Blogging Se Paise Kaise Kamaye: आप इंटरनेट पर सर्च करते हुए इस ब्लॉग पोस्ट पर आये हैं, तो आप ब्लॉगिंग के बारे में जानते हैं और इससे Online पैसे भी कमाना चाहते हैं।
क्योंकि अभी के समय में बहुत सारे लोग अपना ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग से घर बैठे बिना निवेश या बहुत कम निवेश करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
अब यदि आप जानना चाहते हैं कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि आज के इस लेख में हमने ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 18 तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है।
क्योंकि आज के समय में 99% ब्लॉगर्स ब्लॉगिंग इसलिए शुरू करते हैं कि वे ऑनलाइन पैसे कमा सकें। यदि आप एक ब्लॉगर हैं या ब्लॉगिंग शुरू करने जा रहे हैं, तो आपको यह जानना बहुत जरूरी हैं कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाये जाते हैं।
तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Blogging से पैसे कैसे कमाए?
Blog क्या होता है?
इंटरनेट की दुनिया में एक ऐसा Space जिस पर आप अपने विचार, ज्ञान, अनुभव या और कुछ भी लिखकर इंटरनेट की मदद से दुनिया भर के लोगों के पास पहुंचाते हैं।
इस Space को ही ब्लॉग कहते हैं। इस ब्लॉग को मैनेज करने के लिए जो भी काम किया जाता है। उसे ब्लॉगिंग कहा जाता है तथा इस काम को जो भी व्यक्ति करता है उसे Blogger कहा जाता है।
यदि आप ब्लॉगिंग को लेकर सीरियस हैं, तो आप ब्लॉग की Blogging Category को पढ़ सकते हैं। इसमें आपको वो सारा कुछ मिल जायेगा। जिसकी मदद से आप आसानी से ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं।
Quick Overview – 2024 में Blogging से पैसे कमाने के तरीके
हमने आपको ऊपर एक टेबल के माध्यम से Blogging से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में बता दिया हैं, चलिए अब हम इन तरीकों के बारे में आपको एक एक करके विस्तार पूर्वक जानकारी को बता देते हैं।
पैसे कमाने के तरीके | प्रति महीने कमाई |
---|---|
AdSense | जितना अधिक ट्रैफिक उतना अधिक पैसा |
Paid Post | ₹10000 से ₹35,0000 |
Backlink Selling | ₹5000 से ₹25,000 |
Refer & Earn App | ₹4000 से ₹13,000 |
Online Course Selling | ₹12000 से ₹40,000 |
Service Selling | ₹9000 से ₹18,000 |
Affiliate Marketing | ₹16000 से ₹35,000 |
E-Book Selling | ₹8000 से ₹17,000 |
Banner लगाकर पैसे कमाइए | ₹16000 से ₹30,000 |
Blog Sell | ब्लॉग जितना होगा, पैसा उतना अधिक मिलेगा |
Blogging कैसे शुरू करें?
आज के समय में ब्लॉगिंग शुरू करना बहुत ही आसान है। ब्लॉगिंग में आपको एक ब्लॉग बनाकर उस पर नियमित रूप से आर्टिकल पब्लिश करने होते हैं। यह काम आप Mobile से भी कर सकते हैं।
आप ब्लॉगिंग कैसे शुरू करना चाहते हैं फ्री या कुछ पैसे Invest करके। इसकी सुविधा भी आपको मिल जाती है। फ्री ब्लॉगिंग के लिए आप अपन ब्लॉग Blogger.com तथा Invest करने आप अपना ब्लॉग WordPress पर बना सकते हैं।
फ्री ब्लॉग में आपको भविष्य में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि इसमें आपको बहुत कम सर्विस मिलती हैं।
WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन नेम और होस्टिंग को खरीदना होगा। जिसके लिए आपको 4000 से 4500 रूपये तक Invest करने होंगे।
इसके आप ब्लॉग पर नियमित रूप से आर्टिकल लिखना शुरू कर दें। चलिए अब जानते हैं कि Blogging के लिए क्या-क्या जरूरी है?
Blogging के लिए क्या-क्या जरूरी है?
यदि आपके पास पहले ब्लॉग मौजूद नही है, लेकिन फिर भी आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित चीजों का होना जरूरी है।
#1 – Writing Skill
Blogging का सारा खेल Content Writing का होता है, इसलिए इसे ब्लॉगिंग में “Content Is King “ कहा जाता है। जिसमें आप जितना अच्छा आर्टिकल लिखेंगे उतना ही ज्यादा आपका फायदा होगा ।
Writing Skill से मेरा मतलब है कि आपको एक यूजर Friendly लिखना आना चाहिए। जिससे Reader आपके ब्लॉग पर आर्टिकल पढ़ने के लिए खिचे चलें आएं।
#2 – Laptop/Computer or Mobile
ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास Laptop या Computer का होना बेहद जरूरी है। लेकिन शुरूआत में यदि आपके पास लैपटॉप या कम्प्यूटर लेने के लिए पैसे नहीं हैं, तो आप अपने मोबाइल से भी काम चला सकते हैं।
लेकिन के समय बाद आपके ब्लॉग को अच्छे से चलाने तथा ब्लॉगिंग से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना ही चाहिए।
लेकिन यदि आप मोबाइल से ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो भी आप कर सकते हैं क्योंकि मैंने भी अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरूआत मोबाइल से ही की थी।
#4 – Internet Connection
ब्लॉगिंग का ऑनलाइन होता है इसलिए आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। अगर आपके पास कोई 4G या 5G मोबाइल है, तो आप उसकी मदद से ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
#4 – Patience
ब्लॉगिंग एक ऐसा Professional Work है। जिसे करना हर किसी कि बस की बात नहीं है, ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको लंबे समय तक इंतजार करना पड़ सकता हैं।
क्योंकि आज के समय में ब्लॉगिंग में बहुत ज्यादा competition बढ़ गया है। जिससे आपको ब्लॉगिंग का Results देखने में 3 से 6 महीने का समय भी लग सकता है।
ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारा Patience कि जरूरत है। आप इतना समझ ले कि अगर आपको ब्लॉगिंग से पैसे कमाने हैं। तो लगातार मेहनत करते रहे। फल की चिंता ना करें सही समय आने पर आपको ब्लॉगिंग का फल अवश्य मिलेगा।
मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें? जानने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं। तो चलिए अब जानते हैं कि Blogging से पैसे कैसे कमायें?
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के तरीके – Blogging से पैसे कैसे कमाए
Blogging से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक ब्लॉग होना बहुत जरूरी है। इसके आपके ब्लॉग पर थोड़ा बहुत ट्रैफिक भी आता हो।
तब जाकर आप ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए अब जानते हैं ब्लॉगिंग से पैसे कमाने 18 आसान तरीके जो कि निम्नलिखित हैं।
#1 – गूगल एडसेंस के द्वारा ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए लोगों की सबसे पहली पसंद है गूगल एडसेंस । आप अपने ब्लॉग में गूगल एडसेंस के Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं। गूगल एडसेंस बहुत ही विश्वनीय Ads Network है क्योंकि यह गूगल का खुद प्रोडक्ट है। आप जिसकी मदद से अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं।
गूगल एडसेंस पर Apply करने के लिए आप आपके ब्लॉग पर कम से कम 25 से 30 युनिक आर्टिकल होने चाहिए। तब जाकर आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा।
मेरी राय में जब आपके 100-200 क्लिक रोजाना आने लेंगे। तभी आप इसकी लिए अप्लाई करें। मान कर लिजिए यदि आपके ब्लॉग पर जीरो ट्रैफिक होगा तो आपके एडसेंस लेने का क्या फायदा होगा।
जब आप नए नए AdSense Approval लेते हैं, तो जब आप टोटल $10 कमा लेते हैं, तो आपके Address पर AdSense 6 DIGIT का एक Verification Pin भेजता है। उस Pin को आपको AdSense Dashboard में डालना होता हैं , इससे आपका Address Verify हो जाता हैं।
गूगल एडसेंस का अकाउंट बनाते समय अपनी सारी जानकारी सही भरें। यहाँ पर अपने बैंक डिटेल को सबमिट करने से पहले उसे एक-दो बार अवश्य चेक कर लें।
क्योंकि जब आपके गूगल एडसेंस अकाउंट में $100 हो जायेंगे तो वे इसी बैंक अकाउंट में गूगल के द्वारा ट्रांसफर कर दिये जायेंगे। आज के समय में बहुत से बड़े-बड़े ब्लॉगर गूगल एडसेंस की मदद से लाखों रुपये महीने के कमाते हैं।
#2 – Ezoic ऐड नेटवर्क से पैसे कमाए
आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए Ezoic ऐड नटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। आपको इसका अप्रूवल बहुत ही आसानी से मिल जायेगा।
और ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आप गूगल एडसेंस और Ezoic का उपयोग करके अपनी कमाई को दूगना कर सकते हैं।
यदि आपको गूगल एडसेंस का अप्रोवल नहीं मिल रहा है, तो आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए Ezoic Ad Natwork का इस्तेमाल कर सकते हैं।
#3 – एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का एक बहुत ही बेहतरीन और आसान तरीका बन गया है। यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए आपको अपने Niche से संबंधित एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट या सर्विस को अपने ब्लॉग पर प्रमोट करना होता है।
आप जिस भी एफिलिएट लिंक को अपने ब्लॉग पर Add करते हैं, तो उस पर जो भी व्यक्ति क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है, तो कंपनी की तरफ से आपको कमीशन के रूप में पैसे मिलते हैं।
आज के समय में लगभग हर एक कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम को चलती है। जिसकी मदद वे कम समय में अपने अधिक प्रोडक्ट या सर्विस को Sell करती है।
यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग करके अपने ब्लॉग से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपनी Niche से संबंधित Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा।
मान कर चलिए आप अपने ब्लॉग पर स्मार्टफोन के रिव्यूज लिखते हैं और आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं, तो Amazon, Flipkart जैसे वेबसाइट के Affiliate Program को ज्वाइन करें।
इसके बाद आप जिस भी स्मार्टफोन के बारे में लिखते हैं। उसका Affiliate Link बनाकर उसे अपने ब्लॉग में Add करें।
इसके जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके मोबाइल को खरीदेगा, तो आपको कंपनी की तरफ से एफिलिएट कमिशन मिलेगा।
यदि आप कम समय में ब्लॉगिंग ज्यादा कमाई करना चाहते हैं, तो आपको एक बार एफिलिएट मार्केटिंग को जरूर ट्राई करना चाहिए क्योंकि आप इसकी मदद से काफी कम समय में आसानी से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग आज के समय में बहुत बड़ी Industry बन गई है। बड़े-बड़े ब्लॉगर इसकी मदद से लाखों-करोड़ों रुपये सालाना कमाते हैं। आप निम्नलिखित पॉपुलर एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके ब्लॉगिंग से कमाई कर सकते हैं।
- क्लिकबैंक
- Amazon Affiliate
- Flipkart Affiliate Program
- Hostinger Affiliate Program
- Warrior Plus
- Digistore24
- Share a Sale
#4 – Media.net के द्वारा पैसे कमायें
Media.net, गूगल ऐडसेंस की तरह ही एक ऐड नेटवर्क है। इसे आप गूगल ऐडसेंस का Alternative कह सकते हैं। इसके सारे फीचर्स गूगल ऐडसेंस से मिलते-जुलते हैं।
