42 Best Blogging Tips in Hindi: ब्लॉग को जल्दी Grow करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Best Blogging Tips in Hindi:- आज के समय में बहुत से लोगो ब्लॉगिंग को As a Carrier के रुप में देखने लगे हैं, क्योंकि इसमें ढ़ेर सारा पैसा होने के साथ-साथ दुनिया में एक पहचान भी मिलती है।

जिसके कारण ब्लॉगिंग में कम्पटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। कम्पटीशन बढ़ने के कुछ कारण और भी हैं जैसे आज के समय में हर कोई घर बैठे पैसे कमाने चाहता है

जिसके कारण वह गूगल पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? या ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमायें? इसके बारे में सर्च करता रहा है। ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में यूट्यूब के बाद ब्लॉगिंग  का ही नंबर आता है।

42 Best Blogging Tips in Hindi
42 Best Blogging Tips in Hindi

आपको यह जानकर बड़ी हैरानी होगी की गूगल पर प्रत्येक दिन लाखों ब्लॉग पोस्ट लिखकर पब्लिस की जातीं हैं। जिसके कारण हर नये ब्लॉगर के मन यह भय हमेशा बना रहता है कि वह ब्लॉगिंग में सफल हो पायेगा या नहीं।

अगर यह सवाल आपके मन में है, तो मेरी तरफ से इसका उत्तर यह कि आप ब्लॉगिंग में जरूर सफल होंगे पर इसके लिए आप जिस भी टॉपिक पर ब्लॉगिंग करना चाहते हैं। उस बहुत ज्यादा रिसर्च करनी होगी। इसके अलावा आपको एक बहुत अच्छी स्ट्रेटेजी पर काम करना होगा।

इस लेख में मैं आपके साथ ब्लॉगिंग के कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण Blogging Tips in Hindi के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहा हूँ।

अगर आप इन ब्लॉगिंग टिप्स को अपने ब्लॉग में फॉलो करेंगे, तो मैं यह गारेंटी के साथ कहता हूँ कि आपको ब्लॉगिंग में सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है, क्योंकि आज के समय में हर एक सफल ब्लॉगर इन टिप्स को फॉलो  करता है।

Table of Contents

42 Best Blogging Tips in Hindi

अगर आप सच में ब्लॉगिंग को सीरियसली ले रहे हैं या ब्लॉगिंग में कैरियर बनाकर ढ़ेर सारा पैसा और इज्जत कमाना चाहते हैं, तो इस लेख में मैंने जितने भी ब्लॉगिंग टिप्स बताये हैं। उन्हे आप अपने ब्लॉग में अवश्य फॉलो करें।

मैंने इस लेख में जितने भी ब्लॉगिंग टिप्स बताये हैं। उन सबको मैंने अपने ब्लॉग में फॉलो किया है। जिसका परिणाम आपको भी पता है।

हाँ अगर आप यह नहीं जानते हैं कि ब्लॉग क्या है? ब्लॉग कैसे बनाये? ब्लॉग को सेटअप कैसे करें? तो आप इन सभी लेख को अवश्य पढ़ें। तो आईए जानते हैं ब्लॉगिंग टिप्स के बारे में जिन्हे मैं नीचे क्रमबध्द तरीके से लिखा है।

1 – Niche Decide करें

Niche को आप आसान भाषा में टॉपिक भी कह सकते हैं। ब्लॉगिंग का सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है। क्योंकि एक सही Niche का सिलेक्शन ही आपको ब्लॉगिंग की दुनिया में बहुत ऊंचाई तक ले जा सकता है।

इससे आपको यह समझ में आ गया होगा कि अपने ब्लॉग के एक सही Niche Decide करना कितना महत्वपूर्ण है। यहाँ मैं आपसे यही कहूंगा कि आप ऐसे Niche को चुने जिसमे आपको लिखने में मजा आता हो। दूसरे ब्लॉगर किस टॉपिक पर पोस्ट लिखे रहे हैं। उन्हे देखकर अपना Niche न चुने।

2 – चुनी हुई Niche पर रिसर्च करें

Niche चुनने के बाद अब बारी है उस पर रिसर्च करने की। अब आपके मन यह सवाल आ रहा होगा कि Niche Decide करने के बाद उस पर रिसर्च करने की क्या जरूर है।

बस यहीं पर बहुत नये ब्लॉगर मात खा जाते हैं, क्योंकि वे रिसर्च किये बिना अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखना शुरू कर देते हैं।

Niche पर अच्छे से रिसर्च से आपको पता चलेगा कि इसमे कौन से ब्लॉग पोस्ट रैंक करते हैं, आपके द्वारा चुनी गई Niche एवरग्रीन है, इसका फ्यूचर कैसा होगा।

इस तरह की बहुत सी बातें आप Niche पर रिसर्च करके जान सकते हैं। जो कि आपके लिए बहुत जरूरी है।

3 – अपने Competitor को एनालिसिस करें

Niche डीडे और Niche रिसर्च के बाद अब बारी आती है अपने कम्पटीटर को एनालिसिस करें की। इसमे आप अपने कम्पटीटर की कुछ बेसिक जानकारी को पता करना है।

जैसे – उनका डोमेन नाम, वह कितने समय से काम कर रहे हैं, वह अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर कौन-कौन सी Plugins और थीम का उपयोग कर रहे हैं, उनके आर्टिकल्स को पढ़ें, बैकलिंक आदि सभी का Analyze करें। आप जितनी अच्छी से इसको Analyze करेंगे आपके ब्लॉग के लिए उतना ज्यादा अच्छा रहेगा।

4 – कीवर्ड्स रिसर्च करें

यहाँ तक आप Niche के बारे में लगभग अच्छे समझ गये हैं। अब आपको अपने ब्लॉग के लिए कम-से-कम 150 Low Competition Keyword की तलाश करनी होगी।

जिन्हे आप किसी डायरी में लिख लें. इससे होगा यह कि आपका कीमती समय बार-बार  कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट रिसर्च करने में खराब नही होगा।

5 – Time Table बनायें

ब्लॉगिंग के लिए टाइम टेबल बनाना बहुत जरूरी है। इसमें आपको Decide करना है कि कितने दिनों में पोस्ट डालना है, ब्लॉग को किसी समय पर पब्लिश करना है, ब्लॉग के लिए बैकलिंक कब बनाना है,

अगर आप ऐसा टाइम टेबल बना लेते हैं, तो आपका कीमती समय कहीं फालतू जगहों पर बर्बाद नहीं और आप सीरियस होकर अपने ब्लॉग पर कर पायेंगे।

6 – वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनायें

ऊपर सभी पांचों पॉइंट्स अच्छे से समझने और कम्प्लीट करने के बाद अब समय आता अपने ब्लॉग के लिए एक बढ़िया ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनने का।

इंटरनेट पर बहुत से ऐसे CMS ब्लॉगिंग प्लेटफार्म हैं। जिन पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं। लेकिन वर्डप्रेस आज के समय सबसे Fast और सबसे भरोसेमंद ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है।

इसमे आपको बहुत सी फ्री और पैड थीम और प्लगइन मिल जाते हैं। जिनकी मदद से आप अपने फास्ट, सर्च इंजन फ्रेंडली, यूजर फ्रेंडली और सुंदर बना सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपके पास नहीं है और आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो आप गूगल के प्रोडक्ट ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं। इसके बाद जैसे ही आपके पैसे आ जायें। बैसे ही आप ब्लॉग को वर्डप्रेस पर माइग्रेट कर सकते हो।

7 – Top Level Domain Name खरीदें

Top Level डोमेन सर्च इंजन में बहुत अच्छा Perform करते हैं। क्योंकि ये डोमेन सर्च इंजन की रैंकिंग में काफी हदतक खरे उतरते हैं। Top Level डोमेन जैसे .com, .net, .org, .in आदि होते हैं।

अगर आप सच में ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में कभी भी .xyz, .tkआदि जैसे डोमेन नेम बिल्कुल भी ना खरीदें। अगर आपको डोमेन नेम के बारे में जानकारी नही है, तो आप डोमेन नेम क्या है? लेखों को अवश्य पढ़ें।

8 – बेस्ट वेब होस्टिंग खरीदें

डोमेन नेम खरीदने के बाद आपको वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए एक वेब होस्टिंग की भी जरूरत पढ़ेगी। वेब हॉस्टिंग एक ऐसी ऑनलाइन जगह है जहाँ पर आपके ब्लॉग का सारा डाटा जैसे – कंटेंट, मीडिया आदि सभी चीजे स्टोर होती है। जो हमेशा इंटरनेट पर लाइव रहते हैं।

मार्केट में बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं जो वेब होस्टिंग प्रोवाइड करती हैं। लेकिन आपको उसी होटिंग को खरीदना है, जो आपके ब्लॉग को हमेशा Uptime रखे। इसके अलावा उसकी स्पीड भी काफी अच्छी रहे है।

9 – वर्डप्रेस इनस्टॉल करें

जब आपने दोनों चीजें डोमेन नाम और वेब होस्टिंग खरीद ली है। अब आपको इसको कनेक्ट भी करना होगा। इसके लिए आप होस्टिंग के cPanel में जाकर वर्डप्रेस को इनस्टॉल कर सकते हो।

अगर आप डोमेन नाम और वेब होस्टिंग एक ही कंपनी से खरीदते हैं, तो आपको वर्डप्रेस को इनस्टॉल करने में आसानी हो जाती है।

10 – जरूरी Plugin Install करें

आपका वर्डप्रेस ब्लॉग जिस टॉपिक पर है। आप उसके हिसाब से जरूरी वर्डप्रेस प्लगइन करें। इसके अलावा आपको ब्लॉग में पहले से ही कुछ फालतू Plugins जिन्हे अनइंस्टाल कर दें।

आप सिर्फ उन Plugins को ही अपने ब्लॉग में रखें जिनकी आपको आवश्यकता हो।

11 – Theme Install करें

अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए एक ऐसी Theme का चयन करें जो लाइटवेट , रिस्पांसिव और फास्ट लोडिंग स्पीड वाली होनी चाहिए।

आज के समय में किसी भी नए ब्लॉगर के लिए जनरेटप्रेस सबसे बेस्ट थीम है, क्योंकि यह एक क्लीन और लाइटवेट थीम है, जोकि आपके ब्लॉग की परफॉर्मेंस को बढ़ा देंगी।

मेरी राय में अगर आपके पास थोड़ा बहुत पैसा है, तो आप जनरेटप्रेस प्रीमियम थीम का ही उपयोग करें, क्योंकि इसमें आपको बहुत से अमेजिंग फीचर मिल जाते हैं जो कि फ्री थीम में नहीं मिलते हैं।

12 – Blog के लिए Logo बनायें

आपके Blog पर जो भी यूजर आता है। वह लंबे समय तक आपके Logo को ही याद करके रखता है, तो इसलिए आप अपने ब्लॉग के लिए एक प्रोफेशनल Logo ही बनाएं।

फिर जैसे ही किसी युजर (जो पहले आपके ब्लॉग पर आ चुका होगा) की नजर पड़ेगी बैसे ही आपके ब्लॉग को आसानी से पहचान जाए कि यह किसका ब्लॉग है। इसके अलावा अगर आपका Logo प्रोफेशनल है तो आपका ब्लॉग भी प्रोफेशनल लगता है।

13 – Favicon लगायें

आप जब भी किसी वेबसाइट को अपने बुकमार्क में लगाते हैं या आप उसे अपने ब्राउज़र टैब के लेफ्ट साइड में देखते हैं, तो वहां पर आपको एक छोटा सा आइकन दिखाई देता है।

इस छोटे से आइकन को ही Favicon कहा जाता है। कोई भी यूजर आपकी वेबसाइट को फेविकोल की भी मदद से पहचानता है। इसके अलावा ही यह ब्लॉग को एक यूनिक लुक देता है।

14 – Blog को Design करें

इतना सब कुछ करने के बाद जब आप अपने ब्लॉग पर 15 से 20 Article लिख लें। तब जाकर ब्लॉग को डिजाइन करें क्योंकि अगर आपके ब्लॉग पर पोस्ट नहीं होंगे, तो आपको समझ में नहीं आएगा कि Blog को किस तरह से डिजाइन करें

आप अपने Blog को ज्यादा चमक-धमक वाला ना बनाकर एक Simple सा Look दें। इसके अलावा ब्लॉग में सही तरीके से नेविगेशन का इस्तेमाल करें जिससे कोई भी यूजर आपके ब्लॉग को आसानी से एक्सेस कर सके।

15 – Blog के लिए जरूरी पेज बनायें

Blog के लिए कुछ महत्वपूर्ण जरूरी पेज होते हैं। जिनका आपके Blog पर होना बहुत आवश्यक होते हैं। यह पेज क्रमशा: About Us, Contact Us, Privacy Policy आदि होते हैं।

यह पेज सर्च इंजन,  यूजर्स तथा गूगल ऐडसेंस के Point of View से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। अगर आपके ब्लॉग पर यह पेज नहीं बने हैं, तो आपके Blog को गूगल ऐडसेंस के लिए अप्रूवल नहीं मिलेगा।

16 – Blog के लिए सोशल मीडिया पेज बनायें

आज के समय में शायद की कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल नही करता होगा। इसीलिए आपको भी अपने ब्लॉग के लिए कम-से-कम 5 बढे‌ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेज बनाये।

इससे आप जैसे ही कोई पोस्ट पब्लिश करते हैं। उसे अपने सोशल मीडिया पेज प अवश्य शेयर करें। जिससे आपको Instant ट्रैफिक मिलता है।

17 – Blog को Google Search Console

इतना सब कुछ करने के बाद आपको अपने ब्लॉग को Google Search Console में Add करना होगा। यह टूल गूगल के द्वारा बनाया गया है।

इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को चेक कर सकते हैं कि वह इंडेक्स कर रही है या नहीं, ब्लॉग के Organic Traffic को देख सकते हो, किसी भी वेबपेज में कोई Error  तो नही है इसके अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हो।

18 – Sitemap Submit करें

Blog को Google Search Console में Add करने के बाद आपको Sitemap को भी Submit करना होगा। Sitemap Submit करने से होता यह है कि इससे सर्च इंजन क्रॉलर को यह पता चल जाता है कि आपके ब्लॉग का Map कैसा है। जिससे क्रॉलर को आपके ब्लॉग को Crawling करने में आसानी हो जाती है।

19 – Robots.txt फाइल बनायें

Robots.txt फाइल को बनाना बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसमें आप सर्च इंजन क्रोलर को यह निर्देश देते हो कि उसे ब्लॉग पर कौन सी पोस्ट या पेज को क्रॉल करना है

और कौन से पोस्ट और पेज को क्रॉल नहीं करना है। इससे होता यह कि सर्च इंजन क्रॉलर कम समय में ही आपके पूरे ब्लॉग को क्रॉल कर लेता है।

20 – Blog को Google Analytics में Add करें

इसके द्वारा आपने ब्लॉग पर आने वाले ट्रैफिक को देख सकते हैं। यह गूगल का ही बहुत महत्वपूर्ण टूल है। जिसे Bloggers के लिए बनाया गया है।

यहाँ पर आप ब्लॉग पर आने वाले किसी भी ट्रैफिक को देख सकते हो। इसलिए आप अपने ब्लॉग को Google Analytics में Add अवश्य करें।

21 – नियमित रूप से Blog Post लिखें

अगर आपने ब्लॉग पोस्ट को जल्दी से Index करवाना चाहते हैं, तो आपको इस पर नियमित रूप से ब्लॉग पोस्ट लिखें। इसके लिए आपने पोस्ट को Schedule में ही पब्लिश करें।

22 – Blog Post को Category में Add करें

आप जब ब्लॉग पर पोस्ट लिखें तो उसे Category में Add जरूर करें। यहाँ पर आप अलग-अलग Subject पर अलग-अलग Category का इस्तेमाल करें।

इससे आपको भी Navigation बनाने में बहुत आसानी होती है। इसके अलावा आपके ब्लॉग पर आने वाले Visterको इसमे आसानी होती है। वह भी अपनी Category के अनुसार अपनी जानकारी हासिल करते हैं।

23 – Unique Article लिखें

देखिए अगर आप Blogging में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आपको लिखना आना चाहिए। यह बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर आप किसी का भी Article Copy/Paste करके लिखते हैं, तो उसे सर्च इंजन Index नही करता है। वहीं इसके अलावा ऐसे ब्लॉग को AdSense अप्रूवल भी नही मिलता है।

अपने ब्लॉग के लिए कॉपीराइट फ्री इमेज का ही उपयोग करें क्योंकि Blogging में युनिक आर्टिकल ही लिखना जरूरी नही है। आज के समय में बहुत ऐसी वेब साइट हैं जहाँ से आप Copyright Free Image Download कर सकते हैं। जैसे Pixabay, Unsplashआदि।

25 – On Page SEO करें

किसी भी पोस्ट को SEO फ्रेंडली बनाना बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर आपकी पोस्ट SEO फ्रेंडली नहीं है, तो उसे गूगल रैंक नहीं करता है। इसके लिए आपको On Page SEO अच्छे से करना होगा।

26 – Old Post को Update करें

समय-समय पर अपनी पुरानी पोस्ट को भी अपडेट करते रहें। इससे होगा यह कि आपकी भी पोस्ट Out Date नही होगी।

27 – Technical SEO सही रखें

Technical SEO का सही से ज्ञान ना होने के कारण ज्यादा नये Blogger यहाँ पर गलती कर बैठते हैं। Technical SEO आपके ब्लॉग को रैंक करवाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आप इस लेख को पढ़कर Technical SEO के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ले सकते हैं।

28 – Blog Post को सोशल मीडिया पर शेयर करें

जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा आप अपने ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। सोशल मीडिया की ताकत को कौन नहीं जानता है। यहाँ से आप अपने ब्लॉग पर पहले ही दिन से ट्रैफिक पा सकते हैं।

29 – Push Notification या Email Subscribe को जोड़ें

इससे आपको Instant ट्रैफिक मिलता है। इसमे होता यह कि जब कोई भी यूजर Push Notification पर Allow  करता है या Email के द्वारा आपके ब्लॉग को Subscribe करता है, तो जैसे ही आप कोई नई पोस्ट अपने ब्लॉग में पब्लिश करते हैं।

वैसे ही उसके पास इसका Notification या Email पहुंच जाता है। यह एक Off Page SEO Technique है। जिसे आपको अपने ब्लॉग जरूर इस्तेमाल करनी चाहिए।

SEO की दृष्टीकोण से Backlink एक बहुत ही Important फैक्टर है। यह आपके ब्लॉग की Visibility को बढ़ाता है, तो वहीं High Competition Keywords में आपके ब्लॉग को रैंक करवाने में मदद करता है।

ब्लॉग के लिए समय-समय पर Backlink बनाते रहने चाहिए। यहाँ पर एक बात ध्यान रखी है आप हमेशा Quality Backlink ही बनायें।

31 – SEO Audit करें

समय-समय पर ब्लॉग का SEO Audit भी करते रहें। इससे होगा यह कि आपको पता लगता रहता है कि आपके ब्लॉग पर कोई Error या Issue तो नही है अगर है तो उसे शीघ्र ही Solve करें।

जैसे Broken Link को ठीक करें, अगर आपके ब्लॉग का Spam Score बढ़ गया है, तो उसे कम करें। ब्लॉग की स्पीड समय-समय चेक करें और उसे भी मेंटेन रखें।

32 – Blog को Mobile Friendly बनायें

दुनियाभर में लेपटॉप की अपेक्षा मोबाइल की संख्या ज्यादा है। जिसके कारण ज्यादातर लोग मोबाइल पर ही ब्लॉग पढ़ते हैं। ऐसे में आपका ब्लॉग Mobile Friendly होना बहुत जरूरी है।

इसके लिए आप किसी ऐसी थीम का उपयोग कर सकते हैं जो कि Mobile Friendly हो या फिर आप AMP को चालू कर सकते हैं।

33 – Blog Post में Share Buttons को Add करें

आप अपने ब्लॉग तथा ब्लॉग पोस्ट के नीचे Share Buttons को Add अवश्य करें। इससे होगा यह कि जिस Visitors को आपकी यह पोस्ट अच्छी लगेगी,

तो वह उसे अपने दोस्तों, सोशल मीडिया और अपनी फेमिली में अवश्य शेयर करेगा। जिससे आपको Instant ट्रैफिक आयेगा और Google में आपके ब्लॉग की भी रैंकिंग भी बढ़ती है।

34 – Cache Plugin का उपयोग करें

अगर आप अपने ब्लॉग की Overall Performances को अच्छा करना चाहते हैं, तो किसी बेहतरीन Cache Plugin का उपयोग करें।

जो आपके ब्लॉग की लोड़िंग स्पीड को तेजी प्रदान करे और समय-समय पर Cache को क्लीन करती रहे हैं। इसके लिए मैं आपको WP Rocket को इस्तेमाल करनी सलाह दूंगा।

35 – Default Username “Admin” न रखें

आप अपने ब्लॉग को Login करने के लिए admin Username का उपयोग नहीं करना है। इससे हैकर आसानी से आपके ब्लॉग को हैक कर सकते हैं।

इसके जगह पर आपना कोई कठिन अच्छा सा युजरनेम रख सकते हैं। Default Username को कैसे बदलें जानने के लिए इस लेख को अवश्य पढ़ें।

36 – To Do List जरूर बनायें

इससे होगा यह कि जब आप किसी ब्लॉग को पढ़तें तो आपको कोई ऐसा Keywords मिल जाता है। जिस पर आप पोस्ट लिखना चाहते हैं, लेकिन पोस्ट को पूरा पढ़ते-पढ़ते आप उसे भूल जाते हैं।

इसके लिए ही आप To Do List जरूर बनायें। अब जैसे ही आपके मन कोई भी Keyword  आये तो आप उसे अपने मोबाइल में नोट कर लें।

इसके लिए आप Keep App का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक गूगल का टूल है। जिसका इस्तेमाल मैं पिछली कई सालों से कर रहा हूँ।

37 – Blog को सुरक्षित करें

दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं एक अच्छे तथा दूसरे बुरे। बुरे लोग लगातार आपके ब्लॉग को हैक करनी की कोशिश करते रहते हैं। जिसके आपको अपने ब्लॉग जितना हो सके उतना ज्यादा सुरक्षित बनायें।

इसके लिए आप Strong पासवर्ड तथा कुछ Security Plugin जैसे Wordfence, Hide Login आदि का उपयोग कर सकते हो। जो आपके ब्लॉग को हैकर से सुरक्षित रखती हैं।

38 – Comment का Reply दें

अगर आप अपने ब्लॉग पर आये Visitor के साथ Relation  अच्छा बनाना चाहते हैं, तो उसके कमेंट का जवाब जल्दी-से-जल्दी देने की कोशिश करें। इससे आपके Visitor को ऐसा लगेगा कि आप सही इंसान हैं

और आप किसी के भी उत्तर का जवाब देते हैं। जिस पोस्ट पर ज्यादा कमेंट और Reply होते हैं। वह पोस्ट सर्च इंजन रिजल्ट पर अच्छी रैंकिंग हासिल करती है। क्योंकि गूगल को ऐसा लगाता है कि इस पोस्ट में अच्छा कंटेंट मौजूद है।

39 – समय-समय पर बैकअप लें

अगर आप अपने ब्लॉग का बैकअप Daily  लेते हैं, तो यह आपके लिए बहुत अच्छा है। क्योंकि कभी-कभी ब्लॉग में गलती कोई Error आ जाता है, तो आप उसे Restore कर सकते हैं। ब्लॉग में कोई कोड लगाने तथा कुछ बदलने से पहले बैकअप अवश्य लें।

40 – Blog को Monetize करें

हम लोगों का ब्लॉग बनाने का उद्देश्य सिर्फ यही होता है कि उससे अधिक-से-अधिक पैसा कमाया जा सके। जिसके आपको अपने ब्लॉग को Monetize करना होगा होगा। अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक है, तो आप कई तरीके से अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं।

41 – Blogging को अपना Passion बनायें

अगर आप सच में Blogging अपना कैरियर और पैसा बनाना चाहते हैं, तो Blogging को अपना Passion बनाना होगा। Blogging करना आसान काम नहीं है।

इसके लिए आपके अंदर जुनून होना बहुत जरूरी हैं। अगर आप रात-दिन जुनून के साथ मेहनत करते हैं, तो ही आप Blogging में सफल हो सकते हैं।

वो जमाना और था जब लोग Part Time में काम करके Blogging में सफल हो जाते थे, लेकिन अब ऐसा नही होता है।

अगर आप Blogging करना चाहते हैं कि आप यह दृढ़ निश्चय कर लें कि आपको इसमें कुछ करके ही दिखाना है। अपने आपको कभी भी Demotivate न होने दें। अपने मन इन शब्दों को बिठा लें कि “मुझे Blogging में कुछ करके दिखाना है”।

Best Blogging Tips in Hindi की वीडियो गाइड

निष्कर्ष – Blogging Tips in Hindi

इस लेख में मैं आपको बहुत ही महत्वपूर्ण Blogging Tips in Hindi के बारे में बताया है। मुझे आशा है अगर आप इन Tips को अपने ब्लॉग में फॉलो करेंगे तो आप Blogging में अवश्य ही सफल होंगे और काफी अच्छी कमाई भी कर सकेंगे।

अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। इससे आपके दोस्तों तथा मेरी दोनों लोगों की मदद होगी। अगर आप Blogging में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो मेरे इस ब्लॉग पर लगातार बने रहें।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment