Scratch Karke Paise Kamane Wala App: रियल पैसे कमाने वाला ऐप रोज ₹500 से ₹1000 कमाए बिना पैसा लगाए

Scratch Karke Paise Kamane Wala App – क्या आप ऑनलाइन पैसे कमाने वाला ऐप और ऑनलाइन पैसा कमाने वाला गेम की तलाश में भटक रहे है? यदि हां, तो यह लेख खासकर आपके लिए ही लिखा गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्योंकि आज मैं आपके लिए Top 15 Scratch Karke Paise Kamane Wala App लेकर आया हूं। जहां पर आप सिर्फ स्क्रैच कार्ड स्क्रैच करके रोजाना 50 से 500 रुपये तक आराम से कमा सकते है।

अगर आप भी इन स्क्रैच करके पैसा कमाने वाले ऐप्स के बारे में जानना चाहते है, तो इस लेख को कंप्लीट पढ़े। ताकि आपसे कोई भी जानकारी ना छूटे।

इसके अलावा यदि आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के नए-नए तरीके, Work From Home Job, Paise Jitne Wala Game, Paisa Kamane Wala App आदि जानकारी लगातार पाना चाहते हैं, तो आप मेरे WhatsApp Channel और Telegram Channel को Follow कर लें, क्योंकि उन पर इन बिषयों से संबंधित जानकारी शेयर करते रहते हैं।

Scratch Karke Paise Kaise Kamaye

Scratch Karke Paise Kamane Wala App रियल पैसे कमाने वाला ऐप रोज ₹500 से ₹1000 कमाए बिना पैसा लगाए
Scratch Karke Paise Kamane Wala App रियल पैसे कमाने वाला ऐप रोज ₹500 से ₹1000 कमाए बिना पैसा लगाए

स्क्रैच करके पैसा कमाने वाले ऐप्स पैसा कमाने का एक शानदार तरीका है। स्क्रैच कार्ड स्क्रैच करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले स्कैच कार्ड करके पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करना होगा। यहां पर आपको कुछ काम करने पड़ते है, जैसे कि ऑनलाइन मनी ट्रांजेक्शन, ट्रेडिंग इत्यादि।

इसके बदले में आपको स्क्रैच कार्ड दिए जाते है, जिन्हे आपको अपनी अंगुली से स्क्रैच करना पड़ता है। स्क्रैच करने पर छिपे हुए प्राइज या ईनाम दिखाई देने लगते है। स्क्रैच कार्ड स्क्रैच करके आप पैसे भी जीत सकते है। जो सीधे आपके ऐप वॉलेट में जुड़ जाते है, जिन्हे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

स्क्रेच करके पैसा कमाने वाला ऐप कैसे डाउनोलड करें

आज मैं आपको इस लेख में टॉप 20 Scratch karke Paise Kamane Wala App के बारे में बताने वाला हूं। ये सभी ऐप्स Play Store या App Store पर मौजुद है। यानि कि अगर आप एंड्रॉयड यूजर है, तो आप इन ऐप्स को Play Store से  Download कर सकते है। लेकिन अगर आप एक IOS यूजर है, तो आप इन App को App Store से डाउनलोड कर सकते है।

Scrtch Karke Paise Kamane Wala App

आज के समय में Scratch Karke Paise Kamane Wala App काफी सारे आ चुके है। हालांकि इनमें से कुछ ऐप्स फेक होते है, जो आपका समय भी बर्बाद करते हैं और आपका डेटा भी चुराते हैं।

किंतु आज मैं आपको इस लेख में जिन Top 15 Scratch Card Earning Apps के बारे में बताने वाला हूं। वे सभी भरोसेमंद और रियल है, जो आपको रियल स्क्रैच कार्ड स्क्रैच करके पैसे कमाने का मौका देती हैं-

#1 – Amazon Pay

अगर आप छोटे-मोटे भुगतान करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करते है, तो आपने Amazon Pay के बारे में जरुर सुना होगा। यह काफी पॉपुलर और भरोसेमंद डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन होने साथ-साथ रियल पैसे कमाने वाला ऐप भी है। इसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर या रिसीव करने, बिल का भुगतान करने, टिकट बुकिंग आदि कार्य करने के लिए कर सकते है।

इसके अलावा आपको यहां पर स्क्रैच कार्ड भी दिए जाते है, जिन्हे स्क्रैच करके आप रियल पैसे भी कमा सकते है। अमेजन पे से स्क्रैच कार्ड पाने के लिए आपको Amazon Pay का इस्तेमाल करके किसी भी प्रकार का पेमेंट करना है, जिसके बदले में आपको स्क्रैच कार्ड औ रिवॉर्ड मिलते है। जिन्हे स्क्रैच करके आप रियल में पैसे कमा सकते है।

इतना ही नहीं आपको Amazon Pay में “Reward” का भी ऑप्शन मिलता है। इस पर क्लिक करते ही आपको काफी सारे टास्क दिखाई देते है। अगर आप इन टास्क को कंप्लीट करते है, तो आपको उसके बदले में स्क्रैच कार्ड मिलता है।

इसे भी पढ़ें – Amazon से पैसे कैसे कमाए?

App NameAmazon Pay
Play Store Rating4.1/5 Stars
Total Downloads50 करोड़ से अधिक
Daily Earning50 से 100 रुपये

NOTE: स्क्रैच करके पैसे कमाने के लिए आपको अलग से Amazon Pay को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि Amazon के अंदर ही आपको Amazon Pay का ऑप्शन मिलता है। इस पर क्लिक करके आप आसानी से अमेज़न पे का इस्तेमाल शुरु कर सकते है।

#2 – Paytm App

Paytm भी Amazon Pay की तरह काफी पॉपुलर और भरोसेमंद डिजिटल पेमेंट ऐप और स्क्रैच करके पैसा कमाने वाला ऐप है। जहां पर आप ऑनलाइन पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, बिलों का भुगतान, टिकट बुकिंग आदि काम कर सकते है।

इसके साथ ही आप यहां पर स्क्रैच कार्ड स्क्रैच करके भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm App को डाउनलोड करें।

इसके बाद पेटीएम में अपना अकाउंट क्रिएट करें। इसके बाद अपनी KYC कंप्लीट करें। इसके बाद आप Paytm का इस्तेमाल करके मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट, टिकट बुंकिग, मनी ट्रांसफर आदि करते है, तो इसके बदले में आपको स्क्रैच कार्ड मिलता है।

आप इन कार्ड्स को स्क्रैच करके रियल पैसे जीत सकते है। पेटीएम द्वारा दिए गए कार्ड को स्क्रैच करके आप रोजाना 500 रुपये तक भी कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – Paytm से पैसे कैसे कमाए?

App NamePaytm: Secure UPI Payments
Play Store Rating4.6/5 Stars
Total Downloads50 करोड़ से अधिक
Daily Earning50 से 70 रुपये

#3 – Navi App

इन दिनों Navi App काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। यह भी Amazon Pay और Paytm की तरह ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन है, जहां पर आपको ऑनलाइन पैसे की लेन देन करना, मोबाइल रिचार्ज, बिल का भुगतान करने, टिकट बुकिंग करना इत्यादि सुविधाएं मिलती है।

इसके साथ ही यहां पर भी यूजर्स को कार्ड स्क्रैच करके पैसे कमाने का मौका मिलता हैं। अगर आप Navi App का इस्तेमाल करके ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते है, तो आपको Navi App को स्क्रैच कार्ड देता है।

इन कार्ड को स्क्रैच करने पर आपको कुछ कॉइन मिलते है, जिन्हे आप बाद में रियल पैसे में बदल सकते है। जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि Navi App का 100 कॉइन वास्तविकता में 10 रुपये के बराबर होता है।

इसे भी पढ़ें – Navi App से पैसे कैसे कमाए?

App NameNavi: UPI, Investment & Loans
Play Store Rating4.3/5 Stars
Total Downloads5 करोड़ से अधिक
Daily Earning70 से 200 रुपये

#4 – Dainik Bhaskar App

दैनिक भास्कर ऐप के बारे में आप जानते ही होंगे। यह एक न्यूज एप्लीकेशन है। यहां पर आप गांव, शहर, देश, विदेश के समाचार जान सकते है। इसके साथ ही आप यहां पर स्क्रैच कार्ड स्क्रैच करके भी पैसे कमा सकते है।

दैनिक भास्कर ऐप से स्क्रैच कार्ड प्राप्त करने के लिए ऐप को डाउनोलड करके अपना अकाउंट बना ले। इसके बाद यहां पर आपको कुछ छोटे-मोटे टास्क दिए मिलते हैं, जिन्हे कंप्लीट करके आप स्क्रैच कार्ड पा सकते है।

App NameHindi News by Dainik Bhaskar
Play Store Rating4.1/5 Stars
Total Downloads5 करोड़ से अधिक
Daily Earning10 से 50 रुपये

#5 – PhonePe App

PhonePe भी काफी पॉपुलर ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन है। आजकल कई सारे लोग ऑनलाइन पैसो का लेन देन करने, बिल का भुगतान करने, मोबाइल रिचार्ज और डीटीएच रिचार्च करने के लिए PhonePe का इस्तेमाल करते है।

अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए PhonePe का इस्तेमाल करते है, तो आप यहां पर स्क्रैच कार्ड स्क्रैच करके पैसे भी कमा सकते है।स्क्रैच कार्ड पाने के लिए आपको PhonePe का इस्तेमाल करके बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज आदि करना होता है।

आप PhonePe का इस्तेमाल करके जितना अधिक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करेंगे, आपको उतने ही अधिक स्क्रैच कार्ड मिलेंगे। ये सारे स्क्रैच कार्ड PhonePe के अंदर “Reward” वाले सेक्शन में चले जाते है। जहां पर आप इन कार्ड को स्क्रैच करके पैसे कमा सकते है।

इसे भी पढ़ें – PhonePe से पैसे कैसे कमाए?

App NamePhonePe UPI, Payment, Recharge
Play Store Rating4.2/5 Stars
Total Downloads50 करोड़ से अधिक
Daily Earning30 से 70 रुपये
Download LinkClick Here

#6 – Fello App

Fello App एक गोल्ड इनवेस्टमेंट ऐप है। यानि कि यहां पर डिजिटल गोल्ड में इनवेस्टमेंट कर सकते है और पैसे कमा सकते है। इसके अलावा यह एक शानदार Scratch Karke Paise Kamane Wala App है। अगर स्क्रैच कार्ड स्क्रैच करके पैसे कमाना चाहते है, तो आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।

Fello App से स्क्रैच कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको इस ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बना लेना है। इसके बाद इस ऐप को अपने दोस्तो को रेफर करें। अगर आपका दोस्त आपकी रेफरल लिंक ऐप को डाउनलोड करता है, तो आपको 50 रुपये का स्क्रैच कार्ड मिलता है।

इतना ही नहीं अगर आपका दोस्त Fello App पर पैसे इनवेस्ट करता है, तो आपको 500 रुपये तक का स्क्रैच कार्ड मिलता है। इन पैसो को आप डिजिटल गोल्ड में इनवेस्ट करने के लिए कर सकते है या फिर आप इसे अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है।

App NameFello
Play Store Rating3.7/5 Stars
Total Downloads10 लाख से अधिक
Daily Earning80 से 150 रुपये

#7 – Coin Switch App

CoinSwitch App एक ट्रेडिंग एप्लीकेशन है, जहां पर आप क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्ट करके पैसा कमा सकते है। वहीं अगर आप Scratch Karke Paise kamane Wala App की तलाश कर रहे है, तो आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है। चुंकि यह अपने यूजर्स को स्क्रैच करके पैसे कमाने का मौका भी देता है।

Coin Switch App से स्क्रैच कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको इस ऐप को अपने दोस्तों को रेफर करना होगा। अगर आपका कोई दोस्त आपकी रेफरल लिंक का इस्तेमाल करके ऐप को डाउनलोड करता है, तो आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलता है। एक स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच कार्ड से आप 60 रुपये तक कमा सकते है।

App NameCoinSwitch: Bitcoin Crypto App
Play Store Rating4.4/5 Stars
Total Downloads1 करोड़ से अधिक
Daily Earning60 से 180 रुपये

#8 – Scratch And Win App

Scratch And Win App एक बेहतरीन स्क्रैच करके रियल पैसा कमाने वाला ऐप है। इस एप्लीकेशन को विशेष रुप से स्क्रैच करके पैसे कमाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

यहां पर यूजर्स को डेली कुछ टास्क कंप्लीट करने के लिए दिए जाते है, जिन्हे कंप्लीट करने पर आपको स्क्रैच कार्ड दिए जाते है।

जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि यहां पर आपको तीन तरह के कार्ड मिलते है। इसमें सिल्वर कार्ड, गोल्ड कार्ड और प्रीमियम कार्ड शामिल है।

ये कार्ड आपको आपकी रैंक के अनुसार मिलते है। इस तरह आप Scratch And Win App में कार्ड स्क्रैच करके $1 से $30 तक कमा सकते है।

App NameScratch And Win 2024
Play Store Rating4.4/5 Stars
Total Downloads5 लाख से अधिक
Daily Earning$1से $30
Download LinkClick Here

#9 – Scratch Card Pro

Scratch Card Pro एक असली पैसा जीतने वाला ऐप है। हालांकि यह एक गेमिंग एप्लीकेशन है, लेकिन यहां पर आप स्क्रैच करके भी पैसे कमा सकते है।

इस घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम पर आप दो तरह से स्क्रैच कार्ड प्राप्त कर सकते है। इसमें पहला तरीका ऑनलाइन गेम तथा दुसरा तरीका रेफरल प्रोग्राम है।

दरअसल यहां पर आपको काफी ऑनलाइन गेम्स मिलते है, जिन्हे खेलकर और जीतकर आप स्क्रैच कार्ड प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा यहां पर आपको रेफरल प्रोग्राम भी मिलता है।

जिसके अनुसार आप अपने दोस्त को ऐप रेफर करके स्क्रैच कार्ड ले सकते है। यहां पर कार्ड स्क्रैच करके आप 50 से 1500 रुपये तक भी कमा सकते है।

App NameScratch Cards Pro
Play Store Rating3.8/5 Stars
Total Downloads10 लाख से अधिक
Daily Earning50 से 1500 रुपये

#10 – Winzo App – Paise Jitne Wala Game

Winzo App भारत के गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप में से एक हैं, जहां पर क्रिकेट, बबल शूटर, लूडो जैसे काफी सारे गेम खेलकर रियल पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर स्क्रैच कार्ड स्क्रैच करके भी पैसे कमा सकते है। इसलिए यह भारत का सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप है?

दरअसल Winzo पर ऐसे कई पैसा कमाने वाला गेम मौजूद है, जहां पर आपको कुछ टास्क दिए जाते है। अगर आप इन टास्क को कंप्लीट करते है, तो आपको स्क्रैच कार्ड दिए जाते है। आप इन स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करके रियल पैसे कमा सकते है।

Winzo App में स्क्रैच कार्ड से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल आप विंजो पर दूसरे गेम्स खेलने के लिए कर सकते है। या फिर आप उसे Paytm, UPI, Bank Account की मदद से Withdraw कर सकते है।

इसे भी पढ़ें – Winzo App से पैसे कैसे कमाए?

App NameWinzo
Official Rating4.7/5 Stars
Total Downloads20 करोड़ से अधिक
Daily Earning50 से 150 रुपये
Download LinkClick Here
फ्री में पैसा कमाने वाला गेम

#11 – My Jio App

अगर आपके मोबाइल में Jio कंपनी की सिम है, तो अब आपको कोई दूसरा Scratch Karke Paise Kamane Wala App ढूंढ़ने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जियो कंपनी का My Jio App अपने यूजर्स को स्क्रैच करके पैसा कमाने का मौका दे रहा है।

मेरा मतलब है कि आप My Jio App का इस्तेमाल करके मोबाइल रिचार्ज और ऑनलाइन पेमेंट करके स्क्रैच कार्ड प्राप्त कर सकते है। My Jio App में स्क्रैच करके रोजाना 10 रुपये से 500 रुपये या उससे अदिक भी कमा सकते है।

App NameMy Jio: For Everything Jio
Play Store Rating4.4/5 Stars
Total Downloads50 करोड़ से अधिक
Daily Earning30 से 80 रुपये

NOTE: My Jio App से स्क्रैच करके पैसे कमाने के लिए आपके पास जियो की सिम होना अनिवार्य हैं।

#12 – Any News App

Any News App काफी मजेदार Ghar Baithe Paise Kamane Wala App है। यहां पर आप देश-विदेश की खबरों को पढ़ने के साथ साथ Scratch Cards प्राप्त कर सकते हैं। आप इन स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करके 10 से 15 रुपये तक कमा सकते हैं।

वैसे आज के समय में इंटरनेट पर काफी सारे Scratch Card Earning Apps आ चुके हैं, किंतु उनसे स्क्रैच कार्ड पाने के लिए आपको कुछ न कुछ टास्क करने पड़ते है। लेकिन यहां पर आपको केवल समाचार पढ़ना है।इस कारण यह ऐप मुझे काफी मजेदार लगता है।

App NameAny News App
Play Store Rating4.2/5 Stars
Total Downloads10 लाख से अधिक
Daily Earning10 से 50 रुपये

#13 – Googe Pay App

Scratch Karke Paise Kamane Wala App List में Google Pay शामिल है। मैं आपको बता दूं कि Google Pay एक ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन है।

इस ऐप को 17 सितंबर 2017 को गूगल द्वारा लॉंच किया गया था। आज के समय में प्ले स्टोर पर इसके 100 करोड़ से अधिक Downloader बन चुके हैं।

Google Pay की मदद से ऑनलाइन पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट करके आप स्क्रैच कार्ड प्राप्त कर सकते है।

इसके अलावा आप इस ऐप को अपने दोस्तो को रेफर करके भी स्क्रैच कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। आप स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करके रोजाना 5 रुपये से 250 रुपये या इससे ज्यादा भी कमा सकते है।

इसे भी पढ़ें – Google Pay से पैसे कैसे कमाए?

App NameGoogle Pay: Secure UPI Payment
Play Store Rating4.4/5 Stars
Total Downloads100 करोड़ से अधिक
Daily Earning40 से 100 रुपये
Download LinkClick Here

#14 – Reward Flix App

Reward Flix App काफी मजेदार ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप है। यहां पर आप स्क्रैच करने के अलावा भी बहुत सारे तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। इसमें स्क्रैच कार्ड, स्पिन एंड विन और रेफर एंड विन शामिल हैं।

Reward Flix App से स्क्रैच करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। इसके बाद अपना अकाउंट क्रिएट करें। इसके बाद आपको होम पेज में जाना है। यहां पर आपको बहुत सारे स्क्रैच कार्ड देखने को मिलेंगे।

किंतु इन स्क्रैच कार्ड को Unlock करने के लिए आपको कुछ टास्क कंप्लीट करना होगा। टास्क कंप्लीट करने के बाद स्क्रैच कार्ड  अनलॉक हो जाएगा। इसके बाद आप कार्ड को स्क्रैच कर सकते है। यहां पर आपका ईनाम सीधा आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता हैं।

App NameRewardflix: Spin, Scratch & Win
Play Store Rating3.9/5 Stars
Total Downloads10 लाख से अधिक
Daily Earning50 से 120 रुपये

#15 – MoneyTap App

Money Tap App एक पॉपुलर लोन देने वाला ऐप है, जहां से आप आसानी से घर बैठे लॉन प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही आप Money Tap App से स्क्रैच करके भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको MoneyTap App को डाउनलोड करना होगा।

एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद अपना अकाउंट क्रिएट करें। अकाउंट क्रिएट करने के बाद रिवार्ड वाले सेक्शन में जाएं। यहां पर आपको ढेर सारे स्क्रैच कार्ड दिखाई देगें। लेकिन इनको स्क्रैच करने से पहले आपको कुछ टास्क कंप्लीट करने होगें।

ये टास्क काफी छोटे और आसान होते है। जैसे कि Money Tap App को शेयर करना, इसका Telegram Group जॉइन करना आदि। टास्क पूरा करने के बाद स्क्रैच कार्ड Unlock हो जाता है, जिसे स्क्रैच करके आप 15 से 20 रुपये कमा सकते है।

App NameMoneyTap – Credit Loan Payments
Play Store Rating4.0/5 Stars
Total Downloads1 करोड़ से अधिक
Daily Earning30  से 150 रुपये

Scratch Karo Paise Kamao Real or Fake

जी हां, आप Scratch Card Earning Apps से रियल में पैसे कमा सकते हैं। किंतु सभी ऐप्स नहीं। दरअसल आज के समय में इंटरनेट पर काफी सारे स्क्रैच करके पैसा कमाने वाले ऐप्स मौजुद है, लेकिन उनमें से कुछ ऐप ही रियल होते है, जो आपको रियल में स्क्रैच कार्ड स्क्रैच करके पैसा कमाने का मौका देता है।

Conclusion:  Scratch Card Earning Apps

आज मैने आपको इस लेख में Top15 Scratch karke Paise Kamane Wala App के बारे में बताया है। आप इन ऐप्स की मदद से स्क्रैच करके पैसे कमा सकते है।

अंत में, मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको किसी भी दूसरे आर्टिकल को पढ़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

फिर भी, अगर आपके मन में इस Topic से संबधित कोई सवाल रह गया है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूंछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

FAQs: Scratch Karke Paise Kamane Wala Apps

प्रश्न 1. क्या स्क्रैच करके रियल में पैसा कमा सकते है?

उत्तर: जी हां, आप स्क्रैच करके रियल में पैसे कमा सकते है, लेकिन आप सभी स्क्रैच करके पैसा कमाने वाला ऐप्स से पैसे नहीं कमा सकते हैं, क्योंकि कुछ ऐप्स फेक भी होते है।

प्रश्न 2. मैं स्क्रैच करके हर महीने कितने रुपये कमा सकता हूं?

उत्तर: आप स्क्रैच करके रोजाना 50 से 300 रुपये तक कमा सकते है। इस हिसाब से आप स्क्रैच करके हर महीने 1500 से 9000 रुपये तक आराम से कमा सकते हैं।

प्रश्न 3. क्या स्क्रैच करके पैसा कमाना लीगल है?

उत्तर: जी हां, स्क्रैच करके पैसा कमाना 100% लीगल है, किंतु इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस ऐप का इस्तेमाल कर रहे है, वह एप्लीकेशन लीगल है या फिर नहीं।

Disclaimer – दोस्तों इस लेख में बताई गई कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment