Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye: जाने 8 आसान तरीके

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye: आज एक समय में भारत में लभगग 100 मिलियन लोग ऐसे जो स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। इनमें से ज्यादातर लोग Instagram का इस्तेमाल करते हैं।

ग्राम दुनिया के टॉप 15 सबसे प्रसिद्ध सोशल मीडिया ऐप में नंबर 7 पर आता है। आज के समय में लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। सोशल मीडिया पर युजर्स शॉर्ट वीडियो को बहुत ज्यादा पसंद हैं।

शॉर्ट वीडियो की बात करने तो इसमें रील्स लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। आज के समय में इंस्टाग्राम रील्स बहुत ज्यादा व्यूज आते हैं।

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye
Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

जिसका मुख्य कारण है कि आप जो भी रील्स, इंस्टाग्राम पर ड़ालते हैं। इंस्टाग्राम के साथ-साथ फेसबुक पर पब्लिश होती है और यह तो आपको पता ही है कि आज के समय में दुनिया भर फेसबुक के सबसे ज्यादा युजर्स हैं।

इस आर्टिकल का मुख्य टॉपिक है  Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye? आप अपना कितना समय ऐसे ही इंस्टाग्राम रील देखने में खराब कर देते हैं। निश्चित रूप से, बहुत सारा! खैर, क्या होगा यदि आप स्क्रीन के दूसरी तरफ जा सकें और इससे बहुत सारे पैसे कमा सकें?

खैर, हाँ यह संभव है! आप इंस्टाग्राम क्रिएटर्स में से एक बन सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। ये तो आपको पता ही चल गया है कि इंस्टाग्राम रील पर कितने ज्यादा व्यूज आते हैं। जिनसे आप कमाई कर सकते हैं।

Also Read
Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Table of Contents

Instagram Se Paise Kaise Kamaye: यहाँ जाने कैसे घर बैठे इंस्टाग्राम से रोजाना कमाएं 2,000 रुपये!

अब आपके मन में बहुत सारे सवाल आ रहे होंगे जैसे Instagram Reels क्या है? Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye? ट्रेंडिंग रील्स कैसे बनाएं, इंटरनेट सेंसेशन कैसे बनें? आदि। आपके हैं सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलने वाले हैं।

इंस्टाग्राम रील क्या है? (What is Instagram Reel?)

इंस्टाग्राम ने इस साल 2019 में इंस्टाग्राम रील का फीचर्स लांच किया था। यह एक शॉर्ट वीडियो फीचर है। इसकी मदद से आप 15 से 1 मिनट तक के समय तथा 9:16 अनुपात का वीडियो बना सकते हैं।

आज के समय में इस तरह का कंटेंट बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इसकी मदद से क्रिएटर इंस्पायर्ड, एजुकेशन और एंटरटेनमेंट आदि टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं।

आप इंस्टाग्राम पर उपलब्ध क्रिएटिव सूट और टूल का उपयोग करके इंस्टाग्राम रील्स बना सकते हैं और अपना व्यक्तिगत या किसी भी कंपनी का ब्रांड बना सकते हैं।

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

बहुत से लोग पूछ्ते हैं कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye इसी सवाल का जवाब देने के लिए मैंने इस लेख को लिखा है, इस लेख में मैने नीचे 8 ऐसे तरीके बतायें हैं जो इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाने में आपकी मदद करेंगे, तो आईए जानते हैं इनके बारे में.

#1 – एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग बिल्कुल किसी प्रोडक्ट को प्रमोशन करने जैसा है, लेकिन इसकी मदद से आप पैसे तभी कमा सकते हैं जब कोई भी युजर्स आपके द्वारा लिक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है।

एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी एफिलिएट प्रोग्राम जैसे ( अमेज़न एसोसिएट , फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम , क्लिकबैंक आदि) को ज्वाइन करना होगा।

इसके बाद आपको अपनी Niche के अनुसार प्रोडक्ट को सलेक्ट करके उनके एफिलिएट लिंक को अपनी इंस्टाग्राम रील अथवा Bio में डालना होगा।

इसके जैसे ही कोई युजर उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है बैसे ही आपको आपका कमीशन मिल जाता है।

अगर आपके Instagram पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से इंस्टाग्राम रील से लाखों रुपये महीने कमा सकते हैं।

#2 – स्पोंसरशिप की मदद से इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाए

इंस्टाग्राम रील की मदद से पैसे कमाने का यह सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है। इसके द्वारा बहुत इन्फेलुन्सेर्स रील की मदद से इंस्टाग्राम से पैसे कमाते हैं।

यदि आप अपनी किसी भी Niche पर काफी समय तक काम करते हैं और आपके पास बड़ी संख्या में एक्टिव फॉलोअर्स हैं, तो आपको बहुत ब्रांड के स्पोंसरशिप आपको मिलने लगेगी।

जो अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए आपसे संपर्क करेंगे।आप अपने एक्टिव फॉलोअर्स के आधार पर ब्रांड से पैसे चार्ज कर सकते हैं।

#3 – Brand collaborations करके

Brand collaborations अथवा प्रमोशन, किसी भी कंटेंट क्रिएटर्स के लिए पहला कदम होता है, अगर वह एक बेहतर इन्फेलुसर बनना चाहता है।

यह स्पोंन्सोरेड कंटेंट की तरह ही होता है। बस इसमें आप जिस भी चीज पर स्टोरीज , रील्स , और पोस्ट्स बनाते हैं। उसके आपको पैसे नहीं मिलते हैं। पैसों के बदल में वह चीज ही मिल जाती है।

यह बिल्कुल वस्तु विनिमय प्रणाली की तरह काम करता है। ब्रांड आपको रिव्यु और प्रमोट करने के लिए अपने मुफ़्त प्रोडक्ट भेज सकते हैं।

जैसे की आप किसी मोबाइल का रिव्यु और प्रमोट करते है, तो ब्रांड आपके पास मोबाइल भेज देता है। जिसे बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं।

#4 – अपने खुद के प्रोडक्ट बेचकर इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमायें

अन्य ब्रांडों को प्रमोट के साथ-साथ, आप इंस्टाग्राम पर अपना खुद का बिज़नेस भी बना सकते हैं, जिसको आप रील्स की मदद से प्रमोट कर सकते हैं और बेच सकते हैं।

आप या तो अपना खुद का ऑनलाइन या ऑफलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, और इसे अपने फॉलोवर्स के बीच प्रमोट कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम बिज़नेस अकाउंट बनाकर और प्रोडक्ट कैटलॉग बनाकर शुरुआत कर सकते हैं। अब, आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रोडक्ट्स को टैग कर सकते हैं।

जिस पर क्लिक करके आपके दर्शक सीधे इंस्टाग्राम शॉप से प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। इसकी मदद से आप लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं।

#5 – Badges की मदद से पैसे कमायें

जब भी आप इंस्टाग्राम पर लाइव आते हैं तो इस फीचर की मदद से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं क्योंकि ऐसे में आपके फॉलोअर आपको सपोर्ट करने के लिए  Badges को खरीदते हैं।

जैसे ही युजर Badges को खरीदता है, तो आपकी स्क्रीन पर उसके दिल का दिखाई देने लगता है।

अपने कमाई के देखने के लिए आप लाइव वीडियो के दौरान ‘View’ पर क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा, यदि आप अपना Badges काउंट जानना चाहते हैं, तो Badge सेटिंग्स पर जाएं। इसके बाद आपको badge फीचर को चालू करना होगा।

#6 – Consultant बनकर इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमायें

यदि आपके पास इंस्टाग्राम पर अच्छी फॉलोइंग और इंगेजमेंट है, तो आप शायद दूसरों को इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके के बारे में सिखा सकते हैं।

कई aspiring क्रिएटर्स , influencers,और यहां तक कि ब्रांड भी ऐसे सलाहकारों को नियुक्त करने के इच्छुक हैं जो इंस्टाग्राम पर उनके ब्रांड बिल्डिंग में उनकी मदद कर सकें। आप सलाहकार बनकर भी बहुत सा पैसा कमा सकते हैं।

#7 – इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बेचकर पैसे कमायें

अगर आप इंस्टाग्राम रील्स बनाने का बहुत अच्छा ज्ञान है, तो आप ट्रैंडिग टॉपिक पर रील्स का बंडल बनाकर उसे सेल कर सकते हैं।

जैसे कि आज के समय में AI पर बेस्ड बहुत से रील इंस्टाग्राम पर बन रहे हैं। अगर आप इस ट्रैंडिंग टॉपिक पर रील्स का बंडल बनाकर बेचते हैं, तो आप इससे बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि आज के समय में इंस्टाग्राम पर हर कोई बहुत जल्दी फेमस होना चाहता है। जिसके कारण ज्यादा लोग आपका यह रील बंडल खरीदेंगे। और उतने ज्यादा आपके पैसे बनेंगे।

इन्हे भी पढ़ें:

#8 – रील प्ले बोनस से पैसे कमायें

अभी हाल में इंस्टग्राम अपने रील क्रिएटर के लिए बहुत अच्छी सौगात लेकर आया है। जिसका नाम है रील प्ले बोनस। इसकी मदद से कोई Reel क्रिएटर आसानी से $50 से लेकर $5000 तक कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम रील प्ले बोनस पाने के लिए आपके एकाउंट पर हाई क्वालिटी और यूनिक रील्स होनी चाहिए। इसके अलावा आपका इंस्टाग्राम एकाउंट प्रोफेशनल होना चाहिए।

जब आपने एकाउंट पर हाई क्वालिटी और यूनिक रील लगातार पोस्ट करते रहेंगे और उन पर अच्छे खास व्यूज आने लागेंगे तो इंस्टाग्राम खुद ही आपको रील प्ले बोनस प्रोग्राम में शामिल कर देगा। जिसकी सूचना आपको इंस्टग्राम ऐप मे मिल जायेगी।

एक बार जब रील प्ले बोनस प्रोग्राम में शामिल हो जायेंगे, तो अपने आप ही आपको व्यूज के हिसाब से पैसे मिलने शुरू हो जायेंगे।

जिन्हे आप प्रोफशनल डेशबोर्ड में बोनस वाले ऑपशन पर क्लिक करके देख सकते हैं।यहाँ से आप इन पैसों को आसानी से अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के लिए यूट्यूब वीडियो गाइड

Instagram रील से पैसे कमाने की कुछ इम्पोर्टेन्ट टिप्स

इंस्टाग्राम रील से बहुत सारा पैसा कमाने मैं आपको कुछ इम्पोर्टेन्ट टिप्स बताने जा रहा हूँ, जो निम्नलिखित हैं।

  • इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए हमेशा ट्रैंड को फॉलो करें।
  • ट्रैंड को फॉलो करने के साथ-साथ हमें original और वैल्युएबल कंटेंट का निर्माण करें।
  • इंस्टाग्राम पर बहुत से ऐसे युजर्स हैं जो सुन नहीं सकते हैं। उनके लिए अपनी रील में कैप्शन को बंद करें और स्क्रीन पर टेक्स्ट को जोड़ें।
  • अगर आप किसी ऐसी रील का उपयोग कर रहे हैं, जो पहले ही किसी ऐप पड़ी थी, तो उसका वाटरमार्क को हटा दें।
  • रील्स में कॉल टू एक्शन को ऐड करना ना भूले।
  • अपनी प्रोफ़ाइल फ़ीड की रीच बढ़ाने के लिए हमेशा उसमें रील्स को जोड़ें।
  • एक ऐसी Niche का चयन करें जो आपके लिए लाभदायक हो उसमें अपनी टारगेट audience का निर्माण करें।
  • अगर आप अपनी audience बढ़ाना चाहते हैं, तो अपनी रील्स में कम-से-कम तीन 3 से 5 हैशटैग्स को जोड़ें।
  • इंस्टाग्राम लाइब्रेरी या ओरिजिनल ऑडियो से ट्रेंडिंग संगीत जोड़ें।
  • अगर आप इंस्टग्राम पर बहुत तेजी से अपनी audience बढ़ाना चाहते हैं, तो रील्स के माध्य्म से अपनी story को शेयर करें।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

निष्कर्ष – Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye? के 8 बेहतरीन तरीकों के बारे में विस्तार से आसान भाषा में समझाया है।

मुझे आशा है अगर आपने इस लेख को अच्छी तरह से पढ़ा होगा तो आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा।

अगर फिर भी इस बिषय के बारे में आपके मन में कोई सवाल है, तो आप हम से कमेंट करके पूछ सकते हैं। इसके अलावा अगर इस पोस्ट से आपकी कुछ भी मदद हुई हो तो इसे अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

FAQ – Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के बारे में सीखने के लिए लोग गूगल पर निम्नलिखित प्रश्न सर्च करते हैं।

Q1. भारत में इंस्टाग्राम इन्फेलुन्सर कितने रुपये कमाते हैं?

अगर आपके इंस्टग्राम पर 10K या उससे अधिक फॉलोअर्स हैं, तो आप प्रति पेड पोस्ट के लिए कम-से-कम 6500 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं। वहीं बड़ी हस्तियां जिनके फॉलोअर्स लाखों में हैं। वह अपने इंस्टग्राम पर एक पेड पोस्ट के लिए लाखों रुपये चार्ज करते हैं।

Q2. इंस्टाग्राम कितना पैसा देता है?

अगर आपके फॉलोअर्स 5k-10k के बीच हैं, तो आप औसतन ₹6,500/- कमा सकते हैं। यह राशि फ़ॉलोअर्स की संख्या, रीच और engagement के आधार पर बदलती रहती है। हालाँकि, इंस्टाग्राम IGTV विज्ञापनों और लाइव बैज का उपयोग करके आपके content से कमाई करके आपको पैसे देता है।

Q3. इंस्टाग्राम पर कमाई कैसे करें?

इंस्टाग्राम से कमाई करने के लिए आपको निम्नलिखित सेटिंग करनी होगी।
1. बिज़नेस खाते पर स्विच करें.
2. ‘Creator’ पर जाएं और ‘Apply for monetization’पर क्लिक करें। आप इंस्टाग्राम पर क्रिएटर सेक्शन में ही अपना मोनेटाइजेशन स्टेटस देख सकते हैं।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment