Image SEO Kya Hai: Image SEO कैसे करें, जाने 10 सबसे आसान तरीके

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Image SEO Kya Hai: इमेज एसईओ, On Page SEO का एक ऐसा भाग जिस पर ज्यादातर Blogger ध्यान नहीं हैं। जबकि SEO Friendly आर्टिकल लिखने के लिए इमेज एसईओ पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है।

इसकी मदद से कोई भी ब्लॉगर अपने आर्टिकल में उपयोग होने वाली इमेज को अच्छी तरह से Optimize करके सर्च इंजन में रैंक करवाकर Organic Traffic प्राप्त कर सकता है।

आज के इस लेख में हम आपको इमेज एसईओ क्या है? इमेज एसईओ कैसे करें? Image SEO के क्या फायदे होते हैं? के बारे में बतायेंगे।

तो चलिए आपका बहुत ज्यादा ज्यादा समय ना लेते हुए सीधा चलते हैं लेख पर और सरल भाषा में जानने की कोशिश करते हैं कि Image SEO क्या है और Image SEO कैसे करें?

इमेज एसईओ क्या है? (Image SEO Kya Hai)

Image SEO Kya Hai
Image SEO Kya Hai

इमेज एसईओ में किसी भी Image को जो आर्टिकल में उपयोग की जाती है। उसे Alt Text, Captions, Size आदि की मदद से सर्च इंजन फ्रेंडली बनाया जाता है।

आज के समय में बहुत से इंटरनेट युजर्स ऐसे हैं जो ज्यादातर इमेज देखना पसंद करते हैं। अगर आप अपने आर्टिकल में उपयोग होने वाली इमेज का अच्छे से SEO करते हैं, तो वह सर्च इंजन के इमेज सेक्शन में टॉप पर रैंक कर सकती हैं।

जिसके बाद वहाँ से कोई भी युजर आपके ब्लॉग पर आ सकता है। जिससे आपके Blog के Organic Traffic में बृद्धि हो जायेगी।

Image SEO क्यों महत्वपूर्ण है?

Google में सभी सर्च का 22.6% सर्च अकेला Image सर्च से आता है। यही सबसे बड़ा कारण है कि इमेज एसईओ इतना क्यों महत्वपूर्ण होता है। अगर आप अपने ब्लॉग पर इसे नहीं करते हैं, तो आप बहुत सारे Organic Traffic से चूक जायेंगे।

यह आपके ब्लॉग पर दो अलग-अलग तरीकों से महत्वपूर्ण ट्रैफिक ला सकता है।

  • Image SEO अच्छे से करने पर आपकी ईमेज Google Image में रैंकिंग पा सकती है।
  • Image SEO, On Page SEO का एक महत्वपूर्ण Part होता है।

वहीं Image एक Reader को आपके Content को समझने और उससे जुड़ने में मदद करती है। इसके अलावा ईमेज लम्बे-लम्बे आर्टिकल में पार्ट का भी काम करती हैं। जिससे युजर्स बड़े लेख में बोर नहीं होते हैं।

इतना पढ़ने के बाद आपके समझ में आ गया होगा कि इमेज एसईओ क्या है? और इमेज एसईओ क्यों महत्वपूर्ण है? अब आगे आप जानेंगे कि इमेज एसईओ कैसे करें?

Image SEO कैसे करें? (Image SEO Kaise Kare)

किसी भी इमेज को SEO Friendly बनाना बहुत जरुरी होता है। इसके लिए आप निम्नलिखित 10 तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Proper Image Name का उपयोग करें।
  • सही Image Size का चुनाव करें।
  • Image Compress करें।
  • Image के सही Format का चयन करें।
  • Image Sitemap बनायें।
  • CDN का उपयोग करें।
  • Image Structured Data Add करें।
  • Image में Alt Tag का उपयोग करें।
  • Image में टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखें।
  • Copyright Free Image का उपयोग करें।

संक्षिप्त में जानने के बाद अब विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि ईमेज एसईओ कैसे करें।

#1 – Image का सही Name इस्तेमाल करें

जब आप गूगल ईमेज से किसी इमेज को डाउनलोड करते हैं, तो उसका नाम नाम कुछ इस तरह 3453635.Jepg या 858756.jepg से Show होता है।

सर्च इंजन की नजरों में Image का यह नाम SEO फ्रेंडली नही होता है। जिसके कारण आपको इस इमेज का नाम बदलकर इसे अपने फोकस Keyword के अनुसार लिखना है।

चलिए अब इसको उदाहरण से समझते हैं, माना आप Image SEO Kya Hai कीवर्ड पर अपना आर्टिकल लिख रहे हैं, तो आपको Article में इस्तेमाल होने वाले ईमेज का नाम Image-SEO-Kya-hai लिखना चाहिए।

  • Wrong SEO Friendly Image Name – 858756.jepg
  • Right SEO Friendly Image Name – Image-SEO-Kaise-Kare

#2 – सही Image Size का चुनाव करें।

किसी ईमेज का साइज उसके गूगल में रैंक होने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अधिकतर नए Blogger ईमेज साइज पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं और वे अपनी ईमेज को ऐसे ही अपलोड कर देते हैं।

क्योंकि जब भी आप किसी इमेज को डाउनलोड करते हैं, तो उस इमेज का Size SEO की दृष्टिकोण से बिल्कुल भी सही नहीं होता है। जिसे आपको सही करना होता है।

एक SEO फ्रेंडली इमेज का साइज 650×350 होता है। यह Image Size सभी CMS प्लेटफॉर्म पर सही बैठता है। फिर चाहें आपका ब्लॉग Blogger.com या WordPress पर बना हो। दोनों ही प्लेटफॉर्म पर यह Image Size बिल्कुल सही बैठता है।

मैं अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज Canva से Create करता हूँ। जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। यदि आपको इसका इस्तेमाल करना बिल्कुल भी नहीं आता है, तो आप बहुत ही कम प्रयास में इसको सीख सकते हैं।

#3 – Image Compress करें

Image को Resize करने के बाद उसे Compress करना भी बेहद जरूरी होता है क्योंकि ऐसा करने से उसका साइज़ और कम हो जाता है। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे, तो आपके ब्लॉग पर लोड बढ़ेगा।

जिससे उसकी लोड़िंग स्पीड बढ़ जायेगी और इस स्थित में गूगल आपके ब्लॉग की रैंकिग को डाउन कर देगा।

इस समस्या से बचने के लिए आप जब भी अपने आर्टिकल में किसी भी इमेज का उपयोग करें। उससे पहले उस इमेज को Compress करें। ताकि उसका साइज कम हो जाये।

यदि आपने अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर बनाया है, तो आपको ईमेज को Compress करने के लिए आप SMUS या Imagify जैसी प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वहीं अगर आपका ब्लॉग, Blogger.com पर है, तो आप Image को Compress करने के लिए Compress JPEG, Optimizilla या Tinypng जैसे किसी भी टूल का उपयोग कर सकते हैं। यह टूल आपकी इमेज की क्वालिटी को बिना खराब किये साइज को कम कर देते हैं।

#4 – Image के सही Format का चयन करें।

आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में हमेशा JPG या JPEG फॉर्मेट की इमेज का इस्तेमाल करें। क्योंकि इस फॉर्मेट की इमेज का साइज कम तथा उसकी क्वालिटी अच्छी होती है।

PNG फॉर्मेट की इमेज वेबसाइट की लोड़िंग स्पीड को स्लो कर सकते हैं। क्योंकि इस फॉर्मेट की इमेज का साइज बहुत अधिक होता है।

#5 – Image का Sitemap बनायें

यदि आप चाहते हैं कि गूगल ईमेज में आपकी ईमेज बहुत अच्छी रैंकिंग पायें तो आप अपने Blog के लिए Image Sitemap बना सकते हैं। जहाँ पर आपके ब्लॉग की सारी ईमेज के URL मौजूद होंगे।

इसकी मदद से गूगल सर्च इंजन आपके ब्लॉग पर मौजूद सभी इमेज को आसानी से क्रॉल कर लेता है। जिसके बाद आपकी इमेज के सर्च रिजल्ट में रैंक करने के चांस बढ़ जाते हैं।

#6 – CDN का उपयोग करें।

Content Delivery Network, CDN की Full Form होती है। इसकी मदद से आपके ब्लॉग पर मौजूद Content बहुत तेजी से Load होता है।

CDN दुनिया भर में विभिन्न स्थानों पर मौजूद सर्वरों का एक समूह होता है। यह अलग-अलग स्थानों पर Content के Quicker Distribution की अनुमति देता है।

यदि आप भारत में ब्लॉगिंग करते हैं और अपनी ऑडियंस US में टारगेट करते हैं, तो वहाँ का सर्वर आपके Content को लोड करने में समय लगायेगा।

लेकिन जब आप CDN का इस्तेमाल करेंगे, तो आपके ब्लॉग की कॉपी US सर्वर पर Save हो जायेगी। जिससे आपका Content बहुत तेजी से लोड़ होगा।

#7 – Image Structured Data Add करें।

Structured Data एक डेटा शब्दावली है, जो सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट की जानकारी को अधिक स्पष्ट रूप से समझने में मदद करती है। इसका उपयोग करने से Rich Results में आपकी Image के Show होने की संभावना बढ़ जाती है।

चलिए इसे निम्नलिखित उदाहरण से समझते हैं। आप नीचे जो ईमेज देख रहे हैं उसमें Recipe Schema का इस्तेमाल किया गया है।

जब आप Recipe Schema का इस्तेमाल करते हैं, तो इसमें Recipe Review, Recipe Time, Recipe में मौजूद कैलोरी आदि जानकारी प्रदान करता है। जिससे युअर्स आपकी इमेज पर क्लिक करें इसकी संभावना बढ़ जाती है।

#8 – Image में Alt Tag का उपयोग करें

Image SEO में Alt Tag किसी भी ईमेज को रैंक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए आपको Image SEO करते समय Alt Tag बहुत अच्छे से इस्तेमाल करें नहीं, तो आपकी ईमेज कभी-भी रैंक नहीं होगी।

यह सर्च इंजन और युजर्स की दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण होता है। जिसके कारण इससे अच्छे से समझना बहुत जरूरी है।

सबसे पहले समझते हैं कि Alt Tag क्या है? इसमें हम सर्च इंजन को लिखित में बताते हैं कि ईमेज क्या बता रही है। सर्च इंजन द्वारा आपकी इमेज को Google Image पर रैंक करवाने के लिए Alt Tag महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इंटरनेट स्लो होने के कारण गूगल ईमेज में जब Open नहीं होती है, तो वहाँ पर Image Alt Tag दिखाई देता है। जिससे Reader समझ जाता है कि ईमेज किस पर आधारित है।

यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि Alt Tag इमेज के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है। नीचे हम आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें बता रहें हैं जिनको आपको Alt Tag लिखते समय ध्यान रखना है।

  • Alt Tag आपकी इमेज को अच्छे से डिस्क्राइब करें।
  • Alt Tag में फोकस Keyword का उपयोग अवश्य करें।
  • आप कभी भी Alt Tag में Pic of, Image of, Photo of का इस्तेमाल ना करें।
  • Alt Tag की लम्बाई को छोटा रखें।
  • जब आप Alt Tag लिखें, तो Keyword Stuffing से बचें।
  • आर्टिकल में मौजूद सभी इमेज में एक से Alt Tag का उपयोग न करें। इमेज के अनुसार Alt Tag का उपयोग करें।

चलिए उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं कि एक सही Alt Tag कैसे लिखें?

  • Good Alt Tag – Image SEO Kya Hai, Image SEO Kya Hai in Hindi
  • Bad Alt Tag – Image of Image SEO Kya Hai, Image SEO Kya Hai in Hindi Read Complete Article

#9 – Image में Title और Description लिखें।

आर्टिकल लिखते समय जिस प्रकार उसमें Title और Description लिखा जाता है। ठीक इसी प्रकार Image SEO करते समय इमेज में टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखा जाता है।

आपके इमेज का टाइटल और डिस्क्रिप्शन इमेज के साथ-साथ ब्लॉग को भी डिस्क्राइब करें। टाइटल और डिस्क्रिप्शन में आपको फोकस कीवर्ड का उपयोग करना होगा।

जब अभी अपने आर्टिकल में ईमेज का इस्तेमाल करें, तो वह पूरी तरह से Copyright Free होनी चाहिए। इसलिए आप हमेशा कॉपीराइट फ्री ईमेज डाउनलोड करके ही अपने ब्लॉग पोस्ट में लगायें। या अपने आप खुद ही इमेज को बना सकते हैं। नीचे कुछ वेबसाइट दी गई हैं जिनकी मदद से आप कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते हैं।

  • Pixabay
  • Unplash
  • Pixel

Image SEO करने के फायदे

Image SEO करने के बहुत सारे फायदे होते हैं, जो निम्नलिखित होते हैं।

  • वेबसाइट अथवा ब्लॉग का Organic Traffic बढ़ता है।
  • वेबसाइट अथवा ब्लॉग की लोडिंग स्पीड फास्ट होती है।
  • आपकी इमेज Google Image में टॉप रैंक कर सकती है।
  • एक अच्छी ईमेज से आपको बैकलिंक मिल सकता है क्योंकि जब कोई आपकी ईमेज का इस्तेमाल अपने ब्लॉग में करेगा, तो वह क्रेडिट में आपकी ईमेज का लिंक डालेगा।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

निष्कर्ष – Image SEO Kya Hai

आज के इस लेख में आपने Image SEO Kya Hai और Image SEO Kaise Kare? के बारे में सीखा है । ताकि आप आसनी से अपने ब्लॉग में उपयोग होने वाली सभी इमेज को SEO Friendly बना सकें। जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।

मुझें आशा है कि इस लेख से आपकी मदद हुई होगी। अगर ऐसा है, तो इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें और इस लेख से संबंधित अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बतायें।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment