(20 सेकेंड में) WhatsApp Channel Kaise Banaye? जाने आसान तरीका

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

WhatsApp Channel Kaise Banaye: क्या आप जानते हैं कि इसी साल Meta ने WhatsApp में नया फीचर व्हाट्सप्प चैनल नाम का Add किया है। जो WhatsApp से पैसे कमाने में युजर्स की बहुत Help करने वाला है। 

इसकी मदद से आप WhatsApp पर भी Unlimited लोगों से जुड़ सकते हो। चैनल की यह खूबी इसे व्हाट्सप्प ग्रुप से पूरी तरह से अलग बनाती है

WhatsApp चैनल में आप अपने फॉलोअर्स के साथ Text, Image, Emoji आदि कुछ भी शेयर कर सकते हैं। सरल भाषा में समझें तो WhatsApp का यह फीचर पूरी तरह से Telegram Channels से मिलता है।

WhatsApp Channel Kaise Banaye
WhatsApp Channel Kaise Banaye

अब अगर आप भी चैनल बनाने के लिए इच्छुक हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि आज के इस लेख में हमको बतायेंगे कि WhatsApp चैनल क्या है? और WhatsApp Channel Kaise Banaye?

Table of Contents

WhatsApp चैनल क्या है?

WhatsApp Channels को आप खासतौर पर Admin के लिए एक One-Way Broadcast Tool की तरह समझ सकते हैं। जिसका उपयोग करके Admin अपने Followers को बड़ी आसानी से text, Photos, Videos, Stickers और Polls भेज सकते हैं। 

व्हाट्सप्प चैनल को देखने के लिए आपको New Tab Updates पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Status के नीचे आपके अपना चैनल दिख जायेगा। उसके नीचे आपको उन सारे चैनल के Status दिख जायेंगे जिन्हे आपने फॉलो किया है। 

WhatsApp चैनल, WhatsApp Group, Family, Friends और Communities Chats से बहुत अलग होता है। जिस तरह से Telegram चैनल काम करता है।

ठीक उसी तरह व्हाट्सप्प चैनल भी काम करता है। इसमें भी Followers आपके मैसेज के साथ React कर सकते हैं। बस आपको मैसेज नही भेज सकते हैं।

WhatsApp Channel कैसे बनाए?

अगर आपके मोबाइल में व्हाट्सप्प में Status के स्थान Updates का ऑप्शन नहीं आ रहा है, तो व्हाट्सप्प चैनल बनाने से पहले अपने व्हाट्सप्प को Update कर लें।

इसके बाद WhatsApp चैनल बनाने की पूरी प्रोसेस Same है फिर चाहें आप Android Smartphone युजर हों या iOS Smartphone युजर हों।

ऐसे में आप किसी बात की चिंता बिल्कुल भी न करें। आप बस मेरे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो करते हैं। जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल से व्हाट्सप्प चैनल बना सकते हैं।

Step#1 –WhatsApp Open करें

सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp को Open करें।

WhatsApp App open kare

Step#2 – Updates Tab पर क्लिक करें

इसके बाद Menu में बीचों-बीचे Updates पर क्लिक करें।

image 43

Step#3 – Channels Section में + आइकन पर टैब करें

अब आपको Status के नीचे एक Channels सेक्शन मिलेगा। जिसके सामने Right Side पर आपको एक + का आइकन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

Step#4 – Create चैनल पर Tab करें

+ आइकन पर क्लिक करते ही आपके सामने निम्नलिखित दो ऑप्शन आयेंगे।

  • Create चैनल
  • Find चैनल
image 44

इनमें से आपको Create चैनल पर क्लिक करना है।

Step#5 – Continue बटन पर टैप करें

Create चैनलपर क्लिक करते ही आपके सामने एक Popup Window खुलेगी। जिसमें कुछ निर्देश जैसे चैनल की History 30 दिनो तक रहेगी।

आपके चैनल पब्लिक है। आपका नाम, आपकी प्रोफाइल और आपका मोबाइल नंबर आपके फॉलोअर्स नही देख सकते हैं। इसके अलावा अंत में इसकी Guidelines दी गई है। जिसे आप पढ़ सकते हैं।

इन सबको पढ़ने के बाद Continue पर क्लिक करें।

Step#6 – Details डालकर Create चैनल पर Tab करें

Continue पर क्लिक करने बाद आपके सामने चैनल की Profile Picture, चैनल का नाम तथा चैनल की डिस्क्रिपसन भरने के लिए आयेगी। जिसे भरकर Create चैनल पर क्लिक करें।

image 45

बधाई हो! Create चैनल पर क्लिक करते ही आपका WhatsApp चैनल बनकर तैयार हो चुका है।

Note: आप चैनल का नाम, Profile Picture और इसकी Description बाद में कभी भी बदल सकते हैं।

WhatsApp चैनल के बाद आपको कुछ बाते हमेशा याद रखनी है। WhatsApp चैनल पर जो भी Content (Text, Image, Emoji, Video) डाला जाता है वो पूरी तरह से Public होता है।

जिसे आपके सारे Followers देख सकते हैं। इसलिए चैनल में ऐसा कुछ भी न डालें जो चैनल की गाइडलाइंस के विरुद्ध हो।

WhatsApp Channel बनाने की यूट्यूब वीडियो गाइड

  • चैनल Create करने के बाद सबसे ऊपर चैनल नाम के सामने चैनल Link का ऑप्शन मिल जायेगा।
  • जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे। जिसमें सबसे पहले आपके चैनल का Link मिलेगा। जिस पर क्लिक करने के बाद आप अपने WhatsApp चैनलके लिंकको किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
  • इसके बाद Send Link Via WhatsAppपर क्लिक करने आप अपने WhatsApp चैनल के लिंक अपने WhatsApp Contact के साथ शेयर कर सकते हैं ।
  • Copy Link पर क्लिक करने आप WhatsApp चैनल के लिंक को कहीं पर Paste कर शेयर करें।
  • Share Link पर क्लिक करके किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।

चलिए अब जानते हैं कि WhatsApp चैनल Info कैसे बदलें?

WhatsApp चैनल Info कैसे बदलें?

आप अपने WhatsApp चैनल की Info कभी भी बदल सकते हैं। बस इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले WhatsApp चैनल पर क्लिक करके ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने चैनल Info और Share के दो ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें आपको चैनल Info पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने आपके WhatsApp चैनल की जानकारी आ जायेगी। जिसमें आपको ऊपर Right Side में थ्री डॉट पर क्लिक करें। Edit पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद चैनल की इमेज, नाम, डिस्क्रिप्शन सबसे आपके सामने आ जायेंगे। आप जिसे चाहें उसे बदल सकते हैं। 
  • अंत में Save Changes पर क्लिक करके WhatsApp चैनल को Save कर दें। 
  • बधाई हो! आपके WhatsApp चैनल की Info Update हो चुकी है।

चलिए अब जानते हैं कि WhatsApp चैनल Delete कैसे करें?

WhatsApp चैनल Delete कैसे करें?

  • WhatsApp चैनल Delete करने के लिए सबसे पहले WhatsApp को Open करें। 
  • इसके बाद Updates में जाकर उस चैनल को सेलेक्ट करें। जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं। यदि आपके पास सिर्फ एक ही WhatsApp चैनल है, तो इस Step को Skip कर दें।
  • चैनल को Open करने के बाद ऊपर दाई तरफ थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • फिर Change Info पर क्लिक करें।
  • अब अंत में Delete चैनल पर क्लिक करके चैनल को डिलीट कर दें।

चलिए अब जानते हैं कि WhatsApp चैनल Follow कैसे करें?

WhatsApp चैनल Follow कैसे करें?

  • इसके लिए सबसे पहले WhatsApp को Open करें। 
  • इसके बाद Updates पर क्लिक करें।
  • नीचे चैनल पर क्लिक करें।
  • अब Find चैनल पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप जिसके भी WhatsApp चैनल को Follow करना चाहते हैं। उसका नाम टाइप करें। 
  • या फिर आपको फेमस WhatsApp चैनल की पूरी लिस्ट मिल जायेगी जिसमें से भी किसी को भी फॉलो कर सकते हैं।

चलिए अब जानते हैं WhatsApp चैनल के कुछ Key Features के बारे में.

WhatsApp चैनल के Key Features

WhatsApp चैनल के Key Features निम्नलिखित फीचर निम्नलिखित हैं।

Enhanced Security

किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के चैनल के Admin के लिए Enhanced Security को होना बहुत जरूरी होता है। इससे Admin के Personal Data जैसे Phone Number, Address आदि दूसरों तक न पहुंचे इसका बहुत ख्याल रखा जाता है। Enhanced Security, चैनल में Admin और Followers के Privacy का पूरा ख्याल रखता है। 

Advanced Channels Update

आपके WhatsApp चैनल के नीचे Find Channels का Option मिल जायेगा। जिसमें आपको आपकी Preference के हिसाब से चैनलs की पूरी लिस्ट मिल जायेगी। इस लिस्ट में देश के बड़ी-बड़ी के Channels Followers के कम होते क्रम होते हैं।

Reactions

आप WhatsApp चैनल में किसी भी चैनल की पोस्ट पर Directly React करने के लिए Stickers और Emojis के साथ उसमें Feedback भी दे सकते हैं।

Forwarding Access 

WhatsApp चैनल में आप किसी भी अन्य चैनलकी पोस्ट तथा उसके लिंक को बड़ी आसानी से अपने मित्रों के साथ Forward कर सकते हैं। 

WhatsApp Channel बनाने के फायदे

WhatsApp Channel बनाने के फायदे के बहुत सारे फायदे होते हैं। जो कि निम्नलिखित हैं।

  • WhatsApp Channel की मदद से आप एक साथ अनलिमिटेड लोगों से जुड़ सकते हैं।
  • WhatsApp Channel की मदद से आप Online पैसे कमा सकते हैं।
  • WhatsApp Channel की मदद से आप महत्वपूर्ण जानकारी अपने युजर्स के बहुत आसानी से शेयर कर सकते हैं।
  • WhatsApp Channel की मदद से आप की Affiliate Marketing से अच्छा खास पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि आज के समय में दुनिया भर WhatsApp के युजर बहुत हैं और लगभग हर समय इस पर ऑनलाइन रहते हैं।

WhatsApp Channel Se Paise Kaise Kamaye?

WhatsApp चैनल से आप निम्नलिखित तरीकों को Follow करके आसानी से पैसे काम सकते हैं। 

  • Short Link की मदद से आप व्हाट्सऐप चैनल से पैसे कमा सकते हैं।
  • Affiliate Marketing की मदद से पैसे कमायें।
  • PPD Networks की मदद से पैसे कमायें।
  • App Referrals की मदद से पैसे कमायें।
  • WhatsApp Sticker बेचकर पैसे कमायें।
  • Cross Promotion (Blogger तथा Youtubers) को Promote करके पैसे कमायें।
  • Sponsored Content को Share करके पैसे कमायें।
  • Online Coaching या Consulting की मदद से पैसे कमायें।
  • Digital Products बेचकर पैसे कमायें।

अगर आप विस्तार से जानना चाहते हैं कि WhatsApp Channel Se Paise Kaise Kamaye? तो इस लेख को अवश्य पढ़ें।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

निष्कर्ष – WhatsApp Channel Kaise Banaye

आज के इस लेख में हमने आपको WhatsApp Channel Kaise Banaye? के बारे में सरल भाषा में बताया है ताकि आप अपने मोबाइल से WhatsApp चैनल आसानी से बना सकें।

अगर फिर भी आपको परेशानी हो रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

FAQ – WhatsApp Channel Kaise Banaye

WhatsApp चैनल बनाने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।

Q1 – क्या मैं WhatsApp चैनल बना सकता हूँ?

जी हाँ! आप ही हर वो व्यक्ति जो स्मार्टफोन का उपयोग करता है वह WhatsApp चैनल बना सकता है।

Q2 – मेरे Mobile में Updates का Option नही आ रहा है?

Updates ऑप्शन सभी के मोबाइल में Show हो रहा है अगर आपने मोबाइल में Show नही हो रहा है, तो आप अपने मोबाइल में WhatsApp को Update कर लें।

Q3 – WhatsApp चैनल कहाँ पर दिखता है?

WhatsApp चैनल को देखने के लिए आप WhatsApp >> Updates पर क्लिक करके देख सकते हैं।

Q4 – क्या कोई भी WhatsApp चैनल बना सकता है?

जी हां! भारत में कोई भी WhatsApp चैनल बना सकते है। इसके लिए WhatsApp>>Updates >>+ Icon >> Create चैनल पर क्लिक करके अपने चैनल बना सकते हैं।

Q5 – मैं अपना WhatsApp चैनल क्यों नहीं बना पा रहा हूँ?

WhatsApp चैनल बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsAppको अपडेट करें। इसके बाद आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में WhatsApp चैनल बना पायेंगे।

Q7 – WhatsApp चैनल में कितने दिनों तक Data Store रहेगा?

WhatsApp चैनल में 30 दिनों तक Data Store रहेगा।

Q8 – एक नंबर से कितने WhatsApp चैनल बना सकते हैं?

अभी के लिए WhatsApp ने इसकी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। फिलहाल आप भी अनलिमिटेड WhatsApp चैनल बना सकते हैं।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment