Best 25+ Paise Kamane Wali Website 2025 – पैसा कमाने वाली वेबसाइट से डेली ₹1650 Cash कमाए

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Paise Kamane Wali Website – दोस्तों आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने का Trend चल रहा है, आज हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है, लेकिन ऑनलाइन पैसे कमाना सुनने में जितना आसान लगता है, असल में उतना ही मेहनत भरा होता है, लेकिन अगर आपको सही तरीके से अपनी Skill निखार कर थोड़ी लगन और समय दें। तो आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाना आसान हो जाएगा।

आज के समय में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं, उन्हीं में से एक है पैसे कमाने वाली वेबसाइट जी हां दोस्तों आज के समय में इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी Paisa Kamane Wala Website मौजूद हैं, जो आपको छोटे-मोटे Task पूरा करने के बदले में पैसा कमाने का मौका देती हैं।

आज के इस लेख में हम आपको उन्हें पैसा देने वाली वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं इन वेबसाइट की मदद से आप रोजाना ₹1500 तक की कमाई कर सकते हैं। दोस्तों इस लेख मैं हम आपको जो भी Paise Wali Website के बारे बता रहे हैं वे पूरे तरीके से Trusted और Popular हैं जिन पर आप आसानी से काम करके पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप एक स्टूडेंट और हाउसवाइफ है तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आप इन Paisa Kamane Wala Website की मदद से अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं।

इसके अलावा हमने आपको इनमें से जितनी भी ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट के बारे में बताया है, उनमें आपको एक भी पैसा अपनी जेब से खर्च नहीं करना पड़ेगा, यानी कि आप इन वेबसाइट पर Task पूरे करके बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए अब इन वेबसाइट के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

Table of Contents

ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट कैसे काम करती हैं?

Best 25+ Paise Kamane Wali Website 2025 - पैसा कमाने वाली वेबसाइट से डेली ₹1650 Cash कमाए
Best 25+ Paise Kamane Wali Website 2025 – पैसा कमाने वाली वेबसाइट से डेली ₹1650 Cash कमाए

इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे देने वाली वेबसाइट अलग-अलग तरीके की होती है और इनसे पैसे कमाने के भी तरीके अलग-अलग होते हैं। चलिए अब समझने की कोशिश करते हैं कि अलग-अलग Online Paise Kamane Wali Website आखिर काम कैसे करती हैं, जिससे हम और आप जैसे लोगों को पैसे कमाने का मौका मिलता है।

1 – Freelancing Websites

इंटरनेट पर Fiverr, Upwork, Guru और Freelancer जैसी बहुत सारे फ्रीलांसिंग वेबसाइट मौजूद हैं जहां पर आप अपनी सर्विस प्रोवाइड करके पैसे कमा सकते हैं, यहां पर आप अपनी सर्विस के हिसाब से अपना Charge कर सकते हैं।

2 – Partner Program Websites

CashKaro और EarnKaro जैसी वेबसाइट Partner Program के तहत यदि आप इनकी सर्विस या प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं, तो आपके लिंक द्वारा जो भी व्यक्ति Sign Up करता है या कोई प्रोडक्ट खरीदना है, तो आपको कमीशन मिलता है। ऐसी वेबसाइट पर आप बिना कोई पैसा लगाए अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।

3 – Survey/Task Websites

वर्तमान में कई सारी Earning Website हैं, जो सर्वे तथा छोटे-मोटे Task पूरा करने के बदले में आपको पैसा कमाने का मौका देती है। यह वेबसाइट आमतौर पर बड़ी कंपनियां या स्टार्टअप के साथ मिलकर काम करती हैं। सर्व वेबसाइट हम और आप जैसे लोगों से कंपनियों की सर्विस तथा प्रोडक्ट के बारे में जानकारी लेकर कंपनियों को बेच देती हैं, उनसे मिलने वाले पैसे का कुछ हिस्सा वह हम लोगों को सर्वे पूरा करने के बदले में देती है।

4 – Online Marketplace

इंटरनेट पर Shutterstock और Dreamstime जैसी पैसा कमाने वाली वेबसाइट भी मौजूद है जिन पर आप अपनी फोटो वीडियो साउंड इफेक्ट आदि सारी चीज अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। यदि आपके पास कोई अच्छी स्केल है तो आप उसके द्वारा इन वेबसाइटों से अच्छी कमाई कर सकते हैं। आपके द्वारा अपलोड किया गया कंटेंट जब भी कोई खरीदना है तो उसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं।

Best 25+ Paisa Kamane Wali Website List

पैसे कमाने वाली वेबसाइट का नामपैसे कमाने के तरीकेप्रति माह संभावित कमाई
FiverrFreelancing services बेचकर₹25,000 – ₹50,000
SwagbucksSurvey और Task complete करके₹5,000 – ₹15,000
EashKaroOnline Shopping करना₹5,000 – ₹10,000
FacebookReels, Posts, Video बनाकर डालना₹10,000 – ₹100,000
Millionaire TrackDigital Marketing Course बेचना₹5,000 – ₹20,000
Medium.comArticle लिखकर₹5,000 – ₹15,000
YouTubeVideo upload करके ₹10,000 – ₹1,00,000
ShutterstockPhoto बेचकर₹5,000 – ₹20,000
Google AdSenseWebsite/Blog पर विज्ञापन दिखाकर₹20,000 – ₹1,00,000
JumptaskTask पूरे करके₹5,000 – ₹15,000
PaidworkTask पूरे करके₹7,000 – ₹18,000
PaidViewpointसर्वे कम्पलीट करके₹4,000 – ₹12,000
Bananabucksसर्वे और वीडियो देखकर₹4,000 – ₹12,000
UserTestingWebsite और Apps की Testing करके₹7,000 – ₹20,000
ySenseSurvey complete करके₹5,000 – ₹15,000

Disclaimer – दोस्तों इस लेख में उल्लेखित कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।

ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट 2025 – Top 25+ Best Money Earning Sites in India

आज के समय में इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है जिन पर आप भारत में Without Investment ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। अब हम आपको नीचे ऐसे ही 25 बेहतरीन Trusted Paisa Kamane Wala Website के बारे में बताएंगे, जिन पर आप काम करके आसानी से कमाई कर सकते हैं, तो चलिए विस्तार से जानते हैं, इन Online Earning Website के बारे में।

#1 – Fiverr – सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली वेबसाइट

Fiverr आज के समय की सबसे ज्यादा ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट है, इसके अलावा यह दुनिया की नंबर 1 Freelancing Website है जिस पर आप Freelancing के रूप में काम करके कमाई कर सकते हैं।

अगर आपको Freelancing के बारे में जानकारी नहीं है, तो आप एक बार Blog पर मौजूद आर्टिकल Freelancing क्या है और Freelancing से पैसे कैसे कमाए को जरूर पढ़ें।

यहां हम आपको Freelancing के बारे में थोड़ा बता देते हैं, जब आप किसी का कोई काम करते हैं और उसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं, तो इसे ही Freelancing कहा जाता है।

डिजिटल युग में फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई Digital Skill होना जरूरी है, उदाहरण के लिए मान लीजिए आप एक कंटेंट राइटर है और आप इस Skill का इस्तेमाल करके किसी Blog के लिए ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग का काम करते हैं।

आप जब यह काम Fiverr और Upwork जैसी वेबसाइट की मदद से करते हैं, तब इसे फ्रीलांसिंग कहा जाता है। Fiverr Website से घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई अच्छी Digital Skill का होना बेहद आवश्यक है।

उसके बाद आप Fiverr वेबसाइट पर अपना एक Seller Account बनाएं, जब आप Fiverr पर अपना अकाउंट बनाएं तब आप अपने सारी Digital Skill के बारे में बताएं।

ऐसा करने से आपको सभी Skill पर काम मिलता रहेगा। शुरुआत में आप अपने काम का चार्ज कम ही रखें, ऐसा करने से आपको जल्दी क्लाइंट मिलने लगेंगे, एक बार जब आप अपनी Skill में Expert हो जाए, तब आप अपना चार्ज बढ़ा सकते हैं।

#2 – Millionaire Track

अगर आप Instagram, YouTube पर डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित Educational Content देखते होंगे, तो आपने कभी ना कभी Millionaire Track के बारे में जरूर सुना होगा, अगर नहीं सुना है तो, मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं यह एक Educational Platform है, जिस पर आपको बहुत प्रकार के Digital Marketing Course मिल जाते हैं।

जहां से आप Course खरीद कर Digital Skill सीख सकते हैं तथा उसके बाद आप Millionaire Track के Course को Affiliate Marketing के जरिए Sale करके 90% तक का कमीशन भी कमा सकते हैं।

इस पैसा कमाने वाली वेबसाइट की एक Term and Condition है, आप इस वेबसाइट से तभी पैसा कमा पाएंगे जब यहां पर आप पहले कोई Digital Course खरीदेंगे। बिना कोर्स खरीदे आप यहां पर एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से पैसे नहीं कमा पाएंगे।

जब आप Millionaire Track पर कोई कोर्स खरीदते हैं तब आपको ID के साथ Affiliate Link भी मिल जाता है, आप इस Link के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए है, मिलियनर ट्रैक से पैसे कमा पाएंगे।

अगर आप Millionaire Track वेबसाइट के द्वारा कोई ₹1000 वाला Course Sale करते हैं, तो उसमें आपको लगभग ₹900 का Affiliate Commission मिल जाता है, अगर आप Millionaire Track से पैसे कमाने के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं, तो आप Blog पर मौजूद पोस्ट Millionaire Track क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए को एक बार जरूर पढ़ें।

#3 – EarnKaro

EarnKaro एक ऐसी Paise Kamane Wali Website के साथ-साथ एक रियल पैसा कमाने वाला ऐप है, जिस पर आप Mantra, Flipkart, Ajio जैसे 300 बड़े Brand की Deals शेयर करके पार्टनरशिप कर सकते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट और हाउसवाइफ है, तो यह वेबसाइट आपके लिए पैसा कमाने के लिए बहुत अच्छा विकल्प बन सकती है।

इस वेबसाइट के जरिए आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं, यहां पर आप फ्री में बिना Document दिए अपना Account Create करके अपने Affiliate Link को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों अथवा सोशल मीडिया पर शेयर करके हर महीने ₹50000 से लेकर ₹60000 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए Affiliate Link की मदद से EarnKaro को Join करता है, तो आपको उसकी कमाई का 5% Lifetime तक मिलता रहता है, इसके अलावा आपके Link से कोई खरीदारी करता है, तो आपको उसका कमीशन मिलता है, EarnKaro पर 2 Million से ज्यादा Active User हैं, यह भारत का बहुत तेजी से बढ़ता हुआ Startup है।

#4 – CashKaro

CashKaro एक Online Paise Kamane Wali Website के साथ Free Me Paisa Kamane Wala App है। जिस पर आप E-commerce Website के जरिए खरीदारी करके पैसे कमा सकते हैं।

अभी जैसे आप Amazon, Filpkart या किसी भी E-commerce Website के जरिए Shopping करते हैं अगर आप वही शॉपिंग इन वेबसाइट से ना करके CashKaro वेबसाइट से करते हैं, तो आपको हर एक खरीदारी करने पर Cashback मिलता है।

जिसकी मदद से आप दोबारा Shopping कर सकते हैं या फिर आप उसे अमेजॉन या फ्लिपकार्ट गिफ्ट वाउचर में भी बदल सकते हैं। CashKaro वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा।

आप अपना यह अकाउंट CashKaro की ऑफिशल वेबसाइट या इसके ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड बना करके बना सकते हैं। इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर Shopping करनी होगी।

यदि आप बिना पैसे के इस वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इसकी ऐप के Refer and Earn Program की मदद से भी कमा सकते हैं।

#5 – Google AdSense

Google AdSense एक ऐसा Sabse Jyada Paisa Kamane Wala Website है, जिसकी मदद से आप अपने Content को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं। यह गूगल का खुद का प्रोडक्ट है जो हर किसी को घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने का मौका प्रदान करता है

आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने वाले लोगों में से 90% लोग गूगल ऐडसेंस के जरिए ही कमाई कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपके पास YouTube Channel, Blog, Website या App का होना जरूरी है।

जिस तरह मेरा यह Blog है और मैं गूगल ऐडसेंस के Ads लगाकर अपने Blog को मोनेटाइज करके पैसे कमाता हूं, और इसी तरह वेबसाइट, ऐप और यूट्यूब चैनल को भी गूगल ऐडसेंस की मदद से मोनेटाइज करके पैसे कमाए जाते हैं।

Google AdSense से पैसे कमाना आपके ब्लॉग और यूट्यूब चैनल के ट्रैफिक पर निर्भर करता है, आपके ब्लॉग पर जितना अधिक ट्रैफिक आएगा आप गूगल ऐडसेंस की मदद से उतनी अधिक कमाई कर पाएंगे।

#6 – ySense – Best Paise Kamane Wali Website

जहां तक मुझे लगता है ySense आज के समय में छोटे-मोटे सर्वे और Task पूरा करके पैसे कमाने के मामले में दुनिया की सबसे बेहतरीन पैसे कमाने वाली वेबसाइट है।

इस वेबसाइट पर आपको दुनिया भर के सर्वे मिल जाते हैं, जिन्हें आप घर बैठे करके कमाई कर सकते हैं, यदि आप एक स्टूडेंट और घरेलू महिला है, तो आपके लिए यह वेबसाइट बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है।

इस वेबसाइट पर Sign Up करने के बाद आपको बहुत सारे Survey और Task मिल जाएंगे, जिन्हें पूरा करके आप रोजाना के ₹1400 से लेकर ₹1800 तक की कमाई कर सकते हैं।

इस वेबसाइट से अधिक पैसे कमाने के लिए आपको Refer and Earn का भी Option मिल जाता है, जिसके जरिए आप अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं।

#7 – BananaBucks

BananaBucks एक नया पैसा कमाने वाली वेबसाइट है, जो अपने Users को Survey और Task पूरा करने के बदले में पैसे कमाने का मौका प्रदान करती है।

इस पर आप जितने अधिक Task और Survey पूरे करेंगे, आप उतने अधिक पैसे कमाएंगे, जहां तक मुझे लगता है अगर आप इस वेबसाइट पर रोजाना दो से चार घंटे तक Survey और Task पूरे करते हैं, तो आप इससे आसानी से ₹1500 तक की कमाई कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको इस वेबसाइट पर समय-समय पर Offers और Deals मिलते रहते हैं, जिससे आपकी कमाई और भी अधिक हो जाएगी।

यदि आप इस वेबसाइट की मदद से ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो आपको इस पर Regular काम करना होगा। इस वेबसाइट पर जैसे ही आप $5 की कमाई कर लेते हैं उन्हें आप पेपर की मदद से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर पाएंगे।

#8 – respin.iisc.ac.in

respin.iisc.ac.in एक बहुत ही विश्वसनीय भारतीय वेबसाइट है, जिसे भारतीय विज्ञान संसाधन (IISC) द्वारा बनाया गया है। दोस्तों यह एक जॉब देने वाली वेबसाइट है।

इस पर आपको Speech Recording and Transcription, Content Writing Sentence Composition जैसे Work From Home Job मिल जाते हैं जिन्हें आप घर बैठे करके पैसे कमा सकते हैं।

तो अगर आप किसी ऐसी वेबसाइट की तलाश में हैं, जिस पर आपको Part Time Work From Home Job मिल जाए, जिन्हें करके आप घर बैठे कमाई कर सकें, तो मेरी राय में respin.iisc.ac.in आपके लिए अच्छा Option हो सकती है।

इस वेबसाइट को IISC Bengaluru Science College के द्वारा बनाया गया है, जिसका मकसद गूगल असिस्टेंट की तरह एक ऐसा भारतीय AI Voice Assistant ऐप बनाया जाए, जो भारत की बोली जाने वाली सभी Religious Language को समझ सके।

इस वेबसाइट पर काम करके पैसे कमाने के लिए आपको respin.iisc.ac.in पर जाकर online job पाने के लिए apply करना होगा, आपको 10 मिनट के अंदर ही इस वेबसाइट पर जॉब मिल जाता है।

उसके बाद आप जिस भी category में job के लिए apply करेंगे उसमें आपको काम दिया जाएगा, आपको काम पूरा करके वेबसाइट को देना है। इसके बाद आपको payment कर दिया जाएगा।

#9 – Swagbucks

अगर आप survey करके तथा video Dekhkar paise kamane wali website की तलाश में है, तो आपको एक बार Swagbucks वेबसाइट को जरूर Try करना चाहिए, जी हां दोस्तों यह एक ऐसी वेबसाइट है, जो आपको छोटे-मोटे सर्वे पूरे करने तथा वीडियो देखने के बदले में पैसे कमाने का मौका देती है।

इसमें आप जो भी पैसे कमाते हैं, वह dollar में बनते हैं, इसलिए आप इसे डॉलर कमाने वाली वेबसाइट भी कह सकते हैं, यह बहुत ही पुरानी वेबसाइट है, जिसके कारण आप इस पर पूरी तरीके से भरोसा कर सकते हैं।

Swagbucks से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर अपना account बनाना होगा, account create होने के बाद आपको सुबह Swagbucks पर tasks मिलने लगेंगे, जिन्हें आप पूरा करेंगे तो आपको SB points मिलेंगे।

जिन्हें आप डॉलर में redeem करके PayPal या gift card में बदल सकते हैं, आप इस वेबसाइट पर जितने अधिक survey और task पूरे करेंगे आप उतना अधिक पैसा कमाएंगे।

#10 – PaidViewpoint

PaidViewpoint यह एक Pais online survey वेबसाइट है, जिस पर आप सर्वे पूरा करके कमाई कर सकते हैं, अगर आप गांव में रहते हैं और पढ़ाई के साथ पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको इस वेबसाइट से पैसे जरुर कमाने चाहिए।

क्योंकि आपको इस वेबसाइट पर आपके दिए गए जवाबों के आधार पर Survey मिलते हैं, यानी कि जब आप इस वेबसाइट पर कठिन सर्वे को पूरा करने लगेंगे, तब आपको कठिन सर्वे मिलेंगे, जिससे आपकी अधिक कमाई होगी।

इस वेबसाइट पर होने वाली कमाई को आप PayPal के जरिए अपने bank account में मंगवा सकते हैं, इस वेबसाइट पर आपको आपकी प्रोफाइल के हिसाब से ही सर्वे मिलते हैं।

इसलिए जब भी आप अपना account बनाएं तो आप उसमें सारी जानकारी अच्छे से भरे, जिससे आपको सही सर्वे मिलते रहे, जैसे-जैसे आप वेबसाइट का भरोसा जीतते रहते हैं, वैसे-वैसे आपको बड़े सर्वे मिलने लगते हैं, जिससे आपकी अधिक कमाई होने लगती है।

#11 – PaidWork

PaidWork एक पैसे कमाने वाली वेबसाइट होने के साथ-साथ एक फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप भी है, जिस पर आपको ads देखकर, सर्वे पूरा करके, गेम खेल कर, ऐप डाउनलोड करके आदि बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं।

जिनके जरिए आप कमाई कर सकते हैं। अगर आप Part Time में कुछ काम करके कमाई करना चाहते हैं, तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत सही साबित होगी।

आपको बस इस वेबसाइट पर अपना account बनाना है, इसके आपको जो भी task दिए जाएं उन्हें रोजाना पूरा करना है, आप इन सभी task को अपने मोबाइल की मदद से भी पूरा कर सकते हैं।

हर एक task को पूरा करने पर आपको कितने पैसे मिलेंगे, यह पहले ही बता दिया जाएगा, आप अपने द्वारा कमाए गए पैसों को आसानी से बैंक खाते में transfer कर सकते हैं।

#12 – Jumptask

Jumptask एक online paise kamane wali website है, जिस पर आप छोटे-मोटे task पूरे करके कमाई कर सकते हैं इस वेबसाइट पर आपको इतनी आसान task मिलते हैं।

जिन्हे आप बहुत ही आसानी से पूरे कर सकते हैं, जैसे survey complete करना, app download करना, डाटा एंट्री करना या किसी service को test करना आदि।

जब आप यह task पूरा करते हैं, तब आपको reward दिया जाता है, जिसको आप cryptocurrency या PayPal की मदद से निकाल सकते हैं।

इस वेबसाइट का user interfaceबहुत ही आसान है, जिसे आप बड़ी आसानी से अपने mobile की मदद से operate कर सकते हैं, आज के समय में आपके लिए छोटे-मोटे काम करके पैसे कमाने के लिए यह वेबसाइट अच्छा विकल्प बन सकती है।

#13 – YouTube

आज के digital युग में YouTube के बारे में कौन नहीं जानता है, YouTube पैसे कमाने वाली वेबसाइट है, इसके अलावा यह सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप भी है।

YouTubeसे पैसे कमाने के लिए आपको इस पर अपना content बनाकर upload करना होगा, आप इस पर जो content बनाएंगे वह long और short video format में होगा।

एक बार जब आपके YouTube channel पर पिछले 365 दिनों में 4000 Hours Watch Time तथा 1000 Subscribers पूरे हो जाएंगे, तब YouTube की तरफ से आपका YouTube channel मोनेटाइज कर दिया जाएगा।

जिससे आपकी कमाई शुरू हो जाएगी, YouTube से पैसे कमाने के और भी कई तरीके हैं जैसे channel membership, super chat, super sticker, YouTube premium आदि।

यदि आपके पास YouTube channel है और आप उसे पर तेजी से grow करना चाहते हैं, तो आप एक बार नीचे दिए गए सभी article को पढ़ें, जिसमें हमने विस्तार पूर्वक बताया है कि आप कैसे अपने YouTube channel को आसानी से grow कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़े:

#14 – Shutterstock

Shutterstock कलाकारों के लिए passive income generate करने का एक बहुत ही अच्छा विकल्प है, जिस पर आप सोते समय भी पैसे कमाते हैं। यह एक Global platform है जिस पर photographer और creator अपने काम को Share, Sale और Promote कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर आपकी एक Image Sale होने पर आपको 40% तक का Commission मिलता है। अभी तक Shutterstock ने अपने creator को 1 million dollar से भी अधिक का Commission दिया है।

इस पर आपकी कमाई आपके level और आपकी image और video editing की quality पर निर्भर करती है। आप इस वेबसाइट पर जैसे-जैसे अपने content के license sale करते हैं।

वैसे-वैसे आपकी कमाई बढ़ती जाती है, इस पर आपको photo, चित्र, vector और video के लिए अलग-अलग कमाई के level मिलते हैं। इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आप इस पर जो भी content upload करते हैं, उसकी copyright आपके पास होना चाहिए, इसके अलावा आपका content पूरी तरीके से original होना चाहिए।

#15 – Upwork

Upwork एक freelancing Paisa Kamane Wala Website है, अगर आप freelancing काम करते हैं तो Upwork आपके लिए बहुत सही रहेगी।

आप इस पर editing, content writing, graphic designing, Web developer, ghost writing, accounting आदि बहुत सारी services देकर कमाई कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर आप अपना charge घंटे के हिसाब से कर सकते हैं। Upwork से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर अपना account create करना होगा।

ध्यान रहे आपके पास कोई digital skill हो तभी आप upwork पर अकाउंट बना कर पैसे कमा पाएंगे। वर्तमान में अगर आपके पास कोई digital skill नहीं है, तो आप पहले कोई digital skill सीख लें।

उसके बाद upwork पर अपना अकाउंट बनाएं, आपके द्वारा किए गए काम को अगर अच्छे रिव्यू review मिलते हैं, तो आने वाले समय में आप upwork की मदद से घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे।

#16 – MonetizeDeal Website

अगर आप रात दिन social media में busy रहते हैं, जिससे आपकी social media पर अच्छी पकड़ हो गई है, लेकिन आप फिर भी सोशल मीडिया से पैसे नहीं कमा पा रहे हैं, तो आपको आज ही MonetizeDeal वेबसाइट का उपयोग करना चाहिए।

क्योंकि मेरी राय में यह वेबसाइट आपके लिए पैसा कमाने का एक best Option हो सकती है, दोस्तों MonetizeDeal एक प्रकार की affiliate program provide करने वाली वेबसाइट है।

जिस पर आपको loan, credit card, Demat account आदि बहुत सारी service मिल जाती हैं, जिन्हें आप Sale करके कमाई कर सकते हैं।

इसे आसान भाषा में समझे, तो अगर आप इस वेबसाइट के जरिए किसी दूसरे व्यक्ति को Lone या Credit Card दिलवाते हैं या फिर उसका कोई डिमैट अकाउंट खोलते हैं, तो उसके बदले में आपको MonetizeDeal वेबसाइट पर Commission मिलता है।

उदाहरण के लिए मान लीजिए अगर आप किसी व्यक्ति का Au Bank में खाता खुलवाते हैं, MonetizeDeal वेबसाइट के referral link से, तो उसके बदले में आपको ₹1300 का Commission मिलेगा। दोस्तों आप कुछ इसी प्रकार से MonetizeDeal वेबसाइट से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

#17 – Facebook

आप Facebook का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे, लेकिन क्या आपको मालूम है कि आप Facebook पर सिर्फ photo और video upload करके महीने के हजारों dollar तक की कमाई कर सकते हैं। वह भी बिना एक भी पैसा खर्च किए हुए।

🤣🤣🤣क्यों हिला डाला ना! जी हां मैं बिल्कुल सही कह रहा हूं, आप Facebook वेबसाइट पर अपना page बनाकर खुद का content upload करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपके Facebook page पर 10000 followers तथा 60000 मिनट का watch time होना चाहिए, इसके बाद आप अपने Facebook page को monetize करके फेसबुक से Earning करना शुरू कर सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में विस्तार पूर्वक सीखने के लिए आप नीचे दिए गए article को जरूर पढ़ें।

इसे भी पढ़ें:

#18 – Quora

Quora एक ऐसी वेबसाइट है, जहां पर आप लोगों के सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं, यदि आप लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए Quora एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।

इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर अपना एक account बनाना होगा, इसके बाद आप इस पर जो भी content लिखेंगे उसे आप दो तरीके से monetize करके पैसे कमा पाएंगे।

इसमें पहला तरीका है Quora + Revenue Sharing, जब आप इस तरीके से Quora से पैसे कमाते हैं, तो इसमें Quora आपके content को monetize करता है, जिसमें वह आपके content पर Ads दिखता है।

इस तरीके से होने वाली कमाई में Quora कमाई का कुछ हिस्सा अपने पास रखता है और बाकी आपको दे देता है, जब आपके content पर ज्यादा Views आयेंगे, तब आप इस तरीके से अधिक कमाई कर पाएंगे।

वहीं दूसरा तरीका में आप space subscription की मदद से कमाई कर पाएंगे, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपका content high quality और premium होना चाहिए।

इसके जब भी कोई व्यक्ति आपका वह content पढ़ना चाहेगा तो उसे space subscription लेना होगा तो दोस्तों, अगर आप किसी ऐसी पैसा कमाने वाली वेबसाइट की तलाश में है, जिस पर आप लोगों के सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं। तो Quora आपके लिए Best option हो सकता है

#19 – Medium.com

अगर आपके पास लिखने की कला है, तो आप अपने विचारों को medium.com वेबसाइट पर लिखकर पैसे कमा सकते हैं, मीडियम दुनिया की सबसे बेहतरीन online Publication platform है।

जिस पर आप article, story निबंध लिखकर घर बैठे ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं। मीडियम पर आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपका article को कितने अधिक लोगों ने पसंद किया है।

आपके article को जितने अधिक लोग पसंद करेंगे, आप मीडियम के जरिए उतना अधिक पैसा कमाएंगे, यदि आप एक अच्छे लेखक हैं, तो आप मीडियम के जरिए रोजाना ₹1000 से लेकर ₹2000 तक की कमाई भी कर सकते हैं।

#20 – UserTesting Website

UserTesting एक ऐसी ऑनलाइन paisa kamane wali site है, जो कि users को website और app को test करने के बदले में पैसे प्रदान करती है।

इस वेबसाइट पर जब आप app और website को test करते हैं, तब आपको उनके user interface के बारे में feedback देना होता है।

जिससे app और website उसमें सुधार करके उसकी quality को और बेहतर बनाते हैं, जब आप सही test करते हैं, तो आपको उसके बदले में payment मिलता है।

यदि आप इस वेबसाइट पर रोजाना काम करते हैं, तो आपको आपके अनुभव के अनुसार अधिक पैसे दिए जाने लगते हैं इस वेबसाइट के जरिए आप ₹700 तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं।

#21 – Canva

आज के समय में Canva के बारे में कौन नहीं जानता है, अगर आपको Canva के बारे में जानकारी नहीं है, तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह एक designing वेबसाइट है।

जो कि वर्तमान में बहुत ही विश्वसनीय पैसा कमाने वाली साइट बन चुकी है। इस वेबसाइट पर आप graphics, poster, presentation और बहुत प्रकार के visual content बना सकते हैं।

इसके अलावा यह वेबसाइट आपको आपके द्वारा बनाए गए design Sale करने का भी मौका देती है। दोस्तों यदि आप एक अच्छे graphic designer हैं या designing में रुचि रखते हैं, तो Canva का इस्तेमाल आप पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं।

यदि आप freelancing designing करना चाहते हैं, तो Canva इसमें आपकी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, Canva के जरिए आप अपने designing sale कर रोजाना ₹1500 तक की कमाई भी कर सकते हैं।

अगर आप भी URL Shortne की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए Gplinks वेबसाइट सही रहेगी, अब अगर आपको URL Shortner के बारे में जानकारी नहीं है, तो मैं आपको बता दूं कि जो वेबसाइट किसी बड़े URL को Shorts URL में convert कर देती है उसे वेबसाइट को URL Shortner कहा जाता है।

आज URL Shortner पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा विकल्प बन चुका है। इसमें आपके द्वारा Short किए गए Link पर जितने अधिक click आएंगे आप उतना अधिक पैसा कमाएंगे।

जब आप किसी link को URL Shortner वेबसाइट की मदद से shorts बनाते हैं, तो उसमें 10 से 20 सेकंड का एक advertisement Add हो जाता है और जब भी कोई व्यक्ति उसे Link पर click करता है, तब main content से पहले उसे 10 सेकंड का advertisement देखना पड़ता है, उसी से आपकी कमाई होती है।

#23 – DailyHunt वेबसाइट से पैसे कमाए

अगर आप news पढ़ने में दिलचस्पी रखते हैं, तो आपने कभी ना कभी dailyhunt का नाम जरुर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इस वेबसाइट की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं।

अगर आप को news लिखना अच्छा लगता है, तो dailyhunt आपके लिए पैसे कमाने का best option बन सकता है। daily hunt एक news portal है जिस पर आपको देश-विदेश की खबरें मिलती हैं।

Dailyhunt ने लोगों को ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका देने के लिए DH Creator का program चलाया है। जिसे Join करके आप dailyhunt पर news लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

आप इस वेबसाइट पर जो भी पैसे कमाएंगे वह सीधा आपके बैंक खाते में send कर दिए जाएंगे। डेलीहंट से पैसे कमाने के बारे में विस्तार पूर्वक जाने के लिए आप इस Blog पर मौजूद Dailyhunt से पैसे कैसे कमाए article को एक बार जरूर पढ़ें।

#24 – Amazon Kindle

आप अपने लिखने की कला की मदद से ebook लिख सकते हैं, जिसे आप Amazon Kindle वेबसाइट पर बेचकर Earning कर सकते हैं, Kindle, Amazon की एक बहुत ही popular और trusted वेबसाइट है।

अब अगर आपको ebook के बारे में जानकारी नहीं है, तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ebook एक electronic या digital book होती है, जिसे हम और आप PDF format में पढ़ते हैं।

आज लोग ebook को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं, क्योंकि वह इसे कभी और कहीं भी पढ़ सकते हैं, इसके अलावा ebook को carry करना भी आसान होता है, जहां आपका मोबाइल वहां आपकी किताब।

आप अपनी ebook बनाकर उसे Amazon Kindle पर list कर सकते हैं यहां पर आप अपने हिसाब से किताब के price set कर सकते हैं।

यदि आपकी ebook अच्छी हुई तो आप Amazon Kindle पर उसे बेचकर ₹15000 से लेकर ₹25000 तक की कमाई कर सकते हैं। ebook क्या है और ebook से पैसे कैसे कमाए के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लेख को जरूर पढ़ें।

#25 – Dailymotion

Dailymotion, YouTube की तरह ही एक online video sharing platform है, जिस पर आप YouTube की तरह ही video upload करके पैसे कमा सकते हैं।

Dailymotion की एक बात बहुत अच्छी है, इस वेबसाइट पर video upload करके पैसे कमाने के लिए आपको YouTube की तरह 4000 hoursम watch time और 1000 subscribers पूरे करने की जरूरत नहीं होती है।

यहां पर आप 0 subscribers और 0 Watch Time पर भी अपने video को monetize करके कमाई कर सकते हैं। हां आपको यहां यूट्यूब की तरह Reach नहीं मिलती है।

लेकिन अगर आप Dailymotion पर अच्छे से काम करते हैं, तो आप इस वेबसाइट की मदद से हर महीने ₹15000 से लेकर ₹20000 तक की कमाई कर सकते हैं।

#26 – Instamojo

अगर आपके पास कोई online course या digital product है, जिसे आप ऑनलाइन Sale करके कमाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए Instamojo एक बहुत ही बढ़िया platform है।

इस वेबसाइट पर आप अपने product को अच्छे पैसों में बेच सकते हैं। Instamojo से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर अपना एक online store बनाना होगा।

इसके बाद आपके पास जितने भी product हैं उन्हें आपको अपने store पर list करना होगा, इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपका product Instamojo से खरीदेगा, तो यह वेबसाइट वह product customer के पास deliver कर देगी।

यदि आप एक अच्छा कोर्स बनाकर Instamojo की मदद से Sale करते हैं, तो आप महीने में लाखों रुपए की भी कमाई आसानी से कर सकते हैं।

ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट से कितना कमा सकते हैं?

इंटरनेट पर बहुत प्रकार की अलग-अलग वेबसाइट मौजूद हैं, कुछ वेबसाइट ऐसी हैं, जिन पर आप रोजाना काम करके ₹100 से लेकर ₹500 तक की कमाई कर सकते हैं, तो कुछ वेबसाइट ऐसी भी हैं, जिन पर आप रोजाना ₹2000 से लेकर ₹3000 तक की भी कमाई कर सकते हैं, अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आप किस प्रकार की ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट पर काम कर रहे हैं।

इन्हे भी पढ़े:

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको Paise kamane Wali website के बारे में बताया है इन वेबसाइट की मदद से आप हर महीने ₹15000 से लेकर ₹25000 तक की कमाई आराम से कर सकते हैं, यदि आप एक स्टूडेंट और घरेलू महिला है तो यह वेबसाइट आपके लिए अत्यंत उपयोगी साबित हो सकती हैं।

मुझे पूरी उम्मीद है आज का यह लेख आपको बहुत पसंद आया होगा अगर ऐसा है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य करें ताकि वह भी इन पैसे कमाने वाली वेबसाइट की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकें।

इसके अलावा आपके मन में पैसे कमाने से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

FAQ – paise kamane wali website

चलिए अब पैसा कमाने वाली वेबसाइट से संबंधित कुछ प्रश्न और उत्तरों को देख लेते हैं जिनके बारे में अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं।

वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए?

वेबसाइट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद है जैसे affiliate marketing, sponsor post, Ads place sale, backlink selling, guest post आदि इन तरीकों से आप वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं।

क्या ऑनलाइन पैसे कमाना संभव है?

जी हां! ऑनलाइन पैसे कमाना 100% संभव है। आज के डिजिटल युग में बस आपके पास कोई ऐसी Skill होनी चाहिए जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकें।

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए वेबसाइट कैसे बनाएं?

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदना पड़ेगा इसके बाद आप वर्डप्रेस की सहायता से ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट बनाकर तैयार कर लेंगे।

फ्री पैसा देने वाली वेबसाइट कौन सी है?

Facebook, Quora, YouTube, UserTesting यह सभी वेबसाइट फ्री में पैसा देने वाली वेबसाइट है, इसके अलावा हमने इस आर्टिकल में आपको जितने भी पैसे कमाने वाली वेबसाइट के बारे में बताया है उनमें से ज्यादातर वेबसाइट फ्री में पैसे देने वाली ही है।

Disclaimer – दोस्तों इस लेख में उल्लेखित कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment