Google Pay Se Paise Kaise Kamaye – जहां तक मुझे लगता है आप Google Pay का इस्तेमाल जरूर करते होंगे, क्योंकि यह एक ऐसा Application है, जो आज के समय में हर एक भारतीय के मोबाइल में मौजूद है, लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे, कि आप Google Pay से पैसे भी कमा सकते हैं, जी हां! मैं बिल्कुल सच कह रहा हूं आप Google Pay के जरिए बड़ी आराम से पैसे कमा सकते हैं।
Google Pay, गूगल का एक ऐसा Product है, जिसकी मदद से आप Online Transaction जैसे पैसे मंगवाना, भेजना, Mobile Recharge करना है, Bill Payment आदि बहुत सारे काम घर बैठे बहुत आराम से कर सकते हैं। यह App Market में बहुत तेजी से Popular हो गया है।
इस Application का Interface इतना आसान है कि इसे कोई भी बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता है, इसके अलावा इस ऐप को सुरक्षित बनाने के लिए इसमें लगातार Security Update आते रहते हैं।
अब अगर आप भी Google Pay की मदद से घर बैठे पैसे कमाना चाह रहे हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Google Pay Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं।
Table of Contents
Google Pay क्या है?
Google Pay से पैसे कमाने के तरीके जानने से पहले आपको एक बार Google Pay के बारे में जान लेना चाहिए, Google Pay एक Digital Payment Gateway Application है, जो यूजर्स को फ्री में ऑनलाइन पैसा आदान-प्रदान करने की Service प्रदान करता है।
इस Application का उद्घाटन भारत के तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 19 सितंबर 2017 को किया था, जिस समय इस Application को Launch किया गया था, उस समय इसका नाम Google Tez था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर Google Pay रख दिया।
इस ऐप के जरिए आप किसी के बैंक खाते में पैसा बहुत ही आसानी से Transfer कर सकते हैं, इसके अलावा आप इसके जरिए Bill Payment, Mobile Recharge, Dish Recharge आदि भी बहुत सारे काम कर सकते हैं। इसके अलावा इसे आप पैसा कमाने वाला ऐप भी कह सकते हैं।
इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही सुरक्षित है, क्योंकि यह गूगल की Security के साथ आता है, यानी कि इस ऐप के जरिए आप जो भी Transaction करेंगे वह पूरी तरीके से Safe रहेंगे।
Quick Overview – Google Pay App Se Paise Kaise Kamaye
Google Pay Se Paisa Kamane Ka Tarika | प्रतिमाह संभावित कमाई |
रेफर करके पैसे कमाए | ₹6,500 -₹12,500 |
मनी ट्रांसफर करके पैसे कमाए | ₹3,000 -₹5,500 |
बिल पेमेंट करके पैसे कमाए | ₹1,500 -₹2,500 |
E-commerce Website पर Transaction करके पैसा कमाए | ₹3,500 -₹5,500 |
Google Pay Reword से पैसा कमाए | ₹3,500 -₹7,500 |
Google Pay Offers के जरिए पैसे कमाए | ₹4,500 -₹8,500 |
Google Pay को कैसे डाउनलोड करें
Google Pay को आप बड़ी आसानी से Download कर सकते हैं, इसके लिए आप मेरे द्वारा बताए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें या फिर आप नीचे दिए गए Button Download Google Pay App पर Click करके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
- Google Pay App डाउनलोड करने के लिए आप अपने मोबाइल में Google Play Store को Open करें।
- इसके बाद आप Search Box में Google Pay लिखकर सर्च करें।
- अब आपके सामने Google Pay App आ जाएगा, जिसमें आप Install के Option पर Clip करके App को डाउनलोड कर सकते हैं।
- आप कुछ सेकेंड के बाद आपके मोबाइल में Google Pay App डाउनलोड हो जाएगा, जिस पर Click करके आप अपना Account बना सकते हैं।
गूगल पे से पैसे कैसे कमाए
वैसे दोस्तों Google Pay को मुख्य रूप से Mobile Recharge, Bill Payment, Online Transaction, DTH Recharge आदि के लिए बनाया गया है, इसलिए आपको इस ऐप से पैसे कमाने के ज्यादा विकल्प नहीं मिलेंगे।
हालांकि अगर आप महीने के ₹10,000 से लेकर ₹15,000 तक की कमाई करना चाहते हैं, तो आप Google Pay के जरिए से कमा सकते हैं, हम आपको नीचे कुछ तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप Google Pay के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं।
#1 – Google Pay App को रेफर करके पैसा कमाए
Google Pay App को Refer करके पैसा कमाना इस ऐप से पैसे कमाने का पहला और सबसे आसान तरीका है। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको Google Pay App के Referral Link को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करना होगा।
इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा Share किए गए लिंक के जरिए Google Pay App को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनकर किसी को Payment करता है, तो आपको ₹201 का Referral Bonus मिलता है।
अगर आपके Referral Link से रोजाना दो व्यक्ति भी Join होते हैं, तो आप इस ऐप के जरिए रोजाना ₹400 और महीने के ₹12000 तक आराम से कमा सकते हैं।
Google Pay App रेफर करके पैसे कैसे कमाए
Google Pay App को Driver करके पैसे कमाने के लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया को Follow कर सकते हैं।
- Google Pay App को रेफर करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Play को Open करें।
- अब आप Scroll Down करते हुए नीचे आए और Invite के Option पर Click करें।
- इसके बाद आपके सामने Social Media के Icon आ जाएंगे, जिनके जरिए आप Google Pay ऐप को शेयर कर सकते हैं, अब आप WhatsApp पर क्लिक करके किसी भी व्यक्ति को Google Pay एप शेयर कर सकते हैं।
- शेयर करने के बाद अब जब भी व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके गूगल पे ऐप को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाकर, जब भी पहले Transaction करेगा, तब आपको गूगल की तरफ से ₹201 का Referral Bonus मिल जाएगा।
नोट करें : दोस्तों आपको यह Referral Bonus तब ही मिलेगा, जब उस User ने पहले कभी गूगल पे का इस्तेमाल न किया हो, अगर वह यूजर पहले ही गूगल पे का इस्तेमाल कर चुका होगा, तो आपको Referral Bonus नहीं मिलेगा।
#2 – Money Transfer करके पैसा कमाए
आप गूगल पे के जरिए Money Transfer करके भी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास थोड़े बहुत रुपए होना जरूरी है, आज के समय में बहुत सारे लोग अपना पैसा इधर से उधर भेजते हैं।
आप उनका पैसा इधर से उधर भेजकर अपनी कमाई कर सकते हैं, सभी जानते हैं आज के समय में जन सेवा केंद्र वाले ₹1000 भेजने के बदले में ₹10 चार्ज करते हैं, अगर आप दिन भर में ₹10,000 भी भेज देते हैं, तो आप रोजाना के ₹100 बड़े आराम से कमा लेते हैं।
इसके अलावा जब आप गूगल पे के जरिए पैसे ट्रांसफर करते हैं, तो आपको Reward के रूप में भी कुछ पैसे मिलते हैं, यदि आप गूगल पे के जरिए मनी ट्रांसफर करते हैं, तो आप इसकी मदद से हर महीने ₹5000 तक की कमाई कर सकते हैं।
#3 – Google Pay Offers के जरिए पैसे कमाए
गूगल पे एप पर आपको समय-समय पर बहुत सारे ऑफर मिलते रहते हैं, जिन को पूरा करने के बदले में आपको पैसे मिलते हैं, इन Offers में आपको किसी में ₹100 तो किसी ने ₹500 तक भी मिल जाते हैं, इसके अलावा किसी किसी Offers को पूरा करने पर आपको ₹51 भी मिलते हैं, Offers का लाभ उठाने के लिए आप नीचे बताई गई Process को Follow कर सकते हैं।
गूगल पे एप में Offers के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको गूगल पे एप को Open करके Offers के Option पर Click करना है।
उसके बाद आपको उसमें मौजूद सभी Offers दिखाई देने लगेंगे, जैसे कि नीचे दी गई इमेज में आप देख सकते हैं, इसमें अगर मैं अपना Credit Card गूगल पे में Add करके उससे Payment करता हूं, तो मुझे ₹200 का Cashback मिलेगा। इसके अलावा अगर मैं RedBus App के जरिए बस बुकिंग करता हो, तो मुझे पहली Booking पर ₹300 की छूट मिल जाएगी।
- अगर आप Credit Card Add करके अपना CashBack कमाना चाहते हैं, तो इस Offers पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप Add Your Credit Card के Option पर क्लिक करें और अपने क्रेडिट कार्ड की सभी जानकारी भरके अपना Credit Card Add करें।
- अंत में आप क्रेडिट कार्ड के जरिए कोई Transaction करें, ऐसा करते ही आपको ₹200 का Cashback मिल जाएगा।
- इस तरह आप Google Pay के द्वारा ऑफर्स का फायदा उठाकर पैसे कमा सकते हैं।
#4 – Bill Payment करके गूगल पे से पैसा कमाए
आज के समय में बहुत सारे Bill होते हैं, जिन्हें आप गूगल पे के जरिए पेमेंट करके पैसे कमा सकते हैं। गूगल पे पर आपको Mobile Recharge, Postpaid Bill, Electricity Bill, Water Bill, Fastag Recharge, Gas Bill आदि बहुत सारे Option मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपने मोबाइल की मदद से गूगल पे के द्वारा पेमेंट करके पैसे कमा सकते हैं।
जब आप गूगल पे के द्वारा किसी बिल का पेमेंट करते हैं, तब आपको Scratch Card मिलता है, जिसको Scratch करने पर आपको Bag के रूप में रुपए मिलते हैं, इस तरह आप Bill Payment करके भी गूगल पे से पैसे कमा सकते हैं।
#5 – Google Pay Reword से पैसा कमाए
यदि आप अपना कोई भी Online Transaction गूगल पे के जरिए करते हैं, तो यह आपको हर एक Transaction करने के बदले में कुछ ना कुछ Reward देता है, जिसमें आपको ₹2 से लेकर ₹10 तक भी मिल जाते हैं किसी-किसी रिवॉर्ड में आपको कुछ नहीं मिलता है।
इसके अलावा आपको कई Transaction में ऐसे Scratch Card मिल जाते हैं, जिन्हें Redeem करके आप कोई Service या Product खरीदने पर छूट पा सकते हैं, अगर आप इन्हें Scratch Card को Redeem नहीं करते हैं, तो यह एक समय बाद Expiry भी हो जाते हैं।
हम आपको नीचे Process बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने मिलने वाले Credit Card को Redeem करके Benefit उठा सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल पे एप को ओपन करें।
- इसके बाद आप नीचे Scroll Down करते हुए Reward के Option पर क्लिक करें।
- अब आप किस Reward को Claim करना चाहते हैं, तो उसके लिए Scratch Card पर क्लिक करके उसे Scratch करें।
- अब आपके सामने Reward आ जाएगा, जिसे Redeem करने के लिए आप Redeem Now पर Click कर सकते हैं।
#6 – E-commerce Website पर Transaction करके पैसा कमाए
गूगल पे ने बहुत सारी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart, Zomato, Snapdeal, Pizza Hut, Ajio आदि के साथ Tie Up किया है, जिसमें आप इन वेबसाइट पर यदि गूगल पे के जरिए पेमेंट करते हैं, तो आपको 7% तक का Cashback मिलता है।
अब अगर मन कर चलिए आप इन वेबसाइट के जरिए कोई ₹10000 का Product खरीदते हैं, जिसका Transaction यदि आप गूगल पे के जरिए करते हैं, तो आपको ₹700 का Cashback मिल जाएगा।
- इस Offers का फायदा उठाने के लिए आप नीचे बताई गई Process को Follow करें।
- गूगल पे एप को Open करके Scroll Down करने पर आपको नीचे Offers And Reward का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपको 7% स्टोर पर Click करना है।
- अब यहां आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी, जिन पर Transaction करके आप Google Pay पैसे कमा सकते हैं, मान लीजिए आप Amazon से कुछ खरीदना चाहते हैं, तो आप Amazon के सामने Get Now के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको Redeem Now का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको Click करना है, अब आपको यहां पर Amazon का Gift Voucher खरीदना होगा, आप इसी Gift Voucher के जरिए Amazon पर Payment करेंगे।
- अब जब भी इस Amazon Gift Voucher के जरिए Amazon पर किसी प्रोडक्ट को खरीदने पर पेमेंट करेंगे तब आपको 7% तक का Cashback मिल जाएगा।
आप मेरे द्वारा बताए गए इन तरीकों को Follow करके Google Pay App के जरिए घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: –
- Social Media से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए?
- Gromo App से पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- Quora से पैसे कैसे कमाए?
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp चैनल से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कैसे कमाए?
- Navi App से पैसे कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 500 रुपए कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 1000 रुपए कैसे कमाए?
- Pinterest से पैसे कैसे कमाए?
- LinkedIn से पैसे कैसे कमाए?
- वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप
- गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए?
- पैसा कमाने वाला बबल शूटर गेम
- पैसा जीतने वाला गेम
- ऑनलाइन पैसे कमाने वाला गेम
- पैसा कमाने वाला लूडो गेम
- पेटीएम में पैसा कमाने वाला ऐप
- पैसा कमाने वाली वेबसाइट
निष्कर्ष – Google Pay Se Paise Kaise Kamaye
आज हमने आपको Google Pay से पैसे कैसे कमाए के बारे में सारी जानकारी विस्तार पूर्व दी है, मुझे ऐसा लगता है कि Google Pay इतना एप्लीकेशन है, जो आज के समय में हर एक Internet User के मोबाइल में मौजूद है।
क्यों ना आज से इस Application का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए शुरू कर देना चाहिए, अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो, तो आप इसलिए को अपने दोस्तों के साथ Social Media पर अवश्य शेयर करें।
इसके अलावा पैसे कमाने से संबंधित यदि आपके पास कोई सवाल है, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
गूगल पे एप से पैसे कैसे कमाए (FAQ)
गूगल पे एप से पैसे कमाने से संबंधित अक्सर लोग मुझे कमेंट में निम्नलिखित सवालों को पूछते हैं।
गूगल पे एप कब लांच हुआ था?
गूगल पे एप को भारत के तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 19 सितंबर 2017 को लांच किया था।
गूगल पे से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
अगर आप इस लेख में मेरे द्वारा बताए गए सभी तरीकों को फॉलो करके Google Pay ऐप से पैसे कमाते हैं, तो आप इसके जरिए हर महीने ₹10,000 से लेकर ₹15,000 तक की कमाई कर सकते हैं।
क्या गूगल पे एप सुरक्षित है?
जी हां! गूगल पर एक पूरी तरीके से सुरक्षित है, क्योंकि यह एक गूगल का प्रोडक्ट है, जो की गूगल की सिक्योरिटी के साथ आता है।
Disclaimer – दोस्तों इस लेख में उल्लेखित कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।