iPhone Me Call Recording Kaise Kare – सबसे आसान तरीका

iPhone Me Call Recording Kaise Kare: यदि आप एक आईफोन युजर हैं, तो आप अपने फोन में कॉल रिकॉर्डिंग न कर पाने के कारण काफी परेशान होंगे क्योंकि आज के समय में आप फोन पर किस से क्या बात करते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उसको रिकार्ड करके रखना जरूरी हो गया है। यही कारण एक है कि हर फोन कॉल रिकार्डिंग होना बेहद जरूरी है, लेकिन आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर इन बिल्ट नहीं मिलता है।

बैसे तो आईफोन बहुत ही पॉपुलर और एडवांस स्मार्टफोन है। आईफोन का निर्माण एप्पल कंपनी के द्वारा होता है। आईफोन में आपको से बहुत Advance फीचर्स और फंक्शन देखने को मिलते हैं, जो इसे दूसरे स्मार्टफोन से अलग बनाते हैं।

लेकिन आईफोन में कॉल रिकार्डिंग का फीचर्स नहीं मिलता है। जिसके कारण आईफोन युजर्स के दिमांग एक सवाल हमेशा चलता है कि आखिर iPhone में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?

अगर आप भी उन्ही युजर्स में से हैं, तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें? के बारे में सरल भाषा में और विस्तार से बतायेंगे।

जिसे पढ़कर आप बड़ी आसानी से अपने आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग कर पायेंगे। जिसके कारण आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

iPhone में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?

iPhone Me Call Recording Kaise Kare - सबसे आसान तरीका
iPhone Me Call Recording Kaise Kare – सबसे आसान तरीका

आईफोनमें कॉल रिकॉर्डिंग करना एंड्राइड स्मार्टफोन जितना आसान नही है। जैसे मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ कि आईफोन का Default Calling ऐप कॉल रिकॉर्डिंग को सपोर्ट नहीं करता है।

और एप्पल को ऐसा करने के पीछ की वजह भी थी। एप्पल ऐसा कभी भी नहीं चाहती है कि उसके आईफोन में कभी कोई Issues आयें और अगर वह अपने फोन में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर दे देती तो उसे कुछ Legal Issues होने की संभावना थी।

अब सवाल आता है, तो आखिर iPhone में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें? तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

#1 – iPhone में Google Voice से कॉल रिकॉर्डिंग करें

आप अपने आईफोन में Google Voice की मदद से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। Google Voice में आप सिर्फ Incoming Call को ही रिकॉर्ड कर पायेंगे। गूगल वाइस से कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए आपको अपने अकाउंट को सेटअप करना होगा।

इसके लिए आप voice.google.com पर जाना होगा। यहाँ पर आप इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें। अकाउंट को सेटअप करने के बाद कॉल रिकॉर्डिंग को चालू करें। इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आप Google Voice के Home Page पर जायें।
  • यहाँ पर Three Dot पर Tap करके Setting पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके Call Section में Incoming Call ऑप्शन को On कर देना है।
  • अब आपको Incoming Call को रिकॉर्ड करने के लिए कीपैड पर 4 नंबर को प्रेस करके रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं।
  • इसके बाद रिकॉर्डिंग को बंद करने के लिए कीपैड पर दोबारा 4 प्रेस करें। इतना करते ही आपकी कॉल रिकॉर्डिंग बंद हो जायेगी।
  • इतना करते ही गूगल ऑटोमैटिकली आपके Inbox में Save हो जायेगी। जहाँ से आप रिकॉर्डिंग को सुन और डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Google Voice में रिकॉर्ड होने वाले सारी कॉल रिकॉर्डिंग Mp3 फॉर्मेट में सेव होती हैं।

#2 –Magmo Magnetic Call Recorder के द्वारा

Magmo रियल में एक कॉल रिकॉर्डर डिवाइस हैं, जो आईफोन के साथ मैगनेटिकली Attach हो जाता है। यह डिवाइस मुख्य रूप से आईफोन के लिए बनाया गया था लेकिन इसे सभी स्मार्टफोन में Use किया जा सकता है।

जिसमें एक Magnetic रिंग का उपयोग किया जाता है। आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए आपको इस डिवाइस को अपने आईफोन में Attach करना होगा।

इसके बाद आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके अपने आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने Magmo डिवाइस को अपने आईफोन के पीछे Attech कर देना है।
  • इसके बाद आपको रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए आपको Switch को Up Flip करना होगा और रिकॉर्डिंग को बंद करने के लिए Switch को Down Flip करना होगा।
  • इसमें बड़ी आसानी से सारी रिकॉर्डिंग Audio File सेव हो जाती हैं। जिन्हे आप बड़ी आसानी से अपने Laptop पर Download कर सकते हैं।
  • एक बार फुल चार्ज करने के बाद Magmo Magnetic Call Recorder 7 घंटों तक बैटरी चलती है। इसमें आप 32 GB तक के डाटा को स्टोर कर सकते हैं।

#3 –Third-Party कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स की मदद से

आप Third-Party कॉल रिकॉर्डिंग ऐपs की मदद सेआईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। ऐप Store में आपको बहुत से ऐसे ऐपs मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से आईफोन में कॉल रिकार्डिंग कर सकते हैं।

लेकिन इन से कुछ ऐपs का उपयोग करने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे। हम आपको नीचे कुछ पॉपुलर और विश्वसनीय कॉल रिकॉर्डिंग ऐपs के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका उपयोग आप अपने आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग के लिए कर सकते हैं।

1 – Rev Call Recorder

इस ऐप पर आप फ्री में Unlimited Incoming और Outgoing Recording कर सकते हैं। इस ऐप में आपक बहुत से शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।

जिनकी मदद से आप रिकॉर्डिंग को Edit और Transcribe कर सकते हैं। बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

2 – TapeACall Pro

यह एक Paid कॉल रिकॉर्डिंग ऐप है। जिसकी मदद से आप अनलिमिटेड Incoming और Outgoing Call रिकॉर्डिंग कर पायेंगे। इसके लिए आपको एक तीसरी लाइन से Marge करना होगा जो रिकॉर्डिंग कर रही है।

आप अपनी रिकॉर्डिंग को बंद कर सकते हैं, शेयर कर सकते हैं और Cloud Storage में Save कर सकते हैं।

3 – Call Recorder – IntCall

इस ऐप की मदद से आप Outgoing Calls को रिकॉर्ड कर सकते हैं, लेकिन इसमें आपको प्रति मिनट रिकॉर्डिंग के लिए पैसे देने होते हैं।

इस ऐप पर रिकॉर्डिंग करने के लिए आपको इसी ऐप से Call करनी पड़ती है। इस ऐप की मदद से आप रिकॉर्डिंग को बंद, शेयर और Cloud Store में Save कर सकते हैं।

इन ऐपs के अलावा भी बहुत से ऐपs हैं जिनकी मदद से आप आईफोन में रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से ऐपs का चयन कर सकते हैं।

आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग करने के फायदे

कॉल रिकॉर्डिंग करने के बहुत सारे फायदे होते हैं, जो कि निम्नलिखित हैं।

  • कॉल रिकॉर्डिंग से आपके साथ कोई धोखाधड़ी या घोटाला नहीं कर सकता है। क्योंकि उससे बचने के लिए आपके पास सबूत के तौर पर रिकॉर्डिंग होगी।
  • यदि आप कुछ भूल जाते हैं, तो ये कॉल रिकॉर्डिंग आपकी बहुत मदद करती हैं।
  • कॉल रिकॉर्डिंग आपके लिए एक सबूत के रूप में काम करती हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

निष्कर्ष – iPhone Me Call Recording Kaise Kare

आज के इस लेख में हमने आपको iPhone Me Call Recording Kaise Kare? के बारे में सरल भाषा में और विस्तार से बताया है ताकि आप बड़ी आसानी से अपने आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग कर सकें। अगर फिर भी आपको कोई परेशानी हो रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

FAQ – iPhone Me Call Recording Kaise Kare

चलिए कुछ उन प्रश्नों को देख लेते हैं, जिन्हें अक्सर लोग आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए गूगल में सर्च करते हैं।

iPhone में कॉल रिकॉर्डिंग क्यों नहीं होती?

iPhone में गोपनीयता (privacy) नियमों के कारण कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से नहीं दी जाती।

iPhone में कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए कौन से तरीके हैं?

आप थर्ड-पार्टी ऐप्स, वॉयस मेमो, या किसी अन्य डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं।

क्या iPhone पर कोई इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग ऐप है?

नहीं, iPhone में ऐसा कोई इन-बिल्ट फीचर नहीं है।

कौन-कौन से थर्ड-पार्टी ऐप्स iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग के लिए उपलब्ध हैं?

ऐसे ऐप्स में “TapeACall”, “Call Recorder – IntCall”, और “Rev Call Recorder” लोकप्रिय हैं।

क्या iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग करना कानूनी है?

यह आपकी लोकेशन पर निर्भर करता है। कुछ जगहों पर दोनों पक्षों की सहमति जरूरी होती है।

क्या iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग फ्री में हो सकती है?

फ्री ऐप्स या ट्रायल वर्जन का उपयोग करके रिकॉर्डिंग संभव है, लेकिन अधिकतर प्रीमियम सेवाएं चार्ज करती हैं।

iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग का सबसे आसान तरीका क्या है?

थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग या स्पीकर मोड पर कॉल करके वॉयस मेमो या किसी अन्य डिवाइस से रिकॉर्ड करना।


Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment