2024 में Google AdSense का Approval कैसे करें? (100% 24 घंटे में)

Google AdSense का Approval कैसे करें: यदि आप एक स्टूडेंट है या फिर हाउसवाइफ है और आप घर बैठे पैसा कमाने का विचार बना रहे हैं, तो मैं आपको एक राय देना चाहूंगा कि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में कोशिश करें।

क्योंकि इसमें काम करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती है और आप घर बैठे आसानी से लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं।

अभी के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन इनमें से दो तरीके YouTube और Blogging बहुत बेहतरीन तरीके हैं। इन दोनों तरीकों की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको Google AdSense का अप्रूवल लेना पड़ता है।

Google AdSense का Approval कैसे करें
Google AdSense का Approval कैसे करें

YouTube पर अपने Channel को Monetize करने के लिए आपको 1000 Subscriber तथा 4000 घंटे Watch Time पूरा करना पड़ता है।

एक बार जब आप YouTube चैनल Monetization Rules को पूरा कर लेते हैं, तो बिना किसी समस्या के आपका कंटेंट मोनेटाइज हो जायेगा। वहीं Blogging से पैसे कमाने के लिए है, गूगल ऐडसेंस का Approval लेना पड़ता है।

Blogging में गूगल ऐडसेंस का Approval लेने में अक्सर नए ब्लॉगर को बहुत परेशानी होती है। जिसके कारण बहुत सारे नए ब्लॉगर ब्लॉगिंग छोड़ भी देते हैं। उन्ही Bloggers की समस्या को देखते हुए आज का यह लेख हम आपके लिए लेकर आए हैं।

आज के इस लेख में आप जानेंगे कि Google AdSense Approve Kaise Kare या फिर Google AdSense का Approval कैसे करें? यदि आपको भी गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेने में परेशानी हो रही है,

तो आप इस लेख में बताए गये तरीकों को फॉलो करके अपने ब्लॉग के लिए Google AdSense का अप्रूवल 24 से 48 घंटे के भीतर ले सकते हैं और महीने के $1000, $1500 या $2000 तक आसानी से कमा सकते हैं।

तो चलिए ज्यादा समय ना लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जाने की कोशिश करते हैं कि 2024 में Google AdSense का Approval कैसे करें? सबसे आसान तरीका

Table of Contents

यह गूगल का एक ऐड नेटवर्क है। जिसकी मदद से कंपनियां अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए डिस्प्ले, टेक्स्ट, वीडियो आदि विज्ञापन चलाने के लिए गूगल को पैसे देते हैं।

इसके बाद गूगल इन कंपनियों के विज्ञापन जिन यूट्यूब चैनल या वेबसाइट/ब्लॉग पर दिखाता है, तो गूगल उन्हे विज्ञापन दिखने के बदले में पैसे देता है।

Google को कंपनियों से जितने पैसे मिलते हैं उसमें से वह 80% पेमेंट Content Publisher को देता है। Google AdSense दुनिया का सबसे बड़ा Ad Network है।

आप इस बात का अंदाज है इससे लगा सकते हैं। Firtsiteguide की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर के विज्ञापन दिखाने वाली कंपनियों ने साल 2023 में गूगल को 227.86 बिलियन डॉलर पे किए थे। चलिए अब संक्षिप्त यह जान लेते हैं कि Google AdSense कैसे काम करता है?

Google AdSense जिस प्रकार काम करता है उसमें दो लोग बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं एक Advertisers मतलब विज्ञापन देने वाली कंपनियां और दूसरा Publishers यानी कि कंटेंट पब्लिश करने वाले लोग।

Advertisers ऐसी कंपनियां जो अपने प्रोडक्ट या सर्विस की सेल बढ़ाने के लिए उसका विज्ञापन चलाकर उसे प्रोमोट करती है और उसके लिए वह Publisher को चुनते हैं।

मतलब उनकी सर्विस या प्रोडक्ट जिस Type का होता है वह उसी Type के Publisher को सेलेक्ट करते हैं अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए।

Publishers वह व्यक्ति जो Content Create करता है फिर चाहे वह एक YouTuber हो या Blogger हो। कंपनियां इन्ही Publisher के Content पर अपने विज्ञापन दिखाती हैं और उसके बदले में कंटेंट क्रिएटर को पैसे मिलते हैं।

2024 में Google AdSense का Approval कैसे करें? (100 फीसदी 24 घंटे में )

गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेना या पाना जितना कठिन लगता है असल में उतना कठिन है नहीं। इस अप्रूवल पाना बहुत ही आसान है।

बस आपको Step by Step कुछ टिप्स या तरीकों को फॉलो करना होगा। उसके बाद आपको गूगल ऐडसेंस का Approval 24 से 48 घंटे में मिल जाएगा।

यदि बहुत बार Try करने के बाद भी आपको Google AdSense का Approval नहीं मिल पा रहा है, तो आप निश्चिंत हो जाइए क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन से गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल पाने की चिंता निकल जाएगी।

हां बस आप मेरे द्वारा बताए गए निम्नलिखित तरीकों को फॉलो करना है, तो चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

#1 – High Quality Content Create करें

Google AdSense का Approval पाने के लिए सबसे बेहतरीन और आसान तरीका है High Quality Content Create करना यानि कि आपको अपने ब्लॉग पर हाई क्वालिटी और युनिक आर्टिकल लिखकर पब्लिश करना है।

इसके अलावा आप अपने ब्लॉग पोस्ट में जिन भी ईमेज का इस्तेमाल करते हैं वो पूरी तरह से Copyright Free होनी चाहिए।

ऐसा करने से आपके आपको एडसेंस का Approval मिलने का Chance बढ़ जाता है। क्योंकि जब आप अपने ब्लॉग पर इस तरह का Content पब्लिश करते हैं।

तो इससे ब्लॉग पर अच्छा Traffic आने लगता है और जल्दी अप्रूवल मिल जाता है, तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग पर हाई क्वालिटी और यूनिक आर्टिकल पब्लिश करने हैं।

#2 – कम से कम 25 से 30 आर्टिकल पब्लिश करें

यदि आपको अपने ब्लॉग पर पहली ही बार में गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल पाना है, तो आपको अपने ब्लॉग पर शुरूआत में कम से कम 25 से 30 अच्छे-अच्छे आर्टिकल पब्लिश कर लेने हैं। उसके बाद ही AdSense के लिए Apply करना है।

#3 – Important Page बनायें

अक्सर नये Blogger जब ब्लॉगिंग करते हैं, तो वह Important Pages जैसे About us, Contact Us, Disclaimer, Privacy Policy, Terms And Conditions नहीं बनाते हैं। जिसके कारण उन्हे गूगल एडसेंस का Approval नहीं मिलता है।

क्योंकि यह पेज किसी भी ब्लॉग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं, इन पेजों में आपके ब्लॉग तथा आपकी जानकारी के अलावा की पॉलिसी तथा ब्लॉग के नियम और शर्तें दी हुई होती हैं।

गूगल एडसेंस का अप्रूवल देने से पहले इन्हे चेक करता है। इसलिए यदि आपको अपने ब्लॉग का गूगल एडसेंस अप्रूवल लेना है, तो आपको इन पेजों को बनाना बहुत जरूरी है।

#4 – फेक और स्पैम ट्रैफिक से बचें

यदि आप ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको अपने ब्लॉग पर Fake और Spam Traffic से बचना चाहिए।

क्योंकि यदि आप अपने ब्लॉग पर ऐसा करते हैं, तो गूगल आपके ब्लॉग को कभी भी Penalize कर सकता है। इसके अलावा आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल भी नहीं मिलेगा।

#5 – अवैध Content ना लिखें

ब्लॉगिंग करते समय आप अपने ब्लॉग पर किसी भी प्रकार का Illegal Content जैसे – Adult Content, Gambling, Quick Rich Technique आदि ना डालें। यदि आप अपने ब्लॉग पर इस प्रकार का Content डालते हैं, तो फिर आप गूगल एडसेंस के अप्रूवल के बारे में भूल ही जायें।

इसके अलावा आ[ अपने ब्लॉग पर ऐसे किसी भी डाउनलोड लिंक को Add करें जिससे की कोई Illegal File डाउनलोड हो जाये। यदि आप इन बचके रहते हैं, तो आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल आसानी से मिल सकता है।

#6 – ब्लॉग को User Friendly बनायें

आप अपने ब्लॉग को User Friendly बनायें क्योंकि जब तक आपका ब्लॉग युजर के लिए नेवीगेट करने में आसानी नहीं होगा तब तक आपके ब्लॉग को गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलना मुश्किल है और यह मैं आपको अपने अनुभव से बता रहा हूँ।

इसके लिए आप एक मोबाइल फ्रेंडली थीम का इस्तेमाल करें। इसके अलावा ब्लॉग में Favicon, Logo, Primary Manu, Category, Search Button, Colour, Font आदि को सही स्थान और साइज़ में सेट करना है।

#7 – SEO Friendly आर्टिकल लिखें

Google AdSense का अप्रूवल पाने तथा ब्लॉगिंग में बहुत अधिक सफलता पाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर SEO Friendly आर्टिकल लिखने होंगे

इसके अलावा आप ऐसी पोस्ट लिखें जिससे लोगों की मदद हो सके। पोस्ट में क्रम से Headings का इस्तेमाल करें।

पोस्ट में फीचर्स ईमेज का इस्तेमाल करें इसके अलावा पैराग्राफ को ज्यादा बड़ा ना करें। ऐसा करने से SERPs में आपकी ब्लॉग पोस्ट अच्छी रैंक करती है और जब आपकी ज्यादातर पोस्ट गूगल में रैंक होंगी तो आपको गूगल एडेंसस बहुत आसानी से मिल जायेगा।

#8 – कम Category बनायें

जब आप ब्लॉगिंग की शुरूआत करते हैं, तो शुरू में अपने ब्लॉग पर कम से कम Category बनायें और उन पर कम से कम एक आर्टिकल जरूर लिखें यदि आप ऐसा नहीं करेंगे।

तो आपका गूगल एडेंसस Approve नहीं होगा। यदि आप जल्दी ही अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस का Approval चाहते हैं, तो ऐसा ही करें।

यदि आप अपने ब्लॉग पहले से ही बहुत सारे Category बना चुके हैं और उन पर बहुत सारे आर्टिकल लिख चुके हैं, तो आप अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए निम्नलिखित तरीकों को फॉलो कर सकते हैं।

  • #1 – Google AdSense के लिए Apply करने से पहले अपने ब्लॉग पर मौजूद सारे पोस्ट को एक बार अपडेट करें।
  • #2 – एक आर्टिकल को कई Category में Add करके पब्लिश किया है। एक कटेगरी में कम से कम 20 आर्टिकल लिखें।
  • #3 – गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलने तक Robots.txt File के साथ कोई छेड़छाड़ ना करें।
  • #4 – आर्टिकल तथा टाइटल या कहीं पर भी Click, Download, Easy, Free, Guaranteed, Secret, Drug आदि शब्दों का इस्तेमाल ना करें।
  • #5 – External Link में अधिकतर वीकिपीडिया के लिंक Add करें।
  • #6 –  ब्लॉग का Navigation बेहतर बनाने के लिए आप एक बार ब्लॉग को डिजाइन कैसे करें? लेख को जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख को पढ़ने के बाद आपने अपने ब्लॉग को युजर फ्रेंडली बना सकते हैं।
  • #7 – मेरी राय में जब आपके ब्लॉग पर 100 या 200 से ज्यादा Traffic आने लगे तभी आप गूगल एडसेंस के अप्लाई करें। आपको एडसेंस का अप्रूवल इससे कम ट्रैफिक में भी मिल जायेगा, लेकिन ब्लॉग पर एक बाद Ads लग जाने ब्लॉग की स्पीड स्लो हो जाती है। जिससे आपका ब्लॉग जल्दी रैंक नहीं करेगा।
  • #8 – इतना सब करने के बाद आप दोबारा गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करें।

मुझे उम्मीद है यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपको इस बार गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा।

YouTube Video Guide

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

निष्कर्ष – Google AdSense Approve Kaise Kare

आज के इस लेख Google AdSense Approve कैसे करें? में हमने आपको कुछ महत्वपूर्ण Tips & Tricks बनाई हैं। जिनकी इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग पर बड़ी आसानी से Google AdSense का Approval ले सकते हैं।

यदि इस आर्टिकल के सारे तरीके फॉलो करने के बाद भी आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है, तो आप मुझे अपनी कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करने की कोशिश करेंगे।

मुझे उम्मीद है कि आज का Google AdSense Approve Kaise Kare आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें ताकि गूगल एडसेंस का अप्रूवल पाने में उनकी भी मदद हो सके।

यदि आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं या Online पैसे कमाने के बारे में सीखना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग पर बार-बार आते रहें क्योंकि आपको इस ब्लॉग पर प्रतिदिन इन्ही बिषयों नई-नई पोस्ट लगातार मिलती रहेंगी।

FAQ – Google AdSense Approval Tips & Tricks

Google AdSense Approval लेने से संबंधित अक्सर लोग गूगल से निम्नलिखित पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – क्या गूगल एडसेंस का अप्रूवल पाना कठिन है?

मुझे नहीं लगता है कि गूगल एडसेंस का अप्रूवल पाना कठिन है। जब आप अपने ब्लॉग पर कुछ गलतियां कर देते हो तो आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल पाना कठिन हो जाता है। ब्लॉगिंग में कुछ भी कठिन है, तो वो है ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक लाना।

Q2 – गूगल एडसेंस का अप्रूवल Fast कैसे लें?

यदि आप अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल Fast लेना चाहते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके ब्लॉग पर किसी भी प्रकार की गलती ना हो। यदि आपको गूगल एडसेंस अप्रूवल पाने में किसी की दिक्कत हो रही है, तो आप इस लेख में बताये गये Tips & Trick को फॉलो करें। आपको 100% गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा।

Q3 – Google AdSense का Approval कितने Traffic पर मिलता है?

Google AdSense का Approval कितने Traffic पर मिलता है? गूगल की तरफ यह कहीं पर भी नहीं कहा गया है। इसलिए यदि आपके ब्लॉग पर 25 से 50 Organic Traffic आता है, तो आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा। आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए Fake या Traffic का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।

Q4 – क्या Google AdSens का Approval पाने के लिए Domain Name 6 महीने पुराना होना चाहिए?

जी नहीं! ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यदि आप डोमेन नेम 1 महीना भी पूराना है, तो भी आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा।

Q5 – Google AdSense का Approval कितने समय में मिलता है?

यदि आप सब कुछ सही तरीके से करते हैं, तो आपको 24 घंटे के अंदर गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा।

Q6 – Google AdSense Payment कब देता है?

एक बार जब आपके गूगल एडसेंस अकाउंट में 100 डॉलर हो जाते हैं, तो गूगल उसे Month Close होने के बाद 21 से 25 तारीख के बीच में आपके दिए गये बैंक खाते में रिलीज कर देता है। यदि इन दिनों में किसी भी प्रकार की कोई बैंकिंग छुट्टी हो जाती है, तो आपका पैसा 29 तारीख तक आपके बैंक खाते में आ जाता है।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment