YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye – यदि आप काफी मेहनत करके YouTube पर Video बनाकर Upload कर रहे हैं और उसके बावजूद भी आपके Channel पर Subscriber नहीं बढ़ रहे हैं, तो आज के इस पोस्ट में हम आपको YouTube पर तेजी से सब्सक्राइबर बढ़ाने के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण TIPS के बारे में बताने वाले हैं।
जिसकी HELP से मैंने खुद अपने एक YouTube Channel पर 2 लाख से ज्यादा Subscriber कर लिया है और वो भी 6 महीने के अन्दर अन्दर, तो यदि आप भी अपने YouTube Channel पर पूरे मन लगाकर काम कर रहे हैं।
और उसके बावजूद भी आपके चैनल पर सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे हैं। तो मुझे पूरी उम्मीद है आज के इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों का फॉलो करके आप अपने यूट्यूब चैनल पर अच्छे खासे Subscriber बढ़ा सकते हैं।
यूट्यूब चैनल पर Subscriber बढ़ाने के लिए आपको Hardwork करने के साथ-साथ Smartwork भी करना जरूरी है, क्योंकि हमेशा सफलता सिर्फ मेहनत से ही नहीं बल्कि दिमाग से काम करने पर भी मिलती है।
यदि आप अपने YouTube Channel पर जल्दी से जल्दी 1000 सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं, तो उसकी भी चिंता ना करें, क्योंकि पोस्ट के अंत में हम आपको सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप के बारे में भी बताएंगे। जिनकी मदद से आप तेजी से अपने Subscriber बढ़ा सकते हैं, वो भी बिलकुल फ्री में।
बस इसके लिए आपको थोड़ा ज्यादा Hardwork करने के साथ साथ थोड़ा बहुत Smartwork को करना होगा , वैसे पोस्ट के अंत में हम आपको कुछ YouTube पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप के बारे में भी बताएँगे।
तो चलिए अब हम विस्तारपूर्वक समझाते हैं की आखिर हम 2024 में अपने YouTube Channel पर तेजी से सब्सक्राइबर कैसे बढ़ा सकते हैं?
कृपया ध्यान दें: YouTube पर सब्सक्राइबर बढ़ाने का अभी तक कोई Trick उपलब्ध नहीं है। यदि आप किसी ऐप या ट्रिक से यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ा भी लेते हैं, तो भी उससे आपको कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि यूट्यूब पर आपको Organic Subscriber बढ़ाने हैं, जो आपके चैनल पर लगातार आते रहे और ऐसे Subscriber बढ़ाने के लिए आपको कठिन परिश्रम करना होगा।
2024 में यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं (YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye)
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब बढ़ाना चाहते हैं तो आप मेरे द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करें। इन टिप्स की मदद से आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर तो बढ़ेंगे उसके साथ-साथ आपके कंटेंट में भी सुधार होगा।
आज के समय में एक नए यूट्यूबर को अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाना थोड़ा मुश्किल हो गया है। उसी के चलते ही हमने आज का यह आर्टिकल आपके लिए बनाया है। इसमें बताए गए टिप्स को फॉलो करके आप अपने यूट्यूब चैनल पर आसानी से सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं।
#1 – 1st Video Upload करने से पहले चैनल को Optimize करें
आपके YouTube Channel पर Subscriber बढ़ाने की शुरुआत तब से हो जाती है। जब आप अपना YouTube Channel बनाते हैं।
और यहीं पर नए YouTuber गलती कर देते हैं, जिसके कारण उनके YouTube Channel पर जल्दी से Subscriber नहीं बढ़ते हैं।
क्योंकि मैंने बहुत सारे नए YouTuber को देखा है जो अपना YouTube Channel बनते ही उस पर Video Upload देते हैं।
लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए आप YouTube पर अपना पहला वीडियो अपलोड करने से पहले अपने YouTube Channel को अच्छे से Optimize करें।
चलिए इसे उदाहरण के द्वारा समझाने की कोशिश करते हैं मान लीजिए आपकी एक दुकान है जिसमें आप विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट को बेचते हैं।
अब यदि आप उन प्रोडक्ट को छुपा कर अंदर रखेंगे, तो लोगों को नहीं पता चलेगा कि आप कौन-कौन से प्रोडक्ट Sell करते हैं।
ठीक इसी तरह YouTube Channel आपकी दुकान है और जब आप अपने यूट्यूब चैनल की सजावट करते हैं यानी कि उसे Optimize करते हैं, तो आपकी ऑडियंस यानी Subscriber को पता चलता है कि आपके YouTube Channel पर उसे क्या मिलने वाला है।
अब यदि आपको नहीं पता है कि YouTube Channel को कैसे Optimize करते हैं, तो आप मेरे द्वारा नीचे बताए गए Points को फॉलो करके अपने यूट्यूब चैनल को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं।
- Good Looking Logo लगाये
- Channel में Banner Add करें
- About Us में जानकारी लिखे
- Channel का बढ़िया Layout बनाये
- अपने Social Media Link को YouTube Channel में Add करें
आप इन Points को Follow करके अपने यूट्यूब चैनल को अच्छे से Optimize कर सकते हैं, इसके अलावा आप यूट्यूब चैनल को Optimize करने के बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।
ध्यान दें: दोस्तों क्या आपको पता है कि आप YouTube Shorts Video बनाकर हर महीने $500 तक की कमाई कर सकते हैं। जी हां मैं बिल्कुल सही कह रहा हूं इसके बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए आप अभी हमारे पोस्ट (YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए।
YouTube Channel Optimize करने के बारे में / गाइड वीडियो
#2 – Keyword Research कीजिए
दोस्तों यह बात तो आपको पता ही होगी कि YouTube Channel पर Subscriber कब बढ़ाते हैं, यूट्यूब चैनल पर Subscriber तभी बढ़ाते हैं जब आपके Video पर Views जाते हैं।
यदि आपके Video पर Views नहीं आएंगे, तो आपके चैनल पर Subscriber भी नहीं बढ़ेंगे और वीडियो पर Views तभी आएंगे जब आप वीडियो बनाने से पहले अच्छे से Keyword Research करेंगे।
ऐसा करने से आपका वीडियो यूट्यूब पर Viral हो जाएगा और जब एक बार Video Viral हो जाता है तो उस पर अच्छे खासे Subscriber मिलते हैं।
अब से आप जब भी अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाकर अपलोड करें, तो सबसे पहले उस पर Keyword Research करें उसके बाद ही वीडियो बनाकर अपलोड करें।
इन्हे भी पढ़ें:
- YouTube से पैसे कैसे कमाए?
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- लूडो से पैसे कैसे कमाए?
- Winzo से पैसे कैसे कमाए?
- CashKaro से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube Video वायरल कैसे करें?
#3 – YouTube Short Video बनाए
YouTube Shorts एक ऐसा तरीका है। जिसकी मदद से एक नया YouTuber भी अपने YouTube Channel पर रातों-रात लाखों में Subscriber बढ़ा सकता है।
यदि आप अपने YouTube Channel पर Long Video बनाकर थक चुके हैं और उसके बाद भी आपके चैनल पर Subscriber नहीं बढ़ रहे हैं। क्योंकि YouTube का Long Video वाला सिस्टम बिलकुल भी Beginner Friendly नहीं है।
तो मैं आपको राय दूंगा कि आप अब ज्यादा से ज्यादा YouTube Shorts Video बनाए क्योंकि YouTube Shorts Video का Algorithm पूरी तरीके से सोशल मीडिया फेसबुक तथा इंस्टाग्राम की तरह ही काम करता है। YouTube Shorts का Algorithm का Beginner Friendly होता है।
जब आप यूट्यूब पर किसी टॉपिक को सर्च करते हैं, तो आपने देखा होगा कि सर्च में वहीं वीडियो आते हैं जिन पर अधिक से अधिक लाइक, कमेंट और Views होते हैं।
अब ऐसे में अगर आप एक नए यूट्यूबर हैं, तो आपके यूट्यूब वीडियो पर अधिक लाइक, कमेंट और Views नहीं होंगे, जिसके कारण आपका वीडियो यूट्यूब सर्च में कभी नहीं आएगा, लेकिन इसके विपरीत YouTube Shorts Video आता है।
#4 – Trending Topic पर Video बनाए
आजकल जितने भी बड़े YouTubers हैं, उनमें से ज्यादातर ने Trending Topic पर वीडियो बनाकर ही सफलता हासिल की है।
जब हम किसी ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं जो उस समय चर्चा में हो, तो YouTube हमारे वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद करता है।
इससे आपके वीडियो पर काफी Views आते हैं, और इसमें कोई शक नहीं कि जब वीडियो पर अच्छे व्यूज आने लगते हैं, तो आपके चैनल के Subscriber भी तेजी से बढ़ने लगते हैं।
अगर आप 2024 में अपने YouTube चैनल पर तेजी से Subscriber बढ़ाना चाहते हैं, तो मेरा सुझाव है कि आप हमेशा Trending Topic पर जल्दी से जल्दी वीडियो बनाएं।
जितनी जल्दी आप Trend पर वीडियो बनाएंगे, उतने ज्यादा मौके होंगे कि आपका Video Viral हो और जब ऐसा होगा, तो आपका चैनल तेजी से Grow होगा।
यही कारण है कि बड़े YouTubers हमेशा Trending Topic का फायदा उठाकर अपने चैनल को Grow करते हैं, और आपको भी यही करना चाहिए। तो अगर आपका मकसद तेजी से चैनल पर Subscriber बढ़ाना है, तो आज ही Trending Topic पर फोकस करना शुरू कर दें।
इसे भी पढ़ें:
- बिना पैसे के पैसे कमाए?
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
- पैसा कमाने वाला ऐप
- पैसा कमाने वाला गेम
- गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए?
#5 – High Quality Video बनाए
देखिए, इस बात को मानना पड़ेगा कि आज के समय में YouTube पर पहले के मुकाबले काफी ज्यादा Competition बढ़ गया है।
पहले के Creators अपने वीडियो की Quality पर इतना ज्यादा ध्यान नहीं देते थे, क्योंकि उन्हें पता होता था कि जो जानकारी वो प्रदान रहे हैं, वो और किसी ने प्रदान नहीं की है।
इसलिए, भले ही वीडियो की Quality इतनी अच्छी न हो, लोग उनके वीडियो देखने पर मजबूर होते थे क्योंकि उनके पास कोई और दूसरा Option नहीं होता था।
लेकिन दोस्तों अब जमाना बदल गया है, क्योंकि अब अगर अब आप YouTube पर किसी Topic को सर्च करते हैं, तो आपको उससे संबंधित सैकड़ों वीडियो मिल जाते हैं।
ऐसे में, अगर आप खराब Quality का वीडियो बनाएंगे, तो यूजर्स आपके वीडियो को छोड़कर किसी और का बेहतर वीडियो देख लेंगे। क्योंकि अभी उनके पास बहुत सारे Option मौजूद हैं।
दोस्तों जब कोई Viewer आपका Video बीच में छोड़कर चला जाता है, तो YouTube का Algorithm समझ लेता है कि आपका कंटेंट इतना अच्छा नहीं है। इससे आपके Video की Ranking Down हो जाती है।
जिससे आपके वीडियो पर Views कम आने लागते हैं। तो अगर आपका Video Quality में पीछे रह जाता है, तो चैनल के Subscriber बढ़ना तो दूर की बात है, आपके वीडियो पर Views भी नहीं आएंगे।
इसलिए, आज के समय में यह बहुत जरूरी हो गया है कि आप सिर्फ Content पर नहीं, बल्कि उसकी Quality पर भी ध्यान दें, ताकि लोग आपके वीडियो से जुड़ें रहें और पूरा देखें। ऐसा करने से आपके YouTube Channel पर तेजी से Subscriber बढ़ेंगे।
#6 – Attractive और Clickbait Thumbnail बनाए
आपने वो कहावत तो जरूर सुनी होगी, “first impression is the last impression”, और यही बात YouTube के Thumbnail पर भी लागू होती है। कोई भी यूजर आपके Video की Quality देखने से पहले आपके Thumbnail और Title को देखता है।
अगर आपने Thumbnail और Title को Attractive और Clickbait बनाया है, तो 90% चांस है कि यूजर उस पर क्लिक करेगा और आपका वीडियो देखेगा।
इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आपका YouTube Thumbnail इतना अच्छा और आकर्षक हो कि कोई भी उसे देखते ही Click करने के लिए मजबूर हो जाए।
दोस्तों अब सिर्फ Attractive Thumbnail बनाने से बात नहीं बनती, आपको Thumbnail थोड़ा बहुत Clickbait भी बनाना पड़ेगा।
अगर आपको Clickbait का मतलब नहीं पता, तो मैं बता दूं कि इसमें कुछ चीजों को थोड़ा बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Video पर Click करें। हालांकि जानकारी पूरी तरह से सही न भी हो, फिर भी यह तरीका ध्यान खींचने का काम करता है।
जैसे, आपने कभी YouTube पर “Online Paise Kaise Kamaye” लिखकर सर्च किया होगा, तो आप देखेंगे कि कई वीडियो के Thumbnail पर लिखा होता है कि “लूडो खेलकर रोज 5000 कमाएं” या “हर दिन 3000 कमाएं”।
जबकि असलियत में ऐसा होना मुश्किल है। फिर भी लोग इन Thumbnail पर Click करते हैं, और इसी वजह से YouTube ऐसे Video को रैंक भी कर देता है।
तो मेरा आपको यही सुझाव है कि अगर आप चाहते हैं कि आपका Video Viral हो और आपको ज्यादा से ज्यादा Subscribers मिलें, तो Thumbnail को जितना हो सके Attractive और Clickbait बनाइए।
आप Thumbnail को Clickbait बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसमें बैलेंस बनाकर रखना है ताकि आपकी जानकारी और Thumbnail के बीच बहुत बड़ा फर्क न हो, क्योंकि अगर Viewer को लगा कि आप सिर्फ गलत तरीके से ध्यान खींच रहे हैं, तो वह आपके चैनल को छोड़ भी सकता है।
कृपया ध्यान दें: अगर आप अच्छे और Attractive Thumbnail बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए PixelLab और Canva जैसी Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये Apps आपके Thumbnail को Professional और Attractive बनाने में मदद करेंगी।
#7 – Title, Tags और Description सही से Enter करें
जब कोई आपका वीडियो देखने आता है, तो शुरूआत में उसे सिर्फ दो चीजे दिखाई देती हैं, एक Video का Thumbnail तथा दूसरा Video का Title।
दोस्तों एक Attractive और Clickbait Thumbnail बनाने के बाद आपको अपने Video के लिए एक Attractive और Clickbait Title भी बनाना होता है। जिसमें आपको अपने Targeted Keyword को भी शामिल करना होता है।
दोस्तों जब आप YouTube पर Video Upload करते हैं, तो सिर्फ वीडियो बना लेना ही काफी नहीं होता। Title, Description और Tags भी उतने ही जरूरी होते हैं, जितना कि Video का Content। ये तीनों चीजें मिलकर आपके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद करती हैं।
दोस्तों Title किसी भी YouTube Video की पहचान होता है, जो यूजर को पहली नजर में Attractive करता है। अगर आपके Video का Title, सही और Attractive नहीं होगा, तो शायद ही उस पर कोई Click करेगा।
इसके अलावा, दोस्तों Video का Description उसके बारे में YouTube को थोड़ा और जानकारी देता है, जिससे YouTube के Algorithm को यह पता चलता है कि आपका वीडियो किस Topic पर है, तो वहीं Tags आपके वीडियो को सही Audience तक पहुंचने में YouTube की मदद करता है।
अब अगर आपको Attractive और Clickbait Title, Description तथा Tags लिखने में परेशानी हो रही है, तो आप ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ChatGPT आपकी मदद कर सकता है बेहतरीन टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखने में। आपको बस ChatGPT को एक अच्छा से Prompt होगा कि आपका वीडियो किस बारे में है।
जैसे मान लीजिए कि “घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों” पर एक Video बनाया है, तो आप ChatGPT को एक Prompt दे सकते हैं, जैसे:
“मैंने एक वीडियो बनाया है जिसमें घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताए गए हैं। मुझे इसके लिए एक Attractive और Clickbait Title और Description चाहिए।”
इसके बाद ChatGPT आपको कुछ अच्छे और Trending Title और Description तैयार करके देगा, जिससे आपका वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।
इसी तरह आप ChatGPT से अपने वीडियो के लिए Tags भी Generate करवा सकते हैं।
अगर आपको ChatGPT के जरिए Title, Description और Tags लिखने की जानकारी को विस्तार से समझना है, तो मैं आपको राय दूंगा कि आप नीचे दिए गए YouTube वीडियो को जरूर देखें।
इस वीडियो में ChatGPT का इस्तेमाल करके कैसे आप अपने YouTube वीडियो के लिए बेहतरीन Title, Description और Tags लिख सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी दी गई है।
इसे भी पढ़ें: Chat GPT Kya Hai और पैसे कैसे कमाए? जाने 11 Best तरीके
#8 – Right Time पर Video को Publish करें
दोस्तों जब आप एक नया YouTube चैनल शुरू करते हैं और आप अपने चैनल पर ज्यादा Views और Subscribers पाना चाहते हैं, तो सिर्फ वीडियो बनाना ही काफी नहीं है।
आपको यह भी समझना पड़ेगा कि अपने वीडियो को सही समय पर अपलोड करना कितना जरूरी है। इससे आपका वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा जिससे आपके YouTube Channel पर तेजी से Subscribers बढ़ेंगे।
वीडियो सही समय पर Upload करने से मेरा मतलब यह है कि आपको अपना वीडियो उस समय Publish करना है जब आपके Subscribers, Free और Active हो।
ऐसे में जैसे ही आपके वीडियो का Notification उनके पास पहुंचेगा, वे उस पर Click करके आपके Videoको देख लेंगे और जब वह ऐसा करेंगे तब आपके वीडियो को Ranking मिलेगी।
अगर आपको नहीं पता है कि आपकी ज्यादातर Audience किस समय Active रहती है, तो इसके लिए आप YT Studio में जाकर Analytics के Option पर क्लिक करके Audience के Option पर Click कर देना है।
इतना करते ही आपके सामने एक चार्ट आ जाएगा जिसमें आप देख सकते हैं कि किस समय आपकी Audience Active रहती है। मानकर चलिए आपकी Audience ज्यादातर शाम को 9:00 बजे Active रहती है तो आपको इसी समय अपना वीडियो Upload करना है।
इस तरह आपके अधिकतर Subscribers आपके वीडियो को जल्दी देख लेंगे, जिससे YouTube के Algorithm को एक Positive Signal मिलेगा।
और ऐसे में आपके Video को रैंक होने Chance बढ़ जाते हैं। जब एक बार आपका Video Rank हो जाता है, तो आपके चैनल पर नए-नए Subscriber आना शुरू हो जाते हैं।
अगर आपको इस बारे में और विस्तार से जानना है कि सही समय पर वीडियो अपलोड करने का तरीका क्या है, तो नीचे दिए गए वीडियो में Technical Yogi ने बहुत ही आसान तरीके से बताया है कि कब और कैसे आपको अपने वीडियो अपलोड करने चाहिए।
#9 – Video Social Media पर Share करें
आप जब भी अपना यूट्यूब वीडियो अपलोड करें, तो उसे अपने Social Media पर जरूर शेयर करें, ऐसा करने से आपके वीडियो पर Instant Traffic आएगा।
जिससे यूट्यूब को समझ में आयेगा कि आपका वीडियो में कुछ खास है, तो वह आपके वीडियो को वायरल करने में मदद करेगा।
इसके अलावा यदि आप Social Media और अधिक Audience पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपने YouTube Video Niche से संबंधित कई फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं, इनमें आपको अधिक से अधिक ऑडियंस मिल जाएगी।
मान लीजिए आप YouTube पर Tech से संबंधित वीडियो अपलोड करते हैं, तो आप फेसबुक Tech Group को ज्वाइन कर सकते हैं। इसके बाद जब भी आप अपना Video Upload करें, तो उसे इन्ही ग्रुप पर शेयर कर दें।
अगर आप एक Beginner है, तो शुरुआत में 100 से लेकर 1000 सब्सक्राइबर बढ़ाने में सोशल मीडिया आपकी बहुत मदद कर सकती है।
इसलिए मैं आपको Personally Suggest करूंगा कि आप जब भी अपना वीडियो अपलोड करें, तो उसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
#10 – YouTube Channel Subscribe करें
आप अपने YouTube Video के शुरुआत तथा अंत में यह जरूर करें, यदि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आ रही है।
और आप आगे से लगातार ऐसी जानकारी पाने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें, इसके अलावा साथ में आप Bell आइकन को भी दबा दें।
जिससे हम जैसे ही कोई नया वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करें, उसकी जानकारी आपको मिल जायेगी।
यह बहुत ही फायदेमंद होता है ऐसा कहने से बहुत सारे Viewer आपके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लेते हैं।
#11 – Consistency Video Upload करें
किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से Grow करने के लिए उस पर Consistency से काम करना बहुत ही जरूरी है।
आप अपना एक समय तय करें कि आप कितने दिनों में YouTube पर एक वीडियो अपलोड कर पाएंगे। यदि आप रोजाना एक Video Upload कर सकते हैं तो एक वीडियो अपलोड करें।
आप ऐसा कभी भी ना करें कि आप कभी-कभी एक दिन में 3 से 5 वीडियो अपलोड कर दें तथा कभी-कभी हफ्तों तक अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड ना करें।
आपका YouTube Channel तभी तेजी से Grow करेगा जब आप उस पर नियमित रूप से वीडियो अपलोड करेंगे।
ऐसे में आपको लगातार नए Subscriber मिलते रहते हैं और जो Subscriber मिलेंगे वो आपको छोड़कर नहीं जायेंगे।
#12 – Channel का Promotion करें
देखिए आज के समय में Competition इतना ज्यादा बढ़ गया है, कि अब बिना किसी Promotion के किसी भी चीज में सफलता पाना बहुत मुश्किल हो गया है।
इसलिए यदि आप अपने YouTube Channel को बहुत तेजी से Grow करके इस पर Subscriber बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने यूट्यूब चैनल का Promotion करना होगा।
आप अपने YouTube Channel का Promotion करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने चैनल का Promotion करने के लिए बड़े-बड़े YouTubers से भी करवा सकते हैं वह आपके YouTube Channel को Promote कर सकते हैं।
लेकिन इसके लिए वे आप आपसे कुछ पैसे भी चार्ज कर सकते हैं, यदि वह आपके चैनल को Promote कर देते हैं, तो आपके चैनल पर बहुत तेजी से Subscriber बढ़ जाएंगे।
#13 – Collaboration Video बनाइये
आज के समय में अगर आपको अपने यूट्यूब Channel पर बहुत जल्दी से सब्सक्राइबर बढ़ाने हैं, तो इसके लिए आपको अपने से बड़े यूट्यूबर के साथ Collaboration Video बनाना होगा।
यदि आपको नहीं पता है कि Collaboration Video क्या होता है तो मैं आपको बता दूं कि जब दो या दो से अधिक यूट्यूबर पर आपस में मिलकर यूट्यूब वीडियो बनाते हैं तो इसे ही YouTube Collaboration Video कहा जाता है।
जब YouTube पर Collaboration Video बनाया जाता है, तो इससे दोनों YouTuber की ऑडियंस एक दूसरे को मिल जाती है और अच्छा कंटेंट होने के कारण वह एक दूसरे के चैनल को Subscriber कर लेती है।
यानी कि एक Collaboration Video बनाने से दोनों को फायदा होता है। इसका सीधा सा मतलब यह कि यदि आप Collaboration Video बना लेते हैं, तो इससे आपके चैनल पर Subscriber बहुत तेजी से बढ़ जाते हैं। एक Collaboration Video बनाने के लिए आपको निम्नलिखित Steps को फॉलो करना होगा।
- आप Collaborate करने के लिए अपने बराबर या थोड़ा ऊपर के YouTuber को सर्च करें।
- YouTube Channel आपकी Niche का होना चाहिए।
- वीडियो का Collab Style तैयार कीजिये
- उन्हे एक अच्छा सा Email लिखें।
सामने वाला यूट्यूबर तभी आपकी Collaborate Request को Accept करेगा। जब उसे आपके YouTube Channel पर अच्छा कंटेंट लगेगा। इसलिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर हमेशा अच्छा कंटेंट ही पब्लिश करना है।
#14 – Subscriber Badhane Wala App तथा Website का इस्तेमाल करें
आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऐप तथा वेबसाइट मौजूद है, जिनकी मदद से आप अपने YouTube Channel पर बहुत ही आसानी से 1000 से लेकर 10000 तक Subscriber रोजाना बढ़ा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको इन App तथा Websites को कुछ पैसे Pay करने होंगे।
इन ऐप और वेबसाइट पर आपको 1000 Subscriber बढ़ाने के बदले में ₹800 से लेकर ₹900 तक देने पड़ते हैं, यदि आप इतना पैसा खर्च करके अपने 1000 Subscriber बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इनकी मदद से अपने चैनल के लिए Subscriber खरीद सकते हैं।
वर्तमान में ऐसे बहुत सारे वेबसाइट और ऐप है, जिनकी मदद से आप फ्री में भी अपने YouTube Channel पर Subscriber बढ़ा सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपको दूसरे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब करना होगा, ऐसा करने से आपके Coin मिलेगा, अब आप उन Coin का इस्तेमाल करके अपने चैनल पर Subscriber बढ़ा सकते हैं|
कृपया ध्यान दीजिए – आप इन सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला एप तथा वेबसाइट की बदद से अपने यूट्यूब चैनल पर Subscriber बढ़ाने के साथ-साथ अपने YouTube Video पर Like, Comment भी बढ़ा सकते हैं।
नोट कीजिए – आज के इस लेख में हमने आपको YouTube Channel पर Subscriber बढ़ाने के 14 तरीकों के बारे में बता दिए हैं। मुझे पूरा यदि आप इन तरीकों को फॉलो करते हैं, तो बहुत ही कम समय में आपके YouTube Channel पर Subscriber बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है।
सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला वेबसाइट कौन कौन से हैं?
दोस्तों सबसे पहले आपको यह समझना जरूरी है कि मार्केट में जितने भी सब्सक्राइबर बढ़ाने वाले ऐप्स या वेबसाइट्स मौजूद हैं, उनके जरिए आप फ्री में सब्सक्राइबर नहीं बढ़ा सकते।
इन सभी प्लेटफॉर्म्स पर आपको कुछ पैसे खर्च करने होते हैं। ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे आप बिना पैसे खर्च किए अच्छे खासे और Active Subscriber पा सकें।
दोस्तों अब अगर आप यह जानकर भी Subscriber खरीदने का मन बना रहे हैं, तो मेरी नजर में MyFame.in आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
यह एक SMM (Social Media Marketing) पैनल है, जहां से आप अपने चैनल के लिए पैसे देकर Subscriber खरीद सकते हैं।
MyFame.in की खासियत यह है कि आप लगभग ₹800 खर्च करके अपने YouTube चैनल पर 1000 Subscriber बढ़ा सकते हैं।
हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये Active Subscriber नहीं होते, यानी कि ये आपके वीडियो को देखकर Link, Comment और Share नहीं करेंगे।
अगर आप MyFame के अलावा भी कुछ और वेबसाइट्स जानना चाहते हैं, तो मैं आपको कुछ अन्य विकल्प भी बता देता हूँ, जैसे:
- indiansmartpanel.com
- Grandsmmpanel.xyz
- balajipanel.com
ये सभी वेबसाइट्स आपको पैसे देकर Subscriber खरीदने की सुविधा देती हैं। इनके जरिए आप अपने चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ा सकते हैं, लेकिन फिर वही बात—ये Active Subscriber नहीं होते हैं।
मेरी राय में, आपको इन Websites से Subscriber खरीदने से बचना चाहिए। भले ही ये आपके चैनल पर Subscriber बढ़ा दें, लेकिन ये सब्सक्राइबर आपके Content में रुचि नहीं लेते।
इसका मतलब है कि वे आपके Video नहीं देखेंगे, जिससे आपकी Viewership पर कोई असर नहीं पड़ेगा। और YouTube का Algorithm ऐसे Subscriber को पहचान सकता है, जिससे आपकी Organic Growth पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए फ्री?
यदि आप शुरुआत में अपने YouTube Channel पर जल्दी से जल्दी 1000 सब्सक्राइबर बढ़ाए चाहते हैं, तो मेरी राय में आप अपने यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड करें।
आप अपने सभी शॉर्ट वीडियो Trending Topic पर ही बनाएं। ऐसा करने से आप 15 दिनों के अंदर अंदर अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर पूरे कर लेंगे।
YouTube Shorts का Algorithm पूरी तरीके से सोशल मीडिया की तरह काम करता है। जिसके कारण इसपर नए यूट्यूब चैनल के भी वीडियो वायरल हो जाते हैं।
यदि आपके यूट्यूब चैनल पर 10, 20 सब्सक्राइबर भी हैं, तो भी इस पर आपका वीडियो वायरल हो सकता है। एक बार वीडियो वायरल होने से यूट्यूब चैनल पर अपने आप ही सब्सक्राइबर बढ़ने लगते हैं।
इन्हे भी पढ़ें:
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Quora से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp चैनल से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कैसे कमाए?
- Navi App से पैसे कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 500 रुपए कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 1000 रुपए कैसे कमाए?
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए?
निष्कर्ष – YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye
आज के इस लेख में हमने आपको Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye के 14 आसान तरीकों के बताया है। जिनकी मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल पर आसानी से सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं।
यदि इसके बाद आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो हमसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
मुझे उम्मीद है आपको आज का यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। ताकि वो भी इस आर्टिकल को पढ़कर अपने यूट्यूब चैनल पर आसानी से सब्सक्राइबर बढ़ा सकें।
FAQ – YouTube पर Subscriber कैसे बढ़ाए
अक्सर लोग यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए गूगल पर निम्नलिखित प्रश्नों के बारे में सर्च करते हैं।
अपने एक वीडियो के सब्सक्राइबर चेक कैसे करे?
यदि आप जानना चाहते हैं कि आपका एक यूट्यूब वीडियो पर कितने सब्सक्राइबर बड़े हैं तो इसके लिए आपको YT Studio App के Content Section में जाकर, Video पर क्लिक करके Analytics के ऑप्शन पर Click करें। इतना करते ही आपके सामने उस वीडियो के लाइक, कमेंट, शेयर और Subscriber सब कुछ आ जायेगा।
यूट्यूब पर 100 सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलता है?
जब आपके यूट्यूब चैनल पर 100 सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं तब आपको यूट्यूब की तरफ से Custom URL तथा YouTube community tab का Option मिल जाता हैं।
1000 सब्सक्राइबर होने के बाद क्या मिलता है?
जब यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर हो जाते हैं तब आपको कुछ नहीं मिलता लेकिन अगर आपके यहीं 1000 सब्सक्राइबर 4000 घंटे बाद टाइम पूरा होने के बाद होते हैं, तब आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है यानी कि तब आप YouTube Partner Program से पैसे कमाना शुरू कर देते हैं
YouTube पर View कैसे बढ़ाए?
यूट्यूब वीडियो पर व्यूज बढ़ाने के लिए आपको एक अच्छा कंटेंट बनाना होगा। इसके अलावा आपको अपने यूट्यूब वीडियो का Thumbnail को Attractive तथा Clickbait बनाना होगा, ऐसा करने से आपके यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा व्यूज आयेगे। यदि आप इस बिषय पर ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप हमारा पोस्ट ( YouTube Par View Kaise Badhaye ) को पढ़िए
यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करे?
यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर जल्दी से 1000 सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं, तो आप अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रेडिंग शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड करें। इसके अलावा आप अपने यूट्यूब शॉर्ट वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर करें। ऐसा करने से आप एक सप्ताह के अंदर ही अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर कर सकते हैं।
यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर होने चाहिए?
यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर होने चाहिए इसका कोई जवाब नहीं है, लेकिन हां यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर पिछले 365 दिनों में 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटे Watch Time पूरा होना चाहिए। इसके बाद हीआप गूगल ऐडसेंस की मदद से यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।
YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye App
मेरी राय मैं आपको अपने यूट्यूब चैनल पर किसी भी सब्सक्राइबर बढ़ाने वाले ऐप तथा वेबसाइट से सब्सक्राइबर नहीं बढ़ना चाहिए, लेकिन फिर भी आप अपने यूट्यूब चैनल पर इन Apps, की मदद से सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं तो आप TubeMine App का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर तक बढ़ा सकते हैं।