Moj App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों अगर आप मोबाइल चलाते होंगे तो आपने Moj App का नाम जरूर सुना होगा जो एक शार्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। इसमें आप 15 से 1 मिनट तक की वीडियो अपलोड कर सकते हैं जिसको 29 जुलाई 2020 में बनाया गया था।
और आज समय में इसके 100 मिलियन से भी अधिक यूजर हैं और मौज ऐप से पैसा भी कमाया जा सकता है जी हाँ! आपने सही सुना, अगर आपको मौज ऐप से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में नहीं पता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।
यह पोस्ट आपके लिए ही है इसमें मैं Moj App से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप मौज ऐप से पैसा कमाना सिख जायेंगे।
तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और मौज ऐप से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं।
Table of Contents
Moj App क्या है?
Moj App एक शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है जिसमे आप Reels की तरह वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं और अपने Followers बढ़ा सकते हैं। इसमें आप 15 सेकंड से लेकर एक मिनट तक की वीडियो शेयर कर सकते हैं।
Moj में आपको 15 भाषा मिलती है जिस भी भाषा में आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं उस भासा में मौज ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसमें आप दूसरे क्रिएटर की वीडियो के साथ अपनी वीडियो Duet भी कर सकते हैं आज के समय में 10Cr से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं।
Moj App 29 जुलाई 2020 में लांच किया था शुरू में इसके ज्यादा यूजर नहीं थे लेकिन जब से टिकटोक बंद हुआ तब से लोग Moj App का इस्तेमाल करने लगे। अगर मौज ऐप में आपके Followers बढ़ जाते हैं आप Moj App से पैसा भी कमा सकते हैं।
Quick Overview – Moj Se Paise Kaise Kamaye
App का नाम | Moj |
Rating | 4.3⭐ |
Downloads | 100M+📥 |
App Size | 73MB |
Developer | ShareChat |
Review | 100M+ |
Video Time | 15 Sec – 60 Sec |
Moj App से कितने पैसे कमा सकते हैं | ₹5,000 से लेकर ₹35,000 |
App Available | Play Store / App Store |
क्या हम Moj App से पैसे कमा सकते है? | हां बिलकुल, हम Moj App से पैसे कमा सकते है। |
Moj App डाउनलोड कैसे करें?
चलिए अब Moj App डाउनलोड कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं मौज ऐप को बहुत आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर को खोलें उसमे आप मोज ऐप लिखकर सर्च करें।
- सर्च करते ही मोज ऐप सबसे ऊपर दिख जायेगा उसमे आप इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही मौज ऐप आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा।
Moj App में अकाउंट कैसे बनायें?
मोज ऐप को डाउनलोड कर लेने के बाद अब इसमें अकाउंट बनाने की बारी आती है क्योंकि जब तक आप इसमें अकाउंट नहीं बनाएंगे तब तक इससे पैसा नहीं कमा पाएंगे। जब आप Moj App अकाउंट बनाकर प्रतिदिन वीडियो शेयर करेंगे।
तो Moj App पर आपके Followers बढ़ेंगे जब आपके Followers ज्यादा हो जायेंगे तो आप मौज से ऐप से पैसा सकते हैं। फिलहाल मोज ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं इसके बारे जानते हैं।
- सबसे पहले आप मोज ऐप खोलें फिर आपको बहुत सी वीडियो दिखाई देंगी उसमे आप निचे प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब इसमें आपको अकाउंट बनाने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको मोबाइल नंबर, गूगल अकाउंट, फेसबुक किसी के भी माध्यम से मोज ऐप में अकाउंट बना सकते हैं।
- अगर मोबाइल नंबर के माध्यम से अकाउंट बनाते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा जिसको डालकर वेरीफाई करें।
- जैसे वेरीफाई हो जायेगा मोज ऐप में आपका अकाउंट बन जायेगा।
Moj App से पैसे कमाने के तरीके
चलिए अब Moj App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं Moj के जरिये आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं जिसके बारे में निचे मैं विस्तारपूर्वक बताया हूँ।
#1 – MFC से पैसे कमाएं
मोज ऐप से पैसा कमाने का सबसे पहले और अच्छा तरीका MFC है जिसका पूरा नाम Moj For Creator होता है। हलाकि इसके मोज की कुछ Term And Condition होती हैं जिसको पूरा करना होता है जिसके बाद आपको MFC का अप्रूवल मिलता है जिसके लिए लिए कंडीशन इस प्रकार हैं।
- आप जो भी वीडियो बना रहे हैं वो आपकी होनी चाहिए किसी और की नहीं होनी चाहिए।
- आप जो भी वीडियो बनायें उसमे आपका Face दिखना चाहिए।
- आपके मौज अकाउंट पर कम से कम 3 वीडियो अपलोड होने चाहिए।
- अब आप MFC के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको इसका अप्रूवल मिल जायेगा।
#2 – Affiliate Marketing से पैसे कमाएं
Moj App में आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग में किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट को अपने एफिलिएट प्रोडक्ट द्वारा बेचना होता है। फिर आपको कमीशन मिलता है जिसको एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं।
Moj App में एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें फिर उसके प्रोडक्ट के बारे में वीडियो बनाकर मोज ऐप में शेयर करें और उसका एफिलिएट लिंक भी शेयर करें।
जब कोई ब्यक्ति आपकी वीडियो देखेगा तो उसको उस प्रोडक्ट के बारे में पता चलेगा अगर उसको वह प्रोडक्ट अच्छा लगता है वो आपके एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा जिससे आपकी कमाई होगी कुछ पॉपुलर एफिलिएट प्रोग्राम निचे इस प्रकार हैं:
- Amazon
- Flipkart
- Chroma
- Meesho
- Ajio
इन में से किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जुड़कर आप मोज ऐप के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
#3 – Paid Promotion से पैसे कमाएं
मोज ऐप में Paid Promotion करके भी पैसा कमा सकते हैं जब आपके Followers बढ़ जाते हैं तो बहुत सी कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए आपसे संपर्क करती है।
जिसमे आपको उनके प्रोडक्ट के बारे में वीडियो बनाकर अपने मोज अकाउंट पर उपलोड करने की जरूरत होती है।
जिसके बदले उस कंपनी द्वारा आपको पैसे मिलते हैं इसमें जितना ज्यादा आपके Followers रहेंगे उतना ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे।
#4 – Collabration से पैसे कमाएं
Collabration के जरिये भी आप Moj App से पैसा कमा सकते हैं जब आपके Moj Account पर बहुत ज्यादा Followers हो जाते हैं। जितने भी मोज के छोटे क्रिएटर होते हैं वो आपके साथ Collabration करने के लिए बोलते हैं।
जिसके लिए आपको उनके साथ वीडियो बनाकर अपने Moj Account पर शेयर करना होता है और उस छोटे क्रिएटर को Tag या Mention करना होता है। जिसके बाद आपको छोटे क्रिएटर आपको पैसे देते हैं।
क्योंकि जब आपके Followers ज्यादा होते हैं और आप उनके साथ वीडियो बनाकर अपने Moj Account पर पोस्ट करते हैं तो उनके भी Followers बढ़ने लगते हैं।
#5 – YouTube Promotion से पैसे कमाएं
अगर आप कोई यूट्यूब चैनल बनायें और आप उस पर वीडियो भी अपलोड कर रहे हैं लेकिन आपकी वीडियो पर व्यूज नहीं आ रहे हैं तो ऐसे में Youtube Promotion करके भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको एक वीडियो बनानी है।
जिसमे आपको अपने यूट्यूब चैनल के बारे में बात करनी है और उस वीडियो को अपने मौज अकाउंट पर शेयर कर देना है।
अब जितने भी आपके Followers रहेंगे वो लोग आपकी उस वीडियो को देखेंगे तो उनको आपके यूट्यूब चैनल के बारे में भी पता चलेगा फिर वो आपके यूट्यूब पर जाकर वीडियो देखेंगे और Subscribe भी करेंगे।
जिससे आपके यूट्यूब वीडियो पर व्यूज बढ़ेंगे और आपकी यूट्यूब वीडियो पर व्यूज बढ़ेंगे तो आपकी कमाई भी बढ़ेगी लेकिन ध्यान रहे की इसके लिए आपके यूट्यूब चैनल Monetization On होना चाहिए।
क्योंकि जब कोई यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होता है तभी उस चैनल से कमाई शुरू होती है तो इस प्रकार से आप अपने चैनल का प्रमोशन करके भी मोज ऐप से पैसा कमा सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें: –
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
- यूट्यूब शॉर्ट से पैसा कैसे कमाए?
- यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए?
- यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढाएं?
- यूट्यूब वीडियो को वायरल कैसे करें?
#6 – ब्लॉग ट्रैफिक लेकर पैसे कमाएं
जिस प्रकार से यूट्यूब पर व्यूज लेकर आप मोज से पैसा कमा सकते हैं उसी प्रकार से मोज ऐप के माध्यम से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर भी पैसा कमा सकते हैं। अगर आपका कोई ब्लॉग है जिस पर अच्छा कंटेंट लिखते हैं।
और आपके ब्लॉग पर Google Adsense की Ads चलती है लेकिन कम ट्रैफिक होने के कारन आप अपने ब्लॉग से पैसा नहीं कमा प् रहे हैं तो ऐसे में आप Moj App के माध्यम से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आप जब भी Moj पर अपलोड करने के लिए वीडियो बनायें तो उसमे थोड़ा अपने ब्लॉग के बारे में भी बताएं और वीडियो अपलोड करते समय अपने ब्लॉग का यूआरएल भी मोज ऐप में शेयर करें।
अब जितने भो लोग आपकी वीडियो देखेंगे उनको आपके ब्लॉग के बारे में पता चलेगा और यूआरएल पर क्लिक करके आपके ब्लॉग पर Visite करेंगे जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और आप अपने ब्लॉग से पैसा कमा पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: – 2025 में पैसा कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाएं?
#7 – Service बेचकर पैसे कमाएं
अगर आप मोज ऐप पर वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं और आपके Followers भी बढ़ गए हैं तो जाहिर सी बात है की आपको Video Editing आती ही होगी। ऐसे में आप वीडियो एडिटिंग Serviece बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं।
जरूरी नहीं है की आपको केवल वीडियो एडिटिंग ही आती है मैं तो बस केवल example के लिए बताया हूँ इसके अलावा भी अगर आपको कोई स्किल आती है तो उसके बारे में अपने Followers बताएं।
फिर जितने लोगों को उस सर्विस की जरूरत होगी वो लोग आपसे उस सर्विस को खरीदेंगे जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।
#8 – सोशल मीडिया अकॉउंट प्रमोशन से पैसे कमाएं
जैसा की आपको पता ही है की फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं। हालांकि इसके लिए सोशल मीडिया पर Following अधिक होनी चाहिए तो अगर आपका भी सोशल मीडिया पर अकाउंट है।
लेकिन वहां आपके Followers ज्यादा नहीं है जिसके कारण आप सोशल मीडिया से पैसा नहीं कमा पा रहे हैं तो ऐसे में आप मोज ऐप के जरिये अपने सोशल मीडिया अकाउंट को प्रोमोट करें।
फिर जितने भी मोज ऐप पर आपके Followers रहेंगे वो लोग आपको सोशल मीडिया अकाउंट पर भी प्रोमोट करेंगे जिससे आपके followers भी जायेंगे फिर सोशल मीडिया से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें –
- सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए?
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Pinterest से पैसे कैसे कमाए?
- लिंकडइन से पैसे कैसे कमाए?
- टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए?
- व्हाट्सएप चैनल से पैसे कैसे कमाए?
#9 – Cross Promotion से पैसे कमाएं
दोस्तों जितने भी बड़े Youtuber होते हैं वो लोग छोटे Youtuber का चैनल प्रोमोट करते हैं जिसके बदले छोटे youtuber उनको पैसे देते हैं। उसी प्रकार से आप मोज ऐप में भी किसी भी दूसरे का मोज अकाउंट प्रोमोट करके पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आप अपने मोज अकाउंट के Bio में Paid Promotion करवाने के लिए लिखें जिससे जितने भी मोज ऐप में छोटे क्रिएटर होंगे वो आपसे अपना मौज अकाउंट प्रमोट करवाएंगे जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।
#10 – Referral Program से पैसे कमाएं
दोस्तों समय समय पर Moj App में Referral Program भी चलाया जाता है जिससे आप Moj App में Refer करके भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको मोज ऐप का रेफरल लिंक अपने किसी दोस्त को शेयर करना होता है।
फिर आपके दोस्त आपके रेफरल लिंक से मोज ऐप को डाउनलोड करते हैं और उसमे अकाउंट बनाते हैं तो मौज द्वारा आपको पैसे मिलते हैं जो आपके मोज अकाउंट में जुड़ जाते हैं।
फिर बाद में उस पैसे को Withdraw कर सकते हैं Moj App में प्रति रेफर के 20 से 30 रुपये मिलते हैं यानि अगर कोई एक व्यक्ति भी आपके रेफरल लिंक मौज के डाउनलोड करता है तो आपको 20 या 30 रुपये मिल जाते हैं।
मोज ऐप में रेफर करके पैसे कमाने के लिए आप Moj App को खोलें फिर उसमे आप My Account के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको Refer & Earn का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें जिसके बाद आपको आपका रेफरल लिंक दिखाई देगा फिर उस लिंक को जहाँ शेयर करना चाहते हैं शेयर कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें –
#11 – Moj Contast में भाग लेकर पैसे कमाएं
Moj App में समय समय पर Contast चलाएं जाते हैं इसमें जो भी क्रिएटर भाग लेते हैं और उसके दौरान उनकी वीडियो पर ज्यादा व्यूज और लाइक आते हैं तो उनको मोज ऐप द्वारा पैसे मिलते हैं। तो मौज ऐप से पैसे कमाने के लिए यह भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
इसके लिए जब भी Moj App में Contast चलाये जायें उसमे आप भाग लें उस दौरान आपकी वीडियो पर ज्यादा वीडियो आते हैं तो मौज से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
#12 – Products Reselling से पैसे कमाएं
Products Reselling करके भी आप पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको किसी भी Reselling Plateform को ज्वाइन करना होता है फिर उसके प्रोडक्ट को कुछ मार्जिन जोड़कर बेचना होता है। जब वह प्रोडक्ट बिकता है तो जितना भी आप मार्जिन रखे रहते हैं वो आपका प्रॉफिट होता है।
इसके लिए आप Meesho, Glowroad, Shopsy जैसे किसी भी Reselling प्लेटफॉर्म को ज्वाइन करें फिर उसके प्रोडक्ट को मार्जिन रखकर मोज अकाउंट पर शेयर करें।
जितने भी Followers रहेंगे वो लोग उस प्रोडक्ट को देखेंगे अगर उनको प्रोडक्ट अच्छा लगता है उसको खरीदते हैं जिससे आपकी कमाई होती है।
#13 – URL Shortener से पैसे कमाएं
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में रुचि रखते होंगे तो अपने URL Shortener का नाम जरूर सुना होगा जिसमे आपको किसी भी यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट में अकाउंट बनाकर किसी भी यूआरएल को छोटा करना होता है।
फिर उस छोटे यूआरएल पर जितने क्लिक आते हैं उस क्लिक के हिसाब से पैसे मिलते हैं मोज ऐप के जरिये यूआरएल शोर्टरनेर से पैसा कमाने के लिए आप किसी भी यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट को ज्वाइन करें।
और किसी वेब पेज का यूआरएल छोटा करके मोज अकाउंट पर शेयर करें फिर जितने भी आपके Followers होंगे लोग उस पर क्लिक करें तो आपको पैसे मिलेंगे कुछ बेहतरीन यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट निचे इस प्रकार हैं:
- Bitny
- Tinyurl
- Rebrandly
- Short.io
- Cutt.ly
इसे भी पढ़ें – URL Shortner से पैसे कैसे कमाए?
#14 – Moj Gift से पैसे कमाएं
मोज ऐप में गिफ्ट शेयर करने का भी ऑप्शन होता है जिससे कोई भी ब्यक्ति मोज क्रिएटर को पैसा भेज सकता है अगर आपके अच्छा कंटेंट मोज ऐप पर शेयर करते हैं तो जितने भी आपके Followers होते हैं वो लोग आपको गिफ्ट भेजते हैं जिसको आप पैसे में बदल सकते है।
#15 – Moj Account बेचकर पैसे कमाएं
मोज अकाउंट बेचकर भी आप पैसा कमा सकते हैं जब आपके मोज अकाउंट ज्यादा हो जाते हैं जीतनी भी बड़ी बड़ी कंपनी होती हैं उसको खरीदने के लिए आपसे संपर्क करती है जिसके बदले अच्छे पैसे भी मिलते हैं। तो ऐसे में आप मोज अकाउंट बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं।
Moj App की विशेषताएं:
अब तक तो आपने मोज ऐप से पैसे कैसे कमाएं? इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर चुकें हैं तो चलिए अब मोज ऐप की कुछ विशेषताओं के बारे में जानते हैं जो निचे इस प्रकार हैं:
- Moj App में आपको करीब 15 भाषा मिलती है जिस भी भाषा में चाहे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Moj App में 15 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक की वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
- मोज ऐप में समय समय पर Contast चलाये जाते हैं जिससे आप उसमे भाग लेकर भी पैसा कमा सकते हैं।
- Moj App में वीडियो अपलोड करते हैं समय Filter, Tittle Tag, आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसमें आपको Refer & Earn Program भी मिलता है जिससे अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
- अगर आपको MFC का अप्रूवल मिल जाता है तो मोज ऐप से पैसे मिलना शुरू हो जाते हैं।
Moj App में वीडियो अपलोड कैसे करें?
जैसा की आपको तो पता ही है की मोज ऐप से पैसे कमाने के लिए पहले इसमें वीडियो बनाने की जरूरत होती है तो चलिए अब मोज ऐप में वीडियो कैसे बनाते हैं इसके बारे में जानते हैं।
- सबसे पहले आप मौज ऐप को खोले जिसके बाद आपको बहुत सी शार्ट वीडियो दिखाई देंगी।
- अब निचे आपको (+) का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपको वीडियो बनाने का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अगर आप वीडियो बनाना चाहते हैं तो वीडियो बनायें या अगर पहले से वीडियो बना चुके हैं तो उसको अपलोड करें।
- अब इसके बाद आप वीडियो का Tittle, Tag और Hashtag आदि सब सही से लगाएं और अपलोड करें जिसके बाद आपकी वीडियो अपलोड हो जाएगी।
Moj App Competitor
मोज ऐप की तरह बहुत से एप्लीकेशन हैं जिसमे आप मोज ऐप की तरह वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं जो निचे इस प्रकार हैं।
- Josh App
- MX Takatak
- Roposo
- Chingari
- Mintron etc
Moj App का भविष्य कैसा है?
अगर मोज ऐप के भविष्य की बात करें तो यह एक इंडियन ऐप है जब से टिकटोक बंद हुआ है तब से मोज ऐप बहुत पॉपुलर हो गया था। और 100 मिलियन से अधिक इसके यूजर भी हो गए थे लेकिन जब यूट्यूब शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम रील्स आयी है।
लोग मोज ऐप का इस्तेमाल करना बंद कर दिए हैं जिसके कारण अब मौज के पहले जैसे Active User नहीं रह चुके हैं।
Moj App इस्तेमाल कैसे करें?
चलिए अब मोज ऐप का इस्तेमाल कैसे करते हैं उसके बारे में जानते हैं क्योंकि जो नए लोग होते हैं वो मोज ऐप का इस्तेमाल सही से नहीं कर पाते हैं तो कुछ इस प्रकार से आप मोज ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- जब आप मोज ऐप खोलते हैं तो उसमे आपको मोज की ट्रेंडिंग वीडियो देखने को मिलती हैं।
- सर्च में किसी भी ब्यक्ति की वीडियो सर्च करके देख सकते हैं।
- Invite rewards program के जरिये आप किसी को रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं।
- Notification Tab के जरिये आप Massage, Following, Like, Share देख सकते हैं।
- Setting Option के जरिये आप अपने मोज अकाउंट में जो भी सेटिंग करना चाहते हैं कर सकते हैं।
- प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने प्रोफाइल को edit और वीडियो देख सकते हैं।
निष्कर्ष – Moj App Se Paise Kaise Kamaye
तो दोस्तों आपको Moj App से पैसे कैसे कमाएं? इसके बारे में आपको जानकर कैसा लगा इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मोज ऐप के बारे में गहरी जानकारी देने की कोशिश किये हैं। क्योंकि इसमें मैंने Moj App क्या है से लेकर Moj App से पैसे कमाने के तरीके के बारे पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताया हूँ।
अगर फिर भी आपको इस पोस्ट में कुछ समझ नहीं आया ही या इस पोस्ट से रिलेटेड आपको कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं।
और आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया सीखने को मिला ही या यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसको अपने सभी दोस्तों को शेयर करें।
FAQ – Moj App Se Paise Kaise Kamaye
मौज ऐप से कितना पैसा कमा सकते हैं?
मौज ऐप से कितना पैसा कमा सकते हैं इसका कोई सही उत्तर नहीं दे सकता है क्योंकि जितना ज्यादा आप मेहनत करेंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
मौज किस देश का है?
मौज ऐप sharechat द्वारा बनाया है जो एक इंडियन कंपनी है।
मौज ऐप के मालिक कौन है?
मौज ऐप के मालिक अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फरीद अहसान जी हैं।
मौज ऐप कब बनाया गया था?
मौज ऐप 29 जुलाई 2020 में बनाया गया था।