आप गूगल ऐडसेंस की तरह इस पर भी अप्रोवल पा सकते हैं, लेकिन इसमें एक कंडीशन है इसका अप्रोवल सिर्फ अंग्रेजी ब्लॉग को ही मिलता है।
आज तक अन्य किसी भी भाषा के ब्लॉग को इस अप्रोवल नहीं मिला है। अब अगर आपके पास इंग्लिश ब्लॉग है, तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और ब्लॉगिंग से होने वाले कमाई को बढ़ा सकते हैं।
#5 – Sponsor Post के द्वारा पैसे कमाए
आपने यूट्यूब पर बहुत से ऐसे वीडियों देखें होंगे जो स्पोंसर यानि की Promoted Video होते हैं। यह वीडियो पैसे लेकर बनाये जाते हैं।
इसी तरह जब आपका ब्लॉग फेमस हो जायेगा, तो आपको पोस्ट लिखने के लिए पैसे मिलेंगे। जिसके बाद आप अपने ब्लॉग पर Sponsor Post लिखकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Sponsor Post में आपको कम्पनी के द्वारा जो प्रोडक्ट या कुछ भी दिया जायेगा। उसके बारे में आपको अपने ब्लॉग में लिखना होगा। इसके बदले में कम्पनी का मालिक आपको अच्छे -खासे पैसे देगा।
#6 – Guest Post के द्वारा पैसे कमायें
ब्लॉगिंग के द्वारा पैसे कमाने का यह बहुत ही बेहतरीन तरीक है। इसमें आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं होती है। जब आपका ब्लॉग सफल हो जायेगा तब आपके ब्लॉग की डोमेन Authority और पेज Authority अच्छा हो जायेगा।
जिसके बाद आपके ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट लिखने के अच्छे-खासे पैसे मिलेंगे। क्योंकि Bloggers आपके ब्लॉग पर Guest Post लिखकर उससे हाई क्वालिटी बैकलिंक प्राप्त करना चाहेंगे।
यदि आपके ब्लॉग की Authority अच्छी है तथा आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा Traffic आता है, तो आप अकेले Guest Post की मदद से हर महीने ₹20000-₹30000 तक आराम से कमा सकते हैं।
#7 – Backlinks देकर पैसे कमाए
अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं या फिर आप डिजिटल मार्केटिंग फिल्ड में हैं, तो आपको बैकलिंक की अहमियत बहुत अच्छे से पता होगी कि बैकलिंक क्या कर सकती है।
आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक अच्छा आता है तथा इसके अलावा आपके ब्लॉग का DA और PA अच्छा है, तो बहुत से ब्लॉगर्स आपसे बैंकलिंक लेने के लिए संपर्क करेंगे।
जिसके बदले में आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं। आप इसी तरह अपने ब्लॉग पर बैकलिंक देकर ही महीने के बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: High Quality Backlink कैसे बनाएं?
#8 – Digital Product बेचकर पैसे कमायें
जब आपके ब्लॉग पर अच्छा-खासा ट्रैफिक आना शुरू हो जाये तो आप इस पर अपने ब्लॉग से संबंधित डिजिटल प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।
जिसमें आप सॉफ्टवेयर, प्लगइन, थीम, ईबुक आदि को बेच सकते हैं। आज के समय में ब्लॉगिंग के द्वारा डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर लोग लाखों रुपये महीने के कमा रहे हैं।
#9 – Physical Product बेचकर पैसे कमाए
यदि आपकी वेबसाइट फैशन, ब्यूटी आदि पर आधारित है, और आपके पास इसी से संबंधित ऑफलाइन स्टोर भी है, तो आप ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर युजर्स को बता सकते हैं।
जिसमें आपको फायदा यह होगा कि युजर आपके आर्टिकल को पढ़कर प्रोडक्ट को अच्छे से समझकर खरीद लेंगे। इस तरह आप डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते हैं।
#10 – अपना Course बेचकर पैसे कमाए
अब यदि आप किसी बिषय में एक्सपर्ट हैं, तो आप उसका कोर्स बनाकर ब्लॉगिंग के द्वारा बेच सकते हैं। आपको एक ऐसा कोर्स बनाना है।
जिसकी आज के समय में डिमांड और जो लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरे। अगर आप इन में पास होता है। आपका कोर्स ही ब्लॉगिंग से लाखों रुपये महीने के कमा सकता है।
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की आखिर मैं अपने Blog के जरिये किसी प्रकार के Course को Sell कर सकता हैं, तो इसका जबाब यही हैं की आप Online Business का Course Sell करिए।
क्योंकि Blogging एक Online Business ही हैं , आप चाहे तो Blogging का ही एक Course बनाकर उसे अपने Reader में Sell कर सकते हैं।
या आप Blogging के Course को Sell करना नहीं चाहते हैं , तो आप दूसरे Online Business जैसे Affiliate Marketing, Drop shipping , Instagram Pages, Digital Marketing, Freelancer इत्यादि का Course बना सकते हैं।
#11 – eBook बेचकर पैसे कमायें
यदि आप किसी प्रकार की कोई ई-बुक लिख सकते हैं, तो आप अपने ब्लॉग पर बेच सकते हैं और ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं।
अब अगर सच में आप उस बिषय में एक्सपर्ट हैं जिस पर आपने ई-बुक बनायी है, तो आपके ब्लॉग पर आने वाले बहुत से युजर्स आपकी यह ई-बुक जरूर खरीदें। जिसकी मदद से आप ब्लॉगिंग से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
#12 – Freelancing के द्वारा पैसे कमायें
जब कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की सर्विस देने के लिए पैसे चार्ज करता है, तो उसे फ्रीलांसर कहते हैं। आप ब्लॉग के द्वारा अपनी सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन शुरूआत में आपको इसमें परेशानी होगी। क्योंकि नया ब्लॉग होने के कारण आपके ब्लॉग पर उतना अधिक ट्रैफिक नहीं कि आप आसानी से फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकें।
फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट से जुड़ना होगा। जहाँ पर आपको क्लाइंट और सेलर दोनो मिल जायेंगे। फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर एकाउंट बनाने के बाद आप अपना ब्लॉग दिखाकर काम पा सकते हैं।
#13 – Ads Space बेचकर पैसे कमाए
आप एडसेंस और अन्य किसी ऐड नेटवर्क से तभी पैसे कमा सकते हैं। जब आपके ब्लॉग पर अच्छा-खासा ट्रैफिक हो और आपको इनका अप्रोवल मिल गया हो इसके बाद जब आपके Ads पर क्लिक आयेंगे।
लेकिन Direct Advertisement में आप अपने ब्लॉग पर सिर्फ विज्ञापन दिखने के पैसे कमा सकते हैं।
जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जायेगा तब बहुत सी कम्पनियां अपना Ad दिखाने के लिए आपसे संपर्क करेंगी।
जिसके बाद एक सीमित समय के लिए उनके Ad को अपने ब्लॉग पर लगाना होगा। इसके बदले में वह आपके ब्लॉग के ट्रैफिक के हिसाब से पैसे देंगे।
#14 – Refer & Earn Apps से पैसे कमाए
आज के समय में गूगल प्ले स्टोर अथवा इंटरनेट पर बहुत से ऐसे एप्लीकेशन मौजूद हैं। जिनमें आपको Refer & Earn का प्रोग्राम मिल जाता है।
आप इन ऐप्स के रेफरल लिंक को अपने ब्लॉग में Add करते हैं और जब कोई युजर इन लिंक पर क्लिक करके ऐप्स को डाउनलोड करेगा। बैसे ही आपको एक सफल रेफरल के पैसे मिल जायेंगे।
Refer & Earn Apps से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर इनके बारे में कुछ आर्टिकल लिखने होंगे और युजर्स को बताना होगा कि आप कैसे इन ऐप्स की मदद से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
जिन्हे आप बड़ी आसानी से अपने बैंक अकाउंट या पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:
- Winzo App से पैसे कैसे कमाए?
- Probo App से पैसे कैसे कमाए?
- Navi App से पैसे कैसे कमाए?
- Gromo App से पैसे कैसे कमाए?
#15 – URL Shorting से पैसे कमाए
आज के समय में बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जो लंबे और भद्दे यूआरएल को शॉर्ट यूआरएल में बदल देते हैं। आप इन वेबसाइट को ज्वाइन करके किसी भी यूआरएल को शॉर्त करके अपने ब्लॉग पोस्ट में कहीं पर भी Add कर सकते हैं।
इसके बाद जैसे ही कोई युजर इस लिंक पर क्लिक करेगा, तो वह मुख्य वेबसाइट पर रीडायरेक्ट होने से पहले उसे एक विज्ञापन दिखाई देगा।
इसी विज्ञापन को दिखाने के लिए URL Shorting वेबसाइट आपको पैसे देती है। आप आपके शॉर्ट लिंक पर जितने ज्यादा क्लिक होंगे उतना ज्यादा आप पैसा कमायेंगे।
इसे भी पढ़ें: URL Shorter से पैसे कैसे कमाए?
#16 – Blog बेचकर पैसे कमाए
यदि आप अपने ब्लॉग पर काम नहीं करना चाहते हैं या फिर आप ब्लॉगिंग में इतने एक्सपर्ट हो चुके हैं कि आप कोई भी ब्लॉग बनाकर उस पर ट्रैफिक लाकर उसे गूगल एडसेंस के द्वारा मोनेटाइज कर लेते हैं।
तो आप Flippa जैसे वेबसाइट पर अपना ब्लॉग बेचकर अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। किसी भी ब्लॉग को बेचने और खरीदने के लिए यह एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।
आपका ब्लॉग जितना बड़ा होगा। उसके आपको उतने ही अधिक पैसे मिलेंगे।
#17 – Assignment बेचकर ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए
इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे ऐसे ब्लॉग मिल जाएंगे जो किसी विषय का assignment बनाकर अपने ब्लॉग द्वारा छात्रों को बेचते हैं।
उदाहरण के लिए जैसे में अभी CSJMU से अपना ग्रेजुएशन कि पढ़ाई कर रहा हूं, तो अगर मुझे किसी भी विषय का Assignment का जरूरत होता हैं तो में किसी भी ब्लॉग द्वारा उस विषय का Assignment ख़रीद लेता हूं।
आप इस तरीका इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं। यदि आप कोई अच्छा कोर्स बनाते हैं, तो आप उसे अपने ब्लॉग के द्वारा प्रमोट करके गूगल एडसेंस से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
#18 – Upload 4 Ever के द्वारा ब्लॉग से पैसे कमाए
Upload 4 Ever एक ऐसी वेबसाइट हैं जहाँ पर अगर आप कोई डाटा जैसे Audio, Video, Images, etc. अपलोड करते हैं। तो उस डेटा को Access करने का एक Link मिलता हैं। अगर इस लिंक से कोई व्यक्ति उस डाटा को Download करता हैं, तो इसके बदले डाटा को जो अपलोड किया हैं उसे भारत में 10 MB पर $3 मिलता हैं।
हम इसके बारे में थोड़ा और अच्छे तरीके से समझते हैं तथा यह भी जानते हैं की कैसे हम Upload 4 Ever के द्वारा अपने Blog से पैसे कमा सकते हैं।
मान लीजिए मैं एक Blogger हूँ जो अपने ब्लॉग पर Download से संबंधित Blog Post लिखता हूँ, जैसे Video Downloading, App Downloading Etc.
इससे आपको प्रति 10 MB Download पर $3 मिलेगा, लेकिन कोई USA जैसे Country से आपके Data को Download करेगा तो उसके बदले आपको प्रति 10 MB DATA Download पर $7 मिलेगा।
हमने आपको Blogging से पैसे कमाने के कुल 10 तरीकों के बारे में बता दिया हैं , इसके आलवा अगर हमें Blogging से पैसे कमाने के और भी तरीके मिलेंगे। उनके बारे में हम आपको इसी आर्टिकल में बता देंगे।
ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?
आप Blogging से कितना पैसा कमा सकते हैं यह पूरी तरह से आपकी Blogging Niche और ब्लॉग पर आने वाले ट्रैफिक पर निर्भर करता है। क्योंकि अलग-अलग Niche पर अलग-अलग CPC मिलता है।
जिससे कमाई ऊपर नीचे होती रहती है। वही अगर बात करें Traffic की तो हम सभी जानते है की किसी ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा। हम उससे उतना अधिक पैसे कमा सकते हैं।
अगर कमाई अनुमान लगाया जाए, तो आपके ब्लॉग पर 1000 Page View आने पर आपको $5-$10 तक मिलते हैं। इस हिसाब महीने में आपके ब्लॉग पर $300 तक बन जायेंगे, वहीं Paid Promotion ( Guess Post, Link Selling ) आदि को मिलाकर आप ब्लॉगिंग से हर महीने ₹50000 तक आराम से कमा सकते हैं।
क्या आप 2024 में ब्लॉगिंग करके पैसा कमा सकते हैं?
अगर आप 2024 में Blogging को शुरू करने जा रहे हैं, तो मैं आपको सुझाव दूँगा की यदि आप बिना पैसे मिला कम से कम 6 महीने तक काम करने की हिम्मत है, तो आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं, क्योंकि 2024 में ब्लॉगिंग उतनी आसान नही रही जितनी की 5 साल पहले हुआ करती थी। अब कम्पटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है।
ऐसे में आपको अपने Blogging Career से पैसे कमाने के लिए लम्बे समय तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है। हाँ लेकिन अगर आप Blogging को करते रहेंगे, तो मेरे ख्याल से लगभग आप 1 साल के बाद महीने के $100 से लेकर $600 तक बड़े ही आसानी से कमाने लगेंगे।
ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:
- Gromo App से पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Quora से पैसे कैसे कमाए?
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp चैनल से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कैसे कमाए?
- Navi App से पैसे कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 500 रुपए कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 1000 रुपए कैसे कमाए?
निष्कर्ष – Blogging Se Paise Kaise Kamaye
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? के 18 ऐसे तरीके बताये हैं जिनकी मदद से आप ब्लॉगिंग से बड़ी आसानी से लाखों रूपये महीने के कमा सकते हैं। यदि आपको ब्लॉगिंग से पैसे कमाने में कोई परेशानी हो रही है, तो आप मुझसे कमेंट कर पूछ सकते हैं।
मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।
FAQ – Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Blogging से पैसा कमाने संबंधित अक्सर रीडर गूगल में कुछ निम्नलिखित Q&A सर्च करते हैं।
Q1 – ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं होती है। आप ब्लॉगिंग से लाखों रूपये महीने के कमा सकते हैं। बस उसके लिए आपको उतनी मेहनत करनी होगी।
Q2 – Blogging से पैसे कितने समय में आने लगते हैं?
Blogging से पैसे कमाने में कम से कम 6 महीने या उससे ज्यादा समय लग जाता है।ब्लॉगिंग में सफल आपकी मेहनत पर निर्भर करती है।
Q3 – Blogging के लिए क्या जरूरी है?
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी आपके पास आर्टिकल लिखने वाली स्किल होना जरूरी है। इसके अलावा आपके मोबाइल, इंटरनेट और लैपटॉप भी होना जरूरी है।
Q4 – पैसे कमाने वाला Blog कैसे बनायें?
पैसे कमाने वाला ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन नमे और होस्टिंग की आश्यकता होगी। जिसके बाद आप अपना ब्लॉग WordPress पर बना सकते हैं।
Q5 – ब्लॉग्गिंग से कैसे कमाई होती है?
ब्लॉग से इनकम यानी पैसे कमाने का पहला तरीका हैं Google AdSense इंटरनेट पर जितने भी ब्लॉग हैं उनमें से लगभग 90% Google AdSense के द्वारा ही कमाई करते हैं तो अब आपको समझ में आ गया होगा की ब्लॉग से इनकम Google AdSense के द्वारा होती हैं ।
क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?
जी हाँ! आप मोबाइल से Blogging कर सकते हैं, लेकिन मेरा एक सुक्षाव की अगर आप मोबाइल से Blogging करना चाहते हैं, तो आप Blogger पर अपना Blog बनाये। क्योंकि Blogger को USE करना WordPress के मुकाबले काफी आसान हैं।