Real Paise Kamane Wala App – रियल पैसा कमाने वाला ऐप से घर बैठे डेली ₹840 कमाए, बिना पैसा लगाए

Real Paise Kamane Wala App – आज के समय में आपको इंटरनेट पर हर एक काम के लिए ऐप मिल जाते हैं, फिर चाहे आप दिन में कितनी कैलोरी खर्च कर रहे हैं या फिर आपको कितना पानी पीना है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

लेकिन क्या आपको पता है कि आज के समय में इंटरनेट पर रियल पैसे कमाने वाला ऐप भी मौजूद है, जिनके जरिए आप घर बैठे कुछ समय ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

वैसे भारत में बहुत सारे फ्री में पैसे कमाने वाले ऐप मौजूद हैं, अब इनमें सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है, यह select करना थोड़ा मुश्किल काम हो जाता है।

लेकिन आप बिल्कुल भी चिंता ना करें, क्योंकि हम इस आर्टिकल में जितने भी रियल पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में बता रहे हैं, उनके जरिए आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको 11 Real Paise Kamane Wala के बारे में बताएंगे, जिनकी जरिए आप मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलकर रोजाना ₹500 से लेकर ₹2000 तक रियल पैसा कमा सकते हैं।

Table of Contents

रियल पैसा कमाने वाला ऐप की लिस्ट (Real Paise Kamane Wala App List)

Real Paise Kamane Wala App - रियल पैसा कमाने वाला ऐप से घर बैठे डेली ₹840 कमाए, बिना पैसा लगाए
Real Paise Kamane Wala App – रियल पैसा कमाने वाला ऐप से घर बैठे डेली ₹840 कमाए, बिना पैसा लगाए

नीचे हम आपको table इन रियल पैसा कमाने वाला ऐप से हर महीने होने वाली संभावित कमाई के बारे में बताएंगे, इसके बाद हम आपको इन ऐप के बारे में विस्तार से बताएंगे, कि कैसे आप इन apps के जरिए रियल पैसा कमा सकते हैं।

Real Paise Kamane Wala Appsहर महीने होने वाली संभावित कमाई
Gromo App से पैसे कमाए₹30,000 से ₹65,000 तक
Big Cash Live से पैसे कमाए₹6,500 से ₹15,000
Upstox से पैसे कमाए₹36,000 से ₹80,000
Zupee से पैसे कमाए₹13,500 से ₹16,000
Zet App से पैसे कमाए₹6,500 से ₹11,000
Honeygain App से पैसे कमाए₹7,500 से ₹11,000
Groww से पैसे कमाए₹22,500 से ₹100,000
Dream11 App से पैसे कमाए₹6,500 से ₹11,000
Swagbucks से पैसे कमाए₹6,500 से ₹15,000
GlowRoad App से पैसे कमाए₹16,500 से ₹55,000
Brave browser से पैसे कमाए₹6,500 से ₹11,000
paisa kamane wala app game

Disclaimer – दोस्तों इस लेख में उल्लेखित कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।

Online Paisa Kamane Wala App

आज के समय में भारत के हर घर में स्मार्टफोन मौजूद है, फिर चाहे वह शहरी इलाका हो या ग्रामीण इलाका, इसके अलावा इंटरनेट पर भी लगभग हर जगह मौजूद है, जिसका सीधा सा मतलब यह है कि अब घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत ही आसान हो गया है, इसके अलावा अब लोगों को यह समझ भी आने लगा है कि मोबाइल के जरिए घर बैठे रियल पैसा कमाया जा सकता है।

आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारे Paisa Kamane Wala App है जिन पर आप online workwork from home jobdata entry job तथा छोटे-मोटे task पूरे करके रियल पैसा कमा सकते हैं।

अगर आपके पास कोई विशेष skill नहीं है, तो भी आप इन paise jitne wala app के जरिए पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि यह ऐप आपको गेम खेल कर पैसे कमाने के साथ-साथ refer & earn तथा spin & win के जरिए पैसे कमाने का मौका देते हैं।

हम आपको जिन Real Paise Kamane Wala App के बारे में जानकारी देने वाले हैं, वह पूरी तरीके से भरोसेमंद एप्लीकेशन है, जिनका इस्तेमाल आप बिना किसी चिंता के कर सकते हैं, यह ऐप आपको रोजाना रियल पैसा कमाने का मौका देते हैं।

तो चलिए अब इन 11 रियल पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

#1 – Big Cash Live से रियल पैसा कमाए

Big Cash Live पर आपको bubble smash, car racing और Rummy जैसे 15+ से भी अधिक गेम खेलने के लिए मिल जाते हैं। आप इस रियल पैसा कमाने वाला ऐप पर घर बैठे गेम खेल कर महीने के ₹6000 से लेकर ₹12000 तक की कमाई आराम से कर सकते हैं।

जब आप इस ऐप पर sign up करते हैं, तब आपको ₹50 का sign up bonus मिलता है, इस ऐप पर आप रोजाना ₹300 से लेकर ₹1,000 तक कमा सकते हैं, इसके अलावा यह एप अधिक पैसा कमाने का मौका देने के लिए refer and earn program चलता है, जिसके तहत आपको एक successful referral पर ₹30 का referral bonus दिया जाता है l

Big Cash Live से पैसे कैसे कमाए

Big Cash Live से पैसे कमाने के लिए आपको दो तरीके मिल जाते हैं, पहले तरीके में आप इस real paisa kamane wala app पर गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

तो वहीं दूसरे तरीके में आप इस ऐप को refer करके पैसे कमा सकते हैं, इस ऐप पर कमाए गए पैसों को आप Paytm के द्वारा बहुत ही आसानी से अपने बैंक खाते में transfer कर सकते हैं।

#2 – Upstox से रियल पैसा कमाए

Upstox भारत का सबसे ज्यादा rupay kamane wala app है, जिस पर आप trading, investment और refer के मदद से पैसे कमा सकते हैं, यह भारत का बहुत लोकप्रिय refer करके पैसे कमाने वाला ऐप भी है।

इस ऐप के जरिए आप अपने पैसों को बाजार में invest करके दोगुना, चार गुना भी बढ़ा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको बाजार की अच्छी खासी जानकारी होना जरूरी है।

इसके अलावा आप इस ऐप पर बिना पैसे के भी पैसे कमा सकते हैं क्योंकि यह पैसे कमाने के लिए refer and earn का भी program प्रदान करता है।

जिसके तहत आपके referral link से किसी व्यक्ति के join होने पर आपको ₹700 से लेकर ₹1400 तक का referral bonus दिया जाता है, जिसे आप कभी भी अपने बैंक खाते में transfer कर सकते हैं।

Upstox से पैसे पैसे कैसे कमाए

Upstox से पैसे कमाने के लिए आपको तीन तरीके मिल जाते हैं।

पहले तरीके में आप इस ऐप पर निवेश करके पैसे कमा सकते हैं, मानकर चलिए, आज आपने इस ऐप पर किसी stock पर पैसा निवेश किया है, जिसकी कीमत आज ₹2 है, लेकिन आने वाले समय में जब उस stock की कीमत ₹10 हो जाएगी तब आपके द्वारा इस ऐप पर invest किया गया पैसा 5 गुना हो जाएगा।

यदि आपके पास पैसे invest करने के करने के लिए नहीं है, तो आप इस ऐप को refer करके पैसे कमा सकते हैं, इस ऐप पर आपको एक successful referral पर ₹700 से लेकर ₹1400 का referral bonus दिया जाता है। यह इस ऐप से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है।

तीसरी तरीके में आप इस ऐप पर share market में trading करके पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको शेयर मार्केट की जानकारी होना जरूरी है, अगर आपको शेयर मार्केट ट्रेडिंग की जानकारी नहीं है, तो आप इस तरीके से पैसे कमाने के बजाय पैसे गंवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Upstox से पैसे कैसे कमाए

#3 – Brave browser – रियल पैसे कमाने वाला ब्राउज़र ऐप

क्या होगा कि मैं आपको एक ऐसे फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में बताओ, जिस पर आप सिर्फ browse करके ही पैसे कमा सकते हैं, जी हां दोस्तों, Brave browser एक ऐसा Browser है, जो कि सिर्फ internet चलाने के पैसे देता है, इसके लिए आपको brave Browser एप्लीकेशन को Google Play Store से download कर लेना है।

इसके बाद zabpay पर आपको अपना account बना लेना है, क्योंकि Brave browser ऐप पर आप जो भी पैसा कमाएंगे उसे zabpay के द्वारा अपने बैंक खाते में transfer किया जा सकता है।

दोस्तों इस ऐप पर आप जितना अधिक समय तक internet चलाएंगे, इस ऐप के द्वारा आप उतना अधिक पैसा कमाएंगे, यह एक बहुत ही सुरक्षित ब्राउज़र है, जिसे आप अपने मोबाइल और लैपटॉप दोनों जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Brave browser से पैसे कैसे कमाए

वेब ब्राउज़र से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इससे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा इसके बाद आप यहां पर जब पर अकाउंट बनाकर जितना भी इंटरनेट इस ब्राउज़र के जरिए इस्तेमाल करेंगे उससे आप पैसे कमाएंगे आप इस ऐप पर कमाए गए पैसों को हर महीने अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

#4 – Gromo App – रियल पैसा कमाने वाला ऐप

आज के समय में Gromo App सबसे ज्यादा रियल पैसा कमाने वाला ऐप है, इस ऐप पर मौजूद financial product जैसे credit card, loan, Demat account आदि को बेचकर, आप इसके जरिए रोजाना ₹2000 से लेकर ₹10,000 तक की भी कमाई कर सकते हैं।

यहां बेचने से मेरा मतलब यह है, कि आप इस ऐप पर मौजूद सर्विस को लोगों को दिलवा कर अपने पैसे कमा सकते हैं, इस ऐप के जरिए आप बिना पैसे के रियल पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा आप इस ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं इस ऐप पर एक सक्सेसफुल रेफर होने पर आपको ₹1100 तक का रिफेरल बोनस मिलता है।

यदि आप Gromo App से पैसे कमाने के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं तो एक बार आप Blog पर मौजूद Gromo App से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल को जरूर पढ़ें, जिसमें हमने आपको विस्तार पूर्वक बताया है, कि आप किस तरह ग्रोमो ऐप से घर बैठे आसानी से रियल पैसा कमा सकते हैं।

Gromo App से पैसे कैसे कमाए

ग्रोमो ऐप से पैसे कमाने के आपको कई तरीके मिल जाते हैं, जिसमे पहला तरीका है, आप इस पर मौजूद फाइनेंशियल प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाएं, मान लीजिए आप इस ऐप के द्वारा किसी का AU bank में खाता खुलवाते हैं, तो उसके बदले में आपको ₹1300 का कमीशन मिलेगा।

इसी तरह अगर आप एक महीने में 30 account open कर देते हैं, तो आप सिर्फ इस ऐप पर financial product बेचकर ₹40000 तक की हर महीने कमाई कर सकते हैं।

वही आप इस ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं, इस ऐप पर आपको एक successful referral पर ₹1100 तक की कमाई करने का मौका मिलता है, इसके अलावा जो भी व्यक्ति आपके referral link से join करेगा आपको उसकी कमाई का 5% Commission lifetime मिलता रहेगा।

इतना ही नहीं यह ऐप अपने ग्राहकों को कमाई का ज्यादा मौका देने के लिए समय-समय पर नए-नए ऑफर और task लगता रहता है, जिन्हें पूरा करके आप अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं, इस ऐप पर आपको Spin करके भी पैसे कमाने का option मिलता है।

#5 – Honeygain app से रियल पैसा कमाए

Honeygain एक Dollar Kamane Wala App है, जब आप इस ऐप पर मौजूद task को पूरा करते हैं, तब आपको डॉलर में कमाई मिलती है, जिसके कारण यह एक Real Paise Kamane Wala App List में मौजूद है।

क्योंकि जब आप इस ऐप के द्वारा $1 कमा लेते हैं, तो वह 84 रुपए भारतीय होते हैं, इस हिसाब से अगर आप इस ऐप पर रोजाना $10 भी कमाते हैं, तो वह 840 रुपए बन जाते हैं।

Honeygain ऐप पर आप अपना बचा हुआ मोबाइल का डाटा बेचकर डॉलर में पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा आप इस ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।

Honeygain से पैसे कैसे कमाए

आपके मोबाइल में 1.5 जीबी डाटा वाला पैक है, लेकिन आप उसमें शाम तक सिर्फ .5 जीबी Data खर्च कर पाते हैं, आपका 1GB डाटा रोजाना का फ्री में चला जाता है।

लेकिन आज से आप उस डाटा को Honeygain App पर बेच करके डॉलर में पैसे कमा सकते हैं। जी हां दोस्तों Honeygain App आपको डाटा शेयर करके पैसे कमाने का मौका देता है।

वही इस ऐप से पैसे कमाने का दूसरा तरीका ऐप को रेफर करके पैसे कमाना, यह एक सफल रेफरल होने पर आपको $5 से लेकर $10 तक कमाने का मौका देता है।

यदि आप महीने में 10 successful referral कर देते हैं तो आप बड़े आराम से $50 से 100 डॉलर तक की कमाई कर सकते हैं। जिन्हें आप PayPal के द्वारा कभी भी अपने बैंक खाते में transfer कर सकते हैं।

#6 – Dream11 App – सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप

अगर आपको क्रिकेट मैच देखना पसंद है, तो आपको dream11 पैसा जीतने वाला ऐप के बारे में पहले से ही मालूम होगा, क्योंकि जहां तक मुझे लगता है आज के समय में यह सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप बन चुका है।

इस ऐप के जरिए आप cricket, football, Kabaddi, hockey जैसे match में अपनी fantasy team बनाकर पैसे कमा सकते हैं, आप इन गेम में जो अपनी fantasy team बनाएंगे, यदि उसकी rank अच्छी आती है, तो आप dream11 की मदद से लाखों रुपए तक कमा सकते हैं, इसके अलावा अगर आपकी fantasy team नंबर एक पर आती है, तो आप इस ऐप के जरिए एक करोड रुपए तक भी कमा सकते हैं।

आप इस ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं, एक सफर रेफरल पर आपको इस ऐप पर ₹75 का रिफेरल बोनस दिया जाता है। dream11 से पैसे कमाने के बारे में विस्तार पूर्वक जानने के लिए आप एक बार dream11 से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

Dream11 से पैसे कैसे कमाए

Dream11 से पैसे कमाने के आपको दो तरीके मिल जाते हैं, पहले तरीके में आप इस ऐप पर अपनी fantasy team बनाकर पैसे कमा सकते हैं, मानकर चलिए, अगर आप किसी आईपीएल मैच में fantasy team बनना चाहते हैं, तो आपको दोनों टीमों में से अपने 11 खिलाड़ी select करने होंगे, अब आपके यह खिलाड़ी अगर real में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, तो आपका fantasy team के points बढ़ेंगे, जिससे आपके पैसे जीतने के मौके भी बढ़ेंगे।

वहीं इस ऐप से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है, ऐप को रेफर करके पैसे कमाना, दोस्तों आप इस ऐप को रेफर करके ₹500 तक कमा सकते हैं, क्योंकि यह एक successful referral पर ₹500 कमाने तक का मौका देता है। लेकिन हां! दोस्तों आप इस ऐप पर referral करके कमाए गये पैसों को अपने बैंक खाते में transfer नहीं कर सकते, बल्कि आप इस ऐप पर अपनी fantasy team बनाकर tournament में entry fees भर सकते हैं।

#7 – Zupee App से रियल पैसा कमाए

अगर आप YouTube चलाते हैं, तो आपने कभी ना कभी इस ऐप का promotion video जरूर देखा होगा, क्योंकि इसका promotion बहुत सारे लोगों ने किया है, जिनमें Harbhajan Singh, Kapil Sharma और Saif Ali Khan जैसे बड़े-बड़े actor और cricketer शामिल है

Zupee App पर आपको Ludo सहित 15 से भी अधिक गेम खेलने के लिए मिल जाते हैं, जिन्हें खेल कर आप रोजाना ₹1000 तक बड़े आराम से कमा सकते हैं, अगर आप किसी रियल पैसा कमाने वाला ऐप की तलाश में है, तो समझ लीजिए आपकी वह तलाश आज पूरी हो गई है। आप आज ही Zupee App को download करके पैसे कमाना शुरू करें

Zupee App पर अगर आप ₹10 entry fees वाला Lodu game खेलते हैं, तो आपको जीतने पर ₹17 मिलते हैं, इसके अलावा आप इस ऐप को refer करके भी पैसे कमा सकते हैं, इस ऐप पर आपको एक successful referral होने पर ₹5 का referral bonus दिया जाता है।

Zupee App से पैसे कैसे कमाए

Zupee App पर पैसे कमाने के आपको दो तरीके मिल जाते हैं, पहले तरीके में आप इस ऐप पर गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। यदि आप इस ऐप पर ₹20 entry fees देकर गेम खेलते हैं, तो जीतने पर आपको ₹35 मिलेंगे।

वहीं इस ऐप से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है, ऐप को refer करके पैसे कमाना इस ऐप पर एक successful referral पर आपको ₹5 मिलते हैं। आप इस ऐप पर कमाए गए पैसों को झट से पेटीएम की मदद से बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

#8 – Groww App से रियल पैसा कमाए

अगर आप दिन में लाखों रुपए कमाने का सपना देखते हैं तो आपको एक बार Groww App को जरूर Try करना चाहिए, लेकिन हां! इस रियल पैसा कमाने वाला ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी जेब से कुछ पैसे निवेश करने होंगे। इस ऐप से आप बिना पैसे की भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन उसके जरिए आप लाखों नहीं कमा पाएंगे।

दोस्तों इस ऐप की मदद से आप शेयर मार्केट में पैसे निवेश कर सकते हैं, इसके अलावा आप चाहे तो म्युचुअल फंड और SIP में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। वही इस ऐप से रोज लाखों रुपए कमाने के लिए आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको ट्रेडिंग की जानकारी अच्छी होनी चाहिए।

Warren Buffett दुनिया के 6th सबसे अमीर आदमी है, जिन्होंने अपना सारा पैसा शेयर मार्केट के दम पर ही बनाया है। शेयर मार्केट से आप इतना पैसा कमा सकते हैं जितना कोई सोच भी नहीं सकता है लेकिन इसके लिए आपके पास knowledge होना जरूरी है।

Groww App से पैसे कैसे कमाए

Groww App से पैसे कमाने के आपको दो तरीके मिल जाते हैं, पहले तरीके में आप इसमें share market में अपना पैसा निवेश करके पैसा कमा सकते हैं। आप शेयर मार्केट में trading करके भी इस ऐप के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

वहीं दूसरे तरीके में आप इस ऐप को refer करके पैसे कमा सकते हैं, इस ऐप पर आपको एक successful referral पर ₹200 से लेकर ₹300 तक का referral bonus दिया जाता है।

जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा refer किए गए link से Groww App को download करके अपना account बनाता है तो आपको ₹200 मिल जाते हैं, इसके बाद जब वह व्यक्ति पहली बार इस ऐप में trading या invest करता है, तो उसके बाद आपको ₹100 और मिल जाते हैं, इस तरह कुल मिलाकर आपको इस ऐप पर एक successful referral पर ₹300 का referral bonus मिलता है।

#9 – Swagbucks – Online Paise Kamane Wala App

Swagbucks सर्वे करके रियल पैसा कमाने वाला ऐप और पैसा कमाने वाली वेबसाइट है, जिस पर मौजूद बड़े-बड़े कंपनियों के सर्वे में भाग लेकर आप अपनी राय देकर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं

इसके अलावा आप इस ऐप पर छोटे-मोटे Task भी पूरे करके पैसे कमा सकते हैं, इस ऐप से अधिक पैसा कमाने के लिए आपको Refer & Earn भी मिल जाता है, जिसके तहत अगर कोई आपके referral link से इस app को join करता है तो आपको ₹100 का referral bonus मिलता है।

दोस्तों इस ऐप का user interface बहुत ही आसान है, जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से use कर सकता है, इस ऐप पर आपको बहुत सारे प्रकार के survey मिलते हैं जिससे आपको सर्व मिलना कभी बंद नहीं होंगे।

Swagbucks से पैसे कैसे कमाए

Swagbucks से पैसे कमाने के आपको कई तरीके मिल जाते हैं, पहले तरीके में आप इस ऐप पर मिलने वाले सर्वे को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं, दूसरे तरीके में आप इस ऐप पर छोटे-मोटे task पूरे करके भी पैसे कमा सकते हैं।

वहीं तीसरे तरीके में आप इस ऐप को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। आप इस पर जो भी पैसा कमाएंगे उसे बड़े आराम से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर पाएंगे।

#10 – Zet App (One Code App)

यह एक ऐसा Real Paise Kamane Wala App है, जिसके जरिए आप हर महीने ₹50,000 तक की कमाई कर सकते हैं। अगर आप Zet App का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह ऐप पूरी तरीके से Gromo App की तरह ही काम करता है।

इस ऐप पर भी आप लोन, क्रेडिट कार्ड लोगों को दिलवा कर पैसे कमा सकते हैं, इस ऐप के द्वारा आप रोजाना ₹1500 से लेकर ₹3000 तक की कमाई कर सकते हैं। वही आप इस ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं, जब भी कोई व्यक्ति आपके referral link से join करेगा, तब आप उसकी कमाई 5% तक का Commission lifetime तक कमा पाएंगे।

Zet App से पैसे कैसे कमाए

Zet App से पैसे कमाने के लिए आपको तीन तरीके मिल जाते हैं,  पहले तरीके में आप इस ऐप पर मौजूद credit card को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। मान लीजिए, आप इस ऐप के जरिए किसी को HDFC बैंक में credit card दिलवाते हैं, तो उसके बदले में आपको 2250 रुपए का Commission मिलेगा।

दूसरे तरीके में आप इस ऐप के द्वारा लोगों को लोन दिलवा सकते हैं, आप जब भी किसी को लोन दिलवाएंगे तब आपको loan amount पर 4% तक का कमीशन मिलेगा।

तीसरी तरीके में आप इस ऐप को refer करके पैसे कमाएंगे, जब भी कोई व्यक्ति आपके referral link से इस ऐप को download करके sailing करेगा, तब आप उसकी कमाई का 5% Commission lifetime कमाएंगे।

#11 – GlowRoad App से रियल पैसा कमाए

मेरी नजर में आज के समय में GlowRoad App घर बैठे रियल पैसे कमाने वाला ऐप है, इस ऐप को भारत की trusted shopping वेबसाइट Amazon ने बनाया है, जो की पूरी तरह से meesho और shopsy app की तरह ही काम करता है, इस ऐप को अभी तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है, जो कि इस ऐप के द्वारा घर बैठे रियल पैसा कमा रहे हैं।

इस ऐप के जरिए आप reselling business का काम करके पैसे कमा सकते हैं, अगर आप reselling business का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, GlowRoad App पर आपको wholesale price में product मिलते हैं।

जिन्हें आप अपने network में share करके, उन्हें sale सकते हैं, आप जब भी कोई भी product sale करेंगे तब customer को असली price नहीं दिखेगा, उन्हें वह price दिखेगा जो आप उन्हें दिखाएंगे। GlowRoad App के जरिए आप हर महीने ₹50,000 से लेकर ₹80,000 तक की कमाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए?

GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए?

GlowRoad App से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर मौजूद product को resale करना होगा, मान लीजिए आप GlowRoad App के द्वारा कोई जूते बेचना चाहते हैं, जिनकी रियल कीमत ₹400 है, लेकिन आप उन जूते को ₹600 में बेचना चाहते हैं, तो आप उन्हें ₹600 में बेचकर ₹200 अपना Commission कमा सकते हैं।

वही इस ऐप से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है एप को रेफर करके पैसे कमाना, जब आप इस ऐप को refer करते हैं, तो आपके referral link से जो भी व्यक्ति join करके इस ऐप पर कोई भी product भी sale करता है, तब आपको ₹300 का referral bonus दिया जाता है। आप इस ऐप पर कमाए गए पैसों को बहुत ही आसानी से अपने बैंक खाते में मंगवा सकते हैं।

#12 – Frizza – Paise Jitne Wala Game

Frizza एक बहुत ही बेहतरीन घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम है, जो आपको ऑनलाइन गेम खेलकर, छोटे-मोटे टास्क पूरा करके, सर्वे में भाग लेकर, और App Offers को पूरा करने के बदले में पैसा कमाने का मौका देता है। इसके अलावा, आप इस ऐप पर वीडियो देखकर तथा इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Invite करके भी पैसा कमा सकते हैं।

यह Paisa Wala Game, Android और iOS दोनों प्रकार के Device के लिए मौजूद है, जिससे इसे इस्तेमाल करना हर किसी के लिए आसान हो जाता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि आप अपनी कमाई को Paytm या बैंक ट्रांसफ़र के ज़रिए बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं।

इस ऐप का Interface और User Experience बहुत ही बेहतरीन है, यह फ्री में पैसा कमाने वाला गेम 2024 उन लोगों के बीच बहुत तेजी से Popular हो रहा है, तो अपने खाली समय का सही इस्तेमाल करके Extra Income करना चाहते हैं।

अगर आप खाली समय में पैसे कमाने का एक गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप की तलाश हैं, तो Frizza आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

Frizza ऐप को डाउनलोड कैसे करें?

Frizza ऐप डाउनलोड करना बहुत आसान है। आप मेरे द्वारा बताई गई निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले Google Play Store या App Store को Open करें।

इसके बाद आपको Search Box में Click करके Fizza लिखकर सर्च करें।
अब आपके सामने Frizza – Earn Money Online ऐप आयेगा, जिसमें आप Install बटन पर Click करें।

इसके बाद कुछ ही सेकेंड में यह आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा।

अब आप ऐप को Open करके Sign Up करके मिलने वाले टास्क, गेम खेलकर तथा सर्वे पूरा करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

निष्कर्ष – Real Paise Kamane Wala App

आज के इस आर्टिकल रियल पैसा कमाने वाला ऐप में हमने आपको 11 ऐसे App के बारे में बताया है, जिनके जरिए आप रियल पैसा कमा सकते हैं अगर आप एक स्टूडेंट और हाउसवाइफ है तो आपको इन ऐप का इस्तेमाल एक बार जरूर करना चाहिए।

मुझे पूरी उम्मीद है आज का यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य करें ताकि वह भी इन रियल पैसे कमाने वाला ऐप की मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकें।

यदि आपके मन में रियल पैसा कमाने वाला ऐप से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव है, तो आप मुझे कमेंट में वेझिझक बता सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

इन्हे भी पढ़ें:

FAQ – फ्री में पैसा कमाने वाला गेम

अब चलिए कुछ FAQ जान लेते हैं जिन्हें अक्सर लोग गूगल में सर्च करते हैं।

रियल पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है?

Winzo, Zupee, dream11, Upstox आदि सभी रियल पैसे कमाने वाला ऐप है।

असली पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

Dream11 असली पैसा कमाने वाला ऐप है जिसके जरिए आप एक करोड रुपए तक भी कमा सकते हैं।

ऐसा कौन सा ऐप है जो फ्री में पैसा देता है

Gromo App, Zet App, Sikka, Honeygain आदि यह सभी फ्री में पैसा देने वाला ऐप।

भारत का नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

2024 में मीशो भारत का सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप है, इसके जरिए User घर बैठे ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

मोबाइल से पैसे कमाने वाला ऐप कैसे काम करता है?

मोबाइल से पैसा कमाने वाला ऐप गेम खेल कर, सर्वे पूरा करके, वीडियो देखकर, रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के तहत पैसा देते हैं। आप इन पैसों को पेटीएम, यूपीआई की मदद से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Disclaimer – दोस्तों इस लेख में उल्लेखित कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment