2024 में YouTube पर Views कैसे बढ़ाएं – जाने सबसे सटीक तरीके

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

YouTube Par Views Kaise Badhaye – आज के समय में YouTube सिर्फ एक ऑनलाइन वीडियो प्लेटफार्म ही नहीं, बल्कि एक पैसा कमाने वाला ऐप बन चुका है। जहां लोग अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर नाम और पैसा दोनों कमा सकते हैं।

लेकिन YouTube पर वीडियो अपलोड करने भर से सफलता नहीं मिलती, असली खेल तो वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज लाने का है। जितने ज्यादा व्यूज होंगे, उतनी ही आपकी पहचान बनेगी और कमाई भी बढ़ेगी।

अब सवाल आता है, YouTube पर व्यूज कैसे बढ़ाएं? इसका सीधा सा जवाब है – आपको स्मार्ट तरीके से काम करना होगा। सबसे पहले, आपके वीडियो का कंटेंट दमदार और उपयोगी होना चाहिए ताकि लोग उसे देखना पसंद करें।

इसके बाद, वीडियो का टाइटल और थंबनेल ऐसा हो जो तुरंत ध्यान खींचे। थंबनेल जितना आकर्षक होगा, उतनी ही ज्यादा क्लिक मिलने की संभावना होगी।

इसके अलावा, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) का सही इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो को ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से आसान भाषा में कुछ तरीके बताएंगे। जिनका इस्तेमाल करके आप YouTube पर अपने वीडियो के व्यूज़ बढ़ा सकते हैं।

अगर आप एक सफल यूट्यूबर पर बनना चाहते हैं, तो आप मेरे इस आर्टिकल यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाए में बताए गए 15+ तरीकों को फॉलो अवश्य करें।

YouTube पर Views कैसे बढ़ाएं – 2024

2024 में YouTube Par Views Kaise Badhaye - जाने सबसे सटीक तरीके
2024 में YouTube पर Views कैसे बढ़ाएं – जाने सबसे सटीक तरीके

आज के समय में जब भी आप YouTube पर व्यू बढ़ाने के बारे में कही भी जानकारी लेते है तो अधिकतर लोग आपको कहेंगे की अपना टाइटल सही रखे, टैग का इस्तेमाल करे।

लेकिन आपको बता दे की टाइटल और टैग के मदद से भले ही आपको View लाने में फायदा हो लेकिन केवल दो ही Ranking Factor नहीं हैं, अपने YouTube Video पर View लाने के लिए.इसलिए आज हम आपको कई तरीके बताएंगे। जिनकी मदद से आप अपने वीडियो पर व्यूज ला सकते हैं।

YouTube Videos Par Views Kaise Badhaye – यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाएं

हम आपको इस लेख में 17 तरीके बतायेंगे। जिन्हे फॉलो करके आप आपने YouTube Videos पर व्यूज बढ़ा सकते हैं।

#1 – High Quality Video बनाएं

आप अपने यूट्यूब चैनल पर हमेशा हाई क्वालिटी वीडियो बनाकर ही अपलोड करें, क्योंकि जब किसी वीडियो की क्वालिटी अच्छी नहीं होती है तो यूट्यूब उसे वायरल नहीं करता है।

और जब तक आपका वीडियो वायरल नहीं होगा तब तक उसे पर अच्छे खासे Views नहीं आएंगे। इसलिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर हमेशा हाई क्वालिटी में ही वीडियो बनाकर अपलोड करने हैं।

#2 – अच्छा Keyword Select करें

जब भी बात यूट्यूब और ब्लागिंग से पैसे कमाने की होती है, तो इसमें कीवर्ड एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यदि आप एक अच्छा Keyword Select नहीं करते हैं, तो आप इन दोनों माध्यम से पैसे नहीं कमा सकते हैं।

यदि आप यूट्यूब पर वीडियो बनाकर Upload करते हैं, तो आपको Video बनाने से पहले कीवर्ड पर रिसर्च करना होगा और आपको एक ऐसा Keyword Select करना है।

जिसमें कंपटीशन कम होने के बावजूद उस पर अच्छा खासा ट्रैफिक मौजूद हो। एक बार जब आप ऐसे Keyword पर वीडियो बनाकर अपलोड करेंगे।

तब आपके वीडियो पर कम समय में अच्छे खासे व्यूज आने शुरू हो जाएंगे, लेकिन यदि आप शुरुआत में ज्यादा कंपटीशन वाले Keyword पर वीडियो बनाते हैं, तो आपका वीडियो आसानी से रैंक नहीं होगा जिसके कारण उस पर व्यूज नहीं आएंगे।

#3 – Creative Editing करें

समय के साथ-साथ क्रिएटिव बहुत ही बढ़ गई है। इसलिए आपको अपने वीडियो मैं क्रिएटिव एडिटिंग करनी होगी। आप अपने वीडियो को क्रिएटिव बनाने के लिए इसमें Meme और Sound Effect का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसा करने से लोगों को आपका वीडियो देखने में अच्छा लगता है और जब यूट्यूब को यह लगता है की Viewers आपके वीडियो को दिलचस्पी से देख रहे हैं, तो वह आपके वीडियो हो वायरल करता है। जिससे आपके वीडियो पर व्यूज बढ़ने लगते हैं।

#4 – YouTube SEO करें

किसी भी यूट्यूब वीडियो पर Views लाने के लिए उसे अपलोड करते समय उसका SEO करना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है।

आप जब भी अपने यूट्यूब वीडियो को अपलोड करें, तो उसका SEO अच्छे से करें। जिसमें आपको टाइटल, डिस्क्रिप्शन तथा हैशटैग का इस्तेमाल सही से करना होता है।

यदि आपने यूट्यूब वीडियो का SEO अच्छे से कर लिया, तो फिर आपके वीडियो पर व्यूज आने से कोई रोक नहीं सकता है। यूट्यूब SEO के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए आप एक बार नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें।

यह भी पढ़ें:

#5 – Title और Tag का ध्यान रखे

ऊपर मैने आपको जितने भी तरीके बताया है, वह नए YouTuber के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। अब मैं जो भी आपको तरीका बताऊंगा, वह नए और पुराने YouTuber दोनों के लिए काफी जरुरी है क्योंकी यह आपको लम्बे समय तक फायदा पहुंचाएगा।

इसमें आपको सबसे पहले टाइटल और टैग का ध्यान रखना है क्योंकि यह भी एक जरुरी YouTube Ranking Factor है।

आपको हमेशा टाइटल ऐसा रखना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक लोग आपके वीडियो पर क्लिक करे, चलिए इसे एक उदाहरण से समझते हैं।

#6 – Attractive Thumbnail बनाए

Clickable Thumbnail बनाए

बहुत सारे लोग विडियो बनाते समय तो उसके Quality पर काफी ज्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन जब बात आती हैं। Thumbnail बनाने की तो बहुत सारे लोग बेकार Quality का Thumbnail बनाकर अपने Video पर लगा देते हैं।

दोस्तों आपको मालूम ही होगा की जब हम YouTube पर किसी विषय के बारे में Video को Search करते हैं, तो वहां पर हम Thumbnail के Quality और Design के आधार पर ही यह तय करते हैं की किस विडियो में अच्छी जानकारी बताई गई हैं।

जब आप अपने YouTube Video के लिए High Quality और Professional Look वाला ही Thumbnail बनाना चाहिए। इससे अधिक से अधिक लोग दूसरे का Video Skip करके आपके Video को देखंगे।

इससे YouTube को आपके Channel के बारे Positives Signal जाता हैं, YouTube के Algorithm सोचते हैं की इस विडियो में जरुर कुछ खाश बात हैं, तभी ज्यादा से ज्यादा लोग इसी Video को देखना पसंद कर रहे हैं।

और इसलिए YouTube आपके विडियो का Reach बढ़ा देता हैं, इससे आपका विडियो नए नए User तक पहुँचता हैं। जिससे आपके Video का View काफी तेज़ी से बढ़ने लगता हैं।

इसलिए अगर आप अपने Video को बनाने में 4 घंटे का समय ले रहे हैं, तो अपने Video का Thumbnail बनाने में भी कम से कम 30 मिनट का समय लेकर एक अच्छा और Good Looking Thumbnail को बनाये।

अब वैसे अगर आपके पास एक Computer हैं तो आप Adobe Photoshop, Canva, etc. के माध्यम से अपना High Quality वाला Thumbnail को बना सकते हैं।

और वही अगर आपके पास सिर्फ मोबाइल फ़ोन हैं, तो आप Canva App, PicArt इत्यादी जैसे फोटो एडिटर एप के द्वारा आप एक शानदार YouTube Thumbnail को बना सकते हैं।

#7 – Quora के द्वारा View बढ़ाएं

अगर आप एक इंटरनेट यूजर है, तो आपने कभी ना कभी Quora वेबसाइट का नाम जरुर सुना होगा, क्योंकि यह दुनिया की सबसे बड़ी Question & Answer वेबसाइट है।

यदि आप एक यूट्यूबर हैं, तो आपको इस वेबसाइट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। आप इसका इस्तेमाल करके अपने यूट्यूब वीडियो पर व्यूज बढ़ा सकते हैं।

इसके लिए आपको इस पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको लोगों के सवालों के जवाब देने होंगे और उन्ही जवाब के साथ आप अपने वीडियो के लिंक को भी Add कर सकते हैं।

जब लोग आपके जवाब से संतुष्ट होंगे, तो वह आपका वीडियो भी देखेंगे। इस तरह आप Quora की मदद से अपने यूट्यूब वीडियो पर व्यूज बढ़ा सकते हैं।

#8 – YouTube Shorts से View बढ़ाएं

आज के समय में यूट्यूब वीडियो पर Views बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है, YouTube Shorts बनाना। आप इसकी मदद से अपने यूट्यूब वीडियो पर बहुत ही आसानी से Views ला सकते हैं।

यूट्यूब शर्ट बनाने का एक फायदा और यह भी है कि आप इनकी मदद से अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत तेजी से सब्सक्राइबर भी बढ़ा सकते हैं।

आप जिस Niche पर Long वीडियो बनाकर डालते हैं। आप उसी वीडियो का एक शॉर्ट वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करें।

उस Shorts Video को देखकर लोग आपके Long Video को भी देखेंगे। इस तरह आपके वीडियो पर Views बढ़ेंगे।

YouTube Shorts का Algorithm पूरी तरह से Instagram Reels तथा Facebook Reels की तरह ही काम करता है। आसान भाषा में कहें तो Shorts Video बहुत तेजी से वायरल होते हैं, जो आपके Long Video के व्यूज बढ़ाने में मदद करेंगे।

#9 – Medium.com के द्वारा Video पर View लाए

Medium.com एक काफी बढ़िया वेबसाइट हैं, जो की बिलकुल Quora की तरह ही हैं. इसपर आप अपने विचारो को लिखकर साझा कर सकते हैं।

इसमें भी आपने जिस टॉपिक पर YouTube Channel पर Video बनाया हैं, उससे संबंधित एक आर्टिकल या एक लेख लिखना है और नीचे अपने वीडियो का लिंक Paste कर देना हैं।

हालांकि इसपर आपको Quora के मुकाबले उतना फायदा तो नही देखने को मिलेगा लेकिन इसे भी आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

अगर आप इस तरीके का इस्तेमाल 2 से 3 महीने लगातार करते है तो रोज के 1000 से 2000 व्यू आपको इसी के द्वारा प्राप्त होने लगेंगे।

#10 – Facebook Group के द्वारा View बढ़ाएं

हालांकि मैं इसका इस्तेमाल तो काफी कम किया हूँ लेकिन इसके इस्तेमाल से भी आप अपने YouTube Video पर अच्छा खासा व्यू प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप भी अपना YouTube Video पर View Facebook Group के माध्यम से बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको ऐसे फेसबुक ग्रुप की तलाश करना है, जो आपकी Niche से संबंधित हों। इसके बाद आप अपने वीडियो को उस फेसबुक ग्रुप में शेयर कर सकते हैं।

इसमें आप जितनी बड़ी Facebook Group को Join करेंगे उतना ही आपको YouTube Video पर View प्राप्त होगा। इसके अलावा आप अपना खुद का Facebook Group बनाके केवल अपने वीडियो का लिंक शेयर कर सकते हैं।

#11 – Trending Topic पर Video बनाए

आपको किसी भी कैटेगरी का YouTube Channel हो आपको हमेशा ही Trending Topic पर विडियो को बनाना चाहिए।

क्योंकि Trending Topic लगभग हर Users अपने मोबाइल फ़ोन में सर्च करता हैं, वैसे में अगर आप किसी भी Trending Topic पर विडियो बनाते हैं।

तो YouTube खुद आपके Video को अधिक लोगो को तक भेजता हैं, ऐसा इसलिए होता हैं, क्योंकि जब लोग किसी Trending Topic को किसी Google या किसी अन्य सोशल मीडिया पर सर्च करते हैं।

तो वो लोग जब YouTube पर आते हैं, तो वहां पर उन्हें उसी Trending Topic से सबंधित Video को देखने को मिलता हैं।

ऐसे में अगर आप लगातार कुछ महीने तक Trending Topic पर Video को बनाते हैं, तो आपका विडियो वायरल हो जाता हैं।

और हम सब को मालूम है की जब कोई भी Video वायरल हो जाता हैं, तो उसपर लाइक के साथ साथ View की भी बारिश होने लगती हैं।

#12 – टेलीग्राम के द्वारा व्यू को बढ़ाए

जिन लोगो को टेलीग्राम के बारे में पता नही है उनको बताते। की टेलीग्राम बिलकुल व्हाट्सएप की तरफ ही एक Messaging Platform है लेकिन इसमें WhatsApp के तुलना में ज्यादा Feature मिल जाते हैं।

जहां आप WhatsApp में 1024 लोगो का ग्रुप बना सकते है, वही पर आप टेलीग्राम पर 200000 लोगो का ग्रुप बना सकते हैं।

आपका जिस भी टॉपिक से संबंधित YouTube Channel है, उससे संबंधित टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करके आप वहा अपने वीडियो को शेयर कर सकते हैं।

इसके अलावा आप चाहे तो खुद का टेलीग्राम चैनल और टेलीग्राम ग्रुप बना सकते है और वहां पर लोगो को इकठ्ठा कर सकते हैं।

#13 – दूसरे YouTuber को Mention करने से View बढ़ता हैं

जब भी आप कोई भी वीडियो को अपलोड करे तो आपको हमेशा अपने चैनल जिस भी टॉपिक पर है, उस टॉपिक से संबंधित आप बड़े YouTuber के चैनल को मेंशन कर सकते हैं।

मान लीजिए की आप Comedy Video बनाते है तो आप Round2Hell, Sevenger इत्यादि बड़े YouTuber को Mention कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप Technical Video बनाते है तो आप Technical Guruji को Mention कर सकते हैं। इससे आपको एक फायदा मिलता हैं।

जब भी कोई व्यक्ति Technical Guruji Search करेगा तो आपको भी ज्यादा संभावना हो जाती है की आपका वीडियो भी यह सर्च करने पर मिले।

#14 – Consistency बनाए रखे

आज के समय पर जितने भी नए YouTuber आ रहे है, वह एक वीडियो बनाते है और उसके बाद 1 महीने के लिए गायब फिर एक वीडियो बनाते है और 3 महीने के लिए गायब।

आपको बिलकुल भी ऐसा नहीं करना है, भले ही आप सप्ताह में एक वीडियो अपलोड कर लेकिन अगर आप Consistency बनाए रखते है।

तो मैं यह बहुत यकीन के साथ कह सकता ही की आपका चैनल 6 महीने के बाद Grow हो जायेगा।

जब आप थोड़े बड़े YouTuber बन जाते है तो थोड़े दिन का Gap जरूर ले सकते है लेकिन आपको शुरुआत में इस गलती को बिल्कुओ भी नही करना हैं।

#15 – Playlist जरूर बनाए

बहुत सारे YouTuber Playlist नही बनाते है, जो को बिलकुल भी सही बात नही हैं क्योंकी आप Playlist के मदद से और अधिक View प्राप्त कर सकते हैं।

चलिए इसे एक उदाहरण से समझते हैं।

मान लीजिए आप अपने YouTube Channel पर Fact, GK जैसे विषय से संबंधित वीडियो बनाते है और Fact और Gk का आपने Playlist बना रखा है तो जिन भी लोगो को Fact Video पसंद आएगा, वह आपके Fact वीडियो का Playlist जाकर देख लेंगे।

इसके अलावा जिन लोगो को Gk का वीडियो अच्छा लगेगा, वह Gk का वीडियो Gk Playlist में जाकर देख सकते है। इसलिए ही आपको Playlist बनाना चाहिए।

#16 – दूसरे YouTuber के साथ Collaboration करे

अगर आप अपने सब्सक्राइबर और व्यू दोनों बढ़ाना चाहते हैं तो आपको दूसरे YouTuber के साथ जरूर Collaboration करना चाहिए, इससे आप दोनों का फायदा होता है।

लेकिन जब आप एक छोटे यूट्यूब चैनल को चलाते हैं, जिस पर आपके कम सब्सक्राइबर और कम व्यू आते हैं तो आपको अपने लेवल का दूसरे YouTube Channel को ढूंढना है, जिसके आपके इतना ही View और Subscriber हो।

इससे सामने वाला व्यक्ति भी आपको मना नहीं कर पाएगा और इसमें आप दोनो का फायदा भी हो जायेगा। ऐसा बिलकुओ भी नही करना है की आप एक छोटे YouTuber है और किसी बड़े YouTuber से Collaboration करने के लिए Email भेज दिया।

#17 – YouTube Video में अपना Video Link Comment करें

आप जब भी कोई अपना वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हैं, तो उसके लिंक को आप दूसरे यूट्यूब वीडियो के कमेंट में पेस्ट जरूर करें।

इससे आपको बहुत ही फायदा मिलेगा, क्योंकि अगर आपका Video Link टॉप पर आ जाता है, तो वह सब की नजरों में आएगा और जब ऐसा होगा| तब आपके यूट्यूब वीडियो पर अच्छे-अच्छे व्यूज आएंगे|

YouTube Par Views Badhane Wala App

अगर आप अपने YouTube Video के लिए कोई View बढाने वाला ऐप को धुंध रहे है तो आप Tube Buddy App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके माध्यम से आप अपने विडियो का टैग, Keyword चुन सकते है साथ में ही इसमें आपको बहुत से ऐसे Feature मिल जाते हैं, जो की आपके View बढाने में काफी मदद करेगी।

YouTube पर View बढाने के बारे में / गाइड विडियो

निष्कर्ष – YouTube Par View Kaise Badhaye

आज के इस लेख में हमने आपको YouTube Par Views Kaise Badhaye के 15 तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। ताकि इन तरीकों की मदद से अपने विडियो पर आसानी से व्यूज ला सके।

मुझे उम्मीद है आपको आज का यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इसे अपने मित्रो के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। जिससे वो भी अपने विडियो पर व्यूज बढ़ा सके।

यदि इस विषय से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

इन्हे भी पढ़ें:

FAQ –

अक्सर लोग गूगल में YouTube Video पर Views बढ़ाने के लिए निम्नलिखित प्रश्नों को सर्च करते हैं।

यूट्यूब पर फेमस कैसे होते हैं?

YouTube पर View और Subscriber बढाने से आप YouTube पर Famous हो सकते है और एक सफल YouTuber बन सकते हैं। इसके अलावा आपको Famous होने के लिए Brand Building पर Focus करना चाहिए।

YouTube पर Free में View कैसे बढ़ाएं?

YouTube पर Free में View बढाने के लिए आप Quora, Medium के इस्तेमाल के साथ ही Tube Buddy App का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जो की आपको YouTube पर View बढाने में मदद करते हैं।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Telegram Channel