दोस्तों Graphic Designing Work From Home Job महिलाओं पुरुषों और स्टूडेंट सभी के लिए एक अच्छी Job है इसे करने के लिए केवल आपके पास Computer, Laptop होना चाहिए और एक अच्छा Internet कनेक्शन होना चाहिए।
अगर यह चीजें आपके पास है तो आप इस Job को कर सकते हैं। अभी के समय में यह एक बढ़िया Job है और इसे करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता भी नहीं है आप घर से ही इस Job को कर सकते हैं।
Graphic Designing की Job आप किसी भी समय में कर सकते है आप अपने अनुसार समय को निर्धारित करके भी इस Job को कर सकते हैं ।
अलग-अलग कंपनिया और बहुत से क्लाइंट यह Job देते हैं ऐसे में केवल आपको जानकारी को जानना है और Job के लिए अप्लाई करना है जिसके बाद में Job मिल जाने पर आप आसानी से इस काम को कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें – Candle Packing Work From Home Job – हर दिन कमाए ₹1000, ऐसे मिलेगा घर बैठे मोमबत्ती पैकिंग का काम
Table of Contents
Graphic Designing Work From Home Job
Graphic Designing का काम एक कला वाला काम है Graphic Designing के काम में आपको टेक्स्ट, इमेज, रंग और लेआउट को उपयोग में लेकर अपनी अच्छे से क्रिएटिविटी दिखाकर Social Media के लिए Post, Logo, Banner आदि को बनाना होता है। ऑनलाइन में आपने अनेक पोस्टर, बैनर, लोगो आदि देखे होंगे ठीक उसी प्रकार आपको इस Job में इन्हें बनाना होगा।
Graphic Designing के कुछ उदाहरण हम समझे तो प्रोडक्ट के ऊपर जो भी पैकिंग होती है उस पर जो भी डिजाइन होती है उसे भी Graphic Designer ही तैयार करते है।
इसके अलावा ऑनलाइन Social Media पर वायरल होने वाले पोस्टर, बैनर सभी को एक Graphic Designer ही तैयार करता है। अगर आप Graphic Designing की Job के लिए आवेदन करते हैं तो आपको भी इसी तरह से काम को करना होगा।
इसे भी पढ़ें: Best Amazon Work From Home Jobs: घर बैठे करें काम, मिलेगी ₹20 से ₹30 हजार सैलरी, जल्दी करें आवेदन
Graphic Designing Work From Home Job को करने के लिए जरूरी स्किल्स
इस Job को करने के लिए आपको कुछ जरूरी स्किल्स और Software की जानकारी पता होनी चाहिए तभी आप आसानी से इस Job को कर सकेंगे: –
- Software में Adobe Photoshop, Canva जैसे Software की जानकारी आपको होनी चाहिए क्योंकि उनकी सहायता से ही आपको पोस्टर, बैनर, सोशल पोस्टर, आदि को तैयार करना होगा।
- आपको ट्रेंड को समझना होगा और उसके अनुसार ही क्रिएटिविटी दिखाकर आकर्षक डिजाइन को तैयार करना होगा तो आपकी सोच क्रिएटिविटी टाइप की जरूर होनी चाहिए।
- Graphic Designing का काम टाइम टू टाइम पर देना होता है ऐसे में आपको टाइम का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखना होगा और अपने टाइम को मैनेज करना होगा।
- टेक्स्ट और रंगों की आपको अच्छे से पहचान होनी चाहिए ताकि आप अच्छे से अच्छी Social Media पोस्ट या बैनर आदि तैयार कर सके।
इसे भी पढ़ें: Top 10 Work From Home Jobs For Students: घर बैठे रोजाना ₹1000 से ₹1500 कमाए, स्टूडेंट के लिए Best Work, जल्दी जानिए!
Graphic Designing Work From Home Job के फायदें
- समय को फिक्स करके आप उसके अनुसार Graphic Designing के काम को कर सकते हैं।
- Graphic Designing के काम में कोई ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती है आपके पास Computer Laptop होना चाहिए और फ्री Software या Paid Software के साथ में आप Graphic Designing को कर सकते हैं।
- Social Media की वजह से Graphic Designing का काम ढूंढा जा सकता है।
- अभी के समय में Graphic Designing का काम कंपनियां वाले इसके अलावा Graphic Designing एजेंसी वाले इनके अलावा Instagram पर पेज चलने वाले, और वेबसाइट चलाने वाले सभी देते हैं ऐसे में आप कहीं पर भी इस Job के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- फ्रीलांसर फाइवर इस प्रकार के प्लेटफार्म से आप छोटे प्रोजेक्ट भी उठा सकते हैं और काम कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: 8 Best Meesho Work From Home Job Online: मीशो पर शॉपिंग ही नहीं ये काम भी करें, होगी हर महीने ₹30000 तक कमाई
Graphic Designing Work कैसे सीखे
- इस काम को करने के लिए आपको इस काम को अच्छे से सीखना भी होगा तभी आप इस काम को अच्छे से कर सकेंगे।
- सीखने के लिए सबसे पहले Graphic Designing से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को हासिल करें।
- अब Graphic Designing करने के लिए Software से जुड़ी जानकारी को हासिल करें।
- इतना करने के बाद में अब Computer, Laptop में Software को इंस्टॉल करें और Graphic Designing को लेकर यूट्यूब पर ट्यूटोरियल देखकर प्रेक्टिस को शुरू करें।
- कुछ दिन अच्छे से प्रेक्टिस करें।
- इसके बाद में जब आप अच्छे से Graphic Designing करने लग जाएंगे तो आपको अपना एक पोर्टफोलियो तैयार कर लेना है।
- इसे तैयार करने के बाद Job के लिए अप्लाई कर देना है।
- इस प्रकार आप काम सीखकर इस Job के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अभी के समय में Internet पर लगभग सभी जानकारी उपलब्ध है ऐसे में आप Internet से Graphic Designing सीखने की पूरी जानकारी को पढ़ सकते हैं और वहीं दूसरी तरफ आप यूट्यूब पर भी उपलब्ध वीडियो को देख सकते हैं इससे आपको Graphic Designing को लेकर बहुत सारी जानकारी हासिल हो जाएगी और आप Graphic Designing की शुरुआत कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: Captcha Typing Work From Home Job: घर बैठे डेली ₹500 कमाए, मोबाइल से कैप्चा कोड डालें
Graphic Designing Work From Home Job से होने वाली कमाई
अलग-अलग क्लाइंट Graphic Designing के कम ज्यादा पैसे देते हैं। लेकिन फिर भी अनुमानित जानकारी के अनुसार आप Graphic Designing के काम को करके 15 हज़ार से ₹20 हज़ार रुपए तक की इनकम तो कर सकेंगे।
Graphic Designing Work From Home Job के लिए आवेदन कैसे करें
Graphic Designing Work From Home Job के आवेदन के लिए अलग-अलग तरीके मौजूद है ऐसे में आप किसी भी तरीके से Job के लिए आवेदन कर सकते हैं सबसे पहला तरीका Social Media का है।
Social Media पर आप Graphic Designing वाले ग्रुप को ज्वाइन करें इसके अलावा Work From Home वाले ग्रुप को ज्वाइन करें और वहां पर Graphic Designing Work को लेकर पोस्ट अपलोड करें।
या इसके अलावा Social Media में Instagram पर चलने वाले व्यक्तियों की ईमेल और नंबर निकाले और उनसे संपर्क करें और Graphic Designing को लेकर बात करें इससे आपको कहीं ना कहीं से Graphic Designing का काम मिल जाएगा।
इसके अलावा Job पोर्टल वेबसाइट को ओपन करें और वहां पर Graphic Designing लिखकर सर्च करें और फिर आपके सामने Graphic Designing की बहुत सारी Job आ जाएगी तो कहीं पर भी आवेदन कर देना है।
इसे भी पढ़ें: Best 10 Work From Home Jobs For Housewives: अब घरेलू महिलाएं कमाएंगी ₹15000 से ₹25000 प्रतिमाह, जल्दी करें!
इस तरह भी आप Graphic Designing की Job के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं और Job को लेकर Graphic Designing के काम को करना शुरू कर सकते हैं।
तो यदि आप अभी के समय में Graphic Designing के काम को करने का मन बना रहे हैं तो जरूर आप इस काम को करें ताकि आपकी इस काम से कमाई हो सके।