Top 10+ Refer Karke Paisa Kamane Wala App 2025: ऐप को रेफर करके फ्री में रोजाना ₹500 तक कमाए

Refer Karke Paisa Kamane Wala App – क्या आपके पास एक स्मार्टफोन है, और उसमें PhonePe, Paytm, Winzo या Upstox जैसे ऐप्स हैं तो आप उन्हें रेफर करके पैसे कमा सकते है। यह पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है जिसमें आपको एक रेफरल लिंक मिलती है, उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना पड़ता है। आज मैं आपको बहुत ही शानदार रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में बताऊँगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर आप एक स्टूडेंट, हाउसवाइफ या फिर अन्य कोई भी व्यक्ति है, आप Refer and Earn Apps की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आप इससे लाखों रुपये कमा ले। हालांकि आप Refer Karke Paisa Kamane Wala App की मदद से कुछ पोकेट मनी कमा सकते है जिससे आप अपनी लाइफ को थोड़ा आसान बना सकते है।

Refer Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। क्योंकि यहां पर मैं आपको मजेदार 12 Refer & Earn Apps के बारे में बताऊंगा।

Table of Contents

Refer & Earn Apps क्या होता है?

Top 10+ Refer Karke Paisa Kamane Wala App 2025 ऐप को रेफर करके फ्री में रोजाना ₹500 तक कमाए
Top 10+ Refer Karke Paisa Kamane Wala App 2025 ऐप को रेफर करके फ्री में रोजाना ₹500 तक कमाए

रेफर एंड अर्न पैसे कमाने का एक बहुत ही आसान तरीका है, जिसमें आपको केवल एक रेफरल लिंक मिलती है, जिसे आपको अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर करना पड़ता है। इसके बाद अगर कोई भी व्यक्ति आपकी रेफरल लिंक से उस ऐप को डाउनलोड करता है तो आपको उसका रेफरल कमीशन मिलता है। हालांकि अलग-अलग ऐप्स में Refer and Earn Program की शर्तें भिन्न होती हैं।

गेमिंग, ट्रेडिंग, फाइनेंस, मनी ट्रांसफर, सर्वेक्षण, टास्क और शॉपिंग जैसे बहुत सारे ऐप्स में आपको Refer and Earn का प्रोग्राम मिलेगा। इससे आप महीने के 4,000 से 11,000 रुपये कमा सकते है। अगर आप जानना चाहते है कि Refer Karke Paise Kaise Kamaye, तो इसके आर्टिकल को आगे पढ़े।

Refer Se Paise Kaise Kamaye

रेफर करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले कोई भी एक अच्छा ऐप ढूंढना होगा, जिसे आप आसानी से अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है। इसके बाद आप उस ऐप को रेफर करके पैसे कमा सकते है। चलिए मैं आपको रेफर करके पैसे कमाने के लिए कंप्लिट प्रक्रिया बताता हूँ।

  • सर्वप्रथम कोई भी एक अच्छा Referral App को डाउनलोड करें, जैसे कि Upstox.
  • इसके बाद इसमें अपना एक अकाउंट बनाए, जिसके लिए आपके पास ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • इसमें अकाउंट बनाने के बाद आपको “Refer and Earn” का ऑप्शन खोजना है।
  • यहां पर आपको एक रेफरल लिंक या रेफरल कोड मिलेगा, और साथ ही आपको Share का बटन भी मिलेगा।
  • आपको रेफरल लिंक को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर करना है, और उनका भी अकाउंट इस ऐप में बनवाना है।
  • अगर आपका रेफ्री को डाउनलोड करने के बाद अकाउंट बनाता है, तो आपको उसका रेफरल कमीशन मिल जाएगा।

इस तरह आप किसी भी ऐप को रेफर करके पैसे कमा सकते है। लेकिन उस ऐप के रेफरल प्रोग्राम की शर्तों को अवश्य पढ़ें।

यहां पर मैंने बेहतरीन 23 Refer Karke Paise Kamane Wala Apps के बारे में बताया हैं।

Refer Karke Paise Kamane Wala App का नामReferral commission
1. UpstoxUp to ₹1200
2. PhonePeUp to ₹100
3. Google PayUp to ₹201
4. PaytmUp to ₹100
5. GlowRoad₹50 to ₹300
6. ySense₹15 to ₹150
7. Zerodha₹10 to ₹300
8. CRED App₹250 to ₹1000
9. 5PaisaUp to ₹300
10. RushUp to ₹55
11. CashKaroUpto ₹60
12. Navi App₹ 100
13. Incash AppUpto ₹50
14. Rozdhan App₹50
15. Paynearby₹650
16. Confirmtkt₹20
17. Vidmate CashUpto ₹50+10%
18. Dream11₹100
19.Winzo App₹100
20. Gromo AppUpto ₹3000
21. Angle One₹300
22. QurekaUpto ₹100
23. Mobikwik₹100 Super cash

Refer Karke Paisa Kamane Wala App

अब मैं आपको इन सभी रेफर करके पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में आपको विस्तारपूर्वक बताने वाले हैं।

#1. Google Pay App

जो लोग ऑनलाइन पेमेंट करते है, वो सभी Google Pay के बारे में जानते है। दरअसल Google Pay एक ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप पैसों का लेन देन कर सकते है। इतना ही नहीं आप Google Pay का इस्तेमाल करके बिजली और पानी के बिल का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना आदि काम कर सकते है।

अब आप Google Pay का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी किया जाता है, क्योंकि गूगल पे अपने यूजर्स को Referral Program भी देता है। इसके तहत अगर आप इस अपनी Referral Link को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते है, और वह आपकी रेफरल लिंक की मदद से ऐप को डाउनलोड करके Account बनाता है और पहला भुगतान करता है, तो आपको Per Refer 201 रुपये मिलता है।

इसे भी पढ़ें – Google Pay से पैसे कैसे कमाए?

App NameGoogle Pay: Secure UPI Payment
Play Store Rating4.4/5 Stars
Total Downloads100 करोड़ से अधिक
Referral Bonus201 रुपये
Download LinkClick Here

Google Pay Refer karke Paise kaise Kamaye

  • सबसे पहले Google Pay App को Play Store से डाउनलोड करके इंस्टोल कर लें।
  • उसके बाद गूगल पे पर अपना अकाउंट बनाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर जाएं और “Refer And Earn” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना रेफरल कोड मिल जाएगा। आपको इस कोड को कॉपी करके अपने दोस्तों को शेयर करना है।
  • इसके अलावा आप “Invite” के ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन को शेयर कर सकते है।

#2 – PhonePe App

Google Pay की तरह ही PhonePe भी काफी अच्छा Digital Payment Application है, जो आपको ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। इसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने, बिजली का बिल, फास्ट टैग रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज और ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा PhonePe यूजर्स को QR Code भी देता है, जिसे स्कैन करके आप पैसे भेज और रिसीव कर सकते है।

इतना ही नहीं फोन पे Google Pay की तरह एक बेहतरीन Refer Karke Paisa Kamane Wala App भी है। यानि कि आप फोन पे को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है। अगर आप इस ऐप को अपने दोस्त या रिश्तेदार को रेफर करते है, तो आप प्रति सफल रेफरल पर 200 रुपये तक कमा सकते है।

इसे भी पढ़ें – PhonePe से पैसे कैसे कमाए?

App NamePhonePe UPI, Payment, Recharge
Play Store Rating4.2/5 Stars
Total Downloads50 करोड़ से ज्यादा
Referral Bonus200 रुपये
Download LinkClick Here

PhonePe रेफर करके पैसे कैसे कमाएं

  • सबसे पहले PhonePe App को दी गई लिंक की मदद से डाउनलोड करें।
  • उसके बाद PhonePeपर अपना अकाउंट बनाए।
  • उसके बाद ऐप को ऑपन करके होम पेज पर जाए।
  • उसके बाद Refer And Get के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप ऐप को Whatsapp, Facebook, या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से शेयर कर सकते है।

#3 – Paytm App

Paytm भारत में सबसे पॉपुलर और ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पेमेंट एप्लीकेशन है। आज के समय में अधिकांश लोग ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए पेटीएम का ही इस्तेमाल करते है। इसमें भी आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल का भुगतान आदि कर सकते है।

इसके अलावा आप इस ऐप को रेफर करके भी कमा सकते है। जब कोई व्यक्ति आपकी रेफरल लिंक की मदद से ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाता है। और वह पहला पेमेंट करता है, तो आपको 50 रुपये मिलता है। इसके बाद अगर वह दुसरी बार पेमेंट करता है, तो आपको फिर से 50 रुपये मिलते है। इस प्रकार आप पेटीएम को रेफर करके प्रति रेफर 100 रुपये तक कमा सकते है।

इसे भी पढ़ें – PayTm से पैसे कैसे कमाए?

App NamePaytm: Secure UPI Payments
Play Store Rating4.6/5 Stars
Total Downloads50 करोड़ से ज्यादा
Referral Bonus100 रुपये

पेटीएम रेफरल करके पैसे कैसे कमाएं

  • सबसे पहले दी गई लिंक की मदद से Paytm को डाउनलोड करें।
  • उसके बाद Paytm पर अकाउंट बनाएं।
  • उसके बाद पेटीएम के होम पेज पर जाएं।
  • उसके बाद “Invite Via Whatsapp”के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप जिनको भी Paytm रेफर करना चाहते है, उन्हे आप Whatsapp की मदद से कर सकते है।

#4 – Uptsox App

अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाते है, तो Upstox आपके लिए फायदेमंद रेफर करके पैसा कमाने वाला ऐप हो सकता है, क्योंकि अपस्टॉक सबसे ज्यादा पॉपुलर और भरोसेमंद ट्रेडिंग एप्लीकेशन है। इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीद और बेच सकते है। इसके अलावा आप यहां पर आपको रेफरल प्रोग्राम भी मिलता है।

इसके तहत जब आपका कोई दोस्त आपकी रेफरल लिंक की मदद से अपस्टोक ऐप को डाउनलोड करता है। और अपना डिमेट अकाउंट ऑपन करता है, तब आपको रेफरल कमीशन मिलता है। मैं आपको बता दूं कि आप अपस्टोक्स ऐप को रेफर करके प्रति रेफर 100 से 1200 रुपये तक कमा सकते है।

इसे भी पढ़ें – Upstox से पैसे कैसे कमाए?

App NameUpstox- Stocks & Demat Account
Play Store Rating4.5/5 Stars
Total Downloads10 मिलियन से ज्यादा
Referral Bonus100 से 1200 रुपये

Upstox रेफर करके पैसे कैसे कमाएं

  • सबसे पहले दी गई लिंक से एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
  • साइन अप होने के बाद अपस्टोक्स पर डिमेंट अकाउंट बनाएं।
  • डिमेट अकाउंट बनाने के बाद एप्लीकेशन के होम पेज पर जाए।
  • फिर, प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Refer And Earn के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Send Invite के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद टर्म एंड कडिशन पढ़कर “Continue” पर क्लिक करें।
  • उसके बाद “Copy Link” पर क्लिक करके अपनी रेफरल लिंक कॉपी कर लें।
  • उसके बाद अपनी रेफरल लिंक सोशल मीडिया अकाउंट की मदद से शेयर करें।

#5 – 5Paisa App

5 Paisa App भी एक पॉपुलर ऑनलाइन ट्रेडिंग करके रियल पैसा कमाने वाला ऐप है। Upstox की तरह यहां पर भी आप कंपनियों शेयर खरीद और बेच सकते है। आप यहां पर म्युचुअल फंड में भी निवेश कर सकते है। इसके अलावा आप इस ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है।

इसके लिए सबसे पहले ऐप को अपने दोस्त के साथ शेयर करें। उसके बाद अपने दोस्त का अकाउंट बनवाए। उसके बाद आपके दोस्त को अपने अकाउंट से पहला ट्रेड कंप्लीट करना होगा। जैसे ही वह पहला ट्रेड करेगा, आपको 300 रुपये मिल जाएगा।

App NameUpstox- Stocks & Demat Account
Play Store Rating4.5/5 Stars
Total Downloads10 मिलियन से ज्यादा
Referral Bonus100 से 1200 रुपये

5पैसा ऐप रेफरल करके पैसे कैसे कमाएं

  • सबसे पहले दी गई लिंक से 5पैसा ऐप को डाउनलोड करें।
  • उसके बाद 5पैसा पर अपना डिमेट अकाउंट क्रिएट करें।
  • उसके बाद ऐप ऐप के होम पेज पर जाकर प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद “Refer And Earn” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप 5पैसा ऐप को रेफरल कोड या Whatsapp की मदद से शेयर कर सकते है।

NOTE: 5Paisa को रेफर करके पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको कम से कम एक बार ट्रेड करना होगा।

#6 – Zerodha App

Zerodha भारत में पॉपुलर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। यहां पर आप Currency Trading, Intraday Trading, Mutual Fund आदि में इनवेस्टमेंट कर सकते है। इसके यह अपने यूजर्स को रेफरल प्रोग्राम भी देता है।

अगर आप भी Best Refer Karke Paisa Kamane Wala App तलाश में है, तो आपको यह ऐप डाउनलोड करना चाहिए। आप इस ऐप को अपने दोस्तो के साथ रेफर करके प्रति रेफर 10% ब्रोकरेज फीस और 300 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते है।

App NameZerodha – Trad and Invest
Play Store Rating3.7/5 Stars
Total Downloads10 मिलियन से ज्यादा
Referral Bonus300 रिवार्ड पॉइंट+10% ब्रोकरेज फीस

Zerodha App रेफर करके पैसे कैसे कमाएं

  • सबसे पहले Zerodha App डाउनलोड करके अकाउंट बनाए।
  • होम पेज पर जाए और तीन लाइन पर क्लिक करें।
  • Refer And earn के ऑप्शन पर क्लिक करके “Share” पर क्लिक करें।
  • उसके बाद WhatsApp की मदद लोगों को ऐप शेयर करें।

#7 – ySense App

ySense App एक सर्वेक्षण है, जो अपने यूजर्स को सर्वे और अन्य छोटे-छोटे टास्क कंप्लीट करने के बदले पैसे कमाने का मौका देता है। यहां पर डॉलर में पैसे कमा सकते है। और कमाए हुए पैसो को तुरंत Paypal या Skrill की मदद से विथड्रॉ किया जा सकता है।

इसके अलावा आप इस ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है। यहां पर आपको पहले 100 रेफरल पर प्रति रेफरल के बदले दोस्त की आय का 20% लाइफ टाइम मिलतात है। वहीं 100 से ज्यादा को रेफर करने पर आपको 30% कमीशन मिलता है।

App NameySense
Play Store Rating3.5/5 Stars
Total Downloads1 मिलियन से ज्यादा
Referral Bonus15 से 150 रुपये

ySense रेफर करके पैसे कैसे कमाएं

  • सबसे पहले ySense App को डाउनलोड करके ऑपन करें।
  • इसके बाद होम पेज में जाकर तीन लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “Refer And Earn” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप रेफरल कोड शेयर करके या WhatsApp, Email जैसे ऑप्शन पर क्लिक करके ऐप रेफर कर सकते है।

#8 – Navi App

Navi काफी मजेदार एप्लीकेशन है, क्योंकि Navi App की मदद से ऑनलाइन पैसे ट्रासंफर किए जा सकते है, म्यूचुअल फंडऔर डिजिटल गोल्ड में इनवेस्ट कर सकते है और घर बैठे 20 लाख रुपये तक का लोन भी ले सकते है।

इतना ही नहीं आप Navi App को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है। यहां पर आपको प्रति रेफर 1000 कॉइन मिलता है। मैं आपको बता दूं कि इसके 100 कॉइन असल में10 रुपये के बराबर होते हैं।

इसे भी पढ़ें – Navi App से पैसे कैसे कमाए?

App NameNavi: UPI, Investment & Loans
Play Store Rating4.3/5 Stars
Total Downloads50 मिलियन से ज्यादा
Referral Bonus1000 कॉइन
  • सबसे पहले Navi App को ऑपन करें।
  • उसके बाद प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद “Share And Earn” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Share Via Whatsapp पर क्लिक करके दोस्तो को अपनी रेफरल लिंक शेयर करें।

#9 – CashKaro

Cashkaro शॉपिंग एक लिए एक बहुत अच्छी एप्लीकेशन है जिसमें आपको खरीदारी पर कैशबैक और ऑफर्स मिलेंगे। इसमें आपको 1500 से ज्यादा ई-कॉमर्स वेबसाइट के प्रोडक्ट्स मिलेंगे। इसे 2 अप्रैल 2013 में रोहन और स्वाति भार्गव ने शुरू किया था। यह एप्लीकेशन अब तक 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैशबैक दे चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें – CashKaro App से पैसे कैसे कमाए?

App NameCashKaro – Cashback & Coupons
Play Store Rating4.2/5 Stars
Total Downloads10 मिलियन से ज्यादा
Referral Bonus60 रुपये तक

CashKaro App को रेफर करके पैसे कमाए

  • सबसे पहले कैशकरो ऐप को डाउनलोड करें और उसे ऑपन करें।
  • अब इसमें “Refer & Earn” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रेफरल लिंक को व्हाट्सअप्प या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें।
  • ऐप को शेयर करने के बाद आपको रेफ्री के कमाई का 10% कमीशन लाइफटाइम तक मिलेगा।

#10 – Paynearby

Paynearby ऐप की मदद से आप अपने आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है। मतलब अगर आपका बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक है, तो आप इससे अपने पैसे निकाल सकते है और साथ ही पैसे को जमा या ट्रांसफर भी सकते है। इसमें आप अलग-अलग तरह के यूटिलिटी बिल का भुगतान भी कर सकते है।

App NamePayNearby – Aadhar ATM, DMT
Play Store Rating4.3/5 Stars
Total Downloads10 मिलियन से ज्यादा
Referral Bonus650 रुपये

Paynearby ऐप को रेफर करके पैसे कैसे कमाए

  • सबसे पहले Paynearby ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें।
  • अब इसमें अपना एक कंप्लिट अकाउंट बनाए।
  • इसके बाद होम पेज पर दिख रहे “Refer & Earn” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको दो तरीके मिलेंगे जिससे आप रेफर करके पैसे कमा सकते है।
  • पहला तरीका, आपको अपने दोस्त का Merchant अकाउंट बनाकर रेफरल कमीशन कमा सकते है।
  • दूसरा तरीका, इसमें आपको रेफरल लिंक शेयर करनी पड़ती है, और सब्सक्रिप्शन प्लान खरिदवाना पड़ता है।

इन दोनों तरीकों से आप प्रति रेफर पर टोटल 650 रुपये का रेफरल कमीशन कमा सकते है।

नोट: अगर आपका रेफ्री सब्क्रिप्शन प्लान खरीदता है तो आपको 300 रुपये मिलेंगे, और फिर उसकी KYC कंप्लिट करन पर आपको 150 रुपये मिलेंगे। इसके बाद अगर आपका रेफ्री 30 दिनों में ₹35,000 GTV कंप्लिट करता है तो आपको 200 रुपये मिलेंगे।

#11 – Confirmtkt App

Refer Karke Paise Kaise Kamaye, इसके लिए Confirmrkt एक बहुत अच्छा फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप है जिसमें आपको टिकट बुकिंग की सुविधा मिलती है। इससे आप किसी भी ट्रेन का शेड्युअल देख सकते है और उसकी बुकिंग भी कर सकते है। यह एक बहुत ही आसान फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप है जिसमें आपको अन्य कई तरह की सुविधाएं मिलती है, जैसे कि ट्रेन टिकट, फ्लाइट टिकिट, बस टिकट बुकिंग, लाइव ट्रेन स्टेट्स आदि।

App NameConfirmTkt: Train Booking App
Play Store Rating4.6/5 Stars
Total Downloads50 मिलियन से ज्यादा
Referral Bonus20 रुपये

Confirmtkt App को रेफर करके पैसे कमाए

  • आपको ConfirmTkt ऐप डाउनलोड करना है और इसमें अपना एक अकाउंट बनाना है।
  • अगर आप किसी रेफरल लिंक से अकाउंट बनाते है तो आपको 20 रुपये का बोनस कैश मिलेगा।
  • इसके बाद आपको प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Refer & Earnके विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद “Share & Earn”के बटन पर क्लिक करके ऐप को शेयर करें।

#12 – CRED App

CRED एक पेमेंट एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान कर सकते है, और साथ ही कैशबैक और रिवार्ड्स भी प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप इसकी मदद से DTH बिल, मोबाइल रिचार्ज, घर का किराया, इलेक्ट्रिसिटी का बिल आदि भर सकते है।

इसके फाउंडर का नाम कुनाल शाह है, और इन्होंने इसे 2018 में लॉन्च किया था। क्रेड ऐप के 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, और इसकी रेटिंग 4.8 स्टार्स हैं। अत: यह ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक बहुत अच्छा रेफर अर्निग ऐप है।

App NameCRED: UPI, Credit Cards, Bills
Play Store Rating4.8/5 Stars
Total Downloads50 मिलियन से ज्यादा
Referral Bonus500 से 750 रुपये

CRED App को रेफर करके पैसे कैसे कमाए

  • सबसे पहले CRED ऐप को डाउनलोड करें।
  • इसके बाद इसमें अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से अकाउंट बनाए।
  • ऐप के होम पेज पर आपको Explore CRED के सेक्शन में View All के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Refer & Earn का ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें।
  • इसके बाद “Invite via Whatsapp” के बटन पर क्लिक करें, और लिंक को शेयर करें।
  • इस तरह आप लोगों को CRED ऐप रेफर करके सकते है।

नोट: इसमें आपको साइन अप पर 250 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जिसके लिए आपको लगभग 1000 रुपये के क्रेडिट बिल का भुगतान करना होगा।

इन्हे भी पढ़ें –

Conclusion: Refer Karke Paise Kaise Kamaye

आप अपने फ्री टाइम में Refer and Earn Apps की मदद से दिन में 100 से 1500 रुपये आराम कमा सकते है, और महीने के 3000 से 24,000 रुपये कमा सकते है। लेकिन आप इसे एक करियर ऑप्शन की तरह नहीं देख सकते है। अगर आपके पास फ्री टाइम है तो आप इससे पैसे कमा सकते है।

इसमें आपको बिल्कुल भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है, आपको केवल रेफरल लिंक या रेफरल कोड को शेयर करना पड़ता है। अगर आप शेयर मार्केट में रुचि रखते है तो आपको Upstox App जैसे ट्रेडिंग ऐप को रेफर करना चाहिए, जिसमें काफी अच्छा रेफरल कमीशन मिलता है। उम्मीद है कि आपको इसमें अपना एक बेहतरीन Refer Karke Paisa Kamane Wala App मिला होगा।

FAQs: Refer Karke Paise Kaise Kamaye

Refer and Earn Apps से संबंधित कुछ FAQs भी पढ़े:

Q1. रेफर करने पर सबसे ज्यादा पैसा कौन सा ऐप देता है?

उत्तर: रेफर करके पैसे कमाने के लिए Upstox एक बहुत अच्छा ऐप है जो की एक ट्रेडिंग ऐप है। इसे रेफर करके आप प्रति रेफर 1000 रुपये तक कमा सकते है। हालांकि इसकी तरह और भी सबसे ज्यादा पैसे देने वाला रेफर एंड ऐप्स हैं, जैसे कि Zerodha, CRED, Paytm और PhonePe आदि।

Q2. गूगल पे रेफर करने पर कितने पैसे मिलते हैं?

उत्तर: अगर आप गूगल पे ऐप को रेफर करके है तो इससे आप प्रति रेफर 201 रुपये कमा सकते है। हालांकि रेफरल कमीशन समय के साथ बदलता रहता हैं।

Q3. अपस्टॉक्स 2025 में रेफरल के लिए कितना पैसा देता है?

उत्तर: अगर आप Upstox- Stocks & Demat Account ऐप के रेफर करते है तो आपको प्रति रेफर पर 1000 रुपये मिलेंगे। हालांकि इसके लिए आपको अपने रेफ्री का KYC के साथ कंप्लिट अकाउंट बनाना होगा, और उसके कुछ पैसे इन्वेस्ट करवाने होंगे। इसके बाद आप अपस्टोक्स से रेफरल कमीशन कमा सकते है। आप अपस्टोक्स को रेफर करने से पहले इसकी रेफरल शर्तें जरूर पढ़े।

Q4. क्या मीशो के पास रेफर और कमाई है?

उत्तर: Meesho पहले के टाइम में प्रति रेफरल पर 25% तक का कमीशन देता था। लेकिन वर्तमान समय में मीशो किसी भी तरह का रेफरल कमीशन नहीं देता है। हालांकि आप इसमें रिसेलिंग करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

Disclaimer – दोस्तों इस लेख में बताई गई कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Telegram Channel