2025 में ₹ 100 रोज कैसे कमाए – जाने 15 नए और सुरक्षित तरीके

₹ 100 रोज कैसे कमाए – आज के इस महंगाई के जमाने में 1 दिन ₹100 काफी आसानी से खर्च हो जाते है। जबकि 1 दिन ₹100 कमाना खर्च करने जितना आसान नहीं होता है। खासकर स्टूडेंट के लिए यह काम और भी अधिक कठिन होता हैं। इस कारण काफी सारे लोग Google पर Roj 100 Rupees Kaise kamaye? सर्च कर रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर आप भी इनकी तरह रोजाना 100 रुपये कमाने के रास्ते खोज रहे है, तो अभी आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ने जा रहे है। आज मैं आपको इस लेख में टॉप 15 रोज 100 रुपये कमाने के तरीके बताउंगा, जिनका इस्तेमाल करके आप रोजाना 100 रुपये बड़ी आसानी से है।

Table of Contents

Roj 100 Rupees Kaise Kamaye

2025 में ₹ 100 रोज कैसे कमाए - जाने 15 नए और सुरक्षित तरीके
2025 में ₹ 100 रोज कैसे कमाए – जाने 15 नए और सुरक्षित तरीके

अब हम आपको ₹ 100 रोज कैसे कमाए के 15 तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे, जिनकी मदद से आप घर बैठे रोजाना ₹100 ही नहीं बल्कि उससे अधिक की कमाई कर सकते हैं।

#1 – एफिलिएट मार्केटिंग करके

अगर आप रोजाना ₹100 कमाने का तरीका खोज रहे है, तो Affiliate Marketing आपके लिए एक शानदार तरीका है। Affiliate Marketing करके आप रोजाना 100 से 1000 रुपये तक बड़ी आसानी से कमा सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग के अंदर आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हुए बेचना होता है, जिसके बदले में कंपनी आपको कुछ निश्चित पैसे देती है।

Affiliate Marketing Karke Roj 100 Rupees Kaise kamaye

  1. सबसे पहले अच्छा खासा कमीशन देने वाली कंपनी का Affiliate Program ज्वाइन करें।
  2. इसके बाद आप जिस प्रोडक्ट को बिकवाना चाहते है, उनकी एफिलिएट लिंक जनरेट करें।
  3. इसके बाद उस प्रोडक्ट की Affiliate Link को अपने विभिन्न Social Media Account और Blog के माध्यम से शेयर करें।
  4. इसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपकी एफिलिएट लिंक का इस्तेमाल करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको उसके बदले कुछ कमीशन मिलता है।

NOTE: यह कमीशन 0.1% से 50% तक हो सकता है। अगर आप Affiliate Marketing करके अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते है, तो मेरा सुझाव है कि आप किसी Digital Product की एफिलिएट मार्केटिंग करें। जैसे कि Hosting, Domain आदि।

Best Affiliate Programs in India

इसे भी पढ़ें – Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

#2 – यूट्यूब चैनल बनाकर

रोज 100 रुपये कमाने का अगला तरीका YouTube Channel है। अगर आप थोड़े से क्रिएटिव है और वीडियो बनाने में दिलचस्पी रखते है, तो आप भी यूट्यूब चैनल बनाकर बड़ी आसानी से रोजाना 100 रुपये कमा सकते है। वैसे मैं आपको बता दूं कि यूट्यूब चैनल होने वाली कमाई की सीमा नहीं है। अगर आपके वीडियो में दम है, तो आप YouTube से रोजाना 100 रुपये क्या 1000 रुपये भी कमा सकते है।

यूट्यूब चैनल बनाकर रोज 100 रुपये कैसे कमाएं

  • सबसे पहले अपनी रुचि के अनुसार यूट्यूब चैनल के लिए अच्छी सी Niche सेलेक्ट करें।
  • उस टॉपिक पर अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट करें।
  • अपना यूट्यूब चैनल बनाने के बाद रेग्युलर अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करें।
  • चैनल मॉनेटाइजेशन करने के लिए सभी आवश्यक शर्तों को पूरा करें।
  • मॉनेटाइजेशन के लिए आवश्यक क्राइटेरिया कंप्लीट होने के बाद एडसेंस के अप्लाई करें।
  • आप चैनल मॉनेटाइजेशन होने के बाद आप अपने यूट्यूब वीडियो में गूगल के विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते है।

Bonus Point: अगर आपके YouTube Channel पर अच्छे खासे Subscribe है, तो आप Sponsorship, Paid Promotion, Affiliate Marketing, Reselling, Product Review इत्यादि तरीकों से भी पैसे कमा सकते है।

चैनल मॉनेटाइजेशन करने के लिए आवश्यक क्राइटेरिया

  • आपके वीडियो कॉपीराइट नहीं होने चाहिए।
  • आपके यूट्यूब चैनल के 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए।
  • आपके यूट्यूब वीडियों पर 4000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए।
  • यूट्यूब के सभी नियम और शर्तों का पालन होना चाहिए।

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए पॉपुलर Niche

  • ट्रेवलिंग
  • गेमिंग
  • म्यूजिक
  • कॉमेडी
  • व्लोगिंग
  • प्रोडक्ट रिव्यू
  • फिटनेस

इन्हे भी पढ़ें –

#3 – Blog शुरु करके पैसे कमाए

अगर आपको अलग अलग टॉपिक पर लिखना अच्छा लगता है, तो Blogging आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। मैं आपको बता दूं कि Blogging के अंदर आपको अपने Blog पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश करना पड़ता है।

अगर आपको Blog के बारे में नहीं पता है, तो मैं आपको बता दूं कि Blog भी एक तरह की वेबसाइट होती है, जिस पर लिखित रुप में जानकारी दी जाती है। उदाहरण के लिए अभी आप जिस वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ रहे है, वह मेरा Blog है।

अगर आप Blogging से पैसा कमाना चाहते है, तो आपको भी इसी Blog की तरह अपना भी Blog बनाकर उस पर आर्टिकल पब्लिश करना होगा।

Blogging Karke Roj 100 Rupees Kaise Kamaye

  • सबसे पहले अपने Blog के लिए कोई अच्छी सी Niche सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Blog बनाने के लिए प्लेटफॉर्म चुनें। जैसे कि Blogger, WordPress, Medium, Wix, Squarespace आदि।
  • इसके बाद अपने Blog के लिए अच्छा सा डॉमेन नेम और हॉस्टिंग खरीदें।
  • इसके बाद अपने Blog को अच्छे से डिज़ाइन करें
  • इसके बाद अच्छे से रिसर्च करके आर्टिकल लिखें और उसे Blog पर पब्लिश करें।
  • अपने Blog को गूगल सर्च कॉन्सोल में इंडेक्स करें।
  • इसके बाद आपको गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करना है।

AdSense का अप्रुवल मिलने के बाद आपके Blog Post पर Google के विज्ञापन दिखना शुरु हो जाएंगे। जितना अधिक लोग आपके इन विज्ञापनों पर क्लिक करेंगे, आपकी कमाई उतनी ही अधिक होगी।

Bonus Point: Blogging में आप Google AdSense के अलावा एफिलिएट मार्केटिंग, पैड प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप, रिव्यू आदि तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं।

NOTE:

  • आपके Blog का कंटेंट यूनिक होना चाहिए।
  • आपका कंटेंट AI जेनरेटेड नहीं होना चाहिए।
  • कम से कम 15 आर्टिकल लिखने के बाद ही गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करें।
  • आपका एक आर्टिकल कम से कम 800 से 1000 शब्दों का होना चाहिए।

#5 – कंटेंट राइटिंग करके रोजाना ₹100 कमाए

बेशक Blogging रोजाना 100 रुपये कमाने का एक शानदार तरीका है, लेकिन Blogging से पैसे कमाने में समय लगता है। इसके लिए आपको कम से कम 6 महीने देने ही पड़ते है।

इसके अलावा Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ा बहुत टेक्नॉलोजी के बारे में नॉलेज भी होना चाहिए। जैसे कि हॉस्टिंग और डॉमेन खरीदना, SEO, Blog सेटअप करना आदि।

इन कारणों से काफी सारे Blogging नहीं कर पाते है। अगर आप भी इन कारणों से Blogging नहीं कर रहे है, तो Content Writing आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

इसमें आपको दुसरे Bloggers के लिए आर्टिकल लिखने पड़ते है, जिसके लिए उस Blog का ऑनर आपको भुगतान करता है। हिंदी में कंटेंट राइटिंग करके आप प्रति शब्द के लिए 70 से 25 पैसेचार्ज कर सकते है।

कंटेंट राइटिंग का काम कैसे प्राप्त करें

कंटेंट राइटिंग का काम प्राप्त करने के काफी सारे तरीके है। पहला तरीका यह है कि आप सीधा टॉप Blog के ऑनर से संपर्क करें।

Bloggers की कॉन्टेक्ट डिटेल्स Blog के Contact Us वाले पेज में मिल जाएगी। इसके अलावा Freelancing Sites पर कंटेंट राइटर के रुप सर्विस दे सकते है।

इसे भी पढ़ें – Content Writing से पैसे कैसे कमाए?

#4 – ऑनलाइन गेम खेलकर रोज ₹100 कमाए

रोज ₹100 रुपये कमाने का अगला तरीका ऑनलाइन गेम्स है। यह तरीक खासकर उन लोगों के लिए मजेदार है, जो टाइमपास करने के लिए गेम्स खेलते है। दरअसल आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे काफी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म मौजुद है, जो आपको गेम्स खेलने के साथ साथ पैसे कमाने का मौका देता है।

अगर आपको भी गेम्स खेलना अच्छा लगता है, तो आप इन ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर अपना पसंदीदा गेम्स खेलकर रोजाना 100 रुपये बड़े आराम से कमा सकते है।

Best Paisa Kamane Wala Game Apps

  • MPL
  • Winzo
  • Zupee
  • Dream11
  • My11Cricle
  • Paytm First Game

NOTE: हालांकि अधिकांश Online Gaming Platform पर गेम खेलने के लिए आपको कुछ एंट्री फीस देनी होगी, लेकिन ये ऐप्स पहली बार साइन अप करने पर बॉनस देती है, जिसका इस्तेमाल आप फ्री में गेम खेलकर पैसा कमाने के लिए कर सकते है। इसके अलावा इसमें आपको वित्तीय जोखिम हो सकता है।

इन्हे भी पढ़ें –

#6 – ऐप रेफर करके प्रतिदिन ₹100 कमाए

अगर आपके Social Media Account पर ढ़ेर सारे फॉलोवर्स है, तो आप ऐप्स को Refer करके पैसे कमा सकते है। आजकल इंटरनेट पर ऐसे काफी सारे एप्लीकेशन मौजुद है, जो अपने यूजर्स को रेफर करके पैसे कमाने का मौका देती है। आप ऐप्स को रेफर करके प्रतिदिन 100 से 500 रुपये तक भी कमा सकते है।

Refer Karke Roj 100 Rupees Kaise Kamaye

  • सबसे पहले अच्छा Referral Commission देने वाला ऐप डाउनलोड करें।
  • उस ऐप में अपना अकाउंट क्रिएट करें।
  • ऐप से अपना Referral Link या रेफरल कोड प्राप्त करें।
  • अब इस कोड को सोशल मीडिया की मदद से अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।
  • अगर आपका दोस्त आपकी रेफरल लिंक से ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाता है, तो उसके बदले में आपको कुछ पैसे मिलते हैं।

Best Refer Karke Paisa Kamane Wala Apps

  • Paytm
  • PhonePe
  • Google Pay
  • Upstox
  • Zerodha
  • Navi

इसे भी पढ़ें – रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप

#7 – ऑनलाइन सर्वे करके रोजाना ₹ 100 कमाए

आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे काफी सारे प्लेटफॉर्म मौजुद है, जो यूजर्स को ऑनलाइन सर्वे कंप्लीट करने के लिए पैसे कमाने का मौका देते है। आप भी इन सर्वे को कंप्लीट करके पैसे कमा सकते है।

दरअसल काफी सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बेहतर करवाने के लिए सर्वे करवाती है। ये सर्वे इन प्लेटफॉर्म के द्वारा करवाया जाता है, जिसके लिए कंपनियां उन्हे पैसे देती है। फिर ये प्लेटफॉर्म हमसे ये सर्वे कंप्लीट करवाती है।

जब आप इन Survey को कंप्लीट कर लेते है, तो आपको उसके बदले में पैसे मिलते है। इससे कमाए हुए पैसो को आपको अपने अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते है। तो चलिए, अब मै आपको कुछ बेहतरीन सर्वे कंप्लीट करके पैसा कमाने वाला ऐप्स के बताने जा रहा हूं-

  • Swagbucks
  • Vindale Research
  • Taskbucks
  • Toluna
  • Survey Junkie
  • Opinion Rewards
  • ySense

इसे भी पढ़ें – ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कैसे कमाए?

#8 – फ्रीलांसिंग से डेली ₹ 100 कमाए

फ्रीलांसिंग का सीधा-सा मतलब है कि अपनी स्किल को बेचकर पैसे कमाना। अगर आपके पास किसी भी प्रकार की स्किल है तो आप स्वतंत्र रुप से किसी भी व्यक्ति के लिए कार्य कर सकते है। आपके ऊपर किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं होती है। और ऐसे व्यक्ति को फ्रीलांसर कहा जाता है।

अगर आप एक फ्रीलांसर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी भी एक स्किल में एक्सपर्ट बनना होगा, जैसे कि कंटेंट राइटिंग, वेब डेवलपमेंट, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक्स डिजाइन, डिजिटल मार्केटिंग, एसईओ एक्सपर्ट, रिव्यू राइटर आदि। इसके बाद आपको किसी भी एक फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाना होगा, और अपनी स्किल को Sell करना होगा।

चलिए मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म के बारे में बताता हूँ:

नोट: फ्रीलांसिंग के लिंक्डइन एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है, जहां पर आपको बहुत सारे ऐसे लोगों का नेटवर्क मिलेगा जिससे आपको काम आसानी से मिलता रहेगा। अगर कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री, डाटा स्क्रेपिंग जैसी स्किल से रोजाना 100 रुपये कमा सकते है।

इसे भी पढ़ें – फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए?

#9 – डाटा एंट्री जॉब करके रोजाना ₹100 कमाए

1 दिन में ₹100 कैसे कमाए, इसके लिए डाटा एंट्री एक बहुत अच्छा तरीका है। यह एक कंप्यूटर जॉब है जिसमें आपको पेपर पर या Row information के रुप में कुछ डेटा दिया जाता है जिसे आपको Ms Excel जैसी फाइल में सेव करना पड़ता है। इस काम के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए, और हां, इस काम में आप गलती नहीं कर सकते है।

डाटा एंट्री का काम कैसे सीखें

Data Entry का काम सीखना बेहद ही आसान है, जिसके लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते है। इसके अलावा आप कोई ऑफलाइन कोचिंग भी कर सकते है।

डाटा एंट्री में आपको कंप्यूटर को ऑपरेट करना और MS Word व Excel जैसे सॉफ्टवेयर में डाटा को भरना सीखाया जाता है। इसके बाद आप सर्टिफिकेट लेकर किसी कंपनी में या ऑनलाइन काम कर सकते है।

आप डाटा एंट्री का काम एक फ्रीलांसिंग के रुप में कर सकते है जिसके लिए आपको Fiverr, Upwork और Freelancer जैसी वेबसाइट पर आसानी से काम मिल जाएगा।

इसके अलावा आप Naukri.com, Indeed, Glassdoor, LinkedIn, FlexJobs जैसी वेबसाइट की मदद से ऑफलाइन डाटा एंट्री की जॉब ढूंढ सकते है।

इसे भी पढ़ें – डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए?

#10 – ऑनलाइन टीचिंग करके रोज 100 रुपए कमाए

अगर आपने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी कर ली है तो आप ऑनलाइन टीचिंग की मदद से रोजाना 100 रुपये कमा सकते है। इसके लिए आपके पास किसी भी सब्जेक्ट से संबंधित अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

इसके बाद आप यूट्यूब या अन्य किसी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन पढ़ाकर पैसे कमा सकते है, जैसे कि Udemy, Byju’s, Coursera, Chegg, Subscription, Guest Lectuing आदि।

आप अपना खुद का ऑनलाइन कोर्स भी बना सकते है, और फिर उस कोर्स को बेचकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। आप अपने कोर्सेस को Udemy, Teachable और Coursera जैसे प्लेटफॉर्म पर बेच सकते है।

इसके अलावा आप Live Webinars की मदद से भी पैसे कमा सकते है जिसमें आपको Q&A Sessions, Live Demonstrations और Interactive communication जैसे प्रोग्राम में भाग लेना पड़ता है।

ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाने के लिए बेहतरीन तरीके:

  • Online Courses
  • YouTube Channel
  • Byju’s
  • Guest Lecture
  • Tutoring Services
  • Live Webinars
  • Subscription
  • Udemy
  • Teachable
  • Chegg
  • Coursera

#11 – ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फोटो बेचकर

रोज ₹ 100 कैसे कमाए, इसके लिए ऑनलाइन फोटो सेलिंग एक बहुत ही अच्छा तरीका है। अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आप इससे रोजाना के 100 रुपये बड़े आराम से कमा सकते है। मैंने खुद भी फोटोग्राफी और फोटो एडिटिंग का काम किया है, और इससे मैंने रियल में रोजाना 100 रुपये से भी ज्यादा कमाए है।

फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की जरूरत पड़ेगी।

  • कैमरा या स्मार्टफोन
  • अच्छा इंटरनेट
  • फोटोग्राफी की स्किल
  • फोटो एडिटिंग स्किल
  • क्रिएटिविटी
  • बैंक अकाउंट
  • कठिन परिश्रम और धैर्य

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

सबसे पहले आपको अपनी फोटोग्राफी की स्किल को बहुत अच्छा बनाना होगा, जिसके लिए आपको यूट्यूब पर बहुत सारे ट्यूटोरियल मिल जाएंगे। इसके बाद आपको किसी भी एक अच्छी Photo Selling Website पर अपना अकाउंट बनाना होगा। अब आपको कुछ कैटेगरी से संबंधित कुछ फोटो खींचने होंगे और उन्हें वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।

अगर किसी भी व्यक्ति को आपके फोटो पसंद आते है तो वह आपके फोटो को खरीद लेगा। और आपको प्रत्येक फोटो की सेल पर 50 से 60 प्रतिशत तक का कमीशन मिलेगा। चलिए मैं आपको कुछ बेहतरीन Photo Selling Websites के बारे में बताता हूँ जहां पर आप अपने फोटो बेचकर मस्त पैसे कमा सकते है।

  • Shutterstock
  • Image Bazaar
  • Alamy
  • Big Stock
  • Adobe Stock
  • Getty Images
  • 500px
  • Etsy
  • Dreamstime आदि।

आप अपने फोटो न्यूज कंपनी को भी बेच सकते है। इसके अलावा आप इंस्टाग्राम व खुद की वेबसाइट की मदद से भी लोगों को डायरेक्ट फोटो बेच सकते है।

नोट: आप Foap ऐप की मदद से भी फोटो बेच सकते है।

इसे भी पढ़ें – फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए?

#12 – प्रोडक्ट रिसेल करके

आप Reselling की मदद से Daily 100 Rupay आराम से कमा सकते है, जिसमें आपको प्रोटक्ट को दोबारा बेचना पड़ता है। इसके लिए Meesho सबसे पॉपुलर ऐप है, क्योंकि इसमें आप प्रोडक्ट को रिसेल करके बहुत सारे पैसे कमा सकते है। उदाहरण के लिए मान लीजिए कि मीशो पर कोई स्कूल बैग 600 रुपये में मिल रहा है तो आप उसे 700 रुपये में बेचकर रिसेल कर सकते है।

मीशो में आपको कोई भी प्रोडक्ट खरीदना नहीं पडता है। आप मीशो के प्रोडक्ट को अपनी प्रोफिट मार्जिन के साथ डायरेक्ट बेच सकते है। इसी तरह Glowroad ऐप की मदद से भी रिसेलिंग करके पैसे कमा सकते है। इसके अलावा और भी रिसेलिंग ऐप्स हैं, जैसे कि…

  • eBay
  • ResellMe
  • Carousell
  • OfferUp
  • Quikr
  • Poshmark
  • Mercari
  • OLX आदि।

रिसेलिंग के बिजनेस में आप कोई भी प्रोडक्ट खरीदते है और फिर उसे दौबार उच्च कीमत पर बेचते है। Reselling से रोजाना 100 रुपये कमाना बेहद ही आसान और मजेदार तरीका है, क्योंकि रिसेलिंग का बिजनेस आप अपने घर बैठे कर सकते है।

#13 – इंश्योरेंस एजेंट बनकर पैसे कमाए

आप एक इंश्योरेंस एजेंट बनकर रोजाना 100 रुपये कमा सकते है। इसके लिए आपको किसी भी एक अच्छी कंपनी में इनरोल करना होगा। इसके बाद उस कंपनी की इंश्योरेंस पॉलिसी को बेचकर पैसे कमा सकते है।

आपको प्रत्येक इंश्योरेंसी पॉलिसी की सेलिंग पर पैसे मिलेंगे, जो कि 100 रुपये से भी ज्यादा हो सकते है। लेकिन ध्यान दे कि एक इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए, और आप 10वीं पास होने चाहिए।

इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने?

  1. सबसे पहले किसी भी अच्छी इंश्योरेंस कंपनी में इनरोल करें।
  2. इसके बाद कंपनी में अनिवार्य ट्रेनिंग को पूरा करके लाइसेंस प्राप्त करें।
  3. ट्रेनिंग के साथ आपकी परीक्षा भी हो सकती है।
  4. लाइसेंस मिलने के बाद आपको कुछ लोगों का नेटवर्क बनाना होगा।
  5. अब आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी को बेचना होगा।

#14 – यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कमाएं

URL Shortener एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप किसी भी वेब पेज के यूआरएल को छोटा बना सकते है। इसके बाद जब आप इस URL को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करेंगे, और वे इस पर क्लिक करेंगे तो आपको प्रत्येक क्लिक पर पैसे मिलेंगे। यह पैसे कमाने का एक बहुत ही आसान और मजेदार तरीका है।

इसके लिए आपको किसी भी Movie या Song के डाउनलोड की लिंक को URL Shortener से छोटा करना है। और फिर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर देना है।

इसके बाद आप जो भी व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके, आपको उस क्लिक के बदले पैसे मिलेंगे। चलिए मैं आपको कुछ बेहतरीन URL शॉर्नटनर वेबसाइट के बारे में बताता हूँ।

  • Shorte.st
  • AdFly
  • Bitly
  • Bl.ink
  • Shrinkearn etc.

इसे भी पढ़ें – URL Shortner से पैसे कैसे कमाए?

#15 – ट्रेडिंग करके

Roj 100 Rupees Kaise Kamaye, इसके लिए ट्रेडिंग एक बहुत ही गज़ब का तरीका है। आप रोजाना इंट्राडे ट्रेडिंग करके 100 रुपये बड़े आराम से कमा सकते है, या तक कि आप इससे ज्यादा भी कमा सकते है।

इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको रोज़ाना शेयर मार्केट खुलने पर शेयर्स खरीदने पड़ते है, और मार्केट के बंद होने से पहले कुछ प्रोफिट पर अपने शेयर्स बेचने पड़ते है।

आप यूट्यूब की मदद से इंट्राडे ट्रेडिंग को सीख सकते है। इसके बाद आप Upstox, Zerodha, AngelOne जैसे ऐप की मदद से ट्रेडिंग शुरू कर सकते है।

लेकिन ध्यान दे कि अगर आप बिना पूरी जानकारी के ट्रेडिंग शुरू करेंगे तो आपको भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए सावधानी से और पूरी जानकारी के बाद ही ट्रेडिंग शुरू करें। और हां, छोटे निवेश से शुरूआत करें।

इसे भी पढ़ें – शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए?

निष्कर्ष: रोज ₹100 कैसे कमाएं

रोजाना 100 रुपये कमाना जितना आसान लगता है, उतना आसान होता नहीं है, लेकिन इस लेख में बताए गए तरीकों की मदद से आप बड़ी आसानी से रोजाना 100 रुपये कमा सकते है। चाहे वह स्टूडेंट हो, हाउसवाइफ हो, या फिर कोई सेवानिवृत कर्मचारी हो।

अंत में, आज मैने आपको इस लेख में “Roj 1000 Rupees Kaise Kamaye” के बारे में कंप्लीट जानकारी देने का प्रयास किया है। फिर भी, अगर आपके मन में इस टॉपिक से संबधित को सवाल आ रहा है, तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से बेझिझक पूंछ सकते है।

FAQs: Roj 100 Rupees Kaise Kamaye

प्रश्न 1. 1 दिन में ₹100 कैसे कमाएं?

उत्तर:आप एफिलिएट मार्केटिंग करके, यूट्यूब चैनल बनाकर, Blogging और कंटेंट राइटिंग करके, गेम्स खेलकर, रेफर करके, सर्वे करके, फ्रीलांसिंग सर्विस देकर, डाटा एंट्री जॉब करके, ऑनलाइन पढ़ाकर, ऑनलाइन फोटो बेचकर, रिसेलिंग करके, यूआरएल शॉर्ट करके आसानी से 1 दिन में ₹100 कमा सकते है।

प्रश्न 2. बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: आप एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग, रेफर एंड अर्न, ऑनलाइन सर्वेक्षण, फ्रीलांसिंग सर्विस, डाटा एंट्री जॉब, फोटो सेलिंग, यूआरएल शॉर्टनर से बिना पैसे के पैसे कमा सकते है।

प्रश्न 3. कौन सा ऐप 100 रुपये प्रतिदिन देता है?

उत्तर: इंटरनेट पर ऐसे काफी सारे ऐप मौजुद है, जो आपको प्रतिदिन 100 कमाने का मौका देता है। इसमें YouTube, MPL, Winzo, Zupee, Swagbucks, Suvey Junkie, Shutterstock आदि शामिल हैं।

Disclaimer – दोस्तों इस लेख में बताई गई कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

1 thought on “2025 में ₹ 100 रोज कैसे कमाए – जाने 15 नए और सुरक्षित तरीके”

Leave a Comment

WhatsApp Channel Telegram Channel