Petticoat Silai Work From Home Job: घर बैठे इस तरह पाए पेटीकोट सिलाई का काम, हर महीने होगी ₹23,680 तक की कमाई

दोस्तों आज के समय में घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे काम मिल जाते हैं। जिसमें Petticoat सिलाई का काम भी शामिल है। ऐसे में यदि आप इस काम को करना चाहते हैं तो आज हम आपको Petticoat Silai Work From Home Job को लेकर पूरी जानकारी बताएंगे। इससे आपको पूरी जानकारी समझ में आ जाएगी और आप आसानी से इस काम को शुरू करके पैसे कमाना शुरू कर सकेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अभी के समय इस काम को अनेक महिलाएं कर रही है और महिलाएं इस काम को सबसे ज्यादा करती है। यदि आपको Petticoat सिलाई आती है तो जरूर आपको इस Job  की जानकारी को जानना चाहिए।

बहुत सारी महिलाओं के पास इस Job की जानकारी होने की वजह से वह अच्छे तरीके से काम करके इस Job के जरिए घर बैठे पैसा कमा रही है। और दूसरी महिलाओं के पास भी इस Job को करने का एक अच्छा मौका है।

इसे भी पढ़ें – Subtitle Writing Jobs As Student Online: आवाज सुनकर हिंदी में लिखें और हर महीने ₹32,650 तक कमाए, जल्दी करें अप्लाई

Petticoat Silai Work From Home Job

Petticoat Silai Work From Home Job में तैयार कपड़े की कटिंग और सिलाई करना कपड़े को सही तरीके से माप कर काटना कमरबंद और हमिंग का काम करना करना होता है।

जिन महिलाओं को पहले से Petticoat सिलाई का काम आता है वह बिना किसी समस्या के Petticoat Silai Work From Home Job को कर सकते हैं।

इनके अलावा जो अन्य है जिन्हें अभी Petticoat सिलाई का काम नहीं आता है ऐसी महिलाएं नजदीकी सिलाई मशीन सीखने वाली दुकान पर जाकर वहां से Petticoat की सिलाई को सीख सकती है।

इसके अलावा घर पर भी सिलाई मशीन को लेकर प्रैक्टिस की जा सकती है तो इस काम को करने के लिए सबसे पहले इस काम को सीखना जरूरी है ऐसे में जिन्हें सिलाई करना नहीं आता है वह पहले सीख जरूर ले।

इसे भी पढ़ें – Data Entry Assistant Work From Home Job: हर घंटे ₹1500 से ₹2400 तक कमाने के मौका, जाने आवेदन की पूरी जानकारी

Petticoat silai के लिए ज़रूरी सामग्रियां

  • सिलाई मशीन
  • कैंची, धागा, सिलाई के अन्य आवश्यक उपकरण
  • टेप और स्केल
  • पिन और कपड़ा चाक
  • सजावट सामग्री

इसे भी पढ़ें: Top 10 Work From Home Jobs For Students: घर बैठे रोजाना ₹1000 से ₹1500 कमाए, स्टूडेंट के लिए Best Work, जल्दी जानिए!

Petticoat Silai Work From Home Job कैसे ढूंढें

यह Job आपको आपके नजदीक में मिल सकती है आप अपने नजदीक में ऐसी दुकान या फिर ऐसे Tailor या फिर ऐसी Company को ढूंढे जहां पर Petticoat बनाने का काम किया जाता है आप उसके मालिक से संपर्क करें और Petticoat सिलाई के Work From Home Job को लेकर बातचीत करें। ‌

इसके बाद में आपको Petticoat बनाने का काम दे दिया जाएगा बहुत सारी महिलाएं इसी प्रकार Petticoat सिलाई के काम को ढूंढ कर करती है ठीक उसी प्रकार आप भी कर सकते हैं।

यदि आपके आसपास कोई बड़ी Company है तो आप वहां पर संपर्क कर सकते नहीं होने पर छोटे Tailor या स्थानीय कोई दुकान वहां पर भी संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें: 8 Best Meesho Work From Home Job Online: मीशो पर शॉपिंग ही नहीं ये काम भी करें, होगी हर महीने ₹30000 तक कमाई

Petticoat Silai Work From Home Job से कमाई करने के तरीके

इस Job को करके आप अलग-अलग तरीके से कमाई कर सकते हैं जैसे कि आप आर्डर पर काम करके कमाई कर सकते हैं इसके अलावा आप प्रति Peice के लिए भी Charge कर सकते हैं।

Petticoat बनाने वाली बहुत सारी कंपनियों और दुकानों में ‌Petticoat को तैयार करने के लिए आर्डर दिया जाता है Petticoat की संख्या और पैसे बताए जाते हैं कि आखिर में कितने Petticoat के कितने रुपए दिए जाएंगे। ‌ 

वही प्रति पीस में आपको Petticoat बनाकर तैयार करने के लिए ₹20 से लेकर ₹50 तक दिए जाएंगे। ‌ऐसे में जितने अधिक Petticoat आप बनाकर तैयार करेंगे आपका पैसा उतना ही ज्यादा बनेगा।‌

अभी के समय अधिकतम महिलाओं के द्वारा इन दोनों तरीकों से काम करके पैसे कमाए जाते हैं ऐसे में आप भी इन तरीकों से इस काम को करके पैसे कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Captcha Typing Work From Home Job: घर बैठे डेली ₹500 कमाए, मोबाइल से कैप्चा कोड डालें

Petticoat Silai Work From Home के फ़ायदे

  • घर से ही इस काम को किया जा सकता है और किसी के लिए काम करने के अलावा खुद का Business भी साथ में किया जा सकता है।
  • Part Time और Full Time दोनों में इस काम को किया जा सकता है।
  • महिलाओं के लिए यह सबसे बढ़िया काम साबित हो सकता है।
  • इस काम को शुरू करने के लिए आपको कोई ज्यादा खर्चा करने की भी जरूरत नहीं होती है कम खर्च के साथ ही आप इस काम को शुरू कर सकते हैं।
  • घर से काम करने की सुविधा होने की वजह से आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है।
  • लंबे समय से देश में Petticoat की मांग है और यह मांग हमेशा ही रहेगी।
  • महिला इस काम को करके आत्मनिर्भर बन सकती है।

इसे भी पढ़ें: Best 10 Work From Home Jobs For Housewives: अब घरेलू महिलाएं कमाएंगी ₹15000 से ₹25000 प्रतिमाह, जल्दी करें!

Petticoat Silai Work From Home business

आप चाहे तो Job को करने के साथ ही खुद का Petticoat सिलाई का Business भी शुरू कर सकते हैं इसमें आप स्वयं से Petticoat बनाकर अलग-अलग होलसेलर से संपर्क कर सकते हैं।

और उन्हें बनाए जाने वाले Petticoat को बेच सकते हैं। होलसेलर आपसे अत्यधिक क्वांटिटी में Petticoat को खरीदेंगे जिससे कि आपकी जल्दी कमाई होगी और ज्यादा कमाई होगी।

हालांकि इस काम से पैसे कमाने में समय थोड़ा ज्यादा लग सकता है लेकिन अगर एक बार आपका काम अच्छे से चल जाता है तो उसके बाद में आप Job से भी ज्यादा कमाई खुद का Business करके कर सकेंगे।

यदि आप इस Business की भी शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको अधिक से अधिक होलसेलर से संपर्क करना है दुकानदारों से संपर्क करना है और उन्हें ऑफर के चलते या फिर कुछ भी फायदा दिखाकर अपने बनाए जाने वाले Petticoat को बेचना शुरू कर देना है।

इसे भी पढ़ें: Copy Paste Work From Home Job: कॉपी पेस्ट करके ₹500 डेली कमाए, मिस मत करें मौका!

निष्कर्ष ‌

तो दोस्तों आज हमने आपको Petticoat Silai Work From Home Job के बारे में विस्तार से जानकारी बताई है। अब आप जरूर Petticoat सिलाई के काम को ढूंढे लेकिन ध्यान रहे पहले आपको काम को सीख जरूर लेना है ताकि आपको काम करने में किसी प्रकार की समस्या ना आए वहीं अगर आपके मन में इस काम को लेकर कोई प्रश्न है तो आप जरूर कमेंट करके हमसे पूछे।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Channel