल 2015 में Jio के आने के बाद शुरू हुआ क्योंकि जिओ के आने से मार्केट में इंटरनेट प्लान बहुत सस्ते हो गये। जिसके कारण अब हर एक स्मार्टफोन युजर इंटरनेट का इस्तेमाल करता है।

जब व्यक्ति को इंटरनेट सस्ता मिलने लगा, तो जिसने इसका सही इस्तेमाल किया, वह प्रतिमाह के 10 से 50 हजार रुपए बड़ी आसानी से कमाता है तथा जिसने इसका इस्तेमाल गलत तरीकों में किया, तो वह अपना पूरा जीवन वर्बाद कर लेता है अब फैसला आपको करना है कि आप इस इंटरनेट का इस्तेमाल किस तरह से करेंगे।

फिलहाल मेरा काम आपको इंटरनेट का सही इस्तेमाल करके मोबाइल से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताना और और अगर आपको भी लगता है कि ghar baithe mobile se paise kaise kamaye तो मेरे द्वारा बताए गए इन तरीकों को फॉलो जरूर करें। इसके बाद आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा।

#1 – ब्लॉगिंग करके मोबाइल से पैसे कमाए

Blogging se paise kaise kamaye

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए Blogging के बहुत लोकप्रिय और आसान तरीका है। बस आपको ब्लॉगिंग अच्छे से आना चाहिए।

अभी के समय में बहुत सारे ऐसे बड़े-बड़े ब्लॉगर हैं जिन्होने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरूआत मोबाइल की मदद से ही की थी और वो आज ब्लॉगिंग की मदद से प्रतिमाह लाखों रुपए कमा रहे हैं।

शुरूआत में मोबाइल से ब्लॉगिंग करने में आपको थोड़ी बहुत परेशानी तो होगी, लेकिन जब एक बार आपको ब्लॉगिंग अच्छे से आने लगेगी, तो आपको Voice Typing की मदद से बड़ी आसानी से अपने आर्टिकल लिख सकते हैं।

अभी के समय में ज्यादातर ब्लॉगर Voice Typing की मदद से ही अपने आर्टिकल लिखते हैं। यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको ब्लॉगिंग के बारे में समझ में नहीं आया है,

तो मैं आपको बता दूं कि आप जो यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं वो HindiMeKamaye ब्लॉग की एक ब्लॉग पोस्ट है और मैं इस ब्लॉग पर जो भी गतिविधी करता हूँ। उसे ब्लॉगिंग कहा जाता है।

इन्हे भी पढ़ें:

#2 – YouTube Channel बनाकर मोबाइल से पैसा कमाए

मेरी नजर में अभी के समय में यदि आप किसी सोर्स से सबसे अधिक ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं, तो वो है YouTube क्योंकि जब आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर उस पर Shorts अथवा Long Content डालते हैं और जब एक बार आप YouTube प्रसिद्ध हो जाते हैं, तो यहाँ से आपकी Passive Income शुरू हो जाती है।

आपको यह जानकर बड़ी हैरानी होगी कि अभी के समय में जितने भी बड़े-बड़े YouTuber हैं उन्होने अपने करियर की शुरूआत मोबाइल की मदद से ही की थी।

इसके अलावा जब आप यूट्यूब पर Famous हो जाते हैं, तो आपकी Face Value बन जाती है। जिसके बाद आप जहाँ पर भी खड़े हो जाते हैं वहाँ से पैसा कमाना शुरू कर देते हैं। YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस अपना एक चैनल बनाना होगा।

जिसके बाद आप इस पर Shorts और Long Content Upload करना शुरू कर दें। इसके बाद जब आप YouTube की मोनेटाइज नियम और शर्तों को पूरा कर लेते हैं, तो आप YouTube से पैसा कमाना शुरू कर देते हैं।

अपने YouTube Channel को Monetize करने के लिए आपको Long Content में पिछले 365 दिनों में 4000 घंटे Watch Time और 1000 सब्सक्राइबर तथा Shorts Content में पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन Views पूरे करने होते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:

 #3 – मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए

यदि आप तकनीकि क्षेत्र में नये हैं, तो शायद आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते होंगे, लेकिन यदि आप इसके बारे में जानते हैं, तो आपको यह भी पता होगा कि आप Affiliate Marketing की मदद से कितना पैसा कमा सकते हैं वो भी अपने मोबाइल की मदद से।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Target Audience बनानी होगी। आप अपनी टारगेट ऑडियंस बनाने के लिए YouTube, Blogging और सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं।

एक बार जब आपकी थोड़ी बहुत ऑडियंस बन जाए, तो उसके बाद आप अपनी Niche (टॉपिक) से संबंधित किसी Affiliate Program को Join कर सकते हैं।

अब आप जिस भी Product को प्रोमोट करना चाहते हैं उसके Affiliate Link को Create करके उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट, Blog अथवा YouTube पर Video के डिस्क्रिप्सन में Add कर सकते हैं।

इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके उस Product को Buy करेगा, तो उस प्रोडक्ट का Affiliate कमीशन आपको मिल जायेगा। जिसे आप बड़ी आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग से बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं, तो मेरी राय में आप क्लिकबैंक एफिलिएट प्रोग्राम को Join करें। जिस पर आपको 200% तक का एफिलिएट कमीशन मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें: Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

#4 – मोबाइल से Freelancing करके पैसे कमाए

Freelancing, Mobile से पैसे कमाना का एक बहुत ही अच्छा तरीका है। यदि आपके पास कोई ऐसी Skill है, जिसकी Internet पर डिमांड है, तो आप मोबाइल पर फ्रीलांसिंग की मदद से खुब सारा पैसा कमा सकते हैं।

आज के समय में Digital Skill जैसे:- Video/Photo Editing, Logo Designer, Web Designer, Graphics Designer, Content Writer, Data Enter, SEO Consultant आदि हैं। आप इनकी सर्विस अपने Client को Provide करके मोबाइल से पैसा कमा सकते हैं।

यदि आपके पास इनमें से कोई भी डिजिटल स्किल है, तो आप अपनी Freelancing Website, Facebook Group, Telegram Channel या LinkedIn पर अपनी प्रोफाइल बनाकर अपने लिए काम प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप अपने काम में एक्सपर्ट हैं और अपने क्लाइंट को अच्छा काम करके देते हैं, तो आप अपनी इच्छानुसार पैसा चार्ज कर सकते हैं अगर उसको आपका काम पसंद आता है, तो वह आपको पैसा देगा भी।

#5 – Content Writing करके मोबाइल से पैसे कमाए

Content Writing जिसे हिंदी में सामग्री लेखन कहा जाता है। अभी के समय में बड़े-बड़े ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर आर्टिकल पब्लिश करने के लिए कंटेंट राइटर को रखते हैं। यदि आप हिंदी या अंग्रेजी मे आर्टिकल लिखते हैं, तो आप मोबाइल की मदद से कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं।

मोबाइल में आप Voice Typing की मदद से बड़ी आसानी से आर्टिकल लिख सकते हैं। Content Writing करने के लिए हिंदी में प्रति शब्द आपको 0.1 से 0.2 पैसे या उससे भी अधिक मिल सकते हैं। वहीं अंग्रेजी में आपको .25 से .50 पैसे मिल सकते हैं।

यदि आप मोबाइल की मदद से सही तरीके से Content Writing करते हैं, तो आप प्रतिमाह 20 से 25 हजार रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको लिखना अच्छे से आना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Content Writing से पैसे कैसे कमाए?

#6 – Game खेलकर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

क्या आपको मोबाइल पर गेम खेलने का शौक है और आप गेम खेलते-खेलते मोबाइल से पैसे भी कमाना चाहते हैं, तो आज मैं आपको बताना चाहूंगा कि अभी के समय में इंटरनेट पर ऐसे बहुत से गेम मौजूद हैं, जिन्हें खेल कर आप रोजाना के ₹500 तक बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।

इससे आपका मनोरंजन भी होता रहेगा और आप मोबाइल की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं। नीचे मैं आपको कुछ ऐसे ही पैसे कमाने वाला गेम की लिस्ट दे रहा हूं आप एक बार इन पैसा कमाने वाले गेम को जरूर ट्राई करें।

इनकी मदद से आप प्रतिमाह ₹15000 से ₹20000 बड़े आसानी से कमा सकते हैं, तो देर किस बात की आज ही इन गेम को खेल कर पैसे कमाना शुरू करें।

  • Dream 11
  • GetMega
  • MPL Game
  • Winzo Gold
  • Bulb Smash
  • Swagbucks
  • Roz Dhan
  • Qureka
  • Pocket Money
  • Ludo Supreme
  • Loco
  • Brain Baazi
  • Gamezop
  • Frizza
  • Game Gully

इस भी पढ़ें:

#7 – Meesho के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए

अभी हाल के सालों में अपने Meesho ऐप का नाम बहुत ज्यादा सुना होगा, अगर आपने इसके बारे में पहले सुना है, तो आपको यह भी पता होगा कि आप उसकी मदद से कितना पैसा कमा सकते हैं।

यदि आप इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो मैं आपको बता दूंगा कि यह एक ऑनलाइन शॉपिंग शॉपिंग ऐप जिसकी मदद से आप प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।

लेकिन यदि आप इससे पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप इस ऐप की मदद से रिसेलिंग बिजनेस का काम करके पैसा कमा सकते हैं।

क्योंकि यह मीशो अपने युजर्स को रेसलिंग बिजनेस का ऑप्शन भी देता है। अब अगर आपको Reselling का मतलब नहीं पता है, तो मैं आपको बता दूं जब आप किसी प्रोडक्ट को खरीदकर उसमें अपना मार्जिन जोड़कर उसे दोबारा Sell करते हैं, तो उसे Reselling बिजनेस कहा जाता है।

इसी तरह आप Meesho App आप प्रोडक्ट को खरीदकर उसमें अपना मार्जिन Add करके उसे अपने सोशल मीडिया Account आदि जगहों पर Sell कर सकते हैं।

मान लीजिए अपने मीशो एप से कोई टीशर्ट ₹350 की खरीदी हैं और फिर उसमें 100 रुपए मार्जिन Add करके ₹450 में Sell करते हैं।

इस तरह आपकी ₹100 कमाई होती है। यदि आप मीशो एप पर सही तरीके से रेसलिंग का बिजनेस करते हैं तो आप प्रतिमाह ₹30000 तक बड़े आसानी से कमा सकते हैं।

#8 – मोबाइल में PhonePe, Google Pay और Paytm से पैसे कमाए

PhonePe, Google Pay और Paytm ये तीनों ऐप डिजिटल पेमेंट करने वाले ऐप हैं। जिसकी मदद से कोई भी अपने पैसे को किसी भी दूसरे के बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकता है।

इसके अलावा इन ऐप की मदद से सभी प्रकार के बिल जैसे – बिजली बिल, गैस बिल, पानी बिल आदि सारे भर सकते हैं।

लेकिन अभी भी बहुत सारे ऐसे लोगो हैं। जिनको इन ऐप के बारे में नहीं पता है, जिसका फायदा आप उठा सकते हैं क्योंकि यह सभी ऐप अपना रेफरल प्रोगाम चलाते हैं और आप अपने रेफरल लिंक की मदद से उनका भी PhonePe, Google Pay और Paytm चालू करके पैसे कमा सकते हैं।

यदि आप किसी व्यक्ति के मोबाइल में अपने रेफरल लिंक से ये तीन ऐप Install करते हैं, तो आप प्रति व्यक्ति 350 रुपए तक बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। यदि आप रोजाना 2 लोगों के मोबाइल में इन ऐप को इंस्टाल करते हैं, तो आप प्रतिमाह 20000 से 25000 रुपए कमा सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:

#9 – Photo Sell करके मोबाइल से पैसे कमाए

आपको फोटोग्राफी करने के शौकीन हैं और आप अच्छे-अच्छे फोटो क्लिक करते हैं, तो क्यों ना आप अपनी Hobby से पैसे कमाना शुरू कर दें। आप अपने द्वारा क्लिक की गई फोटो को इंटरनेट पर Sell करके उनसे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

जी हां! मैं सच कह रहा हूं यह कोई मजाक नहीं है। अभी के समय में इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट और एप मौजूद है जो फोटो को खरीदने हैं।

और वो ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वो आपकी फोटो को बेचकर खुद पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा कुछ वेबसाइट ऐसी भी जहाँ पर आप अपनी क्लिक की गई फोटो Add कर सकते हैं।

इसके बाद जिस भी व्यक्ति को आपकी फोटो अच्छी लगती हैं, तो वो वहाँ से उसे खरीद सकता है। यदि आप एक अच्छे फोटोग्राफर हैं, तो आप अपनी फोटो Sell करके प्रतिमाह 30000 रुपए तक कमा सकते हैं।

आप अपनी Photo को Sell करने के लिए निम्नलिखित वेबसाइट को Try कर सकते हैं।

  • EyeEm App
  • Scoopshot App
  • Shutterstock Contributor App
  • Adobe Stock website
  • Canva website
  • Getty Images Website
  • Fotolia Website etc.

इसे भी पढ़ें: 2024 में Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए – (₹50K हर महीने कमाए)

#10 – Online Survey पूरे करके मोबाइल से पैसे कमाए

बहुत सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट तथा सर्विस के बारे में जानकारी पाने के लिए समय-समय पर ऑनलाइन सर्वे करवाती रहती हैं।

इन सर्वे की मदद से उन्हे उनके प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में सटीक जानकारी मिलती है। जिससे वो अपने प्रोडक्ट में सुधार करती हैं तथा नए प्रोडक्ट भी लांच करती हैं।

ऐसा करने से कंपनियों की कमाई बढ़ जाती है और जब कंपनियों की कमाई बढ़ती है, तो वो उन सर्वे को पूरा करने वाले युजर्स को पैसा देती हैं।

यदि आप इनकी मदद से पैसा कमाने कमाना चाहते हैं, तो आपको ऐसी ही वेबसाइट या ऐप रजिस्टर करना है, जो समय समय पर Online Survey लाती हैं।

ऐसी कई सर्वे वेबसाइट हैं, जो एक सर्वे पूरा करने पर युजर को $2.5 से $25 तक का पेमेंट करती हैं। आप अपने मोबाइल की मदद से इन सर्वे को बड़ी आसानी से पूरा करके पैसा कमा सकते हैं।

हमने नीचे कुछ ऐसी ही वेबसाइट और ऐप के नाम दिये हैं। जिन पर आप मोबाइल से सर्वे पूरा करके पैसा कमा सकते हैं।

  • https://www.surveymonkey.com
  • http://www.usurveysites.com
  • https://www.voxpopme.com
  • Branded Surveys
  • Swagbucks
  • LifePoints
  • Survey Junkie
  • InboxDollars etc.

#11 – Qureka के द्वारा फोन से पैसे कैसे कमाए

यदि आप पढ़े-लिखें या स्टूडेंट हैं, तो मोबाइल से पैसे कमाने में Qureka App आपकी मदद कर सकता है। क्योंकि इस पर ऐप पर प्रश्नों के उत्तर देने पढ़ते हैं और सभी सही जवाब देने पर आपको पैसे मिलते हैं।

इस ऐप पर स्टूडेंट पढ़ाई करने के साथ-साथ पैसा भी कमा सकता है। वहीं आप रेफरल की मदद से भी इस ऐप से पैसा कमा सकते हैं।

आप इस एप पर प्रतिमाह 5 से 6 हजार रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। जिन्हे आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

#12 – Facebook के द्वारा Mobile से पैसे कमाए

अभी के समय में फेसबुक के बारे में कौन नहीं जानता है, लेकिन इनमें से बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में नहीं जानते हैं। आपको जानकार यह बड़ी हैरानी होगी कि भारत में अभी फेसबुक 24.1 करोड़ Active Users हैं।

अब शायद आपको समझ आ गया होगा कि फेसबुक ऑनलाइन पैसा कमाने का कितना बड़ा सोर्स बन चुका है और आप अपने मोबाइल की मदद से फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं।

बस इसके लिए आपको Facebook Reels, Page, Group, Facebook Watch और Facebook Marketplace आदि फीचर्स का इस्तेमाल करना होगा।

यदि आप फेसबुक पर प्लानिंग के साथ काम करते हैं, तो आप इससे प्रतिमाह 50 से 80 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:

#13 – Instagram के द्वारा मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

 अभी के समय में मोबाइल से पैसे कमाने के लिए सोशल मीडिया इंफ्लूंसर सबसे ज्यादा Instagram का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इंस्टाग्राम बहुत साफ-सुथरा सोशल मीडिया ऐप है यहाँ पर आपको ना के बराबर गंदा कंटेंट देखने को मिलता है।

जिसके कारण इस ऐप को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। अब यह बात आपको पता होनी चाहिए कि जिस भी प्लेटफॉर्म पत ज्यादा ऑडियंस होती है वहाँ से उतने ही ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं।

मोबाइल की मदद से Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर Instagram Reels, Story, Post आदि को शेयर करना होगा।

इसके बाद जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जायेंगे, तो उसके बाद आपको कई कंपनियों से Brand Promotion के लिए ऑफर आयेंगे। जिसके बदल में वो आपको काफी पैसे देंगे।

Instagram App का अधिकतर इस्तेमाल Mobile से ही किया जाता है। यदि आप ऐसा Content बनाते हैं, तो आप काफी कम समय में इंस्टाग्राम पर अपनी अच्छी खासी ऑडियंस बना सकते हैं।

अभी के समय में ऐसे बहुत सारे सोशल मीडिया इंफ्लूंसर हैं जो सिर्फ और सिर्फ Instagram की मदद से महीने लाखों रुपए बहुत आसानी से कमा लेते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:

#14 – WhatsApp का इस्तेमाल करके मोबाइल से पैसे कमाए

आप WhatsApp का इस्तेमाल तो जरूर करते हैं, लेकिन इससे पैसे कमाए जा सकता हैं यह आपको नहीं पता होगा जो मैं आपको बताऊंगा। आप WhatsApp की मदद से महीने के 50000 रुपए तक कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको वह WhatsApp Channel बनाना होगा। उसके बाद आपको पर नियमित रुप से कुछ कंटेंट अपलोड करते रहना है।

  • Refer & Earn की मदद से
  • अपनी सर्विस Provide करके
  • Affiliate Marketing की मदद से
  • Meesho के Product रीसेल करके

इनके अलावा बहुत सारे तरीके हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं। WhatsApp से पैसे कमाने के बारे में और विस्तार से जानने के लिए आप WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? लेख को पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 2024 में WhatsApp चैनल से पैसे कैसे कमाए – जाने 10 आसान तरीके और डेली ₹1000 कमाए

#15 – EarnKaro App की मदद से पैसे कमाए

यदि आप मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सर्च करते हैं, तो आपने कई बार EarnKaro App का नाम जरूर सुना होगा। इसके अलावा इस ऐप का विज्ञापन भी आपने टेलीविजन में बहुत बार देखा होगा।

ऐसा इसलिए है क्योंकि EarnKaro भारत का नंबर एक Affiliate Marketing App है। जिसका इस्तेमाल यदि आप अच्छे से करते हैं, तो आप मोबाइल की मदद से प्रतिमाह 50 से 70 हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं।

चलिए अब मैं उसकी वजह भी बता देता हूँ कि आप इस एप से इतना पैसा कैसे कमा सकते हैं। जब आप किसी चीज को खरीदना चाहते हैं, तो आप उस चीज को खरीदने के लिए किसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर जाकर खरीद लेते हैं।

ठीक उसी तरह आप उसी प्रोडक्ट को उसी वेबसाइट से इस ऐप के द्वारा खरीदते हैं, तो आपको उस प्रोडक्ट पर अधिक 50% तक का कमीशन मिल सकता है।

मान लिजिए आपने किसी शॉपिंग वेबसाइट से 10000 रुपए की शॉपिंग की है, तो आपको कुछ भी कमीशन नहीं मिला।

लेकिन जब आप Same Product, Same Website से इस ऐप के द्वारा खरीदते हैं, तो आपको वहीं प्रोडक्ट 5000 रुपए तक मिल सकता है।

इसके अलावा जब आप इस ऐप के द्वारा किसी भी प्रोडक्ट के लिंक को कहीं शेयर करते हैं, तो उस लिंक से होने वाली Sell पर आपको 10% तक का कैशबैक मिलेगा। जिसकी मदद से आप शॉपिंग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: CashKaro App क्या है और CashKaro App Se Paise Kaise Kamaye? (डेली ₹1000 कमाए)

#16 – URL Short करके मोबाइल से पैसे कमाए

आपको पढ़कर शायद हैरानी हो रही होगी कि किसी भी Content के URL को Short करके भी पैसा कमाया जा सकता है, लेकिन यह पूरी तरह से सच है आप किसी तरह के Content के URL को Short बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं।

चलिए अब मैं आपको बता देता हूँ कि आखिर ऐसा होता है। अभी के समय में इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट हैं जो URL Shortener की सर्विस प्रदान करती हैं।

अब जब कोई व्यक्ति किसी URL को शॉर्ट करता है, तो ये वेबसाइट Main Content से पहले कुछ सेकेंड का विज्ञापन Add कर देती हैं।

इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति उस URL पर क्लिक करके उस Content को देखते हैं, तो सबसे पहले उसके सामने एक विज्ञापन Show होता है।

उसी विज्ञापन के वेबसाइट आपको पैसे देती है। यदि आप किसी वायरल कंटेंट का URL Short करके उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं, तो आप सिर्फ एक Video से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: (डेली ₹500 कमाए) URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye? जाने 5 Best तरीके

#17 – Quora पर काम करके मोबाइल से पैसे कमाए

आपने Quora के बारे में जरूर सुना होगा क्योंकि यह दुनिया की सबसे बड़ी Q&A वेबसाइट है। जिस पर आप अपने सवाल पूछकर तथा दूसरों को उत्तर देकर प्रतिमाह 20 से 30 हजार रुपए बड़े आराम से कमा सकते हैं।

लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको Quora पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। जिसके बाद आप लोगों के सवालों के जवाब देकर इससे पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप से और अधिक पैसा कमाने के लिए आपको अपना एक Space बनाना होगा।

जिसके बाद आप उस Space पर डेली लोगों से सवाल जवाब कर सकते हैं और ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे लोग हैं, को Quora से प्रतिमाह लाखों रुपए बड़े आराम से कमाते हैं।

इस भी पढ़ें: Quora Se Paise Kaise Kamaye: जाने 10 आसान तरीके (30 से 50K/महीने कमाए)

#18 – Refer और Earn App के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए

अगर आपके मन में यह mobile app se paise kaise kamaye सवाल रहता है, तो Refer और Earn प्रोग्राम चलाने वाले मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना चाहिए।

क्योंकि यह मोबाइल से पैसे कमाने का यह बहुत ही आसान तरीका है। जिसमें आपको ना के बराबर काम करना पड़ता है। ऐसे ऐप की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको इन्हे अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होता है।

इसके बाद आप उन ऐप के Referral Link को अपने दोस्तों या सोशल मीडिया या फिर आप कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं।

इसके बाद जब भी कोई युजर उस लिंक पर क्लिक करके उस ऐप Install करके Sign Up करता है, तो एक सफल Referral होने पर आपको उसका बोनस मिल जाता है। जो की सीधा आपके ऐप के Wallet में Add हो जाता है।

मान लिजिए यदि आप Upstox App को डाउनलोड करने के बाद उसके रेफरल लिंक को शेयर करते हैं और उस रेफरल लिंक की मदद से कोई व्यक्ति उस ऐप को डाउनलोड करके साइन अप करता है, तो इसके लिए आपको 100 से 250 रुपए तक का बोनस मिलेगा।

यदि आप अपने मोबाइल में ऐसे ही 10 ऐप Install कर लेते हैं, तो आप प्रतिमाह 20 से 25 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं, तो देर किस बात कि आज से ही मोबाइल के द्वारा Refer और Earn App का इस्तेमाल करके पैसा कमाना शुरू कर दें।

Meesho Dream 11Cash Karo
 MPL Pro  TelegramFieWin App
SkillClashZupee GoldSikka Pro App
WinZo GoldWonGo appTeen Patti Gold
 ShareChat App Big Cash Live Taskbucks App
mobile se paise kaise kamaye in hindi

#19 – मोबाइल से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके पैसे कमाए

यदि आपको शेयर मार्केट के बारे में Knowledge है, तो आप मोबाइल से Trading करके महीने के लाखों रुपए बड़े आराम से कमा सकते हैं।

Trading आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत बेहतरीन जरिया है। जिसे आप कैरियर के रुप में चुन सकते हैं।

अभी के समय में Google Play Store पर बहुत सारे ऐसे Apps मिल जायेंगे। जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से Trading करके पैसे कमा सकते हैं।

मैंने नीचे कुछ बेस्ट ट्रेडिंग Apps के नाम दिए हैं। यदि आप Trading करना चाहते हैं, तो आप इनमें से किसी भी App को Try कर सकते हैं।

  1. Upstox
  2. 5paisa
  3. Zerodha Kite
  4. Sharekhan
  5. Groww
  6. Angel Broking
  7. ICICI Direct
  8. IIFL
  9. Motilal Oswal
  10. PayTM Money

आप इनमें से किसी भी ऐप पर मोबाइल से ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

Note:- आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग तभी करें। जब आपको इसकी अच्छी खासी Knowledge हो। क्योंकि यदि आप बिना Knowledge के ट्रेडिंग करते हैं, तो आपको 100% नुकसान हो सकता है।

#20 – Telegram के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए

Telegram एक Instant Messaging App है। जिसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बहुत तेजी से बढ़ रही है। आने वाले समय में इसका इस्तेमाल WhatsApp से भी अधिक हो सकता है क्योंकि इस पर मौजूद आपका डाटा कहीं पर नहीं जाता है।

Telegram से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर Channel और Group Create करने होंगे। इसके बाद आप उन पर ऐसा कंटेंट अपलोड करें जो लोगों को पसंद आये।

जब आप लगातार ऐसा करते रहेंगे, तो एक समय आयेगा जब आपके Telegram Channel पर फॉलोअर्स की संख्या अच्छी खासी हो जाती है।

उसके बाद आप Affiliate Marketing, Refer & Earn, Course Sell आदि तरीकों का इस्तेमाल करके Telegram से पैसे कमा सकते है। मोबाइल से पैसे कमाने के लिए टेलीग्राम एक बहुत ही बेहतरीन App है।

Disclaimer:- इस लेख मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? में हमने आपको मोबाइल से लाखों रुपए कमाने के बारे में बताया है। आप मोबाइल की मदद से प्रतिमाह इतने रुपए कमा सकते हैं, लेकिन आपकी यह कमाई आपके मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके और आपके कठीन परिश्रम पर निर्भर करती है।

मोबाइल से पैसे कमाने के फायदे क्या हैं?

मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत सारे फायदे होते हैं। जिनके बारे में जानने के बाद आप आज से ही मोबाइल से पैसे कमाने वाले तरीकों पर काम करना शुरू कर देंगे। तो चलिए जानते हैं मोबाइल से पैसे कमाने के फायदों के बारे में।

  • आप मोबाइल की मदद प्रतिमाह 10 हजार से लाखों रुपए बड़े आराम से कमा सकते हैं।
  • आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको कहीं जाना भी नहीं पढ़ता है।
  • जब आप Mobile पर खुदकी Skill पर काम करके पैसे कमाते हैं, तो आपसे कोई Order नहीं करता है। यानि की आप खुद के Boss बन जाते हैं।
  • जब आप मोबाइल की मदद से पैसे कमाते हैं, तो आपको घर से बाहर जाकर पैसे कमाने की जरूरत नहीं पढ़ती है और घर बैठे की पैसे कमाते हैं।
  • आप मोबाइल पर पार्ट टाइम या फुल टाइम में काम करके पैसे कमा सकते हैं।
  • जब भी आपको समय मिलता है, तब आप मोबाइल की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख पढ़ें:-

निष्कर्ष – मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

आज के महत्वपूर्ण लेख मोबाइल से पैसे कमाए में हमने आपको 20 ऐसे युनिक और जेनुयन तरीकों के बारे में बताया है। जिनकी मदद से आप 2024 में मोबाइल से प्रतिमाह 50 से 80 हजार रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।

आप इस लेख में बताये तरीकों में किस तरीके का इस्तेमाल करके मोबाइल से पैसे कमाएंगे। हमें कमेंट करके जरूर बतायें वहीं मोबाइल से पैसे कमाने सबंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट कर पूछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।

मुझे उम्मीद है आज के लेख Mobile Se Paise Kaise Kamaye? से आपने बहुत कुछ सीखा होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। ताकि वो भी इस लेख को पढ़कर मोबाइल की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकें।

इसके अलावा यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सीखना चाहते हैं, तो यह ब्लॉग आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि हम और हमारी टीम इस ब्लॉग पर पैसे कमाने से संबंधित आर्टिकल प्रतिदिन पब्लिश करते हैं। इसलिए आपको इस ब्लॉग पर बने रहना है।

FAQ – Mobile Se Paise Kaise Kamaye

जब मोबाइल से पैसे कमाने की बात होती है, तो अक्सर लोगों के दिमांग में निम्नलिखित कुछ सवाल चलते हैं। इनसे कौन सवाल आपके दिमांग में चलता है आप हम कमेंट करके जरूर बतायें।

क्या मैं Mobile से आसानी से पैसे कमा सकते हूँ?

जी हाँ! आप बिल्कुल आसानी से मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं। देखिए भाई मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ी बहुत मेहनत करनी होगी और धैर्य बनाये रखना होगा।

2024 में मोबाइल से पैसे कमाने के लिए कौन से Apps सबसे अच्छे हैं?

वर्तमान में Mobile से पैसे कमाने वाले App (YouTube, Winzo Gold, Groww, Instagram, Facebook, Telegram, Gaming App etc) बहुत सारे हैं। जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Mobile से पैसे कैसे कमाए?

आप इस लेख में मेरे द्वारा बताये गये इन तरीकों का इस्तेमाल करके 2024 में मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।

गूगल मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आप ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, पैसे कमाने वाला गेम खेल करऑनलाइन सर्वे पूरा करके आदि बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

mobile se paise kaise kamaye in pakistan

आप ब्लॉगिंग, यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग, फ्रीलांसिंग, कंटेंट राइटिंग आदि बहुत सारे तरीकों से मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं, आप इन तरीकों से पाकिस्तान नहीं दुनिया भर के किसी भी कोने से पैसे कमा सकते हैं।

Disclaimer – दोस्तों इस लेख में उल्लेखित कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

2 thoughts on “[Free] मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – फटाफट इन तरीकों को फॉलो करें, मोबाइल से होगी डेली ₹2,500 तक कमाई”

Leave a Comment