Pubg Game से पैसे कैसे कमाए – गेम खेलकर रोज ₹500 तक कमाए

Pubg Se Paise Kaise Kamaye – आज के समय में Pubg गेम के बारे में कौन नहीं जानता है, Pubg आज के समय का सबसे बेहतरीन Battleground गेम है, जिसको बहुत ज्यादा लोग खेलना पसंद करते हैं और खेलते हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है, की Pubg गेम खेलकर से पैसे भी कमाए जा सकते हैं

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जी हाँ आप सही पढ़ रहे हैं, Pubg से ऑनलाइन पैसे भी कमाए जा सकते हैं, अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Pubg से पैसे कैसे कमाए के बारे में सारी जानकारी विस्तारपूर्वक देने वाले हैं।

तो बस आपको इस पोस्ट अंत तक पढ़ना है, तो चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Pubg से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते हैं।

Pubg क्या है?

Pubg Game से पैसे कैसे कमाए - गेम खेलकर रोज ₹500 तक कमाए, Pubg Se Paise Kaise Kamaye
Pubg Game से पैसे कैसे कमाए – गेम खेलकर रोज ₹500 तक कमाए

Pubg एक बहुत बड़ा गेम है, जिसको BGMI के नाम से भी जाना जाता है, इसका पूरा नाम Player’s Unknown Battleground है।

इस गेम में बन्दे लोग को Kll करना होता है, जो जितना ज्यादा Kill करता है, उसका उतना ही ज्यादा Level बढ़ता है अगर आपको Pubg गेम खेलने नहीं आता है, तो इसमें Training Mode भी होता है

जहाँ से आप Pubg गेम खेलना सीख सकते हैं, Pubg गेम को आप Android तथा IOS किसी भी डिवाइस में डाउनलोड करके खेल सकते हैं, Pubg गेम Brendan Greene द्वारा December 20, 2017 को बनाया गया था।

Pubg Game (BGMI) को डाउनलोड कैसे करें?

Pubg Game (BGMI) को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, इस घर बैठे पैसा कमाने वाला गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल में Google Play Store को Open करना होगा।

इसके बाद आप Search Box में Pubg या BGMI लिखकर सर्च करें। इतना करते ही यह गेम आपके सामने आ जाएगा।

जिसमें आप Install Button पर Click करके इस App को अपने मोबाइल में Download कर सकते हैं, इसके बाद आप अपने Facebook या Google Account की मदद से Register करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

Pubg से पैसे कैसे कमाए

Pubg से पैसा कमाने के लिए इसमें कोई ऑप्शन नहीं मिलता है, लेकिन फिर भी आप Pubg गेम की सहायता से पैसा कमा सकते हैं, तो इसके लिए नीचे मैं आपको Pubg गेम से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया हूँ, जिनकी मदद से आप Pubg गेम से पैसा कमा सकते हैं।

#1 – Live Stream करके पैसा कमाए

Pubg गेम में आप Live Streaming करके पैसा कमा सकते हैं, आपने अक्सर YouTube पर Pubg और Free Fire से Related बहुत Live Streaming चलती है, जो भी व्यक्ति इस प्रकार का चैनल चलाता है, उसकी लाखों में कमाई होती है। अगर आपको Pubg खेलने आता है, जिसमे आप बहुत कम समय में ज्यादा लोगों को किल कर सकते हैं।

तो ऐसे में आप भी अपना एक यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर Pubg गेम का Live Stream चलाकर पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके YouTube Channel पर पिछले 365 दिनों में 1k Subscriber और 4k Hours Watch Time पूरा हो चाहिए, अगर ऐसा होता है, तो आपके चैनल का Monetization Enable हो जायेगा जिससे आपकी YouTube से Earning शुरू हो जायेगी।

जितना ज्यादा आपकी वीडियो पर Views आएगा उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी, जब आपके YouTube Channel पर ज्यादा Subscriber हो जाते हैं, तो उससे आप कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं, जो निचे इस प्रकार हैं।

  • Monetization
  • Sponsership
  • Comunity Post
  • YouTube Thanks
  • YouTube Join Button

इसे भी पढ़ें – Loco से पैसे कैसे कमाए?

#2 – Tournament के द्वारा पैसा कमाए

Tournament के जरिये भी आप Pubg से पैसा कमा सकते हैं, Pubg गेम में आपको Tournament से पैसे कमाने के लिए कोई भी Option नहीं मिलते हैं।

इसके लिए आपको किसी दूसरे ऐप का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है, इन एप समय-समय पर टूर्नामेंट चलते रहते हैं, जिम भाग लेकर जीतने पर आपको बड़ा Prize मिलता है। आप Pubg गेम के जरिए Tournament से पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए अप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Winzogold
  • Gamerzria
  • MPL
  • Playerzone

ये कुछ बेहतरीन Online Paisa Kamane Wala Game है, जिसमे आप Tournament में भाग लेकर पैसा कमा सकते हैं, इसके लिए आपको इन ऐप में Sign Up करके अकाउंट बनाने की जरूरत है, जिसके बाद आपको इसका Login Password मिलता है।

जिसको लॉगिन करके आप किसी भी Tournament में भाग लेकर पैसा कमा सकते हैं, लेकिन मैं आपको बता देता हूँ किसी Tournament में भाग लेने के लिए पैसे देने की जरूरत होती है

सभी Tournament की Entry Fees अलग अलग होती है, टूर्नामेंट के दौरान अगर आप अच्छा प्रदर्सन नहीं करते हैं तो आपका पैसा डूब भी सकता है

इसलिए जब आप किसी टूर्नामेंट में भाग लें, तो उस दौरान आप सही से गेम खेलें और ज्यादा से ज्यादा Kill करें, जिससे गेम जितने भी संभावना ज्यादा होती है।

इसे भी पढ़ें – Winzo App से पैसे कैसे कमाए?

#3 – ब्लॉग बनाकर Pubg से पैसा कमाए

आप Blog बनाकर भी Pubg और फ्री फायर गेम से पैसे कमा सकते हैं, आप अपने एस ब्लॉग में Pubg तथा फ्री फायर गेम से संबंधित नए-नए Updates की जानकारी शेयर कर सकते हैं, इसके अलावा आप Reward और Coupon Code भी शेयर कर सकते हैं।

तो इसके लिए आपको अपना एक ब्लॉग बनाना है और उसमे Pubg गेम के Letest Version के बारे में जानकारी देनी है और साथ उस गेम से Related कुछ Tips भी शेयर कर सकते हैं।

जब आपका ब्लॉग गूगल में रैंक करने लगता है, तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है, फिर अपने ब्लॉग पर आप Google Adsense की Ads लगाकर पैसा कमा सकते हैं, जितना ज्यादा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

इसके लिए आप अपने ब्लॉग पर अच्छा से अच्छा आर्टिकल लिखने की कोशिश करें, जितना ज्यादा अच्छा आर्टिकल होगा उतना ही ज्यादा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा।

इसे भी पढ़ें – ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?

#4 – Facebook And Instagram से पैसा कमाए

अगर आप Facebook और Instagram का इस्तेमाल करते होंगे, तो आपने गेम से रिलेटेड Reels वीडियो जरूर देखा होगा।

इस प्रकार से आपको भी Instagram और Facebook पर अपना पेज बनाना है और Pubg से रिलेटेड Reels वीडियो शेयर करनी है, जब आपके पेज पर Followers बढ़ जाते हैं तो उससे आप पैसा कमा सकते हैं

अगर आप अपनी खुद की वीडियो अपलोड करते हैं, तो अपने पेज को monetize करके भी पैसा कमा सकते हैं, उसके अलावा Promotion और Sponsord Story के जरिये भी पैसा कमा सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें –

#5 – Pubg Game सिखाकर पैसा कमाए

Pubg गेम में जो छोटे छोटे प्लेयर होते हैं, उनको सही से खेलने नहीं आता है, जिसके कारण वो लोग ज्यादा Kill नहीं कर पाते हैं, तो वो Pubg गेम खेलना सीखने की कोशिश करते हैं।

ऐसे में आप यूट्यूब पर Live Classes देकर उनको Pubg गेम खेलना सीखा सकते हैं, Fees Charge कर सकते हैं, इसके अलावा आप Pubg के बारे में Course भी बना सकते हैं

उसको Udemy और Coursea पर बेच सकते हैं, जब किसी भी Pubg गेम सीखने की जरूरत होगी, तो वो आपके Course को खरीदेगा और खेलना सीखेगा।

जिससे आपकी कमाई होगी, जितना अच्छा आपका कोर्स रहेगा, उतने ही ज्यादा लोग आपके Course को खरीदेंगे और आपके कमाई भी ज्यादा होगी।

Pubg गेम से कितना कमा सकते हैं?

Pubg से पैसे कमाने का कोई Official तरीका नहीं है, यानी कि ऐसा कोई तरीका नहीं है, जिसके जरिए आप Pubg से पैसे कमा सके, लेकिन ऐसे बहुत सारे Third Party App तथा वेबसाइट है।

जिनके जरिए आप Pubg गेम खेल करके पैसे कमा सकते हैं, अब सवाल आता है कि आप Pubg से कितना कमा सकते हैं, तो Pubg से आपकी कमाई आपके Gaming Skill पर निर्भर करती है, आप इसके जरिए हर महीने लगभग ₹15000 तक की कमाई कर सकते हैं।

Pubg Game की मुख्य जानकारी

अब तक तो आपने Pubg से पैसा कमाना सीख लिया है, तो चलिए Pubg के बारे में और भी कुछ जान लेते हैं।

  • Pubg में आपको Action और Battelground जैसी बहुत सी चीजें मिलती है, जिससे इसमें गेम खेलने में और भी ज्यादा मजा आता है।
  • Pubg गेम दो वर्शन में आता है पहला Pubg Mobile दूसरा Pubg Lite लेकिन भारत सरकार ने इन दोनो वर्जन को भारत में बैन कर दिया है, आप BGMI गेम को खेल सकते हैं।
  • Pubg गेम खेलने में इतना मजा आता है, की जब आप इसको खेलना शुरू करेंगे, तो टाइम का पता ही नहीं चलेगा।
  • इसमें Mysterious jungle mode, Archer mode or survival mode Zombies mode बहुत से mode मिलते हैं।
  • इसमें आप अपने दोस्तों के साथ में Live गेम खेल सकते हैं।

निष्कर्ष – Pubg Se Paise Kaise Kamaye

आज हमने आपको Pubg गेम से पैसे कमाने के बारे में सारी जानकारी विस्तार पूर्वक जानकारी दी है, जहां तक मुझे लगता है, आज के समय में अधिकतर युवा BGMI गेम को खेलते हैं, इसलिए मैंने सोचा क्यों ना आपको इससे पैसे कमाने के तरीके भी बताए जाएं।

मुझे पूरा विश्वास है आपको आज का यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो आप इसलिए Pubg से पैसे कैसे कमाए को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी पब्जी खेलने के साथ-साथ इससे पैसे कमा सकें।

यदि पैसे कमाने से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

FAQ – Pubg Game Se Paise Kaise Kamaye

Pubg में Tournament खेलकर पैसे कैसे कमाए?

Pubg में Tournament खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको Winzogold या MPL किसी भी ऐप को डाउनलोड करके उसमे अकाउंट बनाना होगा, फिर उसमे आपको Tournament लगाने का Option दिखाई देगा, जहाँ से आप टूर्नामेंट लगाकर पैसा कमा सकते हैं।

Facebook के जरिये Pubg से पैसे कैसे कमाए?

Facebook के जरिये Pubg से पैसा कमाने के लिए आप Facebook Page बनायें और Live Streaming करें, जब आपके Facebook Page पर 10k Followers और 60k मिनट हो जाते हैं तो उसको Monetize करके आप पैसा कमा सकते हैं।

Disclaimer – दोस्तों इस लेख में बताई गई कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें, हमारा मकसद आपको सही जानकारी प्रदान करने का है।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Telegram Channel