Loco App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के दौर में बहुत से ऐसे ऐप हैं, जिनसे आप घर बैठे मोबाइल के द्वारा बहुत ही आसानी से Earning कमा सकते हैं और उन्ही में Loco भी एक रियल पैसा कमाने वाला ऐप है, इसके जरिए आप Live Streaming करके, गेम खेल कर, क्विज में भाग लेकर तथा ऐप को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा आप इस ऐप पर जो भी पैसे कमाते हैं उन्हे बहुत ही आसानी से Withdraw भी कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपको नहीं पता है कि Loco App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, तो इसकी आप चिंता बिल्कुल भी ना करें बस आप इसलिए को अंत तक पढ़ते रहें, इस लेख में हम आपको Loco App से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में तथा Loco app में अकाउंट बनाने से लेकर Loco App से पैसे Withdraw कैसे करें आदि सभी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Loco App क्या है और Loco App Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में विस्तारपूर्वक जानने की कोशिश करते हैं।
Table of Contents
Loco App क्या है?
Loco एक पैसा कमाने वाला ऐप है, जिसमे Live Streaming, Game, Refer And Earn आदि बहुत से Option मिलते है, जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते हैं Loco App में कुछ Free Game होते हैं और कुछ Paid होते हैं अगर इसमें Paid Game खेलते हैं, तो उसके लिए आपको कुछ Entry Fees देनी पड़ती है और जिसमें आप गेम खेलते समय Live Streaming भी शुरू कर सकते हैं।
जब लोग आपकी Video को देखेंगे, तो आपकी वीडियो के Views के हिसाब से पैसे मिलते हैं। आसान भाषा में Loco एक Gaming से जुड़ा Live Streaming App है, जिसे साल में 2017 में लांच किया गया था। आज इस ऐप के 1 करोड़ से भी ज्यादा Active Users हैं। इस ऐप पर आपको PUBG, BGMI इंडिया, Free Fire, GTA जैसे बहुत Paplas Game को Live Streaming करके खेलने का मौका मिलता है। जिस तरह से आप YouTube पर Gaming Live Stream देखते हैं, Loco भी उसी तरह का Platform है।
Loco पर आपको Top और Trending Games की Live Stream देखने को मिलती है। इसके साथ ही, यह ऐप Internet Users को हर दिन एक खास Quiz में भाग लेने का मौका देता है। इस Quiz में सही जवाब देने पर आप Points या पैसे कमा सकते हैं। Quiz के सवालों का जवाब देने के लिए आपको 10 से 30 सेकंड का समय मिलता है।
अगर आप ज्यादा से ज्यादा सही जवाब देते हैं, तो इस ऐप से आप रोजाना हजारों रुपए तक कमा सकते हैं। Loco ऐप Gaming और कमाई दोनों के लिए एक शानदार Platform है। तो ये Loco App की कुछ Basic जानकारी तो चलिए अब इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और Loco App से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते है।
Quick Overview – Loco App Kya Hai
महत्वपूर्ण बिंदू | जानकारी |
ऐप का नाम | Loco: Live Game Streaming |
ऐप का साइज | 15 एमबी |
रेटिंग | 3.4 |
कुल डाउनलोड | 1 करोड़+ |
पैसे कमाने के तरीके | Watch Live Streaming, Quiz, Playing Game |
पैसे कैसे निकालें | UPI, Bank Account |
Loco App को डाउनलोड कैसे करें?
Loco App से पैसे कमाने के लिए सबसे आपको इसे अपने मोबाइल में Download करना होगा। अब अगर आप को नहीं पता है कि Loco App को डाउनलोड कैसे करें, आप मेरे द्वारा नीचे बताई गई को प्रोसेस को फॉलो करके इस एप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Play Store को खोलें, फिर उसमे Loco App लिखकर सर्च करें।
- सर्च करने बाद सबसे ऊपर ही आपको Loco App दिख जायेगा, उसमे Install बटन पर क्लिक करें।
- Click करते ही कुछ समय में Loco App आपके फ़ोन में Download होकर Install हो जायेगा।
इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में Loco एप को डाउनलोड करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
Loco App में अकाउंट कैसे बनाए?
Loco App को डाउनलोड करने के बाद इसमें अकाउंट बनाने की बारी आती है, क्योंकि जब आप इसमें Registration करेंगे, तभी आपको इसके पैसे कमाने के सभी Option दिखाई देंगे, तो Loco App में Sign Up करने के लिए आप नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।
- आप सबसे पहले अपने मोबाइल में Loco App को Open करें।
- उसके बाद आपको होम पेज पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको Win Rewards & Giveaways को Select करें Continue बटन पर Click करना है।
- इसके बाद आपको इस ऐप पर अपना Account बनाने के लिए तीन विकल्प मिल जाएंगे, आप जिस भी विकल्प से चाहे उसे अपना Account बना सकते हैं।
- Google Account के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो जितने भी Google Account आपके फ़ोन में Log In रहते हैं, दिख जाते हैं आप किसी एक पर क्लिक करके साइन अप करें।
- अब Username और Date Of Birth डालने का Option दिखाई देगा उसमे सभी Details को भरें और Continue बटन पर क्लिक करें।
इस प्रक्रिया को पूरा करते ही आपका लोगों ऐप पर Account बनाकर तैयार हो जाता है, इसके बाद आप Loco ऐप पर गेम खेल कर, Quiz में भाग लेकर आदि तरीकों से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Gromo App से पैसे कैसे कमाए?
Loco App से पैसे कैसे कमाए?
Loco App से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिसके जरिये बहुत आसानी से Loco App से पैसे कमा सकते हैं, चलिए अब इन तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक जानने की कोशिश करते हैं।
#1 – Live Streaming करके Loco App से पैसे कमाए
Loco App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहला और अच्छा तरीका Live Streaming है, जिस प्रकार जब कोई Gamer अपने यूट्यूब चैनल पर Live Streaming करता है और उसकी वीडियो पर ज्यादा Views आते हैं, तो उसकी कमाई होती है, उसी तरह Loco App में भी Live Streaming का Option मिलता है, जिसमे आप किसी भी गेम को खेलकर उसकी Live Stream चालू कर सकते हैं।
जब आपकी Live Streaming की Video पर Views आते हैं, तो व्यूज के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं, अगर आपकी वीडियो पर काम Views आते हैं, तो कम पैसे मिलते हैं और ज्यादा Views आते हैं, तो आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं, आप सीधा Loco App में Live Streaming नहीं कर सकते हैं, इसके लिए आपको Loco Studio App डाउनलोड करना पड़ता है।
इसके बाद आप Loco App में किसी गेम को खेलकर उसकी Live Stream चालू कर सकते हैं, यदि आप Loco App में Live Streaming शुरू करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो उसके लिए आप नीचे बताई की प्रोसेस को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल में Loco एप को ओपन करें।
- उसके बाद आप Profile के Icon पर Click करके Stream Now के Option पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने कुछ टर्म एंड कंडीशन आएगी जिन्हें आपको आलो करना है।
- इसके बाद आपको अपनी Profile Complete करनी होगी, जिसमें आपको अपना नाम, जेंडर, यूजर नाम, जन्मतिथि आदि को Enter करना होगा।
- अब आप SetUp Stream के Option पर Clip करें फिर आपको Live Stream की सभी जानकारी जैसे Tittle ,Tag ,Discription भरने के लिए बोला जायेगा उसको भरें।
- अब आपको Live Key URL का Option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें जिसके बाद आपको URL मिलेगा, उसको किसी भी Video Recorder में डालें जिसके बाद आपकी Live Streaming शुरू हो जाएगी।
#2 – दूसरे के Live Stream देखकर पैसे कमाए
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इसमें आप केवल Live Streaming करके ही नहीं पैसे कमा सकते हैं, बल्कि दूसरों की Live Streaming वीडियो देखकर भी पैसे कमा सकते हैं, जब Loco App को Open करते हैं, तो इसमें आपको बहुत सी Live Streaming वीडियो मिल जाते हैं, जिन्हे देखने पर आपको पैसे मिलते हैं।
इसमें दूसरों की Live Stream वीडियो देखने के आपको Coin मिलते हैं, जितना ज्यादा समय तक आप वीडियो देखेंगे आपको उतना ही ज्यादा Coin मिलेंगे, जिन्हे आप आप बाद में पैसों में Redeem करके अपने बैंक खाते में Transfer कर सकते हैं।
#3 – Game खेलकर पैसे कमाए
जैसा की मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि यह एक पैसे जीतने वाला गेम है, जिस पर आप BGMI, Free Fire, Teen Patti जैसे बहुत से गेम खेल कर पैसे जीत सकते हैं।
दोस्तों इस ऐप पर आपको Free और Paid दोनों प्रकार के गेम मिलते हैं, यदि आप Paid गेम खेलते हैं, तो आपको कुछ Entry Fees देनी होगी, इसके बाद गेम जीतने पर आपको दोगुनी पैसे मिलते हैं।
अगर आप गेम में अच्छा स्कोर नहीं प्राप्त करते हैं, तो आपका पैसा डूब भी सकता है, इसलिए आप जब भी इस ऐप पर पैसे लगाने वाला गेम खेलें, तो आप अपने जोखिम पर खेलें, मेरी राय में यदि आपको गेम खेलना अच्छे से आता है, तभी आप पैसे लगाकर गेम खेलें, नहीं तो आप अपने पैसे हर भी सकते हैं।
#4 – Quiz खेलकर Loco से पैसे कमाए
इस ऐप आपको Quiz Game खेलकर पैसा कमाने का मौका भी मिलता है, जिसमे आपको कुछ सवालों का जवाब देना होता है, अगर आपका सवाल सही होता है, तो आपको पैसे मिलते हैं।
Quiz में आपको ताजमहल कहाँ है, कुछ इस प्रकार आसान Question पूछे जाते हैं, जिसका जवाब आप बहुत आसानी दे सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं, Loco App Quiz का Option केवल सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मिलता है।
एक बार Quiz गेम खत्म होने के बाद आप इस Real Money Earning App पर अपने द्वारा कमाए गए पैसे बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
#5 – Loco App को रेफर करके पैसे कमाए
जितने भी फ्री में पैसे कमाने वाले ऐप होते हैं, उनमे Refer And Earn का Option जरूर मिलता है, उसी प्रकार से Loco App में Refer And Earn का Option मिलता है।
जब आप अपना Referral Link अपने किसी दोस्त को शेयर करते हैं, अगर आपका दोस्त आपके Referral Link के माध्यम से Loco App को डाउनलोड करता है, तो आपको 30 गोल्ड मिलते हैं।
जिसको आप पैसे में Redeem करके अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं, Loco App में 30 गोल्ड का करीब 10 रूपया बनता है, तो इस प्रकार से आप Loco App में रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
#6 – Daily Login करके पैसे कमाए
आप Loco ऐप पर बिना कुछ काम करके भी पैसे कमा सकते हैं, जी हां! आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं| आप सिर्फ रोजाना लोको एप को लॉगिन करके पैसे कमा सकते हैं, जब आप इस ऐप पर Login करते हैं।
तब आपको Daily कुछ ना कुछ Coins मिलते हैं, इसके अलावा आपको Loco ऐप पर हर सप्ताह कुछ ना कुछ Reward मिलते रहते हैं। इन Reward में आपको Extra Coins, Gift Card आदि प्रदान किए जाते हैं, जिन्हें आप आसानी से Redeem कर सकते हैं।
Loco App से पैसे कैसे निकालें?
अब एक बार जब आप Loco App से पैसे कमाना शुरू कर देते हैं, तो उन पैसों को अपने बैंक खाते में निकलना भी होता है, यदि आपको नहीं पता है कि Loco App से पैसे कैसे निकले, तो आप मेरे द्वारा नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके Loco App पर कमाए गए, पैसों को बैंक खाते में आसानी से मंगवा सकते हैं।
- Loco App से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको इसे अपने मोबाइल में ओपन करना होगा।
- इसके बाद आपको प्रोफाइल के Icon पर क्लिक करके VIP Program के Option पर क्लिक करना है।
- अब आपके Loco App में जितने भी पैसे होंगे दिख जायेंगे, जिन्हे निकालने के लिए Claim के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप जिस भी Method से पैसे को Withdraw करना चाहते हैं, उसको Select करें और Continue बटन पर क्लिक करें।
- जैसे पूरा Process Complete होगा, उसके बाद आप Ok बटन पर Click करें, फिर कुछ समय बाद पैसे आपके बैंक में Transfer हो जायेंगे।
Loco App Real or Fake
Loco एप एक रियल पैसा कमाने वाला ऐप है, जो कि आपके कमाए गए पैसों को सीधा आपके बैंक खाते में Transfer करने की सुविधा देता है, इस ऐप को साल 2017 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक इस App में किसी भी प्रकार का कोई Scam नहीं पाया गया है, इस ऐप को Google Play Store पर 3.5 की Rating मिली है हालांकि यह Rating जरूर कम है, लेकिन यह एक बहुत ही विश्वसनीय तुरंत पैसे कमाने वाला ऐप है।
निष्कर्ष – Loco Se Paise Kaise Kamaye
आज के इस लेख Loco App Se Paise Kaise Kamaye में हमने आपको Loco ऐप डाउनलोड करने से लेकर इससे पैसे कमाने तथा पैसे निकालने तक की सारी जानकारी विस्तार पूर्वक दी है।
मुझे पूरा विश्वास है कि आज का यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और इस आर्टिकल से आपने कुछ ना कुछ नया सीखा होगा, अगर ऐसा है, तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, ताकि वह भी लोको एप का इस्तेमाल करके पैसे कमा सके।
इसके अलावा दोस्तों पैसे कमाने से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
इन्हे भी पढ़ें –
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
- फ्री में पैसे कैसे कमाए?
- तुरंत पैसा कैसे कमाए?
- पैसे से पैसा कैसे कमाए?
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- रियल पैसा कमाने वाला ऐप
- फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप
- पैसे जीतने वाला गेम
- एक दिन में ₹2000 कैसे कमाए?
- एक दिन में ₹1000 कैसे कमाए?
- एक दिन में ₹500 कैसे कमाए?
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
FAQ – Loco App Se Paise Kaise Kamaye
Loco App Minimum Withdrawal कितना है?
जब आप loco App से पैसा Withdraw करने जाते हैं, तो आपके Wallet में कम से कम 10 रुपये होने चाहिए तभी आप Withdraw कर सकते है, क्योंकि इसका Minimum Withdrawal 10 रूपया है।
Loco App में कितना पैसा कमा सकते हैं?
Loco app से आप कितना पैसा कमा सकते हैं, इसका कोई सही जवाब नहीं हो सकता है, क्योंकि इसमें पैसे आपकी मेहनत के अनुसार मिलेंगे अगर आप ज्यादा मेहनत करेंगे, तो पैसे ज्यादा मिलेंगे अगर कम मेहनत करेंगे तो कम पैसे मिलेंगे।
क्या लोको ऐप Safe है?
लोको ऐप एक भारतीय है, जो की मेरी राय में पूरी तरह से सेफ और सुरक्षित है।
क्या लोको ऐप से सच में पैसा कमाया जा सकता है?
जी हाँ! लोको ऐप से सच में पैसा कमाया जा सकता है और आप अपने द्वारा कमाए गए पैसों को बहुत ही आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Disclaimer – दोस्तों इस लेख में बताई गई कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।