Quora Se Paise Kaise Kamaye: जहां तक मुझे लगता है कि आप क्वोरा के बारे में पहले से जानते हैं और इस आर्टिकल पर क्वोरा से पैसे कमाने के बारे में सीखने के लिए आए हैं।
यदि ऐसा है तो आप निश्चिंत हो जाइए क्योंकि इस आर्टिकल में आपको कोर से पैसा कमाने के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
आज के समय में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं। यदि मैं आप से कहूँ कि आप केवल इंटरनेट पर सवालों के उत्तर देकर तथा अपने सवालों के उत्तर पाकर पैसे कमा सकते हैं, क्वोरा ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म है। जिसके बारे में आप इस लेख में जानेंगे।
आप में से बहुत से लोग इस प्लेटफॉर्म से भली भांति परिचित होंगे और लोगों के सवालों के जवाब भी देते होंगे। लेकिन बहुत से लोगों को ये नहीं पता होता होगा वे किसी मदद से पैसे भी कमा सकते हैं।
आज के इस लेख में आप Quora क्या है? Quora Partner Program क्या है? Quora पर Account कैसे बनायें? Quora से पैसे कैसे कमायें? आज सब कुछ आसान भाषा में समझेंगे।
Quora क्या है?
क्वोरा एक Form वेबसाइट है। जिसका मतलब है कि आप इस पर ऑनलाइन सवाल पूंछ सकते हैं और लोगों के सवालों के जवाब दे सकते हैं। वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बड़े फॉर्म वेबसाइट है।
सरल भाषा में समझें तो क्वोरा एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पर लोग अपने सवालों के जवाब हाँसिल करने आते हैं और यदि उन्हे किसी सवाल का जवाब पता होता है, तो वे दूसरों के सवालों के जवाब देते हैं।
यदि आप किसी पर्टिकुलर व्यक्ति से अपने सवाल का जवाब चाहते हैं, तो इसका नोटिफेशन उस पर्टिकुलर व्यक्ति के पास पहुंचता है। जिसके बाद वही व्यक्ति आपके सवाल का जवाब देती है।
क्वोरा में यह बहुत ही बेहतरीन फीचर है। इसके 7 करोड़ से ज्यादा ऑर्गेनिक कीवर्ड गूगल में रैंक करते हैं तथा इस पर महीने का 12 करोड़ से भी अधिक आर्गेनिक ट्रैफिक आता है।
क्वोरा को 21 जून 2010 को Adam D’Angelo तथा Charlie Cheever ने लांच किया था। वेबसाइट की बात करें तो यह दुनिया की 81वीं सबसे बड़ी वेबसाइट है।
इस पर 300 मिलियन Active युजर्स हैं। इस पर अकेले अमेरिका से 35% युजर्स आते हैं। इसके अलावा इस पर 55% पुरुष तथा 45% महिलायें एक्टिव हैं।
Quora Partner Program क्या है?
क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम इसका ऐसा प्रोग्राम है जिसकी माध्यम से आप लोगों के सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं।
जब आप किसी के सवालों के जवाब देते हैं, तो आपके जवाब के साथ Ads भी चलते हैं, क्वोरा इसी के आपको पैसे देता है। जिसे आप PayPal की मदद से अपने बैंक एकाउंट में पा सकते हैं।
इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कुछ टर्म कंडोशन को फॉलो करना होता है। जैसे आपके सभी Q&A पर 1 लाख से अधिक व्यूज होना चाहिए। आपके द्वारा दिये गये जवाब पर युजर्स का इंगेजमेंट अच्छा होना चाहिए।
जब आपके प्रश्न और उत्तर पर अच्छे व्यूज और Upvotes आने लगते हैं तो उसके बाद क्वोरा की टीम आपके पास क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम का Invention भेजता है। आप क्वोरा के पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ जाते हैं जिससे क्वोरा से आपकी कमाई शुरू हो जाती है।
Overview – Quora Se Paise Kaise Kamaye
Important Points | Description |
App Name | Quora App |
App Size | 8MB |
Total Download | 100Cr+ |
Play Store Rating | 4.4 out of 5 |
Total Reviews | 9L |
Category | Form App |
App Download Link | Play Store |
Website | quora.com |
Safe | 100% Safe |
Investment | No |
Earning | 30-50K |
Quora से पैसे कमाने के लिए आपको क्या चाहिए
बात जब पैसे कमाने की हो फिर चाहे ऑफलाइन या ऑनलाइन सभी में कुछ महत्वपूर्ण चीजों की आवश्यकता होती है। क्वोरा से पैसे कमाने के लिए ज्यादा चीजों की रिक्वायरमेंट नहीं होती है।
क्योंकि यदि आप एक इंटरनेट यूजर है, तो आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप तो होगा ही जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से क्वोरा से कैसे पैसे कमा सकते हैं।
- क्वोरा से कमाई करने के लिए आपको निम्नलिखित कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।
- सबसे पहले आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन या लैपटॉप/कंप्यूटर आदि कुछ भी होना चाहिए।
- क्वोरा पर आपका अकाउंट होना चाहिए, इसके अलावा क्वोरा मंच, क्वोरा स्पेस भी होने चाहिए।
- क्वोरा पर आपको नियमित रूप से अपना समय देना होगा। जिसमें आपको लोगों के सवालों के जवाब सटीक और सही देने हैं।
- सबसे महत्वपूर्ण बात क्वोरा से कैसे पैसे कमाने के लिए आप धैर्य बनाये रखना होगा। एक समय आएगा जब आप Quora से अच्छी खासी कमाई करने लगेंगे।
क्वोरा से पैसे कैसे कमाए?
क्वोरा से पैसे कमाना बहुत ही आसान है बस इसके लिए आपके इस पर एक अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद आपका उस पर क्वोरा स्पेस, क्वोरा मंच होना बहुत जरूरी है।
इसके बाद आप उस पर नियमित रूप से लोगों के सवालों के जवाब देकर अपने व्यूज , Upvotes और फॉलोवर्स बढ़ा लें।
उसके बाद आप इससे पैसे कमा पायेंगे। एक बार जब आपके सभी सवाल और जवाबों में एक लाख से अधिक व्यूज हो जाएंगे, तो क्वोरा टीम आपको क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम की मदद से पैसे कमाने का मौका देगी।
इसके लिए आपके पास एक क्वोरा अकाउंट का होना जरूरी है तो चलिए फिर जानते हैं क्वोरा पर अकाउंट कैसे बनाएं?
Quora पर Account कैसे बनायें?
क्वोरा पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। इस पर आप अकाउंट बनाकर घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं, बस आपको मेरे द्वारा बताई गई निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना है। इसके बाद आप बड़ी आसानी से इस से पैसे कमा पाएंगे।
- इस पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको साइन अप with ईमेल पर क्लिक करना है। यदि आप अपने गूगल या फेसबुक अकाउंट से क्वोरा पर खाता बनाना चाहते हैं, तो ऊपर दिये गूगल और फेसबुक पर क्लिक करें।
- अब नए पेज में आपको अपना नाम और ईमेल आईडी इंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
- अगले पेज में आपसे ईमेल को कन्फर्म करने के लिए कहेगा। जिसमें आपको अपने ईमेल में आये 6 अंकों को इंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज में आप से पासवर्ड मांगा। जिसे इंटर करके कैप्चा को चैक करके फिनिश पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको 5 टॉपिक को सेलेक्ट करके Done पर क्लिक करें।
बधाई हो! इतना करते ही आपका क्वोरा पर अकाउंट बन जाता है। जिसे आप Customize करने के लिए राइट साइड ऊपर अपने नाम के पहले लेटर पर क्लिक करें क्योंकि यहाँ पर आपको आपके नाम का पहला ही लेटर दिख रहा होगा।
Quora Space क्या है और Quora Space से पैसे कैसे कमायें?
क्वोरा ने क्वोरा स्पेस को साल 2018 में लॉन्च किया था। आप क्वोरा स्पेस की मदद से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको क्वोरा स्पेस का अकाउंट बनाना होगा। जिसके बारे में हम आपको नीचे बताएंगे। इसके बाद आप इस पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करें।
जब आपके क्वोरा स्पेस पर अच्छे खासे फॉलोअर और व्यूज आने लगेंगे। तब क्वोरा आपके स्पेस में Earning Tab को एक्टिव कर देगा।
जिससे आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। इसके बाद एक बार जब आपके अकाउंट में $10 हो जाएंगे, तो उन्हें आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे।
क्वोरा स्पेस को आप फेसबुक ग्रुप की तरह ही समझ सकते हैं। उसी तरह आप क्वोरा स्पेस पर भी ग्रुप बना सकते हैं जिसे क्वोरा स्पेस कहा जाता है। क्वोरा स्पेस बनाने के बाद आप लोगों के सवालों के जवाब दे सकते हैं।
एक बार जब आपके अकाउंट में $10 हो जाएंगे उसके बाद क्वोरा स्पेस आपके अकाउंट का रिव्यू करेगा और जांच करगा कि आपने जो भी कंटेंट पब्लिश किया है यानी कि जो लोगों के सवालों के जवाब दिए हैं।
वे ओरिजिनल है कि नहीं या आपने कहीं से काफी पेस्ट तो नहीं किया है। जब क्वोरा पूरी तरीके से संतुष्ट हो जाता है, तो फिर वो आपके अकाउंट को वेरीफाई कर देता है। उसके बाद आप क्वोरा स्पेस की मदद से लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं।
Quora Space कैसे बनायें?
क्वोरा स्पेस बनाना काफी आसान है जिसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना है।
- क्वोरा स्पेस बनाने के लिए सबसे पहले आप ऊपर दिए गए Menu में स्पेस पर क्लिक करें। जो की नोटिफिकेशन के बायीं तरफ है या फिर आप अपने प्रोफाइल इमेज पर टैब करके मोनेटाइज ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा। जिसमें क्रिएट a स्पेस और डिस्कवर a स्पेस लिखा मिलेगा। यदि आप किसी स्पेस को खोजना चाहते हैं, तो आप डिस्कवर a स्पेस पर क्लिक करें और नया स्पेस बनाने के लिए क्रिएट a स्पेस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक छोटी सी नई विंडो ओपन होगी। जिसमें आपको अपने स्पेस का नाम और डिस्क्रिप्शन को लिखना है और उसके बाद क्रिएट पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नए पेज ओपन होगा। जिसमें आपको अपने स्पेस को Invite करने के लिए कहा जाएगा। यदि आप किसी को Invite करना चाहते हैं, तो यहां से कर सकते हैं नहीं तो स्किप पर क्लिक करें।
बधाई हो! इस प्रक्रिया को पूरा करते ही आपका कोर एक्सप्रेस बंद कर तैयार हो जाएगा जिसे आप बड़ी आसानी से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
Quora से पैसे कमाने के 10 तरीके
क्वोरा से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, हम आपको निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में बतायेंगे जिनकी मदद से बहुत सारे लोग लाखों रूपये महीने के कमा रहे हैं और आप भी ऐसा करके कमा सकते हैं।
#1 – एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा क्वोरा से पैसे कैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग की एक बहुत ही बेहतरीन तकनीक है। इसका उपयोग करके आप क्वोरा से आसानी से लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको एक एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। यहां पर यह निश्चित नहीं है कि आप सिर्फ एक ही एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें। आप अलग-अलग केटेगरी के कई एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।
इसके बाद आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं। उसके एफिलिएट लिंक को क्वोरा पर लोगों के सवालों के जवाब में Add करें।
इसके बाद जब भी कोई उस युजर्स आपका उत्तर पड़ेगा। और उससे संबंधित उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहेगा, तो उसे एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके उसे प्रोडक्ट को खरीद लेगा।
एक बार जब आपके एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट सफलतापूर्वक सेल हो जाता है तो उसका एफिलिएट कमिशन आपको मिल जाता है।
वर्तमान समय में क्वोरा का इस्तेमाल करके एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं क्योंकि इस पर काफी ज्यादा ट्रैफिक आता है।
#2 – eBook बेचकर क्वोरा से पैसे कैसे कमायें
यदि आप किसी विषय में एक्सपर्ट है और उसके बारे में लोगों को बात कर पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप उस बिषय पर एक eBook बना लें। जिसे आप क्वोरा पर बेचकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि आज के समय में बहुत से लोग हैं, जो ऑनलाइन पढ़ना चाहते हैं और ऑनलाइन पढ़ने के लिए eBook का इस्तेमाल कर किया जाता है। आपकी यह ईबुक लोगों को पसंद आए इसलिए आपको उसे अच्छी तरीके से लिखना होगा।
जब आपकी ईबुक तैयार हो जाए तो उसे बेचने के लिए आपको क्वोरा पर ईबुक से संबंधित प्रश्नों को सर्च करना है और उनके उत्तर देना है उत्तर के साथ आप अपनी ईबुक के लिंक को भी ऐड कर दें। जिसको भी आपका उत्तर पसंद आएगा वह आपकी पुस्तक खरीद सकता है। इस तरह आप क्वोरा पर ईबुक बेचकर कमाई कर सकते हैं।
#3 – कंपनी को प्रमोट करके पैसे कमायें
यदि आप एक बिजनेसमैन है और आपकी एक कंपनी है। जिसे आप ऑनलाइन लाकर अपना बिज़नेस बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए क्वोरा एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफार्म है जिसके घर हर समय इस पर बहुत सारे लोग एक्टिव रहते हैं।
यहां पर आप अधिक से अधिक लोगों के सवालों के जवाब दें और अपने सवाल पूछे उसी के साथ-साथ आप अपने बिजनेस के डिटेल भी ऐड करते रहे। जिससे आपका बिजनेस भी प्रमोट होता रहेगा।
इसमें आप अपनी बिजनेस की वेबसाइट को Add करें तथा प्रोडक्ट को भी ऐड करें। आपके प्रोडक्ट लोगों को पसंद आएंगे, तो वे आपकी वेबसाइट पर जाएंगे।
जिससे आपका बिजनेस ग्रो होगा। जिससे आपकी Earning बढ़ेगी। क्वोरा की मदद से आप आसानी से अपने बिजनेस को ग्रो करके लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं।
#4 – ब्लॉग/वेबसाइट पर भेजकर पैसे कमायें
यदि आपके पास कोई ब्लॉग/वेबसाइट है, तो आप अपने क्वोरा एकाउंट का Traffic को ब्लॉग/वेबसाइट पर भेजकर पैसे कमा सकते हैं। जब क्वोरा का ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर जायेगा तो इससे उसका ट्रैफिक भी बढ़ेगा। जिससे आपकी कमाई बढ़ेंगी।
लेकिन इसके लिए आपके ब्लॉग का गूगल एडसेंस का अप्रूवल होना जरूरी है, क्योंकि बिना इसके आप कमाई कर ही नहीं पाएंगे। अब आपको क्वोरा पर अपनी ब्लॉगिंग niche से संबंधित प्रश्न सर्च करने हैं और उनके उत्तर देने हैं।
उस उत्तर से संबंधित अपनी पोस्ट के लिंक को Add जरूर करें। जब किसी को आपका उत्तर पसंद आएगा, तो वह आपके ब्लॉग पर भी Visit करेगा।
जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक Increases होगा और जब ट्रैफिक Increase होता है, तो Earning भी Increases होती है। आप ऐसा करके काफी कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
#5 – क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम से पैसे कैसे कमायें
आप क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम की मदद से काफी पैसे कमा सकते हैं। क्वोरा ने यह प्रोग्राम अभी हाल ही में लॉन्च किया है। इसमें आप लोगों के सवालों के उत्तर देकर पैसे कमा सकते हैं।
क्वोरा पर जब कोई भी व्यक्ति अपने सवाल पूछता है या किसी सवाल के उत्तर देत है, तो उसके साथ एक Ads Run करता है। क्वोरा इसका कुछ प्रतिशत उस व्यक्ति को देता है, जो उसका उत्तर देता है।
जिसे आप PayPal की मदद से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करना इतना आसान भी नहीं है।
इसके लिए आपके सभी प्रश्न और उत्तर पर एक लाख से अधिक व्यूज होने चाहिए और यूजर का इंगेजमेंट काफी अच्छा होना चाहिए।
जब आपके अकाउंट पर ऐसा होगा, तो क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम की तरफ से आपको इनविटेशन प्राप्त होगा उसके बाद आप उसे ज्वाइन कर सकते हैं
#6 – ब्लॉग ब्रांडिंग करके
क्वोरा की मदद से आप अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हैं। जिससे आपके ब्लॉग की पापुलैरिटी बढ़ेंगी। इसके लिए आप अपने ब्लॉग की केटेगरी से संबंधित लोगों के सवालों के जवाब देने हैं।
इसके बाद आपको जवाब के साथ अपने ब्लॉग के लिंक को भी Add करना है। जब लोगों के आपके जवाब पसंद आएंगे, तो वे आपके ब्लॉग पर भी जाएंगे।
जिससे उनकी नजरों में आपका ब्लॉग आएगा और अगर उन्हे आपका ब्लॉग अच्छा लगेगा, तो वे बार-बार आपके ब्लॉग पर आएंगे। जिससे आपकी कमाई बढ़ेगी। आप ऐसा करके क्वोरा से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
#7 – रेफेर एंड अर्न की मदद से
अभी के समय में इंटरनेट पर बहुत से ऐसे Apps और वेबसाइट्स हैं, जो अपने App और वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए रेफरल प्रोग्राम चलते हैं। एक सफल रेफरल होने आपको पैसे मिलते हैं।
इसके लिए आपको कई रेफरल वेबसाइट और ऐप को ज्वाइन कर लेना है। इसके बाद आप उस App और वेबसाइट से संबंधित लोगों के सवालों के जवाब देकर रेफरल को Add कर सकते हैं।
इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति उस रेफरल लिंक पर क्लिक करके साइन अप करेगा। उसके रुपए आपको मिलेंगे। अभी के समय में एक सफल रेफरल पर कम से कम 50 और ज्यादा से ज्यादा ₹500 तक मिलते हैं। रेफेर एंड अर्न की मदद से क्वोरा से काफी सारा पैसा कमा सकते हैं।
#8 – यूट्यूब पर ट्रैफिक भेजकर Quora से कैसे पैसे कमायें
आप इसकी मदद से अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेज सकते हैं इसके लिए आपको अपनी यूट्यूब niche से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने होंगे तथा अपनी वीडियो के लिंक को उत्तर में ऐड करना होगा।
इसके बाद जब भी कोई आपके उत्तर को पड़ेगा तो पूरी तरीके से संतुष्ट होने के लिए वह आपके वीडियो लिंक पर क्लिक करके उसे अवश्य देखेगा।
जिससे आपके वीडियो और सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे और जब यूट्यूब पर यह चीज बढ़ती हैं, तो सीधी सी बात है कमाई भी बढ़ेगी।
ट्रिक और टिप्स सीखने के लिए यूजर आपके वीडियो के लिंक पर क्लिक करके वीडियो को अवश्य देखेगा जिससे आपकी कमाई पड़ेगी आज के समय में बहुत से लोग ऐसा कर रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं।
#9 – टेलीग्राम और फेसबुक के द्वारा पैसे कैसे कमायें
यदि आपके पास टेलीग्राम चैनल या फेसबुक पेज है। जिनकी मदद से आप पैसे कमाते हैं, तो आप क्वोरा की मदद से उन पर बड़ी आसानी से फॉलोवर्स बढ़कर पैसे कमा सकते हैं।
बस इसके लिए आपको अपने टेलीग्राम चैनल और फेसबुक पेज के लिंक को क्वोरा में सवालों के जवाब देते समय Add करना होगा।
अभी के समय में बहुत से लोग अपने टेलीग्राम चैनल और फेसबुक पेज के फॉलोअर बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। आप भी उन्हीं की तरह ऐसा करके अपने पेज पर फॉलोवर बढ़ा सकते हैं।
बस इसमें आपके सवालों के जवाब देते समय सही स्थान पर Link को Add करें। जिससे वह लोगों की नजर में ज्यादा आएगा। फेसबुक और टेलीग्राम पर आपके जितने अधिक फॉलोअर्स होंगे आप उतनी ही अधिक कमाई करेंगे।
#10 – क्वोरा अकाउंट बेचकर पैसे कमायें
यदि आपको क्वोरा पर फॉलोवर्स बढ़ाने की ट्रिक या आपको इसकी नॉलेज है, तो नये-नये क्वोरा अकाउंट बनाकर उन पर आसानी से फॉलोवर्स बढ़ाकर अच्छे खासे पैसे में बेचकर सकते हैं। आप क्वोरा अकाउंट बेचकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
अभी के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं क्वोरा अकाउंट बेचकर पैसे कमा रहे हैं क्योंकि उन्हे क्वोरा अकाउंट को ग्रो करनी ट्रिक पता है। आप भी ऐसा कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको क्वोरा अकाउंट को ग्रो करना आ चाहिए।
आप मेरे द्वारा बताये गये इन तरीको का इस्तेमाल करके क्वोरा से लाखों रूपये महीने कमा सकते हैं।
Quora से पैसे कमाने की यूट्यूब वीडियो गाइड
ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:
- Gromo App से पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp चैनल से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कैसे कमाए?
- Navi App से पैसे कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 500 रुपए कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 1000 रुपए कैसे कमाए?
- Pinterest से पैसे कैसे कमाए?
- LinkedIn से पैसे कैसे कमाए?
- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए?
- प्रोबो ऐप से पैसे कैसे कमाए?
निष्कर्ष – Quora Se Paise Kaise Kamaye
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Quora Se Paise Kaise Kamaye ? के 10 ऐसे तरीके बताये हैं। जिनकी मदद से आप Quora से आसानी से लाखों रूपये महीने कमा सकते हैं। यदि आपके मन में कोई सवाल चल रहा है, हम से कमेंट कर पूछ लें।
मुझे आशा है कि आज का यह लेख Quora से पैसे कैसे कमायें? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।
FAQ – Quora Se Paise Kaise Kamaye
Quora से कमाई करके के बारे में अक्सर लोग गूगल निम्नलिखित सवाल सर्च करते हैं।
Q1 – क्या मैं Quora से पैसे कमा सकते हूँ?
जी हाँ! आप ही नही हर एक इंटरनेट युजर Quora से पैसे कमा सकता है। बस के लिए आपको Quora पर नियमित रूप से काम करना होगा।
Q2 – Quora से पैसे कमाने के लिए कितने Views होने चाहिए?
Quora से पैसे कमाने के लिए Views कोई मायने नहीं रखते हैं। इसके लिए आपको Quora नियमित रूप से काम करना है। और जब आपके Views आने लगेंगे तब आप Quora से पैसे कमाने लगेंगे।
Q3 – Quora अपने Partners कैसे पैसे देता है?
आप Quora पर कमाया गया पैसे PayPal की मदद से अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।