Daily 1000 Rupees Earning Apps: रियल पैसे कमाने वाला ऐप रोजाना ₹800 से ₹1,500 तक कमाए, बिना पैसा कमाए

Daily 1000 Rupees Earning Apps – दोस्तों क्या आप भी खाली बैठे रहते हैं और किसी रियल पैसे पैसे कमाने वाला ऐप की खोज कर रहे हैं जिसमे आप प्रतिदिन 1000 बहुत आसानी से कमा सकते हैं। तो ऐसे आपको बहुत ऐप मिल जायेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस्तेमाल करके आप पैसा कमा सकते हैं और अपने कमाए हुए पैसे को बहुत आसानी से Withdrawal भी कर सकते हैं।

आज इस पोस्ट के माध्यम से आप रोज 1000 रुपये कमाने वाले ऐप के बारे में जानेंगे जिसमे मैं उन ऐप से पैसे कमाने के तरीके, ऐप में रजिस्टर कैसे करें, पैसे कैसे निकालें सभी के बारे में बताया हूँ।

तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Daily 1000 Rupees Earning Apps के बारे में जानते हैं।

रोज ऑनलाइन 1000 रुपये कैसे कमाए?

प्रतिदिन ऑनलाइन 1000 रुपये कमाने के लिए आप किसी Earning App सहारा ले सकते हैं और प्रतिदिन 1000 रुपये तक कमा सकते हैं। या तो Affiliate Marketing, Blogging, Freelancing, Content Writing करके भी आप बहुत आसानी से रोज का 1000 रुपये तक कमा सकते हैं।

अगर आपके पास कोई भी ऑनलाइन स्किल नहीं आती है तो आपके लिए Earning Apps बेहतर ऑप्शन होगा जिसमे आप छोटा मोटा काम करके ऑनलाइन 1000 रूपए कमा सकते हैं।

Daily 1000 Rupees Earning Apps

Daily 1000 Rupees Earning Apps रियल पैसे कमाने वाला ऐप रोजाना ₹800 से ₹1,500 तक कमाए, बिना पैसा कमाए
Daily 1000 Rupees Earning Apps: रियल पैसे कमाने वाला ऐप रोजाना ₹800 से ₹1,500 तक कमाए, बिना पैसा कमाए

चलिए कुछ बेहतरीन Earning Apps के बारे में जानते हैं जिसको आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होगी बस छोटा मोटा टास्क पूरा करना होगा जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे। उन ऐप में जितना ज्यादा मेहनत करेंगे आप उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

#1 – Gromo App से रियल पैसे कमाए

Gromo App एक रियल पैसे कमाने वाला ऐप है जिसमे आप लोगों को Loan दिलाकर, बैंक अकाउंट खोलकर, Credit Card लेकर आदि बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। इसमें जितनी भी आपकी कमाई होती है वो Gromo App के वॉलेट में जुड़ जाती है।

फिर उसको बहुत आसानी से अपने बैंक अकाउंट में withdraw कर सकते हैं। ग्रोमो ऐप में जितने भी सर्विस होती है उसमे से किसी भी सर्विस को बेचकर आप पैसा कमा सकते हैं।

ग्रोमो ऐप को 2020 में  Ankit Khandelwal, Ankit Saini, और Sumit Bhushan द्वारा बनाया गया था। इससे पैसे कमाने के लिए आपको इसमें Sign Up करने की जरूरत होती है फिर इसमें जीतनी सर्विस होंगी वो सभी आपको दिख जाएगी।

उसमे से किसी भी सर्विस को बेचकर आप पैसा कमा सकते हैं सभी सर्विस को बेचने एक बराबर पैसे नहीं मिलते हैं, किसी में कम तो किसी में ज्यादा पैसे मिलते हैं।

Gromo App से पैसे कमाने के तरीके –

  • Bank Account Open करके – इसमें आपको UBI, SBY, HDFC, ICICI, etc आदि बहुत से बैंक मिलती है जिसमे अगर आप किसी ब्यक्ति का खता खोलते हैं तो बैंक द्वारा आपको कुछ पैसे मिलते हैं। जो आपके ग्रोमो ऐप के वॉलेट में जुड़ जाते हैं। या तो किसी भी ब्यक्ति आप अपना लिंक भेजते हैं और उस लिंक के माध्यम से ब्यक्ति उस बैंक में अकाउंट खोलता है तो भी आपको पैसे मिलते हैं।
  • Personal Loan दिलाकर – आज समय में बहुत लोगों को लोन की जरूरत होती है ऐसे ग्रोमो ऐप में लोन बेचने की भी सर्विस होती है। जिसको भी पर्सनल लोन की जरूरत होती अगर उसको आप ग्रोमो ऐप के माध्यम अप्लाई करके लोन प्राप्त कराते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं।
  • Credit Card दिलाकर – इसमें पैसे कमाने के लिए Credit Card का भी ऑप्शन मिलता है जिसमे आपको अनेकों प्रकार के क्रेडिट कार्ड मिलते हैं। जिसको भी क्रेडिट कार्ड की जरूरत होती है अगर आप ग्रोमो ऐप से क्रेडिट कार्ड को दिलाते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं।
  • Insurance बेचकर इसमें बाइक इन्सुरेंस, कार इन्सुरेंस, जीवन बिमा आदि प्रकार की सर्विस बेचीं जाती है इसमें से किसी भी इन्शुरन्स को आप अपने एफिलिएट लिंक से बेचते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं।
  • Refer And Earn से – सबसे अच्छा इसमें रेफर करके भी पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको ग्रोमो ऐप का रेफरल लिंक अपने किसी दोस्तों को शेयर करना होता है और आपका दोस्त आपके रेफरल लिंक से ग्रोमो ऐप को डाउनलोड करता है तो आपको पैसे मिलते हैं।
  • Demat Account खोलकर – इसमें Groww, Mstock, Angel One, Upstox आदि जैसे बहुत से वेबसाइट मिलते हैं जिसके माध्यम से अगर किसी ब्यक्ति का Demat Account खोलते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं।
  • Business Loan दिलाकर – ऊपर मैं आपको पर्सनल लोन के बारे में बताया हूँ लेकिन इसमें पर्सनल लोन के साथ साथ Business Loan बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं।

Gromo App में रजिस्टर कैसे करें?

ग्रोमो ऐप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले उसमे अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ती है तभी आपको इसमें पैसे कमाने के सभी ऑप्शन दिखते हैं। तो सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से ग्रोमो ऐप को डाउनलोड करें।

और ग्रोमो ऐप को खोलें तो सबसे पहले आपको इसमें भाषा चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा जिस भी भाषा में आप ग्रोमो ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसको चुने फिर मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे अपना मोबाइल नंबर डालें।

फिर आपके मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उसको डालकर वेरीफाई करें जिसके बाद आप सफलतापूर्वक ग्रोमो ऐप में रजिस्टर कर लेंगे।

Gromo App से पैसे कैसे निकालें?

ग्रोमो ऐप से निकालें के लिए ग्रोमो ऐप को खोलें फिर वॉलेट वाले सेक्शन में जाएँ अब जितने भी पैसे आपके वॉलेट होंगे दिख जायेंगे उसमे आप Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद जिस भी मेथड से पैसा निकालने चाहते हैं।

उसकी पूरी जानकारी भरें और अमाउंट डालकर Withdraw बटन पर क्लिक करें फिर ग्रोमो ऐप से आपके पैसे निकल जायेंगे।

#2 – Ysense App से रियल पैसा कमाए

जब सर्वे पूरा करके पैसे कमाने की बात की जाती है तो Ysense App का जरूर आता है क्योंकि यह एक सर्वे करके paise kamane wala app है। इसमें आपको गेम, सर्वे, ऑफर आदि बहुत से ऑप्शन मिलते हैं जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते हैं।

Ysense, paisa kamane wala app को पहले Clixsenes कहा जाता था इसमें जितना ज्यादा टास्क पूरा करेंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

Ysense App से पैसे कमाने के तरीके –

  • Survey करके – इसमें आपको बहुत से छोटे बड़े सर्वे मिलते हैं जिसको पूरा करने पर आपको पैसे मिलते हैं जितना बड़ा सर्वे आप पूरा करेंगे उतना ही ज्यादा आपको पैसे मिलते हैं। इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है बस आपसे छोटे छोटे सवाब पूछे जाते हैं जिसका जवाब देना होता है।
  • Game खेलकर – इसमें आपको बहुत से गेम भी मिलते हैं जिसको खेलकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए प्ले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको बहुत गेम दिखाई देंगे जिसको खेलकर पैसा कमा सकते हैं।
  • Offer पूरा करके – ऑफर पूरा करके भी पैसे कमा सकते हैं इसमें हमेशा नए नए ऑफर आते रहते हैं हैं जिसमे कुछ टास्क दिए जाते हैं। जिसके पूरा करने पर आपको पैसे मिलते हैं।
  • Refer And Earn से – इसमें refer & earn का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

Ysense App में रजिस्टर कैसे करें?

Ysense App में रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले इसको आप डाउनलोड करें फिर उसको ओपन करें और Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको ईमेल डालने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे अपनी ईमेल डालें।

फिर आपके ईमेल पर एक यूआरएल भेजा जायेगा उस पर क्लिक करके आप वेरीफाई करें जैसे ही वेरीफाई करें Ysense में आपका अकाउंट बन जायेगा।

Ysense App से पैसे कैसे निकालें?

Ysense App से पैसे निकलने के लिए इस ऐप को खोलें और वॉलेट के सेक्शन में जाएँ फिर जितने भी पैसे आपके वॉलेट में रहेंगे दिख जायेंगे। उसमे आप Withdraw या Redeem के ऑप्शन पर क्लिक करें अब आप पैसे लेने के लिए पेमेंट की मेथड की सभी जानकारी को भरें।

और अमाउंट डालकर withdrawal बटन पर क्लिक करें जिसके बाद आपके पैसे withdrawal हो जायेंगे।

#3 – Swagbucks App से रियल पैसा कमाए

अगर मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने की बात की जाती है तो Swagbucks घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि इसमें आपको Survey, Refer And Earn, Game, आदि बहुत से तरीके मिलते हैं जिसके जरिये आप Swagbucks App में पैसा कमा सकते हैं।

इसमें पैसे आपको पॉइंट के रूप में मिलते हैं जिसको SB Point कहा जाता है फिर उसको आप पैसे में बदलकर बैंक में withdrawal कर सकते हैं।

Swagbucks App से पैसे कमाने के तरीके –

  • Refer And Earn से – इसमें पैसे कमाने के लिए आपको refer & earn का ऑप्शन मिलता है जिसके जरिये आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। जिसको भी रेफर आप करते हैं तो उसकी कमाई 10% हमेशा मिलता रहता है।
  • Survey पूरा करके – Survey पूरा करके भी आप पैसा कमा सकते हैं जिसमे आपको अनेको प्रकार के छोटे मोटे सर्वे मिलते हैं जिसको पूरा करके भी SB Point कमा सकते हैं।
  • Game खेलकर – गेम खेलकर भी पैसा इसमें आप कमा सकते हैं गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए आप प्ले वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको बहुत से गेम दिखाई देंगे जिसको खेलकर आप SB Point कमा सकते हैं।
  • सर्च करके – Swagbucks का एक सर्च इंजन होता है जिसमे आप कुछ भी सर्च करते हैं तो सर्च करने के आपको SB Point मिलते हैं जिसको पैसे में बदलकर withdrawal कर सकते हैं।
  • ऑफर पूरा करके – इसमें आपको बहुत से ऑफर दिए जाते हैं जिसमे आपको कुछ टास्क पूरा करना होता है जिसके बदले पैसे मिलते हैं।
  • ज्वाइन बोनस – जब आप Swagbucks App में ज्वाइन करते हैं तो कुछ SB Point आपको ज्वाइन बोनस के रूप में मिलते हैं।

Swagbucks App में रजिस्टर कैसे करें?

Swagbucks App से पैसा कमाने के लिए इसमें आपको रजिस्टर करने की जरूरत होती है जिसके बाद ही आपको इसमें पैसे कमाने के सभी ऑप्शन दिखते हैं। फिर उन ऑप्शन के जरिये आप पैसा कमा सकते हैं, तो सबसे पहले आप Swagbucks पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करें।

अब आपको उसकी Term And Conditions दिखाई देंगी जिसको Accept करें और Join Now के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर गूगल अकाउंट के माध्यम से आप Swagbucks App में रजिस्टर कर सकते हैं।

Swagbucks App पैसे कैसे निकालें?

इसमें से पैसे निकालने की बारी आती है जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ इसमें आपको पॉइंट मिलते हैं जिसको SB Point कहा जाता है। तो इसको Redeem करने के लिए आप वॉलेट के सेक्शन में जाये फिर जितने भी आपके sb point होंगे दिख जायेंगे।

उसमे आप Redeem के ऑप्शन पर क्लिक करें और उसकी सभी जानकारी भरें अब जितना भी पॉइंट आप रिडीम करना चाहते हैं उसको डालें और Redeem Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#4 – Angel One App से रियल पैसे कमाए

डेली एक हजार रुपये कमाने के लिए Agnel One भी बहुत अच्छा ऐप है जिसके जरिये आप बहुत आसानी से रोज का 1000 रुपये तक कमा सकते हैं। यह एक Investment Application हैं जिसके माध्यम से आप Demat Account खोल सकते हैं।

और Share Market, IPO, FD (Fixed Deposit), SIP आदि किसी में भी पैसा निवेश करके पैसा कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको शेयर बाजार की थोड़ा बहुत जानकारी होनी चाहिए क्योंकि जब तक आपको स्टॉक मार्किट के बारे में जानकारी नहीं रहेगी तब तक आप इससे पैसा नहीं पाएंगे।

Angel One App से पैसे कमाने के तरीके –

  • शेयर बाजार में पैसे लगाकर – अगर आपको शेयर बाजार के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी है तो इससे आप शेयर बाजार में पैसे निवेश करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको किसी कंपनी के शेयर को खरीदना होता है जब उस शेयर की कीमत बढ़ जाती है तो उसको बेच देना होता है। जितना भी शेयर की कीमत बढ़ी होती है उतना आपका प्रॉफिट होता है।
  • Mutual Funds में पैसा लगाकर – Mutual Funds में भी पैसा निवेश करके आप पैसा कमा सकते हैं जिसमे शेयर मार्केट की तुलना में थोड़ा कम रिस्क होता है। इसमें एक मैनेजर होता है सभी लोगों का पैसा ऐसी जगह निवेश करता है जहा प्रॉफिट होने का चांस ज्यादा होता है। फिर उसमे कुछ पैसे मैनेजर अपने पास रखते हैं और कुछ पैसा उनको देते हैं जिनका पैसा निवेश किये रहते हैं।
  • IPO से – इसमें पैसे कमाने के लिए IPO का भी ऑप्शन मिलता है जिसके बारे में अगर आपको जानकारी है तो IPO Apply करके पैसे कमा सकते हैं।
  • Future & Option से – अगर लम्बे समय तक पैसा निवेश करना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है जिसमे आपको ज्यादा समय तक तो इंतजार करना पड़ता है जिसके बदले आपको ज्यादा पैसे भी मिलते हैं।
  • Refer & Earn से – रेफर करके भी इसमें आप पैसा कमा सकते हैं इसमें प्रति रेफर के आपको 500 से भी अधिक मिलते है लेकिन वो पैसा आपको तभी मिलेगा जिसको आप रेफर करेंगे वो इसमें अपना Demat Account खोलेगा।

Angel One App में रजिस्टर कैसे करें?

Angel One App में रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आप इसको अपने मोबाइल में पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करें और ओपन करें फिर आपको ज्वाइन करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। जिसमे सभी जानकारी भरके आप इसमें रजिस्टर कर सकते हैं।

और अपना demat account भी खोल सकते हैं जिसके बाद इसमें जितने भी पैसे कमाने के ऑप्शन होंगे वो आपको दिख जायेंगे।

Angel One App से पैसे कैसे निकालें?

Angel One से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले Angel One App को खोलें और Fund के ऑप्शन पर क्लिक करें अब जितने भी पैसे आपके अकाउंट में रहेंगे दिख जायेंगे उसमे Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करें।

जिस भी मेथड से आप पैसा Withdraw करना चाहते हैं उसको चुने हैं उसकी जानकारी भरके अमाउंट डालें और Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक कर दें उसके पैसे Agnel One App से निकल जायेंगे।

#5 – Cashkaro App से रियल पैसे कमाए

Cashkaro भी बहुत अच्छा Earning Application है जिसमे आप बहुत आसानी से प्रतिदिन 1000 रुपये तक कमा सकते हैं। यह एफिलिएट प्रोग्राम के तहत काम करता है अगर आप डायरेक्ट Amazon और Flipkart से Shopping करते हैं।

तो आपको कोई भी पैसा नहीं मिलता है लेकिन अगर वहीँ आप Cashkaro App में रजिस्टर करके उसके जरिये कोई भी वेबसाइट से Shopping करते हैं तो उसमे से कुछ पैसे आपको भी मिलते हैं।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि Cashkaro App की एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा कमाई होती है तो उसमे से कुछ पैसे अपने यूजर के साथ शेयर करते हैं।

Cashkaro App से पैसे कमाने के तरीके –

  • Shopping करके – जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ की इसमें आप Shopping करके पैसे कमा सकते हैं। तो जिस भी वेबसाइट के जरिये आप Shopping करना चाहते हैं उससे ही Shopping करके बसर्ते आपको Cashkaro App में जाकर जिस वेबसाइट सामान खरीदना चाहते हैं उस पर क्लिक करें, जितने पैसे का समान आप खरीदेंगे उसमे से कुछ पैसे आपको मिलेंगे।
  • Recharge करके – अगर आप Phonepe और Paytm से रिचार्ज करते हैं तो कुछ पैसे आपको प्लेटफॉर्म फीस के रूप में देने होते हैं। लेकिन अगर वही आप Cashkaro App के जरिये रिचार्ज करते हैं तो कुछ पैसे आपको कैशबैक के रूप में मिलते हैं।
  • Ticket Booking करके – इसमें आपको टिकट बुक करने का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप बबस ट्रैन किसी भी का भी टिकट बुक कर सकते हैं उसमे से कुछ आपको कैशबैक के रूप में मिलते हैं।
  • Billpay करके – जिस प्रकार से इसमें रिचार्ज करने का ऑप्शन मिलता है उसी प्रकार से Billpay करने का भी ऑप्शन मिलता है जिसमे आप DTH, Elecricity किसी का भी बिल भर सकते हैं उसके बदले भी आपको कमाई होगी।
  • Refer And Earn के जरिये – जिसमे पैसे कमाने वाले ऐप होते हैं उनमे रेफर करके पैसे कमाने का ऑप्शन जरूर होता है उसी प्रकार से आप इसमें रेफर करके पैसे कमाने का ऑप्शन होता है जिसके जरिये आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

Cashkaro App में रजिस्टर कैसे करें?

कैशकरो ऐप से पैसे कमाने के लिए इसमें रजिस्टर करके की जरूरत होती है सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से कैशकरो पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करें और खोलें। अब आपको उसमे Sign Up करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

अब आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखेगा उसमे अपना मोबाइल नंबर डालें फिर आपके नंबर एक OTP जायेगा उसको डालकर वेरीफाई करें जिसके बाद कैशकरो ऐप में रजिस्टर कर लेंगे।

Cashkaro App से पैसे कैसे निकालें?

कैशकरो ऐप से अपने कमाए हुए पैसे को निकलने के लिए आप कैशकरो ऐप को खोलें और वॉलेट के सेक्शन में जाये जितने भी पैसे आप कमाए रहेंगे वो दिख जायेंगे उसमे आप Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करें। और पेमेंट की सभी जानकारी को भरें।

अब जितना भी पैसा निकालना चाहते हैं उस अमाउंट को डालें और Withdraw बटन पर क्लिक करें जिसके बाद कैशकरो ऐप से पैसे निकल जायेंगे।

#6 – Meesho App से रियल पैसे कमाए

दोस्तों अपने मीशो ऐप का नाम जरूर सुना होगा जो की बहुत बेहतरीन पैसे कमाने वाला ऐप है जिसके जरिये आप प्रोडक्ट resale करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए Meesho App में अकाउंट बनाना होता है जिसके बाद आप मीशो के किसी भी प्रोडक्ट पर अपने हिसाब से मार्जिन जोड़कर उसको बेच सकते हैं।

बेचने के बाद जितना भी आपका मार्जिन रहता है वो आपकी कमाई होती है Meesho को 2015 में Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal द्वारा लांच किया गया था। शुरुवात में इसके बहुत कम यूजर थे लेकिन जब लोग मीशो ऐप के बारे में धीरे धीरे जानना शुरू किये तो इसके यूजर बढ़ते गए।

Meesho App से पैसे कमाने के तरीके –

  • Reselling करके – इसमें बारे में तो मैं पहले ही बताया हु की इसमें आप किसी भी प्रोडक्ट अपने हिसाब से मार्जिन रखकर बेच सकते हैं जितना भी मार्जिन रखे रहते हैं प्रोडक्ट बिकने में वही आपकी कमाई होती है।
  • Refer And Earn करके – इसमें रेफर करके भी पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसा कमा सकते हैं। फिर जिसको भी रेफर किये रहते हैं उसकी कमाई का कुछ प्रतिशत आपको हमेशा मिलता रहता है।
  • Cashback से – जब आप कैशकरो ऐप में जाकर फ्लिपकार्ट से कोई भी सामान खरीदते हैं तो कुछ पैसे आपको कैशबैक के रूप में मिलते हैं जिसको आप withdrawal नहीं कर सकते हैं बल्कि किसी भी सामान को खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • सेलर बनकर – मीशो में सेलर बनकर भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए कोई भी प्रोडक्ट बनायें और मीशो की वेबसाइट पर जाकर उस प्रोडक्ट को बेचेंगे जितना ज्यादा आपका प्रोडक्ट बिकेगा उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी।
  • एफिलिएट मार्केटिंग से – यह एक E-Commers वेबसाइट हैं जिसके जरिये आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप मीशो के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें फिर उसके किसी भी प्रोडक्ट को अपने एफिलिएट लिंक द्वारा बेचें जिसमे से कुछ पैसे आपको एफिलिएट कमीशन के रूप में मिलेंगे।

Meesho App में रजिस्टर कैसे करें?

सबसे पहले आप मीशो ऐप को डाउनलोड करें और उसको खोलें अब मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आप अपना मोबाइल नंबर डालें। फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा उसको डालकर वेरीफाई करें।

वेरीफाई करते ही मीशो आपका अकाउंट बन जायेगा अब आप मीशी ऐप से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

Meesho App से पैसे कैसे निकालें?

मीशो ऐप में आप जितना भी पैसा कमाते हैं वो आपके वॉलेट में जुड़ जाते हैं उसमे से पैसे निकालने के लिए आप मीशो के वॉलेट में जाये फिर आपको withdraw का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। और अपने बैंक अकाउंट की सभी जानकारी को भरें।

फिर Withdraw बटन पर क्लिक करें जिसके मीशो ऐप से पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।

#7 – Glowroad App से रियल पैसे कमाए

Glowroad भी मीशो की तरह एक Reselling Application है जिसमे आप Reselling करके पैसे कमा सकते हैं। यह amazon द्वारा बनाया गया है जिसमे आप किसी भी प्रोडक्ट पर मार्जिन जोड़कर उसके प्रोडक्ट को बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए इसमें ऑनलाइन शॉप बनाने की जरूरत होती है जिसके बाद आप Glowroad के किसी भी प्रोडक्ट में मार्जिन रखकर उसको बेच सकते हैं। प्रोडक्ट बिक जाने बाद जितना भी आप मार्जिन रखे होते हैं वो आपकी कमाई होती है।

Glowroad App से पैसे कमाने के तरीके –

  • प्रोडक्ट बेचकर – ये तो आपको पता ही चल चूका होगा की इसमें आप किसी भी प्रोडक्ट को अपने हिसाब से मार्जिन रखकर बेचते हैं तो उस प्रोडक्ट को बिकने के बाद जितना भी आप मार्जिन रखे होते हैं वो आपकी कमाई होती है।
  • Refer And Earn से – इसमें आप अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए refer & earn के सेक्शन में जाये फिर आपको रेफरल लिंक शेयर करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसको भी लिंक शेयर करना चाहते हैं उसको शेयर करें फिर अगर वो ब्यक्ति आपके रेफरल लिंक से Glowroad App को डाउनलोड करता है तो आपको पैसे मिलते हैं।
  • Promotion में भाग लेकर – अगर आप इसमें Reselling करके पैसे कमाते हैं और एक बड़े Reseler बन जाते हैं तो आपको प्रमोशन में बुलाया जाता है जिससे आप और ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
  • Weekly Bonus से – इसमें आपको Weekly Bonus भी मिलता है आपकी कमाई का कुछ प्रतिशत होता है एक सप्ताह में आप जितना भी पैसा कमाए होते हैं उसका कुछ प्रतिशत आपको मिलता है।

Glowroad App में रजिस्टर कैसे करें?

Glowroad App में रजिस्टर करने के लिए आप Glowroad App को डाउनलोड करें और खोलें फिर आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आप अपना मोबाइल नंबर डालें फिर आपके मोबाइल नंबर OTP जायेगा उसको डालकर वेरीफाई करें जिसके इसमें आपका अकाउंट बन जायेगा।

Glowroad App से पैसे कैसे निकालें?

सबसे पहले आप Glowroad App को खोलें और My Account के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको My Margin का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें तो जितना भी पैसा आप कमाए रहेंगे वो दिख जायेगा उसमे Withdraw बटन पर क्लिक करें।

अब इसमें आप अपने बैंक अकाउंट की सभी जानकारी को भरें और अमाउंट डालकर Withdraw बटन पर क्लिक करें।

#8 – Navi App से रियल पैसे कमाए

Navi App भी बहुत अच्छा पैसा कमाने वाला ऐप है जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते हैं यह ऐप लोगों को लोन देने का काम करता है। इसमें आप लोन लेने के साथ साथ पैसे निवेश करके भी पैसा कमा सकते हैं जिसमे आपको शेयर मार्केट, Mutual Funds आदि ऑप्शन मिलते हैं।

जल्दी Navi App में UPI Facility जोड़ी गयी है जिसके जरिये आप पैसे का लेन देन कर सकते हैं यह ऐप इतना अच्छा है की इसके इस समय 50 मिलियन से भी अधिक यूजर हो चुके हैं।

Navi App से पैसे कमाने के तरीके –

  • Gold में निवेश करके – इसमें आपको गोल्ड में पैसे निवेश करने का भी ऑप्शन मिलता है जिसके जरिये आप गोल्ड में पैसा निवेश कर सकते हैं जैसे जैसे गोल्ड की कीमत बढ़ेगी वैसे ही आपका पैसा भी बढ़ेगा।
  • Mutual Funds में निवेश करके – mutual funds में पैसा निवेश करके भी आप पैसा कमा सकते हैं। इसमें पैसे आपको तुरंत नहीं मिलते हैं क्योंकि इसमें पैसे निवेश करने होते हैं आपको प्रॉफिट होता है तो उससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
  • लोन लेकर – इससे आप लोन दिलाकर भी पैसा कमा सकते हैं जब किसी ब्यक्ति को लोन की जरूरत होती है अगर उसको आप अपना रेफरल लिंक भेजते हैं फिर Navi App को डाउनलोड करके वो ब्यक्ति लोन लेता है तो आपको पैसे मिलते हैं।
  • Insurance खरीदकर – इसमें Insurance Policy भी चलाई जाती है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको अपने किसी दोस्तों रेफरल लिंक शेयर करना है और लिंक पर क्लिक करके Insurance खरीदता है तो कुछ पैसे आपको कैशबैक के रूप में मिलते हैं।
  • Refer And Earn – इसमें आप अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं इसमें प्रति रेफर के 100 रुपये मिलते हैं यानी अगर आप अपने किसी दोस्त को रेफरल लिंक शेयर करते हैं और आपके रेफरल लिंक Navi App को डाउनलोड करता है तो आपको 100 रुपये मिल जाते हैं।

Navi App में रजिस्टर कैसे करें?

Navi App में रजिस्टर करने के लिए आप सबसे पहले Navi App को अपने फोन में डाउनलोड करें और ओपन करें फिर आपको रजिस्टर करने के लिए मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे अपना मोबाइल नंबर डालें।

फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा उसको डालकर वेरीफाई करें जिसके बाद navi में आपका रजिस्टर हो जायेगा।

Navi App से पैसे कैसे निकालें?

navi app से पैसे निकलने के लिए आप navi app को खोलें और वॉलेट के सेक्शन में जाये जितना भी पैसा आप कमाए रहेंगे वो दिख जायेगा उसमे आप Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद आप पेमेंट मेथड की जानकारी भरें और अमाउंट डालकर Withdraw बटन पर क्लिक करें।

इसके बात navi App से पैसा निकल जायेगा तो इस प्रकार से आप दिन 1000 बहुत आसानी से इसमें कमा सकते हैं।

#9 – Pocket Money App से रियल पैसे कमाए

Pocket Money भी एक बहुत अच्छा गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप है जिसके माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन रोज 1000 तक कमा सकते हैं। इसमें आपको Pocket Money में आप Refer करके और गेम खेलकर आदि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

इसमें जितना भी पैसा आप कमाएंगे वो आपके वॉलेट में जुड़ जायेगा वो बहुत आसानी उसको आप Withdraw कर सकते हैं। इसमें आपको हमेशा अपडेट मिलते रहते हैं जिसमे कोई न कोई नया पैसे कमाने का तरीका जुड़ता रहता है।

Pocket Money App को शंकर नाथ और अंकित गेरा द्वारा 3 July 2014 में बनाया था शुरुवात में इसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते थे लेकिन बहुत से लोग Pocket Money App इस्तेमाल करके पैसे कमाते हैं।

Pocket Money App से पैसे कमाने के तरीके –

  • Offer पूरा करके – इसमें आपको बहुत से ऑफर मिलते रहते हैं जिसमे आपको कुछ टास्क को पूरा करना होता है जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।
  • Game खेलकर – इसमें आपको बहुत गेम भी मिलते हैं जिसको खेलकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं जितना अच्छा स्कोर आप गेम लाएंगे उतना ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
  • Refer करके – बाकि ऐप तरह इसमें भी पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है जिसके जरिये आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें प्रति रेफर के आपको 160 रूपए तक मिलते हैं।
  • सवालों के जवाब देकर – Pocket Money App में Quiz गेम होता है जिसमे आपको कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं अगर आपका सवाल सही होता है तो आपको पैसे मिलते हैं।
  • Apps डाउनलोड करके – इसमें आपको ऐप डाउनलोड करके भी पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है जिसमे आपको कुछ ऐप की लिस्ट दिखती है और उन ऐप को डाउनलोड करके उसमे अकाउंट बनाते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं।

Pocket Money App में रजिस्टर कैसे करें?

अब इसमें रजिस्टर करने की बारी आती है जिसके आपको इसमें पैसे कमाने के सभी ऑप्शन दिखेंगे और आप इससे पैसे कमा पाएंगे। इसके लिए सबसे पहले Pocket Money App को डाउनलोड करें और खोलें उसके बाद आपको Get Started का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

फिर आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे अपना मोबाइल नंबर डालें फिर आपको मोबाइल नंबर एक OTP जायेगा जिसको डालकर वेरीफाई करें जिसके बाद आपका इसमें अकाउंट बन जायेगा।

Pocket Money App से पैसे कैसे निकालें?

Pocket Money App से पैसे निकलने के लिए सबसे पहले Pocket App को खोलें फिर वॉलेट के वॉलेट के सेक्शन में जाये जितने भी पैसे आपके वॉलेट में रहेंगे दिख जायेंगे उसमे आप Withdraw बटन पर क्लिक करें।

पेमेंट मेथड की सभी जानकारी को भरें और अमाउंट डालकर Withdraw बटन पर क्लिक करें जिसके बाद आपका withdrawal हो जायेगा।

#10 – Google Pay App से रियल पैसे कमाए

अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते होंगे तो आपने Google Pay का नाम जरूर सुना होगा जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी पैसे का लेन देन कर सकते हैं। इसमें आपको रिचार्ज करने पर कुछ कैशबैक मिलते हैं और दोस्तों को रेफर करके भी पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है।

जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं इसमें जितने भी पैसे मिलते हैं वो सीधे आपके बैंक अकाउंट चले जाते हैं। और इसमें आपको कुछ ऑफर मिलते हैं  जिसको पूरा करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Google Pay App से पैसे कमाने के तारिके –

  • Refer And Earn से – इसमें आपको refer करके पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें प्रति रेफर के 151 रुपये मिलते हैं जो सीधा आपके बैंक अकाउंट चले जाते हैं।
  • Offer पूरा करके – इसमें आपको कुछ ऑफर मिलते रहते हैं जिसमे आपको कोई रिचार्ज या पेमेंट करना होता है जिसके बदले आपको अच्छा कैशबैक मिलता है।
  • Rewards से – Google Pay से जब भी आप कोई पेमेंट करते हैं तो स्क्रैच कार्ड मिलता है जिसको स्क्रैच करने पर कुछ पैसे या ऑफर मिलते हैं तो इस प्रकार से इसमें आप रिवार्ड्स के जरिये भी पैसा कमा सकते हैं।
  • Shopping से – इसमें आपको Amazon और Flipkart जैसी बहुत सी वेबसाइट मिलती है जिसमे आप Shopping करके पैसा कमा सकते हैं। जितना भी सामान आप खरीदते हैं उसका 7% कैशबैक मिलता है।

Google Pay App में रजिस्टर कैसे करें?

सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Google Pay App को डाउनलोड करें और उसको खोलें फिर आपको अकाउंट बनाने का ऑप्शन दिखेगा मोबाइल नंबर डालकर OTP को वेरीफाई करके अकाउंट बनायें। जिसके बाद इसमें आपका अकाउंट बन जायेगा।

किसी भी बैंक को जोड़ने के लिए Bank के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको बहुत सी बैंक दिखाई देंगी तो जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है उसको सेलेक्ट करें फिर आपके मोबाइल नंबर otp जायेगा जिसको वेरीफाई करते ही बैंक अकाउंट जुड़ जायेगा।

Google Pay App से पैसे कैसे निकालें?

इस फ्री में पैसे कमाने वाले ऐप में आपको पैसे निकालने की जरूरत नहीं होती है जितना भी पैसा आप कमाते हैं वो सीधे आपके बैंक अकाउंट में जुड़ जाते हैं।

निष्कर्ष – Daily 1000 Rupees Earning Apps

तो दोस्तों आपको Daily 1000 Rupees Earning Apps में से कौन सा ऐप अच्छा लगा इसमें आपको जितने भी ऐप के बारे में बताया हूँ। वो बिलकुल रियल है जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी से पैसा कमा सकते हैं और अपने कमाए हुए पैसे को withdrawal भी कर सकते हैं

अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा।

और अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो और इससे आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसको अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।

इन्हे भी पढ़ें –

FAQ – घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम

रेफर करके पैसे कैसे कमाए?

इसमें मैं आपको जितने भी ऐप के बारे में बताया हूँ, सभी रेफर करके पैसे कमाने के ऑप्शन मिलते हैं जिसके जरिये आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। किसी ऐप में कम पैसे मिलते हैं तो किसी ऐप में ज्यादा पैसे मिलते हैं तो जो भी ऐप आपको ज्यादा पैसे देता है उससे आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

सर्वे क्या होता है?

सर्वे में आपसे किसी एक टॉपिक से रिलेटेड सवाल पूछा जाता है अगर आप उन सवाल का सही जवाब देते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं जिसमे Swagbucks और Ysense बहुत अच्छे ऐप में जिसमे आप सर्वे पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।

रोज पैसा कमाने के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?

रोज पैसा कमाने के लिए आपको इसमें 10 बेहतरीन ऐप के बारे में बताया हूँ जो भी ऐप आपको अच्छा लगता है उससे पैसे कमा सकते हैं और उन सभी ऐप में आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं और उन तरीकों के बारे में भी बताया हूँ।

गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए?

गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए Pocket Money और Swagbucks बहुत अच्छा ऐप हैं जो आपके गेम खेलकर भी पैसे कमाने का मौका देते हैं जिससे आप गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Channel