Free Me Paise Kaise Kamaye, फ्री में पैसे कैसे कमाए – आज के समय में पैसा हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। फिर चाहे आप एक स्टूडेंट हों, हाउसवाइफ हों, या जॉब करने वाले व्यक्ति, हर किसी को पैसे की जरूरत होती है और हर किसी को अच्छा जीवन जीने के लिए पैसा कमाना पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना कोई पैसा इनवेस्ट किए घर बैठे भी अच्छी कमाई कर सकते हैं?
इस पोस्ट में हम आपको फ्री में पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीके बताएंगे, जिन्हें आप अपने खाली समय में शुरू कर सकते हैं। इन तरीकों को अपनाकर आप न केवल अपनी Income बढ़ा सकते हैं, बल्कि भविष्य के लिए भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आप अपने खाली समय में कभी भी ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं, इसमें आपसे एक भी पैसा खर्च नहीं होगा, इसके अलावा यह काम इतने आसान होते हैं, जिन्हें कोई भी Student, Housewife या Job करने वाला व्यक्ति भी Part Time में कर सकता है।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि फ्री में पैसे कैसे कमाएं या free me online paise kaise kamaye तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें। हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे, जिनसे आप बिना किसी खर्च के अच्छी Passive Income Generate कर सकते हैं। तो दोस्तों अब समय आ गया है कि आप अपने खाली समय का सही इस्तेमाल करें और फ्री में ऑनलाइन कमाई करना शुरू करें।
Table of Contents
फ्री में पैसे कमाने के तरीके और आवश्यक चीज क्या है?

आप दो तरीकों से फ्री में पैसे कमा सकते हैं, जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं।
- ऑनलाइन तरीका
- ऑफलाइन तरीका
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको YouTube, Blogging, Affiliate Marketing, Mobile Apps, और Websites जैसे बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं, जो आपको बिल्कुल फ्री में पैसे कमाने का मौका देते हैं।
वहीं ऑफलाइन तरीके में पैसे कमाने के लिए सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी, या खुद का बिजनेस शामिल हैं। लेकिन तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपको शुरुआत में पैसा invest करने के साथ-साथ बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है।
इसलिए आज के लेख Free Main Paise Kaise Kamaye में ज्यादातर ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाने पर फोकस करेंगे, क्योंकि आजकल पढ़े-लिखे लोगों के बीच ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ज़्यादा पॉपुलर हो रहे है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें
- मोबाइल या लैपटॉप/कंप्यूटर
- इंटरनेट कनेक्शन
- ईमेल आईडी
- बैंक अकाउंट
- डेबिट/क्रेडिट कार्ड या एटीएम कार्ड
- पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड)
यह वह सारी चीज हैं, जिनका इस्तेमाल आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में करना पड़ेगा, इनमें से कुछ चीज ऐसे हैं, जिनका इस्तेमाल आपको रोज ही करना होगा।
2025 में फ्री में पैसे कैसे कमाए?
आज किस लेख में हम आपको जितने भी तरीके बता रहे हैं, इनमें से आप बिना एक भी पैसे खर्च करके पैसे कमा पाएंगे और हां इन तरीकों से आप काफी लंबे समय तक पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए पहले नीचे table में जान लेते हैं, कि आप इन तरीकों के द्वारा कितनी कमाई कर सकते हैं।
फ्री में पैसे कमाने का तरीका | प्रतिमाह होने वाली संभावित कमाई |
नौकरी करके फ्री में पैसे कमाए | ₹15,000 से ₹25,000 (Private Job) |
जमीन से फ्री में पैसे कमाए | ₹35,000 से ₹55,000 |
ब्लॉगिंग से फ्री में पैसे कमाए | ₹10,000 से ₹80000 |
यूट्यूब से फ्री में पैसे कमाए | ₹15,000 से ₹2,50,000 |
ऑनलाइन सर्वे करके फ्री में पैसे कमाए | ₹4,500 से ₹12,000 |
URL Shortener से फ्री में पैसे कमाए | ₹6,500 से ₹18,500 |
एफिलिएट मार्केटिंग से फ्री में पैसे कमाए | ₹15,000 से ₹65,000 |
फ्रीलांसिंग करके फ्री में पैसे कमाए | ₹25,000 से ₹35,000 |
PPD Network से फ्री में पैसे कमाए | ₹5,000 से ₹25,000 |
वीडियो देखकर फ्री में पैसे कमाए | ₹4,000 से ₹11,000 |
गेम खेलकर फ्री में पैसे कमाए | ₹8,500 से ₹13,500 |
रेफर करके पैसे कमाए | ₹6,500 से ₹15,000 |
कंटेंट राइटिंग करके फ्री में पैसे कमाए | ₹15,000 से ₹18,000 |
सोशल मीडिया से पैसे कमाए | ₹5,000 से ₹85,000 |
Fiverr से पैसे कमाए | ₹15,000 से ₹45,000 |
कोचिंग पढ़कर पैसे कमाए | ₹25,000 से ₹55,000 |
फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप | ₹5,500 से ₹25,500 |
#1 – नौकरी करके फ्री में पैसे कमाए
दोस्तों हमारे देश में 70-80% लोग नौकरी करते हैं, और इनमें से अधिकतर नौकरियां बिना किसी इन्वेस्टमेंट के मिल जाती हैं। जैसे security guard की साधारण नौकरी हो या अन्य सामान्य काम, आप अपने हिसाब से ऐसी नौकरी खोजकर पैसे कमा सकते हैं।
इस तरह की नौकरियां अधिकतर वही लोग करते हैं, जो ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते और जिनके पास खुद का business शुरू करने के साधन नहीं होते। उनके लिए खाली बैठने से अच्छा है कि ऐसे लोग किसी के यहाँ job करके कमाई करें। अक्सर बिना पढ़े-लिखे लोगों को भी अच्छे लोगों के यहाँ काम मिल जाता है, जिससे वे ठीक-ठाक पैसा कमा सकते हैं।
जब job की बात आती है, तो अधिकतर लोग सिर्फ government job के बारे में सोचते हैं। हालांकि, government job पाने के लिए पढ़ाई और तैयारी की जरूरत होती है, जिसमें पैसा और समय दोनों लगता है। इसके बाद भी, government job पानी के लिए बहुत सारे पैसे खर्च हो जाते हैं।
वहीं दूसरी ओर, अमीर लोग अक्सर कहते हैं कि अगर जिंदगी में अमीर बनना है, तो किसी के यहाँ नौकरी करने के बजाय खुद का business करें। हालांकि, business करना हर किसी के बस की बात नहीं होती। ऐसे में, जो लोग business नहीं कर सकते, वे दूसरों के यहाँ काम करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
इसलिए, अगर आप पढ़े-लिखे नहीं हैं या बिजनेस करने की स्थिति में नहीं हैं, तो आपके लिए किसी के यहाँ नौकरी करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इससे आप न केवल पैसे कमा सकते हैं, बल्कि अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं।
#2 – खाली जमीन से फ्री पैसे कमाए
अगर आपके पास खाली जमीन है, तो यह आपके लिए without investment के पैसे कमाने का सबसे अच्छा offline तरीका बन सकता है। खासकर गांवों में, जहां अधिकतर लोगों के पास जमीन होती है, जो खाली पड़ी रहती है, इसे उपयोग में लाकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आप अपनी जमीन को किसी को भाड़े पर देकर आसानी से कमाई कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपकी जमीन खेती के लिए दी जाती है, तो 1 एकड़ जमीन से आपको सालाना ₹50,000 से ₹80,000 तक की कमाई हो सकती है।
अगर कोई दुकानदार आपकी जमीन पर दुकान बनाना चाहता है, तो आपको ₹2,000 से ₹10,000 प्रति माह तक किराया मिल सकता है। अगर आप खुद खेती नहीं करना चाहते, तो अपनी जमीन किसी किसान को खेती के लिए देकर किराया कमा सकते हैं। इससे आपको बिना मेहनत के नियमित आय होगी।
अगर जमीन शहर या बाजार के पास है, तो इसे parking, गोदाम या छोटे व्यवसाय के लिए किराये पर देकर भी कमाई कर सकते हैं। इस तरीके में आपको कोई investment करने की जरूरत नहीं है। आपकी जमीन जितनी बड़ी और अच्छी location पर होगी, उतना ज्यादा किराया मिलेगा।
#3 – Tuition पढ़कर फ्री में पैसे कमाए
दोस्तों अगर आप एक पढ़ लिखे व्यक्ति हैं या फिर एक student है, तो आप tuition पढ़कर भी फ्री में पैसे कमा सकते हैं, आपको tuition पढ़ने के लिए दो विकल्प मिल जाते हैं, आप online और offline दो तरीको से tuition पढ़ा सकते हैं।
अगर आप online tuition पढ़ना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको YouTube पर अपना channel बनाना होगा, जिस पर आप किसी भी subject पर पढ़ा सकते हैं, धीरे-धीरे जब आपके YouTube channel पर पिछले 365 दिनों में 1000 subscribers और 4000 घंटा watch time पूरे हो जाएंगे, तब आप YouTube से पैसे कमाना शुरू कर देंगे, इसके अलावा आप Google meet और zoom के मदद से भी online tuition पढ़ा सकते हैं।
वहीं अगर आप online tuition नहीं पड़ना चाहते हैं, तो आप offline tuition पढ़कर भी पैसे कमा सकते हैं, आज के समय में हर एक बच्चा tuition पढ़ना चाहता है और यही मौका आपके लिए पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता है।
आज एक बच्चे की fees ₹500 से लेकर ₹1000 तक जाती है अगर आपके पास coaching में 20 बच्चे भी हो जाते हैं, तो भी आप एक batch से coaching पढ़कर हर महीने ₹10000 से लेकर ₹20000 तक की कमाई कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप competition की coaching पढ़ते हैं, तो आप इससे भी अधिक की कमाई कर पाएंगे, सच मानिए अगर आप एक अच्छे teacher हैं, तो आप coaching के जरिए हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Online Teaching से पैसे कैसे कमाए?
#4 – Blog बनाकर फ्री में पैसे कमाए
Blogging एक ऐसा platform है, जहां आप अपनी knowledge और experience को internet के जरिए लोगों के बीच में शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। ज्यादतर लोग WordPress पर Blog बनाकर कमाई करने की सलाह देते हैं, जिसमें Domain और Hosting खरीदनी पड़ती है।
और इसके लिए आपको ₹2000 से लेकर ₹3000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं, लेकिन अगर आप बिना कोई पैसा लगाए ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते हैं, तो Blogger.com एक बेहतरीन विकल्प है। इससे पर आप फ्री में अपना ब्लॉग बनाकर से पैसे कमा सकते हैं।
Blogger, Google का फ्री product है, जो आपको free में ब्लॉग बनाने की सुविधा प्रदान करता है। जिस पर आपको एक free subdomain के साथ-साथ lifetime फ्री hosting मिलती है। इसके अलावा blogger पर बने blog का सारा डाटा google के cloud में store होता है।
इसलिए इसमें security की कोई समस्या नहीं आती है। अगर आपको लिखने का शौक है और आप किसी विषय को आसानी से समझा सकते हैं, तो आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं। blogging करना आज के समय में आसान तो नहीं है, लेकिन आप इसे internet के जरिए सीखकर आसानी से कर सकते हैं।
आप अपना free blog बनाकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं, एक बार जब आपके blog पर traffic आना शुरू हो जाए तब आप Google AdSense, affiliate marketing, sponsor post, guest post, backlink selling आदि बहुत सारे तरीकों से कमाई कर सकते हैं। अगर आप मेहनत और धैर्य के साथ 1 साल तक पर blogging करते रहे, तो आप blogging से बिना निवेश के भी एक अच्छी income बनाई जा सकती है।
इसे भी पढ़ें – Blogging से पैसे कैसे कमाए?
#5 – YouTube Channel बनाकर पैसे कमाए फ्री में
YouTube आज के समय में फ्री में पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका है। यहां से आप लाखों-करोड़ों रुपये कमा सकते हैं। बस आपको वीडियो बनाकर YouTube पर upload करना होगा।
लेकिन इसके लिए आपको video बनाना आना चाहिए, अगर आपको video बनाना आता है, तो समझ लीजिए आप YouTube से बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं, वह भी बिना एक भी पैसा खर्च किए हुए।
YouTube पर कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने बिना video बनाने का ज्ञान होने के बावजूद इंटरनेट से सीखकर अपना चैनल शुरू किया और आज हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं।
दोस्तों अगर आप वीडियो बनाना जानते हैं, लेकिन आपको परेशानी हो रही है कि आप Niche पर अपने YouTube Video बनायें, तो मैं आपको यहाँ कुछ बेहतरीन और Trending Niche के बता रहा हूँ, आप इन्ही Niche पर अपना YouTube Channel बना सकते हैं। बस, ऐसा टॉपिक चुनें, जिसमें आप रुचि रखते हों और दर्शकों को फायदा हो।
- Education
- Cooking
- Fitness
- Blogging
- Entertainment
- Technology
- Health
- Traveller etc.
दोस्तों आप उसी Niche पर अपना YouTube channel बनाएं, जिसमें आपको रुचि हो ऐसा करने से आप लंबे समय तक यूट्यूब वीडियो बना पाएंगे।
इसके बाद जब आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे पास है Views आने लगेंगे, तब आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत सारे पॉपुलर तरीके जैसे Google AdSense और Affiliate Marketing, Sponsored Videos और Merchandise आदि मिल जाते हैं।
लेकिन इसके लिए आपको यूट्यूब पर धैर्य रख कर लगातार काम करना होगा, एक समय आएगा जब यूट्यूब पर आपको सफलता मिल जाएगी।
इन्हे भी पढ़ें –
- YouTube से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube Shorts Video को वायरल कैसे करें?
- YouTube पर subscribe कैसे बढ़ाएं?
- YouTube पर views कैसे बढाएं?
#6 – Affiliate Marketing से फ्री में पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है, जिससे आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास audience का होना जरूरी है, और audience बनाने के लिए आप अपना ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
लेकिन अगर आप अपना YouTube channel तथा Blog नहीं बनना चाहते हैं, तो आप Social Media के जरिए भी Affiliate Marketing का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।
Affiliate Marketing का मतलब है किसी दूसरे के Product को Promote करना। इसके लिए आपको कंपनियों के Affiliate Program को Join करना होता है।
आप किसी भी कंपनी के Affiliate Program को बिल्कुल फ्री में Join कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, Amazon, Flipkart, Hostinger, Ezoic जैसी हजारों कंपनियां हैं, जो आपको उनके Product का Promote करके पैसे कमाने का मौका देते हैं।
जब कोई व्यक्ति आपके Affiliate Link से product खरीदता है, तो ऐसे में आपको Affiliate Commission मिलता है, यह Commission आपको Product और company के आधार पर अलग-अलग होता है और 1% से लेकर 50% तक हो सकता है।
अगर आपके पास Social Media, Blog, या किसी Platform पर Active Users हैं, तो आप आज ही Affiliate Marketing शुरू करके पैसे कमा सकते हैं और बिना किसी निवेश के पैसे कमा सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से सीखने के लिए आप एक बार एक Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
#7 – Freelancing करके फ्री में पैसे कमाए
Freelancing इंटरनेट से पैसे कमाने का एक पॉपुलर तरीका है, लेकिन बहुत से लोग को Freelancing के बारे में जानकारी नही है, यदि आप भी उन्ही लोगों में हैं, तो मैं आपको Freelancing का मतलब बताता हूँ, Freelancing, अपनी skill और talent का इस्तेमाल करके दूसरों के लिए काम करना और बदले में पैसे कमाना।
अगर आपको content writing, video editing, photo editing, graphic designing, web designing आदि कुछ भी आता है, तो आप Freelancing के जरिए कमाई कर सकते हैं। आज के समय में बहुत सारे लोग अपनी ज़रूरत के काम दूसरों से करवाते हैं और इसके लिए अच्छा पैसा देते हैं।
अब अगर आपके मन में सवाल आ रहा है कि ऐसे clients कहाँ से मिलेंगे, तो इसके लिए आप निम्नलिखित freelancing website पर अपना account बनाकर freelancing करके पैसे कमा सकते हैं।
- Fiverr.com
- Freelancer.com
- Upwork.com
Freelancing में आप अपनी मर्जी से पैसे charge कर सकते हैं। आमतौर पर यहाँ घंटे के हिसाब से payment होती है, जो काम के आधार पर $5 से $50 प्रति घंटा या उससे ज्यादा हो सकती है। अगर आप मेहनत और quality से काम करेंगे, तो आप Freelancing से अच्छी income कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Freelancing से पैसे कैसे कमाए
#8 – Refer & Earn से फ्री में पैसे कैसे कमाए
Refer and Earn पैसे कमाने का एक आसान और फ्री तरीका है। इसमें आप विभिन्न apps और websites के referral link को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। इससे कमाई के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती। इसके लिए आपको सिर्फ दो चीजों की आवश्यकता होती है।
अच्छे Apps और Websites को join करना जो referral पर अच्छा Commission देती हैं। इसके बाद आपको इंटरनेट पर एक User Base बनाना, जहां आप अपने referral link शेयर कर सकें।
आज के समय में बहुत सारे पॉपुलर Apps और Websites हैं, जो आपको बहुत ही अच्छा रिफेरल बोनस प्रदान करते हैं।
- Upstox App
- Ezoic
- Paytm Money App
- PhonePe
- Google Pay
इन्हें आप free में join कर सकते हैं और उनके रिफेरल लिंक को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करके फ्री में पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास ऑडियंस नहीं है, तो आप इसके लिए social media, email marketing, YouTube channel, blog आदि किसी का भी सहारा ले सकते हैं।
जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए referral link पर click करके इन app और website को join करेगा तब आपको उसके बदले में रेफरल कमीशन मिलेगा।
आज के समय में कुछ ऐसे ऐप भी हैं जो एक सक्सेसफुल रेफरल के बदले में ₹500 से लेकर ₹1200 तक का रेफरल कमीशन देते हैं इस तरह आप सिर्फ रेफरल करके हर महीने ₹30000 तक की कमाई कर सकते हैं।
इन्हे भी पढ़ें –
#9 – URL Shortener के द्वारा फ्री में पैसे कैसे कमाए
URL Shortener ऐसी वेबसाइट्स होती है, जो किसी भी लंबे URL को छोटा कर देती है। इसके साथ ही यह वेबसाइट Shorts URL में Ads जोड़ देती है। जब कोई व्यक्ति इस Shorts Link पर क्लिक करता है, तो उसे पहले 5 सेकंड का विज्ञापन दिखाया जाता है, फिर वह असली लिंक पर पहुंचता है।
इस प्रक्रिया से आपको Ads देखने के बदले पैसे मिलते हैं। जितने ज्यादा लोग आपके लिंक पर क्लिक करेंगे, उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी। आज के समय में इंटरनेट पर बहुतम सारी वेबसाइट हैं, जो URL Shortener की सुविधा के साथ-साथ पैसे कमाने का मौका देती हैं।
- Short.st
- Adf.ly
- ShrinkMe.io
इन वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इन पर अपना Account बनाना होगा। यहां पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान होता है, जिसे आप अपनी ईमेल आईडी के द्वारा बहुत ही आसानी से बना सकते हैं।
URL Shortener से कमाई के लिए आपको अपना Short Link ज्यादा से ज्यादा शेयर करना होगा। इसके लिए आप सोशल मीडिया, यूट्यूब, ब्लॉग, या वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जितने ज्यादा लोग आपके लिंक पर क्लिक करेंगे, आपकी Income उतनी ही ज्यादा होगी। इस तरीके से आप बिल्कुल फ्री में पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास एक्टिव यूजर्स होना बहुत जरूरी है।
इसे भी पढ़ें : – URL Shortener से पैसे कैसे कमाए?
#10 – Free Me Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye
अगर आपको गेम खेलने का शौक है तो आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं जी हां आज के समय में गेम खेलकर पैसे कमाना ऑनलाइन पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है। इंटरनेट पर आपको बहुत सारे पैसा जीतने वाला गेम मिल जाएंगे, जो गेम खेलने के बदले में पैसा कमाने का मौका देते हैं।
Ludo, Teen Patti, MPL गेम जैसे पॉपुलर Game से आप पैसे कमा सकते हैं। उदाहरण के लिए, IPL गेम में लोग एक मैच में करोड़ों रुपये जीतते हैं। इसमें आप बहुत कम entry fees देखकर टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं। इसके बाद यदि आपके द्वारा बनाए गए fantasy team अच्छी ranking प्राप्त करती है, तो आपको पैसे जीतने का मौका मिलता है।
अगर आपको IPL गेम पसंद नहीं है, तो आप Teen Patti, Ludo, या Free Fire जैसे गेम खेल सकते हैं। आपको जिस गेम को खेलना पसंद है आप उसे गेम को खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
अब सवाल आता है कि यह गेम फ्री में कैसे खेलें? तो दोस्तों लगभग हर गेम में आपको referral का option मिल जाता है। आप रेफरल से पैसे कमा सकते हैं और उसी पैसे का उपयोग गेम खेलने में कर सकते हैं।
इस तरह आप बिना अपनी जेब से खर्च किए गेम खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप एक बार गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
#11 – Online survey करके फ्री में पैसे कमाए
यदि आप एक स्टूडेंट और हाउसवाइफ है तो Online survey करके पैसे कमाना आपके लिए एक बहुत ही अच्छा तरीका बन सकता है। आप खाली समय का उपयोग करके इन सर्वे में हिस्सा ले सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
ऑनलाइन सर्वे का काम यह है कि कुछ companies अपने products और services पर लोगों की राय जानने के लिए Online survey कराती हैं। आपको बस उनके सवालों के जवाब देने होते हैं, और इसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं।
Online surveyकरके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इंटरनेट पर मौजूद विश्वसनीय Online survey वेबसाइट को Join कर लेना है, इसके बाद आपको उस वेबसाइट पर मिलने वाले सर्वे को पूरा करना है, एक बार जब आपका सर्वे पूरा हो जाएगा तब आपको उसके पैसे मिल जाएंगे।
उदाहरण के लिए, TimeBucks एक लोकप्रिय सर्वे प्लेटफ़ॉर्म है। यहां 1 घंटे का सर्वे पूरा करने पर आपको $3.75 तक मिल सकते हैं।
इसके अलावा आप नीचे दिए गए ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट को भी ज्वाइन करके ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं।
- TimeBucks
- Swagbucks
- Toluna
- InboxDollars
इन सभी वेबसाइट को आप फ्री में बहुत ही आसानी से join करके सर्वे करके अपनी कमाई कर सकते हैं। यदि आप मेहनत से इन Online survey को complete करते हैं, तो आप रोज़ाना ₹500 से ₹1000 तक कमा सकते हैं।
ऑनलाइन सर्वे करना बिल्कुल फ्री ह्ता है, दोस्तों यह तरीका खासकर उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें : – Online Survey से पैसे कैसे कमाए?
#12 – Fiverr से फ्री में पैसे कैसे कमाए
Fiverr फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने का सबसे आसान और लोकप्रिय freelancing website है। यहां आप अपनी skill के आधार पर घर बैठे ऑनलाइन काम करके और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
अगर आपके पास कोई ऐसी skill है जो आप दूसरों के लिए कर सकते हैं, जैसे content writing, graphic designing, video editing, translation, digital marketing, web designing आदि, तो Fiverr के जरिए आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
Fiverr से पैसे कमाने के लिए आप सबसे पहले Fiverr.com पर जाएं और अपना एक फ्री अकाउंट बनाएं। इसके बाद आप यहाँ पर अपनी profile को अच्छे से भरें और अपनी skill को दिखाने के लिए एक attractive gig बनाएं।
इसी gig के जरिए client आपसे contact करेगा, यदि सब कुछ सही रहा तो वह आपका order place कर देगा, इसके बाद आपको दिए गए समय पर उसका order deliver करना होगा। जब भी कोई client order करता है, तो Fiverr उसका payment अपने पास सुरक्षित रख लेता है।
जब आपके द्वारा order deliver किए जाने पर client को वह पसंद आता है, तब Fiverr अपना Commission काट कर पैसे आपके Fiverr wallet में Add कर देता है। अगर आप अपनी skill का सही इस्तेमाल करें, तो Fiverr से आप हर महीने ₹10,000 से ₹50,000 या उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Fiverr से पैसे कैसे कमाए?
#13 – Content writing करके फ्री में पैसे कैसे कमाए
Content writing आज के समय में पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है। blogging की बढ़ती लोकप्रियता के कारण, कई blogger ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं, जो उनके ब्लॉग के लिए article लिख सकें।
अगर आपको article लिखना आता है, तो आप इस काम को आसानी से शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐसे bloggers या companies को खोजना होगा जो content writing के लिए content writer की तलाश में हैं।
इसके अलावा आप social media platform या freelancing website जैसे Fiverr और Upwork पर भी कंटेन राइटिंग का काम चला सकते हैं। इसके बाद जब आपको कोई client मिल जाए तब आप अपने द्वारा किए गए काम का नमूना उन्हें दिखा सकते हैं।
जब client को आपके द्वारा किया गया काम पसंद आ जाए तब आप उनसे पैसों की बात करें, अगर आप एक हिंदी कंटेंट राइटर हैं, तो आपके प्रति शब्द 20 पैसे से लेकर 30 पैसे तक मिल सकते हैं, लेकिन अगर आप English content writer हैं, तो आपको 50 पैसे पर शब्द से लेकर ₹1 तक मिल सकता है।
आप कंटेंट राइटिंग करके महीने के ₹20,000 से ₹50,000 या उससे ज्यादा कमा सकते हैं। लेकिन आपकी यह कमाई आपकी content quality और writing speed पर निर्भर करती है। इस काम की सबसे बड़ी खासियत है कि आपको कोई इनवेस्टमेंट नहीं करना पड़ता। आप सिर्फ अपनी लिखने की कला के दम पर घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Content Writing से पैसे कैसे कमाए
#14 – Social media से फ्री में पैसे कैसे कमाए
आज के समय में social media की power को कौन नहीं जान जानता है, social media एक ऐसा पावरफुल हथियार बन चुका है, जो आपको पल भर में रंग से राजा बन सकता है, इसीलिए आज के समय में social media पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया बन चुका है।
आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे, Facebook, WhatsApp, LinkedIn, Twitter, Instragram, Telegram आदि के जरिए लाखों और करोड़ों की कमाई कर सकते हैं और बहुत सारे लोग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको इन platform पर एक अकाउंट बनाना होगा। फिर आपको वहां पर अच्छा-अच्छा content publish करना होगा, जो लोगों को पसंद आना चाहिए। जैसे-जैसे लोग आपका कंटेंट पसंद करेंगे, वे आपको फॉलो करेंगे और जिससे आपकी ऑडियंस बढ़ेगी।
एक बार जब सोशल मीडिया पर आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाए तब आप निम्नलिखित तरीकों के द्वारा सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते हैं।
- एफिलिएट मार्केटिंग
- रेफरल प्रोग्राम
- अपना प्रोडक्ट बेचकर
- ब्रांड प्रमोशन
यह सब आप बिना किसी खर्चे के कर सकते हैं। सोशल मीडिया से कमाई के लिए आपको केवल समय और मेहनत चाहिए। फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको अपना कंटेंट मोनेटाइज करने का भी ऑप्शन मिलता है इसलिए आप फेसबुक के जरिए अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।
सोशल मीडिया से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से सीखने के लिए आप एक बार ब्लॉग पर मौजूद सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
#15 – फ्री पैसा कमाने वाला ऐप के द्वारा पैसे कमाए
आजकल Play Store पर आपको बहुत सारे ऐसे ऐप मिल जाएंगे जो आपको फ्री में पैसे कमाने का मौका देते हैं, यदि आपको वीडियो बनाना पसंद है, तो आप Moj App या Tiki App जैसे Short Video Sharing Platforms का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन वीडियो बनाने वाला ऐप पर आप 30 सेकेंड तक की वीडियो बना सकते हैं और उसे शेयर कर सकते हैं। कुछ ऐप में आपको Monetization का ऑप्शन मिलेगा, जबकि कुछ में आपको Affiliate Marketing और अन्य तरीकों से पैसे कमाने का मौका मिलता है।
अगर आपको वीडियो बनाने में interested नहीं है, तो आप ऐसे ऐप का उपयोग कर सकते हैं, जिनमें Referral Programs और Money Transfer जैसे features होते हैं।
इन ऐप से आप referral link शेयर करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, Upstox App और Paytm Money App जैसे Apps में आपको Referral से ₹500 या इससे ज्यादा भी मिल सकते हैं।
इस तरह आप मोबाइल App का इस्तेमाल करके फ्री में पैसे कमा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप “ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप” पोस्ट पढ़ सकते हैं, जिसमें 35 एप के बारे में बताया गया है।
#16 – Online course sell करके पैसे कमाए
अगर आप किसी subject में expert हैं, तो आप online course बना सकते हैं और उसे बेच कर अच्छी खासी कमाई सकते हैं। इसके लिए आप Udemy या Teachable जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन platform के जरिए आप अपने कोर्स को ऑनलाइन भेज सकते हैं।
आप अपना खुद का free course भी बना सकते हैं और उसे Udemy, Coursera या Skillshare जैसे प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं। इसके अलावा आप इन कोर्स को अपनी वेबसाइट बनाकर भी भेज सकते हैं।
ऑनलाइन कोच बनाकर बेचना आज के समय में पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका बनता जा रहा है क्योंकि आज हर कोई घर बैठे पर पढ़कर सीखना चाहता है और ऐसे में आप उनकी मदद करके अपनी कमाई कर सकते हैं।
यदि आप किसी ऐसी digital skill में expert है, जिसकी आज के समय में बहुत अधिक demand है, तो आप उसका online course बनाकर बेचकर महीने के लाखों रुपए बहुत ही आराम से कमा सकते हैं।
#17 – Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए
आजकल के मोबाइल कैमरे भी DSLR कैमरे की तरह शानदार क्वालिटी में फोटो खींच सकते हैं। अगर आपको photography का शौक है, तो आप अपने मोबाइल से अच्छी फोटो क्लिक करके Photo Selling Sites और Apps पर बेच सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
आपकी एक फोटो की कीमत ₹500, ₹1000, ₹20000 या उससे भी ज्यादा हो सकती है, यह पूरी तरह से फोटो की quality और उसकी demand पर निर्भर करता है।
आज के समय में Shutterstock, Getty Images, और iStock Photo जैसे बहुत ही पॉपुलर Photo Selling Platforms हैं। जहाँ पर आप बहुत ही आसानी से अपनी फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
ध्यान रखने वाली बात यह है कि, फोटो high quality की होनी चाहिए। केवल तभी जब customer आपकी फोटो खरीदेगा, तब आपको payment मिलेगा। इसलिए, आपको creative और attractive फोटो खींचनी चाहिए ताकि customer उसे खरीदने के लिए आकर्षित हों।
अगर आपके पास photographyका शौक है और आप उसे अच्छे पैसे में बदलना चाहते हैं, तो ये एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। सिर्फ थोड़ी मेहनत और सही platform पर सही फोटो upload करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : – Photo बेचकर पैसा कैसे कमाए?
#18 – PPD से फ्री में पैसा कैसे कमाए
PPD (Pay Per Download) एक ऐसा तरीका है जिसमें आप किसी document, video, photo आदि को cloud पर upload करते हैं और उसके बाद आपको एक unique link मिलता है।
इस link को आप लोगों के साथ शेयर करते हैं। जब कोई व्यक्ति इस link पर click करके file download करता है, तो उसे पहले एक Ad दिखती है। इस विज्ञापन को देखने के बाद ही वह file download कर सकता है।
इस विज्ञापन को दिखाने के बदले में PPD वेबसाइट आपको पैसा देती है। इस प्रकार आप अपनी files को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। PPD websites से पैसे कमाने के लिए आज के समय में IndiShare, UsersCloud, ShareCash, और DailyUploads जैसे बहुत ही बेहतरीन platform हैं।
PPD वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए आपको viral content, जैसे कि viral video या leak, को upload करना होता है और फिर उसका link WhatsApp और Telegram groups में शेयर करना होता है।
जितने ज़्यादा लोग आपके link पर क्लिक करेंगे, उतना ज्यादा पैसा आप कमा सकते हैं। दोस्तों फ्री में पैसे कमाने का यह एक बहुत ही आसान तरीका है जिसके जरिए आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
#19 – वीडियो देखकर फ्री में पैसे कैसे कमाए
क्या आप जानते हैं कि सिर्फ वीडियो देखकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं? जी हां, यह सच है, Rozdhan, Jumptask, और Paidwork जैसे ऐप आपको वीडियो देखकर पैसे कमाने का मौका देते हैं। इन वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप पर आप रोज 4 से 5 वीडियो देखकर ₹20 तक कमा सकते हैं।
इसके अलावा, इन ऐप से अधिक पैसा कमाने के लिए आपको referral program भी मिलता है, जिसका इस्तेमाल करके आप और भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इसका सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि आप यह सब कुछ आराम से अपने घर पर बैठे या बिस्तर पर लेटे-लेटे कर सकते हैं।
दोस्तों इस तरीके से पैसे कमाना बहुत ही आसान है इसमें आपको किसी भी प्रकार की skill और मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती है, बस मोबाइल उठाइए और वीडियो देखना शुरू करें, वीडियो आप वैसे भी देखते हैं।
लेकिन उसके आपको पैसे नहीं मिलते हैं, लेकिन जब आप इन एप्लीकेशन पर वीडियो देखेंगे, तो उसके बदल में आपको पैसे मिलेंगे। दोस्तों आप जितना अधिक वीडियो देखेंगे उतना अधिक पैसा कमाएंगे।
इसे भी पढ़ें – Video देखकर पैसे कैसे कमाए?
#20 – Reselling business करके फ्री में पैसे कमाए
Reselling का मतलब होता है, किसी product की असली कीमत में अपना profit जोड़कर उसे बेच देना। Meesho और GlowRoad जैसे platform पर आप free में reselling करके पैसे कमा सकते हैं।
सबसे पहले, आपको अपने मोबाइल में इन platform में से किसी एक ऐप को download करना होगा। इसके बाद, ऐप में अपना account बनाएं। अब, आपको जिस product को बेचना है, उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करनी होगी। जब लोग उस product की फोटो को पसंद करेंगे और order देंगे, तो आपको उस product की असली कीमत में अपना profit जोड़ना होगा।
जब customer का order confirm हो जाता है, तो product deliver करने के लिए customer का address डालना होगा। delivery होने के बाद, आपको आपका profit उस ऐप के walletमें मिल जाता है। फिर आप इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इस तरीके से आप reselling के जरिए हर महीने मोबाइल से ₹15,000 से ₹20,000 तक आसानी से कमा सकते हैं। यह एक बेहतरीन और सरल तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का।
कृपया इधर ध्यान दें – यहां तक हमने आपको 20 ऐसे तरीके बताएं हैं जिनके जरिए आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं, पैसा कमाना आज के समय में बहुत जरूरी हो गया है, इसलिए आप इनमें से किसी एक तरीके पर काम करना शुरू कर दें एक समय ऐसा आएगा जब आप फ्री में पैसे कमाना शुरू कर देंगे।
फ्री में हर महीने कितना कमा सकते हैं?
अब यह आपके ऊपर Depend करता है कि आप फ्री में पैसे कमाने के लिए किस तरीके का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे बहुत सारे तरीके हैं, जिनके जरिए आप फ्री में हर महीने ₹50000 से लेकर 1 लाख तक की कमाई बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
वहीं कुछ तरीके ऐसे हैं, जिनके जरिए आप हर महीने ₹10000 से लेकर ₹20000 तक की कमाई कर सकते हैं, इसके अलावा आपकी कमाई इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप कितना धैर्य रखकर कठिन परिश्रम करते हैं।
फ्री में पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?
वैसे तो आज के समय में आपको बहुत सारे फ्री में पैसे कमाने के लिए तरीके मिल जाएंगे लेकिन मेरी नजर में ब्लॉगिंग और यूट्यूब चैनल फ्री में पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छे तरीके हैं। आप इन तरीकों की मदद से हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सही Planning के साथ Hard Work करना होगा।
इन्हे भी पढ़ें –
- कम्प्यूटर से पैसे कैसे कमाए?
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए?
- Daily 1000 Rupees Earning Apps
- डेली पैसे कैसे कमाए?
- दुबई में पैसे कैसे कमाए?
- फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Quora से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp चैनल से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कैसे कमाए?
- Navi App से पैसे कैसे कमाए?
- 2025 में रोज 500 रुपए कैसे कमाए?
- 2025 में रोज 1000 रुपए कैसे कमाए?
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए?
- Paisa Kamane Wala Game
- Paisa Kamane Wala Apps
- पैसा जीतने वाला ऐप
- पैसा कमाने वाला लूडो गेम
निष्कर्ष
यह थी कुछ खास जानकारी पैसे कमाने के तरीकों के बारे में, जैसे YouTube, Blogging, Affiliate Marketing, Freelancing, URL Shortener, Apps और Websites आदि के जरिए पैसे कमाने के तरीके। इन तरीकों से आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
आशा है कि यह जानकारी “Free Me Paise Kaise Kamaye” आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। आप इन तरीकों को अपनाकर अपनी financial condition को बेहतर बना सकते हैं और अपने लिए नए अवसर पा सकते हैं।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Twitter, Telegram और अन्य social media platform पर शेयर करें। अगर आपको अब भी पैसे कमाने के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो, तो आप comment में हमें लिख सकते हैं।
FAQ – Free Me Paise Kaise Kamaye
फ्री में पैसे कैसे कमाए इसके बारे में अक्सर लोग गूगल पर निम्नलिखित प्रश्नों को सर्च करते हैं?
फ्री फायर में पैसा कैसे कमाए?
फ्री फायर से फ्री में पैसे कमाने के लिए आपको इस गेम को खेलना होगा, इसके अलावा आप इस गेम का लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब पर दिखा सकते हैं, यदि आप एक Pro Player हुए, तो एक समय बाद आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे वाले सब्सक्राइबर हो जाएंगे, इसके जरिए आप फ्री फायर खेल कर पैसा कमा सकते हैं।
फ्री में पैसे कैसे कमाए game
आज के समय में इंटरनेट पर Winzo, Rush, Zupee, Big Cash Live आदि बहुत सारे फ्री में पैसे कमाने वाला गेम है।
फ्री में पैसे कैसे कमाए app
इंटरनेट पर आपको Gromo, Zet App, Banksathi, Upstox, Google Pay, Phonepe आदि, बहुत सारे फ्री पैसे कमाने वाला ऐप मिल जाएंगे, जिनके जरिए आप फ्री में बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
फ्री में पैसे कैसे कमाए
हमने आपको आज के इस आर्टिकल में 20 तरीके बताए हैं जिनके जरिए आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं।
फ्री में कितना पैसा कमा सकते हैं
हमने आपको इस आर्टिकल में जो तरीका बताएं हैं इनके जरिए आप हर महीने ₹50000 से लेकर ₹80000 तक की कमाई बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।
mobile se free me paise kaise kamaye
आज के समय में आपको ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल, ऑनलाइन सर्वे आदि बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे, जिनके जरिए आप मोबाइल से भी फ्री में पैसे कमा सकते हैं। मोबाइल से फ्री में पैसे कमाने के बारे में सीखने के लिए आप एक बार मोबाइल से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए
घर बैठे फ्री में पैसे कमाने के लिए आप ब्लॉगिंग, ऑनलाइन सर्वे पूरे करके, वीडियो देखकर, यूट्यूब चैनल बनाकर आदि बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा आप घर बैठे पैसे कैसे कमाए आर्टिकल को एक बार जरूर पढ़ें।
गूगल फ्री में पैसा कैसे कमाए
फ्री में पैसे कमाने के लिए आप इसलिए एक में बताए गए तरीकों को समझ कर पड़े और किसी एक तरीके पर आज से ही काम करना शुरू कर दें, यदि आप उसे तरीके पर लगातार 6 महीने तक काम करते रहेंगे तो एक समय बाद आप अच्छा पैसा कमाना शुरू कर देंगे।