भारत के Best 35 Paisa Kamane Wala App – घर बैठे रियल पैसा कमाए

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Paisa Kamane Wala App 2024: क्या आपके पास सिर्फ मोबाइल है और आप उस मोबाइल की मदद से ही घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं। जिसके कारण आप गूगल पर बार-बार पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में सर्च करते हैं। ताकि आपका घर खर्च आराम से निकल आये।

यदि ऐसा है, तो आज के इस लेख को आपको अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस लेख में हम आपको ऐसे पैसा कमाने वाले ऐप के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।

फिर चाहे आप कोई जॉब कर रहे हो या फिर आप एक Housewife या स्टूडेंट हो आप पैसा कमाने वाले ऐप (Paisa Kamane Wala App) से पैसा कमा सकते हैं। आप ऐसा मान के चलिए कि अब पैसा कमाना आपकी उंगलियों पर होने वाला है।

Paisa Kamane Wala App 2024
Paisa Kamane Wala App 2024

हालांकि इंटरनेट पर अभी के समय में बहुत सारे फ्री पैसा कमाने वाला ऐप हैं, जो घर बैठे पैसा कमाने की पेशकश करते हैं, लेकिन इनमें से 2 से 3 प्रतिशत ही ऐसे App हैं जिनसे आप रियल पैसा कमा सकते हैं और जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं। बाकी बहुत से पैसा कमाने वाला ऐप हैं। जिन पर आपको भरोसा नहीं करना चाहिए।

अब आपको कैसे पता चलेगा कि कौन सा Paisa Kamane Wala App रियल है और कौन सा Fake है, तो उसकी चिंता आप बिल्कुल भी ना करें,

क्योंकि हमने इस लेख में जितने भी ऐप के बारे में बताया है वह सब रियल पैसा कमाने वाला ऐप हैं। आप इन ऐप पर पूरी तरीके से भरोसा कर सकते हैं। यदि आप इन पर काम करते हैं तो आप प्रतिदिन ₹200 से ₹10000 तक आसानी से कमा सकते हैं।

आप इन ऐप की मदद से जो भी पैसे कमाएगें वो सीधा आपके बैंक या पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। तो चलिए जानते हैं की आपको कौन-कौन से Paisa Kamane Wala App डाउनलोड करने हैं और उनसे पैसा कैसे कमा सकते हैं।

तो चलिए ज्यादा समय ने लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं भारत के Best 35 Paisa Kamane Wala App – घर बैठे रियल पैसा कमाए

Table of Contents

आप पैसा कमाने वाला ऐप (Paisa Kamane Wala App) से कितना कमा सकते हैं?

पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि आप इसकी मदद से कितनी कमाई कर सकते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि मैंने इन Apps की बारीकी से जॉच की है ताकि मैं आपको बता सकूं कि आप कौन सा पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करें और Mobile से पैसा कैसे कमाए

अभी के समय में अधिकांश पैसा कमाने वाले App ऐसे हैं जिनकी मदद से आप रोजना ₹200 से ₹10000 के बीच अपनी स्किल के अनुसार आसानी से कमा सकते हैं, लेकिन कुछ ऐप ऐसे भी हैं जिन पर आप रम्मी, पोकर, विन पत्ती स्किल आदि Game खेलकर रोजाना के ₹2 लाख तक कमा सकते हैं

तो आप अच्छे से समझ गये होंगे कि आप Paisa Kamane Wala App की मदद से रोजना कितने रुपए कमा सकते हैं। तो चलिए अब जानते हैं कि पैसा कमाने वाले ऐप से पैसे कमाने के लिए आपके पास क्या-क्या होना चाहिए।

घर बैठे Paise Kamane Wala App से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें क्या हैं?

घर बैठे पैसे कमाने वाला ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा चीजों की आवश्यकता नहीं होती हैं। ऐप्स की मदद से पैसे कमाने के लिए आपके पास निम्नलिखित कुछ चीजें होना जरूरी है।

  • सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन (Android/iOS) होना चाहिए।
  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • पैसे लेने के लिए बैंक खाता जो Phonepe, PayTM आदि से जुड़ा होना चाहिए।

Paisa Kamane Wala App से संबंधित जरूरी बातें ध्यान रखें

अभी के समय में बहुत सारे ऐसे पैसा कमाने वाला ऐप हैं जिनकी मदद से आप पैसा कमा सकते हैं लेकिन कितना और कितने समय तक कमा सकते हैं इसकी कोई गारंटी नहीं हैं।

इस लेख में हमने आपको दोनों तरह के ऐप के बारे में बताया है एक जिनसे आप लम्बे समय तक महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं तथा दूसरा जिनसे आप कम समय में पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं, लेकिन कितना और कितने समय तक कमा सकते हैं कुछ कह नहीं सकते सकते हैं।

मेरी राय में आप ऐसे पैसा कमाने वाला ऐप पर काम करें जो आपको लम्बे समय तक अच्छा खासा पैसा कमा दे सके। इन ऐप्स में आप YouTube, Facebook, Instagram, BankSathi, Gromo, Fiver, Blogger आदि की मदद से पैसा कमाने की ज्यादा कोशिश करें।

आप इन ऐप्स की मदद से लम्बे समय तक लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि मैंने इस लेख में इतने सारे पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में क्यों बताया है, तो मैं आपको बता दूं कि इन ऐप्स में से बहुत सारे ऐसे ऐप्स हैं जिनकी मदद से आप बिना स्किल के भी पैसा कमा सकते हैं।

Quick Overview: – Paise Kamane Wala App 2024

हम आपको नीचे पैसा कमाने वाला ऐप की पूरी लिस्ट जिसमें आपको उनकी प्रतिमाह कमाई के साथ-साथ ऐप का डाउनलोड लिंक भी दिया गया है। जिसकी मदद से आप उस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

पैसा कमाने वाला ऐप का नाममासिक संभावित कमाईडाउनलोड कीजिए
Squadstack App₹9000 से ₹18,000Download Squadstack App
Gromo App₹50000 से ₹10,0000Download Gromo
Zet App ( OneCode App )₹50000 से ₹8,0000Download Onecode
Upstox App₹60,000 से ₹10,0000Download Upstox
Groww App₹5000 से ₹80000Download Groww App
Zupee₹15000 से ₹30000Download Zupee App
Cashkaro App₹24000 से ₹30,000Download Cashkaro App
Dream11₹35000 से ₹100000Download Dream11 App
Rozdhan App₹6000 से ₹45000Download Rozdhan App
Notesgen₹9000 से ₹15000Download Notesgen
Probo App₹12000 से ₹15000Download Probo App
GlowRoad App₹45000 से ₹60000Download GlowRoad App
Tick App₹12000 से ₹15000Download Tick App
Rush App₹12,000 से ₹24,000Download Rush Gaming App
MintPro App₹30000 से ₹50000Download Mint Pro Sell Insurance & Earn Money
Delhivery Partner App₹16000 से ₹18000Download Delhivery Partner App
MPL₹10000 से ₹100000Download MPL App (Use Code- N6SUVTDW)

35 रियल पैसा कमाने वाला ऐप (Paisa Kamane Wala App 2024)

यदि आप Best Paise Kamane Wala App की तलाश हैं, तो आप एक बार इन ऐप को Try कर सकते हैं। Quick Overview जानने के बाद अब इन Apps तथा इनसे होने वाली कमाई के बारे में विस्तार से जानते हैं।

#1 – BankSathi App

BankSathi एक Financial App है। जिस पर आप Financial प्रोडक्ट बेचकर महीने के 1 लाख तक आसानी से कमा सकते हैं और यहाँ पर आपको अपने बिजनेस को Grow करने के लिए एक भी पैसा Invest नहीं करना पढ़ता है।

आप इस ऐप पर मौजूद सर्विस को कौन Sell करके सकते हैं। इसके बारे में आपको इस ऐप पर ट्रेनिंग मिल जायेगी। जिसे सीखकर बैंक साथी एडवाइजर बनकर लोगों को सलाह देकर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं।

मान लिजिए आप आपने BankSathi App की मदद से किसी का AU Bank में खाता Open किया तो इसके आपको 1300 रुपए बैंक साथी में मिलेंगे।

वहीं आप रेफर एंड अर्न के द्वारा भी आप इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं और आप अपने द्वारा कमाए गये पैसे को Instantly अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

BankSathi App Quick Overview

Main PointDetails
ऐप का नामBanksathi App
ऐप कितनी बार डाउनलोड हुआ10 लाख+
क्या निवेश करना होगाएक भी पैसा नहीं
ऐप का साइज20MB
क्या करना होगाFinancial प्रोडक्ट को सेल करना
कौन-कौन कर सकता हैकोई भी कर सकता है
डेली की कमाई₹500 – ₹2000
पैसे किस माध्यम से मिलेंगेसीधा बैंक खाते में
ऐप यहाँ से डाउनलोड करेंDownload BankSathi App

BankSathi App से पैसे कैसे कमाए

बैंक साथी ऐप की मदद से आप कुल 7 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

ये तरीके कुछ इस प्रकार हैं।

  • दूसरों का बैंक खाता ओपन करके
  • लोगों को क्रेडिट कार्ड दिलवा कर 
  • लोन दिलवाकर 
  • डिमैट अकाउंट खोलकर 
  • बीमा बेचकर 
  • म्युचुअल फंड बेचकर 
  • बैंक साथी ऐप को रेफर करके पैसे कमाए 

आप बैंक साथी ऐप पर यह सारे काम करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इन तरीकों के बारे में अधिक विस्तार से जानने के लिए आप मेरी राय में बैंक साथी ऐप से पैसे कैसे कमाए? लेख को जरूर पढ़ें।

बैंक साथी ऐप से पैसे कमाने की यूट्यूब गाइड

#2 – GroMo App

GroMo भारत का No.1 Free पैसा कमाने वाला ऐप है, भारत की कई बैंकों और Financial Company के साथ मिलकर काम करता है। जिसके कारण यह बहुत ही विश्वनीय ऐप है।

दरअसल इस ऐप की मदद से आप दूसरों के Bank Account खुलवाकर, Credit Card दिलवाकर, Loan दिलाकर तथा उनके डीमैट अकाउंट खोलकर कमीशन के रूप में पैसे कमाते हैं।

वहीं इसके अलावा आप इस ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। आपके रेफरल लिंक से जो भी व्यक्ति Join करेगा। आपको उसके कमीशन का 5% लाइफटाइम मिलता रहेगा।

आसान भाषा में समझायें तो GroMo एक ऐसा Paisa Kamane Wala App है जिसमें आपको एक भी पैसा निवेश नहीं करना होगा और आप इसकी मदद से रोजना 500 से 3000 हजार रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।

Gromo App Quick Overview

App NameGromo App
Downloads10L+
App Size7.3MB
Rating4.3
Review48K
Operating SystemAndroid 5.1 And Up
Official DeveloperGroMo: Sell Financial Products
Daily Earning₹500 – ₹3000
Gromo Paise Kamane Wala App

Gromo App से पैसे कैसे कमाए?

Gromo ऐप से पैसे कमाने के आपको 6 तरीके मिल जाते हैं उनकी मदद से आप रोजाना ₹600 से ₹2000 तक बड़े आराम से कमा सकते हैं।

Gromo ऐप से पैसे कमाने के 6 तरीके निम्नलिखित है।

  • लोगों के बैंक अकाउंट खोलकर 
  • लोगों को क्रेडिट कार्ड दिलवाकर 
  • जरूरतमंदों को लोन दिलवा कर 
  • डिमैट अकाउंट खोलकर 
  • बीमा बेचकर 
  • ग्रामो ऐप को रेफर करके पैसे कमाए 

यदि आप ग्रोमो ऐप से पैसे कमाने के इन तरीकों के बारे में विस्तार से और अच्छे से जानना चाहते हैं, तो मैं आपको राय दूंगा कि आप एक बार ग्रोमो ऐप से पैसे कैसे कमाए लेख को जरूर पढ़ें।

जिसमें हमने बहुत ही आसान पूर्वक बताया है कि आप कौन से सर्विस बेचकर कितने पैसे कमा सकते हैं। जैसे बैंक खाता खोलने पर आपको कितने पैसे ग्रोमो की तरफ से मिलेंगे।

भारत का नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है? अक्सर लोग मुझसे भारत का नंबर एक पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में सवाल करते हैं, तो मैं बताना चाहूंगा कि ग्रोमो ऐप ही भारत का नंबर एक पैसा कमाने वाला ऐप है।

इस ऐप की मदद से आप घर बैठे प्रतिमाह ₹80000 तक पड़े आराम से कमा सकते हैं, वह भी एक भी पैसा इन्वेस्ट किए बिना।

Gromo App से पैसे कैसे कमाने के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए आप एक बार Gromo App से पैसे कैसे कमाए? लेख को अरूर पढ़ें:

 ग्रोमो ऐप से पैसा कमाने के बारे में यूट्यूब गाइड वीडियो

#3 – Winzo Paisa Kamane Wala Game

Download Winzo App

Winzo भारत का बहुत बड़ा गेमिंग ऐप है जिस पर आप बबल शूटर, लूडो, कैरम बोर्ड, सॉप सीढ़ी आदि 100 से भी अधिक गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। 

आप इस ऐप से गेम खेलकर पैसे कमाने के साथ-साथ रेफरल की भी मदद से पैसे कमा सकते हैं।

Winzo आपको एक रेफरल पर 25 रुपए देता है। जिन्हे आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा जब इस ऐप पर आपके 100 से अधिक सफल रेफरल हो जाएंगे तब आपको एक रेफरल पर ₹50 से ₹100 के बीच में मिलेंगे।

यदि आप एक ऐसे पैसा कमाने वाला गेम की तलाश में हैं, जिस गेम खेलकर पैसे कमाए जा सकें, 

तो मेरी राय में आप एक बार Winzo App को जरूर Try करें। क्योंकि मुझे लगता है आप इस ऐप की मदद से महीने 15 हजार से 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

Winzo App Quick Overview

App NameWinzo App
Downloads10Cr+
App Size20MB
Rating4.7
Operating SystemAndroid 5.1 And Up
Daily Earning₹500 – ₹1000
Winzo Real Paise Kamane Wala App

विंजो से पैसे कैसे कमाए?

विंजो से पैसे कमाने के लिए सर्वप्रथम आपको इस ऐप को डाउनलोड करना होगा जिसे आप ऊपर टेबल से डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके बाद आपको इस पर गेम खेलने होंगे, जिसमें आपको pace Warrior, Free Fire, Knife Up, Memory Mania, Fruit Samurai, Cricket, Carom, Crazy Quiz, Bubble Shooter  जैसे बहुत ही प्रसिद्ध गेम खेलने के लिए मिल जाएंगे।

आप इन गेम को खेल कर विंजो एप से डेली के हजारों रुपए कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप इस ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। जिसमें आपको अपने इस ऐप के रिफेरल लिंक को अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर करना है।

अब जब भी कोई आपके रिफेरल लिंक से इस ऐप को ज्वाइन करेगा तो आपको उसके बदले में ₹100 मिलेंगे।

Winzo App से पैसे कैसे कमाए? आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

Winzo App से अभी पैसा कमाना शुरू करना है, तो नीचे दी गई Download Winzo App बटन पर क्लिक करें:

विंजो एप से पैसे कमाने की यूट्यूब वीडियो गाइड

#4 – Upstox App

यदि आप बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप एक बार Upstox ऐप का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि यह ऐप आज के समय में अच्छा पैसा कमाने वाला ऐप है 

क्योंकि इस पर आपको एक सफल रेफरल पर 400 से 1200 रुपए तक मिलते हैं और अगर आपको Trading आती है, तो आप इस ऐप की मदद से महीने के लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

क्योंकि यह एक शेयर मार्केट में पैसा Invest करने वाला ऐप है। इस ऐप की मदद से आप शेयर मार्केट और Mutual Fund में पैसे निवेश कर सकते हैं। 

यदि आपके पैसे हैं, तो आप इस ऐप में ट्रेडिंग (यदि आपको ट्रेडिंग का ज्ञान है) करते हैं नहीं तो आप सिर्फ और सिर्फ Refer & Earn की भी मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां पर आप पैसा कमाने के साथ-साथ उसे गवाह भी सकते हैं, क्योंकि जब आप किसी कंपनी के शेयर खरीदने हैं तब यदि कंपनी Grow करती है तो आपके शेयर की कीमत बढ़ती है तथा कंपनी Down होती है तो आपके शेयर की कीमत कम होती है।

इसलिए Upstox से किसी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले आपको उस कंपनी के बारे में अच्छी खासी जानकारी निकाल लेनी चाहिए।

Upstox App Quick Overview

App NameUpstox App
Downloads1Cr+
App Size38MB
Rating4.4
Review2L
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperUpstox
Daily Earning₹400 – ₹1200 Refer, Lakhs in Trading

Upstox से पैसे कमाने के तरीके

Upstox से पैसे कमाने के दो बहुत ही बेहतरीन और पॉपुलर तरीके हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे।

#1- शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके Upstox से पैसे कमाए 

Upstox एक ऐसा पैसा कमाने वाला ऐप है जिसके मदद से आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करके Earning कर सकते हैं।

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपके पास इसकी अच्छी खासी नॉलेज होना बेहद जरूरी है, यदि ऐसा नहीं होगा तो आप शेयर मार्केट से पैसे कमाने की बजाय पैसे गवा देंगे।

शेयर मार्केट से पैसा कमाने के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए आप एक बार पोस्ट शेयर मार्केट क्या है को जरूर पढ़ें।

#2- Upstox को Refer करके पैसे कमाए 

यदि आपके पास शेयर मार्केट में पैसे Invest करने के लिए नहीं है तो Upstox से पैसे कमाने का यह Option आपके लिए बहुत ही Perfect साबित होने वाला है।

क्योंकि जब आप Upstox ऐप को रेफर करते हैं, तो एक सफल रेफरल पर इसमें ₹1200 तक भी मिलते हैं, हालांकि Upstox रेफर पर कितने रूपये देने है यह बदलता रहता है।

Upstox पर आपको प्रत्येक सफल रेफरल पर ₹1200 से ₹400 के बीच में मिलते हैं। अभी आपको Upstox पर प्रत्येक रेफरल पर कितने रुपए मिलेंगे यह पता करने के लिए आप रिवॉर्ड सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।

Upstox से पैसे कमाने की यूट्यूब वीडियो गाइड

#5 – Squadstack App

यदि आप घर बैठे जॉब करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो Squadstack ऐप आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा क्योंकि यह बेस्ट पैसा कमाने वाला ऐप है। 

जिसकी मदद से आप घर बैठे Telecalling का जॉब करके रोजाना के 500 से 1000 हजार रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।

ऐसी बहुत सी भारतीय Company हैं, जो अपना खुद का कॉल सेंटर Open नहीं करती हैं। वो कंपनियां Squadstack के साथ पार्टनरशिप करती हैं 

और Squadstack ऐप हम और जैसे लोगों को घर बैठे जॉब देकर इन कंपनियों के युजर्स के आने वाले कॉल का उत्तर देते हैं। जिसके बदले में Squadstack 8, 10 रुपए प्रति कॉल देता है। 

Times of India की एक Report के मुताबिक कोरोना कॉल में जिन लोगों की जॉब चली गई थी। उनमें से हजारों लोग इस ऐप की मदद से घर बैठे पैसे कमा रहे हैं।

Squadstack App Quick Overview

App NameSquadstack App
Downloads10L+
App Size19MB
Rating4
Review11K
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperSquadStack
Daily Earning₹500 – ₹1000

Squadstack App से पैसे कैसे कमाना शुरू करें?

सर्वप्रथम आपको इस ऐप को डाउनलोड करके अपना एक अकाउंट बना लेना है। इस ऐप को आप ऊपर दि गई टेबल में से डाउनलोड कर सकते हैं।

जब आप इस ऐप पर पहली बार अपना अकाउंट बनाएंगे तो वह कुछ घंटे के लिए Review में चला जाएगा थोड़ा इंतजार करने के बाद आपका Account Approve हो जाएगा।

इसके बाद आपको बहुत सारे कॉलिंग टास्क मिल जाएंगे, जिसमें आपको कस्टमर का मोबाइल नंबर और किस वजह से उसे कॉल करनी है आदि सारी जानकारी उपलब्ध की जाएगी।

आपको कस्टमर से किस प्रकार बात करनी है इसके लिए आपको यहां पर एक स्क्रिप्ट दी जाएगी। एक Calling Task को पूरा करने के बदले में आपको ₹7 से ₹15 के बीच में मिलेंगे जो की Task पूरा होते ही आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

यदि आप एक ऐसे पैसा कमाने वाला ऐप की तलाश में है जिसकी मदद से आप घर बैठे खाली समय में अपना घर खर्च निकल सके।

तो मैं आपको एक बार Squadstack App का इस्तेमाल करने की सलाह दूंगा। Squadstack App से पैसे कैसे कमाए? आर्टिकल को एक बार जरूर Read करें।

इस ऐप के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए नीचे दी गई यूट्यूब वीडियो जरूर देखें।

Squedstack App से पैसे कमाने के बारे में यूट्यूब वीडियो गाइड 

#6 – Zet App (OneCode App)

यदि आप एक ऐसे App की तलाश में हैं जिस पर आप बिना निवेश के महीने के 50 हजार तक कमाई आसानी से कर सकें, तो मेरी राय में आपको Zet App (OneCode App) को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।

क्योंकि यह एक एक बहुत ही बेहतरीन पैसा कमाने वाला ऐप है, यदि आप इस ऐप का नाम पहली बार सुन रहे हैं, 

तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह ऐप Gromo App की तरह ही काम करता है। 

जिसकी मदद से आप लोगों को क्रेडिट कार्ड तथा लोन दिलवाकर पैसे कमाने के साथ-साथ ऐप रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।

पहल इस ऐप में कस्टमर को बैंक खाता खोलने की भी सर्विस मिलती थी, फिलहाल अभी के समय में उस सर्विस को इस ऐप से निकाल दिया गया है, लेकिन फिर भी Credit Card या Loan दिलाकर इस ऐप से काफी अच्छा कमीशन कमा सकते हैं।

Zet App Quick Overview

App NameZet App
Downloads10L+
App Size29MB
Rating4.3
Review15K
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperVistas TechnoLabs Pvt Ltd
Daily Earning₹500 – ₹1500

ZET App से पैसे कैसे कमाए 

ZET App से पैसे कमाने के आपको तीन प्रमुख तरीके मिल जाते हैं।

  • क्रेडिट कार्ड बेचकर पैसे कमाए 
  • लोगों को लोन दिलवा कर पैसे कमाए 
  • जेट ऐप को रेफर करके पैसे कमाए 

जब आप इस ऐप की मदद से किसी को क्रेडिट कार्ड बेचते हैं तो आप एक अच्छा खासी अर्निंग करते हैं, क्योंकि इस ऐप पर क्रेडिट कार्ड Sell करने पर ₹2500 से ₹3000 तक का कमीशन मिलता है।

एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड बेचने के बदले में मुझे इस ऐप से 2250 रुपए का कमीशन मिला था। 

वही जब आप इस ऐप की मदद से किसी को लोन दिलवाते हैं तो ये ऐप उसके बदले में आपको Loan Amount पर 3% से 4% तक का ब्याज कमीशन के रूप में देता है।

अब यदि आप ZET ऐप से पैसा कमाने के लिए इच्छुक है, तो मैं आपको Highly Recommend करूंगा कि आप हमारे ब्लॉग की ZET ऐप से पैसे कैसे कमाए लेख को एक बार जरूर पढ़ें।

ZET App पैसे कमाने की यूट्यूब वीडियो गाइड

#7 – FieWin (Real Paisa Kamane Wala App)

FieWin एक Gaming पैसा कमाने वाला ऐप है। जिसकी मदद से आप प्रतिदिन 200 से 300 रुपए आसानी से कमा सकते हैं। 

इसके अलावा जब आप इस ऐप को ज्वाइन करेंगे, तो यहाँ पर आपको 10 रुपए रियल कैश मिलता है।

आप इस ऐप से रेफरल की भी मदद से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि इस पर आपको एक सफल रेफरल पर 10 रुपए रेफरल बोनस मिलता है। 

आप इस ऐप कमाए गये अपने पैसों को UPI या डायरेक्ट बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Fiewin App Quick Overview

App NameFiewini App
Downloads10L+
App Size20MB
Rating4.3
Review10K
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperFiewini
Daily Earning₹200 – ₹300

FieWin से पैसे कैसे कमाए 

Fiewin ऐप से आप दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

  • गेम खेलकर पैसे कमाये
  • रेफर करके पैसे कमाए

गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए

इस ऐप पर आपको 100 से भी अधिक गेम मिल जाते हैं जिन्हें खेल कर आप रोजाना के ₹200 से ₹300 तक बड़े आराम से कमा सकते हैं। आप इस ऐप पर कमाए गए पैसों को UPI की मदद से बड़ी आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

रेफर करके पैसे कमाए

गेम खेल कर पैसे कमाने के अलावा आप इस ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि इस ऐप पर प्रत्येक सफल रेफरल पर आपको ₹25 तक मिलते हैं।

यदि आपका दिन में दो भी सफल रेफरल होते हैं तो आप इस ऐप की मदद से रोजाना 300 से ₹400 बड़े आराम से कमा सकते हैं। जिन्हें आप एक क्लिक में अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Fiewin App से पैसे कमाने की यूट्यूब वीडियो गाइड 

#8 – Facebook App

आप फेसबुक के बारे में अच्छे से जानते होंगे कि यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और इस पर अपना अकाउंट बनाकर देश-विदेश में अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट रह सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि Facebook पैसा कमाने वाला ऐप है और वो भी लाखों महीने के कमा सकते हैं।

मैं ऐसे बहुत से लोगों को जानता हूं जो फेसबुक की मदद से प्रतिमाह लाखों रुपए पड़े आराम से कमाते हैं। फेसबुक आपके लिए सबसे ज्यादा पैसा देने वाला ऐप बन सकता है यदि आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से करते हैं।

हाँ यह बात मैं आपको पहले ही बता दूं कि फेसबुक किसी भी प्रकार जैसे साइन अप, रेफर आदि के पैसे नहीं देता है। फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको उस योग्य बनना पड़ता है।

इसके लिए आपको Facebook Page बनाना होगा तथा उस पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप Short Videos, Long Video तथा अच्छी-अच्छी पोस्ट डाल सकते हैं। 

जब आपके फेसबुक पेज पर फॉलोअर्स की संख्या अच्छी खासी हो जाती है, तो आप Affiliate Marketing, Course Selling, Paid Promotion, Facebook Monetization आदि की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

Facebook App Quick Overview

App NameFacebook App
Downloads500Cr+
App Size66MB
Rating4.0
Review13Cr+
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperMeta Platforms, Inc
Daily Earning₹1000 – ₹5000

फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके 

दोस्तों अब बात करते हैं फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके के बारे में क्योंकि हमें इसका इस्तेमाल करके अधिक से अधिक पैसे कमाने हैं। यदि आप मेरे द्वारा बताए गए तरीकों पर अच्छी से काम करते हैं, तो आप महीने लाख रुपए भी आराम से कमा सकते हैं।

एक बार जब आप अपने Facebook Page पर अच्छे-अच्छे वीडियो बनाकर Upload करने लगते हैं। तब आपके पास बहुत सारे तरीके होते हैं। 

जिनकी मदद से आप इससे पैसे कमा सकते हैं। हम आपको नीचे उन्ही तरीकों के बारे में विस्तार से बताने वाला हैं।

#1 – फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके पैसे कमाए 

जिस तरह यूट्यूब चैनल को Monetize करने के लिए 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटे Watch Time पूरा करना होता है, ठीक उसी तरह फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपको 60 दिनों के अंदर Facebook Page पर 10000 फॉलोअर्स तथा 600000 मिनट का वॉच टाइम पूरा होना जरूरी है।

एक बार जब Facebook Page पर मोनेटाइजेशन Enable हो जाता है, तो आप जितने भी Video Upload करते हैं। उन पर Ads दिखना शुरू हो जाता है। जिससे फेसबुक के द्वारा आपकी कमाई शुरू हो जाती है।

Facebook Page से होने वाली कमाई को आप फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो ऐप की मदद से देख सकते हैं और इसी ऐप से आप अपने बैंक अकाउंट को Link कर सकते हैं। इसके बाद फेसबुक आपके पैसे बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगा।

#2 – रील्स प्ले बोनस से पैसे कमाए 

अब फेसबुक अपने कंटेंट क्रिएटर को रील्स प्ले बोनस के रूप में भी पैसे प्रदान कर रहा है और फेसबुक ने इसकी शुरुआत 22 फरवरी 2022 को की थी।

Reels Play Bonus से पैसे कमाने के लिए आपके फेसबुक पेज पर लगातार 30 दिनों तक 1000 या उससे अधिक Views आना जरूरी है। इसके बाद ही फेसबुक आपको Reels Play Bonus के लिए Enable करता है।

दोस्तों मेरे पड़ोस में ही मेरा एक Friend है, जो सिर्फ और सिर्फ Facebook Reels Play Bonus की मदद से हर महीने $700 से $1000 बड़े आराम से कम लेता है।

इसलिए आपको आज से ही अपने फेसबुक पेज पर Reels बनाकर अपलोड करना शुरू कर देना चाहिए। Facebook से पैसे कैसे कमाए? आर्टिकल को Read करें।

फेसबुक से पैसे कमाने की यूट्यूब वीडियो फाइल एक बार जरूर देखें 

#9 – YouTube (सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप)

आज के समय में कोई ऐसा स्मार्टफोन युजर नहीं होगा जो YouTube के बारे में नहीं जानता होगा। हर एक स्मार्टफोन युजर फोन पर अपने द्वारा बिताए गये समय में से सबसे Time YouTube पर ही व्यतीत करता है और इसमें वह मनोरजन के वीडियो या अपने काम के वीडियो देखते हैं।

इसलिए इस ऐप से मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाने के काफी ज्यादा मौका है और हाँ यदि इस ऐप से आपकी कमाई शुरू हो जाती है, तो आप महीने के काफी अच्छा पैसा कमाएंगे।

YouTube से आप Affiliate marketing, Google AdSense, Sponsorship, Paid Promotion, Online Courses Sell करके पैसे कमा सकते हैं और ऐसा करने के लिए आपको YouTube पर अपना चैनल क्रिएट करना होगा तथा उस पर मनोरंजन या ज्ञानवर्धक वीडियों को बनाकर डालना होगा। जिससे की उसे काफी ज्यादा लोग पसंद करें।

आप YouTube पर जो भी पैसे कमायेंगे वो 21 से 26 तारीख के बीच में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। यदि आप घर बैठे किसी पैसा कमाने वाला ऐप की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप मेरी राय में एक बार YouTube को जरूर Try करें क्योंकि इसकी मदद से आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

YouTube App Quick Overview

App NameYouTube App
Downloads1000Cr+
App Size1.3MB
Rating4.1
Review14Cr+
Operating SystemAndroid
Official DeveloperGoogle LLC
Daily Earning₹500 – ₹10000

YouTube से पैसे कमाने के तरीके 

अब बात करते हैं यूट्यूब से पैसे कमाने की, मेरी नजर में अभी के समय में YouTube सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप है। इस पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं। बस एक बार आप अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक ला पाए। उसके बाद आप नीचे बताए गए तरीकों की मदद से यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।

#1 – YouTube Monetization के द्वारा पैसे कमाए 

यह यूट्यूब से पैसे कमाने का पहला तरीका है, इसके लिए आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटे Watch Time होना जरूरी है।

एक बार जब आपके चैनल पर Term and Condition पूरी हो जाती है, तो आपका चैनल मोटे मोनेटाइज हो जाता है। 

अधिकतर नए और पुराने YouTubers इसी तरीके की मदद से यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं। आप अपने YouTube Channel को मोनेटाइज करके हर एक महीने ₹100000 से ₹500000 तक कमा सकते हैं।

#2 – Sponsor Post के द्वारा पैसे 

यूट्यूब से पैसा कमाने का यह भी एक बहुत बेहतरीन तरीका है। क्योंकि  डिजिटल युग में कंपनियां अपने प्रोडक्ट को Promote करने के लिए YouTuber, Blogger, Social Media Influencer आदि की मदद लेते हैं।

Product को प्रमोट करने के बदले में कंपनियां यूट्यूबर को अच्छे खासे पैसे देती है। यदि आपके यूट्यूब चैनल पर 1 Million Subscribers हैं, तो आपको एक Sponsor Post के बदले में ₹100000 तक मिल सकता है। तो अब आप समझ गए होंगे कि आप यूट्यूब की मदद से हर महीने कितने रुपए कमा सकते हैं।

यूट्यूब से पैसे कमाने के और भी बहुत तरीके हैं जिनके बारे में हमने यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल में बताया है, यदि आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं तो मैं आपको Personally Suggest करूंगा कि आप एक बार उस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

यूट्यूब से पैसे कमाने वाली यूट्यूब गाइड को एक बार जरूर देखें 

#10 – Striker App

Striker फैंटेसी ऐप एक नया Paisa Kamane Wala App है, जिसके 1 लाख से अधिक Active User है वहीं 10 लाख से अधिक लोग Download कर चुके हैं। 

इस ऐप पर आप Digital Card का उपयोग करके 5 Players की फैटसी टीम बना सकते हैं और 20 करोड़ रुपए के Price Pool से कमाई सकते हैं।

Striker App एक Online Fantasy Platform है, जहां Users Player Card का उपयोग करके Fantasy Cricket Team बनाकर Competition में भाग ले सकते हैं 

और Cash Prize जीत सकते हैं। इसके अलावा युजर Striker Market से पैसे कमाने के लिए प्लेयर कार्ड का व्यापार भी कर सकते हैं।

Player Card मुख्य रूप से 5 प्रकार के होते हैं। कॉमन, रेयर, एपिक, लेजेंडरी और स्ट्राइकर। आपके पास मौजूद कार्डों की दुर्लभता के अनुसार आप Competition में भाग ले सकते हैं। आपके दुर्लभता कार्ड जितने अधिक होंगे, आपके जीतने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।

Striker App Quick Overview

App NameStriker App
Downloads10L+
App Size20MB
Rating4.3
Review29K
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperStriker
Daily Earning₹500 – ₹2000

#11 – Fiverr Paisa Kamane Wala App

Fiverr एक ऐसा App है। जिस पर आप अपनी स्किल के अनुसार काम करके पैसे कमा सकते हैं। जिसका मतलब यह है कि Fiverr पर जितने भी Work होते हैं। 

उनमें यदि आपको एक भी Work आता है, तो आपको उससे पैसे कमाने के लिए घर से कहीं बाहर नहीं जाना होगा। आप घर बैठे Fiverr पर काम करके पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको Fiverr पर As A Freelancer अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप उस पर अपने द्वारा प्रदान किए गये Work की Gigs बना सकते हैं। 

यदि आपको एक से अधिक आते हैं, तो आप एक से अधिक Gigs बना सकते हैं। आप एक Fiverr Account पर 7 Gigs बना सकते हैं। यदि आपको इससे भी अधिक Skill आती हैं, तो आपको अधिक Gigs बनाने के लिए एक और अकाउंट बनाना होगा।

जब आप Gigs बनाये तो उसमें अपने द्वारा किए Work की सैंपल Image को जरूर Add करें। जिससे Client आपके द्वारा किए गये काम को देखकर आपको Hire कर सके। इसके बाद आपको उसके काम सीमित समय के अंदर करके उसको देना है।

जब आपका Client आपके द्वारा किए गये Work से पूरी तरह संतुष्ट हो जायेगा, तो Fiverr उस Gigs के पैसों को आपने Fiverr Account में Add कर देगा। जिसके बाद आप उसे कभी भी अपने बैंक खाते में Transfer कर सकते हैं।

Fiverr App Quick Overview

App NameFiverr App
Downloads1Cr+
App Size22MB
Rating4.1
Review3L
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperFiverr
Daily Earning₹1000 – ₹3000

Fiverr App से पैसे कमाने की यूट्यूब गाइड

#12 – Meesho

Meesho एक ऑनलाइन शोपिंग ऐप है, लेकिन आप इसकी मदद से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। 

क्योंकि इस पर आपको Reselling Business का ऑप्शन मिल जाता है और जिससे अभी के समय में 1 करोड़ से अधिक Reseller जुड़े हुए हैं।

यह एक Zero Investment पैसा कमाने वाला ऐप है और जिसके Product को आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

यदि आप Reselling Business का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो मैं आपको बता दूं कि जब आप किस प्रोडक्ट खरीदकर उसके दाम बढ़ाकर उसे दोबारा बेचते हैं, तो उसे Reselling कहा जाता है।

मीशो ऐप पर आपको अधिक प्रोडक्ट Wholesale Price पर मिलते हैं। 

जिनमें आप अपना Margin Add करके आसानी से Sell करके घर बैठे आसानी से प्रतिमाह 30 से 50 हजार रुपए कमा सकते हैं। 

इसके अलावा आप Meesho पर अपने प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं वहीं आप इस ऐप पर Refer & Earn की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

Meesho App Quick Overview

App NameMeesho App
Downloads10Cr+
App Size11MB
Rating4.4
Review38L
Operating SystemAndroid
Official DeveloperMeesho
Daily Earning₹1000 – ₹1500

Meesho एप से पैसे कैसे कमाए 

वर्तमान में मीशो एप से पैसे कमाने के तीन प्रमुख तरीके हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे विस्तार पूर्वक बताएंगे।

#1- मीशो एप पर खुद का प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए 

यदि आपके पास कोई ऐसा Product है जिसे ऑनलाइन Sell किया जा सके, तो आप उसे मीशो एप पर बेच सकते हैं। इसके लिए आपको Meesho Seller बनना होगा।

मीशो पर आप 0% कमीशन में अपने Product दे सकते हैं, यानी कि जब आप इस पर कोई भी प्रोडक्ट बेचते हैं तो उससे होने वाली कमाई सीधे आपके बैंक खाते में जाएगी। 

Meesho Seller बनने के लिए आपको supplier.meesho.com पर जाकर Register करना होगा।

#2- Reselling बिजनेस करके पैसे कमाए 

आप Meesho App के द्वारा रेसलिंग बिजनेस करके भी पैसे कमा सकते हैं क्योंकि इस पर प्रोडक्ट Wholesale Price पर मिलते हैं, जिनके Price बढ़ाकर आप उन्हें ऑनलाइन दूसरी वेबसाइट पर Sale सकते हैं।

अभी शायद आपको Meesho से भी Resailing Business करके पैसे कमाने के बारे में अच्छे से समझ में नहीं आया होगा। तो चलिए हम आपको इसे एक उदाहरण के द्वारा समझाने की कोशिश करते हैं।

मान लीजिए मैं मीशो एप से Resaling Business  करके पैसे कमाना चाहता हूं। तो मुझे निम्नलिखित दो चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।

  •  एक प्रोडक्ट जो Meesho App पर मौजूद हो 
  •  कस्टमर जो उसे प्रोडक्ट को खरीद सके

अभी गर्मी का मौसम चल रहा है, इसलिए लोग गर्मी से निजात पाने के लिए मिनी कूलर जैसे प्रोडक्ट को ज्यादा खरीद रहे हैं। मैंने Resailing  बिजनेस करने के लिए मिनी कूलर प्रोडक्ट को सेलेक्ट किया है। क्योंकि गर्मी में मुझे इस Product के अधिक खरीदार मिल जाएंगे।

मान लीजिए मीशो पर इस मिनी कूलर की कीमत ₹700 है और अब मैं इसे किसी दूसरे कस्टमर को ₹1100 का बेचना चाहता हूं जिसमें मेरा ₹400 का प्रॉफिट होगा।

इसके लिए अब मुझे मिनी कूलर बेचने के लिए कस्टमर की तलाश करनी होगी जो इस मिनी कूलर को ₹1100 का खरीद सके, ऐसा करने के लिए मैं इस प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करूंगा और इसके कुछ विज्ञापन भी चलाऊंगा।

अब मान लीजिए मुझे कोई एक Customer मिल गया जो इस मिनी कूलर को ₹1100 में खरीदना चाहता है, तो इसके बाद मैं उसका Address लेकर Meesho App पर जाकर Mini Cooler को Buy करूंगा। जिसकी कीमत ₹700 है लेकिन हम उसे ₹1100 में बेचना चाहते हैं।

Customer का Address अच्छे तरीके से डालने के बाद हम Payment Option पर जाएंगे, जहां पर हमें Reselling This Order का ऑप्शन मिलेगा। हमें इसे On करके ₹1100 लिख देना है।

एक बार जब यह ऑर्डर Customer के पास पहुंच जाएगा, तब Meesho ₹1100 में से ₹700 अपने पास रख लेगा और ₹400 आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगा।

अब शायद आप मीशो एप पर रेसलिंग बिजनेस करके पैसे कमाने के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। मीशो एप से पैसे कमाने के और अधिक तरीकों के बारे में जानने के लिए आप एक बार मीशो से पैसे कैसे कमाए लिए को जरूर करें।

मीशो एप से पैसे कैसे कमाए यूट्यूब वीडियो गाइड

#13 – Big Cash Live

यदि आप प्रतिदिन 150 से 300 रुपए कमाना चाहते हैं, तो आपको एक बार Big Cash Live ऐप का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योंकि यह ऐप बिना किसी Investment के प्रतिदिन खेलने और पैसे कमाने के लिए 16 से अधिक मजेदार Game प्रदान करता है।

यह सबसे कम Competition वाला Online Gaming App है क्योंकि इस पर पैसे जीतने की संभावना 95% से ऊपर है। इस पर आप बल्ब स्मैश, Car Racing, Cricket, Rummy आदि जैसे 15+ Game खेल सकते हैं। आप अपने स्किल के अनुसार इस ऐप से प्रतिमाह 6000 रुपए तक कमा सकते हैं।

वहीं जब आप इस ऐप पर Sign Up करते हैं, तो इसके लिए आपको 50 रुपए का पेटीएम कैश मिलता है। इसके अलावा इस पर एक सफल रेफरल पर 70 रुपए मिलते हैं। जिसके कारण अकेले भारत में इसके 2 करोड़ से अधिक युजर हैं।

Big Cash Live App Quick Overview

App NameBig Cash Live App
Downloads10L+
App Size30MB
Rating4.1
Review20K
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperBig Cash Live
Daily Earning₹200 – ₹300

#14 – Instagram

मुझे लगता है आप Instagram से अच्छी तरह से वाकिब होंगे, यदि नहीं हैं, तो आपको बता दूं कि यह एक सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म है।

जिस पर लोग अपने Image, Shorts Video, Story आदि सारी चीजे Upload करते हैं और हाँ आप ऐप के द्वारा मोबाइल की मदद से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं वो भी बहुत सारा।

इस ऐप पर आपको ज्यादातर ऐसा कंटेट मिलेगा जिसे आप अपनी फैमली के बीच में भी देख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं और यह बात ज्यादातर युजर्स को पता नहीं है।

अभी के समय में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सबसे ज्यादा पैसा Instagram से ही कमाते हैं। यही कारण है कि आज सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप है।

Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर Reels Videos तथा Post Create करके डालनी होंगी। इसके बाद आपके Instagram Account पर फॉलोअर्स की संख्या 10000 के आस-पास हो जाती है, तो उसके बाद आपको पैसे कमाए के तरीके मिल जाते हैं।

Instagram की सबसे अच्छी बात यह है कि यह मोबाइल Friendly बनाया गया है जिसके कारण इसका इस्तमाल हर एक मोबाइल युजर कर सकते हैं। Instagram से पैसे कमाने के बारे अधिक जानकारी पाने के लिए Instagram से पैसे कैसे कमाए? लेख को जरूर Read करें।

Instagram App Quick Overview

App NameInstagram App
Downloads500Cr+
App Size60MB
Rating4.2
Review14Cr
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperInstagram
Daily Earning₹1000 – ₹2000

#15 – Sikka Pro App

Sikka Pro एक बहुत ही बेहतरीन पैसा कमाने वाला ऐप है जहाँ पर आप प्रतिदिन आसान काम पूरा करके और Refer की मदद से अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि इस ऐप पर कई पैसा कमाने वाले ऐप लिस्ट हैं।

आप जब इन Apps को Sikka Pro से Download करेंगे, तो आपको प्रति डाउनलोड पर आपको 200 से 1200 सिक्का मिलते हैं। 

इस ऐप पर कमाया गये 10 सिक्के 1 रुपए के बराबर होते हैं। जिन्हे आप UPI, Amazon, PayTM आदि की मदद से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Sikka Pro App Quick Overview

App NameSikka Pro App
Downloads1Cr+
App Size50MB
Rating4.1
Review18K
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperSikka Pro App
Daily Earning₹1000 – ₹2000

#16 – Teen Patti Gold

Teen Patti Gold एक पैसा कमाने वाला ऐप है। जिस पर आप तीन पत्ती Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं। आप जब इस को डाउनलोड करके साइन अप करते हैं, तो यहाँ पर आपको फ्री में 200 रुपए का साइन अप बोनस मिलता है।

आप बोनस में मिले पैसों की मदद से Game खेलकर प्रतिदिन 600 से 2000 रुपए का रियल कैश जीत सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप के एक सफल रेफरल 20 रुपए का रेफरल बोनस मिलता है तथा जो भी व्यक्ति आपके रेफरल कोड़ से जुड़ेगा उसकी कमाई का 30% कमीशन आपको लाइफटाइम मिलेगा।

Teen Patti Gold पूरी तरह से कानूनी और सुरक्षित है और आप इस जीते गये पैसे को तत्काल अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

तीन पत्ती के अलावा आपको इस ऐप पर 23 अलग-अलग गेम मिल जाते हैं। जिन्हे खेलकर भी आप पैसे कमा सकते हैं।

Teen Patti Gold App Quick Overview

App NameTeen Patti Gold
Downloads10Cr+
App Size66MB
Rating4.3
Review18L
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperTeen Patti Gold
Daily Earning₹600 – ₹2000

#17 – Groww

Groww एक Trading और म्यूच्यूअल Investment App है। जिसकी मदद से आप ट्रेडिंग कर सकते हैं या म्यूच्यूअल फंड में अपने पैसे निवेश कर सकते हैं। 

इस पैसा कमाने वाला ऐप पर आप फ्री में अपना डिमेट अकाउंट Open कर सकते हैं। यदि आप इससे फ्री में पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको यहाँ पर अपना डीमेट अकाउंट बनाना होगा। 

उसके बाद आप इस ऐप के Refer & Earn Program की मदद से अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि इस पर एक सफल रेफरल आपको 100 रुपए मिलते हैं।

आप Groww App की मदद से दिन का 1 लाख रुपए कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको ट्रैडिंग का ज्ञान होना जरूरी है,

क्योंकि अभी के समय में बहुत सारे लोग हैं, जो Trading के दम पर बहुत कम समय में करोड़पति बन गये हैं।

और इसका बहुत बड़ा उदाहरण Warren Buffett हैं जो सिर्फ और सिर्फ शेयर मार्केट से आज दुनिया के 6th सबसे अमीर आदमी हैं।

Groww App से पैसे कमाने से पहले आपको कुछ बातें जान लेनी चाहिए

Groww App से पैसे कमाने के लिए आपको शेयर मार्केट की अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि इसमें आपको पैसे इन्वेस्ट करने होंगे यदि आपको जानकारी पूर्ण नहीं हुई तो आप पैसे गवा देंगे।

यदि आपके पास वर्तमान में Groww App पर इन्वेस्ट करने के लिए पैसे नहीं है, तो आप इस ऐप के Refer and Earn Program की मदद से भी पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि इस पर आपको एक सफल रेफरल पर ₹100 से ₹200 प्राप्त होते हैं।

यदि आप इस ऐप की मदद से प्रतिमाह लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो आपको पहले शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के बारे में सीखना होगा।

Groww App Quick Overview

App NameGroww App
Downloads5Cr+
App Size49MB
Rating4.4
Review10L
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperGroww
Daily Earning₹500 – ₹2000

Groww App से पैसे कैसे कमाए 

वर्तमान में आपको Groww App से पैसे कमाने के निम्नलिखित दो तरीके मिल जाते हैं।

  • Groww App पर निवेश करके पैसे कमाए 
  • Groww App को रेफर करके पैसे कमाए 

Groww App पर निवेश करके पैसे कमाइए 

यदि आपके पास थोड़े बहुत रुपए हैं तो आप उनकी मदद से इस ऐप पर शेयर मार्केट, SIP, म्युचुअल फंड आदि में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन ऐसा करने के लिए आपके पास शेयर मार्केट की नॉलेज होना पर जरूरी है, यदि ऐसा नहीं होता है तो आप इससे पैसे कमाने की बजाय अपने पैसे गवा देंगे।

Groww App को रेफर करके पैसे कमाइए 

यदि आपके पास पैसे नहीं है और आप इस ऐप पर बिना पैसे लगाकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो फिर आपको इसके Refer and Earn Program का इस्तेमाल करना चाहिए।

Groww App एक सफल रेफरल के बदले में ₹200 से ₹300 तक प्रदान करता है। इसके लिए आपको अपने Referral Link को अपने फैमिली और दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा।

उसके बाद आपके Referral Link से ऐप को डाउनलोड करके कोई भी अकाउंट बनाता है तो आपको ₹200 तथा जब वह व्यक्ति पहली बार ट्रेड करता है तो आपको ₹100 मिलते हैं। 

इस प्रकार Groww App पर एक सफल रेफरल पर कुल मिलाकर ₹300 मिलते हैं।

Groww App से पैसे कमाने की यूट्यूब वीडियो गाइड

#18 – Swagbuck

अगर आप आसानी से पैसे कमाने वाला ऐप की तलाश में हैं, तो आपको एक बार Swagbuck का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योंकि यह बहुत की मजेदर पैसे कमाने वाला ऐप है।

जहाँ पर आप ऑनलाइन सर्वे, गेम खेलकर तथा Video देखकर पैसे कमा सकते हैं। 

इस ऐप पर आपको भिन्न-भिन्न प्रकार के बहुत सरल और अनेक सर्वे मिलते हैं। जिन्हे पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं।

आप इस ऐप पर प्रतिदिन छोटे-छोटे सर्वे पूरे करके आसानी से 500 रुपए कमा सकते हैं। यह ऐप उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हैं, 

जो घर बैठे अपने खाली समय में कुछ पैसे कमाना चाहते हैं क्योंकि इस ऐप पर पैसे कमाना बहुत ही आसान है।

 इसलिए आपको जब भी समय तो आप Swagbuck ऐप की Open करें और सर्वे पूरा करके पैसे कमाए।

इन तरीकों के अलावा आप इस के Refer & Earn Program के मदद से भी पैसे कमा सकते हैं 

क्योंकि यह ऐप एक सफल रेफरल पर $1 देता है, जो भारत में 82 रुपए होते हैं, तो आपको समझ में आ गया होगा कि आप Swagbuck ऐप की मदद से कितने रुपए कमा सकते हैं।

Swagbuck App Quick Overview

App NameSwagbuck App
Downloads10L+
App Size38MB
Rating4.1
Review81K
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperProdege
Daily Earning₹200 – ₹300

Swagbuck से पैसे कमाने की यूट्यूब गाइड

#19 – Telegram

Telegram भी आज के समय में पैसा कमाने वाला ऐप के रुप में लोकप्रिय हो रहा है। इस ऐप की मदद से आप महीने के 30 से 50 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं। 

Telegram पर आप ग्रुप और चैनल बनाकर हजारों लाखों के साथ जुड़ सकते हैं। एक बार जब आपके Telegram पर फॉलोअर्स की संख्या अच्छी खासी हो जाती है। 

उसके बाद आप Affiliate Marketing, Link Shorter, Online Course Selling, Freelancing, Blogging Tips, YouTube Tips आदि की मदद से ढ़ेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

Telegram से पैसे कमाने के 17 तरीके होते हैं। जिनके बारे में विस्तार से जानने के लिए आप एक बार Telegram से पैसे कैसे कमाए? लेख को जरूर पढ़ें:

Telegram App Quick Overview

App NameTelegram App
Downloads100Cr+
App Size55MB
Rating4.2
Review1Cr
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperTelegram
Daily Earning₹1000 – ₹2000

#20 – Taskbucks

Taskbucks को भारत की सबसे बड़ी Digital Product कंपनी Times Internet ने बनाया था। 

यह ऐप पैसे कमाने वाले सबसे पुराने तथा विश्वनीय ऐप में से एक है। 

इस पर आप प्रतिदिन PayTM Cash और Free रिचार्ज के जरिए हर दिन पैसे कमाने की सुविधा देता है।

इस ऐप पर आपको हर रोज अलग-अलग टास्क मिलते हैं। जिन्हे पूरा करने में आपको पैसे मिलते हैं। 

आप इस से बड़ी आसानी प्रतिमाह के 5 से 6 हजार रुपए कमा सकते हैं। जिन्हे आप पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Taskbucks App Quick Overview

App NameTaskbucks App
Downloads1Cr+
App Size29MB
Rating3.9
Review9L
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperTaskbucks
Daily Earning₹200 – ₹300

#21 – True Balance

True Balance एक Online पैसा कमाने वाला ऐप है। जहां आप पैसे कमाने के लिए खरीदारी, Reselling और Refer कर सकते हैं। 

आप इस ऐप पर रोजाना ₹20 से ₹60 कमा सकते हैं। इस ऐप पर आप Cashback के जरिए कमाई कर सकते हैं और Personal Loan भी ले सकते हैं वो भी ₹5000 से ₹50000 के बीच।

Online Shopping, Mobile Recharge और Train Ticket Booking के साथ-साथ बीमा भी कर सकते हैं। 

इस ऐप से आप हर महीने अधिकतम ₹5,000 कमा सकते हैं। आप पैसे का उपयोग रिचार्ज और पेटीएम ट्रांसफर के लिए कर सकते हैं।

True Balance App Quick Overview

App NameTrue Balance App
Downloads5Cr+
App Size24MB
Rating4.4
Review14L
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperTrue Balance
Daily Earning₹100 – ₹200

#22 – MPL Real Paisa Kamane Wala App

यदि आप एक ऐसे रियल पैसा कमाने वाला ऐप की तलाश में हैं जिसकी मदद से आप अपनी Skill के अनुसार महीने के लाखों रुपए कमाना चाहते हैं, 

तो आपको एक बार MPL (मोबाइल प्रीमियर लीग) App का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योंकि यह आज के समय में भरोसेमंद और सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप है।

इस ऐप पर आप पोकर, Rummy, Win Patti Skill, Ludo, कॉल ब्रेक, फैंटेसी क्रिकेट आदि के सारे Game खेलकर रोजाना के लाखों रुपए तक का ईनाम जीत सकते हैं। 

इस ऐप पर आपको भिन्न श्रेणियों के 60+ Game मिलते हैं। यहाँ पर आप बिना निवेश के अपने पसंदीदा गेम को खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

आप इस पैसा कमाने वाले ऐप पर निवेश करके तथा बिना निवेश तो प्रकार के गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप इस ऐप के Refer & Earn प्रोग्राम से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

MPL पर आपको साइन अप पर 75 रुपए का रियल कैश मिलता है। यहाँ पर जीते गये पैसों को आप PayTM Wallet, Amazon Pay या UPI या फिर सीधे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 2024 में Ludo से पैसे कैसे कमाए? रोजाना ₹600 तक कमाए

MPL App Quick Overview

App NameTrue Balance App
Downloads50L+
App Size93MB
Rating4.1
Review1L
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperMPL- Mobile Premier League
Daily Earning₹300 – ₹500

#23 – Qureka Quiz (फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप)

अगर आपको Quiz गेम खेलना पसंद है, तो आप Qureka Quiz पर क्वीज खेलकर पैसे भी कमा सकते हैं क्योकि यह एक Paisa Kamane Wala App है। 

इस ऐप पर आप क्वीज खेलकर रोजाना के 100 रुपए तक कमा सकते हैं।

इसे आप एक Learning App की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इस पर आपको Math और GK के Question मिलते हैं। 

जिसके आपको जवाब देने होते हैं। इस ऐप पर कमाए गये पैसों को आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Qureka Quiz Quick Overview

App NameQureka Quiz App
Downloads1Cr+
App Size22MB
Rating3.8
Review2L
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperQureka Quiz
Daily Earning₹50 – ₹100

#24 – Pocket Money

Pocket Money पैसा कमाने वाला ऐप पर आप छोटे-छोटे Task और Online Survey पूरा करके Daily के 200 से 250 रुपए तथा महीने लगभग 7000 रुपए तक कमा सकते हैं। आप इस ऐप पर जो पैसे कमाते हैं वो आपको Cashback और Wallet Cash में मिलते हैं।

आप इस ऐप पर सर्वे, टास्क, App Download और रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं वहीं इसके अलावा इस ऐप पर आपको दैनिक बोनस के रुपए में भी रुपए मिलते हैं।

Pocket Money Quick Overview

App NamePocket Money App
Downloads1Cr+
App Size27MB
Rating4.2
Review3L
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperPocket Money
Daily Earning₹200 – ₹250

#25 – Google Pay

Google Pay को गूगल के द्वारा बनाया है। जिसके कारण ये Paisa Kamane Wala App बहुत भरोसेमंद हैं। 

आप इस ऐप पर मनी ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, Bill Payment आदि बहुत सारे काम करके स्क्रैच कार्ड की मदद से Daily के 150 से 200 रुपए कमा सकते हैं।

आप इस ऐप पर कैशबैक के रूप में जो पैसे कमाते हैं वो सीधा आपके बैंक खाते में जाते हैं। जिन्हे आप कभी भी अपने एटीएम या बैंक खाते से निकाल सकते हैं। 

वहीं पैसा कमाने के लिए आप इसके Refer & Earn Program का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

जिससे आप महीने 10000 रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं क्योंकि इस पर आपको एक सफल रेफरल पर 201 रुपए तक का कैशबैक मिलता है।

Google Pay Quick Overview

App NameQureka Quiz App
Downloads100Cr+
App Size73MB
Rating4.4
Review1Cr
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperGoogle
Daily Earning₹150 – ₹200

#26 – ShareChat

यदि आप Content Creator हैं और आप रियल Paisa Kamane Wala App चाहते हैं, तो आप ShareChat को अपने मोबाइल में Download कर लें और बिना निवेश के प्रतिदिन कम से कम 300 से 1000 रुपए कमाए।

इसके अलावा आप इस ऐप पर Refer करके, Video देखकर, चैंपियन प्रोग्राम आदि की मदद से भी पैसे कमा सकते हैं। रे

फरल प्रोग्राम में एक सफल रेफल पर 40 रुपए मिलते हैं। वहीं गोल्डन लिफाफा के तहत 1 लाख रुपए तक का पुरस्कार राशि मिलती है।

ShareChat Quick Overview

App NameShare Chat App
Downloads10Cr+
App Size40MB
Rating4.2
Review37L
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperShareChat
Daily Earning₹300 – ₹1000

#27 – Cashkaro App 

Earn Karo सबसे सुलभ ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप है। पिछले कुछ सालों में, इस ऐप की मदद से Students, Housewife और पार्ट टाइम में काम करने वाले लोगों ने अच्छा पैसा कमाया है। 

इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि इससे जुड़ने के लिए आपको किसी भी प्रकार के निवेश की आवश्यकता नहीं है। 

एस के सबसे खास बात यह है कि इसमें रतन टाटा ने भी इन्वेस्ट किया है। इसलिए यह एक Real Paisa Kamane Wala App है।

आप इस ऐप की मदद से बड़े-बड़े Brands के Product को अपने दोस्तों और फैमली में शेयर कर सकते हैं। 

इसके बाद जैसे ही कोई आपके उस Affiliate Link पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा बैसे ही उसका आपको मिल जायेगा।

Cashkaro App पर आप Flipkart, Myntra, Ajio, Mama Earth, Adidas और कई अन्य लोकप्रिय खुदरा विक्रेताओं को बढ़ावा दे सकते हैं 

और महीने के 30 से 50 हजार रुपए कमा सकते हैं। यदि आपके पास अच्छी खासी Audience है, तो आप इस ऐप की मदद से इससे भी अधिक पैसा कमा सकते हैं।

CashKaro App से पैसे कमाने के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए आप CashKaro App से पैसे कैसे कमाए? लेख को Read करें।

Cashkaro app से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से जानने से पहले आप एक छोटा सा Overview Details देख ले।

 Cashkaro Quick Overview

App NameCash Karo App
Downloads1Cr+
App Size14MB
Rating4.5
Review1L
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperCash Karo
Daily Earning₹500 – ₹1000

Cashkaro से कमाई कैसे करें

कैशकरो ऐप से आप निम्नलिखित 2 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। 

  •  Cashkaro App पर शॉपिंग करके पैसे कमाए 
  •  Cashkaro App को रेफर करके पैसे कमाए 

कृपया ध्यान दें : जब आप Cashkaro ऐप को रेफर करते हैं और आपकी रिफर लिंक से कोई इस ऐप को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाता है, तो आपको उसकी कमाई का 10% आपको सारी उम्र मिलता है।

चलिए अब Cashkaro ऐप से पैसे कमाने के दोनों तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

#1- Cashkaro App से शॉपिंग करके पैसे कमाए 

Cashkaro App पर Shopping करके पैसे कमाने का यह पहला तरीका है। मान लीजिए जब आप कोई Online ऑनलाइन खरीदने हैं तो आपको किसी न किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाना पड़ता है तब जाकर आप उसे Product को Buy कर पाते हैं।

लेकिन यदि आप उसी Product को उसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से Cashkaro App के द्वारा Buy करते हैं, तो CashKaro App आपको कमीशन के रूप में कुछ रूपए देता है।

CashKaro ऐप एक एफिलिएट प्रोग्राम है जिस पर आपको सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट मिल जाते हैं। जब आप या आपके शेयर किए गए लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है, तो उस ई-कॉमर्स वेबसाइट से इस ऐप को कमीशन मिलता है जिसमें से कुछ कमीशन आपको भी देता है। 

सबसे महत्वपूर्ण बात : यदि आप ऑनलाइन Shopping करते हैं, तो मेरी राय में आप जब भी ऑनलाइन Shopping करें, तो Cashkaro ऐप से ही करें। ना कि किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से प्रोडक्ट को खरीदें।

#2- Cashkaro App को रेफर करके पैसे कमाए

जैसा कि मैं पहले ही आपको बता चुका हूं कि जब आप इस ऐप को रेफरल करते हैं तो आप प्रत्येक सफल रेफरल पर लाइफटाइम 10% का कमीशन कमा सकते हैं।

Cashkaro ऐप से पैसे कमाने की यूट्यूब गाइड

#28 – Roz Dhan

Roz Dhan ऐप आपको App पर Active रहकर पैसे कमाने की अनुमति देता है। 

इसका मतलब है कि आप दैनिक राशिफल जाँचकर, पहेलियाँ पूरी करके, साइटों पर जाकर और समाचार पढ़कर पैसे कमा सकते हैं। 

आप मुफ़्त गेम भी खेल सकते हैं और जीतने पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इस ऐप पर साइनअप करने पर आपको ₹50 मिलेंगे। जब आप ‘दिए गए तत्काल नकद कार्यों’ को पूरा करते हैं, 

तो आप ₹300 कमा पाएंगे, जिसे आप 2 दिनों में निकाल सकते हैं। Roz Dhan विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए उपयोगकर्ताओं को प्रोत्साहित और पुरस्कृत करके पैसा कमाना आसान बनाता है।

Roz Dhan Quick Overview

App NameRoz Dhan App
Downloads1Cr+
App Size24MB
Rating3.8
Review2L
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperRoz Dhan
Daily Earning₹250 – ₹300

#29 – Current Rewards

इस पर आप इसके सदस्य बनकर अपने पसंदीदा बैंड और रेडियो स्टेशनों से संगीत सुन सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप से और अधिक पैसे कमाने के लिए, आप सर्वेक्षण भर सकते हैं, निःशुल्क गेम और ऐप्स Try सकते हैं और Shorts वीडियो देख सकते हैं।

इसके अलावा जब आप इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं, तो इसके बाद उनकी कमाई और शॉपिंग पर आपको कैशबैक मिलता है। आप इस ऐप की मदद से महीने के 5000 से 6000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

Current Rewards Quick Overview

App NameCurrent Rewards App
Downloads1Cr+
App Size18MB
Rating3.9
Review3L
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperCurrent Rewards
Daily Earning₹50 – ₹100

#30 – Google Opinion Rewards

यदि आपको सर्वे में भाग लेना अच्छा लगता है, तो आप गूगल ऑपीनियन रिवॉर्ड ऐप पर सर्वे में भाग ले सकते हैं क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं, तो उसके आपको पैसे मिलेंगे। 

इसके अलावा यह बहुत ही भरोसेमंद Application क्योंकि उसे खुद गूगल ने बनाया है जिसे आप Play Store से Download कर सकते हैं।

इसके बाद, Google द्वारा आपसे आपके बारे में कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे। वह फॉर्म भरें, इसके हर महीने गूगल की तरह से Survey मिलेंगे। जिन्हे आपको पूरा करना होगा। 

आपको महीने में जो सर्वे मिलेंगे उसकी सूचना आपको पहले ही दे दी जाएगी. इस ऐप पर एक सर्वे पूरा करने पर, आपको $1 मिल सकता है। 

इस ऐप की मदद से आप महीने के 5 से 6 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

Google Opinion Rewards Quick Overview

App NameGoogle Opinion Rewards App
Downloads5Cr+
App Size10MB
Rating4.3
Review33L
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperGoogle
Daily Earning₹150 – ₹200

#31 – Rupiyo

Rupiyo एक मेड इन इंडिया पुरस्कार प्रदान करने वाला प्लेटफ़ॉर्म है। जिसे साल 2022 को लांच किया गया था। 

जिस पर आप tasks/offers को पूरा करके, स्पिन द व्हील जैसे गेम खेलकर, प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध High-Value वाले ऑफ़र को पूरा करके, या अपने परिवार या दोस्तों को ऐप रेफर करके Daily के नकद पैसे कमा सकते हैं।

इस पर कमाए गये पैसों को आप आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस ऐप के Refer Program में आप अपने दोस्त के द्वारा कमाए गये पैसे में से 50% पैसे प्राप्त करते हैं।

Rupiyo Quick Overview

App NameRupiyo App
Downloads10L+
App Size7MB
Rating3.5
Review9T
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperRupiyo
Daily Earning₹50 – ₹100

#32 – Honeygain App

यदि मैं आपसे कहूँ कि आप सिर्फ और सिर्फ मोबाइल चालकर रोजाना के डॉलर में पैसा कमा सकते हैं, तो कैसा रहेगा, शायद पहली बार में आपको यह मजाक लगेगा।

लेकिन यह मजाक नहीं है यह पूरी तरह से सच है, आप Honeygain पैसा कमाने वाला एप की मदद से बिना कुछ किए रोजाना अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

इस एप से पैसे कमाने के लिए आपको इसे अपने मोबाइल में Install करना होगा और Daily थोड़ा बहुत इस एप को चलाना है, 

Honeygain एप आपसे कुछ Publically Data कलेक्ट करता है। जिसके बदले में वो आपको पैसा देता है। इसमें घबराने की कोई बात नहीं है Honeygain आपका Personal Data नहीं लेता है।

आप इस ऐप का इस्तेमाल जितने अधिक मोबाइल में करेंगे आप उतने अधिक पैसे कमाएंगे। Honeygain एप पर आपको तुरंत $5 डॉलर का साइन अप बोनस मिलता है। 

जो कि 400 रुपए के आस-पास होते हैं। इस ऐप पर कम से कम 20$ डॉलर को PayPal अथवा Crypto की मदद से विड्रावल कर सकते हैं।

Honeygain App Quick Overview

App NameHoneygain App
Downloads10M+
App Size25MB
Rating4.4
Review650K
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperHoneygain
Daily Earning₹100 – ₹500

#33 – Easy Cash – घर बैठे पैसा कमाने वाला एप

यदि आप पिछले कुछ समय से एक ऐसे पैसे कमाने वाले ऐप की तलाश में हैं। जिस पर आपको कुछ काम भी ना करना पड़े और आप घर बैठे पैसे भी कमा सकें, 

तो आपको आज की अपने मोबाइल में Easy Cash ऐप को Install कर लेना चाहिए क्योंकि इस ऐप पर मौजूद ऐप को अपने मोबाइल में Install करने पर आपको रियल पैसा मिलता है। 

जिन्हे आप बड़ी आसानी से Paytm Cash में बदलकर अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

वहीं जब आप इस ऐप को अपने मित्रों तथा फैमिली में रेफर करते हैं, तो आपको एक सफल रेफरल पर 20 रुपए का पेटीएम कैश भी मिलता है 

और जिसकी कोई मिलिट भी नहीं है आपके रेफरल लिंक से जितने अधिक लोग Join होंगे आप इस ऐप से उतने अधिक पैसे कमाएंगे। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं।

Easy Cash Quick Overview

App NameEasy Cash App
Downloads50L+
App Size9MB
Rating4.0
Review53T
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperBuckTeal
Daily Earning₹150 – ₹200

#34 – Dainik Bhaskar

क्या आपको सुबह-सुबह News Paper पढ़ने का शौक है अगर ऐसा है, तो आप न्यूज पढ़ने के साथ-साथ इससे पैसे भी कमा सकते हैं, तो शायद अब आप यह सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है, 

तो मैं आपको दूं कि यदि आप Dainik Bhaskar एप पर न्यूज पढ़ते हैं, तो आप इससे पैसा कमा सकते हैं क्योंकि इस एप पर जनरल नॉलेज की क्विज होती हैं। जिसमें आप सभी सवालों के सही जवाब देकर 200 से 500 रुपए रोजाना के कमा सकते हैं।

इसके अलावा आप इस ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं क्योंकि इस पर एक सफल रेफरल पर आपको 15 रुपए का बोनस प्राप्त होता है। इस ऐप के बारे में और जानने के लिए आप एक बार नीचे Quick Overview को जरूर पढ़ें।

Dainik Bhaskar Quick Overview

App NameDainik Bhaskar App
Downloads5Cr+
App Size12MB
Rating3.5
Review5L+
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperDainik Bhaskar Group
Daily Earning₹200 – ₹500

#35 – MX Takatak वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप

MX Takatak एक शॉर्ट Video पब्लिश करके पैसा कमाने वाला ऐप है। जिस तरह अभी TikTok हुआ करता था। यदि आप एक अच्छे कंटेंट क्रिएटर हैं, 

तो आपको अपने कंटेंट की दम पर लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। इसके अलावा आप इस ऐप पर वीडियो देखकर भी पैसा कमा सकते हैं।

यदि इस ऐप पर आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाते हैं, तो आप Paid Promotion, Sponsorship, Affiliate Marketing आदि की मदद से खूब सारा पैसा कमा सकते हैं।

वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए आप वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए? लेख को Read करें।

MX Takatak Quick Overview

App NameMX Takatak App
Downloads10Cr+
App Size64MB
Rating4.2
Review10L
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Official DeveloperShareChat
Daily Earning₹5000 – ₹10000

Paisa Kamane Wala App से पैसे कमाने के फायदे और नुकसान

पैसा कमाने वाले ऐप से पैसे कमाने के कुछ फायदे और नुकसान होते हैं। जिनके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है।

फायदेनुकसान
आप इन Apps पर कार्य या Task पूरा करके Extra पैसे कमा सकते हैं।इनमें से कुछ Apps सभी देशों में उपलब्ध नहीं होते हैं।
इन Apps का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है जिन पर आसानी से काम पूरा कर सकते हैं।वहीं कुछ ऐसे भी Apps होते हैं जिन पर कुछ Hard Work करना पड़ता है जिन्हे आसानी से नहीं किया जा सकता है।
बहुत सारे Apps काम के बदल में आपको Gift Card और Paytm Cash देते हैं।कुछ ऐप ऐसे भी हो सकते हैं जो आपके काम के अनुसार आपको पैसे नहीं देते हैं।
आप इन Apps पर कभी-भी किसी भी समय पर काम कर सकते हैं।यदि आप सही जानकारी के App Download नहीं करते हैं, तो आप किसी Froud App के चक्कर में पड़ सकते हैं।

Paisa Kamane Wala App से पैसे कमाने के Tips & Tricks

किसी भी पैसा कमाने वाला ऐप से पैसे कमाने से पहले आपको निम्नलिखित Tips & Tricks को पढ़ लेना बहुत जरूरी है, जो कि आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

  • ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको केवल विश्वसनीय ऐप्स का ही इस्तेमाल करना है और मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि आज के समय में Fraud बहुत ज्यादा हो रहा है। यदि आप ऐसे ही किसी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो वह आपकी सारी जानकारी लेकर आपका बैंक बैलेंस शून्य कर सकता है।
  • आप पैसे कमाने के लिए उन App को Target करें। जिस पर आप अपने कौशल के दम पर पैसे कमा सकें।
  • किसी भी पैसे कमाने वाले ऐप का इस्तेमाल करने से पहले उसके Term & Condition को अच्छी तरह से पढ़ लें।
  • यदि पैसा कमाने वाला ऐप Refer & Earn Program चलाता है, तो इसका फायदा आपको उठाना चाहिए क्योंकि आप बिना काम करके इसकी मदद से महीने का अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

निष्कर्ष  – Paisa Kamane Wala App

आज के इस लेख Paisa Kamane Wala App में हमने आपको 35 पैसा कमाने वाला ऐप के बारें बताया है। जिनकी मदद से आप घर बैठे महीने के 10 हजार से 1 लाख रुपए (यह कमाई आपकी मेहनत और कौशल पर निर्भर करती है) तक कमा सकते हैं।

इस लेख से संबंधित यदि आपके मन में कोई सवाल या राय है, तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपकी कमेंट का जवाब देंगे।

मुझे आशा है कि आज लेख Paisa Kamane Wala App आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें ताकि वो भी इस लेख को पढ़कर ऐप्स से पैसे कमा सकें।

यदि आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं या ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो ब्लॉग पर बार-बार रहें क्योंकि हम इस ब्लॉग पर ब्लॉगिंग तथा Online Earning से संबंधित आर्टिकल प्रतिदिन पब्लिश करते हैं।

FAQ – Paisa Kamane Wala App

Paise Kamane Wala App से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला App कौन सा है?

मेरे हिसाब से Fiverr App दुनिया का सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप है क्योंकि आप इस ऐप पर अपनी स्किल के अनुसार महीने के लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

Q2 – Free में पैसा कमाने वाला App कौन सा है?

बैसे तो आज के समय में अधिकतर Free में पैसा कमाने वाला ऐप हैं, लेकिन मुझे फ्री में पैसा कमाने के लिए Gromo सबसे अच्छा ऐप लगता है, क्योंकि इस पर काफी कम मेहनत करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Q3 – रियल पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

Fiverr, Zupee, Winzo, MPL, My11Circle, Taskmate आदि बहुत सारे रियल पैसा कमाने वाले ऐप हैं।

Q4 – Free में पैसे कमाने वाला Apps से कितना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं?

Free में पैसे कमाने वाले ऐप पर आप अधिकतम 1500 रुपए तक कमा सकते हैं। वहीं आप MPL जैसे ऐप पर पोकर, रमी, फैटसी क्रिकेट और बहुत सारे Game खेलकर लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Q5 – Mobile से पैसे कमाने वाला App कैसे Payment करते हैं?

पैसे कमाने वाले हर एक ऐप का Payment करने का तरीका अलग-अलग हो सकता है, लेकिन ज्यादातर ऐप्स एक ही तरह से भुगतान करते हैं। जिसमें वह PayTM Wallet, UPI, Bank Account आदि का इस्तेमाल करते हैं।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment