2024 में GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए – (डेली ₹1500 कमाए)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ग्लोरोड़ Amazon की तरफ से लांच किया गया एक बहुत ही बेहतरीन पैसा कमाने वाला ऐप है। जिसके कारण अक्सर लोग गूगल में GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए? के बारे में सर्च करते हैं।

इसकी मदद से कोई भी HouseWife या कॉलेज Students दिन में कुछ घंटे काम करके बिना एक भी पैसे इन्वेस्ट करके प्रतिमाह ₹50000 तक बड़े आराम से कमा सकते हैं।

आज की यह पोस्ट उन लोगों के लिए बहुत ही Helpful साबित होने वाली है जो अक्सर मुझे Comment करके बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए के बारे में पूछते रहते हैं।

Amazon की तरफ से ले गए इस ऐप की मदद से कोई भी प्रतिदिन ₹500 से ₹2000 तक बहुत ही आसानी से कमा सकता है और आप यह पैसे बहुत कम मेहनत करके कमा सकते हैं।

यदि आपके पास सिर्फ मोबाइल है और आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के बारे में सीखना चाहते हैं, तो आज के इस आर्टिकल को आपको अंत तक पढ़ना है, क्योंकि ग्लोरोड एक मोबाइल से पैसा कमाने वाला ऐप बन गया है।

जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से रोज ₹500 बड़े आराम से कमा सकते हैं। तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि GlowRoad App क्या है और GlowRoad से पैसे कैसे कमाए?

Table of Contents

GlowRoad App क्या है?

GlowRoad App Se Paise Kaise Kamaye ग्लोरोड़ से पैसे कैसे कमाए
2024 में GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए? (डेली ₹1500 कमाए)

ग्लोरोड़ एक ऐसा पैसा कमाने वाला ऐप है जिस पर आप Reselling बिजनेस करके हर महीने ₹50000 तक बड़े आसानी से कमा सकते हैं। इस ऐप को Amazon की तरफ से लाया गया है जिस पर Reselling बिजनेस करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का Investment नहीं करना पड़ेगा।

इस ऐप पर आपको सारे Product होलसेल Price पर मिल जाते हैं जिन में आप अपना मार्जिन जोड़कर उन्हें अपने दोस्तों, फैमिली और सोशल मीडिया पर रीसेल करके पैसे कमा सकते हैं।

आप एक प्रोडक्ट की सेलिंग पर कितना प्रॉफिट कमाएंगे इसे आप खुद तय कर सकते हैं। आप जो भी आर्डर करते हैं उसे डिलीवर करने तक की पूरी जिम्मेदारी Glowroad ऐप की होती है।

आप इस ऐप पर अपने Order को Track तथा उन्हें बड़े आसानी से Manage कर सकते हैं। उसकी मदद से आप बिना ही भी पैसा निवेश करके ऑनलाइन Product बेचकर पैसे कमा सकते हैं और इतना सब करने के लिए आपके पास एक मोबाइल का होना जरूरी है।

ग्लोरोड कैसे काम करता है और ग्लोरोड से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने से पहले आप एक बार Quick Overview ग्लोरोड़ ऐप के बारे में संक्षिप्त में जाने लें।

Quick Overview :GlowRoad Se Paise Kaise Kamaye

महत्वपूर्ण बिंदूजानकारी
ऐप का नामGlowRoad
ऐप का साइज़ 20MB
कितने लोगों से डाउनलोड किया5 करोड़+
क्या काम होता हैरिसेलिंग का काम
निवेश कितना करना होगाएक भी पैसा नही
डेली कमाई₹500-₹2000
पैसे कैसे मिलेंगेसीधा आपके बैंक खाते में
कमाई कब शुरू होती पहले दिन से (यदि आपको ऑर्डर मिल जाता है)
कस्टमर केयरCare@glowroad.com
डाउनलोड कहाँ से करेंइस लिंक से डाउनलोड करके ₹50 रुपए कमाए
GlowRoad Detail in Hindi

GlowRoad कैसे काम करता है?

GlowRoad, Reselling बिजनेस मॉडल पर काम करता है। इसका सीधा सा मतलब यह है कि इससे पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के कोई Product का स्टोर नहीं करना पडता है वहीं इसमें आपको ऑर्डर डिलीवर करने की भी चिंता नहीं करनी पड़ती है।

ग्लोरोड़ की मदद से पैसे कमाने के लिए एक Product को चुनते हैं Social Media उन प्लेटफार्म पर शेयर करते हैं। इसके बाद जैसे ही आपको कोई आर्डर मिलता है।

तो आप उसमें अपना मार्जिन जोड़कर आर्डर को Place कर देते हैं। Customer के पास प्रोडक्ट पहुंच जाता है, तो ग्लोरोड़ आपका Commission बैंक अकाउंट में Transfer कर देता है।

GlowRoad App पर अकाउंट कैसे बनाएं?

इतना सब जानने के बाद अब आपका मन ग्लोरोड़ ऐप से पैसे कमाने का हो रहा है, तो आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके GlowRoad पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।

Step#1 – सर्वप्रथम आपको इस ऐप को डाउनलोड करना होगा और ऐसा करने के लिए आप प्ले स्टोर या ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Step#2 – ऐप को Open करने के बाद आपको अपनी पसंदीदा भाषा को Select करना है। वर्तमान में यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में मौजूद है।

Step#3 – अब आपको अपना मोबाइल नंबर Enter करके Next पर क्लिक करना है।

Step#4 – इतना करते ही आपके मोबाइल पर ग्लोरोड की तरफ से 6 अंकों की एक OTP आएगी। जिसे Enter करके आपको Verify ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इस प्रक्रिया को पूरा करते ही ग्लोरोड पर आपका अकाउंट बनाकर तैयार हो जाता है और अब आप इस ऐप की मदद से रिसेलिंग बिजनेस करके पैसे कमाने के लिए तैयार हैं।

GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए?

GlowRoad से पैसे कमाने के लिए आपको उस पर मौजूद Product में अपना Margin जोड़कर उन्हें बचना होगा और ऐसा करने में आपको परेशानी नहीं होगी, क्योंकि इस पर जितने भी प्रोडक्ट मौजूद होते हैं वो सारे होलसेल प्राइस पर मिलते हैं।

मान कर चलिए जो प्रोडक्ट आपको अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर ₹1000 का मिलेगा वही प्रोडक्ट ग्लोरोड ऐप पर ₹600-₹700 में मिल जाएगा।

और जब आप उसी प्रोडक्ट को 1000 रुपए में सेल कर देते हैं, तो आप ₹400 से ₹300 तक का कमीशन कमाते हैं, जो Order Delivery होने पर आपके बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

अभी शायद आपका समझ में नहीं आया होगा कि आप GlowRoad App पर काम करके पैसे कैसे कमा सकते हैं। चिंता बिल्कुल भी ना करें नीचे हम आपको विस्तार से बताएंगे कि आप कैसे इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं।

GlowRoad App से पैसे कमाने की Process

जैसा कि मैं पहले ही आपको बता चुका हूं कि इस ऐप पर मौजूद Product में आप अपना Margin जोड़कर उसे सेल करके पैसे कमा सकते हैं।

अब इसी को हम आपको Step By Step विस्तार से बताएंगे कि आप GlowRoad App पर कैसे काम करें, जिससे आप इससे अधिक पैसे कमा सके।

Step#1 – Product को Select करें

GlowRoad ऐप से पैसे कमाने के लिए सर्वप्रथम आपको एक प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना है। आप उसी प्रोडक्ट को सेलेक्ट करें जिसे अधिक से अधिक लोग Buy करें तथा आप उसमें अधिक मार्जिन Add कर सकें।

मान लीजिए अपने नीचे दी गई इमेज वाले Shoes को सेलेक्ट किया है। उनका प्राइस ₹399 है और आपको ₹799 में सेल करना है।

Step#2 – Share & Earn पर क्लिक करें

अब आपको प्रोडक्ट सेल करने के लिए Share & Earn पर क्लिक करना होगा। आप जब भी प्रोडक्ट को शेयर करें तो उसके साथ उसकी डिस्क्रिप्शन को भी शेयर करें। ऐसा करने से कस्टमर को प्रोडक्ट की सारी जानकारी मिल जाती है। उसके लिए आपको Description को कॉपी करके शेयर करना होगा।

कृपया ध्यान दें: GlowRoad ऐप पर जब आप किसी Product को सोशल मिडिया या फिर कहीं भी शेयर करते हैं, तो वहां पर उसका Price Show नहीं होता है और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उसे प्रोडक्ट का Price आपको तय करना होता है।

Step#3 – Order पाएं

अब कोई व्यक्ति उन जूते को खरीदने के लिए आपसे संपर्क करेगा, तो आपको उन जूता का प्राइस ₹799 बताना है। इस तरह उन Shoes में ₹400 अपना मार्जिन जोड़ दिया है।

अब यदि Customer इस प्राइस में उन जूते को खरीदने के लिए तैयार हो जाता है, तो आपको उसस एड्रेस, मोबाइल नंबर, जूते का साइज आदि सब कुछ ले लेना है।

Step#4 – Customer के लिए Order बुक करें

एक बार जब आपकी डील हो जाएगी तब आप कस्टमर के लिए GlowRoad App में जाकर ऑर्डर बुक करेंगे। Customer का ऑर्डर बुक करते समय आप उसका Address, Mobile Number और उसके जूते का साइज अच्छी तरीके से Fillup करें। ताकि कस्टमर के पास ऑर्डर सही सलामत पहुंचे।

Step#5 – अपना Margin Add करें

GlowRoad App से पैसे कमाने का बहुत ही महत्वपूर्ण स्टेप है। क्योंकि इसी स्टेप में आप इस ऐप से पैसे कमाएंगे। Buy Now पर क्लिक करने के बाद आपको Payment Method को सेलेक्ट करना होगा।

आप इसमें कैश ऑन डिलीवरी का भी सेलेक्ट कर सकते हैं, इस स्थिति में जब प्रोडक्ट Customer के पास Delivery हो जाएगा तब वह पेमेंट करेगा।

Payment Method को सेलेक्ट करने के बाद आपको do you want to resell and earn वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको Enter Final Price For Your Customer ऑप्शन के सामने उस प्राइस को इंटर करना है जिस Price में आप कस्टमर को Product बेच रहे हैं।

इसके बाद आप ऊपर दी गई Image में Your Earning के सामने ₹400 लिखा देख सकते हैं। जब यह Product Customer के पास डिलीवर हो जायेगा, तो आपके GlowRoad ऐप के Wallet में Add हो जाएंगे। जिन्हें आप कभी भी अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Step#6 – Customer का Address भरें

सब कुछ अच्छी तरीके से सेट करने के बाद अंत में आप कस्टमर का एड्रेस डालें। यदि आपने पहले Customer का एड्रेस पहले डाल दिया है तो उसे एक बार जांच लें।

मान लीजिए आपका Customer नोएडा का तो आपको नोएडा का ही एड्रेस डालना होगा। इसके बाद अब आपको अंत में नीचे आकर Place Order पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद Amazon का डिलीवरी Boy उस प्रोडक्ट को Customer के पास डिलीवर कर देगा और उससे ₹799 Receive कर लेगा।

Product को Return का समय समाप्त होने के बाद GlowRoad अपने ₹399 काटने के बाद आपके ₹400 वालेट में Add कर देगा। जिन्हें आप कभी भी अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

आशा करता हूं इस प्रक्रिया को जानने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे कि आप ग्लोरोड़ ऐप से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

ग्लोरोड़ ऐप से पैसे कैसे कमाए के अन्य तरीके

Reselling बिज़नेस के अलावा और भी तरीके हैं जिनकी मदद से ग्लोरोड़ ऐप से पैसे कमा सकते हैं, एक बार उन तरीकों के बारे में भी जान लिया जाए।

#1 – Network बनाकर GlowRoad से पैसे कैसे कमाए

Network बनाकर पैसे कमाना GlowRoad से पैसे कमाना दूसरा तरीका है। इस तरीके की मदद से आप बिना काम करके पैसे कमाते हैं। अब आप सोच रहे होंग कि आखिर ऐसा कैसे होगा, तो मैं आपको बताता हूँ।

इस तरीके से पैसिव इनकम करने के लिए आपको अपने ग्लोरोड़ ऐप के रेफरल लिंक को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है।

इसके बाद जो भी आपके रेफरल लिंक से इस ऐप को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाता है, तो उसकी कमाई का 10% कमीशन आपको मिलता है। इस तरीके इस्तेमाल करके आप अपनी कमाई को कई गुना बढ़ा सकते हैं।

#2 – प्रोमोशन में भाग लेकर GlowRoad से पैसे कैसे कमाए

आप GlowRoad ऐप में चल रहे प्रोमोशन में भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं। जिसमें GlowRoad बड़े सेलर को Bonus प्रदान करता है। आप इन प्रोमोशन की मदद से अधिक पैसे कमा सकते हैं।

प्रोमोशन में भाग लेने के लिए आपको ऐप लगातार नजर बनाए रखनी होगी। जब भी आपको नकद बोनस, छूट अथवा प्रोत्साहन वाले विज्ञापन दिखाई दें बैसे ही आप उन्हे ज्वाइन कर लें।

ऐसे प्रोमोशन में भाग लेने से आपकी सेल्स स्किल और बिजनेस डेवलेपमेंट Improve होती है। जो आपको आगे चलकर एक सफल सेलर बनाने में मदद करेगे। जिससे आप ग्लोरोड से ऐप से अधिक पैसा कमा सकते हैं।

GlowRoad App पर सफलता पाने की Tips

ग्लोरोड़ ऐप से पैसे कमाने में अच्छी सफलता पाने के लिए आप निम्नलिखित टिप्स को फॉलो करें।

  • इस ऐप पर आपको बहुत सारी Category जैसे Faison, Beauty, Home & Kitchen, Electronic आदि के Product मिल जाते हैं। जिन्हे आप ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से सेल कर सकते हैं।
  • ग्लोरोड़ से अधिक पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ उसी प्रोडक्ट को Resell करना है। जिसको अधिक से अधिक लोग पसंद करें।
  • GlowRoad पर आपको खुदका Store बनाना का भी फीचर्स मिलता है। जहाँ पर आप अपना खुद का प्रोडक्ट भी बेच सकते हैं। अपने Store को एक अलग लुक देने के लिए आप उसको कस्टमाइज करें।
  • Social Media आपके Product की Marketing के लिए एक शक्तिशाली उपकरण है। Facebook, Instagram और Pinterest जैसे Platform आपके Products को प्रदर्शित करने और बड़ी Audience तक पहुँचने के लिए उपयोगी हो सकते है।
  • अपने Social Media Platform पर ऐसी आकर्षक Post, कहानियाँ और Video बनाएँ जो आपके Products के लाभों और विशेषताओं को उजागर करें। विसिबिल्टी बढ़ाने के लिए आकर्षक इमेज, आकर्षक कैप्शन और हैशटैग का उपयोग करें।
  • आप अपने Customer को अच्छी Deal प्रदान करें। क्योंकि अभी के समय में हर कोई एक अच्छी Deal पसंद करता है।
  • आप अपनी Sell बढ़ाने के लिए Customer को लुभाने ऑफर प्रदान करें। ऐसा करने से आपकी Selling बढ़ेगी।

GlowRoad App से पैसे कमाने की यूट्यूब वीडियो गाइड

GlowRoad ऐप में बैंक खाता कैसे Add करें?

GlowRoad ऐप पर कमाए गए पैसों को पाने के लिए आपको उसमें बैंक अकाउंट को Add करना होगा, यदि आपने अभी तक अपना बैंक अकाउंट Add नहीं किया है, तो आप उनसे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके GlowRoad ऐप में अपना बैंक अकाउंट Add कर सकते हैं

Step#1 – सर्वप्रथम GlowRoad ऐप को Open करने के बाद My Account पर क्लिक करें। जो आपको नीचे दाई तरफ मिल जाएगा।

Step#2 – इसके बाद आपको My Bank Details पर क्लिक करना है जैसे कि नीचे दी गई इमेज में दिख रहा है।

Step#3 – अब आपको अपने बैंक अकाउंट की सारी जानकारी यहां पर अच्छे से भर देना है। और अंत में Save पर क्लिक कर देना है। आप यहां पर अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को भी दर्ज कर सकते हैं।

इतना करते हैं आपका बैंक अकाउंट GlowRoad ऐप पर Add हो जाता है। इसके बाद आप जो भी कमाई करेंगे उसे आप बड़ी आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर पाएंगे।

GlowRoad App से पैसे कैसे निकले?

जब एक बार आप इस ऐप पर अपना बैंक अकाउंट Add कर देते हैं तो फिर आपको कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि इस के बाद जैसे ही आपके GlowRoad App के Wallet में Minimum Requirement बैलेंस हो जाता है, वैसे ही यह Automatic पैसे आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देता है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख GlowRoad Se Paise Kaise Kamaye में हमने आप GlowRoad ऐप से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से बताया है। जिसकी मदद से आप घर बैठे ₹50000 बड़े आराम से कमा सकते हैं और इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इसके लिए एक भी पैसा निवेश नहीं करना पड़ेगा।

GlowRoad ऐप से पैसे कमाने संबंधी यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

मुझे उम्मीद है कि आज का लेख GlowRoad Se Paise Kaise Kamaye आपको बहुत पसंद आया होगा अगर ऐसा है, तो आप इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।

FAQ – GlowRoad App Se Paise Kaise Kamaye

GlowRoad ऐप से पैसे कमाने संबंधित अक्सर लोग गूगल पर निम्नलिखित प्रश्नों को सर्च करते हैं।

Q1 – ग्लोरोड़ ऐप से कितना कमाया जा सकता है?

यदि आप इस ऐप पर अच्छी तरीके से भी सेलिंग बिजनेस का काम करते हैं तो आप इसकी मदद से हर एक महीने ₹50000 बड़े आराम से कमा सकते हैं।

Q2 – ग्लोरोड़ ऐप से ज्यादा पैसा कैसे कमाए?

यदि आप ग्लोरोड़ ऐप की मदद से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इस ऐप पर अपना एक Shop बनाना होगा। ग्लोरोड़ ऐप आपको फ्री Shop बनाने का मौका देता है। इसकी मदद से आप अपनी कमाई को 10 गुना बढ़ा सकते हैं।

Q3 – क्या GlowRoad App रियल है?

ग्लोरोड़ ऐप 100% रियल ऐप है। क्योंकि यह है अमेजॉन का रिसलिंग एप है। जिसकी मदद से आप रेसलिंग का काम करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Q4 – मीशो और ग्लोरोड़ में से कौन सा बेस्ट ऐप है?

वर्तमान में मीशो एक बहुत ही बेहतरीन रिसलिंग एप है। ग्लोरोड़ भी एक अच्छा रिसलिंग एप है लेकिन इसे मीशो के बाद लॉन्च किया गया है। कभी-कभी आपको मीशो एप पर थर्ड पार्टी प्रोडक्ट देखने के लिए मिलते हैं लेकिन वही ग्लोरोड अप पर ऐसा नहीं होता है। प्रोडक्ट की क्वालिटी के हिसाब से बात करें तो ग्लोरोड, मीशो एप से बेस्ट रिसलिंग एप है।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Telegram Channel