Best 10 Work From Home Jobs For Housewives: अब घरेलू महिलाएं कमाएंगी ₹15000 से ₹25000 प्रतिमाह, जल्दी करें!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Work From Home Jobs For Housewives: सदियों से महिलाओं को पुरुषों के तुलना में कम ही आंका जाता रहा लेकिन अब वो दौर नहीं रहा है। आज की महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलती हैं। फिर चाहे किसी भी फील्ड की बात हो, अब महिलाएं किसी भी अपेक्षा में पुरुषों से काम नहीं है।

Best 10 Work From Home Jobs For Housewives
Best 10 Work From Home Jobs For Housewives

लेकिन अभी के समय में भी बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं, जो अपने जीवन में बहुत कुछ करना चाहती हैं, लेकिन घरेलू कामकाज के कारण वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाती हैं। अगर आप भी एक ऐसी ही महिला है, जो घर के कामकाज में ज्यादा Busy रहती हैं और बाहर जाकर कुछ नहीं कर पाती हैं।

तो आप चिंता बिल्कुल भी ना करें क्योंकि आज हम कुछ ऐसे Work From Home Jobs For Housewives के लिए लेकर आए हैं। जिन्हें करके आप घर बैठे आसानी से हर महीने ₹15000 से ₹25000 तक बड़े आराम से कमा सकती हैं, तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

What is Work From Home Jobs?

ऐसे जॉब्स या काम जिन्हें आप घर पर ही रहकर करते हैं उन्हें Work From Home Jobs कहा जाता है। इन काम को करने के लिए आपको ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं होती है। इन्हें आप इंटरनेट की मदद से लैपटॉप, स्मार्टफोन पर अपने घर पर ही कर सकते हैं।

वर्तमान में बहुत सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन Work From Home Jobs उपलब्ध है। जिन्हें आप अपने घर के काम के साथ-साथ घर पर ही कर सकते हैं। जो की एक घरेलू महिला के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होते हैं। इससे महिलाओं को पैसे कमाने के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़ता है।

Work From Home Jobs For Housewives

वर्तमान में बहुत सारी ऐसी हाउसवाइफ हैं। जिन्हें Full Time जॉब करने के लिए घर से बाहर जाना पारिवारिक जिम्मेदारियां, बच्चों के देखभाल या घरेलू कामकाज के वजह से चुनौती पूर्ण हो जाता है। 

लेकिन घर बैठे जॉब करना एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो जाता है हम आपको बताएंगे कि घर बैठे काम करके पैसे कमाने में क्या-क्या फायदे होते हैं। 

  • आप दिन में किस समय काम करना चाहती हैं उसका चयन आप खुद कर सकती हैं। जिससे आपके घरेलू कामकाज में कोई समस्या नहीं आती है। 
  • जब आप घर पर काम करती हैं तो आपके घर से बाहर ट्रैवल करने की जरूरत नहीं होती है इससे आपकी ऊर्जा और समय दोनों चीज बचती हैं। 
  • घर से बाहर जॉब करने के लिए आपको अच्छे कपड़े और यात्रा करने के लिए किसी साधन की जरूरत पड़ती है जिसमें काफी खर्च आता है लेकिन घर बैठे काम करने में यह नहीं करना पड़ता है।
  • जब आप घर बैठे कुछ ना कुछ काम करना शुरू कर देते हैं तो इससे आपके पास नई-नई Skill आती हैं। जो आपको जीवन में आगे बढ़ाने में मदद करती है।

Best 10 Work From Home Jobs For Housewives

आइए अब जानते हैं टॉप 10 Work From Home Jobs के बारे में जिनकी मदद से घरेलू महिलाएं घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं और अपनी मनचाही लाइफस्टाइल जी सकती हैं।

#1 – Online Tutoring 

अब स्टूडेंट ऑफलाइन पढ़ने की अपेक्षा ऑनलाइन पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं। जिसके कारण ऑनलाइन ट्यूटोरियल की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है यदि आपको किसी विषय में अच्छी खासी जानकारी है, तो आप Online Tutoring की सेवा प्रदान कर सकते हैं। 

इसके लिए आप Vedantu, UrbanPro और Chegg जैसी वेबसाइटों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन वेबसाइटों पर आपको ट्यूटर के रूप में पंजीकरण करना होगा। आप घर बैठे छात्रों को पढ़ने से पैसे कमाने के साथ-साथ अपने ज्ञान को लोगों के साथ शेयर भी कर सकती हैं।

#2 – Online Typing Job 

अगर आपकी हिंदी और अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड अच्छी है, तो आप घर बैठे Online Typing Job कर सकती हैं, क्योंकि यह Job आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

और इस काम को करने के लिए आपको थोड़ी बहुत बेसिक कंप्यूटर नॉलेज की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन हां आपके पास अगर एक लैपटॉप होगा, तो आपके लिए अच्छा साबित होगा, क्योंकि आप यह काम लैपटॉप की मदद से बहुत तेजी और आसानी से कर सकती हैं। आप इस जॉब की मदद से प्रतिमाह ₹12000 से ₹15000 तक कमा सकती हैं।

#3 – Selling Homemade Product 

अगर आपके पास कोई ऐसी Skill है जिसका इस्तेमाल करके आप घरेलू प्रोडक्ट, गहने, होम डेकोरेशन, मोमबत्ती या खाद्य पदार्थ बना सकती हैं, तो आप इसे एक बड़े बिजनेस के रूप में बदल सकती हैं।

आज के समय में Amazon और Etsy जैसी बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं जो आपके प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने की अनुमति देती हैं।

यदि आपके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट लोगों को पसंद आए तो आप इसकी मदद से प्रतिमाह ₹20000 से ₹25000 तक बड़ी आसानी से कमा सकती हैं।

#4 – Packing Work

यदि आपको ऑनलाइन काम करने की जानकारी नहीं है, तो आप ऑफलाइन भी घर बैठे काम कर सकती हैं। जिसमें पैकिंग का काम आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

बहुत सारी कंपनियां हैं जो महिलाओं को घर बैठे प्रोडक्ट पैकिंग का काम देती हैं। जिन्हें अच्छे से पैक करके आपको कंपनी को वापस भेजना होता है। 

इस काम को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की विशेष Skill की आवश्यकता नहीं होती है। आप इसे कभी भी अपने खाली समय में कर सकती हैं।

इस काम को करके आप हर महीने ₹10000 से ₹15000 तक बड़े आसानी से कमा सकते हैं। हालांकि यह कमाई आपके काम करने पर निर्भर करती है।

#5 – सिलाई का काम

यह एक ऐसा काम है जो अधिकतर घरेलू महिलाओं को पहले से ही आता है। यदि आपको सिलाई और कढ़ाई का शौक है, तो आप इसे घर बैठे करके पैसे कमा सकती हैं

अभी के समय में महिलाएं सिलाई और कढ़ाई की मदद से हर महीने ₹12000 से 18000 तक बड़े आराम से कमा लेती है।

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से सिलाई और कढ़ाई कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन सिलाई कढ़ाई करना चाहती है, तो आप अपने द्वारा सिले गए प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रमोट करें।

जब लोगों को आपके द्वारा किया गया काम पसंद आएगा तो वह आपको आर्डर देंगे जिससे आपकी अच्छी खासी कमाई होगी।

#6 – Virtual Assistant Job

जो महिलाएं पढ़ी लिखी हैं और उन्हें इंटरनेट का अच्छा खासा ज्ञान है तो वह वर्चुअल अस्सिटेंट का जॉब कर सकती हैं इसमें उन्हें घर बैठे बिजनेस और उद्यमी को प्रशासनिक सहायता प्रदान करनी होती है। 

जिसमें आप उनके ईमेल, अपॉइंटमेंट शेड्यूल, सोशल मीडिया अकाउंट आदि को Manage कर सकती हैं। आप इस जॉब को फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों रूप में कर सकती हैं।

वर्तमान में Belay, Zirtual और TaskRabbit जैसे प्लेटफार्म वर्चुअल असिस्टेंट जब की पेशकश करती हैं। एक गृहणी वर्चुअल अस्सिटेंट जॉब करके हर महीने ₹10000 से ₹15000 तक बड़े आराम से कम सकती है।

#7 – Freelancing Work 

यदि आपको ऑनलाइन काम करना अच्छा लगता है तो आप फ्रीलांसिंग वर्क कर सकती हैं। इसमें आपको कंटेंट राइटिंग, वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग जैसे काम करने होते हैं।

आप अपनी Skill के अनुसार इनमें से कोई भी काम कर सकती हैं। इसके लिए आप Fiverr और Upwork जैसे फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।

महिलाएं फ्रीलांसिंग वर्क करके हर महीने ₹15000 से ₹25000 तक बड़ी आराम से कमा सकती हैं। आपकी यह कमाई आपकी Skill और आपके काम करने पर निर्भर करती है।

#8 – Data Entry Job 

डाटा एंट्री घर बैठे काम करने का एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है। इसके लिए आपको विशेष Skill की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। बस ग्रहणी के पास बेसिक कंप्यूटर नॉलेज और टाइपिंग Skill होनी चाहिए।

शुरुआत में आपकी टाइपिंग स्पीड Fast नहीं है, तो भी आप इस काम को शुरू कर सकती हैं। जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा वैसे वैसे आपकी टाइपिंग स्पीड भी बढ़ती जाएगी।

वर्तमान में बहुत सारी कंपनियां डाटा एंट्री का जॉब ऑफर करती हैं। जिसमें आपको Data दिया जाता है। जिसे आपको एक्सेल शीट में अच्छे से दर्ज करना होता है। इसमें आपको शुरुआत में कुछ कम सैलरी मिलती है, लेकिन आप बिना Skill के इस काम को कर सकती हैं।

#9 – YouTube Channel बनाकर 

आज के समय में यूट्यूब महिलाओं के लिए पैसे कमाने का एक बहुत बेहतरीन प्लेटफॉर्म बन चुका है। क्योंकि इस पर महिलाएं अपने घर पर ही अपनी पसंदीदा टॉपिक पर वीडियो बनाकर डाल सकती हैं। 

यदि आपके पास भी कोई ऐसी Skill जैसे कुकिंग, ब्यूटी, फिटनेस या अन्य कोई टॉपिक है, तो आप उस पर वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल पर डाल सकती हैं।

एक बार जब आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाएगा तब आप इसकी मदद से हर महीने ₹30000 से ₹50000 तक पड़े आराम से कमा सकती हैं।

#10 – Subtitle Writing का काम 

आज के समय में एक Subtitle लेखक की मांग बहुत ज्यादा है। क्योंकि इसकी मदद से एक कंटेंट क्रिएटर दो भाषाओं की ऑडियंस को कवर कर लेता है।

यदि आपकी कई भाषाओं में पकड़ अच्छी है। खासकर हिंदी और अंग्रेजी में तो आप यह काम घर बैठे बड़े आराम से कर सकती हैं।

इसमें आपको फिल्म, शॉर्ट फिल्म या डॉक्यूमेंट्री के लिए सबटाइटल लिखने होते हैं। यह काम करके आप महीने के ₹10000 से ₹15000 तक बड़े आराम से कम सकती हैं। 

निष्कर्ष – Work From Home Jobs For Housewives

यदि आप एक घरेलू महिला हैं और आप अपने पारिवारिक कामकाज के साथ-साथ पैसे भी कमाना चाहती हैं, तो इस लेख में बताए गए 10 Work From Home Jobs आपके लिए बहुत बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। 

इस लेख में जितने भी काम बताए गए हैं उन्हें आप अपने खाली समय में कर सकती हैं जिनसे आपकी एक्स्ट्रा इनकम भी हो जाएगी। आज के तकनीकी युग ने कई रास्ते खोल दिए हैं जिनकी मदद से महिलाएं घर पर अपनी प्रतिभा का उपयोग करके पैसे कमा सकती हैं।

मेरा नाम Vishal Kumar है और मैं पिछले 3 सालों से Content Writing का काम कर रहा हूँ। HindiMeKamaye ब्लॉग पर मैं आपको बिजनेस आईडिया, वर्क फ्रोम होम, पैसे कैसे कमाए आदि बिषयों पर जानकारी प्रदान करुंगा।

2 thoughts on “Best 10 Work From Home Jobs For Housewives: अब घरेलू महिलाएं कमाएंगी ₹15000 से ₹25000 प्रतिमाह, जल्दी करें!”

Leave a Comment