2025 में PacketShare App से पैसे कैसे कमाए – डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाए (डेली ₹350 कमाए)

PacketShare App से पैसे कैसे कमाए – आज के डिजिटल युग में लगभग हर किसी के पास Smartphone और Internet मौजूद है, लेकिन एक समय था जब बहुत ही कम लोगों के पास Smartphone हुआ करता था और उस समय Internet भी काफी महंगा होता था, लोगों के पास Smartphone होने के बावजूद वे इंटरनेट का इस्तेमाल पूरी आजादी से नहीं कर पाते थे, लेकिन जब से मार्केट में Reliance Jio कंपनी आई है, तब से लोगों के पास उनके उपयोग से ज्यादा Internet मौजूद है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

वर्तमान में बहुत सारे Internet User ऐसे हैं, जो कि अपना रोजाना का डाटा समाप्त कर लेते हैं और जिसके कारण उन्हें अलग से अपना Data Recharge करना पड़ता है, लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं, जो अपना रोजाना मिलने वाले डाटा को समाप्त नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण वह परेशान रहते हैं कि इस बचे हुए Data का क्या किया जाए।

अब अगर आपके भी साथ ऐसा होता है और आप परेशान रहते हैं कि आपका डाटा बच गया है, तो अब आप इसकी चिंता बिल्कुल भी ना करें, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे Paisa Kamane Wala App के बारे में बताने वाले हैं, जिस पर आप अपना बचा हुआ डाटा बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

हम जिस ऐप की बात कर रहे हैं, उसका नाम है PacketShare! जी हां दोस्तों PacketShare एक ऐसा Application है, जिस पर आप अपना डाटा Sale करके पैसे कमा सकते हैं, इस ऐप पर अगर आप 1GB डाटा भी बेचते हैं, तो आपको उसके बदले में ₹40 तक मिल जाते हैं।

इस ऐप पर आप जो भी पैसे कमाते हैं, उसे आप तुरंत अपने बैंक खाते में ट्रांसफर भी कर सकते हैं, अब यदि आप विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं, की PacketShare App क्या है और PacketShare App से पैसे कैसे कमाए, तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े, क्योंकि हम इस लेख में PacketShare App के बारे में सारी जानकारी विस्तार पूर्वक देने वाले हैं।

Pocketshare App क्या है?

2025 में PacketShare App से पैसे कैसे कमाए - डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाए (डेली ₹350 कमाए) PocketShare App Se Paise Kaise Kamaye
2025 में PacketShare App से पैसे कैसे कमाए – डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाए (डेली ₹350 कमाए)

Pocketshare एक Real Money Earning App है, जो कि अपने Users को इंटरनेट डाटा बेचकर रियल पैसा कमाने का मौका देता है, दोस्तों इस ऐप के जरिए आप पैसिव इनकम Generate कर सकते हैं।

यह ऐप आपको अपने बचे हुए इंटरनेट डाटा को बेचकर अच्छा कैसा पैसा कमाने का विकल्प प्रदान करता है, जब आप इस ऐप पर भारत में 1GB Data बेचते हैं, तो उसके बदले में आपको ₹40 या उससे अधिक मिलते हैं।

इसके अलावा यदि आप इस ऐप का इस्तेमाल नियमित रूप से करते हैं, तो आपको इस पर 1GB डाटा बेचने पर इससे भी अधिक रुपए मिलने लगते हैं।

कंपनियों और रिसर्चर आपके द्वारा शेयर किए गए इंटरनेट का इस्तेमाल अलग-अलग जगह पर वेबसाइट और ऐप की Testing के लिए करते हैं और उसके बदले में आपको पैसा देती हैं।

इस ऐप पर जब आप पहली बार अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से Sign Up करते हैं, तो यहां पर आपको ₹400 का Welcome Bonus मिलता है, जिसे आप बहुत ही आसानी से अपने बैंक खाते में मंगवा सकते हैं।

Pocketshare App कैसे काम करता है?

Pocketshare एक ऐसा फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप है, जो आपके मोबाइल में मौजूद इंटरनेट को दूसरों लोगों के साथ शेयर करता है और ऐसा करने पर यह ऐप आपको पेमेंट करता है। Pocketshare यह सारा काम Automatic ही करता है, आपको बस एक बार इस ऐप को अपने मोबाइल में Download करके अच्छे से Setup करना होता है।

इसके बाद जब User आपके इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, तो उनके द्वारा आपका इंटरनेट इस्तेमाल करने के बदले में आपको Payment किया जाता है। इस ऐप पर आप अपने द्वारा शेयर किए गए डाटा को बहुत ही आसानी से Track भी कर सकते हैं और अपने अनुसार यह तय कर सकते हैं कि आपका कितना डाटा शेयर किया जाना चाहिए।

आसान भाषा में समझे, तो आप एक बार इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके अच्छे से सेटअप कर लें, फिर यह ऐप आपके मोबाइल में Background में Run करता रहता है। यह ऐप आपका जो भी डाटा शेयर करता है, उसका Payment रोजाना समय पर कर देता है। इस ऐप की मदद से आप तुरंत पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

Pocketshare एप को डाउनलोड कैसे करें?

Pocketshare ऐप को डाउनलोड करने के दो विकल्प मौजूद है, पहले मैं आप इस ऐप को इसकी Official Website से डाउनलोड कर सकते हैं तथा दूसरे विकल्प में आप इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ऐप को Google Play Store से डाउनलोड करने के लिए आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर एप को Open करके Search Box में Pocketshare लिखकर सर्च करें, इसके बाद आपके सामने यह ऐप आ जाएगा, जिसमें मौजूद Install बटन पर Click करके इस ऐप को अपने मोबाइल में Download कर सकते हैं।

वहीं अगर आप इस ऐप को इसकी Official Website से डाउनलोड करना चाहते हैं, तो Google Chrome में Pocketshare एप लिखकर सर्च करें। इसके बाद आपके सामने इसकी ऑफिशल वेबसाइट आ जाएगी, जिस पर Click करके आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Pocketshare एप पर अकाउंट कैसे बनाएं?

Pocketshare एप पर अकाउंट बनाना बेहद ही आसान है, यदि आपको इस ऐप पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया नहीं पता है, तो आप मेरे द्वारा नीचे बताए गए Process को Follow करके इस ऐप पर अपना Account बना सकते हैं।

  • पॉकेट शेयर एप पर अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में इस ऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद आप Sign Up With Google के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपने Google Account को Select करना है, जिससे आप पॉकेट शेयर एप पर अकाउंट बनाना चाहते हैं।
  • इतना करते ही आपका Pocketshare ऐप पर आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जाता है।

इसके बाद आप प्रोफाइल पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल का अच्छे से सेटअप करके इस ऐप से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

PacketShare App से पैसे कैसे कमाए?

पॉकेट शेयर एप से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इस पर अपना अकाउंट बनाना है, इसके बाद आप ऐप को अच्छे से सेटअप करें।

एक बार जब आप सारे काम कर लेते हैं, तब आपको पॉकेट शेयर एप से पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित दो तरीके मिल जाते हैं।

  • इंटरनेट डाटा बेचकर पैसे कमाए
  • रेफर करके पैसे कमाए

#1 – इंटरनेट डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाए?

PacketShare App से पैसे कमाने का मुख्य तरीका है, अपना Unused इंटरनेट डाटा बेचकर पैसा कमाना, आप इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इस पर अपना बचा हुआ डाटा बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

इस ऐप पर 1GB डाटा बचने के बदले में आपको ₹40 तक मिलते हैं, यदि आप नियमित रूप से इस ऐप का इस्तेमाल करते रहते हैं, तो आपको इससे भी अधिक पैसे मिलने लगते हैं।

आसान भाषा में समझे, तो आप इस ऐप पर जितना अधिक data सेल करेंगे, तो आप इससे उतना अधिक पैसा कमाएंगे। इस ऐप से अधिक पैसे कमाने के लिए आप इस ऐप Background में चलने दें।

यह ऐप खासकर उन लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है, जिनका रोजाना इंटरनेट डाटा बच जाता है, वे लोग इस ऐप पर अपना इंटरनेट डाटा बेचकर रोजाना ढाई सौ रुपए से लेकर 350 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

इस ऐप की मदद से आप तुरंत पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं और कमाए गए पैसों को PayPal के जरिए बहुत ही आसानी से अपने बैंक खाते में Transfer कर सकते हैं, इस ऐप के जरिए आप बिना पैसे के पैसिव इनकम कमा सकते हैं।

#2 – Pocketshare App को रेफर करके पैसे कमाए

पॉकेट शेयर ऐप से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है, इस एप को रेफर करके पैसे कमाना, जी हां! दोस्तों पॉकेट शेयर एप अपने Users को अधिक पैसा कमाने का मौका देने के लिए Refer And Earn Program चलता है।

इस Program के तहत जब आप पॉकेट शेयर एप को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करते हैं और आपके Referral Link से कोई भी व्यक्ति इस ऐप को Join करता है, तब आपको $5 का Referral Bonus मिलता है।

इसके अलावा आपको उस व्यक्ति की कमाई का 10% Commission Lifetime तक मिलता रहता है, इसका सीधा सा मतलब यह है कि आप इस ऐप के द्वारा बिना कुछ काम करके Life Time तक Passive Income कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – रेफर करके पैसा कमाने वाला ऐप

Pocketshare App से पैसे कैसे निकालें?

अब बारी आती है, Pocketshare App पर कमाए गए पैसों को कैसे निकालें, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं, कि इस ऐप से पैसे निकालना बहुत ही आसान है।

  • पैसे निकालने के लिए आप अपने मोबाइल में Pocketshare App को Open करें।
  • इसके बाद आप Payout के Option पर Click करें।
  • अब आप पैसे Withdrawal करने के लिए PayPal को Select करके Withdrawal पर Click करें।
  • इसके बाद 6 से 8 Working Hours में आपके पैसे आपके PayPal Account में पहुंच जाएंगे

कृपया नोट करें – पॉकेट शेयर एप पर आपसे 3% Withdrawal Fees लगती है, यानी कि जब आप इस ऐप पर ₹1000 Withdrawal करते हैं, तो उसमें से ₹30 Withdrawal Fee कट कर ली जाती है।

पॉकेट शेयर एप से पैसे कमाने के फायदे क्या है

Pocket share App पर इंटरनेट डाटा बेचकर पैसे कमाने के बहुत सारे फायदे होते हैं।

  • इस ऐप पर आपको डाटा बचने पर सबसे अधिक Commission मिलता है।
  • यहां पर आपको 1GB Data Sale करने पर $0.5 मिल जाते हैं।
  • इस ऐप का User Interface इतना आसान होता है, जिसे कोई भी बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
  • इस ऐप को Setup करना बहुत ही आसान है।
  • इस ऐप में आपको $5 का Referral Bonus दिया जाता है।
  • जब कोई भी व्यक्ति आपकी Referral Link से Join करता है, तब आपको उसकी कमाई का 10% Commission Lifetime तक मिलता रहता है।
  • एक बार जब आपके Wallet में 20 डॉलर हो जाते हैं, तब आप उन्हे बहुत ही आसानी से Withdrawal भी कर सकते हैं।

पॉकेट शेयर एप से अधिक पैसा कमाने के लिए Pro Tips

यदि आप Pocketshare App से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप मेरे द्वारा बताई गई Process को Follow करें।

  • आप रोजाना कम से कम 2GB से लेकर 5GB तक डाटा Sale करें, ऐसा करने से आप रोज ₹200 से लेकर 350 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।
  • इस ऐप से अधिक पैसे कमाने के लिए आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करें, यदि आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से कोई व्यक्ति Join करता है, तो आपको $5 का Referral Bonus मिलता है।
  • इस ऐप से अधिक पैसा कमाने के लिए आप अपने मोबाइल में 5GB इंटरनेट वाला Unlimited Plan करवाए, इससे आप रोजाना अनलिमिटेड डाटा बेचकर अधिक से अधिक पैसा कमा सकते हैं।

PocketShare App Real or Fake

पॉकेट शेयर एप आज के समय का बहुत ही बेहतरीन मोबाइल डाटा Selling एप है, गूगल प्ले स्टोर पर आपको इस ऐप से संबंधित बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे, लेकिन उनमें से ज्यादातर एप फेक है, लेकिन जहां तक पॉकेट शेयर एप की बात करें, तो यह एक रियल पैसा कमाने वाला ऐप है।

जिसके जरिए आप रोजाना $20 तक की कमाई कर सकते हैं और हां इस ऐप पर आप जो भी पैसा कमाते हैं, उसे आप बहुत ही आसानी से Withdrawal भी कर सकते हैं। मेरी राय में Pocketshare App एक रियल ऐप है, जिसके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं, लेकिन फिर भी इस ऐप का इस्तेमाल करने से पहले आप इसके बारे में और अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको एक ऐसे फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में बताया है, जिस पर आप अपना रोजाना का बचा हुआ Unused Internet Data बेचकर पैसे कमा सकते हैं। यदि रोजाना आपका इंटरनेट डाटा बच जाता है, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल करके आज ही पैसे कमाना शुरू करें।

मुझे पूरी उम्मीद है, आज का यह लेख आपको अच्छा लगा होगा, अगर ऐसा है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि वह भी अपना बचा हुआ इंटरनेट डाटा बेचकर पैसे कमा सकें।

यदि आपके मन में पैसे कमाने से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

अंत में हमने इस ऐप के बारे में जो भी जानकारी आपको प्रदान की है, वह सब इंटरनेट से ली है, इसलिए आप इस ऐप का इस्तेमाल करने से पहले इसके बारे में और अच्छे से Research कर लें, मेरा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी प्रदान करने का है।

इन्हे भी पढ़ें –

FAQ – PocketShare App Se Paise Kaise Kamaye

पॉकेट शेयर एप पर कम से कम कितना Withdrawal कर सकते हैं?

पॉकेट शेयर एप पर आप कम से कम $20 Withdrawal कर सकते हैं, इसके लिए आपके पास PayPal अकाउंट होना भी जरूरी है।

Pocketshare App से कितना कमाया जा सकता है?

यदि आप रोजाना पॉकेट शेयर एप पर 2GB से लेकर 5GB तक डाटा सेल करते हैं, तो आप इस ऐप की मदद से डेली ₹300 से लेकर ₹400 तक की कमाई कर सकते हैं, वहीं अगर पूरे महीने की बात की जाए, तो आप इस ऐप के जरिए हर महीने ₹8000 से लेकर ₹13000 तक की कमाई कर सकते हैं।

क्या पॉकेट शेयर ऐप मोबाइल इंटरनेट डाटा की स्पीड को प्रभावित करता है?

बिल्कुल भी नहीं! इस ऐप को सिर्फ आपके अनयूज़्ड इंटरनेट का उपयोग करने के लिए बनाया गया है, यह किसी भी प्रकार से आपके मोबाइल इंटरनेट डाटा की स्पीड को प्रभावित नहीं करता है।

पॉकेटशेयर एप क्या है?

Pocketshare App एक असली पैसा कमाने वाला ऐप है, जिसके जरिए आप अपना unUsed Internet डाटा बेचकर पैसे कमा सकते हैं, इस ऐप के जरिए आप जो भी इंटरनेट डाटा बेचते हैं।

Disclaimer – दोस्तों इस लेख में बताई गई कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment