Meesho Work From Home Job Online: मीशो भारत का उभरता हुआ ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है। जिस पर आप शॉपिंग करने के साथ-साथ अपने Product Sell भी सकते हैं। जी हां यह बिल्कुल सही है मीशो छोटे और मध्यम आकार के बिजनेस को अपने प्रोडक्ट बेचने का अवसर प्रदान करता है।
अगर आप भी घर बैठे अच्छा खासे पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो मीशो आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। क्योंकि आप हमेशा वर्क फ्रॉम होम जॉब करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
मीशो पर रेसलिंग बिजनेस वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए प्रमुख है आप मीशो पर काम करके हर महीने 25000 से ₹30000 तक बड़े आराम से कमा सकते हैं तो चलिए मीशो पर इतने पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
आखिर क्या है मीशो?
मीशो एप ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जो छोटे तथा मध्यम वर्ग के बिजनेस और घरेलू महिलाओं के लिए एक वरदान सा साबित हुआ है इस प्लेटफार्म पर आप बिना एक भी पैसा निवेश करके ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब की तरह पैसे कमा सकते हैं।
इसमें रेसलिंग बिजनेस सबसे प्रमुख वर्क फ्रॉम होम जॉब है जिसे आप अपने मोबाइल की मदद से कर सकते हैं इसमें आप मीशो के प्रोडक्ट को रीसेल करते हैं।
इसे भी पढ़ें: Captcha Typing Work From Home Job: घर बैठे डेली ₹500 कमाए, मोबाइल से कैप्चा कोड डालें
Meesho Work From Home Job Online
मीशो पर कई ऐसे जब मौजूद हैं जिन्हें घर से किया जा सकता है बस इसके लिए आपको सही जानकारी होना बहुत जरूरी है हम आपको नीचे कुछ मीशो वर्क फ्रॉम होम जॉब के बारे में बताएंगे।
#1 – Reselling
मीशो से ज्यादा पैसा कमाने के लिए यह सबसे बेहतरीन तरीका है। इसमें आपको मीशो पर मौजूद प्रोडक्ट्स को अपने कस्टमर को बिना किसी निवेश के बेचना होता है। आप अपने कस्टमर को फैशन, होम डेकोरेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट बेच सकते हैं।
इसमें आप मीशो के जिस भी प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं। उसे सेलेक्ट करके अपने सोशल मीडिया अकाउंट व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि स्थान पर शेयर करना होता है। इसके बाद जब भी कस्टमर उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आप उसमें अपना Margin जोड़कर उस प्रोडक्ट को कस्टमर के एड्रेस पर से Buy कर देते हैं।
इसके बाद जैसे ही Product कस्टमर के Address पर Deliver हो जाता है उसके बाद प्रोडक्ट का Return समय पूरा होने के बाद मीशो आपका Margin आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है।
इसे भी पढ़ें: Best 10 Work From Home Jobs For Housewives: अब घरेलू महिलाएं कमाएंगी ₹15000 से ₹25000 प्रतिमाह, जल्दी करें!
#2 – Customer Support Job
आप मीशो में कस्टमर सपोर्ट जॉब के लिए Apply कर सकते हैं इसमें आप मीशो के कस्टमर के समस्याओं का समाधान करना होगा जैसे कस्टमर के आर्डर का स्टेटस या रिटर्न के बारे में जानकारी प्रदान करना।
इस जॉब को करने के लिए आपकी कम्युनिकेशन Skill अच्छी होना चाहिए इसके अलावा आपको Customer को अच्छे से हैंडल करने का अनुभव भी होना चाहिए। इस जॉब की मदद से आप मीशो से हर महीने ₹15000 से 20000 रुपए की सैलरी पा सकते हैं।
#3 – Digital marketing and Content Creation
आप इस जॉब में SEO, सोशल मीडिया और कंटेंट मार्केटिंग जैसे डिजिटल मार्केटिंग का काम कर सकते हैं, क्योंकि हर एक कंपनी का एक ब्लॉग होता है।
जिसमें वह कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में अच्छी जानकारी प्रदान करने के लिए कंटेंट लिखती है और ऐसा करवाने के लिए कंपनी Content Writer को Hire करती है।
यदि आप मीशो में इस जॉब को करते हैं तो आप महीने के ₹15000 से 20000 तक की सैलरी पा सकते हैं।
इस जॉब को करने के लिए आपके पास ऐसी Blogging, Content Writing और सोशल मीडिया मैनेजमेंट की जानकारी होना बहुत जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: Copy Paste Work From Home Job: कॉपी पेस्ट करके ₹500 डेली कमाए, मिस मत करें मौका!
#4 – Meesho Delivery Partnership
अगर आपके पास खुद का लॉजिस्टिक्स सेटअप है तो आप मीशो के साथ डिलीवरी पार्टनर के रूप में भी जुड़ सकते हैं और इस काम की मदद से आप महीने के ₹50000 तक बड़े आराम से कमा सकते हैं बस आपके पास Meesho के प्रोडक्ट को रखने के लिए आवश्यक जगह होना चाहिए।
#5 – Product Listing Job
यदि आपके पास डाटा एंट्री Skill, कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज और आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है, तो आप मीशो में प्रोडक्ट लिस्टिंग Job का काम कर सकते हैं।
क्योंकि छोटे और मध्यम वर्ग के व्यवसाय अपने प्रोडक्ट को मीशो पर बेचने के लिए Product को List करवाते हैं। जिसमें आपके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी फोटो और उसकी डिस्क्रिप्शन को डालना होता है।
और यह सारा काम आप अपने घर से ही कर सकते हैं। इस जॉब की मदद से आप हर महीने ₹18000 से ₹22000 तक कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Top 10 Work From Home Jobs For Students: घर बैठे रोजाना ₹1000 से ₹1500 कमाए, स्टूडेंट के लिए Best Work, जल्दी जानिए!
#6 – Social Media Marketing
आप Meesho या खुद के Reselling Business के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर मार्केटिंग कर सकते हैं।
जहां पर आप पोस्ट, वीडियो, रील्स और अन्य प्रकार के क्रिएटिव और इंगेजिंग कंटेंट शेयर कर सकते हैं। जिससे आपके अधिक से अधिक प्रोडक्ट सेल हो सकें।
सोशल मीडिया मार्केटिंग में अच्छे से सफलता पाने के लिए आपको सोशल मीडिया एल्गोरिथम के बारे में थोड़ी बहुत नॉलेज होना भी जरूरी है। आप इस तरह Meesho के द्वारा ₹10000 से ₹15000 तक हर महीने आराम से कमा सकते हैं।
#7 – Affiliate Marketing
आप Meesho के एफिलिएट प्रोग्राम को Join करके उसके प्रोडक्ट को सोशल मीडिया, ब्लॉग आदि पर प्रमोट करके हर प्रोडक्ट की सेल पर अपना कमीशन कमा सकते हैं।
इसके लिए आपके पास डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग और एफिलिएट नेटवर्क के बारे में नॉलेज होना जरूरी है। यदि आपके पास कोई ऐसा डिजिटल एसेट मौजूद है। जिससे अच्छा खासा ट्रैफिक है, तो मीशो के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: 2024 में Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? जाने सबसे Best तरीका
#8 – Graphic Designing
अगर आपके पास Graphic Designing की Skill है, तो आप Meesho के लिए ग्राफिक डिजाइनर का काम कर सकते हैं।
जिसमें आपको मीशो के प्रोडक्ट के लिए इमेजेस, बैनर और विज्ञापन क्रिएट करना होगा। इस जॉब को करने के लिए आपको Photoshop, Canva या किसी अन्य ग्राफिक डिजाइन टूल्स का अच्छा खासा ज्ञान होना जरूरी है।
Meesho Work From Home Job के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
Meesho में Job के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
स्टेप#1 – सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल में Meesho App को Download करें।
स्टेप#2 – इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर की मदद से App पर रजिस्टर करें।
स्टेप#3 – अब आप Meesho की ऑफिशियल जॉब पोर्टल पर जाकर Job और इंटर्नशिप के लिए Apply कर सकते हैं। आपको Meesho जॉब पोर्टल पर वर्क फ्रॉम होम, टेलीकॉलर, इंजीनियरिंग, UI/UX डिज़ाइनर आदि प्रकार के जॉब मिल जाएंगे।
स्टेप#4 – अब आप जब कैटेगरी में वर्क फ्रॉम होम या रिमोट वर्क जॉब को Find करें।
स्टेप#5 – इसके बाद आप अपने पसंदीदा Job को सेलेक्ट करके आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। आवेदन की प्रक्रिया में आपसे कुछ बेसिक जानकारी मांगी जाती है आप अपने रिज्यूम को भी अपलोड कर सकते हैं।
कितनी सैलरी मिलती है?
मीशो पर सैलरी आपकी जॉब पर निर्भर करती है। अलग-अलग जॉब की अलग-अलग सैलरी होती है।यदि आप मीशो पर टेली कॉलर का जॉब करते हैं तो आपको 18000 रुपए के आसपास की सैलरी मिलेगी।
वहीं अगर आप मीशो पर रेसलिंग का काम करते हैं, तो आप इस से ₹25000 से ₹30000 तक आराम से कमा सकते हैं, लेकिन यह कमाई भी आपके प्रोडक्ट सेल करने की क्षमता पर निर्भर करती है। Meesho पर ज्यादातर जॉब की सैलरी ₹15000 से ₹30000 के बीच में है।
Meesho Work From Home Job के लिए जरूरी Skill
Meesho Online Work From Home Job करने के लिए आपके पास निम्नलिखित Skill का होना जरूरी है।
- आपके पास चीजों को गहराई से समझने तथा उनका विश्लेषण करने की अच्छी क्षमता होनी चाहिए।
- आपको अपने कस्टमर को अच्छे से समझने तथा उन्हें डीलिंग करना आना चाहिए।
- आपके पास कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।
- आपके प्रोडक्ट की पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे आप कस्टमर को अच्छे से समझा सके।
- कस्टमर की जरूरत को आप भली बात समझ सके यह Skill आपके पास होनी चाहिए।
- ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ग्राहकों से किस तरह से बात की जाती है इसका अनुभव Meesho Work From Home Job Online के लिए बहुत ही आवश्यक होता है।
निष्कर्ष
Meesho पर घर से काम करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपनी सुविधा अनुसार समय और जगह से कम कर सकते हैं और इन काम की शुरुआत करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का निवेश नहीं करना पड़ता है।
मीशो पर घर से काम करके आप हर महीने ₹15000 से ₹25000 तक बड़े आराम से कमा सकते हैं। खास कर यह है काम स्टूडेंट और घरेलू महिलाओं के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होते हैं। यदि आप भी एक स्टूडेंट या घरेलू महिला है तो आप मीशो पर वर्क फ्रॉम होम जॉब करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।